कानपुर । कन्घी मोहाल में ईद मिलादुन्नबी कि महफ़िल मुनाकित हुई प्रोग्राम के कन्वीनर हाफिज मोहम्मद शरीफ उवैसी साहब ने तिलावते कलामे रब्बानी से आगाज़ किया उसके बाद हुज़ूरे अकरम सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में हाफिज मोहम्मद इमरान, मोहम्मद तौसीफ रज़ा,यमन जज़बाती,हाजी इम्तियाज़,कारी मुज़फ्फर सहाबान ने नात पड़ी,कारी अब्दुल कय्यूम उवैसी पिरिन्सिपल मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम ने अज़मते मुस्तफा अलैहिस्सलाम पर मुदलल खिताब किया इन्होंने कहा कि हुज़ूर कि अज़मते अज़मत का खुतबा कुरआन पड़ रहा हैं उसके बाद डॉ मोहम्मद यूनुस रज़ा मोनिस उवैसी साहब ने आमदे मुस्तफा पर गुफ्तगू की और फ़रमाया मुस्तफा अलैहिस्सलाम की विलादत पर एक दुसरे को मुबारकबादी देना अमबिया केराम कि सुन्नत हैं नेज़ शातमाने रसूल और अहानत रिसालत के मर्तकबीन पर कुरआनो हदीस की रोशनी में गुफ्तगू की और फ्रांस के सदर मलऊन मेकरोन कि परज़ोर मज़मत कि, जलसा की सदारत डॉ मोहम्मद यूनुस रज़ा मोनिस उवैसी साहब ने की और निज़ामत मोहम्मद कामरान मुतालिम मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम ने की शिरकत में मोहम्मद रईस वारसी, मोहम्मद लईक वारसी, मोहम्मद आज़म, मोहम्मद सादिक रज़वी, रईस बोटी वाले, मोहम्मद जलालु सहब, मास्टर इकबाल सहब, मोहम्मद आदिल, मोहम्मद आमिर, नूरूल हक वारसी, अब्दुल मजीद, मोहम्मद रशीद, जनाब वारिस सहबान खुसूसीयत के साथ काबिले ज़िक्र हैं- ये जानकारी अज़ीज़ अहमद चिश्ती मीडिया प्रभारी ने दी…
Leave a Reply