कानपुर । बत्तियां बंद करके हाथों में मोमबत्ती लेकर महिला सभा प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने सिविल लाइन अपने आवास पर विरोध बेरोजगारी के खिलाफ कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आहवान पर रात 09 बजे,9मिनट के लिए बत्तियां बुझाकर टार्च,मोमबत्ती लेकर प्रदेश सरकार के खिलाफ हल्लाबोल, बेरोजगारी,भूखमरी,कोरोना के बढ़ते प्रकोप में टूटती कमर को लेकर प्रदेश सरकार को आईना दिखाने के लिए आवास पर विरोध जताया गया और प्रदेश सरकार को आईना दिखाने का काम किया गया ।
13 सितम्बर को बैट्री चलित ट्राईसाईकिल व सामूहिक विवाह के लिए भरे जायेगे फार्म
सभी सरकारी योजनाओं के फार्म विकलांगजन भर सकते हैं
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी 13 सितम्बर को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में विकलांग व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर का आयोजन करेगी । शिविर में विकलांग व्यक्तियों के सामूहिक विवाह का पंजिकरण भी किया जायेगा । ये जानकारी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार दी है । उन्होंने बताया की सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए विकलांगजन विकलांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, फोटो लेकर आना अनिवार्य है। बैटरी चलित ट्राई साईकिल के लिए 80 प्रतिशत विकलांगता, पेन्शन के लिए बैंक खाता, सामूहिक विवाह के पंजिकरण के लिये शैक्षिक योग्यता के प्रमाण पत्र, फुल साईज की फोटो अनिवार्य है। शिविर में रेलवे यूनिक कार्ड, यूडीआईडी कार्ड,दिव्यांग पेशन,दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे जायेगे । आज की बैठक में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,राहुल कुमार,अरविन्द सिंह,पवन राने,बंगाली शर्मा, जौहर अली,पुष्पेन्दर सिह आदि शामिल थे ।
बेरोजगारी एवं बेकारी के विरुद्ध अंधकार में दीप प्रज्जवलित कर प्रकट किया विरोध
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माoअखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश में बढ़ती बेरोजगारी एवं बेकारी के विरुद्ध गोविन्द नगर विधानसभा के मसवानपुर में समाजवादी पार्टी यूथ ब्रिगेड के पूर्व नगर महासचिव (अविनाश गुप्ता विभु) के नेतृत्व में दर्जनों युवा कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश की भाजपा सरकार के विरोध में 9 सितम्बर 9:00 बजे 00:09 मिनट के लिए सांकेतिक विरोध में क्षेत्र की बत्तियां बुझाकर हाथों में मशाल टार्च व मोमबत्ती लेकर बेरोजगारी के विरुद्ध अपना विरोध प्रस्तुत किया गया इस दौरान सपा कार्यकर्ताओं के साथ क्षेत्र के नागरिकों द्वारा भी प्रदेश में दिनों-दिन बढ़ती बेरोजगारी के विरुद्ध अपने घरों की बत्तियां बुझाकर प्रदेश सरकार के विरुद्ध अपना विरोध जताया गया सपा कार्यकर्ताओं ने (प्रदेश सरकार होश में आओ बेरोजगारों को रोजगार दिलाओ) जैसे नारे लगाकर सरकार को जगाने का प्रयत्न किया उन्होंने कहा कि आज प्रदेश में बेरोजगारी अपने चरमसीमा पर है और सरकार के पास किसी भी कामगार के देने के लिए रोजगार नहीं है इसलिए हम समाजवादी आज अपने नेता अखिलेश यादव के आवाहन पर प्रदेश की सोई हुई सरकार को जगाने के लिए ये बेरोजगारी का दिया लेकर सड़कों पर निकले हैं जिसकी रोशनी से शायद कुंभकर्णी नींद में सो रही सरकार शायद होश में आये और बेरोजगार युवाओं को रोजगार दिलाये इस अवसर पर मुख्य रुप से पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता राज किशोर शाक्य सरवन कुमार सविता जानू राजपूत प्रसून राज आनंद विजय सविता वसीम खान अर्पित गुप्ता हिमांशु कुमार कामरान खान अरविंद यादव विक्रम श्रीवास्तव अरुण कुमार राजकुमार नंदराम यादव धर्मेंद्र सोलंकी विमल कुमार सविता आदि उपस्थित थे ।
