• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

शहर काजी साकिब अदीब ने डीएम को अपने द्वारा निरीक्षण की रिपोर्ट सौंपी

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मुस्लिम कब्रिस्तानो को कब्जा मुक्त कराने के लिए कुल हिंद जमीअतुल आवाम व शहर काजी साकिब अदीब द्वारा किए गए निरीक्षण की रिपोर्ट जिलाधिकारी कानपुर को सौंपी गई शहर काजी मौलाना साकिब अदीब ने जिला प्रशासन से इस अहम मसले पर जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की । महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि कानपुर में लगातार मुस्लिम कब्रिस्तानो पर हो रहे कब्जों को लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया जिसमें 26 फरवरी 2021 को शहर काजी कानपुर मौलाना साकिब अदीब के नेतृत्व में शहर के जिम्मेदारों ने ईदगाह बक्र मंडी स्थित मुस्लिम कब्रिस्तानो मे पहुंच कर विभिन्न कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया । मौके पर 9/24 आवामी कब्रिस्तान बेनाझाबर 9/33 कब्रिस्तान तकिया हुजूरी शाह 9/24 कब्रिस्तान पीरा शाह छेदी शाह 9/9 कब्रिस्तान नब्बू शाह कब्रिस्तान बिसाती तकिया नगर निगम 9/33A कब्रिस्तान तकिया बादल शाह 9/23कब्रिस्तान, तकिया अल्लाह बख्श 9/24 कब्रिस्तान, तकिया हिंगन शाह 9/24A कब्रिस्तान, तकिया अल्लाह बख्श आदि कानपुर शहर के कब्रिस्तान व वक़्फ संपत्तियों पर धड़ल्ले से कब्जे किए जा रहे हैं । इन सभी कब्रिस्तान में स्थिति बहुत खराब होती जा रही है वहां मौजूद लोगों से पूछा गया तो बताया कि हमको तो तकियादार ने किराए पर रखा है तो किसी ने बताया की कब्रिस्तान के अंदर लगभग सभी तकियादारो ने हर एक कब्रिस्तान में 70 से 80 कमरे बनाकर किराए पर उठाया है । इसी तरह मौके पर कबाड़ के गोदाम फर्नीचर के कारखाने बैटरी रिक्शा का हुजूम गंदे जानवर जगह जगह गंदगी का अंबार देखने को मिला लोग कब्रों को तोड़कर कब्जे कर रहे हैं । अगर ऐसे ही रहा तो मुर्दों को दफनाने की जगह नहीं मिलेगी । कब्रिस्तान मे बढ़ते कब्जों को देखा ज्ञात हो कि कुछ दिनों बाद इस्लाम धर्म का महत्वपूर्ण त्यौहार शबे बारात(शुभ रात) है उस दिन मुसलमान लाखों की संख्या में कब्रिस्तान पहुंचकर अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा पड़ता है और जब इस तरह के कब्जे दिखेंगे तो माहौल गर्म हो सकता है ।
10 बिंदुओं पर मांग पत्र सौंपा
इस मौके पर मुख्य रूप से मौलाना साकिब अदीब मिस्बाही शहर काजी कानपुर नगर, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद,नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी, मुफ्ती रफी अहमद निजामी, मौलाना असगर यार अल्वी, खलीफा हाफिज कफील हुसैन, कारी मास सलामी, अयाज चिश्ती, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, हाफिज जाहिद, साहिबे आलम, एजाज रशीद, सैयद मोहम्मद अकील आदि ।

Filed Under: Kanpur News, Memorandum

सैकडो व्यापारियो ने आई जी मोहित अग्रवाल को किया सम्मानित

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ कोरोना योद्धाओं कीं आई जी मोहित अग्रवाल ने हौसलाफजाई कर प्रशंसा कीं

