कानपुर । कोरोना महामारी के विकराल रूप धारण कर लेने से प्रदेश की विपक्षी पार्टियां भी सरकार पर हमलावर हो गई हैं । इसी क्रम में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की महानगर महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने सरकार पर करारा हमला बोलते हुए कहा प्रदेश की योगी सरकार कोरोना महामारी से निबटने में पूरी तरह विफल रही है । योगी सरकार के उदासीन रवैय्ये के कारण ही प्रदेश में कोरोना महामारी ने विकराल रूप धारण कर लिया है,जिसके कारण प्रदेश में रोजाना सैकड़ों लोगों को काल के गाल में समाना पड़ रहा है ।
हेमलता शुक्ला ने कहा अगर योगी सरकार जागरूक होती और समय पर कोरोना से निपटने का उपाय कर लिया होता तो आज आम नागरिकों को असमय मौत का सामना नहीं करना पड़ता,और उनकी जान बचाई जा सकती थी।
उन्होंने सरकार पर झूठ बोलने का आरोप लगाते हुए कहा प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ झूठ बोलकर अपनी पीठ थपथपा रहे हैं वह कह रहे हैं प्रदेश सरकार ने कोरोना से लड़ने का पूरा इंतजाम किया हुआ है,जबकि प्रदेश से मिल रहा समाचार उसके विपरीत है,उन्होंने मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ पर यह भी आरोप लगाया कि उन्होंने महामारी से निपटने की तैयारी करने से ज्यादा अन्य प्रदेशों में हो रहे चुनाव पर ज्यादा ध्यान केंद्रित किया जिसके कारण आज प्रदेश में त्राहिमाम मचा हुआ है ।
तीसरे दिन “मास्क दा लंगर” का आयोजन
कानपुर । कोविड-19 की महामारी सभी राजनीतिक पार्टियां लोगों को जागरूक करने का काम कर रही वहीं दूसरी तरफ इस बीमारी के चलते समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवलजीत सिंह मानू लगातार मार्क्स वितरण किया जा रहा है संगीता के चौराहे पर तीसरे दिन “मास्क दा लंगर” का आयोजन किया गया । मोर्चा के अध्य्क्ष कवलजीत सिंह मानू ने बताया आज 1000 मास्क वितरित किए गए कोरोना को रोकने के लिए मास्क लगाना आवश्यक है अगर 80/90 पर्सेंट लोग भी मास्क लगाना शुरू कर दें कोरोना महामारी से बचा जा सकता है । इसी उद्देश्य को ध्यान रखते हुए आज संगीत टॉकीज चौराहे पर राहगीरों,आम जनमानस, रिक्शा, ऑटो चालक को मास्क वितरित कर अपील की गई कि मास्क अवश्य पहने आवश्यकता पड़ने पर ही घर से निकले सावधानी बरतें खुद सुरक्षित रहे लोगों को सुरक्षित करें ।
विकलांग एसोसिएशन ने स्थगित किया सामूहिक विवाह समारोह
कानपुर । विकलांग एसोसिएशन ने 7 मई को प्रस्तावित सामूहिक विवाह समारोह कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुये स्थगित कर दिया है । आज सामूहिक विवाह आयोजन समिति की शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आयोजित बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया है ।
एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के हालात सामान्य होने के बाद सामूहिक विवाह आयोजन करने का निर्णय लिया जायेगा ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सभी लोग कोरोना से बचाव के लिए समाजिक दुरी बना कर रखें, मास्क व सेनेटाईजर का इस्तेमाल करें ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, उपाध्यक्ष अल्पना कुमारी, महासचिव अरविन्द सिंह, आनन्द तिवारी, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।
ओईएफ कानपुर मजदूर संघ ने विधायक सुरेश मैथानी को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कोविड-19 के कारणों से ओईएफ कानपुर मजदूर संघ द्वारा, गोविंद नगर के विधायक सुरेंद्र मैथानी के कार्यालय आकर,एक ज्ञापन दिया। ज्ञापन के माध्यम से,कर्मचारियों के हित में,वर्तमान कोविड संक्रमण की परिस्थितियों के अनुसार,आयुध निर्माणी अंतर्गत 15000 कर्मचारियों से संख्या को घटाकर 25% संख्या से ही फैक्ट्री को चलाने की अपेक्षा की गई है ।
