कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में देश व प्रदेश में बढ़ रही बेतहाशा महंगाई डीजल पेट्रोल के दामों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि एवं बढ़ती बेरोजगारी के विरोध में आज सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान की अध्यक्षता में भारत माता प्रतिमा स्थल बड़ा चौराहे पर विशाल धरना संपन्न हुआ । धरने का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जु ने किया । धरने को संबोधित करते हुए सपा नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि देश और प्रदेश की भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के कारण आज महंगाई चरम सीमा पर है देश व प्रदेश में पेट्रोल डीजल के मूल्यों में हो रही बेतहाशा मूल्य वृद्धि के कारण महंगाई सुरसा के मुंह की तरह बढ़ते हुए एक नया कीर्तिमान स्थापित कर रही है । देश व प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा कमरतोड़ महंगाई ने जनता की कमर तोड़ कर रख दी है आज पेट्रोल कई राज्यों में शतक लगा चुका है और डीजल भी लगभग शतक के करीब पहुंच रहा है डीजल पेट्रोल के मूल्यों में मूल्य वृद्धि से परिवहन भाड़े में बढ़ोतरी होने से महंगाई चरम सीमा पर पहुंच गई है । आज बढ़ती महंगाई में आटा ₹26 किलो कड़वा तेल ₹ ₹200 लीटर रिफाइंड ₹170 लीटर अरहर की दाल ₹130 किलो उर्द की दाल ₹180 किलो मूंग की दाल ₹120 किलो आदि रोजमर्रा की जनता के उपयोग होने वाली वस्तुओं के दाम आसमान छू रहे हैं । इस बढ़ती बेतहाशा महंगाई में गरीब जनता एवं मध्यम वर्गीय परिवार को अपने परिवार के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है । मध्यम वर्गीय परिवारों को भूखों मरने की नौबत आ गई है देश व प्रदेश में रोजगार नौकरी व्यापार सब चौपट हो गया है । धरने में प्रमुख रूप से नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर सुभाष द्विवेदी, शरद पांडे अजय अज्जु, जमालुद्दीन जुनैदी, मधु यादव, टिल्लू जायसवाल, निजाम कुरेशी, मो सरिया, मुनाफ्फुद्दीन, आसिफ कादरी, अरशद दद्दा, शरद पांडे, अनूप यादव, अमित चौरसिया, सुरेश गुप्ता, निखिल यादव, राहुल वारसी, राशिद इदरीसी, अन्नू गुप्ता, संतोष पांडे, शकील सिद्दीकी, दीपेंद्र भदौरिया, जकी उद्दीन, आनिल मिश्रा, अक्षत श्रीवास्तव, हाजी इशरत, हाजी यूनुस, बदरे गोपाल ठाकुर, राजू भाटिया जीशान अहमद, चांद वारिस, मोहम्मद इब्राहिम, दिनेश सिंह, उदय द्विवेदी, शिबू खान आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
कांग्रेसियों ने की समीक्षा बैठक, किया गया स्वागत
कानपुर । ग्वालटोली शास्त्री भवन में एक कार्यक्रम किया गया जिसमें सारे वार्ड अध्यक्ष उत्तर के बुलाए गए उस में मुख्य अतिथि के रुप में ए0आई0सी0सी0 के सचिव जुबेर खान उपस्थित हुए उनके स्वागत के लिए जियाउर्रहमान अंसारी और उनके सभी साथियों ने मिलकर उनका जोरदार स्वागत किया । संगठन को मजबूत करने के लिए जोर दिया सारे वार्ड अध्यक्षों से वार्ड स्तर पर बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को जोड़ने के लिए कहा और प्रियंका रसोई और कोविड-19 की महामारी में प्रियंका द्वारा भेजी गई दवाइयों का सही लोगों तक पहुंचाने का जो कार्य दिया था उसकी उसकी बैठक की शहर अध्यक्ष उत्तर नौशाद अलम मंसूरी, सेवादल कार्यवाहक अध्यक्ष मोहम्मद तारिक अफरोज आलम अंसारी, अब्दुल तारीख, शकील अहमद राईनी, सरफराज, जीशान अंसारी, उपस्थित हुए ।
