कानपुर । महामारी के दौरान मास्क आदि की चेकिंग व जीएसटी ऑडिट,सर्वे के नाम पर योगी सरकार द्वारा व्यापारियों से की जा रही बर्बरता व उत्पीड़न के खिलाफ समाजवादी व्यापार सभा ने निंदा प्रस्ताव पारित कर सरकार को चेतावनी दी कि यदि रवैया नहीं बदला तो व्यापारी महामारी भूल कर सड़क पर उतर कर बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होंगे । साथ ही सभी ने शपथ ली की किसी व्यापारी के साथ मास्क चेकिंग या जीएसटी ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न हुआ तो एक होकर उसको इंसाफ दिलाएंगे । आज समाजवादी व्यापार सभा कानपुर जिला इकाई द्वारा सपा कार्यालय में आयोजित बैठक में मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता, विशिष्ट अतिथि हरप्रीत भटिया लवली मौजूद रहे । अध्यक्षता कानपुर नगर/ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार की रही आजमगढ़ समेत पूरे प्रदेश में मास्क चेकिंग के नाम पर छोटे व्यापारी, पटरी,रेहड़ी,ठेले वालों से हो रहे अमानवीय व्यवहार व यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा 1200 पंजीकृत व्यापारियों के ऑडिट कराने की घोषणा को संविधान विरोधी बताया । इस उत्पीड़न के खिलाफ व्यापारियों में भयंकर आक्रोश दिखा मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जीएसटी ऑडिट,सर्वे व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न चरम पर है और इतना अपमान व्यापारी समाज का कभी नहीं हुआ । योगी सरकार की ऑडिट सूची नियममविरुद्ध है व एक तर्कहीन निर्णय है । इससे व्यापारियों का उत्पीड़न होगा और जमकर भ्रष्टाचार का गंदा खेल खेला जाएगा । साथ ही मास्क चेकिंग के नाम पर पुलिस व्यापारियों से क्रूरतम व्यवहार कर रही है,जो की असहनीय है ।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा नेता भी तो बिना मास्क रैली कर रहे हैं,उनसे तो ऐसा दुर्व्यवहार नही करती पुलिस।झांसी में पुलिस ने एनकाउंटर की धमकी दे दी ।
विशिष्ट अतिथि हरप्रीत भटिया लवली ने कहा की आज जीएसटी ऑडिट के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है । जिलों से 60 या 120 की संख्या बराबर पे ली गई है जो कि साबित करती है कि औडिट की सूची जानकर तैयार की गई है । भाजपा की व्यापारी विरोधी नीतियों की वजह से प्रदेश का करोड़ों व्यापारी त्राहि त्राहि कर रहा है,और अब एक नया उत्पीड़न का जरिया ढूंढा गया है ।
जिला अध्यक्ष समाजवादी व्यापार सभा विनय कुमार ने कहा की प्रदेश की योगी सरकार मास्क चेकिंग व जीएसटी ऑडिट के नाम पर मनमानी करते हुए उत्पीड़न व वसूली का काम कर रही है ।
योगी सरकार व्यापारियों के प्रति तानाशाही रवैया अपनाए हुए है । समाजवादी व्यापार सभा उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त करेगी।आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है और व्यापारी सबसे ज़्यादा भुक्तभोगी।2022 में व्यापारी समाजवादी पार्टी का साथ देकर भाजपा को सबक सिखाएगा ।
निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए बैठक में मांग की गई की जीएसटी ऑडिट व मास्क चेकिंग के नाम पर व्यापारियों का उत्पीड़न बन्द किया जाए और प्रदेश में व्यापरियों को सम्मान से जीने का अवसर दिया जाए।यदि ऐसे न हुआ तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर जिलाध्यक्ष विनय कुमार,हरप्रीत भटिया लवली,शेषनाथ यादव, आज़ाद खान, सोनू वर्मा,संजय शर्मा,नरेंद्र सिंह यादव,नीरज वर्मा,छोटे अली,लकी वर्मा,फ़ैज़ हुसैन,इम्तियाज अहमद आदि थे ।
व्यापारियों का उत्पीड़न बर्दाश्त नहीं करेगी सपा व्यापार सभा
कानपुर । यूपी स्टेट जीएसटी द्वारा वर्ष 2017-18 व वर्ष 2018-19 के लिए 1200 पंजीकृत व्यापारियों की ऑडिट होने के लिए सूची जारी करने का समाजवादी व्यापार सभा ने विरोध शुरू कर दिया है । आज समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने जीएसटी कार्यालय कानपुर लखनपुर के बाहर ऑडिट लिस्ट को जलाते हुए नियम व कानून के विरुद्ध जारी की गई ऑडिट सूची को वापस लेने की मांग करते हुए सत्याग्रह किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की योगी सरकार ऑडिट के नाम पर उत्पीड़न करवाने की तैयारी कर चुकी है । जीएसटी में 950 से ज़्यादा संशोधनों ने साबित कर दिया है की भाजपा सरकार ने बिना सोचे