कानपुर । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि,स्कूलों द्वारा फीस की वसूली,बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल की वसूली,खाद्य पदार्थों की महंगाई से आक्रोशित व्यापारियों ने समाजवादी व्यापार सभा के बैनर तले गहना जेवर सत्याग्रह कर व्यापारियों की बदहाली व दुर्गति को उजागर करते हुए केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार को महंगाई रोकने में नाकाम बताते हुए तत्काल दाम बांधने की मांग करी और हर वसूली को स्थगित करने की मांग रखी । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में और कानपुर महानगर अध्यक्ष जीतेन्द्र जायसवाल की अध्यक्षता में रिज़र्व बैंक के बाहर आयोजित सत्याग्रह में व्यापारी सोशल डिस्टेंसिंग के साथ हाथों में प्रतीतात्मक गहने लिए व नारे लिखी तख़्तिओं के साथ मौजूद रहे।महंगाई- खर्चे,स्कूल फीस, बिजली बिल का ऐसा पड़ा वार जेवर गहने बेचे या गिरवी रख मांगा उधार, महँगे पेट्रोल डीजल से है त्राहि त्राहि,महँगी सब्ज़ी महँगे खाने के तेल से है त्राहि त्राहि,बंदी के बावजूद भारी भरकम स्कूल फीस से त्राहि त्राहि के नारे लगे।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कोविड बंदी के दौरान भाजपा सरकार लगातार पेट्रोल डीजल की कीमतें बढ़ा रही है और साथ ही सब्ज़ियों व खाने के तेल की कीमतों को बांधने में विफल साबित हो रही है । बंदी के बावजूद बिजली बिल व स्कूल फीस की वसूली के लिए दबाव बनाया जा रहा है । आमदनी बंद है और जीवनयापन के लिए खर्चे बमुश्किल चल रहे हैं ।इलाज में लोगों के लाखों खर्च हो रहे हैं जिसको भी केंद्र या राज्य की भाजपा सरकार नियंत्रित नहीं कर पा रही । आज इन सबकी वजह से व्यापारी घर के गहने जेवर गिरवी रखने या बेचने को मजबूर हैं क्योंकि बंदी की वजह से कमाई निल है और बचत खत्म हो चुकी है । मजबूरी में घर की महिलाओं के जेवरों का प्रयोग करना पड़ रहा है क्योंकि इन महँगे खर्चों से निपटने के लिए पैसे ही नहीं हैं । आज व्यापारी महँगे पेट्रोल डीज़ल,महँगी सब्ज़ी,महँगे खाने के तेल,महँगे इलाज,भारी भरकम स्कूल फीस, भारी भरकम बिजली बिल की वजह से अपने घर के गहने व जेवर बेचने मजबूर हुए हैं इसलिये विरोध स्वरूप रिज़र्व बैंक के बाहर हाथों में गहने जेवर लेकर सत्याग्रह कर व्यापारियों की दुर्गति व बदहाली को उजागर किया जा रहा है । इन तीन महीनों में गहनों व जेवरों पर सबसे ज़्यादा लोन लिया गया है।कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेन्द्र जायसवाल ने कहा की केंद्र व राज्य की भाजपा सरकार से मांग है की तत्काल व्यापारियों को इस भयावह स्तिथि व बदहाली से बचाने के लिए उचित कदम उठाते हुए पेट्रोल डीजल की कीमतें कम करे व खाद्य सामग्री जैसे सब्ज़ियों व खाने के तेल की कीमतों को नियंत्रित करे।सरकार को दाम बांधना ही होगा । साथ ही मांग की गई की योगी सरकार इस भयावह स्तिथि को देखते हुए व्यापारियों का दो माह का बिजली बिल माफ करे और साथ ही बिजली बिल की वसूली भी स्थगित करे।साथ ही स्कूलों को भी फीस वसूली को स्थगित करने का निर्देश देते हुए सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार स्कूल फीस 15 प्रतिशत कम करने का निर्देश देने की भी मांग करी।अगर तत्काल कार्यवाही नहीं हुई तो आज जो व्यापारी गहने जेवर गिरवी रखने या बेचने को मजबूर है,वही व्यापारी परिवार सहित कल आत्महत्या को मजबूर हो जाएगा । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,आशीष गोयल, रियाज अहमद राजू ,अमित पाण्डे बंटी, राजेन्द्र कनोजिया,राम यादव गुड्डू ,पवन शुक्ला ,रचित पाठक ,मो0 इरशाद, सलमान अहमद आदि थे ।
राशन बाट ढोंग कर रही है सरकार-विनय कुमार
कानपुर । राशन पार्टी की जरूरत थी तब तो सरकार ने राशन बांटा नहीं ना जाने कितने लोग भुखमरी का शिकार हुए इस करोना अनियंत्रित लाडाउन में जिसमें व्यापारी किसान नौजवान युवा महिलाएं बच्चे सब के सब परेशान हुए जब इतनी भयावह स्थिति थी तब सरकार चुनाव में व्यस्त थी उसके बाद पता नहीं कहां छुप गए अब जब लाशों से कफन उठाने के बाद कफ़न उठाते हुए पकड़े गए तो फिर एक बार ढोंग करते हुए अप राशन वितरण का कार्यक्रम करने जा रही है सरकार । अगर सरकार पहले ही जग जाती तो तो इतने कॅरोना मरीज बढ़ते हैं ना ही नहीं इतनी मृत्यु होती जब सब कुछ सब कुछ बर्बाद हो गया तब सरकार ने अपनी एक आंख खोल कर महज औपचारिकता ही निभाने की कोशिश करने जा रही है । प्रायः देखा जा रहा है कि जहाँ इस सरकार के नुमाइंदे इस कॅरोना काल मे ग़ायब थे अब वो फिर राशन बाटने के बहाने से उनको देखा जा सकता है । इसी बहाने वो फिर से अपने प्रचार-प्रसार के बहाने निकलेंगे सरकार के नुमाइंदों को अगर मानवता ही दिखानी होती तो उस शुरू से ही लोगों की मदद कर सकते थे परिवारों को सामग्री पहुंचा सकते थे उनको मदद पहुंचा सकते थे अस्पतालों में में सुविधाएं मुहैया करा सकते थे ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ दवाइयों की समस्याओं को दूर कर सकते थे लेकिन इनकी मानवता में सेवा भावना है ही नही अगर मानवता देखनी है सेवा भाव देखना है तो समाजवादियों को देखिए जिन्होंने पूरे प्रदेश में हर जिले में लोगों की हर तरीके से मदद की है चाहे वह खाने को लेकर, दवाइयों को लेकर, हो फिर चलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर को ले कर हो समाजवादियों ने घर घर जहां जरूरत पड़ेगी वहां पहुंचकर मदद की है यह कोई और नहीं कर सकता है बल्कि केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सिपाही कर सकते हैं । राशन बाट ढोंग कर रही है सरकार- विनय कुमार
कानपुर,राशन पार्टी की जरूरत थी तब तो सरकार ने राशन बांटा नहीं ना जाने कितने लोग भुखमरी का शिकार हुए इस करोना अनियंत्रित लाडाउन में जिसमें व्यापारी किसान नौजवान युवा महिलाएं बच्चे सब के सब परेशान हुए जब इतनी भयावह स्थिति थी तब सरकार चुनाव में व्यस्त थी उसके बाद पता नहीं कहां छुप गए अब जब लाशों से कफन उठाने के बाद अपन उठाते हुए पकड़े गए तो फिर एक बार ढोंग करते हुए अप राशन वितरण का कार्यक्रम करने जा रही है सरकार अगर सरकार पहले ही जग जाती तो तो कितनी कॅरोना मरीज बढ़ते हैं ना ही नहीं इतनी मृत्यु होती जब सब कुछ सब कुछ बर्बाद हो गया तब सरकार ने अपनी एक आंख खोल कर महज औपचारिकता ही निभाने की कोशिश करने जा रही है प्रायः देखा जा रहा है कि जहाँ इस सरकार के नुमाइंदे इस कॅरोना काल मे ग़ायब थे अब वो फिर राशन बाटने के बहाने से उनको देखा जा सकता है इसी बहाने वो फिर से अपने प्रचार-प्रसार के बहाने निकलेंगे सरकार के नुमाइंदों को अगर मानवता ही दिखानी होती तो उस शुरू से ही लोगों की मदद कर सकते थे परिवारों को सामग्री पहुंचा सकते थे उनको मदद पहुंचा सकते थे अस्पतालों में में सुविधाएं मुहैया करा सकते थे ऑक्सीजन सिलेंडर हुआ दवाइयों की समस्याओं को दूर कर सकते थे लेकिन इनकी मानवता में सेवा भावना है ही नहीअगर मानवता देखनी है सेवा भाव देखना है तो समाजवादियों को देखिए जिन्होंने पूरे प्रदेश में हर जिले में लोगों की हर तरीके से मदद की है चाहे वह खाने को लेकर दवाइयों को लेकर हो फिर चलेंगे ऑक्सीजन सिलेंडर को ले कर हो समाजवादियों ने घर घर जहां जरूरत पड़ेगी वहां पहुंचकर