बारिश से बचाव के लिए मलिन बस्ती में जाकर तिरपाल वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बरसात से पहले गरीबों को तिरपाल वितरण किया गया । जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के पद चिन्हों पर चलते हुए आज झुग्गी, झोपड़ी व मलिन बस्तियों मे रहने वाले लोगों की बीच जाकर बाटी तिरपाल । निरंतर बारिश हो रही है और मानसून भी कानपुर में अपनी दस्तक दे चुका है । इसी को देखते हुए आज जरूरतमंद लोगों को जिनकी घर की छत नहीं है उनको जाकर तिरपाल का वितरण किया गया । ताकि बरसात में उनको अपने जीवन यापन में दिक्कत ना हो । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा सोलंकी ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के कारण गरीबों की दिक्कतें बढ़ गई है फैक्ट्री, दुकानों, कारखानऐ बंद रहने के कारण में रोजगार नहीं मिल रहा और लोगों को अपने जीवन यापन करने में दिक्कत हो रही है वर्तमान की भाजपा सरकार अपने गिने-चुने मित्रों के लिए कार्य कर रही है गरीब जनता को उसने उसके हाल पर छोड़ दिया है उनके लिए ऐसी कोई भी नीति नहीं बनाई जा रही है कि जिससे उनको जीवन यापन में मदद मिल सके । इसीलिए हम समाजवादियों ने जहां लॉक डाउन में खाना वितरण किया मास्क, सैनिटाइजर का वितरण किया गया । वहीं दूसरी ओर लोगों के लिए दवाइयां व ऑक्सीजन का भी इंतजाम किया । बारिश में लोगों को दिक्कत ना उनके लिए आज से तिरपाल वितरण प्रारंभ किया जा रहा है । इस पर मुख्य रूप से उज़्मा इकबाल सोलंकी,कवल जीत सिंह(मानू) हाजी हसन सोलंकी, सिंपल सिंह, एजाज शाह मौजूद रहे ।
मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महाराजपुर हर वार्ड में निकालेगी साइकिल यात्रा
नव मनोनीत पदाधिकारियों को मन पत्र वितरित किया
कानपुर । मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड महाराजपुर विधानसभा कानपुर ग्रामीण की विधानसभा कमेटी के पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र वितरित किए गए तथा स्वागत किया गया । बैठक में आगे की रणनीति तैयार की गई बैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यूथ ब्रिगेड नसीम अहमद ने किया तथा संचालन विधानसभा अध्यक्ष मोहम्मद इमरान अंसारी ने किया ।
अध्यक्षता करते हुए जिलाध्यक्ष नसीम अहमद ने कहा कि मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड हर विधानसभा के प्रत्येक वार्ड में साइकिल यात्रा निकालेगी तथा समाजवादी सरकार द्वारा किए गए कार्यों एवं विकास को जनता तक पहुंचाएगी तथा दोबारा समाजवादी सरकार बनाएगी । संचालन कर रहे विधानसभा अध्यक्ष ने कहा सभी पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि सभी पदाधिकारी क्षेत्र में जुट जाएं और पुना समाजवादी सरकार बनाने में सहयोग करें । बैठक में जिला अध्यक्ष नसीम अहमद, मोहम्मद इमरान अंसारी, चौधरी वैष्णो प्रताप सिंह यादव, हर्षित गुप्ता, सतीश कश्यप, रजत निगम, प्रियांशु गौतम, संदीप पाल, रिंकू साहू, प्रियांशु तिवारी उर्फ छोटू तिवारी, राजू अवस्थी,सुशील साहू, योगेंद्र गुप्ता, सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे ।
कांग्रेस महिला सभा का पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर विरोध प्रदर्शन
कानपुर । कानपुर महानगर कांग्रेस कमेटी महिला कांग्रेस अध्यक्ष शबनम के नेतृत्व में बढ़ती पेट्रोल कीमतों के विरोध में जमकर प्रदर्शन किया गया । शहर कांग्रेस अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित के साथ बढ़ती हुई पेट्रोल के दाम के विरोध में पेट्रोल पंप पर धरना प्रदर्शन किया गया जिसमे प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल पाल, प्रदेश प्रभारी, अंसु तिवारी और मेहपरा बेगम, रजनी सेंगर, काजल शर्मा, नीलम चोरसिया, नवाब भाई अवनीश सलूजा, दिनेश भदौरिया, जब्बार भाई निसार अहमद आफताब अहमद ,नदीम अंसारी आदि मौजूद रहे ।
सपा महिला अध्यक्ष ने किया भोजन वितरण
