कानपुर । पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि के खिलाफ समाजवादियों का विरोध लगातार जारी है।आज पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से आक्रोशित समाजवादी व्यापार सभा के पदाधिकारियों ने प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में गोलाघाट क्षेत्र में नाँव चलाकर नारेबाजी करते हुए मूल्यवृद्धि का विरोध किया।सबने नारा लगाया *महँगे पेट्रोल डीजल की ऐसी पड़ी मार,व्यापारी अब हुए नाँव पर सवार।प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार में पेट्रोल डीजल की आसमान छूती कीमतों से व्यापारी,किसान, युवा, आमजन सब त्राहि त्राहि कर रहे हैं। वाहनों से चलना अब नांमुमकिन हो गया है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की पेट्रोल डीजल मूल्यवृद्धि से ऐसी कमर टूटी है की वाहन की जगह अब सब को नाँव से ही चलना सस्ता पड़ेगा इसलिए नांव चलाकर अपना विरोध दर्ज करवाया है । सभी भाजपा की सरकार में वाहनों का उपयोग भूल जाएं और नाँव ही खरीद लें।समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की आज सबसे ज़्यादा महँगाई भाजपा के ही राज में देखने को मिल रही है और भाजपा खामोश है । नाँव प्रदर्शन के माध्यम से अहंकारी और भ्रष्टाचारी भाजपा सरकार से पेट्रोल डीजल की मूल्यवृद्धि वापस लेने और पेट्रोल डीजल को जीएसटी में लाने की मांग की जाती है अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,अजय गुप्ता,ऋषि पांडे,बब्बन चौहान,मो इमाममुद्दीन,शेषनाथ यादव,आज़ाद खान आदि थे।
महिला के साथ अभद्रता के विरोध में जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । लखीमपुर खीरी ब्लाक प्रमुख के चुनाव में महिला के साथ अभद्रता होने के संबंध में महामहिम राज्यपाल उत्तर प्रदेश को कानपुर जिलाधिकारी के माध्यम से पार्टी की पूर्व महिला अध्यक्ष दीपा यादव के नेतृत्व में शनिवार को ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन के माध्यम से महिलाओं ने शासन व प्रशासन को चेताया कि अगर इसी तरह महिलाओं के साथ अभद्रता होती रही तो महिलाएं सरकार के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर एक बड़ा आंदोलन करेगी । जिस तरह लखीमपुर खीरी में चुनाव के दौरान महिला के साथ पुरुषों ने धक्का-मुक्की खींचतान किया है प्रदेश की योगी सरकार के लिए शर्म की बात है । ज्ञापन के दौरान सरिता मिश्रा दीपिका मिश्रा नीलम उत्तम, अनीता लायल, सानिया चतुर्वेदी, मोहम्मद अकरम आदि लोग मौजूद रहे।
फैजुर्रहमान बने यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष उत्तर
कानपुर । उत्तर प्रदेश युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष पूर्वी कनिष्क पाण्डेय द्वारा कानपुर महानगर में सक्रिय युवा कांग्रेस के जुझारू कार्यकर्ता फैजुर्रहमान (ज़ीशान अन्सारी) को कानपुर जिलाध्यक्ष यूथ उत्तर बनाया गया ।
इस अवसर पर यूथ कांग्रेस के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष फैजुर्रहमान को पूर्व केंद्रीय मंत्री श्रीप्रकाश जायसवाल, अजय कपूर, विधायक सोहिल अन्सारी, नौशाद आलम , डॉ शैलेन्द्र दीक्षित, अभिनव तिवारी, हयात ज़फर हाशमी, तौहीद सिद्दीकी, पुनीत राज शर्मा, अमीम खान, जिया उल रहमान, रितेश यादव, अंकित धानविक आदि ने बधाई दी और नेतृत्व का आभार प्रकट किया ।
भाजपा सरकार की सद बुद्धि के लिए समाजवादियों का यज्ञ
