कानपुर । समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों ने आज रेल बाजार,मीरपुर,गोलाघाट,नया पुल समेत कई स्थानों पर लॉकडाउन की वजह से खाली बैठे मज़दूरों को सोशल डिस्टेंसिंग के साथ भोजन वितरित किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने आज सोशल डिस्टेंसिंग के साथ लगभग 11 दिन से खाली बैठे मज़दूरों, रिक्शावालों व ठेले वालों को भोजन वितरित किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद पहुंचाई जा रही है । अभिमन्यु ने कहा की लॉकडाउन हमेशा छोटे व्यापारियों,पटरी ठेले वालों व मज़दूरों के लिए सबसे ज़्यादा तबाही लाता है क्योंकि ये दिन भर काम करके शाम तक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ कमा पाते हैं । इस बार 1 मई से अभी तक की बंदी से ही मज़दूरों की हालत पस्त है क्योंकि काम न मिलने की वजह से भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही । इसलिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों को आज एक टाइम का पका भोजन पहुंचाया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन, दवा व ऑक्सीजन की मदद पहुंचवा रहे हैं । वरिष्ठ सपा नेता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष युवा शुभ गुप्ता ने कहा की सरकार को लॉकडाउन के वक़्त मज़दूरों का भी ध्यान रखना चाहिए । शुभ गुप्ता ने बताया की वितरण वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी से कर रहे हैं और भीड़ नहीं लगने दे रहे । साथ ही मज़दूरों से अपील की जा रही है की वे मास्क या कपड़ा बांधे रहें । शुभ ने बताया की व्यापार मज़दूर की मदद से चलता है और इसलिए इस विपदा में मज़दूरों को मदद पहुँचाना व्यापारियों का कर्तव्य है । भोजन पाकर मज़दूर बोले की अगर ऐसे ही लॉकडाउन रहा तो कोरोना बाद में मारेगा भुखमरी पहले मारेगी ।
चौधरी अजीत सिंह को दी गई श्रद्धांजलि
कानपुर । राष्ट्रीय लोकदल के नेतृत्व में राष्ट्रीय लोक दल नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान की अध्यक्षता में यशोदा नगर स्थित कैंप कार्यालय पर राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गवासी चौधरी अजीत सिंह को श्रद्धांजलि दी गई । जानकारी देते हुए आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान में बताया कि राष्ट्रीय लोकदल के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी अजीत सिंह के निधन से देश में दुख का माहौल है । किसान फूट फूट कर रो रहा है कि किसानों के हक कि लड़ाई लड़ने वाला उनका नेता उनका मसीहा चौधरी अजीत सिंह इस दुनिया से चला गया है । चौधरी अजीत सिंह ने हमेशा दबे कुचले लोगों की आवाज को उठाया है । देश के विकास में उनका विशेष योगदान रहा है वह जात धर्म की राजनीति नहीं करते थे वह मानवता और इंसानियत की राजनीति करते थे । देश के विकास के लिए राजनीति करते थे । श्रद्धांजलि सभा में अल्लाह से उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ की गई । मुख्य रूप से उपस्थित आरएलडी नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, कृष्णा केसरवानी, मोहम्मद जफर खान, मोहम्मद फैजान, दीपक शर्मा, अश्वनी त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।
सपाइयों ने कोविड-19 में, उर्सला अस्पताल में मरीजों को खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । शहर में करोना जैसी जानलेवा बीमारी से पीड़ित मरीजों को राहत पहुंचाने हेतु आज समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष एवं समाजसेवी डॉक्टर इमरान व नगर सचिव आसिफ क़ादरी के नेतृत्व में कोविड-19 महामारी से उर्सला अस्पताल में फल मक्खन ब्रेड मास्क दूध जैसी अहम जरूरत मुहैया कराई गई ।
इस अवसर पर समाजसेवी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने बताया कि कोविड-19 महामारी से शहर की जनता त्राहि-त्राहि कर रही है मरीजों को इस लॉक डाउन में जरूरत का सामान उपलब्ध नहीं हो पा रहा है इस कारण आज हम लोगों ने उर्सला में भर्ती कोविड-19 मरीजों को फल मक्खन वन और मास्क जैसी जरूरी सामान उपलब्ध करा कर मरीजों को राहत पहुंचाने का कार्य किया है ।
