• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

आम आदमी पार्टी ने विरोध प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन

September 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तरप्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति किस कदर बिगड़ चुकी है,आज इसी सम्बन्ध में अपनी गंभीर चिंता को हम इस ज्ञापन पत्र के माध्यम से आपके समक्ष रख रहे हैं, आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविन्द कटियार ने बताया कि आज प्रदेश ही नहीं,देशभर के समाचार पत्र उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की कानून व्यवस्था की असलियत और उनके शासन की निरंकुश पुलिस के कारनामों से भरे पड़े हैं,इस महान प्रदेश को अब अपराध प्रदेश के नाम से बुलाया जा रहा है । NCRB के डाटा के मुताबिक दलितों के प्रति, महिलाओं के प्रति अपराध में यूपी पहले स्थान पर आता है । ये शर्म की बात है कि देश के प्रधानमंत्री, देश के पूर्व गृहमंत्री और आज के रक्षा मंत्री के उत्तरप्रदेश से चुन कर जाने के बावजूद यह प्रदेश हिंसा और अपराध की आग में झुलस रहा है और जनता भय और असुरक्षा के साये में जीवन बिता रही है यहाँ के बेखौफ अपराधियों से न तो आम जन सुरक्षित हैं,न पत्रकार,न पुलिस वाले स्वयं,साफ़ दिखाई दे रहा है कि या तो योगी जी से यह प्रदेश संभल नहीं रहा है या उनकी इन गंभीर हालात के प्रति कोई संवेदना नहीं है अभी रायबरेली के लालगंज में एक रिक्शा चालक युवक मोहित को पुलिस उठा कर थाने ले जाती है, जहाँ उसको जानवरों की पीटा गया, यातनाएं दी गयीं जिससे उसकी मौत हो गयी इस युवक के पिता का पहले ही देहांत हो चुका था, इस बर्बर कांड ने प्रदेश को हिला कर रख दिया है इसको हलके में नहीं लिया जा सकता इस सम्बन्ध में आम आदमी पार्टी आपसे मांग करती है कि इस कांड में शामिल सम्बंधित थाने के सभी पुलिस वालों पर दलित की हत्या का मुकदमा दर्ज किया जाये, और उन्हें फ़ौरन गिरफ्तार किया जाये । पुलिस अधीक्षक रायबरेली को निलंबित किया जाये मोहित की माँ और परिवार के सहारे के लिए तत्काल पचास लाख रुपये का मुआवजा दिया जाये, आगरा,हरदोई,आजमगढ़ का सत्यमेव जयते काण्ड,सहित प्रदेश भर के तमाम हालिया और पूर्व के लंबित दलित उत्पीडन के मामलों की उच्चस्तरीय जाँच की जाएँ । इन जांचों की प्रगति से जनता को अवगत कराया जाये, और ऐसे सभी मामलों का निपटारा फ़ास्ट ट्रैक कोर्ट में किया जाये, एक जिम्मेदार राजनीतिक दल होने के नाते, आम आदमी पार्टी आपसे ये अपेक्षा करती है कि आपके स्तर से इन बिन्दुओं पर पूरी संवेदनशीलता से कार्रवाई के लिए प्रदेश सरकार सहित केंद्र सरकार तक पर दबाव बनाया जायेगा और प्रदेश की जनता को राहत मिले ऐसे त्वरित कदम उठाये जायेंगे । इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से बलवन्त सचान,भारत राजयोगी,मनीष बाबा, ओमप्रकाश सैनी,संजय झा,राजेश गौण,राजीव कटियार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

दीदी की खातिर बैंक कर्मी साले ने जीजा के पिता से किया फ्रॉड

September 2, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ चुपके चोरी जीजा के पिता का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल कर दीदी को सौंपा