कानपुर । भाजपा सरकार में फल,सब्ज़ी,राशन,पेट्रोल डीजल, रसोई गैस की आसमान छूती कीमतों,महँगाई व व्यापारी विरोधी नीतियों के विरुद्ध समाजवादी व्यापार सभा ने नानाराव घाट पर सद्बुद्धि यज्ञ कर भाजपा सरकार को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना करी ताकि जनता विशेषकर व्यापारियों को कुछ राहत मिल सके । समाजवादी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भाजपा सरकार ने महँगाई कम करने,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की कीमतें कम करने का वादा करके सरकार बनाई और आज सबसे ज़्यादा महँगाई भाजपा के ही राज में देखने को मिल रही है और भाजपा खामोश है ।सद्बुद्धि यज्ञ के माध्यम से प्रार्थना की जा रही है की अहंकार और भ्रष्टाचार में डूबी भाजपा सरकार सब्ज़ी,फल,दाल आदि की कीमतें कम करे,पेट्रोल डीजल रसोई गैस की मूल्यवृद्धि वापस ले और व्यापारियों को परेशान करने वाली नीतियों व कानूनों को भी तत्काल वापस ले। महँगाई व मूल्यवृद्धि रोकने के अलावा व्यापारी विरोधी विवेकहीन,नकारात्मक और गलत निर्णय लेना बंद करे और व्यापारियों को मान सम्मान से तनाव रहित वातावरण में व्यापार करने दे। सद बुद्धि यज्ञ में सैकड़ों की तादाद में व्यापारी एकत्रित हुए और सबने एक सुर में कहा कि भाजपा सरकार में महंगाई ने मार डाला। सद बुद्धि यज्ञ करके केंद्र सरकार,प्रधानमंत्री,वित्तमंत्री,प्रदेश सरकार,मुख्यमंत्री की बुद्धि में सकारात्मक सुधार होने की प्रार्थना की गई जिससे कि वे आम जनता व व्यापारी को परेशान करना,तनाव देना और व्यापार चौपट करने का काम बन्द करें।सपा व्यापार सभा के कानपुर ग्रामीण अध्यक्ष विनय कुमार ने कहा कि इन सब कदमों और फैसलों से यह स्पष्ट है कि भाजपा की डबल इंजिन की सरकार अपनी बुद्धि और विवेक का सही इस्तेमाल नहीं कर रही है इसलिए सद बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है ताकि सरकार अपने गलत निर्णय वापिस ले और जो बचा कुचा समय इस सरकार का है, उसमें वो आम जनता व व्यापारियों को बर्बाद करना बंद करे।अभिमन्यु गुप्ता,विनय कुमार,शुभ गुप्ता,अजय गुप्ता,ऋषि पांडे,बब्बन चौहान,मो इमाममुद्दीन, शेषनाथ यादव,आज़ाद खान,बृजेन्द्र पाल,सोनू वर्मा, हिमांश, आशीष आदि थे ।
सपा युवजन सभा प्रदेश महासचिव ने कानपुर मंडल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । नाजिम खान, प्रदेश महासचिव समाजवादी युवजन सभा उ०प्र०. वीरेन्द्र त्रिपाठी, नगर अध्यक्ष समाजवादी युवजन सभा अर्पित यादव पार्षद, समाजवादी युवजन सभा ने जाकर कानपुर मंडल आयुक्त को ज्ञापन सौंपा । प्रदेश महासचिव नाजिम खान ने कहां की ब्लाक प्रमुख नामांकन फार्म वितरण के दौरान सरकार की मंशा पर सरकारी कर्मचारियों द्वारा कानपुर मण्डल में विभिन्न ब्लाकों में फार्म न देने के सम्बन्ध में ब्लाक प्रमुख नामांकन को ब्लाक प्रमुख चुनाव निष्पक्ष कराने के सम्बन्ध में ।
अवगत कराना है कि जनपद कन्नौज कानपुर ग्रामीण, कानपुर देहात, फर्रुखाबाद के अन्तर्गत विभिन्न ब्लाकों में आज सरकारी कर्मचारियों के द्वारा फार्म उपलब्ध नहीं कराया गया है जो कि अत्यन्त निन्दनीय है ।
कृपया उक्त कर्मचारियों के विरुद्ध कार्यवाही करने का कष्ट करें ब्लाक प्रमुख नामांकन व ब्लाक प्रमुख चुनाव को निष्पक्ष कराने का कष्ट करें ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का महिलाओं की मूल भूत समस्याओं लिए संघर्ष का ऐलान
12 सितम्बर के अधिवेशन में 4 हजार महिलाओ की भागीदारी सुनिश्चित करने का निर्णय
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी कानपुर मण्डल की महिला मोर्चा की बैठक काकादेव बाबा मंदिर में मण्डल अध्यक्ष कान्ती देवी कुशवाहा की अध्यक्षता में हुयी । बैठक का संचालन महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवदेवी सिंह चौहान ने किया
मुख्य अतिथि के रूप में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार उपस्थित थे ।