मदद की है यह कोई और नहीं कर सकता है बल्कि केवल पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के सिपाही कर सकते हैं जो मदद अब यह लोग करने जा रहे हैं यह काम तो कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय कुमार और उनकी टीम लगातार कॅरोना काल में करते चले आ रहे हैं विनय कुमार ने अखिलेश यादव संजय गर्ग एवं अभिमन्यु गुप्ता की निर्देशों का लगातार पालन किया है और कर रहे हैं उन्होंने ज़रूरत मंदो को खाना से लेकर दवाई तक पहुंचाया है और अभी भी लगातार पहुंचा रही हैंऔर उनका साथ दे रहे हैं महासचिव इमामुद्दीन ने कहा सरकार जो मदद अब लोगों करने जा रहे हैं यह काम तो कानपुर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष विनय कुमार और उनकी टीम लगातार कॅरोना काल में करते चले आ रहे हैं विनय कुमार ने अखिलेश यादव संजय गर्ग एवं अभिमन्यु गुप्ता की निर्देशों का लगातार पालन किया है और कर रहे हैं उन्होंने ज़रूरत मंदो को खाना से लेकर दवाई तक पहुंचाया है और अभी भी लगातार पहुंचा रही हैं और उनका साथ दे रहे हैं महासचिव इमामुद्दीन ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव आदि लोग मौजूद रहे ।
सैकड़ों अन्नदाताओ की शहीदों पर आंसू क्यों नहीं-समाजवादी युवा सिख मोर्चा
कानपुर । किसान आंदोलन को 6 महीने पूरे हो गए एक ओर करोना महामारी के कारण पूरा भारत बंद है आर्थिक व व्यवसायिक गतिविधियां रुकी हुई है वहीं दूसरी ओर देश का अन्नदाता अपनी जान की परवाह किए बगैर अन: उगा कर हमारी थाली तक पहुंचा रहा है । विगत 6 माह से तीन काले कानूनों के विरोध में सर्दी,गर्मी, बरसात की परवाह किए बगैर किसान धरने पर बैठा है । देश में कोई अभिनेता की मृत्यु हो जाती है या किसी अभिनेत्री का छज्जा टूट जाता है देश के बड़े-बड़े नेता,अभिनेता, क्रिकेटर अपने ट्विटर अकाउंट से उनको श्रद्धांजलि देते हैं,रोष प्रकट करते हैं महीनों उन पर टीवी पर डिबेट चलती रहती है । देश के सैकड़ों अन्नदाता काले क़ानून का विरोध करते करते शहीद हो गए किसी ने उनकी सुध नहीं ली । इसलिए हम समाजवादी युवा सिख मोर्चा आज के दिन को काला दिवस के रूप में मना रहे हैं अपने घरों पर काला झंडा विरोध स्वरूप लगाया है ।
समाजवादी रसोई के द्वारा गरीबों को भोजन वितरण किया गया
कानपुर । समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी की अध्यक्षता में गोलाघाट स्थित भोजन वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर बहुत ही प्रलय कारी थी । आम जनमानस को अपना जीवन बचाने के लिए घर में बैठना पड़ा । लॉक डाउन के कारण गरीब और मजदूर की आर्थिक स्थिति बद से बदतर हो गई । जिसके लिए समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आवाहन पर सपा महिला सभा ने समाजवादी रसोई शुरू की। इसी क्रम में आज गोलाघाट स्थित क्षेत्रीय नागरिकों को समाजवादी रसोई के द्वारा गरीबो और जरुरतमंदों को भोजन वितरण किया गया । मुख्य रूप से उपस्थित उजमा इकबाल सोलंकी,हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसन सोलंकी,कंवलजीत सिंह,एजाज शाह. मुमताज मंसूरी,राज.शिव कांति,शाहनवाज वारसी,नवाब खान .नरेंद्र कुमार एडवोकेट,अभिषेक अनवर,शिवा सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
यूथ कांग्रेस द्वारा कराया गया सेनेटाइजेशन
