कानपुर । सेन्ट्रल यूपी गैस लिमिटेड जोकि विगत 15 वर्षों से शहरवासियों को सी0एन0जी व पी0एन0जी गैस की सुविधा मुहैया करवा रही हैं, कम्पनी द्वारा अपने कार्पोरेट सामाजिक दायित्वो के अन्तर्गत प्रदत वित्तीय सहायता से निर्मित 05 सीटेड सुलभ शौचालय एवं स्नानागार का लोकार्पण प्रमिला पाण्डेय, महापौर कानपुर को कर कमलो द्वारा किया गया । इस कार्यक्रम में फतेह बहादुर सिंह, निदेशक (उ०प्र०), सुलभ इन्टरनेशनल के द्वारा कार्यकम के मुख्य अतिथि, अतिविशिष्ट अतिथि एवम अन्य विशिष्ट अतिथियों का स्वागत कर स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । हिरदेश कुमार, प्रबंध निदेशक सीयूजीएल कानपुर ने बताया कि सी०यू०जी०एल० द्वारा पहले भी इस तरह की वित्तीय सहायता से अन्य शौचालायो का निर्माण कानपुर शहर में करवाया गया है । जो आज भी सुचार रुप से चल रहे है तथा सी०यू०जी० एल० हमेशा ही इस प्रकार के सामाजिक कार्यों में तत्पर रहती हैं । ओ0 पी० तिवारी, उपनियंत्रक, सुलभ इन्टरनेशनल ने सी०यू०जी०एल० एंवम कानपुर नगर निगम का आभार व्यक्त किया लोकर्पणा कार्यकम अक्षय त्रिपाठी, नगर आयुक्त कानपुर नगर निगम कानपुर एवम अतिविशिष्ट अतिथि ए0के0 श्रीवास्तव, कार्यकारी निदेशक गेल इंडिया लिमिटेड एंव निदेशक सी0यू0जी0एल0 कानपुर के अतिरिक्त हिरदेश कुमार, प्रबंध निदेशक सीयूजीएल कानपुर.प्रदीप गोयल वाणिज्य निदेशक सी० यू० जी० एल० ,कानपुर,आर० के0 सिंह, अधिशासी अभियंता कानपुर नगर निगम एवम कैलाश सिंह मुख्य अभियंता, कानपुर नगर निगम की गरीमामयी उपस्थिति में सम्पन हुआ ।
Leave a Reply