कानपुर । गौशाला सोसायटी भौती शाखा कानपुर के तत्वाधान में गोवर्धन पूजा का बड़े धूमधाम से उत्सव मनाया गया यह त्यौहार वर्षों से गोवर्धन पर्वत को पंचगव्य गोबर, गोमूत्र,दही,घी,दूध से बनाया जाता है चारों ओर रंगोली भी बनाई जाती है । सोसाइटी व गांव के लोग नए वस्त्र पहनकर गोवर्धन पूजा में हिस्सा लेते हैं । कानपुर गौशाला सोसायटी ने गोवर्धन पर्वत की पूजा के महत्व को बताते हुए कहा कि कृष्ण भगवान ने अपने बाल सखाओं के साथ गाये चराते हुए गोवर्धन पर्वत जा रहे थे वहां पर इंद्र भगवान का उत्सव मनाया जा रहा था । भगवान श्री कृष्ण ने उत्सव के बारे में जानना चाहा तो मौजूद गोपियों ने उन्हें बताया कि आज मेघ वाह देवता के स्वामी इंद्र भगवान की पूजा होने की तैयारी हो रही है जिससे इंद्र भगवान प्रसन्न होकर वर्षा करेंगे जिससे खेतों में उत्पन्न होगा । यह सुनकर श्री कृष्ण बोले इंद्र से अधिक शक्तिशाली तो गोवर्धन पर्वत है जिसके कारण वर्षा होती है, और सबको इंद्र से बलशाली गोवर्धन पर्वत की पूजा करनी चाहिए जिससे अपनी गायों को चारा देता है लोगों ने इंद्र देवता के स्थान पर गोवर्धन पर्वत की पूजा प्रारंभ कर दी, इसको देख इंद्र देवता क्रोधित हो गए और इंद्र भगवान ने मूसलाधार वर्षा प्रारंभ कर दी तब कृष्ण भगवान ने गोवर्धन पर्वत को अपनी छगनिया में उठाए रखा और गोप ग्वाले अपने पशुओं सहित गोवर्धन की तराई में आ गए तब ब्रह्मा जी ने इंद्र देव को बताया कि श्री कृष्ण भगवान विष्णु के अवतार है इस पर इंद्रदेव ने श्री कृष्ण भगवान से क्षमा याचना की ओर तब इंद्र का अहंकार चूर-चूर हो गया तब से गोवर्धन पूजा कर अन्नकूट का पर्व मनाया जाता है ।
कृष्ण बब्बू मंत्री कानपुर गौशाला सोसायटी ने प्रसाद का वितरण किया और आए हुए आगंतुकों का स्वागत किया ।
कार्यक्रम में सुरेश गुप्ता,कृष्ण गुप्त बाबू,हेमंत दुबे,संजीव दुबे,चंदेल बीके सिंह राजावत,शिवम द्विवेदी,गणेश पांडे,नरेंद्र सिंह,दिनेश शुक्ला सहित तमाम संस्था के पदाधिकारी व सदस्यगण मौजूद रहे ।
10 दुकानों में लगी आग हादसे में,व्यापारियों को मुआवजा दिलाएंगे विधायक
कानपुर । गोविंद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी विधानसभा अंतर्गत,रावतपुर रामलला बाजार में,मंदिर के पास ही वर्षों से,अपना व्यापार कर रहीं कुल 10 दुकानों में बीते दिनों आग लग गई थी । जिससे लगभग 20 लाख रुपये का,गरीब दुकानदारों का नुकसान हो गया था । विधायक के संज्ञान में आते ही,सर्वप्रथम विधायक ने,अपने पार्टी कार्यकर्ताओं को मौके पर मदद हेतु भेजा । फिर विधायक ने,तुरन्त एसडीएम सदर से बात कर, उक्त गरीब परिवार के,दुकानदारों को, उचित मुआवजा के लिये,कार्यवाही करने को कहा । जिसपर अविलम्ब आवयश्क कार्यवाही करते हुए एसडीएम द्वारा भेजे लेखपाल ने मौके पर पहुंच कर,पीड़ित दुकानदारों के नुकसान को नोट कर,उनका बयान आदि सम्बंधित कार्यवाही पूर्ण कर विधायक को भी अवगत कराया ।
