कानपुर । सपा गोविंद नगर पूर्व प्रत्याशी सम्राट यादव के नेतृत्व में वार्ड 64 के राजा पुरवा मैं पर्याप्त गंदगी के विरोध में नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । सम्राट यादव ने कहा कि गोविन्द नगर विधानसभा क्षेत्र के वार्ड-64 के राजापुरवा मोहल्ले में पिछले कई महीनों से जलभराव व भारी मात्रा में कूड़े इकट्ठा है जिससे वहां का पर्यावरण बहुत ही ज्यादा दूषित है जिस कारण आम जन-मानस का जनजीवन अस्त-ध्वस्त है। बीमारियाँ फैल रही है, राजापुरवा बस्ती के बीच स्थित तालाब पूरी तरीके से कचरे व गन्दगी से भरा पड़ा है, जिसकी वजह से पानी की निकासी की बड़ी समस्या है। इस वजह से एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय गन्दे पानी से घिरा होने के कारण वहां पर बस्ती में रहने वाले गरीब बच्चों का पठन-पाठन कार्य भी बाधित है और वहीं तालाब के बगल में घनी आबादी को देखते हुए पूर्व में जिस सुलभ शौचालय का निर्माण हुआ था उसमें भी गन्दा पानी व कचरा छत के बराबर जमा है। इस तरह से सरकारी स्कूल व सुलभ शौचालय का आम जनता उपयोग नही कर पा रही है। इन गम्भीर जन समस्याओं के फलस्वरूप बड़ी संख्या बीमारी बढ़ रही है। गन्दा पानी गलियों के साथ-साथ घर के आंगन तक पहुंच रहा है। इस गम्भीर जन समस्या से प्रतिदिन गरीब मजदूर महनतकस लोगों के सपने टूट रहे है व उनके बच्चों का हुनर व कौशल दम तोड़ता जा रहा है। कुछ घरो में ज्यादा पानी भर जाने से लोग घर छोड़कर सड़क पर रह रहे है।जनहित में आने वाले मानसून को दृष्टिगत रखते हुए मौके पर नगर निगम के उच्चाधिकारियों को भेजकर निरीक्षण कराकर जनता की इस गम्भीर समस्या व उनके दर्द को महसूस करें और जल्द से जल्द जल निकासी व सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कर स्थायी निदान हेतु ठोस कार्यवाही करें जिससे वहां की जनता राहत महसूस करें । सम्राट विकास पूर्व प्रत्याशी गोविन्द नगर विधानसभा, कानपुर नगर इस अवसर पर इन्द्रजीत सिंह, अजय पाल, अजीत कश्यप चन्दन चक अनूप गौतम अभवसिंह आदि लोग मौजूद रहे ।
सपा से जुड़कर ही व्यापारियों का सम्मान सुरक्षित : अभिमन्यु गुप्ता
कानपुर । समाजवादी पार्टी ही व्यापारी समाज की सच्ची हितैषी है । समाजवादी पार्टी और अखिलेश यादव से जुड़कर ही व्यापारी व वैश्य समाज का सम्मान सुरक्षित है । ये बात आज कानपुर से चलकर आए समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने शाहजहांपुर दौरे के वक़्त व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता द्वारा शाहजहांपुर जिले व महानगर में आयोजित व्यापारी चौपालों में कही ।शाहजहांपुर के जिला कमेटी की संगठनात्मक समीक्षा बैठक लेते हुए अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की व्यापार और व्यापारी हित के लिए अबतक जितने भी ऐतिहासिक कार्य हुए हैं वे केवल समाजवादी पार्टी की सरकार में ही हुए हैं । जैसे चुंगी प्रथा समाप्त करना, धारा 3/7 आवश्यक वस्तु अधिनियम समाप्त करना, इंस्पेक्टर राज समाप्त करना, व्यापारियों के आम सहमति के बिना उत्तर प्रदेश में वैट और सैट लागू न करना, साइकिल पर लाइसेंस समाप्त करना, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना लागू करना आदि। इसलिए देश एवं प्रदेश की अर्थ व्यवस्था की रीढ़ की हड्डी व्यापारियों के लिए समाजवादी पार्टी ही सच्ची हितैषी है।