◆ गैस चूल्हा कारोबारी के साथ 4 साल पहले हुआ था दांव

कानपुर । दीदी जीजा के बीच चल रहे गुजारा भत्ता परिवारिक कलह व घरेलू हिंसा के मुकदमे को बल प्रदान करने की खातिर एसबीआई कर्मी साले ने अपने जीजा के पिता के साथ फ्रॉड कर दिया । चुपके चोरी जीजा के पिता के एसबीआई की पीपीएन मार्केट शाखा में संचालित करंट अकाउंट का स्टेटमेंट निकाल कर दीदी को सौंप दिया।अदालत में स्टेटमेंट पेश किए जाने के बाद छाते की गोपनीयता भंग होने का खुलासा हुआ । तत्पश्चात खाताधारक की तहरीर पर कर्नलगंज पुलिस ने आईपीसी की धारा 109 तथा सूचना प्रौद्योगिकी (संशोधन) अधिनियम 2008 की धारा 72 के तहत लगभग 2 वर्ष पूर्व रिपोर्ट दर्ज की।जिसमें भाई बहन के साथ शाखा प्रबंधक व बैंक कर्मी सुनील कुमार को नामजद किया गया । इस प्रकरण में भाई बहन के खिलाफ न्यायालय में आरोप पत्र प्रस्तुत किए जा चुके हैं । साले के विरुद्ध वारंट भी है । इधर खाताधारक अपने साथ लगभग 4 वर्ष पूर्व हुए खेल में रिलीज पाने तथा पुत्र के दोषी बैंक कर्मी साले के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए शाखा प्रबंधक से लेकर इलाहाबाद मुरादाबाद और मुंबई में बैठे भारतीय स्टेट बैंक के उच्च पदस्थ अधिकारियों की चौखट ओं की खाक छानने को मजबूर है ।
चकेरी के जाजमऊ गंगा विहार केडीए कॉलोनी निवासी शिव राम वर्मा का गैस चूल्हा व उसकी एसेसरीज का कारोबार है। ग्वालटोली के म्योर मिल खलवा परेड में दीप ट्रेडर्स के नाम से उनकी दुकान है । उसी फर्म के नाम से कर्नलगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत पीपीएन मार्केट स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में उनका करंट अकाउंट (चालू खाता) है । इसी बैंक शाखा में उनके पुत्र दीप सिंह वर्मा की पत्नी प्रियंका राजपूत के भाई पीयूष राजपूत की तैनाती थी । वर्तमान में पीयूष की तैनाती बैंक की महोबा शाखा में सहायक प्रबंधक के पद पर है।आरोप है कि उसने लगभग 4 वर्ष पूर्व शिवराम वर्मा के खाते का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट निकाल कर उनकी प्रतिधिन्धी यानी अपनी बहन व दीप की पत्नी प्रियंका राजपूत को बेच दिया । इससे कारोबारी शिवराम वर्मा को लाखों की क्षति उठाना पड़ी । पति दीप सिंह वर्मा के विरुद्ध चल रहे मुकदमे में अपना पक्ष मजबूत करने के उद्देश्य से प्रियंका ने ससुर के खाते का बैंक अकाउंट स्टेटमेंट अदालत में प्रस्तुत किया तो चोरी छिपे स्टेटमेन्ट निकाले जाने का रहस्य खुला ।
मामला संज्ञान में आने पर शिवराम वर्मा ने इसकी शिकायत एसबीआई अफसरों से की।उन्होंने पियूष राजपूत द्वारा स्टेटमेंट निकालने की ठोस जानकारी दी और अपराध सिद्ध करने वाले सबूत पेश किए,किंतु उसके खिलाफ अधिकारियों द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की गई। पीड़ित वर्मा का आरोप है कि शिकायतों पर अफसरों से सिर्फ आश्वासन मिला,यद्यपि अफसर भी उसे दोषी मान रहे हैं,किंतु कार्रवाई नहीं कर रहे हैं।पीड़ित ने स्वयं मुंबई जाकर एसबीआई के चेयरमैन कार्यालय में भी शिकायत दर्ज कराई । चेयरमैन के सचिव सुरेश पवार ने 20 लाख का क्लेम पास किया और 21 दिन के अंदर उसके विरुद्ध कार्यवाही तथा क्लेम धनराशि प्राप्त का आश्वासन भी दिया।मगर आज तक न क्लेम मिला और ना ही आरोपित पीयूष के खिलाफ कार्रवाई हो सकी।लखनऊ स्थित ग्राहक सेवा कार्यालय में सहायक महाप्रबंधक पंकज कुमार सिंह से भी की गई शिकायत बेनतीजा रही । इधर एसबीआई शाखा पीपीएन मार्केट के प्रबंधक आशुतोष अवस्थी ने क्लेम दिलाने व पीयूष के विरुद्ध कार्यवाही का भरोसा दिलाकर उनसे लिखवा लिया की स्टेटमेंट निकाले जाने को लेकर बैंक की पीपीएन मार्केट शाखा जिम्मेदार नहीं है ।
कानपुर नगर की दो अलग-अलग अदालतों में पीयूष राजपूत के विरुद्ध आईटी एक्ट की धारा 72 तथा आईपीसी की धारा 323,504 के तहत मुकदमे चल रहे हैं।पुलिस की चार्जशीट में पीयूष व प्रियंका को दोषी बताया गया है। दोनों मुकदमों में आरोपित पीयूष के विरुद्ध गैर जमानती वारंट भी जारी है ।यह सभी दस्तावेज एसबीआई के वरिष्ठ अधिकारियों तथा क्षेत्रीय प्रबंधक धीरज कुमार सिंह आदि को प्राप्त कराए जा चुके हैं।इन सब के बावजूद पीड़ित कारोबारी को हुए आर्थिक नुकसान की क्षतिपूर्ति नहीं की जा रही है ।
कारोबारी शिवराम वर्मा का कहना है कि एसबीआई के कारण उनका व परिवार का अत्यधिक मानसिक उत्पीड़न हुआ है,जिससे परिवार संभल नहीं पा रहा है । उन्होंने कहा कि एसबीआई देश का सबसे बड़ा व भरोसेमंद बैंक है,किंतु उपभोक्ताओं के खाते यहां भी सुरक्षित नहीं है । उन्होंने चेतावनी दी कि बैंक द्वारा यदि उन्हें न्याय नहीं मिला और नुकसान की भरपाई नहीं की गई तो वह विभिन्न माध्यमों से अपने साथ हुई धोखाधड़ी के साथ एसबीआई में व्याप्त भ्रष्टाचार को सारे देश के सामने उजागर करने से गुरेज नहीं करेंगे ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