नम आंखों से श्रद्धांजलि अर्पित किया
कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया की कानपुर टीम की एक बैठक परदेवनपुरवा कार्यालय,में आहुति की गई ।
जिसमें उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी के निधन पर शोक सभा कर दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि अर्पित किया गया । इस बाबत
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के डिस्ट्रिक्ट डायरेक्टर जग महेंद्र अग्रवाल ने कहा कि एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक व उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के पुत्र करन महाना की पत्नी राधिका महाना का लम्बी बीमारी के बाद अल्पआयु में देहांत हो गया था, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं उनके परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे ।
एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिंह यादव ने कहा कि गरीबों के मसीहा,कानपुर नगर की आन,बान व शान,ओजस्वी वाणी के उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इंडिया के संरक्षक सतीश महाना के कोराना पाजटिव होने के कारण उनका पी जी आई में इलाज चल रहा है, ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें जल्द से जल्द स्वस्थ हो जाये । परिवार को यह गहन दुख सहने की क्षमता प्रदान करे।इस शोक सभा में जग महेंद्र अग्रवाल,कमल सिंह यादव,दिलीप कुमार मिश्रा, अर्पित यादव,सनी जायसवाल,संदीप जयसवाल,शुभम मिश्रा, श्रेय मिश्रा,शिवांस मिश्रा आदि लोग मौजूद रहे ।
समाजवादियों ने बाज़ारों में बांटे मास्क
कानपुर । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में कोरोना से बचाव के लिए मास्क वितरण अभियान की शुरुआत कोतवाली,मेस्टन रोड,चौक, बिसातखाने आदि बाज़ारों से हुई । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की कानपुर में कोरोना आपदा भयावह रूप ले चुकी है । समाजवादी पार्टी व्यापार सभा के तत्वाधान में कानपुर नगर में विराट और वृहद स्तर पर मास्क वितरण महाभियान को आज से आरम्भ किया गया है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की ये महाअभियान दिवंगत सपा नेता एसआरएस यादव की स्मृति में आज से ही शुरू किया गया है जिनकी जान कोरोना की वजह से गई । मास्क वितरण के साथ साथ करोना से बचाव के आमजन को रास्ते बताये गए । अभिमन्यु गुप्ता ने जानकारी दी की कुल 1100 मास्क बाज़ारों में आ रहे नागरिकों में वितरित हुए । बाज़ारों में सभी दुकानदारों व ग्राहकों से अपील की गई की बिना मास्क पहने न ही बिक्री करें । बाज़ारों में अभी भी भारी संख्या में लोगों के पास मास्क नहीं हैं । वितरण के दौरान नागरिकों में मास्क लेने का विशेष उत्साह था । वितरण के दौरान सामाजिक दूरी एवं सफ़ाई का पूर्ण ख़याल रखा गया । अभिमन्यु गुप्ता ने भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा की सरकार कोरोना महामारी को सम्भाल न पाई जिसकी वजह से संक्रमण ने सभी रिकॉर्ड भारत मे तोड़े और अर्थव्यवस्था चौपट हुई । यूपी में योगी जी की टीम 11 केवल मीटिंग की खानापूर्ति करती रही और कानपुर लखनऊ जैसे शहर कोरोना से तबाह होते गए । वहीं सपा समर्थित प्रान्तीय व्यापार मण्डल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल ने कहा कि ग्राहकों को दुकानदारों की चिंता करनी चाहिए इसलिए ज़रूरी है कि बगैर मास्क खरीददारी करने बिल्कुल न निकलें । दुकानदारों को भी कड़ा रुख अपनाते हुए हर ग्राहक से दुकान के अंदर प्रवेश से पहले मास्क लगाने की मांग सख्ती से करनी होगी । अभिमन्यु गुप्ता,जितेंद्र जायसवाल,मो शाहरुख खलीफा,मनोज चौरसिया, शेषनाथ यादव,अशवनी निगम,आज़ाद खान,गुड्डू यादव,रचित पाठक,साहिल शेख,सलमान अहमद आदि थे ।
