कानपुर । युवा सिख मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू के नेतृत्व में गुरु नानक देव जी महाराज के 551 वा प्रकाश पर्व संगीत टॉकीज चौराहे पर लंगर वितरण कर बड़े ही धूमधाम से मनाया । सभी धर्मों के लोगों ने जाति धर्म को भूलकर एक साथ बैठकर लंगर छका इस दृश्य को देखकर लगता है कि हिंदू मुस्लिम सिख इसाई आपस में सब भाई गुरु नानक देव का यह मानना है की धर्म और जाति से बढ़ाकर इंसानियत का रिश्ता होता है पहले हम इंसान हैं फिर धर्म है । कोविड-19 के चलते इस वर्ष मोतीझील में गुरु नानक देव महाराज के पर्व पर लंगर किया जाता था जिसमें सभी गरीब अमीर,साथ बैठकर लंगर का आनंद लेते थे । लेकिन कोरोनावायरस महामारी के कारण अबकी बार लोग लगर छकने से वंचित हो गए । पूरे शहर में जगह जगह कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए लोगों ने लंगर का आनंद लिया । सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी,हांजी हसन सोलंकी,रशीद अंसारी एजाज शाह,फेज़ इकबाल अहमद,ताहिर बाबा अंसारी,मोहम्मद कैफ अंसारी मौजूद रहे ।
Leave a Reply