2022 के चुनाव को लेकर प्रसपा का संगठन विस्तार अभियान जारी

September 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय प्रवक्ता पूर्व न्यायाधीश डॉक्टर राज नारायण सिंह के श्याम नगर स्थित आवास में हुई बैठक में महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने 2022 के चुनाव को लेकर संगठन विस्तार अभियान के तहत योगेंद्र तिवारी को महानगर उपाध्यक्ष मोंटी सिंह को महासचिव प्रणव तिवारी को सचिव व राजकुमारी को महासचिव महिला सभा जुगल किशोर राठौर को अध्यक्ष आर्य नगर विधानसभा समीर सिंह मौर्या को महासचिव आर्य नगर विधानसभा आदित्य यादव व कार्तिक दुबे को सचिव कैंट विधानसभा मनोनीत किया । साथ ही भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के निधन पर सभी ने 2 मिनट का मौन धारण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि प्रदेश में अपराध का ग्राफ लगातार बढ़ता जा रहा है महिलाएं सुरक्षित नहीं है किसान नौजवान व्यापारी परेशान है और सरकार की जनविरोधी नीतियों का शिकार है
पूर्व न्यायाधीश व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राज नारायण सिंह ने कहा कि 2022 के चुनाव में निश्चित रूप से माननीय शिवपाल सिंह यादव जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश में समाजवाद का परचम लहराएगा । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व न्यायाधीश व राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ राज नारायण सिंह,हरि कुशवाहा,सुनील बाजपेई,किसलए दिक्षित,हाजी अलाउद्दीन वारसी,प्रभात गहरवार,राजू खन्ना,बब्लू यादव,बरून गुप्ता,उद्देश बाजपेई, आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

जिलाधिकारी ने कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ को लेकर हॉस्पिटलों का निरीक्षण