विधायक ने कहा कि,उक्त रोज कमाने-रोज खाने वाले, सभी पीड़ित दुकानदारो हेतु,जिला प्रशासन से,उनके नुकसान के अनुसार,उचित मुआवजा दिलाया जाएगा ।
विधायक ने एसडीएम से कहा कि,यह छोटे-छोटे दुकानदारों द्वारा, उक्त स्थान पर,नाई,प्लास्टिक के समान,कूलर बनाने, रजाई गद्दा एवं सब्जी की दुकान लगाकर,दिनरात मेहनत कर, अपने परिवार का भरण पोषण करते थे । उनके आगे अब खाने के भी लाले हैं । अविलंब,इन्हें,संबंधित कार्यवाही पूर्ण कर,सरकारी सहायता(मुआवजा) दिलाये ।
गुरुद्वारा भाई बन्नो साहिब दिवस में बंदी छोड़ दिवस श्रद्धा के साथ मनाया
कानपुर । गुरुद्वारा भाईबन्नो साहिब दिवस में बंदी छोड़ दिवस बहुत ही श्रद्धा के साथ मनाया गया जिस की जानकारी देते हुए गुरूद्वारे के मैनेजर कंवलजीत सिंह मानू ने बताया कि सिख इतिहास में आज ही के दिन सिख धर्म के छठे गुरु हरगोबिंद सिंह महाराज मुगल बादशाह जहाँगीर के ग्वालियर किले से 52 हिंदू राजाओं को रिहा करवाने के साथ उनके साथ अमृतसर पहुंचे थे । सिख समुदाय ने उनका स्वागत घरों पर दीए जलाकर किया था इसी दिन भारत में दिवाली भी मनाई जाती है तभी से दिवाली के दिन सिख समुदाय बंदी छोड़ दिवस मनाता है ।
दीपावली के अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष द्वारा किया गया वस्त्र वितरण
दीपावली के अवसर पर ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष द्वारा किया गया वस्त्र वितरण
कानपुर नगर महाराजपुर थाना के गौशाला गांव में रहने वाले जय राम निषाद व ऊषा निषाद की आग से जलकर मौत हो गई,इसकी जानकारी जब ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा को हुई तो उन्होंने अपनी संस्थान की टीम के साथ डोमनपुर, गौशाला जाकर गरीब परिवार को व उस बस्ती के लोगों को कपड़े व गर्म कपड़े,लइया, चूड़ा खील, गट्टे, खिलौने मिठाईयां खाद्य सामग्री, इत्यादि वितरित किया।
वस्त्र एवं सामग्री पाकर वहां के लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। इसी अवसर पर डोमनपुर के चौकी इंचार्ज नीरज बाबू व पत्रकार राहुल अवस्थी को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया ।इस कार्यक्रम में शिव देवी अग्रहरि (सीमा) मीना यादव,शिवानी कनौजिया, धर्मेंद्र गुप्ता, लक्ष्मी गुप्ता, स्वाति यादव आदि लोग मौजूद रही।
कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा कार्यो की समीक्षा बैठक सम्पन्न
कानपुर । मुख्य विकास अधिकारी प्रभारी जिलाधिकारी डॉ0 महेंद्र कुमार के द्वारा आज कलेक्ट्रेट सभागार में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा के कार्यो की समीक्षा की । समीक्षा के दौरान जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल पर बेसिक शिक्षा विभाग,माध्यमिक शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग की संस्थाओं द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन का कार्य बहुत ही धीमी गति से किया जा रहा है। जिसके फल स्वरुप अल्पसंख्यक छात्र-छात्राओं के द्वारा छात्र वृत्ति आदि