प्रसपा ने अनुसूचित जाति प्रकोष्ठ के किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष घोषित किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर नगर के महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे के निर्देश अनुसार अनुसूचित जाति एवं जनजाति प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार के नेतृत्व में अनुसूचित जाति एवं जनजाति किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष सोनू पटेल को घोषित किया । कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र महतो ने किया । कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहनाकर सम्मानित किया एवं अध्यक्ष के कार्यों की सराहना की । अनुसूचित जाति एवं जनजाति एवं पार्टी के हित के लिए लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है आगे भी कार्यकर्ताओं की कार्य कुशलता को देखते हुए पद दिए जाएंगे। इस अवसर पर पार्टी के महानगर अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से वार्ता के दौरान यह निष्कर्ष निकला कि अनुसूचित जाति जनजाति प्रकोष्ठ के आर्य नगर विधानसभा अध्यक्ष,उपाध्यक्ष बनाया जाए । जिलाध्यक्ष प्रभात गहरवार ने आगे कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को 2022 में पूर्ण रूप से विधानसभा चुनाव मे जीत दिलाकर राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । किदवई नगर विधानसभा अध्यक्ष सोनू पटेल ने अध्यक्ष का धन्यवाद करते हुए कहा कि प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया को पर तरक्की के शिखर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे लोगों को सदस्यता दिला कर राष्ट्रीय अध्यक्ष के हाथों को मजबूती देने का कार्य करेंगे जल्दी प्रदेश में प्रगतिशील समाजवादी पार्टी का परचम लहराएंगे,भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो गई । योगीराज नहीं जंगलराज प्रदेश में कायम हो चुका है ।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष प्रभात गहरवार,प्रमुख सचिव संजय कुमार नारंग,वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेंद्र महतो,प्रदेश महासचिव प्रमोद अग्रहरी,प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश रावत वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपू पांडे,अमित कठेरिया प्रदेश सचिव ,प्रदेश महासचिव ऋषि दुबे,बाल कृष्ण,मनीष कुमार कनौजिया, अजय कुमार बाल्मीकि,मोनू कुमार,विमल कुमार, बबलू कुमार आजाद रवि,प्रवीण गहरवार,राजेश बॉस,सती, शानू,कपिल कनौजिया,आकाश कनौजिया,विकास कनौजिया विक्की, डॉक्टर रोहित सत्यपाल,अंबेडकर,मनीष हटी,प्रमोद हटी, मोहम्मद हसनैन, जीतू सरोज अरविंद धर्मेंद्र शफीक राहुल गौरी राजा विशाल आदि लोग रहे ।
सरकार सीजनल अमीनो को न जीने दे रही है न मरने,केवल तड़पा रही है – वीरेन्द्र कुमार
शासनादेशो व परिषदा देशों का अनुपालन करने की मांग
कानपुर । राजस्व संग्रह सीजनल अमीन कर्मचारी सेवक वेलफेयर एसोसिएशन ने आज मुख्यमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौपा । ज्ञापन में शासनादेशो व परिषदादेशो का अनुपालन करके सम्पूर्ण समायोजन,आयु सीमा शिथिलता,नियमावली संशोधन करने की मांग की गयी । एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार कहा की सीजनल संग्रह अमीनो व अनुसेवको के विनियमितिकरण के लिए अनेको शासनादेश मौजूद है । इसके बावजूद प्रशासनिक व शासन की उपेक्षा के चलते विनियमितिकरण,नियमावली संशोधन व आयु सीमा शिथिलता नहीं हो पा रहा है ।