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महिला महानगर अध्यक्ष नूरी शौकत ने राहगीरों को भोजन वितरण कराया । जिला अध्यक्ष नूरी शौकत ने बताया कि समाजवादी पार्टी महिला सभा निरंतर गरीबों की मदद कर रही हैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते व्यापार चौपट हो गया है रिक्शा चालक, ठेला लगाने वाले, रोज कमाने खाने वालों का जीना दूभर हो गया है इन्हीं सब बिगड़ी व्यवस्थाओं को देखते हुए समाजवादी पार्टी गरीबों की मदद कर रही है जो आगे भी मदद करती रहेगी प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला नगर अध्यक्ष के नेतृत्व में घर-घर राशन पहुंचाया जा रहा है जो कि सराहनीय कार्य है ।
सचेंडी हादसे में प्रसपा ग्रामीण ने पीड़ित परिजनों से मिलकर सभी को सांत्वना दी
कानपुर । राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देशानुसार प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर नगर ग्रामीण का प्रतिनिधि मंडल ईश्वरी गंज एवं लालहेपुर गांव पहुंचा जहां पर दिनांक 8 जून 2021 की शाम को सचेंडी किसान नगर नेशनल हाईवे पर सड़क हादसे में एक्सीडेंट से किसान परिवार के 18 लोगों की दर्दनाक मौतें हुई है प्रतिनिधिमंडल परिजनों से मिलकर सभी को सांत्वना दी एवं घटना की समुचित रिपोर्ट राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के समक्ष प्रस्तुत की जाएगी जिसके आधार पर पीड़ित परिवारों को उत्तर प्रदेश सरकार से 25 -25 लाख रुपए एवं 5 -5 लाख रूपये मुआवजा राशि राहत कोष से दिलाने की मांग की जाएगी ।
मौके की जानकारी के अनुसार यह घटना भारतीय जनता पार्टी की सरकार की उदासीनता के कारण हुई है जबकि क्षेत्रीय सांसद भोले सिंह द्वारा वर्ष 2019 में शिलान्यास किया जा चुका है इसके बावजूद आज दिन तक कार्य नहीं हुआ है मौके की स्थिति के अनुसार सचेंडी के ठीक सामने ओवर ब्रीज शीघ्र नहीं बनाया गया तो इस तरह की घटनाएं पुनः हो सकती है केंद्र सरकार व राज्य सरकार से मांग करते हैं कि घटनाओं को रोकने हेतु ओवर ब्रिज शीघ्र बनाया जाए ।प्रतिनिधि मंडल में मुख्य रूप से राष्ट्रीय सचिव गोविंद त्रिपाठी स्वामी जिलाध्यक्ष विनोद कुमार प्रजापति पूर्व लोकसभा प्रत्याशी महेंद्र सिंह यादव वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष राम प्रकाश मिश्रा जिला महासचिव रजनीश यादव, आकाश प्रजापति, प्रेम प्रकाश दुबे, अरूण यादव, लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला विधानसभा अध्यक्ष श्रवण कुरील डॉक्टर विजय पासवान, महेश अवस्थी, रजनीश यादव, कैलाश यादव, डॉ आनंद यादव, राजकुमार तिवारी आदि लोग मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
बाकरगंज चौराहे पर मास्क सैनिटाइजर एवं भाप लेने वाली वेपराइजर मशीन जनता को वितरण की गई
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान एवं कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल, वरिष्ठ नेता टिल्लू जयसवाल द्वारा कोरोना महामारी से शहर की जनता की सुरक्षा के लिए आज कानपुर कैंट विधानसभा के बाकरगंज चौराहे पर मास्क सैनिटाइजर एवं भाप लेने वाली वेपराइजर मशीन जनता को निशुल्क वितरण की गई । इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान व नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने संयुक्त रूप से जनता से अपील की कि 2 गज की दूरी मास्क है जरूरी अभी कोरोना वायरस महामारी समाप्त नहीं हुई है कोरोना महामारी से बचने के लिए सावधानी बरतें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन अवश्य करें दिन में कई बार निरंतर साबुन से हाथ धोना बहुत जरूरी है उक्त दोनों नेताओं ने आगे बताया कि कोरोना वायरस पीड़ित मरीज को सांस लेने में दिक्कत होने पर एवं गले में खराश आदि होने पर वेपराइजर मशीन द्वारा भाप लेने पर मरीज को बहुत राहत मिलती है । मास्क लगाकर ही घर से बहुत जरूरी काम हो तो निकले और बाहर से जब घर वापस आए तो साबुन से हाथ धो कर कपड़ों को गर्म पानी से अवश्य धोना चाहिए इसके बाद हाथों मे सेनीटाइजर लगाना चाहिए इससे कोरोना वायरस से शरीर में इंफेक्शन नहीं होता है । शहर की जनता से अपील कर कहा कि वर्तमान समय को देखते हुए हर व्यक्ति को प्रातः जल्दी उठ कर टहलना कपाल भारती अलोम विलोम योगासन करने से कोरोना वायरस से बचा जा सकता है शहर के हर व्यक्ति को प्रतिदिन गिलोय दालचीनी काली मिर्च तुलसी के काढ़े का सेवन करने से कोरोनावायरस से बचा जा सकता है । नेताओं ने आगे बताया कि पूरे प्रदेश में कोरोनावायरस की जांचें सेंपलिंग ठप होने से वर्तमान समय में करोना पीड़ित मरीजों की संख्या में कमी आई है सरकार की गलत आंकड़े बाजी के कारण उत्तर प्रदेश की योगी सरकार कोरोना वायरस को काबू करने का दावा करके अपने हाथों से अपनी पीठ दबा कर वाहवाही लूट कर जनता को बेवकूफ बना रही है जबकि सरकार के पास कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए कोई कारगर दवाई और इंजेक्शन उपलब्ध नहीं है । उत्तर प्रदेश की जनता सिर्फ अब भगवान के भरोसे रह गई है साथ मे रहे नगर महासचिव पार्षद अभिषेक गुप्ता मोनू, नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, अजय यादव अज्जु, गोपाल अग्रवाल, दीपक खोटे, टिल्लू जायसवाल, पुष्पेंद्र द्विवेदी रणवीर यादव, अरशद दद्दा जीशान, इशरत इराकी, रियाज बबलू ,मुन्ना बरकाती, अक्षत श्रीवास्तव आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
शराबबंदी संयुक्त मोर्चा ने दिया ज्ञापन
कानपुर । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी के नेतृत्व में जिलाधिकारी कानपुर के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा । शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि राज्य शराबबंदी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश के जिला अलीगढ़ में 6 लोगों की गरीबी नकली शराब पीने से मृत्यु हो जाने की ओर आकर्षित करना चाहते हैं जिसमें निम्न मांगे शराब पीने से मित्र परिवार को ₹10 – 10 लाख मुआवजा दिया जाए, आबकारी विभाग अलीगढ़ के अधिकारियों के वेतन से एक आबकारी विभाग से मित्र परिवार को उपरोक्त धनराशि दिलाई जाए, जहरीली शराब बेचने वालों पर एनएसए के तहत कार्रवाई की जाए, उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब पर प्रतिबंध लगाया जाए, गैलरी शराब नकली शराब बेचने वालों को आबकारी अधिकारियों व पुलिस से गठजोड़ के कारण कठोर कार्यवाही नहीं हो पाती है जिसके कारण माफियाओं के हौसले बुलंद बने हुए हैं हिंदी पर गंभीरतापूर्वक विचार करते हुए विभागीय कार्रवाई करने मित्र परिवार को न्याय दिया जाए । ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी, सोनेलाल पटेल केसी शर्मा, सुभाषिनी चतुर्वेदी जिला अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने कोरोना काल में हुई मृत्यु को श्रद्धांजलि देने के लिए लगाए पौधे
कानपुर । विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर आज महानगर सचिव मोहम्मद आसिफ कादरी ने कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान साहब के आदेशानुसार अपने क्षेत्र ईदगाह कॉलोनी में पौधारोपण किया ।
और शपथ ली उसकी देखभाल करने की आए दिन कानपुर शहर में पेड़ों का कटना बहुत ही निराशाजनक बात है जिससे आमजन की जिंदगी और भी खतरनाक होती जा रही है । हमें चाहिए कि हर हिन्दुस्तानी भाइयों कम से कम 1 पेड़ जरूर लगाएं । जिस तरह से माननीय श्री अखिलेश यादव जी ने अपने शासनकाल में 1 दिन के अंदर 5 करोड़ पौधे लगाकर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड क़ायम किया था ।
पौधारोपण में उपस्थित मोनू ख़ान,रफ़ीक अहमद, नदीम सिद्दीकी, अंसारी,मो वसी,शिवा सोनकर, मोहम्मद कुरैशी, मोहम्मद आरिफ, इरफान बरकाती, सलमान,दीपक,हमारी बेटी आतिका,आलिमा,अलिना,भतीजी जैनब मुख्य रूप से मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 16
- 17
- 18
- 19
- 20
- …
- 101
- Next Page »