हेतु ऑनलाइन फीडिंग नहीं कराई जा पा रही है। इस पर मुख्य विकास अधिकारी के द्वारा उपस्थित बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक एवं उपस्थित अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी लोग अपने -अपने विद्यालयों/संस्थानों को तत्काल एनएसपी पोर्टल पर केवाईसी रजिस्टर्ड कराने के लिए कार्यवाही करें और उसकी हार्ड कॉपी जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी को उपलब्ध कराएं। इसके अतिरिक्त बैठक में प्रधानाचार्य आईटीआई के प्रतिभाग न करने पर उनके विरुद्ध कारण बताओ नोटिस प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए तथा समय से सभी आईटीआई के रजिस्ट्रेशन,पोर्टल पर कराने के निर्देश दिए ।
रोटरी क्लब ने बच्चों को दीपावली पर्व पर खाद्य सामग्री की वितरण
कानपुर । करोना कॉल में उपजी बेरोजगारी एवं कुटीर लघु उद्योगों पर पड़े असर को ध्यान में रखते हुए आज रोटरी क्लब ऑफ कानपुर चेंबर के तत्वाधान में मैकू पुरवा छावनी में लघु उद्योगों की मदद करने एवं देसी उत्पादों को खरीदने के संदेश के साथ बड़ी संख्या में देसी दिए कील और गट्टे आमजन में बांटे गए । उसके साथ साथ रोटरी इंटरनेशनल द्वारा शिक्षा के प्रसार एवं सबको समान शिक्षा अधिकार के प्रचार के लिये भेजी गई चॉकलेट बच्चों मे वितरित करी गयी जिसे नह्ने मुन्हे बच्चो ने बेहद उत्साह के साथ गृहण किया ।कार्यक्रम के मुख्य अतिथी डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रोटेरियन दिनेश चंद्र शुक्ला रहे । कार्यक्रम का संचालन अध्यक्ष रोटेरियन सिद्धार्थ काशीवार और रोटेरियन मनीष त्रिपाठी ने किया । मुख्य रूप से कार्यक्रम में रोटेरियन सुनील अग्रवाल,अरविंद गुप्ता,अनिल त्रिपाठी,सुबोध गुप्ता,दीपक गुप्ता आदि सदस्य उपस्थित थे ।
हिन्दू व मुस्लिम दोनो समुदायों के लोगों के बीच लोकप्रिय हो रही है,लाल बंगला की रामलीला
कानपुर । लाल बंगला रामलीला कमेटी के तत्वावधान में चन्द्र नगर,लाल बंगला में 5 दिवसीय रामलीला का भव्य आयोजन किया गया । जिसमें आज पांचवे व अन्तिम दिन मुख्य अतिथि के रूप में आई समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव महिला सपा उज्मा इकबाल सोलकी व विशिष्ट अतिथि के रूप में निवर्तमान पार्षद मनोज यादव व समाज सेवी राकेश ओझा ने शिरकत किया ।
मुख्य अतिथि उज्मा इकबाल सोलकी ने कहा कि हम अपने संस्कारों को भूलते जा रहे हैं,रामलीला से हमे भारतीय संस्कृति की याद दिलाता है । हम सबको रामलीला से सीख लेनी चाहिए,असत्य की सत्य पर विजय का प्रतीक माना जाता है । सत्य परेशान हो सकता है,पराजित नही होता है ।
रामलीला एकता व भाईचारे दर्शाता है जगत में सुख,शांति और प्रेम के प्रसार करने के लिए मर्यादा पुरुषोत्तम राम की लीलाओं का मंचन किया गया है ।
आज लक्ष्मण शक्ति,मेघनाथ बंध,कुंभकर्ण बंध,रावण दहन का मंचन किया गया । राम व रावण का संवाद को देख कर आये अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया है ।
लाल बंगला रामलीला कमेटी के अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने बताया कि विगत 14 वर्ष से वह रामलीला कराते आ रहे हैं । इस बार लाक डाउन के दौरान परमिशन लेने में बहुत दिक्कत का सामना करना पड़ा,भगवान राम की महिमा से 5 दिन की रामलीला का आयोजन किया गया है । रोजाना मंच व कुर्सियों को सेनेटाइजर किया जाता है,बिना मास्क के रामलीला मैदान में आने पर रोक लगी है ।
दो गज दूरी व मास्क बहुत जरूरी है आम जनता को लगातार जागरूक भी किया जा रहा है ।
इस रामलीला के आयोजन में मुख्य रूप से विजय बहादुर शर्मा,कान्त जायसवाल,बृजेन्द्र तोमर,कामता प्रसाद द्विवेदी, राजकुमार गुप्ता,दिलीप कुमार मिश्रा,आदित्य त्रिपाठी,ओम द्विवेदी,राकेश ओझा,अतुल पाण्डेय,बी डी जयसवाल,उमा कान्त जयसवाल ने विशेष सहयोग प्रदान किया ।
शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के वक्तव्य ने मन में व्याप्त
कानपुर । विश्वविद्यालय में आत्म निर्भर भारत अभियान में कानपुर को आत्म निर्भर बनाने के लिए शिक्षविदो,व्यापारी वर्ग व प्रबुद्ध समाज की उपस्थिति,मंच पर कानपुर विश्वविद्यालय की कुलपति की उपस्थिति तथा वक्ता के रूप में महान शिक्षाविद,दार्शनिक तथा संस्कृति को धरातल पर लाने के लिए प्रयासरत अतुल कोठारी राष्ट्रीय सचिव शिक्षा संस्कृति उत्थान न्यास के वक्तव्य ने मन में व्याप्त उनकी महानता को तब धूमिल कर दिया जब उन्होंने ने उदाहरण के लिए बताया कि लूले लगड़े के साथ समान्य व्यक्ति को दौड़ में नहीं रहना चाहिए क्योंकि लूले लगड़े दो चार कदम चलेगे या जोर देने पर पचास कदम इतने महान व्यक्ति के द्वारा यह निम्न मानसिकता का उदाहरण,तब जब हाल मे प्रबुद्ध वर्ग व मंच पर सम्मानित कुलपति यही है उच्चवर्ग की सोच दिव्यांगों के प्रति !
मंदिर के आसपास अंग्रेजी शराब,बियर हटाने की मांग
कानपुर । गिरीश बाजार मंदिर के पास अंग्रेजी शराब की दुकान एवं बीयर साहब हटाने हम को लेकर आज शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में गिरीश बाजार मंदिर के पास शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के नगर अध्यक्ष दिलीप सिंह बागी के नेतृत्व में क्षेत्र नागरिकों के हस्ताक्षर अभियान चलाया गया । शराबबंदी संयुक्त मोर्चा के मंडल प्रभारी शाकिर अली उस्मानी ने कहा कि गिरीश बाजार मंदिर के पास से अंग्रेजी शराब की दुकान एवं बीएसएफ हटाने की मांग का एक ज्ञापन हस्ताक्षर युक्त कानपुर जिला प्रशासन को सौंपा जाएगा एवं तत्पश्चात उक्त शराब की दुकान एवं बियर शॉप हटाने के लिए धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी । हस्ताक्षर अभियान में शाकिर अली उस्मानी,दिलीप सिंह भागी केसी शर्मा,प्रदीप यादव,सचिन लाल,अश्वनी पाठक,बिना बाजपेई,जितेंद्र बाजपेई,मनोज कुमार गौड़,डॉ इकबाल,बहादुर श्रीवास्तव,देवेंद्र गुप्ता,संग्राम सिंह,राकेश कुमार सिंह आदि मौजूद रहे ।
दरोगा का महिलाओं के सामने गाली गलौच मार-पीट का वीडियो वायरल
● ब्रज मोहन पाल चौकी इंचार्ज दलेलपुरवा पर इस से भी पहले कई बार लग चुका है अभद्रता आरोप
● ऐसे एस.आई. के रहते क्या सफल हो सकती है महिलाओं की “मिशन शक्ति”
सय्यद आरिफ/आज़म महमूद
कानपुर । हमेशा विवादों में रहने वाले थाना चमनगंज के दलेलपुरवा चौकी इंचार्ज ब्रज मोहन पाल क्षेत्र वासियों से अभद्रता का नया कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं ।
जहां उच्च अधिकारी व थाना प्रभारी समय समय पर पुलिस मित्रता का पाठ पढ़ाते रहते हैं । उस के बावजूद दरोगा जी की अभद्रता कम होने का नाम नही ले रही है ।
अभद्रता की शिकायत उच्च अधिकारी से होने के बावजूद अभी तक इन गालीबाज,व अभद्रता करने वाले दरोगा पर कोई विभागीय कार्यवाही न होने पर इन दरोगा जी के हौसले बुलंद हो रहे हैं । चौकी दलेलपुरवा का पदभार ग्रहण करते ही अपराधी को पकड़ने गए ये दरोगा जी अपराधी के घर बिना महिला सिपाहियों के बगैर उस के छोटे नाबालिग भाई को पकड़ लाये थे जो अपनी बहन के साथ रात भर थाने में बिताई जिस का वीडियो भी खूब वायरल हुआ था । कोरोना काल मे पत्रकार से अभद्रता हो या विकलांग से अभद्रता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब चला था ।
अब नया मामला कल रात का है जिस का भी वीडियो सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है । जिस से क्षेत्र में रोष है । पीड़ित आमिर गनी पुत्र इरफान गनी के अनुसार रात में फैमली चमनगंज स्तिथ मैरिज हाल में शादी का कार्यक्रम में गई थी । रात ज्यादा हों जाने पर घर वालो को घर जाने के लिए कोई साधन नही मिल रहा था । घर वालो ने मुझे फोन किया तो मैं स्विफ्ट गाड़ी ले कर मैरिज हाल पहुँचा ही था की पीछे से थाना चमनगंज की जीप रुकी और मुझ से पूछा कि कैसे खड़े हो मैंने बताया कि फैमली को लेने आया हूँ वैसे ही मेरा परिवार जिस में महिलाएं और बच्चे थे आ गए । चौकी इंचार्ज ने गाड़ी के कागज़ मांगे जिस को मैंने दिखा दिया डीएल मांगने पर मैंने कहा कि डीएल घर पर है मैं अभी मंगा लेता हूँ ये कहते हुए मैंने फ़ोन निकाला तभी उन्होंने मुझ से पूछा कि बाप का नाम जानता है इस तरह का प्रश्न सुन कर मैं कुछ मिनट के लिए हक्का बक्का हो गया कि कौन अपने बाप का नाम नही जानता इतनी देर में चौकी इंचार्ज जीप से उतरते हुए भद्दी भद्दी गाड़ी देते हुए मुझे मेरे परिवार के सामने मारने लगे और गाड़ी का चालान भी कर दिया पूरी घटना का वीडियो भी है । वीडियो में मैं उन से माफी भी मांग रहा हूँ । पीड़ित ने आला अधिकारियों को प्रार्थना पत्र देने की बात कही है । अब बड़ा सवाल ये है कि ऐसे अधिकारियों के रहते क्या महिलाओं के लिए “मिशन शक्ति” सफल हो सकती है । जो महिलाओं के सामने मार पीट और गाली गलौज कर रहे हैं ।
वही आला अधिकारियों ने हमारे सवांददाता से कार्यवाही
की बात कही है ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 77
- 78
- 79
- 80
- 81
- …
- 188
- Next Page »