डॉ इमरान ने आगे बताया कि इस महामारी में कोरोना मरीजों जरूर मन दो लाचार बेबस की मदद करना भगवान अल्लाह की इबादत करने से बड़ा कार्य है जब की प्रदेश की भाजपा सरकार द्वारा कोरोनावायरस मरीजों को कोई सुविधा उपलब्ध ना होने से मरीजों में आक्रोश बढ़ रहा है प्रदेश की योगी सरकार सिर्फ कागजों पर ही मरीजों को हर सुविधा उपलब्ध कराने का दावा करके अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूटने का कार्य कर रही है । प्रदेश की योगी सरकार की कथनी और करनी में बहुत अंतर है वह सिर्फ जुमलेबाजी और बड़ी-बड़ी बातें करके जनता को गुमराह कर रही है जबकि हकीकत इसके बिल्कुल विपरीत है ।
इस अवसर पर नदीम सिद्दीकी आसिफ कादरी, रफीक अहमद निज़ाम कुरैशी, अरशद दद्दा, सलमान इदरीसी, हसन रजा, मोहम्मद कासिम वारसी, राजू सैफ वारसी, मोनू खान, शादाब अंसारी, अक्षत श्रीवास्तव, आकिब अंसारी, इमरान हुसैन आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित थे ।
समाजवादियों ने जलाया बिल गेट्स का चित्र
कानपुर । भारत समेत विकास शील देशों को कोरोना वैक्सीन का फॉर्मूला साझा न करने के बिल गेट्स के बयान से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने बिल गेट्स के चित्र को जलाकर भारत सरकार से बिल गेट्स के आजीवन भारत में प्रवेश को रोकने की मांग रखी । लॉकडाउन को देखते हुए समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाकर इस महामारी के वक़्त दिए गए अमानवीय बयान के विरुद्ध अपनी बात रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में बिल गेट्स का चित्र जलाते हुए कहा की विश्व के सबसे धनी व्यक्तियों में से एक अमरीका के बिल गेट्स ने यह बयान देकर साबित कर दिया की उनकी समाज सेवा महज दिखावा है और आज भी विकास शील देशों को अप्रत्यक्ष रूप से विकसित देशों की साम्राज्यवादी सोच की वजह से नुकसान पहुंच रहा है ।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि अभी 3 दिन पूर्व एक टीवी चैनल को साक्षात्कार देते वक्त बिल गेट्स ने ये मानवता विरोधी बयान दिया और आर्थिक नुकसान को इस बयान का कारण भी बताया । उनका कहने का अर्थ इतना था की आज अगर भारत जैसे देशों में वैक्सीन का फॉर्मूला पहुंच गया और वह लोकल स्तर पर बनने लगीं, तो वह बेहद सस्ते दरों पर आम जन तक पहुंच जाएंगी । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जिस वक्त देश समेत पूरा विश्व अकल्पनीय परिस्तिथियों से गुज़र रहा हो,उस वक़्त इतने गिरे स्तर का बयान देकर बिल गेट्स ने साबित कर दिया की आपदा में मुनाफा और फायदा उठाने के अलावा बिल गेट्स और उनको कंपनियों को कुछ नहीं पता । इनका एक ही उसूल है कि लोगों से पैसा कमाओ और भारत समाजवादी विचारधारा का देश है जो समाज की अंतिम पंक्ति में खड़े अंतिम व्यक्ति तंक को हर स्तर पर लाभ पहुँचाने पर यकीन करता है । आज सस्ते दर पर हर परिवार को वैक्सीन मिलना इन विश्व के धनी लोगों को बर्दाश्त नहीं हो रहा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि आज बिल गेट्स को भारत ने उनकी दिखावटी समाज सेवा से गुमराह होकर जितना सम्मान दिया, आज भारत के लोग बिल गेट्स से उतनी ही नफरत करते हैं।भारत में कोरोना की वजह से जितनी भी मृत्युं हुईं उनके परिजनों के दर्द को मुनाफे से तौलने का काम बिल गेट्स ने किया है । अभिमन्यु गुप्ता ने प्रधानमंत्री से तत्काल इस मामले में बिल गेट्स को भारत व विकास शील देशों का दुश्मन घोषित करने की मांग रखी।साथ ही आजीवन बिल गेट्स का भारत में प्रवेश रोकने की भी मांग रखी । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद जायसवाल, कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,मनोज चौरसिया,शेषनाथ यादव,मो इमामुद्दीन,मो शाहरुख खलीफा,राजेन्द्र कनौजिया आदि ने अपने अपने निवास पर बिल गेट्स का चित्र जलाया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने बृज दुलारी दीक्षित को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित की माता जी बृज दुलारी दीक्षित के निधन पर शोक व्यक्त किया गया व श्रद्धांजलि दे कर ईश्वर से उनकी आत्मा को शान्ति व परिवार को धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना है गयी ।
