कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे को स्वरूप नगर पुलिस ने भारी पुलिस बल के साथ घर पर ही किया नजरबंद वही महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने एसीपी महेंद्र सिंह को 3 सूत्री मांगों का ज्ञापन मुख्यमंत्री जी के नाम का दीया जिसमें यह मांग की गई कि इस करोना महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी उनके परिवार की जीविका के लिए मुआवजा राशि दी जाए । साथ ही इस महामारी में दवाओं की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कानून बनाकर कार्रवाई की जाए और इस आपदा में कफन चोरों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करते हुए दंडित किया जाए । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि इस महामारी में अधिकांश परिवारों के जीविका चलाने वाले परिवार के मुखिया की मृत्यु दुखदाई है ऐसे परिवार जनों के सामने जीविका का बड़ा संकट खड़ा हो चुका है अतः इस महामारी में जान गंवाने वाले गैर सरकारी जनों को भी मुआवजा राशि दी जाए । कार्यालय में नजरबंद किए जाने में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, राकेश रावत, ऋषि दुबे, हरि कुशवाह, दीपू पांडे मौजूद रहे ।
मुंडन करा कर जताया विरोध,कोरोना मृतकों को दी श्रद्धांजलि
सीएम के आने से पहले सपा विधायक अमिताभ बाजपेई नजरबंद….
जमीनी हकीकत नहीं, चापलूसी सुनना चाहते हैं मुख्यमंत्री
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के शहर आगमन से पहले प्रमुख विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के जनप्रतिनिधियों एवं नेताओं को उनके घरों में ही जिला प्रशासन द्वारा नजरबंद कर दिया गया है । नेताओं के घरों के बाहर संबंधित थानों की फोर्स तैनात कर दी गई और कहा गया कि आप लोग घरों में ही रहें । काकादेव, आरएस पुरम स्थित विधायक अमिताभ बाजपेई के निवास पर सुबह से ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया । कई बड़े अधिकारियों ने विधायक से मुलाकात कर उनसे कहा कि आप घर पर ही रहें । विधायक ने यहां पहुंचे पत्रकारों को बताया कि भाजपा सरकार सत्ता के नशे में चूर है । जनता की जन समस्याएं और दर्द इन्हें नहीं दिख रहा है । जनमानस की समस्याओं को लेकर मुख्यमंत्री को शहर की जमीनी हकीकत हमें बताना है, लेकिन चापलूसी के सिवा सीएम कुछ नहीं सुनना चाहते हैं । जनप्रतिनिधियों का कर्तव्य है कि वह जनता की आवाज मुख्यमंत्री तक पहुंचाएं, इसके लिए हम लोग ज्ञापन देकर उनसे मिल सकते हैं और अपनी बात बताने का अधिकार है । विधायक श्बाजपेई ने कहा कि हमें जनता ने चुना है, हम किसी के रहमो-करम पर विधायक नहीं बने हैं । तीन बजे केडीए सभागार में समीक्षा बैठक होनी है । तय समय पर हम वहां पहुंचेगे और अपनी बात रखेंगे । तय समय के अनुसार जब 3:00 बजे विधायक निकले तो उनके निवास पर तैनात पुलिस बल ने उन्हें रोक लिया विधायक ने कहा कि कोरोना प्रोटोकॉल के कारण हम आप लोगों से उलझना नहीं चाहते लेकिन हम अपना विरोध प्रदर्शन गांधीवादी तरीके से करेंगे विधायक ने कहा कि ज्ञापन देने से पहले हम मुंडन करा कर सीएम के आगमन का विरोध प्रकट कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के इशारे पर शहर इसके अतिरिक्त चूंकि इस आत्ममुग्ध सरकार में आपसे मिलकर जनता की मांगे और समस्याएं रख पाना संभव नहीं है अतः आज हम अपना मुंडन करवा के लचर व्यवस्तथाओं से हुए मृतक आत्मायों को श्रद्धांजलि देते हैं एवं सरकार के कुप्रबंधन का विरोध करते हैं
इस मौके पर नीरज सिंह, आफताब आलम भोलू, वीरेंदर त्रिपाठी, करुणेश श्रीवास्तव, नसीम अहमद, चेतन पाण्डेय, आशीष पाण्डेय, सौरभ गुप्ता, शांतनु सिंह, कृष्णा शर्मा आदि लोग कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मौजूद रहे ।
कोरोना से बच्चों की सुरक्षा सुनश्चित करे सरकार-समाजवादी व्यापार सभा
कानपुर । मुख्यमंत्री योगी के प्रस्तावित कानपुर दौरे से एक दिन पहले आज समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने मंडलायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन करके प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम संबोधित ज्ञापन दिया और तीसरी लहर में बच्चों के बचाव,टीके व इलाज की उचित व मज़बूत व्यवस्था सुनिश्चित करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,कानपुर महानगर उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया, उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,कानपुर ग्रामीण महासचिव मो इमामुद्दीन,रचित पाठक समेत समाजवादी व्यापार सभा के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे और सबने अपने बच्चों के लिए सुरक्षा व इलाज व्यवस्था की मांग रखी । प्रदर्शन के बाद ज्ञापन अतिरिक्त मंडलायुक्त राजाराम (आईएएस) ने लिया ।ज्ञापन में कहा गया की हम सब व्यापारी तीसरी लहर और उसमें बच्चोँ पर पड़ने वाले असर की खबरों से भयंकर चिंता व तनाव में हैं । साथ ही दूसरी लहर में श्मशान घाट से लेकर अस्पतालों में दिखे भयानक मंजरों ने तो हर पल भारी बना दिया है । हम व्यापारी हैं,और हर किसी की तरह हम भी अपने परिवार विशेषकर बच्चों के चेहरे पर मुस्कान देखने के लिए काम करते हैं,इतने टैक्स देते हैं । कोविड ने देश को बर्बाद कर दिया है 18 वर्ष से ऊपर का टीकाकरण का कार्यक्रम अव्यवस्थित है और हर कोई अपने आने वाले भविष्य के लिए चिंतित है और ऐसे में सबसे ज़्यादा चिंता तीसरी लहर(थर्ड वेव)में बच्चों के लिए हो रही है क्योंकि लगातार समाचार मिल रहे हैं की तीसरी लहर बच्चों के लिये बहुत घातक होगी । उत्तर प्रदेश में दूसरी लहर में सबसे ज़्यादा पीड़ा व नुकसान व्यापारियों को ही हुआ है । किसी न किसी अपने को खोया है या उसको मौत के दरवाजे से वापस लेकर आए हैं कमाई ठप्प हो गई और जो हालात दूसरी लहर विशेषकर 20 अप्रैल से 15 मई तक देखने को मिले चाहे अस्पताल,ऑक्सीजन,दवा,शमशान,गंगा,शमशान घाट में लूट उससे सबकी रूह कांप उठती है । आज बच्चों को तीसरी लहर से बचाने के लिए कोई इंतज़ाम नहीं दिख रहा न वैक्सीन शुरू हुए और न ही बच्चों के लिए इलाज की सभी तैयारियों के साथ अस्पताल शुरू हो सके । निजी हॉस्पिटल तो आज भी लूट रहे हैं । ज्ञापन के माध्यम से मोदी व योगी से मांग रखी गई की बच्चों के लिए तत्काल कानपुर समेत हर शहर में 10 हज़ार आइसोलेटेड बेड व 5000 आईसीयू बेड वाले कोविड हॉस्पिटलों की व्यवस्था की जाए जिसमें बच्चों के अनुकूल माहौल व वातावरण हो और साथ ही माता व पिता में से किसी एक के भी रुकने या ठहरने की व्यवस्था हो ताकि बच्चे माता या पिता से मिलते रहे साथ ही बच्चों को लिए भी तत्काल टीकेकरण के शुरुआत की मांग रखी गई ।बच्चों के इलाज के लिए आवश्यक हर उपकरण, दवा,टीके की व्यवस्था अभी से ही सुनिश्चित करने की मांग रखी गई ।
प्र0 स0 पा0 ग्रामीण ने कल्याणपुर,महाराजपुर विधानसभा अध्यक्ष,ब्लॉक अध्यक्ष घोषित
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ एक आकस्मिक आवश्यक बैठक कोरोना नियम का पालन करते हुए जिला पार्टी कार्यालय दिव्यांशी गार्डन बर्रा बायीपास चौराहा कानपुर नगर पर आयोजित की गई । जिसमें जिला संगठन के पदाधिकारियों ने कानपुर नगर व ग्रामीण क्षेत्रों में बड़ी तादाद पर व्याप्त जन समस्याओं पर चर्चा की गई एवं जिला संगठन फ्रंटलो के संगठन सभी विधानसभाओ के संगठन पर समीक्षा की गई । जिसमें विधानसभा कल्याणपुर अध्यक्ष राम नरेश यादव के स्थान पर विधानसभा अध्यक्ष सौरभ कुमार शुक्ल को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया । विधानसभा महाराजपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनोद कुमार यादव के स्थान पर शिवेंद्र प्रताप सिंह यादव को विधानसभा अध्यक्ष मनोनीत किया गया है विधनू ब्लॉक अध्यक्ष जहान सिंह यादव को मनोनीत किया गया है एवं श्री राम नरेश सिंह यादव व विनोद कुमार यादव को जिला सचिव के पद पर मनोनीत किया गया है मनोनीत सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र देकर जिला संगठन के पदाधिकारियों ने फूल मालाओं से भव्य स्वागत किया मनोनीत अध्यक्ष अपनी अपनी कमेटी का गठन कर के 15 दिन के अंदर जिला कार्यालय पर जमा कर देंगे ।
कोरोना संक्रमण महामारी के दौरान शहीद हुए पदाधिकारी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सलीम अहमद बिठूर विधानसभा उपाध्यक्ष हरीश चंद्र प्रजापति व बीरन खेड़ा जिला पंचायत प्रत्याशी देवेश यादव की आत्मा शांति के लिए उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर दो मिनट का मौन धारण रखकर शोक सभा व्यक्त की गई ।