बैठक में उत्तर प्रदेश मे महिला उत्पीडन की बढती घटनाओं पर रोष व्यक्त किया गया सरकार पर उत्पीडन कर्ताओं को संरक्षण देने का आरोप लगाया गया । बैठक मे 12 सितम्बर को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के प्रस्तावित अधिवेशन को सफल बनाने के लिये दस हजार कार्यकर्ताओं को शामील करने के लिए सभी पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गयी ।
पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की महिलाओं को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिये पार्टी कृत संकल्प है समाज के विकलांग, किन्नर, विधवा, महिला, युवा को जब तक राजनैतिक भागीदारी नहीं मिलेगी तब तक उनका कल्याण नहीं हो सकता ।
वीरेन्द्र कुमार ने कहा की कानपुर मे प्रस्तावित अधिवेशन को सफल बनाने के लिये सभी जी जान से जुट जाय । उन्होंने कहा की पार्टी में अनुशासनही़नता कतई बरदास्त नहीं किया जायेगा| सभी कार्यकर्ता अनुशासन में रह कर पार्टी की नीतियों का प्रचार प्रसार करें ।
प्रदेश प्रवक्ता महिला मोर्चा अल्पना कुमारी ने कहा की कानपुर के अधिवेशन को सफल बनाने के लिये हम पुरी ताकत झोंक देगे । ये अधिवेशन हमारी प्रतिष्ठा से जुडा है | अधिवेशन में 4 हजार महिलाओ को शामिल करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है ।
महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष कान्ती देवी कुशवाहा ने कहा की महिलाओं के उपर हो रहे अत्याचार के खिलाफ पार्टी सड़को पर उतर कर संघर्ष करेगी । महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष शिवदेवी सिंह चौहान ने सभी पदाधिकारियों व सदस्यों का आभार व्यक्त किया और पार्टी को बढाने में सहयोग की अपील की ।
आज की बैठक में वीरेन्द्र कुमार, अल्पना कुमारी, कान्ती देवी कुशवाहा, शिव देवी सिंह चौहान, अशोक कुमार, पवन राने, अखिलेश वर्मा,अनुप रेखा, अंजली सिंह, अखिलेश वर्मा, आरती श्रीवास्तव, शिवदेवी आदि शामिल थे ।
अधिवक्ता वीरेंद्र प्रजापति का हुआ स्वागत
कानपुर । जिला न्यायालय में वकालत करने वाले वरिष्ठ अधिवक्ता वीरेंद्र प्रजापति को समाजवादी पार्टी पिछड़ा वर्ग का प्रदेश सचिव मनोनीत किए जाने पर कानपुर के अधिवक्ताओं ने उनका भव्य स्वागत किया ।
सर्वप्रथम वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष दोहरे और पं रवीन्द्र शर्मा ने अधिवक्ता वीरेंद्र प्रजापति का माला पहनाकर स्वागत किया इस अवसर पर बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता सुभाष दोहरे ने कहा कि प्रजापति के प्रदेश पदाधिकारी बनने से प्रदेश में अधिवक्ता हितकारी कार्यों के लिए हम अपनी आवाज आसानी से सरकार तक पहुंचा सकते हैं । पं रवीन्द शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा जिस तरह से अधिवक्ता वृत्ति में वीरेंद्र प्रजापति का नाम है और निरन्तर अधिवक्ता कल्याणकारी कार्यों में सहयोग देते है उसी तरह से समाज के जनहितकारी कार्यों में भी प्रजापति जी बढ़ चढ़कर हिस्सा लेंगे जिससे हम अधिवक्ताओं का मान सम्मान बढ़ेगा।
प्रमुख रूप से आनंद गौतम हरिओम पांडे देवेंद्र कुमार संजीव कपूर राहुल कनौजिया अनिल बाबू पंकज ठाकुर सतीश त्रिपाठी मोहम्मद जावेद दानिश कुरेशी मोहम्मद इम्तियाज के के यादव आदि रहे ।
महिला कांग्रेस कमेटी ने महंगाई के विरोध में साली और थाली बजाकर प्रदर्शन किया
कानपुर । महंगाई के विरोध में घरेलू महिलाओं का बजट का सत्यानाश ताली और थाली बजाकर किया प्रदर्शन सदर तहसील पर अखिल भारतीय कांग्रेस उत्तर प्रदेश के आहवान पर कानपुर महिला कांग्रेस कमेटी द्वारा कानपुर दक्षिण की अध्यक्ष शबनम आदिल एड तथा नीलम चौरसिया, उत्तर के नेतृत्व में थाली बजा कर मंहगाई पर धरना प्रर्दशन किया गया जिसमे मुख्य अतिथि प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा अटल , दक्षिण , के अध्यक्ष शैलेन्द्र दीक्षित, उत्तर अध्यक्ष, नौशाद आलम,और साथ में सारे फ्रंटल यूथ कांग्रेस , व्यापार, मण्डल साथ में समिल रहे सैफी ख़ान रोमा सिंह, हसीना बेगम, किरन गुप्ता दिनेश महाराज, स्वाति वर्मा मेहपार बेगम , पूनम सचान आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादी युवजन सभा ने संगठन की समीक्षा बैठक की
