कानपुर । समाजवादी पार्टी आगामी विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारी में ज़ोर शोर से जुट गयी है । अखिलेश यादव पूरे उत्तरप्रदेश में अपने संगठन को मज़बूत करते हुए ज़िले एवं प्रदेश कमेटियों को मज़बूत करने में भी लग गए हैं । ये तो तय है की आगामी विधानसभा चुनाव में पिछड़े जाती के वोट ही सत्ता का रास्ता तय करेंगे इसी क्रम में सपा भी अपने पिछड़ा वर्ग प्रकोष्ठ को धार देने में लगी है ।
सपा पिछड़ा वर्ग के प्रदेश अध्यक्ष राजपल कश्यप (एमएलसी) लगातार हर ज़िले में सम्पर्क साधे हुए हैं और सभी पिछड़ी जातियों को जोड़ संगठन को गति प्रदान करने में लगे हैं ।
कानपुर ग्रामीण से ज़मीनी नेता शिव सिंह पाल को ज़िलाध्यक्ष बना वो पहले ही अपने इरादे साफ़ कर चुके हैं की संगठन में अब संघर्षशील कार्यकर्ताओं को तरजीह दी जाएगी और अब इसी कड़ी में क्रांतिकारी नौजवान पूर्व उपाध्यक्ष लोहिया वाहिनी चौधरी हर्षित को ज़िला उपाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मनोनीत किया गया है ।
अखिलेश यादव पहले ही कह चुके हैं 2022 में सपा ‘बड़ों का हाथ युवा का साथ’ के समीकरण पर सरकार बनाने जा रही है ।
जहरीली शराब से हो रही प्रदेश वासियों की मौत का जिम्मेदार कौन-सोने लाल गौतम
कानपुर । भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उत्तर प्रदेश के राष्ट्रीय अध्यक्ष सोने लाल गौतम ने मांग की है जहरीली शराब से आए दिन पूरे प्रदेश में मौतों की खबर समाचार पत्रों में प्रकाशित हो रही है इसी कड़ी में अलीगढ़ जिले के 3 इलाकों में 25 ग्रामीणों की जान चली गई क्यों ना पूरे प्रदेश देसी व अंग्रेजी शराब की दुकानों को लॉकडॉन की तरह पूर्ण बंदी कर दिया जाए जबकि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 कहता है कि पोषाहार स्तर और जीवन स्तर को उच्च करने और लोक स्वास्थ्य के सुधार को अपने प्राथमिक कर्तव्यों में मानेगा आदि माननीय मुख्यमंत्री जी प्रदेश की जनता स्वास्थ्य और जीवन की रक्षा को मध्य नजर रखते हुए हो देश के बड़ी संख्या में विद्वान अधिवक्ताओं ने विरोध जताया है और जनपद अलीगढ़ आदि जनपदों में जहरीली शराब से हुई मौतों की न्यायिक जांच उच्च स्त्री मजिस्ट्रेट किया सेवानिवृत्त जिला जज से कराई जाए तथा मृतक परिवारों को दो दो लाख की धनराशि से मदद किया जाने की मांग कर मांग है वर्चुअल वार्ता से मुद्दे से सहमत एडवोकेट एडवोकेट रंजीत राव एडवोकेट एडवोकेट अनिल बाबू चौधरी एडवोकेट विजय सागर आदि लोगों ने चर्चा हुई ।
जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों,झुग्गी झोपड़ियों में भोजन वितरण
कानपुर । भूखे तड़पती हुई जनता का दर्द कोई नहीं समझ सकता एक तरफ कोविड-19 की वैश्विक महामारी की वजह से गरीब, असहाय जनता भुखमरी की कगार तक पहुंच चुकी है ऐसी स्थिति में सरकार वादे खूब कर रही है लेकिन सत्यता यह है कि झुग्गी झोपड़ी मे रहने वाले लोगों का कोई पुरसा हाल नहीं हैं कुछ लोगों को अनाज पहुंच जाता है, लेकिन वह लोग जिनको पहुँच नहीं पता वह अपने पेट की आग कैसे बुझाएं कहावत है कि जिसका कोई नहीं उसका खुदा है यारों कुछ ऐसी ही मिसाल देखने को मिली कानपुर सेंट्रल स्टेशन के बाहर झुग्गी झोपड़ी में बैठे लोगों को समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी अपने समर्थकों के साथ गरीब, असहाय, रूप से लड़ रहे लोगों के बीच पहुंचकर भोजन वितरण किया खाने के पैकेट देखते ही नन्हे-मुन्ने बच्चे, बुजुर्ग महिलाएं चेहरों पर खुशी की लहर दौड़ गई मानो के ईश्वर ने धरती भी कोई फरिश्ता भेज दिया हो ईश्वर करे ऐसे ही कुछ फरिश्ते एक दूसरे की मदद और दर्द को समझे गरीब इंसान भूखा ना रहे । उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि समाजवादी रसोई के द्वारा शहर के अलग जगहों पर भोजन वितरण कार्यक्रम किया जा रहा । इस अवसर पर सपा प्रदेश महासचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हसन सोलंकी कमलजीत मानु, मुमताज मंसूरी, एजाज शाह आदि लोग मौजूद रहे ।
ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब ने- मोहम्मद उस्मान
कानपुर । राष्ट्रीय लोक दल कानपुर नगर व चौधरी चरण सिंह स्मारक समिति के संयुक्त तत्वाधान में किसानों के मसीहा पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की 34 वी पुण्यतिथि कानपुर नगर में तीन चौधरी चरण सिंह की प्रतिमाएं लगी है रामादेवी चौराहा,घंटाघर चौराहा,गंगा बैराज प्रतिमा स्थल पर विधि विधान से हवन व पुष्पांजलि किया जिसमें अन्य राजनीतिक दलों के नेता व सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया ।चौधरी साहब ने अपने मुख्यमंत्री काल में किसानों को जोत बही दिलाई जिसमें उनके भूमि संबंधी रिकॉर्ड में गड़बड़ ना हो सके नहर की पटरी पर ग्रामीणों के चलने पर लगे रोक को ब्रिटिश कालीन कानून को समाप्त कराया चौधरी साहब भेष बदलकर थानों और सरकारी कार्यालयों में जनता की समस्याओं को देखने जाते थे जो आज देखने को नहीं मिलती है । मोहम्मद उस्मान महानगर अध्यक्ष राष्ट्रीय लोक दल ने कहा कि चौधरी साहब किसानों की लड़ाई के साथ-साथ- साथ सर्वहारा की भी लड़ाई लड़ते थे । चाहे वह किसी भी जाति धर्म का हो उसकी मदद करते थे उन्होंने मंडल आयोग के साथ-साथ अल्पसंख्यक आयोग का भी गठन किया मुख्यमंत्री काल में सरकारी कामकाज में हिंदी का शत-प्रतिशत प्रयोग तथा कई तहसीलों में जो मुस्लिम बाहुल्य थी वहां पर सरकारी गजट उर्दू में उपलब्ध कराने की व्यवस्था की मोहम्मद उस्मान ने कहा आज जो पिछड़ी जाति के लोग अपने राजनीति में डंका बजा रहे हैं वह चौधरी साहब की देन है । कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश गुप्ता प्रांतीय प्रवक्ता राष्ट्रीय लोक दल ने की अरविंद बाजपेयी ने संचालन ने किया । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से नगर अध्यक्ष मोहम्मद उस्मान, राम सिंह राजपूत जिला अध्यक्ष, राज सिंह यादव पूर्व ,मनोज यादव पार्षद,चिंकी गुप्ता ,नंदलाल जायसवाल, ओम द्विवेदी, शाकिर अली उस्मानी, अश्वनी त्रिवेदी,के खान ,योगेश गुप्ता, योगेश सिंह,केसी शर्मा, रिजवान अली, मोहम्मद नसीम आकाश राजपूत ,मनीष आदि मौजूद थे ।
चौधरी चरण सिंह जी ने कभी अपनी सिद्धांतों से समझौता नहीं किया-डॉ इमरान
कानपुर । पूर्व प्रधानमंत्री एवं किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह जी की 34 वी पुण्यतिथि पर आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा एवं विचार गोष्ठी संपन्न हुई।गोष्टी में सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर सर्वप्रथम चौधरी चरण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने चौधरी साहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि चौधरी साहब ने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया चौधरी साहब कहते थे देश की खुशहाली का रास्ता खेतों और खलीयानो से होकर निकलता है जब तक देश का किसान खुशहाल नहीं होगा तब तक देश तरक्की के रास्ते पर आगे नहीं बढ़ सकता क्योंकि किसान ही हमारे देश का अन्नदाता है चौधरी चरण सिंह की नीतियों को लागू किए बगैर देश का किसान खुशहाल नहीं हो सकता ।चौधरी साहब ने अपना पूरा जीवन किसानों के न्याय दिलाने एवं अधिकार दिलाने के लिए समर्पित कर दिया । इस अवसर पर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जु, अल्पसंख्यक सभा अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी, अरविंद यादव, वरिष्ठ समाजवादी वीरेंद्र शर्मा, रनवीर यादव, ज़ीशान, अर्पित त्रिवेदी, सचिव अजय श्रीवास्तव, अनुराग, सनी, अंकित, सचिन, मुन्ना बरकाती, राजू रहे ।
