कानपुर । कुलीबाजार पीड़ित परिवारों ने अमिताभ बाजपेई के नेतृत्व में कफन ओड कर किया प्रदर्शन बेसमेंट खुदाई के दौरान एक मकान गिर गया था । कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा नक्शा पास करना व निर्माणधीन भवन का सुपरविजन करने का शुल्क लिये जाने के बावजूद भी निर्माणधीन भवन के कारण म. नं. 77/3 ए.बी.सी. कुलीबाजार थाना अनवरगंज, कानपुर के गिरने से एक व्यक्ति की जान चली गयी व दर्जनों घायल हो गये जबकि अनेक बार पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू व अन्य लोगों ने कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों को पत्र के माध्यम से आगाह कराया था । इस इमारत का निर्माण सुरक्षा के मानकों के विपरीत हो रहा है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी सुविधा शुल्क के चलते भवन निर्माण में अपनी जिम्मेदारियों से बचते रहे । जबकि अन्य स्थानों पर कानपुर विकास प्राधिकरण के प्रवर्तन दस्ते के लोग दो-दो कमरों के मकान के निर्माण पर भी पहुंच जाते हैं और काम बंद करा देते हैं । इस हादसे के जिम्मेदार जितना बिल्डर है उतना ही कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी है । जिन धाराओं पर बिल्डर्स पर मुकदमा दर्ज हो उन्हीं धाराओं पर कानपुर विकास प्राधिकरण पर भी मुकदमा दर्ज किया जाय । सरकार द्वारा इन पीड़ित परिवारों को अब तक कोई भी सहायता नहीं मिली आज नगर विधायक अमिताभ बाजपेई द्वारा विरोध प्रदर्शन भी जारी है । इसी संदर्भ में पीड़ित परिवारों ने कुली बाजार हादसे के पीड़ित परिवारों ने कफन ओडा कर प्रदर्शन किया पीड़ित परिवारों ने कहा की हो सकता हो सकता अब सरकार की आंखें खुल जाएं जो घर से बेघर हो जाता है उसका दुनिया में जिंदा या मुर्दा होना एक ही बात है । सरकार ने इनको माना होता तो 7 दिन में बात भी की होती है लेकिन सरकार ने इन को मृत मान लिया है इसलिए मृतक स्वरूप में कफन ओढ़ाकर प्रदर्शन करके सरकार को चेताया है । अगर संवेदनशील सरकार होगी तो जाग जागेगी । अगर शासन प्रशासन नींद से ना जागा तो समाजवादी पार्टी बड़ा आंदोलन करेगी । साथ में पूर्व पार्षद सुशील तिवारी,अम्बर त्रिवेदी,अनिल चौबे,विजय मिश्रा,मुन्ना सिंह,मुन्नु मिश्रा,अर्पित त्रिवेदी,हर्ष नागवंशी,अनुज निगम मौजूद रहे ।
Leave a Reply