कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के बैनर तले वकीलों ने अधिवक्ता संरक्षण अधि सीसीटीवी नियम लागू किए जाने के लिए धरना दिया और मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा । धरने में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं पर लगातार किए जा रहे जानलेवा हमलो और निरन्तर हो रही हत्याओ से अधिवक्ताओं में काफी गुस्सा और आक्रोश है । हमारी सुरक्षा हेतु अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को तुरन्त लागू किया जाये । संयोजक पं रवींद्र शर्मा ने कहा कि ऑफिसर ऑफ द कोर्ट होने के बावजूद वकीलों का निरंतर उत्पीड़न हो रहा है और हत्याएं हो रही है और हमारी सामाजिक सुरक्षा भी नगण्य है । अधिवक्ताओं के न्यायालय के अधिकारी के रूप में विशेषाधिकार, जीवन रक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए यदि शीघ्र इसे लागू न किया गया तो अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू कराने के लिए प्रदेशभर का वकील सड़कों पर उतरने को विवश होगा । जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी सरकार की होगी । उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष बार एसोसिएशन ने कहा कि बुद्धिजीवियों में अग्रणी अधिवक्ताओ के जीवन रक्षा की नैतिक जिम्मेदारी सरकार की है जिसके लिए अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को लागू किया जाए । अध्यक्ष एस के सचान ने कहा कि अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किया जाना समय की मांग है ।
जिलाधिकारी के प्रतिनिधि एसीएम6 मीनू राणा ने धरना स्थल पर आकर ज्ञापन प्राप्त करते हुए कहा कि तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा । प्रमुख रूप से बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन पं० रवीन्द शर्मा राकेश तिवारी मो कादिर खां विनय मिश्रा नरेश चन्द्र त्रिपाठी संगीता द्विवेदी शबनम आदिल प्रदीप गुप्ता मो०तौहीद, मोहित शुक्ला शिवम अरोड़ा शिखर चंद्रा प्रणवीर सिंह शशि कांत पांडे मनोज द्विवेदी अंकुर गोयल कुलदीप बाबा आंनद गौतम के के यादव आदि रहे ।
समाजवादी पार्टी द्वारा किसानों बेरोजगारी भ्रष्टाचार व रोजगार के मुद्दे पर प्रदर्शन कर दिया ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के यूथ फ्रंटलों युवजन सभा नगर अध्यक्ष विजय त्रिपाठी, लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे, मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड नगर अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव, नगर अध्यक्ष छात्र सभा सिराज हुसैन द्वारा प्रदेश में किसानों की बदहाली युवाओं की बढ़ती बेरोजगारी रोजगार की शून्यता तथा मंहगी शिक्षा व दलित छात्रों के निशुल्क प्रवेश पर रोक जैसे कई अहम मुद्दों पर जिलाधिकारी के माध्यम से प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया गया । ज्ञापन प्रस्तुत करते समय यूथ नेताओं ने कहा कि आज प्रदेश की भाजपा सरकार में चारों ओर किसान बदहाल है युवा बेरोजगार हैं यूपी में दलित छात्रों से सरकार बीoएडo प्रवेश परीक्षा शुल्क मांग रही है निजीकरण में भ्रष्टाचार है तथा कामगारों के लिए नष्ट रोजगार है इस ज्ञापन के माध्यम से हम युवा इस सरकार से यह मांग करते हैं कि जल्द ही किसानों छात्रों बेरोजगारों की समस्याओं का समाधान करें अन्यथा हम सड़कों पर उतर कर इस तानाशाह सरकार के विरुद्ध आंदोलन करेंगे ज्ञापन देने के दौरान पुलिस द्वारा कार्यकर्ताओं से धक्का मुक्की भी गयी जिसमें यूथ नेता अविनाश गुप्ता विभु की पुलिस से तीखी नोकझोंक हुई जिलाधिकारी की अनुपस्थिति में अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम द्वारा ज्ञापन ग्रहण किया गया इस अवसर पर सभी यूथ अध्यक्ष मौजूद थे मुख्य रुप से पूर्व महासचिव अविनाश गुप्ता विभु पूर्व प्रवक्ता चन्दन गुप्ता अली अब्बास प्रसून राज आनंद सरवन कुमार सविता श्रिषि सिंह वेदी विजय सविता जानू राजपूत राजकिशोर शाक्य पौरुष सोनकर शिवम पटेल आदि उपस्थित थे ।