September 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर द्वारा कोविड हॉस्पिटल की व्यवस्थाओ के सम्बंध में प्रतिदिन हॉस्पिटलों का निरीक्षण किया जा रहा है, जिसके क्रम में आज लाईफट्रान हॉस्पिटल केशवपुरम का निरीक्षण किया गया।कोविड फैसिलिटी में भर्ती मरीजों को कैसा इलाज किया जा रहा है, उसको देखने के लिए सीडीओ, नगर आयुक्त, मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा जिलाधिकारी की उपस्थिति में गहनता से निरीक्षण किया गया ।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जो भी निर्देश शासन के द्वारा कोविड प्रोटोकॉल के अनुसार प्राप्त हुए है,उनका अनुपालन कड़ाई से किया जाये ।किसी भी स्थिति में एक्सपर्ट डाक्टरो की कमी नही होनी चाहिए। राउंड दा क्लॉक डॉक्टर ,नर्सिंग स्टाफ उपस्थित रहे। कोविड सुरक्षा प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन किया जाये ताकि जो स्टाफ लगा है वह संक्रमित न होने पाए ।उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मूल्यों पर ही मरीजों का इलाज किया जाए ।किसी भी दशा में ओवर बिलिंग नहीं होनी चाहिए,यह सुनिश्चित किया जाए। ताकि कोविड पॉजिटिव मरीजों को गुणवत्तापूर्ण इलाज में कोई कमी ना हो । निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 महेन्द्र कुमार,नगर आयुक्त अक्षय त्रिपाठी,मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 अनिल मिश्रा उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

सपा नेता विनय गुप्ता ने बिजली दरों में वृद्धि को लेकर केस्को एमo डीo को दिया ज्ञापन

September 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी गोविंद नगर विधानसभा के युवा नेता विनय गुप्ता द्वारा आज यूपी सरकार द्वारा अचानक बढ़ाई गई बिजली की दरों को लेकर केस्को एमoडीo को ज्ञापन दिया गया इस दौरान उन्होंने कहा कि एक ओर कोरोना महामारी के चलते अर्थव्यवस्था एकदम चरमरा गयी है और आम आदमी दैनिक इस महामारी तथा गिरती अर्थव्यवस्था से जूझ रहा है इसके विपरीत यूपी सरकार ने भारी भरकम रुप से अचानक अनावश्यक बिजली दरों को बढ़ाकर जनता के जख्म़ो पर नमक छिड़कने का काम किया है जो कि स्वीकार नहीं किया जायेगा इस ज्ञापन के माध्यम से हमारी मांग है कि बढ़ी बिजली दरों को तत्काल वापस लिया जाए अन्यथा हम सड़क पर उतर कर इसका विरोध करने हेतु विवश होंगे जिसकी उत्तरदायी सरकार होगी केस्को एमoडीo के क्वारंटीन होने के कारण सपा नेता विनय गुप्ता ने अवर अधीनस्थ अधिकारी मुख्य अभियंता केस्को को ज्ञापन पढ़कर सुनाया गया तथा उनके द्वारा ज्ञापन ग्रहण कर सरकार तक मांग पहुंचाने का आश्वासन दिया गया मुख्य रुप से पूर्व नगर महासचिव समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड अविनाश गुप्ता विभु डॉo अभिषेक यादव,सरवन सविता,जानू राजपूत,प्रसून राज आनंद वीरेन्द्र यादव,अंकुज वर्मा,अमन यादव,फैसला खान आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

प्रभात गहरवार बने प्रसपा अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के महानगर अध्यक्ष

September 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के निर्देश पर प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे की संस्तुति पर अनुसूचित जनजाति प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष गणेश रावत ने प्रभात गहरवार को कानपुर महानगर अध्यक्ष मनोनीत किया । कानपुर महानगर कार्यालय में प्रभात गहरवार का हुआ भव्य स्वागत इसी दौरान प्रभात गहरवार ने कहा कि प्रसपा महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पालन करते हुए पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कार्य करते हुए उत्तर प्रदेश में 2022 के चुनाव में माननीय शिवपाल सिंह यादव के नेतृत्व में समाजवाद का परचम लहराएंगे इस अवसर पर प्रभात गहरवार ने कहा कि भाजपा सरकार केवल जनता को झूठे वादे दिखाकर वोट बैंक बना रही है भाजपा की केंद्र सरकार हो या प्रदेश ना रोजगार दे रही है ना व्यापार कानून व्यवस्था बंद पड़ी है आए दिन अपहरण की घटनाएं बढ़ती जा रही है लेकिन सरकार मौन है ऐसी लचीली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने का काम प्रगतिशील समाजवादी पार्ट पार्टी लोहिया करेगी । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से संजय नारंग, बृजेश मधुकर सुरेंद्र महतो,सत्यपाल अंबेडकर,मनीष हटी प्रवीण गहरवार, सौरभ,मनीष कनौजिया,अजय बाल्मीकि, राजकुमार हटी,दीपू पांडे राकेश रावत हरि कुशवाहा सुनील बाजपेई आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