श्रीमती बृज दुलारी दीक्षित 82 वर्ष की थी और कोरोना की बीमारी से पीड़ित थी और उनका इलाज लाला लाजपत राय हास्पिटल में चल रहा था ।
श्रद्धांजलि सभा में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, अरविन्द सिंह, प्रोफेसर वी एन पाल, दिनेश यादव आदि शामिल थे ।
काढ़े वितरण में पटरी दुकानदारों को आर्थिक मदद देने की मांग
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी व कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने आज सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क के साथ फूलबाग व गंगा बैराज पर ठेले,पटरी व रेहड़ी वालों को काढ़ा वितरित किया और सभी से मास्क पहने रहने की अपील भी की।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सरकार लगातार प्रचार कर रही है की कोरोना से बचाव में काढ़ा लाभदायक है पर महंगा होने की वजह से हर कोई खरीदता नहीं।काढ़े पर 12 प्रतिशत जीएसटी है।जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि सरकार को काढ़े पर से जीएसटी हटाकर इसके निशुल्क वितरण पर ध्यान लगाना चाहिए।प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी ने कहा की हमारे ठेले वाले छोटे व्यापारी भाइयों को भी सुरक्षा की ज़रूरत है इसलिए उनकी मदद के लिए काढा वितरित कर रहे हैं ताकि वे सुरक्षित रहें।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी व जीतेंद्र जायसवाल ने प्रदेश सरकार से पटरी,ठेले व रेहड़ी दुकानदारों को 10 हज़ार रुपये की आर्थिक मदद देने की मांग भी रखी।अभिमन्यु गुप्ता,संजय बिस्वारी,जितेंद्र जायसवाल,विनय कुमार आदि लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन,दवा ,भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर की मदद पहुंचा रहे हैं।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने खोलेगा राशन बैंक,गरीब विकलांग व मजबूर लोगों को दिया जायेगा राशन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में हुयी बैठक में पार्टी ने राशन बैंक की स्थापना करने का निर्णय लिया है ।
राशन बैंक गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन उपलब्ध करायेगा ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है । इसमे आटा, चावल, दाल, तेल , मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जायेगी ।
समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग साथियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में आटा, चावल, दाल, तेल मसाला, सब्जी आदि दान देकर मदद करें जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके ।
दान करने के लिए प्रति दिन सुबह 9 से 11 बजे तक शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया कानपुर नगर में व मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आज की बैठक में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे ।
समाजवादियों ने बेरोजगार मज़दूरों को पहुंचाया भोजन
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने आज सोशल डिस्टेंसिंग व डबल मास्क के साथ पनचक्की चौराहे,एक्सप्रेस रोड आदि जगहों पर 4 दिन से खाली बैठे मज़दूरों को पका भोजन वितरित किया । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की लौकडाउन हमेशा छोटे व्यापारियों,पटरी ठेले वालों व मज़दूरों के लिए सबसे ज़्यादा तबाही लाता है क्योंकि ये दिन भर काम करके शाम तक अपने परिवार के पालन पोषण के लिए कुछ कमा पाते हैं ।इस बार 1 मई से अभी तक 4 दिन की बंदी से ही मज़दूरों की हालत पस्त है क्योंकि काम न मिलने की वजह से भोजन की व्यवस्था नहीं हो पा रही । इसलिये सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर मज़दूरों को आज एक टाइम का पका भोजन पहुंचाया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे लगातार कोरोना संक्रमित परिवारों को भोजन, दवा व ऑक्सीजन की मदद पहुंचवा रहे हैं । अब जब तक लौकडाउन रहेगा तब तक कुछ दिन मज़दूरों के लिए भी भोजन की व्यवस्था की जाएगी ताकि वे भूखे न सोएं ।अभिमन्यु ने बताया की वितरण वे अपनी सुरक्षा का ध्यान रखते हुए दूरी से कर रहे हैं और भीड़ नहीं लगने दे रहे ।साथ ही मज़दूरों से अपील की जा रही है की वे मास्क या कपड़ा बांधे रहें । अभिमन्यु ने बताया की व्यापार मज़दूर की मदद से चलता है और इसलिए इस विपदा में मज़दूरों को मदद पहुँचाना व्यापारियों का कर्तव्य है ।
समाजवादी पहुंचा रहे ऑक्सीजन की मदद
कानपुर । कोरोना की दूसरी लहर में ऑक्सीजन की भारी कमी हो गई है । कानपुर में हर जगह ऑक्सीजन के लिए भयंकर संकट बना हुआ है पर जहां मदद करने का जज़्बा हो वहां रास्ता निकल ही आता है । कानपुर में समाजवादी व्यापार सभा कोरोना संक्रमित परिवारों को भरे हुए ऑक्सीजन सिलिंडर व भोजन पहुंचाने का काम लगातार कर रही है ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व युवा सपा नेता मो शाहरुख लगातार सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर ऑक्सीजन की कमी से परेशान हर व्यक्ति को हर सम्भव मदद पहुँचा रहे हैं । प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता की पहल पर युवा सपा नेता व व्यापार सभा के उपाध्यक्ष मो शाहरुख खलीफा व उनके साथी लगातार ज़रूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलिंडर पहुंचाने का कार्य कर रहे हैं । अभिमन्यु ने बताया की वे स्वयं और सपा नेता मो शाहरुख खलीफा लगातार जाजमऊ,लालबंगला,श्याम नगर,बिरहाना रोड, हालसी रोड,ओमपुरवा, हरबंसमाहौल में संक्रमित परिवारों को सिलिंडर भेजने का काम कर रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता व मो शाहरुख ने आस पास अपने संसाधनों से सिलिंडर की व्यवस्था करके लोगों को मदद पहुंचाने का काम शुरू किया । अन्य लोग भी जिनके पास सिलिंडर उपलब्ध थे वे भी लगातार अपने सिलिंडर मदद के लिए दे रहे हैं । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की जहां जहां से जानकारी मिल रही है की ऑक्सीजन दर कम हो गया है वहां के लिए सिलिंडर लेकर भरवा के पहुँचवा रहे हैं या खुद के सिलिंडर ही उपलब्ध करवा रहे हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की लगातार इस काम में हर धर्म हर वर्ग के लोग सहयोग कर रहे हैं । रमज़ान के बावजूद मो शाहरुख रात भर लाइन में लग कर सिलिंडर भरवा रहा है । इस भयावह माहौल में भी किसी के जज़्बे में कोई कमी नहीं है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की जाजमऊ के लोग तो मो शाहरुख को ऑक्सीजन मैन कहके बुलाते हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार वे मरीजों के घर पर सिलिंडर के अलावा भोजन भिजवाने का काम भी कर रहे हैं । सपा व्यापार सभा के प्रदेश सचिव व वैश्य महासंगठन के प्रदेश अध्यक्ष संजय बिस्वारी,सपा व्यापार सभा के कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल व व्यापार सभा कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार समेत मुख्य पदाधिकारी लगातार मदद कर रहे हैं ।
मजदूर दिवस को मजबूर दिवस बना दिया सरकार ने – वीरेन्द्र कुमार
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज मजदूर दिवस पर भूख, बेरोजगारी से शहीद हुये मजदूरों को विष्णुपुरी में श्रद्धांजलि दी ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में भूखमरी, बेरोजगारी के कारण देश का मजदूर घुट घुट कर मर रहा है सरकार केवल कागजी सहायता देकर दिलासा दे रही है| मजदूरों के बच्चे भूख से बिल बिला रहे है देश के मजदूर रोटी कपड़ा मकान से दुर होते जा रहे हैं सरकार केवल बयान बाजी कर रही है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की यही भारत देश है जिसमें नेता छोटी बडी घटनाओं को लेकर अपने पद से त्याग पत्र दे देते थे । आज के नेता बड़ी से बड़ी घटनाओं पर कुर्सी नहीं छोड़ना चाहते हैं ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार ने मजदूर दिवस को मजबूर दिवस बना दिया है ।
आज के कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, राहुल कुमार, अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, गुड्डी दीक्षित आदि शामिल थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 22
- 23
- 24
- 25
- 26
- …
- 101
- Next Page »