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की विगत 28 जून, 2021 को भामाशाह जयंती पर लखनऊ में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव ने घोषणा करी की सपा सरकार आने पर व्यापारी व वैश्य समाज का खोया हुआ सम्मान वापस आएगा। समाजवादी पार्टी की सरकार बनने पर व्यापारी आयोग का गठन, व्यापारी दुर्घटना बीमा योजना का लाभ ₹5 लाख से ₹20 लाख तक बढ़ा दिया जायेगा और व्यापार और व्यापारी हित तमाम कार्य भी किए जायेंगे।अभिमन्यु ने कहा की देश और प्रदेश में व्यापारियों, वैश्यों और बनियों की पार्टी के नाम से प्रचलित भाजपा की सरकार है, उसके बाद भी सबसे ज्यादा यदि परेशान, मजबूर, लाचार, बेबस, पीड़ित है तो वह केवल व्यापारी समाज है।नोट बंदी, अनियोजित जीएसटी एवं लॉक डाउन से तो व्यापार और व्यापारियों की हाल तो पहले से भी बदतर हो गई है, लेकिन सरकार की तरफ से अब तक कोई राहत पैकेज की घोषणा न करके उल्टे लेट पेनाल्टी, चक्रवृद्धि बैंक ब्याज और बिना बिजली मीटर के चले फर्जी रीडिंग पर बिल लिया जा रहा है ।
व्यापारियों को किसी का बंधुआ न होकर अपनी ताक़त पहचाने हुए राजनीतिक रूप से सक्रिय होकर सही और गलत राजनीतिक पार्टी की पहचान करना चाहिए और समय समय पर व्यापारी हित के आधार पर अपना मत का फैसला लेना चाहिए।इससे पहले जिला कार्यालय में अभिमन्यु गुप्ता का जोरदार स्वागत हुआ।
समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तनवीर खान,समाजवादी व्यापार सभा के जिला अध्यक्ष सौरभ गुप्ता (रवि),विनय अग्रवाल,समाजवादी व्यापार सभा के महानगर अध्यक्ष सचिन दीक्षित ,डॉ नवनीत यादव, आकाश वर्मा, राघवेंद्र कुशवाहा मुन्ना भैया, आरिफ अंसारी, मनोज अग्रवाल जी ,गोविंद गुप्ता जी, सचिन अग्रवाल जी ,लवी गुप्ता जी, राशिद अंसारी, आरिफ अंसारी ,ओम गुप्ता, तनवीर भाई, आरिफ अंसारी, हफ़ीज़ अंसारी, राशिद खान, आफाक मंसूरी धर्मेंद्र शाक्य , मोहित गुप्ता राजू शर्मा आदि मौजूद रहे…।
नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ की 31 सदस्यी कमेटी घोषित
कानपुर । नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे के नेतृत्व में 31 सदस्यी कमेटी कैंप कार्यालय अशोक नगर में घोषित की गई। जिला अध्यक्ष आदित्य चौबे ने बताया कि उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन पवन गुप्ता के द्वारा कमेटी को स्वीकृति प्रदान की गई। आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव को लेकर सभी सियासी पार्टियां लोगों को जोड़कर तैयारियों में लग गई इसी प्रकरण में कांग्रेश नगर ग्रामीण अभी फ्रंटल पूरी ताकत झोंकने में लगे हुए! आगामी चुनाव को देखते हुए नगर ग्रामीण कांग्रेस कमेटी कानपुर ने कमेटी घोषित की। उपाध्यक्ष पद से सुशील मिश्रा लोकेश श्रीवास्तव मनमोहन बहेल प्रमोद पांडे , सुरेश गुप्ता दिनेश शुक्ला, महामंत्री पद से अली मंसूरी पवन शर्मा राजेश यादव रंजन सिन्हा अंकल रस्तोगी दीपक सिंह हनी बक्शी विश्राम पाल मनीष शुक्ला मंत्री पद पर कृष्ण कुमार आरती सोनकर विनय श्रीवास्तव चंद्रिका प्रसाद सोनी देशराज गौतम मोहम्मद हाशिम दिनेश कुमार खरे, श्याम कुमार गुप्ता मोहम्मद तारीख पुनीत तिवारी वैभव शर्मा मोहम्मद आदिल आदि की कमेटी घोषित की गई! इस अवसर पर दिनेश दीक्षित सुनील बाल्मीकि अनूप तिवारी अमित भाटिया आदि लोग मौजूद रहे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के समस्या समाधान शिविर में भरे गये सरकारी योजनाओं के फार्म
