कानपुर । कमिश्नरी बार एसोसिएशन सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन उपभोक्ता बार एसोसिएशन इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन और अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति संयुक्त रूप से अधिवक्ता मार्च निकाल कर अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किए जाने के लिए मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा ।
अधिवक्ता मार्च कानपुर बार एसोसिएशन से कचहरी में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करो लागू करो
युवा अधिवक्ताओं के बुक्स का ₹15 हजार अदाकरो अदाकरो
कल्याण निधि बढ़ाने का वादा पूरा करो पूरा करो कल्याण निधि 1लाख करो 1लाख करो आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचा ।
अधिवक्ता मार्च में बोलते हुए वरिष्ठ अधिवक्ता अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ताओं पर हो रहे हमलों और उनकी हत्याओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा प्रदेश सरकार तत्काल अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए विशेष नियम बनाएं । दिनेश चंद्र वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन ने कहा कि प्रदेश सरकार अपनी घोषणा को पूरा करते हुए युवा अधिवक्ताओं को बुक्स के लिए रू 5000 प्रतिवर्ष के हिसाब से तीन साल के रू 15000 अदा करे ।पीके गुप्ता अध्यक्ष सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने कहा सरकार ने अनेकों बार अधिवक्ता कल्याण निधि बढ़ाए जाने को कहा है तत्काल उसे पूरा करते हुए हमारी कल्याण निधि 1लाख करें । सरदार गुरमीत सिंह संयोजक उपभोक्ता बार एसोसिएशन ने कहा कि समय की मांग है कि वृद्ध अधिवक्ताओं के लिए अधिवक्ता पेंशन योजना लागू की जाए जाए । बी0 एल0 गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा अगर तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू न किया गया तो मजबूरन प्रदेश का अधिवक्ता सड़कों पर उतरेगा । पंडित रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि आज के अधिवक्ता मार्च के माध्यम से हम अधिवक्ताओं की सुरक्षा जीवन रक्षा एवं सामाजिक सुरक्षा के लिए तत्काल अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू किये जाने की मांग करते है ।
दीपक लाल ए सीएम सप्तम ने आकर ज्ञापन प्राप्त किया और कहा कि आपका प्रतिवेदन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री को भेज दिया जाएगा ।
प्रमुख रूप से उपेंद्र भदौरिया उपाध्यक्ष अश्वनी आनंद कोषाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन राम नारायण सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसियेशन सुरेश सचान विनय मिश्रा मो कादिर खां,मनोज द्विवेदी,शशिकांत पांडे,अनूप सचान,विजय सागर, शबनम आदिल,संगीता द्विवेदी,नाज मदनी,आनंद गौतम,मो तौहीद,नमन गुप्ता,प्रणवीर सिंह,शिवम अरोड़ा,शिखर चंद्रा,अंकुर गोयल,सचिवेंद्र सिंह,के के यादव आदि रहे ।
सय्यद अबूज़र ज़ैदी सूफी इस्लामिक बोर्ड के राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किये गए
लखनऊ । राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मन्सूर खान द्वारा राष्ट्रीय महासचिव शाह सय्यद हसनैन बक़ाई जी की संस्तुति पर नायबे सज्जादा हुज़ूर दादा मियां हज़रत शाह सय्यद अबूज़र ज़ैदी सूफी इस्लामिक बोर्ड का राष्ट्रीय सचिव नियुक्त किया गया है ।
अबूजर जैदी कानपुर शहर के की खानकाह दादा मियां के नायब सज्जादा नशीं हैं । उन को राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर उन के चाहने वालो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है । अबू ज़र ज़ैदी को बधाई देने वालो का तातां लगा रहा ।
आप को बताते चलें की सूफ़ी इस्लामिक बोर्ड भारत के सूफ़ियों के 1000 वर्ष से भी अधिक प्राचीन गौरवशाली सांस्कृतिक,साहित्यिक, सामाजिक, और आध्यात्मिक विरासत और उनके द्वारा मानवीय मूल्यों की स्थापना की रक्षा करने तथा राष्ट्रप्रेम जो कि इस्लाम का और ईमान का हिस्सा है इस बात को अन्य लोगों तक पहुंचाना तथा सूफ़ी विचारधारा के लोगों की समस्या का समाधान कराना ही मुख्य उद्देश्य है ।
अभी बीते 2 अक्टूबर को कानपुर के फूल बाग में 3 दिवस राष्ट्रीय सुरक्षा धरना भी सूफी इस्लामिक बोर्ड ने दिया था जो बहुत ही कामयाब रहा था ।
फीस की मांग के विरोध में अपने बच्चों के स्कूली बैग,कॉपी,किताब लेकर प्रदर्शन
कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा निडर के तत्वाधान में जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर संतुलित फीस की मांग को लेकर अपने बच्चों के स्कूली बैग,कॉपी,किताब लेकर प्रदर्शन किया । नवीन अग्रवाल, शाकिर अली उस्मानी,के सी शर्मा,एडवोकेट अवधेश पांडे, एड.विवेक हिंदू,राममोहन पाठक,अजीत खोटे,आशीष शुक्ला, हरिशंकर प्रजापति,आशुतोष बाजपेई,प्रदीप निगम,एड मधु यादव,रमाकांत,दिलीप बागी,एस.के.साहू,विवेक दुबे,रजत सक्सेना,पंकज यादव,सौरभ त्रिपाठी,लक्ष्मी निषाद,अतहर,लव गुप्ता द्वारा फीस गले की फांसी है,जनता भूखी प्यासी है । हमरा बच्चा रोता है डीएम,सीएम सोता है के जोरदार नारे लगाए गए ।
भूतपूर्व सभासद मोहम्मद शारिया,पिंटू ठाकुर,महताब, बॉबी, जीशान,इरफान नदीम,जानी,शारिक मिर्जा,साहिल यादव ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि शिक्षा मौलिक अधिकार है जोकि हमारे बालकों को निशुल्क मिलनी चाहिए । शिक्षा का अधिकार के तहत निजी विद्यालयों में 25% कोटा जो अलाभित एवं दुर्बल वर्ग के बालको के लिए आरक्षित है वह भी बच्चों को प्राप्त नहीं हो रहा है ।
उन्नाव अभिभावक संघ के अध्यक्ष सुनीत तिवारी,मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के शबाब हुसैन एव दोस्त सेवा संस्थान के रवि शुक्ला द्वारा अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि बिल्लाबांग कंगारू किड्स स्कूल सिविल लाइंस,द कंगारू किड्स प्रीस्कूल एंड क्लब किदवई नगर,विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर श्याम नगर,किदवई नगर एवं सीलिंग हाउस स्कूल सिविल लाइन में आरटीई कोटे के तहत जिन छात्रों का चयन सरकार द्वारा लाटरी ड्रा उपरांत किया गया है,आज दिनांक तक प्रवेश नहीं लिया । अभिभावक वेलफेयर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के विकास बाजपेई,संजीव चौहान,मीनाक्षी गुप्ता ने नो स्कूल,नो फीस के नारे लगाए ।
निडर के नेतृत्व में आए अभिभावकों के दल ने सांकेतिक रूप से अपने बच्चों के बैग,कॉपी,किताबें पेंसिल,रबड़ जिला विद्यालय निरीक्षक को सौंप दिया और चेतावनी दी यदि सरकार द्वारा संतुलित फीस की मांग नहीं मानी जाती तो अभिभावक निजी विद्यालयों के सामने प्रदर्शन करने के साथ-साथ होने वाले विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों का विरोध करेंगे ।
वर्तमान शैक्षणिक वर्ष को जीरो सत्र घोषित किया जाए ।उन्नाव विरेंद्र स्वरूप एजुकेशन सेंटर में अध्ययनरत छात्र दिव्यांश सिंह के पिता द्वारा जो मुकदमा कक्षा अध्यापक के विरुद्ध पंजीकृत कराया गया है उस प्रथम सूचना रिपोर्ट में प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य के विरुद्ध हत्या की धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराए जाने का कष्ट करे क्योंकि आत्महत्या के लिए कक्षा अध्यापक के साथ-साथ प्रबंधक एवं प्रधानाचार्य भी दोषी है । डीएफआरसी की तत्काल बैठक सुनिश्चित की जाए एवं अप्रैल मई-जून की संपूर्ण फीस माफ की जाए । राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय के तर्ज पर ऑनलाइन शिक्षा का शुल्क निजी विद्यालयों द्वारा लिया जाए । जो जिला विद्यालय निरीक्षक कानपुर को निर्देशित किया जाए की समस्त निजी विद्यालय की वास्तविक ट्यूशन शुल्क जिसे वह पिछले साल में अभिभावकों से लेते आए हैं उसी शुल्क का स्पष्ट उल्लेख कराया जाए । 15अक्टूबर से निजी विद्यालय खोलने हेतु उनके द्वारा अभिभावकों की अपने बच्चों को स्कूल भेजने की जो स्वीकृति मांगी जा रही है,उस विषय पर निजी विद्यालयों को भी जिम्मेदारी के दायरे में लाया जाए और निजी विद्यालयो द्वारा बच्चों की सुरक्षा हेतु और उससे संबंधित तैयारियों के आशय से एक शपथ पत्र लिया जाए ।
लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती के अवसर पर विचार गोष्ठी का हुआ आयोजन
कानपुर । भारतीय लोकतंत्र के शिखर पुरुष लोकनायक जयप्रकाश नारायण की 118वीं जयंती के अवसर पर पर्यावरण विकास संस्थान के तत्वाधान में एक विचार गोष्ठी का आयोजन के ब्लॉक किदवई नगर में किया गया । गोष्ठी में वक्ताओं ने उनके कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि लोकतंत्र को सुरक्षित रखने में जयप्रकाश नारायण की प्रभावी भूमिका रही है उनका जीवन सभी देशवासियों के लिए प्रेरणा का प्रकाश पुंज है । धन्य है वह बिहार की धरती जहाँ जे पी जैसे राष्ट्रनायक का जन्म हुआ ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए श्री उमेश चन्द्र शुक्ला ने कहाकि भारतीय लोकतंत्र के महानायक,आपातकाल के अंधकार में जनतंत्र की मशाल प्रज्वलित करने वाले,सम्पूर्ण क्रांति के उधोषक मर्यादा एवं सुचिता अप्रतिम प्रतिमान लोकनायक जय प्रकाश पूरा जीवन मानवता एवं समाज कल्याण के लिए समर्पित रहा,श्री तिवारी ने कहाकि जयप्रकाश नारायण सत्ता के विकेंद्रीकरण के सदैव पक्षधर रहे जयप्रकाश नारायण का ही प्रयास था मेहता कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर पंचायतों को सशक्त बनाया गया । उनका संघर्ष हमेशा अविस्मरणीय रहेगा ।
कार्यक्रम का संचालन महामंत्री श्री एस. एम. तिवारी ने किया । कार्यक्रम में प्रमुखरूप से सर्वश्री राकेन्द्र मोहन तिवारी, अखिलेश अवस्थी,बाल जी शुक्ल,सौरभ शुक्ला,अंकित त्रिपाठी,दिनेश कुमार,राधेश्याम द्विवेदी,संजू बाजपेई,विनय पाण्डेय,शशांक कुमार अग्निहोत्री आदि उपस्थित थे ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष का भव्य स्वागत किया
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क में आज नव मनोनित महिला मोर्चा की मण्डल अध्यक्ष कान्ति देवी का भव्य स्वागत किया ।
जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कानपुर में संगठन का विस्तार करते हुए 07 नये पदाधिकारियों के मनोनयन किया है। इन सभी पदाधिकारियों को शास्त्री नगर सेन्ट्रल पार्क मे मनोनयन पत्र दिया गया ।
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने सभी नव मनोनित पदाधिकारियों को बधाई दी और पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई ।
जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने कहा की सभी पदाधिकारी पार्टी को बूथ लेबल पर जल्द से जल्द कमेटी बना कर पार्टी को मजबूत करें।उन्होंने कहा की जब पार्टी बूथ लेबल पर मजबूत होगी तभी हम विधानसभा में अपनी सहभागिता मजबूती से कर सकेंगे ।
राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की राष्ट्रीय विकलांग पार्टी का गठन विकलांग, विधवा, किन्नर,महिला व युवाओ को राजनैतिक भागीदारी दिलाने के लिए किया गया है! राष्ट्रीय विकलांग पार्टी सभी को उनका अधिकार दिलायेगी।आज जिला अध्यक्ष राहुल कुमार ने पार्टी का बिस्तार करते हुए जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा शिव देवी सिंह, जिला अध्यक्ष कानपुर देहात होरी लाल, वार्ड 44 रूबी सोनकर,वार्ड 13 में महिला मोर्चा सचिव रूबी देवी,उपाध्यक्ष रानी कष्यप, उपाध्यक्ष सुनील कुमार,मोनू सचिव पद पर मनोनित किया हैं । स्वागत समारोह में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार,जिला अध्यक्ष राहुल कुमार, अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,मण्डल अध्यक्ष अशोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष दलीप कुमार,उपाध्यक्ष अनिल कुमार वर्मा,सह सचिव पवन राने, बंगाली शर्मा आदि शामिल थे ।
जमीअत उलमा शहर कानपुर के नेतृत्व में उठने वाले जुलूस को लेकर तैयारियां जारी
कानपुर । जमीअत उलमा शहर कानपुर के नेतृत्व में उठने वाले शहर के सबसे पुराने,ऐतिहासिक व केन्द्रीय जुलूसे 12 रबीउल अव्वल को लाकडाउन की सरकारी गाइडलाइन को सामने रखते हुए इसकी तैयारियों पर विमर्श करने, गाइडलाइन के अनुसार शैक्षिक संस्थानों को खोलने के लिये कार्ययोजना तैयार करने,माहे रबीउल अव्वल1442 हिजरी को माहे रहमते आलम स0अ0व0 के रूप में मनाने जैसे अनेक मुद्दों को लेकर जमीअत उलमा शहर कानपुर की कार्यकारिणी की एक बैठक कार्यालय जमीअत उलमा शहर कानपुर रजबी रोड कानपुर में डा0 हलीमुल्लाह खां की अध्यक्षता में आयोजित हुई ।
बैठक में जुलूस को लेकर पदाधिकारियों ने कहा कि गाइडलाइन को ध्यान में रख कर जुलूस को निकालने की तमाम तैयारियां की जा रही हैं,जिला प्रशासन के अधिकारियों से मुलाक़ातें भी जारी हैं । इसके साथ ही जुलूस में शामिल होने वाली अंजुमनों की बैठक भी बुलाई जायेगी जिसमें सभी अंजुमनों के ज़िम्मेदारों से भी मश्विरा लिया जायेगा ।
शैक्षिक संस्थानों को खोलने के सिलसिले में मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि 15अक्तूबर के बाद इस सिलसिले में अगर शासन की कोई गाइडलाइन आती है तो दारूल उलूम देवबन्द और जमीअत उलेमा हिन्द के वरिष्ठ लोगों से सम्पर्क करके उनसे मार्गदर्शन लेकर शहर के सभी मदरसा संचालकों की बैठक बुलाई जायेगी और शासन की गाइडलाइन के अनुसार कार्ययोजना बनाई जायेगी ।
माहे रबीउल अव्वल को माहे रहमते आलम स0अ0व0 के तौर पर मनाने को लेकर फैसला किया गया कि कोविड-19 के मद्देनज़र सरकार ने जिन चीज़ों की छूट दी है उसके पेशे नज़र प्रोग्राम पहले की तरह आयोजित किये जायेंगे और साथ-साथ आनलाइन प्रसारण भी किया जायेगा । ज़िम्मेदारों से प्रोग्रामों में मास्क,सैनिटाइज़र और डिस्टेंसिंग आदि का विशेष प्रबन्ध करने और अपने-अपने क्षेत्र में लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने के लिये कहा गया ।
बैठक में 17 अक्तूबर दिन शनिवार को आयोजित होने वाले आनलाइन तहफ्फुज़ खत्मे नुबुव्वत,तहफ्फुजे़ हदीस व मद्हे सहाबा कान्फ्रेंस की तैयारियों के सिलसिले में उलमा को ज़िम्मेदारियां तक़सीम की गईं ।
अन्त में हाल ही में दुनिया से रूख्सत हुए जमीअत उलमा के पदाधिकारी मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ उसामा क़ासमी रह0,मौलाना मुईजुद्दीन क़ासमी रह0 और हबीबुल्लाह अंसारी मरहूम के लिये ईसाले सवाब और दुआये मग़फिरत की गई ।
बैठक में नगर अध्यक्ष डा0 हलीमुल्लाह खां,महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी के साथ मौलाना नूरूद्दीन अहमद क़ासमी,मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी, मौलाना मुहम्मद अकरम जामई,जुबैर अहमद फारूक़ी, हामिद अली अंसारी,मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी,मौलाना अंसार अहमद जामई,मौलाना आफताब आलम क़ासमी,मुफ्ती असदुद्दीन क़ासमी,मौलाना फरीदुद्दीन क़ासमी,मौलाना अनीसुर्रहमान क़ासमी,शफीक़ आलम,मौलाना मुहम्मद सईद खां क़ासमी,मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी,मौलाना खलील अहमद मज़ाहिरी,मौलाना इनामुल्लाह क़ासमी,क़ारी अब्दुल मुईद चैधरी,मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी,क़ारी मुहम्मद ग़ज़ाली खां,मौलाना फरीदुद्दीन जूही,मौलाना सनाउल्लाह,मौलाना मुहम्मद ताहिर क़ासमी,मौलाना मुहम्मद उवैस,मौलाना कलीम अहमद जामई,मौलाना रिज़वान अहमद क़ासमी,रियाज़ अहमद,शारिक़ नवाब,हाफिज़ रेहान अली के अलावा अन्य कार्यकारिणी सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे ।
इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कानपुर यूनिट ने हाथरस आरोपियों को फांसी की मांग
कानपुर । आज दिनाँक 11/10/2020 को इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग कानपुर यूनिट ने हाथरस की बदतरीन घटना पर विरोध दर्ज कराया और पार्टी की नेशनल कमेटी के आदेश पर पूरे मुल्क मे विरोध प्रदर्शन किया गया और हाथरस की गुड़िया को न्याय दिलाने व आरोपियों को फांसी देने तक आंदोलन करने का संकल्प लिया गया । जिसमे मौजूद रहे प्रदेश अध्यक्ष डॉ मतीन खां,जिला अध्यक्ष मोहम्मद इरफान,MSF जिला अध्यक्ष शारिक अंसारी,जिला सचिव सैफ खान, महाराजपुर विधान सभा अध्यक्ष कैफ अहमद, यूथ लीग प्रदेश सचिव रिजवान अंसारी, छावनी अध्यक्ष अवेज़ आदि लोग उपस्थित रहे ।
पी0 पी0 एन0 इंटर कॉलेज में विशेष संचारी रोग बैठक संपन्न