वीरेन्द्र कुमार ने बताया की शासन से लेकर जिला प्रशासन तक सभी से फरियाद की जा चुकी है।शासनादेश 29 अगस्त 2001 का अनुपालन कर दिया गया होता तो प्रदेश में एक भी सीजनल अमीन व अनुसेवक विनियमितिकरण के लिये वंचित न रहता ।
प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार ने कहा की सरकार न तो तो जीने दे रही और न मरने दे रही है। केवल तड़पा रही है।
15 अगस्त को भैरोघाट मे तिरंगा ओढ़ कर जल समाधी लेने के दौरान जिलाधिकारी ने मांगो को पुरा कराने के लिये आस्वाशन दिया था।सचिव राजस्व से बार्ता भी की थी लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुयी ।
सीजनल अमीन संघ के प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार विनियमितिकरण,सम्पूर्ण समायोजन,नियमावली संशोधन,आयु सीमा शिथिलता नहीं हुयी तो अब केवल एक ही रास्ता बचा है की मुख्यमंत्री आवास पर आत्मदाह कर लूं । ज्ञापन देने वालो में प्रदेश अध्यक्ष वीरेन्द्र कुमार के अलावा,प्रवीण वाजपेयी,जगजीवन,सत्येन्द्र सिह,राम सजीवन,सुशान्त चक्रवर्ती,राजेन्द्र सिंह,गोविन्द कुमार,अमर चन्द्र वाजपेयी, सुशील अवस्थी,योगेश आदि शामिल थे ।
जीएसटी के साथ टीसीएस का विरोध
कानपुर । अक्टूबर से जीएसटी के साथ टीसीएस लेने के विरोध में आज समाजवादी पार्टी व्यापार सभा व उत्तर प्रदेश प्रान्तीय व्यापार मण्डल के संयुक्त तत्वाधान में प्रतिनिधि मंडल ने सपा व्यापार सभा प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व प्रान्तीय व्यापार मण्डल कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल के नेतृत्व में संगठन से जुड़े व्यापारियों ने प्रधानमंत्री के नाम सम्बोधित ज्ञापन मंडलायुक्त कार्यालय में दिया । उन्नाव के व्यापारी भी प्रान्तीय व्यापार मण्डल जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता के नेतृत्व में पहुंचे । ज्ञापन में कहा गया की नोटबन्दी और जीएसटी के बाद महामारी की वजह से हुई तालाबंदी (लौकडाउन) से देश में व्यापारियों,दुकानदारों व उद्यमियों का हाल बहुत बुरा है । इस वक़्त तो कैसे भी व्यापार को बढ़ावा देने में सरकार का ध्यान होना चाहिए न कि नए कड़े नियम या टैक्स कलेक्शन पर । बेहद खेद का विषय है कि इन हालातों में भी केंद्र सरकार अब 1 अक्टूबर से जीएसटी के अलावा टैक्स कलेक्शन ऐट सोर्स(टीसीएस)लेगी जिससे कि व्यापारियों की पूंजी फंसेगी और सप्पलाई चेन टूटेगी । आपकी सरकार के नए नियम के मुताबिक 1 अक्टूबर से 10 करोड़ रुपये से ज़्यादा का व्यापार करने वाले व्यापारियों को अपने ख़रीददारों से जीएसटी के अलावा 0.1 फीसद टीसीएस भी लेना होगा । ये उस खरीददार से ली जाएगी जिसने उस व्यापारी से साल भर में 50 लाख तक कि खरीददारी की हो।और पैन या आधार कार्ड न देने पर यह 10 गुना बढ़ जाएगी । सोचिये कितना दुखद है की इस वक़्त भी इस तरह के नियम आपकी सरकार बनाना चाहती है । ये व्यापारी विरोधी है महामारी की तालाबंदी से खातों को बेहतर बनाने के लिए अब व्यापारियों का ज़बरदस्ती का नया उत्पीड़न शुरू किया जा रहा है आपकी सरकार द्वारा इस वक़्त ये सब करना देश के लिए नुकसान दायक है । देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से सीधी मदद पहुंचाई जाए । इस वक़्त यह नया बोझ तालाबंदी के बाद देश के व्यापारियों,उद्यमियों व दुकानदारों को निरुत्साहित करने वाला साबित होगा । इस व्यावस्था से चूंकि लंबे समय तक पूंजी फंसेगी इसलिए डीलर अलग अलग जगह से माल लेने को मजबूर होगा जिससे कि सप्लाई चेन टूटेगी और क्रेडिट की पारंपरिक सुविधा । रोज़ 15 हज़ार रुपये तक का व्यापार करने वाले के लिए तो ये बहुत बड़ी मुसीबत है।