कानपुर । समाजवादी पार्टी आर्यनगर विधायक अमिताभ बाजपेयी द्वारा पर्यटन विकास योजना के अंतर्गत बाबाआनंदेश्वरधाम के आसपास सुविधाएं बढ़ाने हेतु कार्यों का शिलान्यास किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से मंदिर जाने के रास्ते का सुंदरीकरण, नाली को अंडरग्राउंड करना, सोलर लाईट लगाना, मैदान में सार्वजनिक कार्यक्रम हेतु मंच का निर्माण करना व महिला-पुरूष यूरिनल का निर्माण करना आदि कार्य शामिल है ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पार्षद कीर्ति अग्निहोत्री,दीपा यादव, रामू जायसवाल, सिप्पू जायसवाल, दीपा यादव, दीपिका मिश्रा पूर्व पार्षद सुशील तिवारी, हरीओम पांडे, राहुल वर्मा,आशू कनौजिया, राजेश कनौजिया, अमन कुमार, शुभम कनौजिया, अंकित, शिवा, बाबाजी, लिटिल सत्यम सिंह आदि मौजूद रहे ।
कांग्रेस कमेटी ने अंबेडकर प्रतिमा पर माल्यार्पण कर स्वाभिमान दिवस मनाया
कानपुर । कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण के तत्वधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के द्वारा भारत के प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की प्रथम सरकार पर 3 अगस्त 1947 को भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर जी को देश का प्रथम कानून मंत्री बनाए जाने के उपलक्ष में चुन्नीगंज अंबेडकर प्रतिमा पर स्वाभिमान दिवस के रूप में मनाया गया व गोष्ठी एवं प्रेस वार्ता कर दलितों के मसीहा बाबा साहब अंबेडकर जी को याद किया। जिलाध्यक्ष सुनील बाल्मीकि ने कहा आज भारत में जीने का अधिकार दिया है वह हमारे परम पूज्य बाबा साहब भीमराव अंबेडकर जी ने दिया और भारतीय जनता पार्टी को आगाह करना चाहते हैं कि बनाए हुए कानून पर किसी प्रकार का छेड़छाड़ किया तो दलित समाज सड़कों पर उतर कर भीषण आंदोलन करने का कार्य करेगा । स्वाभिमान दिवस में प्रमुख रूप से उपस्थित दिनेश दीक्षित, विकास सोनकर ए0आई0सी0सी0 सदस्य छोटे बाल्मीकि, संयोगिता वर्मा , मुकेश पांडे, धीरज तांबे, अभिषेक बाल्मीकि पाना देवी मीनाक्षी चंदा देवी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
प्रखर समाजवादी नेता स्व जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर साईकल यात्रा निकल कर भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों का करेगी
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर ग्रामीण पदाधिकारियों की एक अति आवश्यक बैठक लेते हुवे जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव ने कहा अखिलेश यादव के दिशा निर्देश पर समाजवादी आंदोलन के प्रखर नेता व छोटे लोहिया स्वर्गीय जनेश्वर मिश्र के जन्म दिवस पर 5 अगस्त को ग्रामीण की पांचों विधान सभाओं के तहसील स्तर से साईकल यात्रा निकाल कर भाजपा की जन विरोधी दमनकारी सरकार की नीतियों को उजागर करते हुवे सपा की पुनः सरकार में किये गए विकास कार्यों दी गई जन कल्याण कारी योजनाओं को जनता के बीच पंहुचाते हुवे 2022 के मिशन को कामयाब बनाने का कार्य करें । आगे कहा कि प्रत्येक विधान सभाओं में बूथ स्तर पर मतदाता सूची में नए वोटर्स के नाम बढ़ाने का कार्य करें ।
कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव जितेंद्र कटियार ने किया कार्यक्रम की बैठक में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष राहुल तोमर रमाकांत पासवान,मुमताज़ अहमद,राकेश यादव,धर्मेंद्र यादव,अनिल सोनकर,चंद्र शेखर, अनिल सोनकर( वारसी) अजित सिंह,नसीम रज़ा, कार्तिकेय शुक्ला ,श्याम सुंदर यादव,अर्पित यादव, आशा सिंह,नरेंद्र यादव,सोभित तिवारी,मोहम्मद असलम, अर्चना रावल ,मंजू यादव,रचना सिंह,शिव बाथम,गायित्री देवी,अरुणेश यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
सुशील कुमार का हुआ कानपुर में ज़ोरदार स्वागत