समाजवादियों की चीन से आयात पर अंकुश लगाने की मांग

September 1, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । लगातार चीन द्वारा भारत की सीमा रेखाओं पर भारत विरोधी कार्यवाही,हिंसा व भारत की भूमि पर कब्ज़े के प्रयास से आक्रोशित समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल से जुड़े व्यापारियों ने आज मारियमपुर चौराहे के पास चीन का झंडा जलाकर भारत सरकार से चीन से आयात पर अंकुश लगाते हुए 300 प्रतिशत तक इम्पोर्ट ड्यूटी लगाने की मांग रखी । समाजवादी पार्टी समर्थित उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल द्वारा आयोजित विरोध प्रदर्शन में सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष व उ प्र प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की भारत सरकार को तत्काल सख्त कदम उठाते हुए चीन से आयात पर अंकुश लगाते हुए 300 प्रतिशत तक इंपोर्ट ड्यूटी लगानी चाहिए । पाकिस्तान और चीन दोनों ही धोखेबाज हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की चीन हमारी भूमि पर बुरी नज़र रखता है और हमारे खिलाफ आतंकवाद को भी प्रायोजित करता है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि व्यापारी आज चीन को कड़ा सबक सिखाने के लिए संकल्पित हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इतिहास में चीन ने हमेशा दोस्ती का हाथ बढ़ाकर भारत को धोखा ही दिया है।सपा व्यापार सभा के कानपुर महानगर अध्यक्ष व प्रान्तीय व्यापार मंडल के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली ने कहा की वर्तमान में लेह लदाख क्षेत्र की घटना चीन के दुस्साहस का प्रतीक है।लवली ने मांग रखी कि भारत माता व देश के शहीद सैनिकों के सम्मान में चीन से आयात रोका जाना चाहिए क्योंकि उससे हमारे कुटीर उद्योग खत्म हो रहे हैं।भारत चीन का डम्पिंग ग्राउंड बन चुका है।देश का व्यापारी देश और सेना के सम्मान के लिए हर हद तक लड़ेगा । प्रदेश उपाध्यक्ष बॉबी सिंह ने कहा चीन से आयात रोका जाना चाहिए या 300 प्रतिशत तक ड्यूटी लगा देना चाहिए।प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर महासचिव मनोज चौरसिया ने कहा की सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव भारत सरकार से पहले ही ये मांग कर चुके हैं पर भारत सरकार चीन के मामले में चुप्पी साधे है जिससे कि देशवासियों व सेना का मनोबल टूट रहा है । अभिमन्यु गुप्ता,हरप्रीत भाटिया लवली,बॉबी सिंह,मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,हरिओम शर्मा,गुड्डू यादव,विवेक श्रीवास्ताव, आज़ाद खान, मोहित कश्यप, इंद्र कुमार कुशवाहा,भूपिंदर सिंह भाटिया आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