सपाइयों ने काली पट्टी,राम नामी पट्टा कफ़न ओढ़ कर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज कोरोना वायरस मैं जिन लोगों की मृत्यु हुई है उनके लिए सपा नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अहिंसा के पुजारी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी प्रतिमा स्थल फूल बाग में राम नामी पट्टा कफ़न ओढ़ कर काली पट्टी बांधकर एवं मोमबत्ती जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि सभा संपन्न हुई ।
श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए डॉक्टर इमरान ने बताया कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जन विरोधी नीतियों व उदासीनता के कारण कोरोनावायरस ने शहर के हजारों लोगों को मौत का निवाला बना दिया है । कोरोना की शुरूआत के समय यदि सरकार ने कोविड-19 एवं नान कोविड-19 अस्पतालों में पहले से ठोस तैयारी कर अस्पतालों को ऑक्सीजन बेड वेंटीलेटर कोरोनावायरस संबंधित दवाइयां इंजेक्शन उपलब्ध करा दिए होते तो शायद कानपुर शहर में मौतों का आंकड़ा हजारों की संख्या को पार नहीं कर पाता ।
इस महामारी मैं हुई मौतों के जिम्मेदार उत्तर प्रदेश की योगी सरकार है उत्तर प्रदेश की सरकार द्वारा जनता को बचाने के लिए पर्याप्त वैक्सीन टीकाकरण समय से पहले कराया होता तो शायद शहर के अस्पतालों में स्थिति इतनी भयावह ना होती उत्तर प्रदेश की योगी सरकार का टोटल काम कागजों पर कराकर खाना पूर्ति की जाती है सरकार की जनता की सुरक्षा के लिए कोई ठोस योजना धरातल पर काम नहीं कर रही है । जनता को गुमराह करने के लिए कोरोनावायरस की जांचें व सेंपलिंग पूरी तरह से ठप करके कोरोनावायरस काबू करने का सरकार ढिंढोरा पीट कर अपनी पीठ थपथपा कर वाहवाही लूट रही है । शहर के प्रशासनिक एवं स्वास्थ्य अधिकारी अपने चश्मे से जो योगी जी को दिखाते हैं वही योगी जी देखते हैं योगी जी ने कभी जमीनी हकीकत व सच्चाई जानने की कोशिश नहीं की ।
इस महामारी में जिन लोगों ने अपने किसी प्रिय नाते रिश्तेदारों को खोया है सपा उनके हर सुख दुख में उनके कंधे से कंधा मिलाकर साथ खड़ी रहेगी । श्रद्धांजलि सभा में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी अजय यादव अज्जु, टिल्लू जायसवाल, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, दीपक खोटे, ज़ीशान अहमद, श्रेष्ठ गुप्ता, कुणाल जयसवाल, डॉली यादव, सूरज प्रताप यादव, मुन्ना बरकाती राजू विकास मिश्रा आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
नन्हे-मुन्ने बच्चों को भोजन वितरण किया गया
कानपुर । कोविड-19 महामारी के चलते गरीब बस्तियों में नन्हे-मुन्ने बच्चों को खिचड़ी भोजन कराया समाजवादी पार्टी महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में कैंट विधानसभा सुजातगंज चंदरी निवरा गांव मैं नन्हे-मुन्ने बच्चों बड़े बुजुर्गों को भोजन वितरण किया । उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी से व्यापार चौपट हो गया है गरीब भुखमरी की कगार पर आ गया है भाजपा की केंद्र और प्रदेश सरकार केवल झूठे वादे करती है सच्चाई यह है कि गरीब भूखा मर रहा है भाजपा सरकार के नेता अपने एसी कमरों में विराजमान है लेकिन गरीब की पेट की आग बुझाने के लिए कोई आगे नहीं आ रहा सरकार केवल झूठे वादे कर रही है समाजवादी पार्टी के लोग समाज को साथ लेकर चलते हैं गरीबों का दर्द समझते हैं । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, कवलजीत मानू हाजी हसन सोलंकी, लल्लू, मुमताज मंसूरी, तारिक वसीम वसीम लल्लू इब्राहिम सेठ, यूनुस मंसूरी,अयाज खान आदि लोग मौजूद रहे ।
प्रसपा की महिला नगर अध्यक्ष ने जरुरतमंदों को किया दूध और ब्रेड का वितरण