समझे,बिना व्यापारियों को विश्वास में लिए हुए ही जीएसटी जैसे काले कानून को लागू कर दिया था और आज प्रदेश की योगी सरकार ऑडिट की सूची जारी करके इंस्पेक्टर राज के माध्यम से व्यापारियों का भयंकर उत्पीड़न और शोषण करवाना चाहती है । आज जीएसटी ऑडिट के नाम पर प्रदेश के 1200 प्रतिष्ठानों की सूची जारी की गई है जिससे कि केवल व्यापारियों का उत्पीड़न ही होना है । सूचना है कि इस ही तरह फिर 6000 व्यापारियों की सूची तैयार होगी और आगे भी न जाने कितनी । सूची भी हर जिले से 60 या 120 की जारी की गई है जिससे कि पता चलता है की ऑडिट का आदेश उत्पीड़न की नीयत से किया गया है न की तर्क से । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने कहा था कि जीएसटी में सब कुछ डीम्ड होगा और हैरत की बात है कि सब कुछ ऑनलाइन के बावजूद अब ऑडिट होगा । इस तुगलकी फरमान का विरोध किया जाएगा । योगी सरकार के इशारे पर व्यापारियों के इस उत्पीड़न को कतई नहीं बर्दाश्त किया जाएगा । आज प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम पर है प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर सभी इकाइयों के अध्यक्षों व महसचिवों को इस तानाशाही के विरोध का निर्देश दे दिया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग का निर्देश है की यदि योगी सरकार ने ऑडिट के नाम पर किसी का भी उत्पीड़न किया तो समाजवादी व्यापार सभा सड़क पर उतर कर व्यापारियों के लिये न्याय की माँग करते हुए संघर्ष करेगी । अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव,नितिन,मो इरशाद,अश्वनी निषाद,रचित पाठक आदि थे ।
प्रगतिशील समाजवादी लोहिया नगर ग्रामीण पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की बैठक संपन्न
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर पर बलराम श्रीवास्तव भारतीय जनता पार्टी छोड़कर अपने समर्थकों रूप सिंह, पृवीण विश्वकर्मा, चंद्र शेखर पांडे, निखिल कुशवाहा, निखिल तिवारी आदि लोगो के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सक्रिय सदस्यता ग्रहण की बैठक करके शीघ्र संगठन मे श्रीवास्तव को जिम्मेदारी दी जायेगी । बलराम श्रीवास्तव के पार्टी में शामिल होने से संगठन को मजबूती एवं ताकत मिलेगी कल्याणपुर विधानसभा के अंतर्गत कायस्थ समाज की बड़ी जनसभा का आयोजन होगा जिसमें बड़ी तादाद में कायस्थ सामाज व अन्य समाज के नेता पार्टी में शामिल होंगे जिला संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बलराम श्रीवास्तव का जिला पार्टी कार्यालय पर फूल मालाओं से स्वागत एव बधाई दी । इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति वरिष्ठ नेता दिलीप श्रीवास्तव वरिष्ठ उपाध्यक्ष सलीम वरिष्ठ जिला महासचिव राजपाल यादव, राम प्रकाश मिश्रा, आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे, शिव कुमार प्रजापती, आरती कुशवाहा, रमाकांत कुशवाहा, राजकुमार प्रजापति, रहुल शर्मा, महेश कुरील, संतोष यादव आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
समाजवादियों बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को दी श्रद्धाजंलि
कानपुर । समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा आज कैंट में बीजापुर नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों को मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धाजंलि दी गई । नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए,घायल जवानों के जल्द स्वथ्य लाभ की प्रार्थना भी की गई । नक्सलियों की कायराना करतूत की भर्त्सना करते हुए भाजपा की संवेदनहीनता की निंदा की । सबने कहा की भाजपा के नेता ही इस हमले में शामिल हैं । श्रद्धांजलि सभा में समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की एक ओर जहां पूरा देश गमगीन है वहीं भाजपा आज स्थापना दिवस का जश्न मना रही है । तुगलकी नोटबन्दी लागू करते वक़्त आतंकवाद और नक्सलवाद खत्म होने का झूठा दावा करने वाले प्रधानमंत्री मोदी अब चुप क्यों हैं । 22 जवानों की हत्या में भाजपा के नेता जगत पुजारी साज़िश में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किये गए हैं । प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष युवा व सपा नेता शुभ गुप्ता ने कहा देश भाजपा से जवाब मांगता है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,कल्लू कुशवाहा, अरुण सविता,राजू पाल, विपिन पाल,अरविन्द गुप्ता,राजीव सिंह ,अनिल सिंह सहित तमाम कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।