कानपुर । आज दिनाँक 25/05/2021 को वार्ड 84 जूही कलां में यूथ कांग्रेस द्वारा कराया गया सेनेटाइजेशन । पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी जी की 30वी पुण्यतिथि के मौके से अब तक आदरणीय प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में एवम उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस अध्यक्ष श्री कनिष्क पाण्डेय जी, प्रदेश उपाध्यक्ष तौहीद सिद्दीकी जी, जिलाध्यक्ष पुनीत राज शर्मा जी के निर्देशानुसार कानपुर में रोज़ाना सेनिटाईज़ेशन कार्य कराया जा रहा है । उसी के क्रम में आज वार्ड 84
कलां में सेनेटाइजेशन कराया । आगे भी शहर के सभी वार्डों में लगातार सेनेटाइजेशन का कार्य कराया जायेगा ।
इस दौरान जिला उपाध्यक्ष मोहम्मद इमरान खान ने कहा कि आप सब से अनुरोध है कि इस मुश्किल घड़ी मे घर पर रहे और यदि किसी ज़रूरी काम से बाहर निकले तो मुँह पर मास्क अवश्य लगा कर निकले और एक सेनेटाइजर की छोटी शीशी जेब में रखे और समय समय पर उसका इस्तेमाल करे। कृपया इस समय कोई भी राजनीति ना करे हर जगह सेनेटाइज़ेशन का कार्य दिन रात चल रहा है और यूथ कांग्रेस की पूरी कोशिश होगी कि हर जगह कराया जाएगा कोई भी जगह नही छोड़ी जायेगी ।
जिसमें मुख्य रूप से मोहम्मद इमरान खान, छन्गा पठान, इम्तियाज अहमद, कमला कांत तिवारी, ऋषि तिवारी, इनायत अली खान, असलम अंसारी, अनु मिश्रा, तुफैल वारिस, नाजिस हुसैन, गोविंद मिश्रा, मोहम्मद समीर आदि मौजूद रहे
एक एक घर सैनिटाइजर किया जाएगा-अवनीश सलूजा
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते सीसामऊ विधानसभा में यूपीसीसी सदस्य अवनीश सलूजा के नेतृत्व में सैनिटाइजर अभियान चलाया गया । 13 दिनों से लगातार सैनिटाइजर कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें गली, गूदड़ बस्ती, अपार्टमेंट, झुग्गी झोपड़ियों में लगातार सैनिटाइजर का छिड़काव कराया जा रहा है । सेनिटाइजर कार्यक्रम में मुख्य रूप से नीलम चौरसिया पूर्व पार्षद अब्दुल जब्बार केदारनाथ गुप्ता शकील अहमद आदित्य मिश्रा प्रमोद पांडे किरण गुप्ता गुलाम साबरी लालू आदि लोग मौजूद रहे ।
लालटोपी वालों की समाजवादी सेवा निरंतर जारी
कानपुर । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कैंट में मज़दूरों,श्रमिकों को भोजन,ब्रेड व मास्क वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमा के खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है ।आज ब्रेड व भोजन वितरित करते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर मदद का अभियान जारी है । सरकार से तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद की माँग भी की गई । साथ ही दुकानदारों के दो महीने के बिजली बिल माफी की मांग भी की गई । साथ ही अभिमन्यु गुप्ता ने बिजली बिल वसूली को भी स्थगित करने मांग करी ताकि व्यापारियों को थोड़ी राहत मिल सके।सपा प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार कानपुर में ज़रूरतमंदों को भोजन,दवा,ऑक्सीजन आदि की मदद पहुंचा रहे हैं ।
कोविड-19 महामारी में जनता को भोजन वितरण
कानपुर । कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते भूखी जनता को भोजन पहुंचाने का कार्य समाजवादी पार्टी महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी कर रही है अनाथालय, राहगीर, रैन बसेरा, रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर भूख से लड़ रहे लोगों को भोजन पहुंचाने का कार्य कर रही है समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश अनुसार कोई ना भूखा रहने पाए कोई ना भूखा सोने पाए समाजवादी रसोई के द्वारा किया जा रहा है । जहां एक तरफ पूरा देश मे वैश्विक महामारी से जूझ रहा है उत्तर प्रदेश की योगी सरकार केवल आश्वासन दे रही है स्वास्थ्य सेवाएं ठीक ना होने की वजह से जनता को कहीं दवाइयां ऑक्सीजन उपचार की और आसुविधाएं हो रही है लेकिन दूसरी तरफ समाजवादी पार्टी के लोग गरीबों का पेट भरने का कार्य कर रही हैं । उज़मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि अगर किसी इंसान का पेट भर दिया जाए तो उसे ईश्वर खुश होता है समाजवादी पार्टी समाज को जोड़कर चलने वाली पार्टी है जो केवल अपने कार्यों पर विश्वास रखती है ।