कानपुर । समाजवादी पार्टी युवजन सभा के नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी के नेतृत्व में संगठन की समीक्षा बैठक संपन्न हुई जिसमें मुख्य अतिथि समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश महासचिव नाजिम खान उपस्थित हुए । समीक्षा बैठक लेते हुए नाजिम खान ने कहा कि चुनाव का बिगुल बज चुका है युवा जोश के साथ अखिलेश यादव की सरकार बनानी है घर घर जाकर अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर बताइए कि पूर्व सरकार में जनता के हित के लिए सरकार ने बेरोजगारी भत्ता क्या धन लैपटॉप वितरण एक्सप्रेसवे किसानों के लिए योजनाएं आदि कार्य जनता के हित के लिए किए । अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी ने कहा कि खुद ही सड़कें, जलभराव गंदगी होने के कारण क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही लेकिन सरकार के कान में जूं नहीं रेंगती ऐसी स्थिति में अखिलेश यादव के कंधों को मजबूत करके पुनः समाजवादी पार्टी की सरकार बनाएंगे! युवजन सभा नगर उपाध्यक्ष मोहम्मद अकरम ने कार्यक्रम का संचालन किया ।बैठक के दौरान नगर अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी, महासचिव अंकित सचान, सपा नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर, महिला सभा पूर्व अध्यक्ष दीपा यादव, दीपिका मिश्रा,शरद यादव, मोहम्मद अकरम, मिहिर मिश्रा रजत मिश्रा, सत्येंद्र सिंह, ऋषभ पांडे, आदि लोग मौजूद रहे ।
कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर । समाज कल्याण सेवा समिति (पंजी0) के तत्वावधान में दिन बुधवार, स्थान कामरेड राम आसरे पार्क बड़ा चौराहा, कानपुर में कोरोना महामारी में कोविड-19 ग्रसित मृतक लोगों की आत्म शान्ति हेतु सर्वधर्म श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के सभी समुदाय के गणमान्य लोगों ने शिरकत कर पुष्प अर्पित करते हुये मोमबत्तियां जलाकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। अपने वक्तव्यों में कोरोना के कारण शहर में उत्पन्न हुयी भयावह स्थिति का वर्णन करते हुये अकाल के काल की गोद में मृतक कोरोना ग्रसित 1738 लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।कार्यक्रम की अध्यक्षता चंदन निषाद, कार्यक्रम संयोजक अनिल जायसवाल एवं कार्यक्रम आयोजक धनीराम पैंथर ने सभी का आभार व्यक्त करते हुये कहा कि जब कभी शहर में कोई आपदा आये तो नगर वासियों को एकजुटता दिखाकर मदद के लिये आगे आना चाहिये, जैसा कि कोरोना काल में लोगों ने सबकुछ न्योछावर करते हुये सराहनीय कार्य किये हैं। सभी धर्म के लोगों ने अपने धर्मानुसार प्रार्थना करते हुये कार्यक्रम का समापन किया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अवनीश सलूजा, पादरी सैमुअल सिंह सरदार हरविन्दर सिंह लार्ड, नरेन्द्र सिंह (पिन्टू ठाकुर), डा० वी०के० पाण्डेय, राजीव बोहरा, राजेश अध्यापक, शैलेन्द्र कुमार, कुमार सुन्दरम, दीपू यादव, प्रदीप यादव, नीलम चौरसिया, विनोद पाल, पास्टर सैमुअल सिंह, राजेन्द्र कुरील, विजय सागर, विपिन चौधरी, रोशन साहू, वीरेन्द्र कुमार, रामू, बाबूराम पहलवान, जितेन्द्र कुमार, उमेश पैंथर, आशीष गुप्ता, पास्टर रवि, हाजी इम्तियाज आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 11
- 12
- 13
- 14
- 15
- …
- 101
- Next Page »