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में महिला सभा नगर अध्यक्ष हेमलता शुक्ला की अध्यक्षता में कमेटी के पदाधिकारियों द्वारा क्षेत्रीय जनता को दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । जानकारी देते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी महिला अध्यक्ष हेमलता शुक्ला ने कहा कि कोरोना महामारी का कहर जिस प्रकार से कानपुर की जनता पर बरसा है वह सभी के सामने हैं वही लॉक डाउन से जूझ रहे आम जनमानस को राह दिलाने के लिए दूध और ब्रेड का वितरण किया गया । एक तरफ हर आदमी अपनी जिंदगी को बचाने के लिए घर में बैठा है । दूसरी तरफ लॉक डाउन लगने से रोजी रोटी का भी संकट गहराया है । दिन की शुरुआत दूध और ब्रेड से होती है वह भी आम जनमानस लाने में सोच रहा है कि कैसे लाएं क्योंकि जेब में पैसा नहीं है । इसीलिए दूध और ब्रेड का वितरण बाबू पुरवा क्षेत्र में किया गया । जहां सरकार को आम जनमानस का ध्यान रखना चाहिए वही सरकार भी कुंभकरण की नींद में सो रही है । गरीब आदमी तो मांग कर जी ले रहा है । वही मध्यम वर्गीय परिवारों की हालत बद से बदतर है । सड़क पर मांग कर खा नहीं सकता है की लोग क्या कहेंगे । और उधार कब तक और कैसे लेगा कब यह भी समस्या है । अब इस महामारी में ना तो सत्ता में बैठी राजनैतिक पार्टी के कार्यकर्ता और ना अंधभक्त किसी अस्पताल के सामने ना कहीं सड़कों पर ना जरुरतमंदों की मदद करते हुए दिख रहे हैं ।
युवजन सभा ने जूता पालिश कर बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई को ₹710 का किया मनीआर्डर
कानपुर । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में बेसिक शिक्षा मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार सतीश चंद्र द्विवेदी के भाई अरुण द्विवेदी की नियुक्ति सिद्धार्थ नगर विश्वविद्यालय में मनोविज्ञान विभाग में सहायक शिक्षक के पद पर ईडब्ल्यूएस गरीब श्रवण कोटे के तहत की गई नियुक्ति से एक गरीब चरण परिवार के कोटे को सरकार द्वारा कुलपति की मिलीभगत से मंत्री के भाई की नियुक्ति की जाने के विरोध में आज बड़े चौराहे पर समाजवादी युवजन सभा के साथियों के साथ मंत्री के भाई की स्थिति में मदद करने के लिए जूता पालिश कर ₹710 कुल आमदनी उसे मनीआर्डर द्वारा बेसिक शिक्षा मंत्री के भाई अरुण द्विवेदी जी को भेजने का कार्य किया । इस अवसर पर अंकित सचान ऋषभ पांडे शरद यादव, सत्येंद्र सिंह, अनुराग कनौजिया, अमर यादव, प्रखर श्रीवास्तव, रवि दुबे आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादी व्यापार सभा की नर सेवा नारायण सेवा जारी
कानपुर । नर सेवा नारायण सेवा की सोच पर चलते हुए समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारी लगातार सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्देश पर लॉकडाउन की वजह से रोजी रोटी के लिए परेशान मज़दूरों,श्रमिकों व लेबर को मदद पहुंचाने के कार्य में जुटे हुए हैं । आज फिर से लगातार 21 वे दिन भी समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार के साथ नवाबगंज,आजादनगर व बिठूर में ब्रेड व भोजन का वितरण किया । साथ ही कोविड से बचाव के लिए मास्क भी वितरित किया । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की रोज़ कमाके खाने वाले आज सबसे ज़्यादा परेशान हैं क्योंकि काम न होने की वजह से खाने राशन की समस्या खड़ी हो चुकी है ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर लगातार ज़रूरतमंदों को मदद पहुँचाई जा रही है । विनय कुमार ने मांग रखी की सरकार तत्काल रोज़ कमाने खाने वाले मज़दूरों श्रमिकों की मदद करे।साथ में मो महासचिव मो इमामुद्दीन,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान भी मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 18
- 19
- 20
- 21
- 22
- …
- 101
- Next Page »