बसपा छोड़कर प्रसपा में हुए शामिल
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बाईपास चौराहा कानपुर नगर बहुजन समाज पार्टी से इस्तीफा देकर महेश कुमार पासवान अपने समर्थकों के साथ प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की जिनको 32 पाली भोगीपुर से समर्थित प्रत्याशी जिला पंचायत सदस्य पद हेतु घोषित किया गया है जिला संगठन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों ने महेश पासवान का फूल मालाओं से स्वागत किया बधाई दी जिला संगठन के पदाधिकारी पाली क्षेत्र में जाकर महेश पासवान के पक्ष में प्रचार प्रसार करेंगे एवं जिताने का काम करेंगे इस अवसर पर मुख्य रूप से जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह जिला महासचिव राम प्रकाश मिश्रा राजपाल यादव राम बहादुर पासवान प्रेम प्रकाश दुबे सरवण कुरील आकाश प्रजापति आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
धूम धाम से मनाया गया महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहाराज निषाद का जन्मदिन
कानपुर । ग्रामीण के कल्याणपुर विधानसभा के मकड़ीखेड़ा में महर्षि कश्यप एवं महाराज गुहाराज निषाद की जयंती पर समाजवादियों द्वारा कार्यक्रम किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक सतीश निगम ने कहा कि जिस निषाद ने भगवान राम की नैया को पार लगाया वह 2022 में भी सपा की सरकार बनाने में अहम योगदान रख कर रखेंगे एवं कानपुर ग्रामीण व्यपार सभा जिलाध्यक्ष विनय कुमार ने सभी सहयोगी के साथ महापुरुषों के चित्र पर माल्यार्पण किये और साथ मे ही समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश अध्यक्ष संजय गर्ग एवं समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव माननीय अभिमन्यु गुप्ता के निर्देशानुसार समाजवादी चौपाल का आयोजन भी किया गया । जिस में विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार से व्यपारी,किसान,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं ,2016 की नोटबन्दी व उसके बाद जटिल विसंगतिपूर्ण जीएसटी की वजह से व्यापारी व किसान धीरे धीरे खत्म होता जा रहा है । थोड़ा सा 2019 में सम्भला तो अचानक लॉकडाउन ने तो दोगुनी रफ्तार से पीछे छोड़ दिया । टूटी गढ्ढेदार सड़कें,भारी भरकम बिजली बिल, बढ़ते अपराध को व्यापार खत्म होने का बड़ा कारण बताया । वही भाजपा सरकार जनता के भारी विरोध के बावजूद लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है । व्यापारी इससे सबसे ज़्यादा पीड़ित है क्योंकि हर चीज़ में लागत बढ़ेगी और आमदनी वहीं की वहीं खड़ी है । विनय ने कहा की जो भाजपा एक वक़्त पेट्रोल,डीज़ल व रसोई गैस मूल्यवृद्धि का सत्ता हासिल करने की नीयत से पुरजोर विरोध करती थी,वही भाजपा आज खुद की सत्ता में मूल्यवृद्धि को नियंत्रण के बाहर का मुद्दा बताती है । इस कमरतोड़ महंगाई के दौर में जहां कीमतें कम करनी चाहिए,उस वक़्त जनता के भयंकर विरोध के बावजूद कीमतें बढ़ाकर भाजपा साबित कर रही है की उसको सरकार चलाना आता ही नहीं है । गढ्ढेदार सड़कों व जाम की वजह से कानपुर में जीवनयापन बेहद कठिन है ।
इस लिये आप सब अपने से संबंधित पंचायत चुनाव में ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलें ।इसमें जिला पंचायत क्षेत्र, पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश जी को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सबने लिया । बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव जी,इंजनियरिंग वीरेंद्र निषाद,आज़ाद खान,उपेंद्र यादव, ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता,अन्य लोग उपस्थित रहे ।
कानपुर ग्रामीण के ककवन छेत्र में प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थन में बैठक
कानपुर । आज कानपुर ग्रामीण के ककवन छेत्र में प्रधान पद के उम्मीदवार के समर्थन में प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग व प्रदेश महासचिव व्यापार सभा अभिमन्यु गुप्ता के निर्देश पर बैठक का आयोजन हुआ जिसमें विनय कुमार जिलाध्यक्ष समाजवादी व्यपार सभा कानपुर ग्रामीण ने कहा कि वर्तमान सरकार से, व्यापारी किसान,नौजवान बेतहाशा परेशान हैं । इस लिये आप सब ज्यादा से ज्यादा समाजवादी उम्मीदवारों को जिताने का प्रयास करें क्योंकि इसको आप 2022 का सेमीफाइनल मानकर चलें । इसमें जिला पंचायत क्षेत्र,पंचायत व ग्राम पंचायत तक के उम्मीदवारों को जितवा कर समाजवादी पार्टी को मजबूत करते हुए आदरणीय अखिलेश को 2022 में मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प सबने लिया । बैठक में वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव, महासचिव इमामुद्दीन ग्रामीण के व्यापार सभा के कार्यकर्ता, प्रधान पद के उम्मीदवार व अन्य लोग उपस्थित रहे ।
लोहिया वाहिनी ने साइकल यात्रा निकाल महंगाई पर सरकार को घेरा
कानपुर । ग्रामीण की महाराजपुर विधानसभा के अंतर्गत आज बढ़ती महंगाई, महिला सुरक्षा, बिगड़ी क़ानून व्यवस्था को लेके समाजवादी परिवर्तन साइकल यात्रा का आयोजन सपा लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िलाध्यक्ष विजय सिंह के नेत्र्तव में किया गया । भाजपा सरकार की ग़लत नीतियों को घेरते हुए क़रीब 30 किलोमीटर की यात्रा निकाली गयी । कार्यक्रम में मुख्यरूप से सपा लोहिया वाहिनी कानपुर ग्रामीण के ज़िला अध्यक्ष विजय सिंह जी, पूर्व कानपुर महा नगर अध्यक्ष चंद्रेश सिंह जी, चौधरी हर्षित, सूरजीत यादव, अमित यादव, पार्षद मनोज, सुशील यादव, मिहिर यादव, चौधरी रघुनाथ, पंकज सविता, तुषार कुशवाह, दीपक यादव, रिशि पाल, माना यादव, राहुल यादव, अभिषेक शुक्ला, शुभम सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
बसपा,भाजपा को छोड़कर प्रसपा महिला सभा में हुई शामिल
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला के नेतृत्व में अशोक नगर स्थित पार्टी कार्यालय में बसपा भाजपा छोड़कर महिलाओं ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी में पद ग्रहण किया । महिला नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने बताया कि आशा शुक्ला नगर सचिव शुभी सचान नगर सचिव संतोष शर्मा नगर सचिव सुषमा तिवारी नगर सचिव महिलाओं ने प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया में शामिल हुई । अध्यक्ष ने आगे कहा कि प्रगति समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूत करके हम अपनी ताकत दिखा कर प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया की सरकार बनेगी । महिलाओं का फूल माला पहनाकर भव्य स्वागत किया गया इस अवसर पर नगर अध्यक्ष आशीष चौबे, पंकज बाथम सोहनलाल, गुरचरन सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
घाटमपुर पुलिस पीड़ित नेत्रहीन नफीस की नहीं कर रही है मदद-राष्ट्रीय विकलांग पार्टी
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने विकलांग उत्पीड़न के विरोध में 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चित कालीन धरना शुरू करेगी । यह निर्णय आज राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक मे लिया गया । ज्ञात हो की विकलांग नफीस अहमद, भाई नसीम अहमद उर्फ गुडडू के नाजायज उत्पीड़न से मुक्त करवाने के लिये पीछले दो मांह से उच्च अधिकारियों की चौखट पर फरियाद करते घुम रहे हैं लेकिन थाने से लेकर एस एस पी तक किसी के स्तर से न्याय नही मिल रहा है । दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की नेत्रहीन विकलांग नफीस अहमद की दुकान रोडवेज बस स्टाप के पास है । नफीस के भाई नसीम अहमद ने दुकान के ठीक सामने तखत डाल कर दुकान बन्द कर दिया है । नफीस ने थाना घाटमपुर व जिले के वरिष्ठ अधिकारियो को पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई थी लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुयी । जिसकी वजह से पार्टी को 5 अप्रैल से पुलिस अधिक्षक ग्रामीण के कार्यालय में अनिश्चित कलिन धरना देने का निर्णय लेना पडा है । वीरेन्द्र कुमार ने बताया की थाना घाटमपुर में दिव्यांगजन अधिनियम 2016 का अनुपालन भी नहीं हो रहा है ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी, बंगाली शर्मा,गुड्डी दीक्षित, राम कुमार गुप्ता, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 25
- 26
- 27
- 28
- 29
- …
- 101
- Next Page »