शावेज़ आलम✍✍

कानपुर । कानपुर उध्योग व्यापार मण्डल से सम्बन्धित व्यापारियो ने कोरोना काल मे अपनी जान जोखिम मे डाल कर आई जी श्री मोहित अग्रवाल समेत कई प्रशासन के जांबाजों को ड्यूटी के साथ सराहनीय जनसेवा मे तत्पर रहने वाले अधिकारियों को शाल पहना कर पुष्प गुच्छ स्मृति चिह्न प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया । इस मौके पर आई जी मोहित अग्रवाल i P S ने जनता व प्रशासन के बीच कडी का कार्य करने वाले मेहनती कर्मठ संजीव दीक्षित को सम्मानित किया । इस मौके पर शहर के गणमान्य नागरिको कीं मौजूदगी मे पुलिस उपाधीक्षक आलोक सिंह त्रिपुरारी पाण्डेय, सूक्ष्म प्रकाश सहित कई अफसर सम्मानित किये गए । मुख्य रूप से संयोजक संजय त्रिवेदी, मुकेश दीक्षित, राम बाबू रस्तोगी, शेष नारायण त्रिवेदी, पवन दुबे, डा हेमन्त, मोहन सन्त मिश्रा, अभिषेक पाण्डेय, शिव सोनी, नरेन्द्र भाटिया, निखिल गुप्ता, विकास पाण्डेय, रामजी शुक्ला, अशोक सिंह, नरेश गुप्ता, पी के शुक्ला आदि बडी संख्या मे व्यापारी मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

जूनियर इंजनियर ने प्रबन्ध निदेशक से मुलाक़ात कर बताई समस्या

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के अध्यक्ष इंजीनियर देवेंद्र कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधि मंडल ने प्रबंध निदेशक केस्को अनिल धींगरा से औपचारिक मुलाकात की एवं गुलदस्ता देकर उनका सम्मान किया साथ ही जूनियर इंजीनियर संवर्ग की समस्याओं से अवगत कराया । प्रबंध निदेशक केस्को ने समस्त समस्याओं का निराकरण कराने का आश्वासन देते हुए संगठन के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार अग्रवाल को विश्वास दिलाया और कहा आपके कुशल मार्गदर्शन एवं सानिध्य में तथा संवर्ग के सदस्यों के प्रयासों से आप ने केस्को को नई ऊंचाइयों पर ले जाने का काम करेंगे । प्रबंध निदेशक केस्को से मुलाकात करने में प्रमुख रूप से सचिव इंजीनियर अरविंद कुमार त्रिपाठी केंद्रीय महासचिव इंजीनियर विकास भटनागर,इंजीनियर जे पी वाष्णेय इंजीनयर एस पी यादव,इंजीनियर राजू पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जेल में मिलेगी बंदियों को शिक्षा,संस्था ने पुस्तके वितरण की

March 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

जिला कारागार में कानपुर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ने बंदियों को 300 किताबें वितरण की

कानपुर । किसी ने सही कहा है की शिक्षा के लिए कोई उम्र नहीं होती शिक्षा हर जगह प्राप्त की जा सकती है चाइल्ड स्कूल हो या जेल ऐसा ही कुछ कानपुर जिला कारागार में देखने को मिला जहां पर प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन व मंटोरा स्कूल के तत्वाधान में बंदियों को 300 किताबें वितरित की गयी । साथ ही साथ कारागार की लाइब्रेरी के लिए स्कूल ऐसोसिएशन के मयंक बाजपेई की तरफ से किताबें रखने के लिए अलमारी भी उपलब्ध करायी गयी । कार्यक्रम का आरम्भ जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल ने किया । प्रधानाचार्य रितु वाजपेई ने बंदियों को शिक्षा के विषय में बताया कि शिक्षा हमारे जीवन में कितनी महत्त्वपूर्ण हैं वहीं सी0बी०एस0सी0 कॉर्डिनेटर बलविंदर सिंह ने बताया कि हम लोग जल्द ही जेल अधीक्षक की परमीशन से सी० वी० एसo सी० की पढ़ाई के लिए हम प्रधानाचार्य व अध्यापकों की ड्यूटी लगाया करेंगे ।
जिससे जो बंदी पढ़ना चाहें वह जेल में रहकर भी पढ़ सकते हैं । इसके उपरान्त एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने जेल अधीक्षक आर0 के0 जायसवाल व आशुतोष बाजपेई व योगेश कुमार ने सम्मान पत्र देकर सम्मान किया । इस कार्यक्रम के केoपी०एस०ए० के यूसुफ बेग, सचिन चित्रांशी, रितु चित्रांशी, विवेक अवस्थी, मयंक बाजपेई आदि की उपस्थिति रही ।