मोहर्रम के महीने की 10 तारीख को हजरत आदम अलैहिस्सलाम की दुआ कबूल हुई

August 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर- हक के लिए अपने 72 साथियों के साथ शहीद हुए हजरत इमाम हुसैन की याद में सपा प्रदेश महिला सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने कुरआन ख्वानी कराकर बच्चों, गरीब,मजदूरों में तबर्रुक तकसीम किया । उज़्मा इकबाल सोलंकी ने मोहर्रम के महीने का इतिहास बताते हुए कहा ।इसी महीने की 10 तारीख को हजरत आदम अलैहिस्सलाम की दुआ कबूल हुई । हजरत यूनुस अलैहिस्सलाम को मछली के पेट से रिहाई मिली । हजरत मूसा अलैहिस्सलाम को फ़िरऔन से निजात मिली।उन्होंने कहा 14 वर्ष पूर्व इसी मोहर्रम की 10 तारीख को ही हजरत इमाम हुसैन को यज़ीदी लश्कर ने धोखे से शहीद कर दिया था । हजरत इमाम हुसैन को यज़ीद के बढ़ते जुल्म के खिलाफ कूफ़े के लोगों ने दावत देकर बुलाया था।आप नवासा ए रसूल ने यजीद के जुल्म के खिलाफ आवाज बुलंद की थी । जिस पर यजीदी लश्कर नवासा ए रसूल पर लगातार जुल्म ढाता रहा,लेकिन आपने जुल्म के आगे झुकने के बजाय अपने प्राणों की आहुति दे कर दुनिया को पैगाम दिया कि जुल्म के आगे झुकने से बेहतर है हक के लिए अपनी शहादत दे दो । सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इक़बाल सोलंकी ने यह कार्यक्रम में छावनी विधानसभा दादा मियां की दरगाह के पास किया । उनके साथ प्रमुख रूप से हाजी हसन सोलंकी,हाजी एहसन सोलंकी,गौरव सनी सिंह पवन बिलाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

मालिकाना हक दिए जाने व भू माफियाओं के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग

August 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मलिन बस्ती विकास मंच के अध्यक्ष प्रदीप यादव के नेतृत्व में केडीए उपाध्यक्ष को ज्ञापन सौंपा कर कहा कि कानपुर विकास प्राधिकरण कानपुर द्वारा वर्ष 1981 से 1984 मलिन बस्ती अधिनियम 1962 के प्रावधानों के तहत 105 बस्तियों को घोषित कर अधिग्रहण किए जाने की कार्रवाई पूर्ण की जा सकती है 1985 मैं विश्व बैंक का हवाला देकर कार्यवाही रोक दी गई और मालिकाना हक गरीबों को नहीं मिल सका लम्बे संघर्ष के बाद वर्ष 2018 में मलिन बस्ती विकास मंच के प्रयासों से शासन ने पुणे कानपुर विकास प्राधिकरण में सक्षम प्राधिकारी की नियुक्ति के आदेश कर दिए गए । उसके बाद भी मलिन बस्ती विभाग की ओर से कोई कार्य नहीं हो रहा है अंखियों के लोग अपने मौलिक अधिकार मालिकाना हक से वंचित है काफी लंबे समय से मालिकाना हक की कार्रवाई लम्बित देख शहर के ताकतवर भू माफियाओं द्वारा मलिन बस्ती की भूमि और भंवनो पर कब्जा कर बड़े-बड़े कॉमशियल अपर्टमेटो का निर्माण भी बिना नक्शे के करा दिया है । उदाहरण स्वरूप मलिन बस्ती नूर मोहम्मद का हाता,जरीब चौकी गुलाम अली का हाता,मुस्ताक एंड संस का हाता लाटूश रोड, शिवनारायण का हाता दर्शन पुरवा,अनेक मलिन बस्तियों में भू माफियाओं द्वारा कब्जे करके खरीद बेच कर रहे हैं भूमि भू माफियाओं के कब्जे को चिन्हित करके मुक्त कराए जाने हेतु पूर्व की भांति बैठक ली जाए बस्तियों में सर्वे व नामांतरण के साथ ही डाउन पेमेंट जमा कराने की कृपा की सुनिश्चित की जाए 105 बस्तियों में भी क्रय विक्रय की तत्काल प्रभाव से रोक लगाने की मांग की है । ज्ञापन के दौरान शाकिर अली उस्मानी गया प्रसाद वर्मा महेंद्र भाटिया चंद्रबल आदि लौग रहे ।