इससे ज़बरदस्ती की जटिलता और इंस्पेक्टर राज को भी बढ़ावा मिलेगा । यह इस वक़्त अव्यवहारिक है ज्ञापन के माध्यम से प्रधानमंत्री से मांग की गई की वे हस्तक्षेप करके तत्काल ऐसे किसी भी नियम को कम से कम 1 अप्रैल 2022 तक स्थगित करें । साथ ही मांग की गई की देश के व्यापारियों, दुकानदारों व उद्यमियों को 20 लाख करोड़ के पैकेज से कर्ज़ की जगह सीधी मदद पहुंचाई जाए । सपा व्यापार सभा के प्रदेश महासचिव व प्रान्तीय व्यापार मण्डल के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता,प्रान्तीय व्यापार मंडल के कानपुर नगर अध्यक्ष जितेंद्र जायसवाल,उन्नाव जिलाध्यक्ष शुभ गुप्ता,कानपुर नगर महासचिव मनोज चौरसिया,उपाध्यक्ष शेषनाथ यादव,अश्वनी निगम,आशू तिवारी,मुकुल आदि थे ।
बिजली दरें बढ़ाने के विरोध में केस्को मुख्यालय पर प्रसपा का प्रदर्शन
स्वदेशी अपनाओ चाइना मीटर हटाओ की आवाज को बुलंद किया
कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया कानपुर महानगर के अध्यक्ष आशीष चौबे के नेतृत्व में बिजली की बढ़ी दरों के विरोध में बिजली आपूर्ति व्यवस्था से त्रस्त जनता की समस्याओं को व स्वदेशी अपनाओ चाइना मीटर हटाओ को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन किया गया । महानगर अध्यक्ष आशीष चौबे ने कहा कि जहां देश की जनता लॉकडाउन से हुए आर्थिक संकट से जूझ रही हैं वहीं सरकार की जनविरोधी मनमानी में महंगाई की मार को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अगर इस पर जल्द ही निर्णय लिया गया तो प्रसपा कार्यकर्ता बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे । प्रदर्शन के दौरान प्रसपा कार्यकर्ता अपने हाथों में सरकार विरोधी तख्ती लिए थे जिसमें लिखा था प्रदेश सरकार होश में आओ,जनता को मत रुलाओ विद्युत प्रशासन शर्म करो,बढ़ी दरें वापस लो स्वदेशी लाओ चाइना मीटर हटाओ विद्युत की बढ़ी दरें वापस लो ।प्रदर्शन के दौरान प्रमुख रुप से राष्ट्रीय प्रवक्ता व पूर्व न्यायाधीश डॉ0 राज नारायण सिंह,हरि कुशवाहा,शैलेंद्र मिश्रा, हाजी अयूब आलम,किसलए दिक्षित,तिलक चौहान,प्रभात गहरवार,अभिषेक यादव,नरेश चौहान,श्रीमती राजकुमारी मिश्रा, मोंटी सिंह,रिजवान अहमद,महेश श्रीवास्तव,सुरेंद्र महतो, मोहम्मद अशरफ,फिरोज अहमद,मोहम्मद नसीम,सत्यपाल अंबेडकर,प्रमोद हटी,सोनू,प्रवीण,मोहम्मद अनवर,अफजाल कुरेशी आदि मौजूद रहे ।
शराबबंदी को लेकर उप जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन
कानपुर । भारतीय स्वतंत्र संघर्ष मोर्चा के संयोजक सोनेलाल पटेल के नेतृत्व में उप जिलाधिकारी घाटमपुर को शराब पूर्ण बंदी व शराब बंदी कानून बनाए जाने का अध्यादेश लाए जाने के लिए राज्यपाल के नाम संबोधित ज्ञापन प्रेषित किया । जिसमें रंजीत गौतम जिला अध्यक्ष ने कहां की आज पूरे देश व प्रदेश में जहरीली शराब पिलाकर आम जनमानस की जिंदगियों से सरकार खिलवाड़ कर रही है । जबकि देश में शराब से होने वाली मौत की संख्या लगातार बढ़ रही है और आए दिन घटना घटित होती रहती यदि शराब को पूर्णता बंद न किया गया तो संगठन सड़कों पर आंदोलन करेगा रंजीत गौतम ने यह भी कहा कि भारतीय संविधान के अनुच्छेद 47 में संविधान निर्माताओं ने यह कहा कि मादक पदार्थ आदि के कारखाने लगाए जाने पर पूर्ण रोक है परंतु सरकार अपने राजस्व को बढ़ा जाने के लिए संविधान के अनुच्छेद 47 का भी पालन नहीं कर रही है । ऐसी सरकार का बहिष्कार करते हैं । ज्ञापन के दौरान कुमार गौतम,जिला अध्यक्ष रंजीत गौतम, विनीत कुमार राजेश कठेरिया मोहित राजपूत श्याम बहादुर रियाजुल हक मंसूरी, शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, उत्तम शैलेंद्र गौतम सत्यम कुमार अजय कुमार ज्ञान कुमार सुशील सम्राट आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 94
- 95
- 96
- 97
- 98
- …
- 188
- Next Page »