इस अवसर पर मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति प्रमुख जिला महासचिव राजपाल यादव राम प्रकाश मिश्रा जिला उपाध्यक्ष नकुल सिंह जिला सचिव आकाश प्रजापति प्रेम प्रकाश दुबे छात्र सभा जिला अध्यक्ष प्रदीप यादव व्यापार सभा जिलाध्यक्ष शिव कुमार प्रजापति विवेक सविता महेश अवस्थी मनोज प्रजापति सुरेश कुरील आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने किया हवन
कोरोना से दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति व के के दीक्षित के दीर्घायु के लिए ईश्वर से की गयी प्रार्थना
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज सोलहवें स्थापना दिवस व पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित के जन्म दिवस के अवसर पर कोरोना महामारी में दिवंगत व्यक्तियों की आत्मा की शान्ति व राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित की दीर्घायु के लिये हवन पुजन कर ईश्वर से प्रार्थना की गयी और खीर पुड़ी का प्रसाद वितरण शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में किया गया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कोरोना महामारी में हमने अपने कई अजीज व्यक्तियों को खो दिया है । हमें इस महामारी से सतर्क रहने की आवश्यकता है । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की आज पार्टी का स्थापना दिवस भी है और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के के दीक्षित का जन्म दिवस भी लेकिन हम इन कार्यक्रमों को सादगी पूर्वक ईश्वर की अराधना करके मना रहे हैं । वीरेन्द्र कुमार ने कहा की इस आपातकाल की स्थिति में हमें गरीब व मजबूर व्यक्तियों की मदद करना चाहिए । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने राशन बैंक की स्थापना की है उसमें ज्यादा से ज्यादा दान कर गरीबों व मजबूरों की आप सब मदद करें आज हवन पुजन कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रदेश प्रवक्ता अल्पना कुमारी, जिला महासचिव आनन्द तिवारी, जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता शामिल थे ।
समाजवादी लगातार पहुंचा रहे मदद
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व दूध वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । आज ब्रेड,दूध व भोजन वितरित करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा,ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने गरीबों को वितरित किया राशन
राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने राशन बैंक में जमा कराया राशन
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी द्वारा स्थापित राशन बैंक ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क बगिया में गरीब विकलांग व्यक्तियों को राशन का वितरण किया । राशन बैंक अब तक 1400 से अधिक व्यक्तियों को राशन वितरण कर चुका है ।
आज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के के दीक्षित ने राशन बैंक में 3 कुन्तल आटा, 1 कुन्तल चावल , 30 किलो दाल, 20 किलो तेल, नमक, मसाला, सब्जी दान किया । जिसे गरीब, विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को दान किया गया । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की कोरोना महामारी के चलते बेरोजगारी के कारण भूखमरी के शिकार गरीब विकलांग व मजबूर व्यक्तियों को राशन देकर उनका जीवन बचाने के उद्देश्य से राशन बैंक की स्थापना की गयी है इसमे आटा, चावल, दाल, तेल , मसाला, सब्जी आदि सामग्री दी जाती है ।
समाज के सक्षम व्यक्तियों से अपील की जा रही है की गरीब विकलांग, मजबूर व्यक्तियों की मदद कर सकते है वो राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के “राशन बैंक” में राशन दान देकर मदद करें जिससे कमजोर व मजबूर व्यक्तियों की मदद की जा सके ।
मोबाईल नम्बर 9838111506, 9335234399 पर सम्पर्क कर सकते हैं ।
आज राशन वितरण में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार, प्रोफेसर वी एन पाल, राहुल कुमार,अल्पना कुमारी, आनन्द तिवारी, अशोक कुमार, गुड्डी दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, बंगाली शर्मा, गौरव शामिल थे ।
समाजवादियों का जारी है भोजन बाटना
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में एक्प्रेस रोड व घंटाघर में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व दूध वितरित किया ।वितरण कार्यक्रम में प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता,प्रदेश सचिव संजय बिस्वारी, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार,शुभ गुप्ता,मो शाहरुख खलीफा,मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव शामिल रहे ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । आज ब्रेड,दूध व भोजन वितरित करते हुए कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा, ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
राष्ट्रीय लोक दल ने स्व0 पूर्व केंद्रीय मंत्री की आत्म शांति के लिए हवन व श्रद्धांजलि का आयोजन
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल पूर्व केंद्रीय मंत्री चौधरी अजित सिंह की मृत्यु 6 अप्रैल 2021 को हो गई थी । उनकी आत्मा की शांति के लिए राष्ट्रीय लोक दल ने संपूर्ण प्रदेश में हवन व श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया उसी क्रम में कार्यालय सब्जी मंडी बादशाही नाका में हवन पुष्पांजलि कर उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर चर्चा की गई कोविड-19 का पालन करते हुए यह कार्यक्रम किया गया ।
अमिताभ बाजपेयी विधायक ने चौधरी अजित सिंह को किसानों का सच्चा हमदर्द बताया कहा कि जीवन भर वह किसानों गरीबों के लिए कार्य करते रहे सहकारिता क्षेत्र को सरकारी नियंत्रण से मुक्त कराया और चौधरी चौधरी अजीत सिंह ने मंत्रिमंडल में रहते हुए भाजपा सरकार की किसान विरोधी नीतियों का भरपूर विरोध किया और उनके बात ना मानी गई तो उन्होंने मंत्री पद से इस्तीफा दे दिया था, सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल उत्तर प्रदेश से कहा कि चौधरी साहब मंत्री पद पर रहते हुए भी किसानों के हित के मुद्दों पर कोई समझौता नहीं करते थे किसान के साथ होने वाले भेदभाव का वाह निर्भीक सार्वजनिक रूप से विरोध करते थे । उन्होंने किसान आंदोलन के संबंध में भी किसानों को संगठित करने का कार्य किया और वह सराहनीय है । नरेंद्र यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष रालोद ने कहा कि चौधरी अजित सिंह ने कौमी एकता पर बल दिया और अनेक शहरों कस्बों में कौमी एकता सम्मेलनों का आयोजन किया तत्पश्चात 24 मार्च 2005 को संसद में कौमी एकता का मसौदा प्रस्तुत किया ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान ने की संचालन शाकिर अली कार्यक्रम अमिताभ बाजपेयी विधायक, सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता, नरेंद्र यादव क्षेत्रीय अध्यक्ष ,मोहम्मद उस्मान नगर अध्यक्ष, शाकिर अली नगर महामंत्री, अश्वनी द्विवेदी नगर महामंत्री पून्यजैन आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे ।
समाजवादियों ने बांटा भोजन
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता का मज़दूरों को भोजन पहुंचाने का अभियान जारी है । आज माल रोड में भोजन पहुंचाया गया योगी सरकार द्वारा बिजली उपभोक्ता पर वर्तमान हालात में रेगुलेटरी सरचार्ज लगाने के प्रयास को सरकार की क्रूरता व अमानवीयता बताते हुए विरोध स्वरूप समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने लॉकडाउन की वजह से खाली बैठे मज़दूरों को आज हाथों पर काली पट्टी बांधकर भोजन व ब्रेड आदि वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने माल रोड जगह पर ब्रेड,भोजन वितरित करते हुए कहा की योगी सरकार किसी भी बहाने आम जनता से ज़्यादा से ज़्यादा पैसा वसूलना चाहती है । अखिलेश यादव की सरकार ने रेगुलेटरी सरचार्ज को उदय योजना के तहत खत्म कर दिया था पर जनता को किसी भी सूरत में राहत न दे पाने वाली योगी सरकार कोई मौका नहीं छोड़ रही आम जनता को बर्बाद करने में । रेगुलेटरी चार्ज बढ़ा तो लगभग 10 से 12 प्रतिशत तक बढ़ेंगी बिजली की कीमतें । इस वक़्त जब कमाई निल है,बचत खर्च हो गई उस वक़्त बिजली कीमतें बढ़ाना प्रदेश की 26 करोड़ जनता के साथ क्रूरता व अपराध ही माना जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की वे अपनी मदद पहुचाने के फ़र्ज़ से पीछे नहीं हटेंगे और लगातार मदद पहुचाएंगे चाहे सरकार मदद करे या प्रताड़ित इसलिए आज काली पट्टी बांधकर मज़दूर भाइयों को मदद पहुँचाई ताकि बिजली कीमतें बढ़ाने के सरकार के फैसले का हमारा विरोध सरकार तक ज़ाये ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 20
- 21
- 22
- 23
- 24
- …
- 101
- Next Page »