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन किया। शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण,बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता वाले व्यक्तियों के फार्म,विकलांग पेन्शन, रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड, दुकान निर्माण व संचालन ऋण, दिव्यांग विवाह पुरस्कार, योजना के फार्म भरे गयेसरकारी योजनाओं की जानकारी दी गयी ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने बताया की प्रत्येक रवीवार व मंगलवार को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों के लिए समस्या समाधान शिविर का आयोजन किया जाता है । दिनांक 6 जुलाई को भी शिविर आयोजित होगा| जरूरत मंद विकलांग व्यक्ति आ कर सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते हैं । मोबाईल नम्बर 9838111506 व 9335234399 पर भी सम्पर्क किया जा सकता है । इन नम्बरों पर व्हाटशप करके भी सरकारी योजनाओं की जानकारी ली जा सकती है । शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, राहुल कुमार, अरविन्द सिंह, आनन्द तिवारी, कान्ति देवी कुशवाहा, शिव देवी सिंह चौहान, गुड्डी दीक्षित, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे।
प्रसपा प्रदेश कार्यालय में होने वाली लोहिया वाहिनी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक पर चर्चा
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी (लोहिया) लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली कार्यकर्ता के यहां निर्धन पर शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे एवं लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला के कार्यालय भी पहुंचे । प्रदेश कार्यालय पर आयोजित लोहिया वाहिनी की प्रदेश कार्य समिति एवं जिला महानगर की समीक्षा बैठक को लेकर चर्चा की गई ।प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने कहा कि आगामी 2022 को लेकर कमरकस लीजिए कुछ ही दिन बाकी हैं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें एवं प्रदेश में सरकार बनाएगी । लोहिया वाहिनी ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला ने कानपुर नगर से नितिन कोहली को आश्वासन दिया कि जनता में जनसंपर्क कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के तन मन से मजबूती देने का कार्य करूंगा! इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली, नगर अध्यक्ष आशीष चौबे ग्रामीण अध्यक्ष आनंद शुक्ला, दीपू पांडे, ऋषि दुबे, राजेश रावत आदि लोग मौजूद रहे ।
उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल की बुंदेलखंड जोन की कार्यकारिणी बैठक हुई सम्पन्न