सपा विधायक अमिताभ बाजपेई के जन्मदिन पर रक्त शिविर का आयोजन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वधान में आर्य नगर विधायक अमिताभ बाजपेई के जन्मदिन के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया । जिसमें सुबह से सभी कार्यकर्ता भारी संख्या में शिविर में उपस्थित होकर रक्तदान किया । विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि समाजवादी पार्टी के लोग समाज को जोड़कर चलते हैं और समाज का भला चाहते हैं कोविड-19 के चलते हमने अपने न जाने कितनों को खो दिया लोगों को रक्त की भी जरूरत पड़ी आगे भी जनता के हित के लिए कार्य किया जाए आवश्यकता पड़ने पर उनको रक्त उनके उपचार के लिए भी पहुंचाया जाए। आगे कहां की जन्मदिन का केक ना काटकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया जिससे गरीबों की मदद की जाए । इस अवसर पर अमित विधायक नेता बाजपेई, एहसास बॉबी, नीरज, बंटी, करुणेश, दीपा यादव , दीपिका मिश्रा, वीरेंद्र त्रिपाठी राहुल यादव, इत्यादि लोग रहे।
लोहिया वाहिनी प्रदेश सचिव का भव्य स्वागत
कानपुर । राकेश दीक्षित प्रदेश सचिव समाजवादी लोहिया वाहिनी का नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में नगर संगठन ने पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट बुलाकर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का स्वागत किया । अरमान खान पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा रिंकू केसरवानी उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी गोपाल शर्मा महाराजपुर विधानसभा सचिव सपा प्रबुद्ध सभा कई साथियों के साथ रहें ।
नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का सपा नगर कार्यालय में स्वागत व अभिनंदन
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर द्वारा आज महानगर अध्यक्ष डाo इमरान के नेतृत्व में नवीन मार्केट स्थित पार्टी कार्यालय में समाजवादी पार्टी के युवा ईकाइयों में नवनियुक्त प्रदेश पदाधिकारियों का स्वागत एवं अभिनन्दन किया गया । कार्यक्रम का संचालन नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू व उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू द्वारा किया गया ।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महानगर अध्यक्ष डाo इमरान ने कहा कि युवा ईकाइयों से जो भी पदाधिकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा मनोनीत किए गए हैं । वो ये याद रखे कि ये संघर्ष का समय है और हमारी लड़ाई सामाजिक न्याय के लिए है वर्तमान सरकार में प्रदेश में चारों ओर लूट खसोट भुखमरी और आतंक का माहौल है इसलिए हम युवाओं को आगे आकर इस सरकार को ये बताना होगा कि समाजवादी पार्टी सदैव सामाजिक न्याय के लिए संघर्ष हेतु तत्पर है और जनता की प्रत्येक समस्या पर वो सड़कों पर उतरेगी । इस अवसर पर उपस्थित भाई (अविनाश गुप्ता विभु) को (प्रदेश सचिव समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी) मनोनीत किये जाने पर महानगर अध्यक्ष द्वारा माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया एवं अपनी शुभकामनाएं अर्पित कर संघर्ष हेतु तत्पर रहने को निर्देशित किया गया । मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता सौरभ पाण्डेय अर्पित यादव सरवन कुमार सविता अरविन्द यादव संजय पाटिल, सुनील यामहा, प्रसून राज, आनंद सनी पासवान मोनू यादव, सार्थक द्विवेदी, पौरुष सोनकर, अभिषेक गुप्ता, संजय नायक, अमित कुमार, राहुल पासवान आदि उपस्थित थे ।
मुख्यमंत्री के आगमन पर सपा छात्र सभा प्रदेश महासचिव को किया नज़र बंद, पुलिस से धक्का-मुक्की
कानपुर । प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर नगर आगमन पर समाजवादी पार्टी के प्रदेश महासचिव समाजवादी छात्रसभा सिराज हुसैन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करने की इच्छा जाहिर की लेकिन छात्रों व अविभावको की आवाज़ को उठाते हुए निर्णय लिया कि योगी से मिल कर स्कूल फीस करने व सिर्फ ट्यूशन फीस लेने की बात को रखेंगे पर प्रशासन ने रात 10 बजे से ही मेरे घर और मेरे गेस्ट हाउस में पुलिस लगा दी और आज ज्ञापन देने जाने से रोक लिया । जब स्कूल बंद हैं तो पूरी फीस क्यों ली जा रही हैं क्या स्कूल का बिजली का बिल पूरा आता हैं नही आता क्योंकि कॉन्वेंट स्कूल में हर क्लास में ऐसी लगा है जो अब नही चलता । प्रदेश में कोरोना काल में बहुत से छोटे दुकानदार छोटे व्यापारी और