इस संबंध में विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कानपुर के जिलाधिकारी को पत्र भेजकर एवं मौखिक रूप से वार्ता कर अपेक्षा की है कि,चूँकि इस महामारी में,उक्त विषय पर, जिलाधिकारी गाजियाबाद एवं जिलाधिकारी जबलपुर के द्वारा ऐसा आदेश किया गया है, जिसके अंतर्गत 25% कर्मचारियों से ही संस्थान को चलाया जाए।उसी आधार पर कानपुर में भी इस प्रकार के आदेश की,आपसे जनहित में अपेक्षा है।
विधायक ने कहा कि जबलपुर और गाजियाबाद से,कोरोना संक्रमण कि ज्यादा विकट परिस्थिति कानपुर में है। जिसके कारण से,हमारे आयुध निर्माणी में कार्य करने वाले कर्मचारी गणों एवं उनके परिवारी जनों में नित्य कोई ना कोई दुर्घटनाओं की खबर इस संक्रमण को लेकर प्राप्त हो रही है। जो दुर्भाग्यपूर्ण और दुखद है । अतः उक्त 25% कर्मचारियों के कार्यरत वाले आदेश से,हमारे आयुध निर्माणी परिवारों में काफी राहत प्रदान हो जाएगी ।
कोविड-19 से बचाव के लिए “मास्क दा लंगर”
कानपुर । समाजवादी युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कंवलजीत सिंह मानू की नेतृत्व में नि:शुल्क मास्क वितरण का आयोजन किया गया । जिस तरह कोविड-19 के मरीज दिन पर-दिन बढ़ते जा रहे हैं राहत कार्य चल रहे हैं हालात बद से बदतर हो चुके हैं इस वैश्विक महामारी से बचना है तो मास्क पहनकर हम खुद को और दूसरों को भी इस बीमारी से बचा सकते हैं कुछ लोग देखने में आया है कि लापरवाही के कारण मास्क नहीं पहन रहे हैं । ऐसी बातों को मुख्य रूप से रखते हुए संगीत टाकीज़ चौराहे पर मुफ्त मास्क वितरण किए गए । राहगीरों से अपील की गई कि मास्क अवश्य पहने, दो गज की दूरी बनाए रखें, आवश्यकता पड़ने पर ही घरों से निकले आज लगभग 200 मास्क वितरण किए गए । सपा युवा सिख मोर्चा के अध्यक्ष कवल जीत सिंह मोनू ने बताया कि प्रतिदिन प्रातः 10:00 से 12:00 तक यह मास्क वितरण का प्रोग्राम निरंतर चालू रहेगा ।
गरीब,असहाय व जरूरतमंद को निशुल्क अन्तिम संस्कार का सामान
सिद्घनाथ घाट पर जल्द से जल्द इलेक्ट्रिक अन्तिम संस्कार किया जायेगा
कानपुर । कोविड 19 से जूझ रही कानपुर महानगर की जनता को लाल बंगला के कुछ व्यापारी अन्तिम संस्कार के नाम पर लूट रहे है जिस पर लाल बंगला के आस पास के लोगो मे आक्रोश व्यापक है । जिसकी जानकारी होने पर आज हरजिंदर नगर व्यापार मंडल के अध्यक्ष सुशील गुप्ता ने माइक से एनाउंसमेंट करके अन्तिम संस्कार सामागी मे ज्यादा रूपये न लेने की अपील किया ।
दूसरी तरफ उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के भाई भारत गुजराल ने बताया कि आक्सीजन आपूर्ति से जुड़े उपकरण खरीदने के लिए तीन करोड रूपये विधायक निधि से अवमुक्त किये व जाजमऊ के सिद्घनाथ घाट पर विघुत शवदाह गृह के निर्माण के लिये बजट पास करा लिया है,जल्द ही निर्माण कार्य शुरु कर दिया जायेगा व सिद्घनाथ घाट पर अन्तिम संस्कार मे आये गरीब, असहाय और जरूरत मंदो को अन्तिम संस्कार के लिए निशुल्क सामगी भी दी जा रही है व लकड़ी की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गई है ।
व्यापारियों ने मांगा मुफ्त इलाज,मुफ्त जांच व मुफ्त टीका