कानपुर । विशेष संचारी रोग के अंतर्गत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में जल जनित रोग और सावधानियों के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में उपस्थित जल ही जीवन दाता है।जल सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य है।जल उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है । जल हमारे मन, वाणी,चक्षु, स्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है।शुद्ध जल का अर्थ है कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना।विश्व भर में 80% से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से प्रदूषित जल से होती हैं । शिक्षक सूर्यनारायण ने बताया कि शहरों में बढ़ती हुई आबादी के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले मल मूत्र,कूड़े करकट को पाइपलाइन अथवा नालों के जरिए प्रवाहित करके नदियों व अन्य सतही जल को प्रदूषित किया जा रहा है । प्रवक्ता बलराम ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण जीवनदायी जल को प्रगति एवं विकास की अंधी दौड़ में रोगकारक बना रहे हैं। जीव विज्ञान शिक्षक शरद कुमार ने बताया कि विषाणु द्वारा पीलिया,पोलियो,जुकाम, चेचक।जीवाणुओं द्वारा अतिसार,पेचिश,मियादी बुखार,कुकुर खांसी,क्षयरोग कृमि द्वारा फाइलेरिया,पेट के विभिन्न कृमि रोग।प्रोटोजोआ द्वारा पायरिया,पेचिश निद्रा रोग,मलेरिया,रुग्णता आदि उत्पन्न हो रहे हैं। सुनील कुमार पटेल ने बताया कि जल में विशेष तत्व लोहा,मैग्नीज, बेरियम,क्रोमियम,बोरान अन्य लवण नाइट्रेट,सल्फेट, बोरेट,कार्बोनेट आदि मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।बलवीर सिंह, बलराम, राकेश कुमार कटियार, लाल बहादुर, सुरेंद्र मोहन श्रीवास्तव, शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।
लॉकडाउन अवधि में छात्र-छात्राओं की फीस माफ की जाए: राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक
कानपुर । कोरोना महामारी के दौरान घोषित लॉकडाउन अवधि में छात्र-छात्राओं की फीस माफ किए जाने के संबंध में राष्ट्रीय मजदूर इंटक जिलाध्यक्ष लाल साहब सिंह अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा । उन्होंने कहा कि कोविड-19 संपूर्ण विश्व में संक्रमित होने के कारण देश में माह मार्च 2020 में केंद्र सरकार द्वारा लॉकडाउन किए जाने के कारण स्कूल कॉलेज बंद हो जाने से छात्र-छात्राएं शिक्षा से वंचित हो गए इस अवधि में अध्ययन कार्य शुरू न होने के कारण छात्र छात्राओं के अभिभावकों इस आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है । फीस को लेकर स्कूल द्वारा अनुचित दबाव बनाया जा रहा है लेकिन अभिभावक फीस जमा करने में असमर्थ है । राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इंटक की मांग है कि कोविड-19 की महामारी के चलते स्कूल की फीस को माफ किया जाए ।
काशीराम के 14 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
कानपुर । भारत दलित पैंथर एवं अंबेडकरवादी संगठनों के संयुक्त तत्वाधान में शिक्षक पार्क परेड कानपुर नगर में बहुजन नायक काशीराम के 14 वे महापरिनिर्वाण दिवस पर श्रद्धांजलि व विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया एवं चित्र पर माल्यार्पण की । विचार गोष्ठी में कहा कि हिंदी भाषी प्रदेशों में दलितों पिछड़ो को एक करने के लिए आंदोलन चलाया और समाज के वंचित वर्ग को सत्तासीन किया अपने जीवन के अंतिम समय तक संघर्ष करते रहे । लेकिन आज यह दुर्भाग्य की बात है हाथरस की हुई घटना ने पूरे देश को शर्मसार कर दिया ।
श्रद्धांजलि सभा में धनीराम बौद्ध, शाकिर अली उस्मानी, प्रदीप यादव, एडवोकेट विजय आदि लोग मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 83
- 84
- 85
- 86
- 87
- …
- 188
- Next Page »