इस अवसर पर महिला सभा प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत सिंह मानू, हाजी हसन सोलंकी, हांजी ऐहसन सोलंकी, मुमताज मंसूरी अयाज खान, मो0 तारिक़, आसिफ शाह,एजाज़ शाह,जावेद इंनोवा,आदि लोग उपस्थित रहे ।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग ने बांगरमऊ जाकर फैसल के परिवार से मुलाकात की
कानपुर । उन्नाव विधानसभा बांगरमऊ में विगत दिनों पुलिस द्वारा पिटाई से मृत हुए सब्जी विक्रेता नौजवान मरहूम फैसल के घर इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के लोकसभा सांसद ईटी मोहम्मद बशीर के निर्देश पर आगरा से मुस्लिम लीग की युवा विंग मुस्लिम यूथ लीग के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष/प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ रहबर व उन्नाव से मुस्लिम लीग के प्रदेश सचिव/ज़िला अध्यक्ष मोहम्मद अहमद के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल दिनांक 24 मई को बांगरमऊ कस्बे में मृतक के परिजनों से मुलाकात कर हर तरह की मदद करने का यकीन दिलाया और कानूनी प्रक्रिया के बारे में जानकारी हासिल कर लोकसभा सांसद ई, टी, मोहम्मद बशीर साहब को अवगत कराया जाएगा ।
प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से शामिल होने वाले पदाधिकारी फिरोजाबाद से मुस्लिम लीग प्रदेश कोषाध्यक्ष हाजी राहत अफरोज, कानपुर से मुस्लिम लीग के प्रदेश सह सचिव मोहम्मद अतीक, मुस्लिम लीग कानपुर जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान, मुस्लिम यूथ लीग जिला अध्यक्ष कानपुर मोहम्मद रिजवान,उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला सचिव नफीस अहमद,ज़हीर अब्बास,उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला उपाध्यक्ष दिलशाद अहमद, उन्नाव मुस्लिम लीग ज़िला महासचिव मोहम्मद आसिफ उन्नाव मुस्लिम स्टूडेंट्स फ़ेडरेशन/नगर अध्यक्ष मोहम्मद जाबिर प्रतिनिधि मंडल में शामिल होंगे ।
सपा व्यापार सभा द्वारा भोजन व मास्क वितरण
कानपुर । नर सेवा नारायण सेवा की सोच पर चलते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा लगातार भोजन वितरण का कार्य कर रही है । आज प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता, कानपुर महानगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,उपाध्यक्ष मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष राजेन्द्र कनौजिया,महानगर सचिव रचित पाठक ने सरसैया घाट,नानाराव पार्क,भगवददास घाट आदि स्थानों पर कई दिनों से बंदी की वजह से खाली बैठे मज़दूरों,श्रमिकों,उनके परिजनों,बच्चों आदि को भोजन वितरित किया । साथ ही कोविड से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किया । सभी से मास्क लगाकर ही रहने की अपील की बच्चों व बुजुर्गों की अलग अलग लाइन बनवाकर मास्क व भोजन का वितरण किया गया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार ज़रूरतमंदों को मदद पहुँचाई जा रही है । जितेंद्र जायसवाल ने मांग रखी की सरकार तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की भोजन बैंक स्थापित करके मदद करे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 19
- 20
- 21
- 22
- 23
- …
- 101
- Next Page »