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा कानपुर ने कोरोना महामारी के दौरान कानपुर में भयावह स्तिथि के विरोध में बड़े चौराहे पर इलाज में अव्यवस्था,लूट व संवेदनहीनता के विरुद्ध माथे पर काली पट्टी बांधकर,हाथों में फांसी का फंदा लेकर और भीख मांग कर सत्याग्रह करते हुए राज्यपाल के नाम सम्बोधित मांगपत्र सौंपा जिसमें मुफ्त इलाज,जांच व टीके की मांग रखी । नेतृत्व कर रहे समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि कानपुर में व्यापारी और नौकरीपेशा ज़्यादा है और इसलिए इस महामारी में सबसे भयंकर पीड़ा व्यापारी की है क्योंकि वो आज कमा भी नहीं पा रहा और इलाज भी नहीं करवा पा रहा । आज कोरोना के इलाज में अव्यवस्था,लूट व संवेदनहीनता की वजह से व्यापारी लोगों से भीख मांगकर,उधार लेकर या घर,दुकान, गहने बेचकर इलाज करवाने को मजबूर है और उसके बाद भी मर रहा है । इलाज के लिए व्यापारी भीख मांग रहा है पर सुनने वाला कोई नहीं । बाजार में सन्नाटे की वजह से कमाई निल है और खर्चे वहीं के वहीं खड़े हैं । कानपुर सबसे ज़्यादा राजस्व देता है और राजस्व देने वाला व्यापारी प्रशासन व अस्पतालों में इलाज,बेड, ऑक्सीजन के लिए गिड़गिड़ाने को मजबूर है पर उसकी कोई नहीं सुन रहा । इस भयावह स्तिथि के लिए योगी सरकार ही जिम्मेदार है । कहा जा रहा है की 12 मई तक पीक आएगा तब तो लोग सड़कों पर लेटे मिलेंगे और इलाज की भीख मांग रहे होंगे ।भयावह स्तिथि में व्यापारी मानसिक रूप से भयंकर टूटा है इसलिए प्रतीतात्मक भीख मांगकर व्यापारियों का दर्द बताने का प्रयास किया गया । नोटबन्दी के वक़्त बैंक के बाहर और आज ऑक्सीजन बैंक के बाहर लाइन में लगवाकर यातना व्यापारी को दी जा रही है । महामारी की चपेट मे आकर कई दूकानदार व कई के परिवार के सदस्य हमारे बीच नही रहे।कोई न कोई किसी न किसी रूप से बीमारी से परेशान ही है ।
समाजवादी व्यापार सभा कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा की इस वक़्त दवा के अलावा बाकी सब व्यापार लगभग बन्द हैं क्योंकि खरीददार ही नहीं है।ऐसे में इलाज का खर्चा,बिजली का बिल,सैलरी,किराया एक बहुत बड़ा बोझ है।इसका सामना करना नामुमकिन है।सरकार को इस वक़्त व्यवस्था सुधार कर सबको इलाज व वापस कमाने लायक बनाने पर विचार करना चाहिए।आज व्यापारी शमशान! में टोकन ले रहा है।व्यापारी राजस्व भी दे और ज़रूरत पे खुदका व अपनों के इलाज के लिए भीख मांगे,ये कहाँ का न्याय हैसत्याग्रह के दौरान समाजवादी व्यापार सभा ने सभी के लिए मुफ्त जांच,मुफ्त इलाज व मुफ्त टीके की मांग रखी।साथ ही मास्क,सैनीटाइजर,काढ़े,कोरोना की दवा,उपकरण, टीके आदि को जीएसटी से मुक्त करने की मांग रखी ताकि सस्ते से सस्ते दरों पर आम जनता विशेषकर छोटे मध्यम वर्गीय व्यापारी तक ये सब पहुंच सके।अप्रैल व मई माह में केसको किसी से फिक्स्ड चार्ज न लेक और असल में उपयोग हुई बिजली की ही कीमत ले,इस बात की मांग रखी।मांग रखी की निजी स्कूलों द्वारा इस वर्ष फ़ीस न बढ़ाई जाए।साथ ही मांग की गई की हर जीएसटी रजिस्टर्ड व्यापारी को मुफ्त मेडिक्लेम की सुविधा दे योगी सरकार। कानपुर के व्यापारियों की जो प्रदेश में सबसे ज़्यादा राजस्व देता है यही मांग है ।
प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल,उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,नगर सचिव रचित पाठक मौजूद थे ।