Filed Under: Kanpur News, Legal

2022 में बनेगी सपा की सरकार-अभिमन्यु गुप्ता

August 31, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष व सपा व्यापार सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यू गुप्ता ने उन्नाव में पोनी रोड पर व्यापारियों की बैठक में उन्नाव का जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता को घोषित किया।व्यापारियों ने अभिमन्यु गुप्ता का स्वागत किया ।
उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता ने उन्नाव दौरे के दौरान प्रेस वार्ता में कहा की अपराध, इंसेक्टर राज और नोटबन्दी,जीएसटी,लौकडाउन के नकारात्मक प्रभाव से उन्नाव समेत पूरे प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार, उद्यमी संकट में है । टूटी सड़कों,बेहाल बिजली व्यवस्था ने व्यापार चौपट कर रखा है । सरकार की गलत नीतियों की वजह से उन्नाव की व्यापारिक व आर्थिक पहचान खतरे में है।लौकडाउन की वजह से उन्नाव के छोटे दुकानदार,ठेले वाले, व्यापारी,उद्यमी सब बहुत परेशान हुए और सरकार ने कोई मदद नहीं पहुंचाई । आज 20 लाख करोड़ की कर्ज़ की मदद से ज़्यादा सीधी मदद की आवश्यकता है । बिजली बिल माफी से लेकर दुकान्दार के खाते में सीधी आर्थिक मदद भेजने की ज़रूरत थी । उन्नाव को जितना अखिलेश यादव की सरकार ने बढ़ाया था उसकी तुलना में मौजूदा सरकार ने उद्योग को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ नहीं किया । सरकार का आर्थिक पैकेज झुनझुना ही साबित हुआ । चमड़ा उद्योग, हैंडलूम,वस्त्र उद्योग और शिक्षा उद्योग उन्नाव जिले के मुख्य उद्योग हैं । उन्नाव में चमड़े,ज़री-जरदोज़ी का काम, मच्छरदानी और रासायनिक उद्योगों,सैनिटाइजर,खाद्य प्रसंस्करण उद्योग,कृषि आधारित उद्योग,सूती वस्त्र,इन्जीनियरिंग इकाइयां, मरम्मत एवं सर्विसिं आदि में व्यापार बढ़ाने की बड़ी सम्भावनाएं हैं । जिनको की मौजूदा सरकार ने नज़रअंदाज़ किया । भाजपा सरकार पहले ही प्रदेश में सबसे महंगी बिजली दे रही है और अब बिजली की कीमतें और बढ़ाने जा रही है । जिसकी वजह से व्यापार करना और कठिन होगा ।
अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि नवरात्रि से पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान आयोजित कर अभी से 2022 चुनाव के किये अखिलेश यादव के पक्ष में माहौल बनाया जाएगा । सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के मुख्यमंत्री कार्यकाल में व्यापारियों के लिए किये गए कामों को व्यापारियों व दुकानदारों के बीच बताने व उत्तर प्रदेश में 2022 में पुनः अखिलेश यादव की सरकार बनाने के लक्ष्य के साथ व्यापारी पूरे प्रदेश में समाजवादी व्यापारी संदेश अभियान चलाएंगे । भाजपा सरकार नफरत की राजनीति में उलझाना चाहती है जबकि प्रदेश का व्यापारी,दुकानदार,उद्यमी विकास व अपराध मुक्त माहौल चाहता है जो उसे मिल नहीं रहा ।भाजपा सरकार ने प्रदेश के व्यापारियों,उद्यमियों व दुकांनदारों को सिर्फ ठगा है । दिनदहाड़े दूकानों को लूटा जाता है ।परिजनों का अपहरण हो जाता है हत्या हो जाती है पर भाजपा सरकार अपराध को रोक पाने में फेल है।
अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की उन्नाव में शुभ गुप्ता के नेतृत्व में व्यापारियों की आवाज़ संगठित की जाएगी और उनकी समस्यायों का निवारण किया जाएगा।साथ में क्षेत्रीय व्यापारी व दुकानदार मौजूद रहे । ब्रजेन्द्र पाल,सहज प्रीत सिंह,राजेन्द्र यादव,सुनील कश्यप,राजीव सिंह,डॉ अरुण कुमार सविता, मुकेश कुमार आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Politics

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 97
  • 98
  • 99
  • 100
  • 101
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure