कानपुर । जिला कांग्रेस कमेटी कानपुर नगर ग्रामीण जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि एवं व्यापार प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष आदित्य चौबे, नेता दिनेश दीक्षित तत्वधान में राहुल गांधी के जन्मदिन के अवसर पर उर्सला अस्पताल में मरीजों को फल वितरण किया गया । इस अवसर पर सुनील बाल्मीकि ने कहा कि राहुल गांधी के जन्मदिन पर मरीजों को फल वितरण किया गया है । लोकप्रिय नेता राहुल गांधी की लंबी उम्र की कामना की गई । फल वितरण में राहुल कैथल, अनिकेत त्रिवेणी, राजा पासवान लकी कुशवाहा पंकज अवस्थी अनुज आदि लोग मौजूद रहे ।
डॉ इमरान ने कांग्रेस, बसपा, भाजपा के कार्यकर्ताओं की समाजवादी सदस्यता अखिलेश यादव द्वारा ग्रहण कराई
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में नगर कमेटी लखनऊ के लिए रवाना हुई, जिसमें डॉ इमरान ने कांग्रेस, बसपा, भाजपा के कार्यकर्ताओं की समाजवादी सदस्यता अखिलेश यादव द्वारा ग्रहण कराई साथ ही साथ नगर कमेटी की भेंट कराई, अखिलेश यादव ने कार्यकर्ताओं को जमकर मेहनत और अपने बूथ को मजबूत करने के लिए कहा । कड़ी मेहनत के साथ 2022 में निश्चित ही समाजवादी पार्टी की उत्तर प्रदेश में सरकार बनेगी । इस अवसर पर जिला महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू, मुफ्ती अनवारूल हक, जमालुद्दीन जुनैदी, महानगर सचिव मोहम्मद आसिफ कादरी, निजाम कुरैशी, अरशद दद्दा,डाली यादव, सोनी यादव विधानसभा सदर गाजीपुर, नगर उपाध्यक्ष सुभाष द्विवेदी, पिंटू ठाकुर, टिल्लू जायसवाल, निखिल यादव, श्रेष्ठ गुप्ता, मुनाफ उद्दीन,आबिद खलिफा, अमर बहादुर यादव, मुन्ना बरकाती, ज़ीशान अंसारी उपस्थित रहे ।
आप सहित देश व समाज हित की सोच रखने वाला प्रत्येक देशवासी उनके साथ – विजय प्रताप सिंह
कानपुर । आम आदमी पार्टी विजय प्रताप सिंह ने उत्तर प्रदेश आम आदमी पार्टी प्रभारी संजय सिंह सांसद के आवास पर हुए हमले के विरोध में अपने कानपुर नगर के पदाधिकारियों के साथ काली पट्टी बांधकर पनकी हनुमान मंदिर में, राम मंदिर हेतु करोड़ों देश वासियों द्वारा दिए गए चंदे का बंदर बांट कर रहे मुख्य लोगों की सद्बुद्धि एवं सजा हेतु पूजा अर्चना कर विरोध प्रदर्शन किया । काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करते हुए विजय प्रताप सिंह भावी विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा ने कहा की उत्तर प्रदेश प्रभारी एवं आम जनता के लोकप्रिय राज्यसभा सांसद संजय सिंह के आवास पर राजनीति गुंडों द्वारा किया गया हमला देश व समाज हित में उनके द्वारा उठाई जा रही आवाज को दबाने का प्रयास है, जिसके लिए हम ऐसे राजनीति गुंडों को चेतावनी देते हुए बताना चाहते हैं, कि आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश प्रभारी संजय सिंह जी की आवाज दबाना इतना आसान नहीं, उनके साथ आम आदमी पार्टी के साथ-साथ देश व समाज हित की सोच रखने वाला प्रत्येक देशवासी खड़ा है । जो आवश्यकता पड़ने पर किसी भी हद तक सड़कों पर उतरने को तैयार है । उन्होंने कहा कि राजनीति पार्टियों के इशारे पर राजनीति गुंडों द्वारा आम आदमी पार्टी द्वारा आम जनता के हित में एवं भ्रष्टाचारियों के खिलाफ उठाई जा रही देश व समाज हितार्थ आवाज को दबाने हेतु किए जा रहे हमलों का, 2022 उत्तर प्रदेश में मुंहतोड़ जवाब देने के लिए उत्तर प्रदेश की जनता तैयार है । साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि संजय भैया के आवास पर राजनीतिक गुंडों द्वारा किया गया हमला संजय भैया द्वारा देश व समाज के लिए किए जा रहे अभूतपूर्व संघर्ष से सिर्फ उत्तर प्रदेश में ही नहीं बल्कि पूरे देश में उनकी बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षियों में मची खलबली के साथ-साथ भविष्य में एक बड़े राजनीतिक बदलाव का स्पष्ट संकेत है ।
विरोध प्रदर्शन में विजय प्रताप सिंह युवा भावी विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर के साथ अरविंद कटिहार (जिला अध्यक्ष कानपुर नगर) पंकज दीक्षित (गोविंद नगर विधानसभा अध्यक्ष) राम सिंह, दिलीप राय, राजीव कटिहार सहित भारी संख्या में कानपुर नगर के वरिष्ठ एवं क्षेत्रीय पदाधिकारी शामिल हुए ।
व्यापारी उत्पीड़न के विरोध में अधिकारियों से की शिकायत
कानपुर । सपा व्यापार सभा के तत्वाधान में नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में डीसीपी पूर्वी अनूप कुमार सिंह से व्यापारियों का एक प्रतिनिधिमंडल व्यापारी उत्पीड़न विरोध में मिलने पहुंचा । आरोप लगाते हुए नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि जिस प्रकार से एसीपी ने नवीन मार्केट अध्यक्ष व्यापारी दीपक कुमार सविता का अपमान किया है यह बहुत ही निंदनीय है । जिस प्रकार से एसीपी ने आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया है और कहा कि तेरे पैर की गुरिया तोड़ देंगे यह कौन सा संविधान है । और यह कौन सी पुलिस की कार्यशैली है कि व्यापारियों के साथ अपराधियों जैसे बर्ताव किया जा रहा है । कानपुर का व्यापारी उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा टैक्स देता है । पुलिस की बेगार भी व्यापारी करता है उसके बाद पुलिस उत्पीड़न बर्दाश नहीं किया जाएगा । दीपक कुमार सविता को चार हार्ट अटैक पड़ चुके हैं । एसीपी ने दीपक सविता का जब अपमान किया तो वह बहुत घबरा गए और गिरने के कारण उनके सिर में चोट आ गई । कल से दीपक सविता की हालत गंभीर है । अगर भगवान न करे कोई हादसा हो गया तो इसका जिम्मेदार कौन होगा । अगर व्यापारियों का इस तरह से अपमान होता रहेगा तो सपा व्यापार सभा सड़क पर उतर कर आंदोलन करेगी । अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि जांच कर उचित कार्यवाही की जाएगी और व्यापारियों का उत्पीड़न नहीं होने दिया जाएगा । मुख्य रूप से उपस्थित जितेंद्र जायसवाल, मनोज चौरसिया, अमित पाण्डे, मोहम्मद रियाज राजू, शुभ माहेश्वरी, अनुज अग्रवाल, साहिल, सोनी, रचित पाठक आदि लोग मौजूद थे ।
पर्यावरण संरक्षण के तहत प्रसपा का पौधारोपण अभियान लगातार जारी
प्रसपा ने ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर दिया संदेश
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के तत्वाधान में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में गंगा नगर हाउसिंग सोसायटी विकास नगर स्थित पार्कों में ऑक्सीजन प्रदान करने वाले पौधों को लगाकर पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया । इस अभियान में सोसायटी में रहने वाले बुजुर्गों व महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया सोसायटी के अध्यक्ष राजाराम वर्मा ने पदाधिकारियों का मनोबल बढ़ाते हुए इस वृक्षारोपण अभियान की प्रशंसा कर लगाए गए दर्जनों पौधों की देखरेख का संकल्प लिया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे के लिए पार्टी संकल्पित है आम जनमानस से जुड़े हर मुद्दे को उठाते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर पर्यावरण संरक्षण अभियान के तहत शहर के पार्कों में पौधारोपण का कार्यक्रम लगातार जारी रहेगा । पौधारोपण कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे, हरि कुशवाहा, दीपू पांडे, ऋषि दुबे ,राजाराम वर्मा एडवोकेट, विकास राजपूत, नरेंद्र देव एडवोकेट, सुखनंदन वर्मा आदि मौजूद रहे ।
करोना से मृत्य परिवार के घर घर जाकर आश्वासन दे रहे है कैबिनेट मंत्री
कानपुर । अपने लिये तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाय उसका अपना आनंद होता है । जी हां हम बात कर रहे हैं उत्तर प्रदेश सरकार के औद्योगिक विकास मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के संरक्षक सतीश महाना की जिन्होंने करोना से मरने वालो के घर घर जाकर पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हे सांत्वना दे रहे है व आथिर्क रूप से कमजोर लोगो को उचित मदद का आश्वासन भी दे रहे है ।
आज अघौगिक मंत्री सतीश महाना ने परदेवनपुर, लाल बंगला,एन टू रोड मे रहने वाले करोना से मृत्य होने वाले पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना दे रहे थे । गरीब परिवार को उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा उचित मदद का आश्वासन भी दिया ।
कैबिनेट मंत्री सतीश महाना ने संतोष गुप्ता के 8 वर्ष के अपाहिज राज गुप्ता को सरकार के द्वारा उचित सहयोग देने की बात भी कही है ।
उनके साथ एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा,पार्षद पति नन्दू शुक्ला, सुमित बघावन, विनय प्रकाश मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
बढ़ते पेट्रोल के दामों के विरोध में फ़्री ई-रिक्शा सेवा
कानपुर । केंद्र सरकार की हठधर्मिता एवं मध्यम व निम्मन वर्गीय शोषण नीतियों के कारण पेट्रोल के दाम एतिहासिक उचाईयों पर है, इस स्थिति से निपटने के लिए फ़्री ई-रिकशा सेवा का शुभारंभ किया । सेवा के अंर्तगत सम्पूर्ण कानपुर ई-रिक्शों का संचालन किया गया । जिसमें किसी भी यात्री से कोई भी शुल्क नही लिया जाएगा सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में बाबू पुरवा ईदगाह चौराहे पर समाजवादी पार्टी का झंडा दिखा कर ई-रिक्शा को रवाना किया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा प्रतिदिन पेट्रोल डीजल की मूल्य में वृद्धि की जा रही महंगाई के कारण आम जनमानस का जीना मुहाल हो गया है जनता की परेशानी को देखते हुए 1 माह के लिए निशुल्क ई रिक्शा जनता को सौंप दिया गया है जनता अपनी खर्चों में बचत कर सके । इस अवसर पर उज़मा इक़बाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, हाजी एहसन सोलंकी कवलजीत सिंह,ऋषि पाल टीपु,एजाज,शाह,गौरव ठाकुर, एकलव्य उमर,फेज़ इक़बाल अफजल खान,सकील, फिरोज जावेद इनोवा,मुमताज, सिंपल सिंह मंसूरी, बादशाह, मो, शनवाज, लल्लू भाई, रफीक अंसारी,मुमताज मंसूरी, इत्यादि लोग मौजूद रहे ।
समाज हितार्थ बदलाव हेतु आया हूं राजनीति में-विजय प्रताप सिंह
कानपुर । आम आदमी पार्टी में शामिल होकर गोविंद नगर विधानसभा से भावी विधायक प्रत्याशी के रूप में कार्य कर रहे विजय प्रताप सिंह ने पिछले सप्ताह लखनऊ में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी संजय सिंह (सांसद) एवं वरिष्ठ प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों के साथ अपनी गोविंद नगर कमेटी के साथ एक अहम बैठक की थी ।
बैठक के बाद उत्साहित विजय प्रताप सिंह भावी विधायक प्रत्याशी गोविंद नगर विधानसभा ने अपने द्वारा गोविंद नगर विधानसभा में चलाए जा रहे एक विजय रथ के अतिरिक्त 04 और विजय रथों को चलाने हेतु कानपुर के पुलिस कमिश्नर महोदय से अनुमति मांगी है । जानकारी देते हुए विजय प्रताप सिंह ने कहा कि अव्यवस्थाओं के कारण संकट में घिरी उत्तर प्रदेश की जनता को बाहर निकालने एवं उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने के लिए कानपुर नगर की गोविंद नगर विधानसभा सहित सभी विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशियों को जिताने हेतु चार अतिरिक्त विजय रथों की अनुमति मांगी है व अनुमति मिलते ही सभी विजय रथ आम आदमी पार्टी की नीतियों एवं आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के कार्यों की जानकारी जन जन तक पहुंचाकर 2022 में आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाने हेतु सड़कों पर उतरेंगे ।
उन्होंने कहा की 2022 उत्तर प्रदेश चुनाव में गोविंद नगर विधानसभा सहित कानपुर की ज्यादा से ज्यादा विधानसभाओं पर आप के प्रत्याशी जीता कर उत्तर प्रदेश में समाज हितार्थ आम आदमी पार्टी की सरकार बनवाना मुख्य उद्देश्य है, जिसके लिए आर-पार की लड़ाई लड़ी जाएगी ।
साथ ही उन्होंने यह भी कहा की एमटेक की पढ़ाई करने के बाद वकालत की पढ़ाई कर सेना अधिकारी की नौकरी ना कर समाज हितार्थ ऐतिहासिक बदलाव हेतु ही राजनीति में आया हूं, जिन्हें पूरे ना होने तक युद्ध स्तर पर संघर्ष जारी रहेगा ।
पेट्रोल डीज़ल मूल्यवृद्धि व महंगाई के विरुद्ध समाजवादियों का दम घोंटू सत्याग्रह
कानपुर । समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं ने आज शुक्लागंज में रिकॉर्ड तोड़ पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि व कमरतोड़ महंगाई के विरुद्ध फांसी का फंदा व गाड़ियों के टायर डालकर दमघोंटू विरोध सत्याग्रह किया । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता व सपा नेता शुभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों ने फंदे डालकर महंगाई के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए महँगाई और मूल्यवृद्धि के इस रूप को भयावह बताते हुए भाजपा सरकार को फेल बताया । सबने कहा की प्रधानमंत्री ने चुनावी वादे में पेट्रोल व डीज़ल की कीमतें व महंगाई कम करने का दावा किया था पर अब इस मुद्दे पर वो चुप हैं ।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि जनता आज जनता का पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों व महंगाई की वजह से दम घुट रहा है इसलिए फांसी के फंदों के साथ विरोध दर्ज करवाया जा रहा है ताकि सरकार तक बात पहुंचे की स्तिथि कितनी भयावह है । गाड़ियां चलाना महंगा हो गया है इसलिए गाड़ी के टायर भी डाले ताकि बताया जा सके की अब गाड़ी और टायर किसी काम के नहीं । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की प्रधानमंत्री 2013 से चुनावी जनसभाओं में लगातार जनता को गुमराह कर रहे हैं की भाजपा को जिताओ और महंगाई व महंगे पेट्रोल, डीज़ल आदि से मुक्ति पाओ पर 2014 से लगातार प्रधानमंत्री जनता को धोखा दे रहे हैं,जनता से झूठ बोल रहे हैं क्योंकि भाजपा के शासन में पेट्रोल व डीज़ल, रसोई गैस के दाम रिकॉर्ड स्तर तक बढ चुके हैं और अब प्रधानमंत्री व भाजपा नेता मौन साधे हैं जनता उनके धोखे को समझ चुकी है ।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि लगातार हो रही मूल्यवृद्धि से छोटा व्यापारी, किसान,मज़दूर,महिलाएं सब भयंकर पीड़ित हैं । सब भाजपा सरकार को रह रह कर कोस रहे हैं और भाजपा से मुक्ति चाहती हैं । शुभ गुप्ता ने कहा की पिछले वर्ष जून में पेट्रोल और डीजल की कीमत 69 व 71 रुपये थी और आज दोनों की कीमत 100 है । ये कौन सा विकास है । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,विनय कुमार,मो इमामुद्दीन, लोग मौजूद रहे ।
गुरु अरजन देव के शहीदी पर्व पर शरबत वितरण
कानपुर । कोविड-19 की महामारी के चलते सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सिखों के पांचवें गुरु “शहीदों के सरताज” गुरु अरजन देव के शहीदी पर्व को बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया । गुरु अर्जन देव जी ने धर्म व देश की रक्षा के लिए अपना बलिदान दिया था मुग़ल शासकों के कहने पर इस्लाम धर्म ना कबूल करने के कारण उनको गर्म तवे पर बिठाकर उनके ऊपर गर्म रेत डालकर उनको शहीद किया गया था । परंतु ऐसी परिस्थितियों में भी वह शांत मन से ईश्वर का नाम जपते रहें इसलिए उनके शहीदी पर्व पर कच्ची लस्सी (मीठा शरबत) बांटकर पूरे विश्व में मनाया जाता है । शरबत वितरण में मुख्य रूप से उजमा इकबाल सोलंकी, कंवलजीत सिंह मानू,हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह सिंपल सिंह उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 15
- 16
- 17
- 18
- 19
- …
- 101
- Next Page »