Filed Under: Kanpur News

नत्थूलाल सचान की जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन में धूम धाम से मनाई गई

March 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने वरिष्ठ अधिवक्ता, उपाध्यक्ष दि लायर्स एसोसिएशन सहित विभिन्न सामाजिक संस्थाओं में पदाधिकारी रहे, पूर्व अध्यक्ष जनवादी अधिवक्ता एसोसिएशन स्व० नत्थूलाल सचान की जयंती समारोह दि लॉयर्स एसोसिएशन में मनाया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम नत्थू लाल के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए अविनाश बाजपाई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन ने कहा कि नत्थू लाल सचान बहुमुखी प्रतिभा के धनी थे और कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवम् घाटमपुर के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में जोड़े जाने के सफल संघर्ष के जनक थे । कार्यक्रम संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि नत्थू लाल सचान का संपूर्ण जीवन अधिवक्ता कल्याण के लिए समर्पित रहा । उनके सफल संघर्ष से ही अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना की राशि 50000 से बढ़ाकर ₹500000 हुई । बिल्हौर घाटमपुर तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को कानपुर नगर में वापस लाने हेतु जारी अधिसूचना के सफल संघर्ष में सचान जी के योगदान को भुलाया नहीं जा सकता है । उनके दिखाए रास्ते पर पर चलकर ही हम अधिवक्ता कल्याण निधि 1000000 करवाने और अधिवक्ता पेंशन योजना सहित युवा अधिवक्ता प्रोत्साहन योजना आदि की लड़ाई लड़ेंगे और जीतेंगे ।
बी0 एल0 गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स एंड जीएसटी बार एसोसिएशन ने पुष्पांजलि करते हुए कहा कि सचान जी का संघर्षपूर्ण जीवन हम अधिवक्ताओ के लिए प्रेरणा स्रोत है । सभी ने उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके सिद्धांतों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया । प्रमुख रूप से कैलाश सचान, हरि शंकर चतुर्वेदी, मो० कादिर खा, राकेश सिद्धार्थ अनूप सचान, विजय कुमार, जयंत जायसवाल, मो तौहीद, सतीश त्रिपाठी, जावेद अहमद, सुरेन्द्र द्विवेदी, उषा शर्मा अनूप शुक्ला, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, अनिल मिश्रा, शाहिद जमाल,प्रियम जोशी के०के० यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मम्मी मेरा क्या कसूर,सडक पर मुझे क्यों छोडा-माया

March 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

चाइल्डलाइन ने सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्त्क ग्रहण इकाई में दिलाया आश्रय