रोजमर्रा के कमाने खाने वालों के कारोबार में बहुत असर हुआ और उनकी आमदनी कम हो गयी जिससे वो अपने बच्चो की स्कूल की फीस भी नही जमा कर पा रहे और स्कूल वाले भी पूरी फीस वसूल कर रहे हैं जबकि कोरोना काल से अब तक सारे स्कूल बंद हैं उसके बाद भी स्कूल पूरी फीस ले रहे हैं जबकि बच्चों के स्कूल न जाने से स्कूल के बहुत से खर्चे कम हो जाते है जैसे बिजली के बिल, स्पोर्ट से संबंधित खर्चे, स्कूल बस और वैन आदि खर्चे कम होना चाहये । स्कूल वालो को सिर्फ ट्यूशन फीस लेने का आदेश देने की कृपा करे जिससे आम आदमी अपने बच्चो को पड़ा सके जब बच्चे स्कूल नही जाते तो स्पोर्ट भी नही होते तो क्यों स्पोर्ट फीस क्यों मेंटिनेंस फीस क्यों वैन और स्कूल बस की फीस सिर्फ ट्यूशन फीस लेना चाहिए स्कूल वालो को इसी मांग को लेकर आज कानपुर आये मुख्यमंत्री जी के पास ज्ञापन देने जा रहे थे रास्ते मे ही घर के पास रोक लिया । छात्र सभा के ने कार्यकर्ताओं ने जोर-जोर से भाजपा की प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की! नो स्कूल, नो पीस कहकर ज्ञापन बजरिया इंस्पेक्टर को दिया गया ।
ज्ञापन के दौरान काशिफ नक्वी, फरहान लारी मोहम्मद अहमद गुड्डू , नसीम भाई ,जावेद पटेल आदि लोग रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आयोजित किया समस्या समाधान शिविर
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया । आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने पार्टी को मजबूत करने के लिए 6 पदाधिकारी मनोनीत किए गए वहीं अरती श्रीवास्तव को महिला मोर्चा का जिला महासचिव, वैभव दीक्षित को जिला सह सचिव, मनमोहन कुमार को जिला संगठन सचिव, संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द नगर, सीमा बाजपेयी को वार्ड 32 रायपुरवा का अध्यक्ष, साबिरा खातुन को वार्ड 87 महिला शिविर में बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म,विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना, विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह पंजिकरण के फार्म भरे गये । सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी । वहीं अरती श्रीवास्तव को महिला मोर्चा का जिला महासचिव, वैभव दीक्षित को जिला सह सचिव, मनमोहन कुमार को जिला संगठन सचिव, संतोष विश्वकर्मा को अध्यक्ष विधानसभा गोविन्द नगर, सीमा बाजपेयी को वार्ड 32 रायपुरवा का अध्यक्ष, साबिरा खातुन को वार्ड 87 महिला मोर्चा का अध्यक्ष मनोनीत किया गया है ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आकर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । मोबाईल नम्बर 9838111506 व 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । इन नम्बरों पर वाट्सअप करके भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है |
आज के शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अशोक कुमार, शिव देवी सिंह चौहान, सीमा बाजपेई, सन्तोष विश्वकर्मा, अरविन्द सिंह, बंगाली शर्मा, शाबिरा खातुन आदि शामिल थे।
सपा युवजन सभा को ज्ञापन देने जाने से पुलिस ने रोका
कानपुर । सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कानपुर आने पर समाजवादी युवजन सभा कानपुर महानगर के पदाधिकारी जिलाध्यक्ष युवजन सभा वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बढ़ती मंहगाई, बेरोजगारी,महिलाओ पर बढ़ते अपराध को लेकर ज्ञापन देने जाने के कार्यक्रम को मद्देनजर रखते हुए रात से ही पुलिस समाजवादियों को घर से निकलने नही दिया गया ।मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन देने जा रहे समाजवादी लोगो को रास्ते मे जूही पुलिस द्वारा रोका गया जिसके दौरान पुलिस से धक्का मुक्की हुई व इससे ये भी पता चला कि सरकार समाजवादियों से कितना डरती है । इस मौके पर मौजूद साथी, अंकित सचान,शरद यादव, सूर्यन त्रिवेदी,मिहिर मिश्रा, प्रखर श्रीवास्तव, लखन शुक्ला, अभिषेक यादव,अनुराग कनौजिया, सौरभ कनौजिया,आलोक यादव,पवन यादव इत्यादि साथी मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 7
- 8
- 9
- 10
- 11
- …
- 101
- Next Page »