क्रांतिकारियों ने 19 दिसंबर 1927 को फानी दुनिया को कहा सलाम
कानपुर । फलक एजुकेशनल एंड चैरिटेबल ट्रस्ट,बेजुबान फाउंडेशन एवं उन्नाव अभिभावक संघ के सदस्यों द्वारा शहादत दिवस मनाया गया । वक्ताओं ने अपने संयुक्त वक्तव्य में काकोरी कांड और हुए शहीदों पर प्रकाश डाला और बताया कि मानव जीवन का हर गुजरता दिन अपने पीछे एक इतिहास छोड़कर जाता है, लेकिन कुछ तारीखें अपने दामन में ऐसा घटनाक्रम समेटते हुए गुजरती हैं जो उस दिन को इतिहास में अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान दिलाती हैं । आज 19 दिसंबर की तारीख भी एक ऐसा ही दिन है,जो भारत ही नहीं दुनिया के इतिहास में कुछ ऐसी घटनाओं का साक्षी रहा जिन्हें आज भी याद किया जाता है । 19 दिसंबर को सन 1899 में प्रख्यात मानवाधिकार योद्धा मार्टिन लूथर किंग का अमेरिका में जन्म हुआ और इसी दिन 1961 में भारतीय सेना ने गोवा को पुर्तगालियों के कब्जे से आजाद कराया था ,लेकिन भारत के लिए 19 दिसंबर की तारीख एक अन्य कारणों से भी बेहद अहम है ।
दरअसल अंग्रेजो के खिलाफ सशस्त्र संघर्ष के लिए हथियार और अन्य संसाधन जुटाने के लिए जब हिंदुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन के क्रांतिकारियों ने 9 अगस्त 1925 के दिन काकोरी में ट्रेन से जा रहा सरकारी खजाना लूट लिया तो अंग्रेज हकूमत बौखला उठी, देशभर में दर्जनों गिरफ्तारियां हुई और अंततः कई लोगों पर मुकदमे का नाटक रचते हुए सजा सुना दी गई इसमें 4 क्रांतिकारियों राजेंद्र नाथ लाहिड़ी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां को सजा-ए-मौत सुनाई गई । राजेंद्र नाथ लहरी ,पंडित राम प्रसाद बिस्मिल,ठाकुर रोशन सिंह और अशफाक उल्ला खां को फांसी की सजा सुनाई गई । योगेश चंद्र चटर्जी, मुकंदी लाल,गोविंद चरणकर, रामकृष्ण खत्री और राजकुमार सिंह को 10_10 साल की सजा सुनाई गई । सुरेश चंद भट्टाचार्य और विष्णु सरण पुलिस को 7 वर्ष की तथा प्रेम किशन खन्ना,राम दुलारे त्रिवेदी और भूपेंद्र नाथ सान्याल को 5-5 साल की सजा हुई । क्रांतिकारियों को फांसी की सजा सुनाते ही देश की जनता भड़क उठी और आंदोलन पर आमादा हो गई । अंग्रेजों की अदालत के फैसले के खिलाफ सचिंद्र नाथ सान्याल और भूपेंद्र नाथ सान्याल के अलावा सभी ने लखनऊ चीफ कोर्ट में अपील दायर की लेकिन सजा बरकरार रही । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे । राकेश मिश्रा,सूनीत तिवारी,विवेक तिवारी,प्रतिभा शुक्ला कोमल तिवारी, स्वेतलाना सक्सेना, प्रियांशु पांडे, शिखर शर्मा, सक्षम भट्ट, राहुल भल्ला, गगनदीप,नवीन अग्रवाल, बरखा आहूजा, दिलीप सिंह सेंगर, प्रियाशू पाण्डेय , विष्णु तिवारी, मयंक अवस्थी, प्रखर तिवारी ,प्रिंस सिंह राठौर ,अर्जुन श्रीवास्तव, आदित्य चौधरी,रत्नेश श्रीवास्तव ,कोपल, प्रियंका, कृष्णा गुप्ता, अनिल कुमार, अनिकेश शुक्ला, सचिन कुशवाहा इत्यादि ।