शराबबंदी को लेकर हस्ताक्षर अभियान
कानपुर । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के प्रदेश सचिव कानपुर मंडल के प्रभारी उस्मानी के नेतृत्व में सिविल लाइन कचहरी में उत्तर प्रदेश में शराबबंदी को लेकर नरेंद्र मोदी की कब तक में जन्मदिन पर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । हस्ताक्षर अभियान के दौरान उस्मानी ने बताया कि उत्तर प्रदेश में करोड़ों लोग शराब के कारण अपने घर व परिवार को बर्बाद कर रहे हैं । पति और पत्नी के बीच में शराब के कारण लड़ाइयां होती हैं इतनी बढ़ जाती है कि पति व पत्नी में से एक व्यक्ति आत्महत्या करने को मजबूर हो जाता है । शराबी कारण आए दिन लोगों के जाने चली जाती हैं और पर कानपुर बिहार मिर्जापुर आगरा और अभी बागपत के 8 लोगों जाने शराब के कारण चली गई । शराबबंदी संयुक्त मोर्चे के प्रदेश महासचिव शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है किस देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पत्र में जन्मदिन पर बिहार और गुजरात की तरह उत्तर प्रदेश में शराब बंद कर दे मोदी को जन्मदिन का तोहफा दे सरकार को चाहिए कि लाभ एवं हानि को छोड़कर के जनहित में उत्तर प्रदेश में पूर्ण रूप से शराब बंदी का देना चाहिए 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी के जन्मदिन पर एक ज्ञापन महामहिम राज्यपाल एवं देश के राष्ट्रपति महामहिम को हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन भेजकर के शराबबंदी की मांग करेंगे । शराबबंदी का समर्थन एवं हस्ताक्षर करने वालों में प्रमुख रूप से विनय श्याम देव सिंह दिलीप सिंह बागी प्रदीप यादव केसी शर्मा देवेंद्र गुप्ता टुनटुन भीम जयसवाल गुल्लू शर्मा आरके सिंह सुभाष चतुर्वेदी प्रदीप त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे ।
धरना प्रदर्शन कर सपाइयों ने जताया प्रदेश अध्यक्ष की गिरफ्तारी का विरोध
◆ दोषियों के विरुद्ध कार्यवाही की मांग को लेकर डीएम को सौंपा ज्ञापन
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में डीएम कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन कर जिलाधिकारी के माध्यम से राजपाल को ज्ञापन सौंपा । नगर अध्यक्ष ने कहा कि विगत दिनों प्रतापगढ़ के समाजवादी पार्टी के नेता स्वर्गीय सी0एन0सिंह के आकस्मिक निधन पर उनके परिवार के संवेदनाएं व्यक्त करने जा रहे उत्तर प्रदेश समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष नरेश उत्तम एमएलसी व उनके साथ उदयवीर सिंह एमएलसी को राज्य सरकार के इशारे पर गिरफ्तार करने का कार्य प्रशासन द्वारा किया गया ऐसा क्रत्य नगर समाजवादी पार्टी गोड्डा करती है सरकार के इस फैसले से प्रतीत होता है कि योगी सरकार लोकतंत्र का विश्वास ना करके तानाशाही रवैया अपना रही है जिसे समाजवादी पार्टी कतई बर्दाश्त नहीं करेगी जबकि पूरे प्रदेश में अपराधिक घटनाएं लूट बलात्कार हत्या के प्रयास जैसे गंभीर समस्याएं निरंतर हो रही हैं और सरकार उनके निरकुंश प्रशासन चुप्पी साधे हुए हैं पूरे प्रदेश में जंगलराज कायम है । समाजवादी पार्टी मांग करती है कि प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम व उदयवीर सिंह को बिना शर्त रिहा करने का आदेश पारित करें तथा जुल्मी सरकार को बर्खास्त करें । प्रदर्शन के दौरान नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान,अजय सिंह अज्जू,लोहिया वाहिनी नगर अध्यक्ष दीपक खोटे,अनिल सोनकर,सुभाष द्विवेदी,बबलू पार्षद,नूरी मालिक,अजय यादव,निखिल यादव,निज़ाम कुरैशी,आमिर खान,अरशद दद्दा,इतु बाजपाई, रियाज़ बबलू,जुनैद वस्फी,आलोक यादव,ज़ाकिर अंसारी,आसिफ क़ादरी,पूर्व नगर महासचिव अविनाश गुप्ता विभु,पूर्व प्रवक्ता चंदन गुप्ता,आदि लोग रहे ।
नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह व पाठ्य पुस्तक वितरण समारोह
16 शिक्षक व शिक्षिकाओं हुए सम्मानित
कानपुर । रोटरी कानपुर टीम ने जी0एन0के0इंटर कॉलेज, सिविल लाइन के प्रांगण में पाठ्य पुस्तक वितरण व सम्मान समारोह का आयोजन का किया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में रोटरी क्लब के अध्यक्ष विकास गुप्ता ने शिरकत किय की ।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । उसके बाद आये अतिथियों को पुष्प अर्पित कर व बैच लगाकर स्वागत किया । उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि संस्था कई सालों से सामाजिक कार्य करती आ रही है,आज शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित करके गर्व का अनुभव हो रहा है । जी एन के इंटर कॉलेज के प्रबंधक वरूण मेहरोत्रा ने कहा कि हमारा लक्ष्य गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा से वंचित न हो सके, हमारे लगातार प्रयास रहते हैं कि बच्चों को कैसे लगातार आगे बढ़ाया जा सके,आज सीनियर शिक्षकों को सम्मानित करके हमें गर्व हो रहा है, सम्मानित करने से मनोबल बढ़ता है । जी0एन0के0इंटर कॉलेज में 25 गरीब छात्रों को पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया । जी0एन0के इंटर कॉलेज, विधा मंदिर मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को प्रमाणपत्र व शाल देकर सम्मानित किया गया । जिसमें प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी,नारायण मिश्रा,अशोक शुक्ला,दिलीप कुमार मिश्रा,अजय मिश्रा,वीरेन्द्र सिंह यादव,पुरूषोत्तम अवस्थी, दीप शिखा चौहान,राजीव शुक्ला,रामेंद्र मिश्रा,चंदमौली अवस्थी,अखिलेश, सत्य नारायण त्रिपाठी,अर्चना जी सहित 16 शिक्षक व शिक्षिकाओं को सम्मानित किया गया ।
रोटरी क्लब की कानपुर टीम ने लाइब्रेरी के लिए पुस्तकें भी दिया ।
मंच का संचालन रिचा जायसवाल ने किया । आये अतिथियों का परिचय जी एन के विधा मंदिर के प्रधानाचार्य एम डी द्विवेदी ने कराया । इस समारोह में विकास गुप्ता,कपिल अग्रवाल,सुरेश अग्रवाल,सुनीता अग्रवाल,अमित अग्रवाल, शैलेन्द्र सिह,नीरज कनौडिया आदि लोग विशेष सहयोग प्रदान किया ।
विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के विरोध में शुरू हुआ सत्याग्रह आंदोलन
कानपुर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन द्वारा पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के सरकार द्वारा लिये गए निजीकरण के फैसले के विरोध में केस्को कर्मियों द्वारा 48 घंटे का सहयोग सत्याग्रह की शुरुआत कर दी गई है । इन 48 घंटे तक कोई केस्को कर्मी अपने घर ना जाकर अपने अपने सब स्टेशन पर ही रुककर सरकार के फैसले का विरोध करेगा । इसी के साथ बिजली उपभोक्ताओं को किसी भी समस्या का सामना ना करना पड़े उसका समाधान तुरंत करेगा । विदित हो कि कुछ समय पूर्व राज्य विद्युत इंजीनियर संगठन ने सरकार को चेतावनी दी थी के अगर सरकार ने पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के निजीकरण की कार्यवाही की तो समस्त बिजली कर्मचारी प्रदेश की विद्युत व्यवस्था ठप कर देंगे । जिससे सरकार को गंभीर परिणाम भुगतने पड़ेंगे । सरकार द्वारा संगठन की मांगों पर कोई ध्यान नहीं देने से छुब्ध संगठन के पदाधिकारियों ने सहयोग सत्याग्रह की शुरुआत कर अपने कड़े तेवर दिखा दिए हैं । आंदोलन शुरू करने पर संगठन के अध्यक्ष इं0 देवेंद्र अग्रवाल ने कहा एक ओर पूरा विश्व कोरोना महामारी के कारण अपने घरों से बाहर नहीं निकल रहा था । उस समय भी बिजली कर्मचारियों ने अपने व अपने परिवार की जान जोखिम में डालकर जनता के हित के लिए पूरी ईमानदारी से अपने कर्तव्यों का निर्वहन किया । उसके बाद भी सरकार बिजली कर्मियों के साथ-साथ आम जनता से छल कर रही है । उन्होंने विद्युत वितरण निगम के निजीकरण के फैसले को जनविरोधी बताया । उन्होंने सरकार को चेतावनी भरे लहजे में कहा । अगर सरकार ने निजीकरण जैसे ज्वलंत समस्याओं का जल्द निस्तारण नहीं किया तो संगठन की केंद्रीय कार्यकारिणी द्वारा जो आंदोलन का आह्वान होगा उसके लिए संगठन बाध्य होगा । जिससे औद्योगिक अशांति भी उत्पन्न हो सकती है । जिसकी पूरी जिम्मेदार सरकार होगी । आंदोलन में प्रमुख रूप से केंद्रीय महासचिव ई0 विकास भटनागर केंद्रीय संगठन सचिव इं0 अरविंद त्रिपाठी,इं0 रमेश चंद्र गौतम,इं0 राजू पासवान,इं0 सत्य प्रकाश यादव,इं0 अमित गुप्ता,इं0 इमरान हमीदी आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
सपा नगर बैठक एवं फ्रंटल अध्यक्षों का हुआ स्वागत
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर पार्टी कार्यालय नवीन मार्केट में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में बैठक संपन्न हुई । बैठक के दौरान अध्यक्ष युवजन सभा अध्यक्ष वीरेंद्र त्रिपाठी,मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड अध्यक्ष करुणेश श्रीवास्तव,लोहिया वाहिनी अध्यक्ष दीपक खोटे,प्रभुद सभा पुष्पेंद्र द्विवेदी चारो फ्रंटल अध्यक्षों का स्वागत किया गया । बैठक के दौरान अध्यक्ष ने कहा कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के हाथों को मजबूत करने का कार्य करें । सभी फ्रंटल अध्यक्ष कमेटी बनाकर विधानसभाओं में समाजवादी पार्टी के आवाहन का प्रचार प्रसार करें एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के किए गए कार्यों को जनता के बीच जाकर प्रचार प्रसार करें । सभी फ्रंटल अध्यक्षों ने नगर अध्यक्ष का समर्थन करते हुए या आश्वासन दिलाया कि समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष को मजबूत करने का कार्य करके 2022 में पूरी बहुमत से समाजवादी पार्टी की सरकार को लाकर अखिलेश यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाना है । कार्यक्रम का संचालन अनिल वारसी ने किया।इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान,रमेश यादव जिला अध्यक्ष सैनिक,अजय यादव अज्जू, सुभाष दिवेदी,अनिल सोनकर, प्रकोष्ठ,चंदन गुप्ता, अविनाश गुप्ता विभु,दीपा यादव,क़ुदबुद्दीन मंसूरी,जावेद जमील,मुर्तुजा,आदि लोग रहे ।
जनसत्ता दल के प्रदेश सचिव का प्रथम नगर आगमन पर हुआ भव्य स्वागत
कानपुर । जनसत्ता दल लोकतांत्रिक के प्रदेश सचिव युवा प्रकोष्ठ के बलवीर सिंह राजावत के प्रथम नगर आगमन पर युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जितेंद्र सिंह चौहान की अध्यक्षता में पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं द्वारा श्याम नगर में भव्य स्वागत किया गया ।
स्वागत समारोह के पश्चात प्रदेश सचिव द्वारा मनोनीत सदस्यों को सदस्यता व नियुक्ति पत्र वितरित किए गए । उन्होंने पार्टी पदाधिकारियों से आह्वान किया कि वह पार्टी के प्रचार प्रसार में अपनी पूरी ताकत से जुट जाएं ।
उन्होंने युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह चौहान की भूरी भूरी प्रशंसा करते हुए कहा । जिस तरह युवा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष ने पार्टी की नीति का प्रचार किया हैं वह सराहनीय है । उनके इस कार्य से पार्टी की नीति जन-जन तक पहुंचेगी,और जनता पार्टी के साथ जुड़ेगी । जिससे पार्टी और मजबूत होगी ।
स्वागत समारोह में प्रमुख रूप से संरक्षक मीतू चाचा, नवीन सिंह दद्दा युवा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष संतोष सिंह,राकेश बाजपेई,राम बारन सिह,महासचिव अभिषेक सिंह,शिवम परिहार,अमित यादव प्रदुमन सिंह चौहान देव सिंह सचिन रघुवंशी दीपक सिंह पारस सेनी गौरव सिंह दीपक ब्रह्म सिंह सगर प्रवक्ता संजय मिश्रा राजेश शर्मा संजय सिंह सचिन भदोरिया सिद्धार्थ सिंह पप्पू सिंह परिहार आदि लोग मौजूद रहे ।
गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कमिश्नर से की मुलाकात कर प्रतिवेदन दिया
कानपुर । आवास विकास कल्याणपुर वाली,पिछले 15 वर्षों से लंबित सड़क के पुनर्निर्माण के संबंध में,गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने,कानपुर मंडल के कमिश्नर सुधीर बोबड़े के कैंप कार्यालय में जाकर एक प्रतिवेदन दिया । और जनहित में उक्त सड़क को बनवाने को कहा। प्रतिवेदन में विधायक ने,कमिश्नर से कहा कि,उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी के द्वारा होने वाली, विकास कार्यों की समीक्षा के पूर्व,हम आशा करते हैं कि यह सड़क जनहित में बनने की दिशा में अग्रसर होगी। उक्त सड़क से संबंधित जिन जिन स्तर पर, विधायक सुरेंद्र मैथानी द्वारा कार्रवाई की गई थी,उसको अपने प्रतिवेदन में संज्ञान दिया।इसके साथ ही, प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी (लगातार) गोविंद नगर विधानसभा अंतर्गत होने वाले उत्तर प्रदेश के सबसे बड़ी, छठ मैया के आगामी पूजन को देखते हुए,सीटीआई चौराहे से नौरैया खेड़ा तक नहर की दोनो तरफ, सड़क का निर्माण कराने का भी,आग्रह किया गया ।
ज्ञापन देने वालों में प्रमुख रूप से विधायक सुरेंद्र मैथानी के साथ,नगर पार्षद दीपक सिंह एवं राजा पंडित आदि थे ।
परमवीर चक्र सम्मानित शहीद वीर अब्दुल हमीद की पुण्यतिथि पर गरीब बच्चों को शिक्षा सामग्री वितरण की गई
कानपुर । पूरे हिन्दुस्तान के तकरीबन हर ज़िले,कस्बे,गाँव तक फैले इदरीसी समाज के राष्ट्रीय संगठन यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट की कानपुर इकाई के तत्वावधान में 1965 की भारत-पाक जंग के हीरो भारत वर्ष की सीमा में घुस आये सात अजेय अमरीकी पैटन टैंकों को ध्वस्त करके पाकिस्तानी मंसूबों को नाकामयाब कर जाम ए शहादत पीने वाले परमवीर चक्र विजेता अमर शहीद अब्दुल हमीद के यौम ए शहादत पर कार्यक्रम का आयोजन टायर मंडी जूही कानपुर में किया गया। जिसमें झोपड़-पट्टी के ग़रीब मज़दूरों के 60 बच्चों को शिक्षण सामग्रीका वितरण संस्था के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अब्दुल हमीद इदरीसी (हमीद कानपुरी), प्रदेश सचिव इसरार इदरीसी और कानपुर के जिलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी द्वारा किया गया । वीर अब्दुल हमीद के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गयी । राष्ट्रीय उपाध्यक्ष ए. एच. इदरीसी और ज़िलाध्यक्ष आसिफ कादरी इदरीसी ने विस्तार से वीर अब्दुल हमीद के बारे में बच्चों को बताया । अन्य वक्ताओं मे इसरार इदरीसी,हयात ज़फ़र हाशमी,अबुल हसन,जान मो.,अनवर इदरीसी,रसीद अहमद भट्टू,सैफ वारसी,सलमान इदरीसी मोनू खान,नदीम सिद्दीक़ी,रफ़ीक़ अंसारी,मोईन खान ने शब्द सुमन अर्पित किये । अंत मे ज़िला महामंत्री अनवर अहमद ने बच्चों और अन्य हाजिरीन का शुक्रिया अदा किया ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 93
- 94
- 95
- 96
- 97
- …
- 188
- Next Page »