- बुंदेलखंड उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल के महासचिव बने विजय यादव
- कांग्रेस सेवादल के नए पदाधिकारियों को दी गई नई जिम्मेदारिया
कानपुर । राष्ट्रीय नेतृत्व के निर्देश पर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 की तैयारियों का खाका तैयार करने तथा संगठन की मूल्यांकन करने तथा कांग्रेस सेवादल को बूथ स्तर तक मजबूत करने के उद्देश्य से राष्ट्रीय प्रभारियों ने बुंदेलखंड कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष एवं प्रदेश के कार्यकारिणी की बैठक में मंथन और विमर्श किया गया। साथ कानपुर के विजय यादव को उत्तर प्रदेश कांग्रेस सेवादल का प्रदेश महासचिव (बुंदेलखंड जोन) मनोनित किया गया। प्रदेश प्रभारी के रूप में ब्रजकिशोर शर्मा तथा महिला प्रभारी दीप्ति पांडे आई, प्रभारियों ने सेवादल की बूथों पर स्थितियों का आकलन किया तथा बेहतर करने की दिशा में मंथन किया तथा भविष्य के चुनाव में पूरी तरह दूरस्थ हो कर मैदान में उतरने का संकल्प लिया । कांग्रेस कार्यालय तिलक हाल में बुंदेलखंड उत्तरप्रदेश कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष लक्ष्मी नारायण दीक्षित की अध्यक्षता में विशेष अतिथियों के अध्यक्षता में बैठक का आयोजन हुआ बैठक में पूर्व सांसद राजाराम पाल ने कांग्रेस सेवा दल को कांग्रेस की रीढ़ की हड्डी बताया पूर्व सांसद ने कहा कांग्रेस सेवा दल का सिपाही सड़क पर लड़ सकता है और कड़ी मेहनत के साथ 2022 में कांग्रेस को मजबूत स्थिति में ला सकता है। कार्यक्रम में नगर अध्यक्ष उत्तरी नौशाद आलम, नगर ग्रामीण अध्यक्ष अमित पांडे उपस्थित रहे साथ ही अपने विचारों से सेवादल के महत्व को समझाया सेवा दल के सदस्यों को मजबूत होकर बूथों पर लड़ने वाला सच्चा कांग्रेसी बताया कार्यक्रम में कानपुर नगर जिला अध्यक्ष मोहित दीक्षित, मोहम्मद तारिक ,शोभा सिंह, रामेंद्र कटियार, धीरेंद्र शुक्ला ,हाजी शमसुद्दीन, सरवर अली ,अनिल कुमार, असलम लाला, कैलाश नाथ बाजपेई, रमेश चंद्र साहू ,चुनाब प्रसाद ,विनोद कुमार कटियार,अजीत कुमार शुक्ला, रोहित त्रिवेदी ,आशीष शर्मा ,विकास गुप्ता ,शिवम यादव, विजय यादव,वीरेश मिश्रा, सौरभ वर्मा ,गौरव कुशवाहा आदि लोग उपस्थित रहे।
समाजवादी छात्रसभा द्वारा रसोई गैस और पेट्रोल और डीज़ल के बड़ते दामों का विरोध में काला अक्षर भैस बराबर प्रदर्शन किया
कानपुर । समाजवादी छात्रसभा के नि. नगर अध्यक्ष सिराज हुसैन के नेतृत्व में रसोई गैस, पेट्रोल और डीजल के दामो में रोज़ हो रही वृद्धि के विरोध में और देश में कई जगह पेट्रोल और डीज़ल 100 रुपए तक पहुँच जाने विरोध में काला अक्षर भैंस बराबर विरोध दर्ज कराया गया । लोगो ने नारा लगाया “हे भारत माता इनको सरकार चलाना नही आता” सिराज हुसैन और मोहम्मद काशिफ ने कहा की पुराने लोग सही मिसाल कहते थे काला अक्षर भैंस बराबर इस सरकार के लिए महँगाई और बेरोज़गारी काला अक्षर हैं रोज़ रसोई गैस पेट्रोल और डीजल के रेट बड़ने से ट्रांसपोर्ट का भाड़ा बड़ जाता हैं जिससे सारा ज़रूरी समान समान एक स्थान से दूसरे स्थान आने पर महंगा हो जाता है आम आदमी का बजट फेल हो गया है महँगाई बड़ती चली जा रही हैं। जब भाजपा विपक्ष में थी तो 1 रुपए बड़ने पर धरना प्रदर्शन करती थी और आज की मुल्य वृद्धि को देश हित में बताती हैं जबकि आम जनता को परेशान करके कोई देश हित नही होता सरकार 34 रुपए का पेट्रोल 90 से लेकर 100 रुपये तक बेच रही हैं सरकार को तुरंत रसोई गैस सिलेंडर के रेट कम करना चाहिए और एक्ससाइज डयूटी को 25 रुपये घटा देना चाहिए।
संचालन महामंत्री देवेन्द्र सिंह मोहित ने किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सिराज हुसैन मोहम्मद काशिफ, देवेंद्र सिंह मोहित, आशीष त्रिपाठी, रमन यादव, पवन गुप्ता, रिंकू सेंगर, काज़ी नियाज़, वीरू पासवान, धर्मेंद्र आज़ाद, अब्दुल रहमान, सुनील यादव, मुकेश गुप्ता, उदय दृवेदी, अहमद खान, फिरोज़ खान, विनय शर्मा, आदि लोग मौजूद रहे ।
एहतियात के तौर पर कोरोना वैक्सीन ज़रूर लगवायें
कानपुर । कुल हिन्द इस्लामिक इल्मी अकादमी की तरफ से कोरोना वैक्सीन के औचित्य के फतवे के बाद जमीअत उलमा शहर कानपुर के महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने समस्त देशवासियों विशेष कर मुसलमानों से जल्द से जल्द वैक्सीन लगवाने की अपील की है । उन्होंने कहा कि अब जबकि वरिष्ठ डाक्टरों ने वैक्सीन को ज़रूरी क़रार दे दिया है और देश के विश्वसनीय उलमा, मुफ्तियान व महत्वपूर्ण दारुलइफ्ताओं जैसे दारूल उलूम देवबन्द आदि इसके औचित्य का फतवा दे चुके हैं, इसके बाद अब कोई कारण नहीं रह जाता कि इसमें और ज़्याद देर की जाये। मौलाना ने जुमा की नमाज़ से पूर्व अपने संक्षिप्त बयान में कहा कि वैक्सीन के हवाले से अफवाहों पर ध्यान ना दें बल्कि हर क्षेत्र में उसके विशेषज्ञ की बात पर विश्वास करें। मौलाना ने कहा कि अगर माहिर तुजुर्बेकार डाक्टर हज़रात यह बात कह रहे हैं कि हम सबको वैक्सीन लगाना ज़रूरी है तो अब सबको वैक्सीन लगवा लेनी चाहिये।
इसी के साथ मौलाना ने नमाज़ियों से कहा कि बिना जांचे सोशल मीडिया पर कोई बात शेयर करना मुनासिब नहीं है। अगर कोई खिलाफे वाक़िया बात हम फारवर्ड या शेयर कर दें और दूसरा उसको दुरुस्त मान ले तो खियानत के वर्ग में आयेगा जो एक मुसलमान के लिये कतई मुनासिब नहीं है। चुनांचे बिना सच्चाई जाने किसी बात को आगे बढ़ाने से एहतियात करना चाहिये ।
मलिन बस्तियों में बच्चों को शिक्षण सामग्री बांट मनाया राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का जन्मदिन
कानपुर । समाजवादी शिक्षक सभा ने आज समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री माननीय अखिलेश यादव का जन्मदिन मलिन बस्तियों में रह रहे छोटे बच्चों को शिक्षण सामग्री बांटकर मनाया प्रेस को संबोधित करते हुए शिक्षक सभा के राष्ट्रीय महासचिव कुलदीप यादव ने बताया कि आज अगर प्रदेश व देश में कोई भी गरीबों मजदूरों किसानों नौजवानों महिलाओं का हित चिंतक है तो वह केवल और केवल समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव है गरीब किसान मजदूर उनकी तरफ आशा भरी नजरों से देख रहा है क्योंकि 2012 से 2017 जब समाजवादी पार्टी की सरकार थी तो प्रदेश में गरीबों मजदूरों और किसानों के पक्ष में निर्णय लिए गए लेकिन आज पूरे प्रदेश व देश में गरीबी चरम पर है मजदूर के पास काम नहीं है नौजवान के पास रोजगार नहीं है व्यापारियों का व्यापार चौपट हो गया कर्मचारी परेशान है महिलाओं के साथ बलात्कार और हत्याएं जैसी घटनाएं लगातार बढ़ रही है लेकिन सत्ता की कुर्सी पर बैठी भाजपा की सरकार के मुखिया के आंख नाक और कान तीनों बंद है अब जनता ने मन बना लिया है कि 2022 में इस जुल्मी सरकार को सत्ता से उखाड़ फेंकेग और माननीय अखिलेश यादव जी के नेतृत्व वाली सरकार को प्रदेश में सत्तारूढ़ करेंगे और सत्ता की कुर्सी पर माननीय अखिलेश यादव जी को बैठाकर जो विकास पूर्व में किया है उसी तरह विकास की गंगा बहा जाएगी कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सुनील बाजपेई, रणजीत सिंह रमाकांत कटियार, अजय श्रीवास्तव, राकेश निषाद, अरविंद यादव, मुकेश यादव, संतोष यादव, राजेश यादव, अशोक त्रिपाठी, महेश बाबू, जसजीत कौर आदि लोग मौजूद रहे ।
कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट ने किया डॉक्टरो व चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान
कानपुर । कानपुर हार्ट इंस्टीट्यूट एवं मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल द्वारा रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन व रोटरी क्लब न्यू कानपुर के सहयोग से डाक्टरों और चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया।
चार्टर्ड अकाउंटेंट व रोटरी क्लब के पदाधिकारियों ने कोरोना कॉल की विषम परिस्थितियों में स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाओं के लिए अपनी जान गवाने वाले डॉक्टरों को श्रद्धांजलि अर्पित की व सभी डॉक्टरों का आभार व्यक्त किया जिन्होंने कोरोना वायरस से डरे बगैर अपनी जान की परवाह न करते हुए आम जनमानस की सेवा की तथा वित्तीय प्रबंधन के क्षेत्र में चार्टर्ड अकाउंटेंट्स के उल्लेखनीय योगदान पर उनका भी आभार व्यक्त किया।
सम्मान समारोह में डॉ0 वी सी रस्तोगी,डॉ0 अमित कुमार,डॉ0 आर के वर्मा,डॉ0 वी के कपूर,डॉ0 नेहा सिंह,डॉ0 प्रतिभा अग्रवाल सहित 30 से अधिक डाक्टरों व पांच चार्टर्ड अकाउंटेंट का सम्मान किया गया।
इस मौके पर कार्यक्रम संयोजक दीपक सिंह अग्रहरि ने कहा यह मौका खुशी का तो नहीं है पर जब हमारे साढ़े सौ से अधिक डॉक्टरों ने कोरोना वायरस में जनमानस की सेवा करते हुए अपनी जान गवा दी,तो वही देश और दुनिया के सभी डॉक्टरों ने अपने फर्ज की खातिर अपनी जान की परवाह ना करते हुए आम जनमानस की जान बचाई,उनका धन्यवाद देने के लिए यह कार्यक्रम का आयोजन किया गया।उन्होंने कहा डॉक्टरों के कारण ही आज हमारा देश कोरोना महामारी से लड़ने में अग्रणी भूमिका अदा कर रहा है।
सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि के रुप में सोमचंद गुप्ता विशिष्ट अतिथि चंद्र ऋषि रोटरी क्लब कानपुर ग्रीन के अध्यक्ष व सचिव रो0 प्रमोद कुमार गुप्ता रो0 अमित अग्रवाल रोटरी क्लब न्यू कानपुर के अध्यक्ष व सचिव रो0 राधा गुप्ता,रो0 रोनाली गुप्ता, व डॉ0 दीपक गुप्ता,डॉ0 उमेश उरैयया,डॉ0 सुनील कुमार गुप्ता,डॉ राहुल कपूर,डॉ चित्रा त्रिपाठी,डॉ नितेश सिंह के साथ समस्त डॉक्टर व चार्टर्ड अकाउंटेंट उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 12
- 13
- 14
- 15
- 16
- …
- 101
- Next Page »