आज कोरोना की दूसरी लहर पहले से भी ज़्यादा खतरनाक साबित हो रही है:अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । देश में बढ़ती वैश्विक महामारी के चलते अभिमन्यु गुप्ता प्रदेश महासचिव,समाजवादी व्यापार सभा प्रदेश अध्यक्ष, उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल संस्थापक, वैश्य महासंगठन ने कहा कि आज अनुशासन के साथ मास्क व सैनीटाइजर का लगातार सही प्रयोग व भीड़ से दूरी इस दूसरी लहर से बचने में सबसे कारगर है । इसलिए लगातार स्वयं व परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद ज़रूरी है की लगातार मास्क पहने रहें, भीड़ न लगने दें और कुछ कुछ देर में हाथ धोते रहें या सैन्टाइज़ करें । मैं पूर्ण लॉकडाउन का विरोध करता हूँ क्योंकि यह भयावह स्तिथि अभी कई दिन रहेगी । पूर्ण लॉकडाउन इसका समाधान कभी नहीं हो सकता । ज़रूरत है मास्क, सैनीटाइजर और दो ग़ज़ दूरी के अनुशासन को सख्ती से पालन करवाने की । प्रशासन को 24 घंटे सख्ती से मास्क,दो ग़ज़ दूरी,सैनीटाइजर व भीड़ न लगने देने पर मेहनत करनी होगी । हर बाजार में ड्रोन,सीसीटीवी लगवाकर पुलिस कर्मी तैनात करके बिना उत्पीड़न के अनुशासन स्थापित करना चाहिए । लॉकडाउन से व्यापारी को बहुत नुकसान हुआ है और नुकसान अब नहीं झेल पाएगा । साथ ही हर निर्वाचित जनप्रतिनिधि को इस वक़्त सड़क पर जनता की मदद के लिए मौजूद रहना चाहिए और सुनिश्चित करना चाहिए की इलाज के अभाव में किसी की मृत्यु न हो । कहीं कोई सांसद या विधायक जनता के बीच नहीं दिख रहा । आज जनता कह रही है की यदि आज अखिलेश यादव जी मुख्यमंत्री होते तो स्तिथि इतनी भयावह न होती । कोरोना के खिलाफ़ जंग हमसब को खुद हिम्मत,साहस व अनुशासन के साथ लड़ना होगा । समाजवादी पार्टी सदैव जनता की मदद के लिए हाज़िर रहेगी ।
प्रसपा नेता व पूर्व महानगर अध्यक्ष महताब आलम के निधन पर शोक
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के पूर्व महानगर अध्यक्ष व वरिष्ठ प्रसपा नेता महताब आलम के आकस्मिक निधन पर प्रसपा महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे ने शोक प्रकट करते हुए मृतक परिवार को असहनीय दुख को सहन करने की क्षमता देने की ईश्वर से कामना करते हुए अशोक नगर स्थित कार्यालय में श्रद्धांजलि अर्पित की । श्रद्धांजलि के दौरान प्रमुख रुप से महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, हेमलता शुक्ला मौजूद रही ।
सरकार की विफलता का कारण है करोना महामारी-विनय कुमार
कानपुर । जैसा कि आप सभी लोग जानते हैं कि पूरे देश प्रदेश में करोना महामारी फैली हुई है जिसके चलते हैं तमाम लोगों की मौतें हो रही । जिलाध्यक्ष कानपुर ग्रामीण
समाजवादी व्यपार सभा विनय कुमार अपने बयान में कहा जिस पर वर्तमान भाजपा सरकार का कोई ध्यान नहीं जा रहा हैं और वह अपने मनमाने तरीके से कार्य कर रही हैं । सरकार को कोई मतलब नहीं है कि आप लोग कैसे हो वह तो केवल अपने मतलब के लिए राजनीति कर रही हैं तो इलाज न करने वाले के ऊपर या इलाज संबंधित सुविधा न देने वालो के ऊपर भी जुर्माना लगना चाहिए इससे तो ऐसा ही प्रतीत होता है इस तानाशाही सरकार देश प्रदेश की तरक्की ना करने के साथ-साथ के साथ-साथ व्यापारियों और नौजवानों किसानों को बर्बाद करने का बीड़ा उठाया है । सरकार के पास चिकित्सा संबंधी कोई सुविधा भी उपलब्ध नहीं है जिस उत्तर प्रदेश सरकार में 2017 में ऑक्सीजन की कमी के चलते गोरखपुर में बच्चों की मौत हुई थी । उसी ऑक्सीजन की कमी के चलते आज पूरे प्रदेश में करोना मरीजों की मौत हो रही हैं हम प्रदेश अध्यक्ष व्यापार सभा संजय गर्ग जी एवं प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता को भी धन्यवाद देते हैं कि उन्होंने पूरे प्रदेश में व्यापारी वर्ग को जोड़कर सबसे बड़ा संगठन इकट्ठा किया है जो नौजवानों और किसानों के साथ मिलकर 2022 में अखिलेश यादव की सरकार को बनवा जाएगा ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- …
- 101
- Next Page »