प्र0स0पा0 किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासचिव, राजू ठाकुर सपा0 में सैकड़ो कार्यकर्ताओं के साथ हुए शामिल
कानपुर । विधान सभा 2022 के चुनाव को नजदीक देखते हुए समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण ने बड़ी सफलता प्राप्त की । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की किसान सभा के राष्ट्रीय प्रमुख महासिचव एवं मजदूर नेता राजू ठाकुर आज सपा० ग्रामीण जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव के नेतृत्व में अपने सैकड़ो साथियों के साथ सपा की सदस्यता लेते हुये शामिल हुये । राजू ठाकुर को फूल-मालाओं से स्वागत करते हुये जिलाध्यक्ष राघवेन्द्र सिंह यादव ने कहा कि विधान सभा के चुनाव नजदीक है ऐसे में पूर्व से लोहियावादी विचारधारणा को रखने वाले राजू ठाकुर के सपा में शामिल होने से प्रमुख रूप से कल्यानपुर विधान सभा के साथ समस्त ग्रामीण विधान सभाओं में जनाधार बढ़ेगा, गौरतलब है कि राजू ठाकुर लम्बे समय से मजदूरों और किसानों के हित की लड़ाई लड़ते रहे हैं उनके सपा में आने से काफी उत्साह है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से – शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव,अरविंद यादव, जिला उपाध्यक्ष रमाकान्त पासवान, पूर्व विधायक सतीश निगम. अनिल सोनकर वारसी, सुरेश गुप्ता, राम प्रकाश पासवान, इम्तियाज रसूल कुरैशी, नितिन गुप्ता, राज कुमार निषाद, अनिल सोनकर, नरेन्द्र यादव, नसीम रजा, मुमताज अहमद, मुर्तुजा खान मधुकर यादव, घनश्याम शर्मा, मुकेश पाण्डेय, राकेश यादव, अरूणेश यादव, बृजभान सिंह, चौ0 दिलीप सिंह यादव, कल्पना द्विवेदी, कविता अग्निहोत्री , शकीला बानो आदि लोग थे ।
Leave a Reply