कानपुर । 04 वर्षीय मासूम बालिका माया के अनुसार उसकी मां उसे सडक पर छोड गई जो कि थाना स्वरूप नगर के माध्यम से चाइल्डलाइन के संज्ञान में आई जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाए व बालिका की काउसलिंग करने का अथक प्रयास किया गया लेकिन बालिका छोटी होने के कारण कुछ भी स्पष्ट नही बता पा रही थी ।
बालिका माया उम्र 04 वर्ष पुत्री अज्ञात निवासी अज्ञात जो कि मानसिक रूप से अस्वस्थ है को चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा काफी समय तक काउसलिंग की गई लेकिन बालिका अपने बारे में कुछ भी जानकारी नही दे पा रही है । बालिका ने लाल रंग की टाप व लाल रंग की लैगी पहन रखी है बालिका का रंग सांवला है ।
बालिका के परिजनां को ढूढ़ने के लिए चाइल्डलाइन द्वारा स्वरूप नगर के आस-पास के क्षेत्रों में बालिका के साथ भ्रमण किया गया और परिजनों कों ढूंढने के लिए घंटो प्रयास किया लेकिन बालिका के परिजनों की खोज नहीं हो सकी । बालिका की सूचना पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा चुकी है ।
चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि इस बालिका की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन अपने स्तर से कर रही है और बालिका को बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत कर सुभाष चिल्ड्रेन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई में आश्रय दिलाया गया है । साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन के संज्ञान मे अक्सर मंदबुद्वि बच्चों के मामले आते रहते है । जो कि परिजनों की लापरवाही के कारण या परिजनो द्वारा त्याग दिए जाते है और अपने अपने घरों से भटकने के लिए मजबूर हो जाते है । हमारे समाज में दिन प्रतिदिन बच्चों के प्रति अपराध व शोषण के मामले प्रकाश में आते है और फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं है और उनकी लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को भटकना पड़ता है । चाइल्डलाइन के प्रकाश में प्रत्येक माह ऐसे कई मामले आते है जिसमें परिजनों की लापरवाही से बच्चे घर से भटक जाते है ।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थााध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे रेलवे स्टेशन, बस अडडों व भीड वाले स्थानों से परिजनों से बिछुड जाते है और उन्हे परिजन होते हुए भी परिजनों से दूर रहना पडता है ।
साथ ही उन्होने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 317 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के अन्र्तगत जो बच्चे का संरक्षक है उसके द्वारा यदि बच्चे का परित्यक्त किया जाता है तो उसको अधिकतम 01 वर्ष की सजा व 03 लाख के जुर्माने से दण्डित करने का प्रावधान है और इसमें कानूनी कार्यवाही हो सकती है जबकि चाइल्डलाइन के संज्ञान में बालिका को त्यागने को मामला प्रकाश में आता है तो परिजनों की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी ।
साथ ही उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बालिका के परिजनों के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाइन कानपुर निशुल्क नम्बर 1098 पर पर सूचना देकर बालिका को परिजनों से मिला सकते है ।

Filed Under: Kanpur News

खुदी सड़को पर इंटरलॉकिंग नहीं हुई तो प्रदर्शन होगा-नव विकास जन कल्याण समिति

March 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नव विकास जन कल्याण समिति उत्तर प्रदेश के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि वार्ड नंबर 14 मकान नंबर127/190 से मकान नंबर127/191 जूही हमीरपुर रोड के समीप सार्वजनिक कुआं के पास वार्ड नंबर 14 के पार्षद सुनील कनौजिया के कोटे के अंतर्गत कराया जा रहा है लेकिन उपरोक्त सार्वजनिक कुआं में अराजक तत्वों के द्वारा कूड़ा मलवा डाल दिया गया है । जिसके कारण उपरोक्त जगह में इंटरलॉकिंग नहीं की गई इस संबंध में संस्था के द्वारा क्षेत्रीय पार्षद को अवगत कराया गया लेकिन पार्षद के द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई ना ही उपरोक्त स्थान पर इंटरलॉकिंग नहीं कराई गई जिससे कि कार्य अधूरा पड़ा है । इस संबंध में आज जिलाधिकारी कानपुर नगर आयुक्त कानपुर नगर के साथ जोनल अधिकारी जोन 3 को उपरोक्त स्थान पर इंटरलॉकिंग कराए जाने के संबंध में अपना मांग पत्र सौंपा साथ ही मांग की गई थी अधूरे पड़े इंटरलॉकिंग अविलम्ब कराए जाने की मांग की साथ ही अराजक तत्वों के खिलाफ कार्यवाही की जाए संस्था के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता विधि सलाहकार श्याम सिंह ने बताया कि अगर 72 घंटे के अंदर इंटरलॉकिंग नहीं की गई तो संस्था धरना प्रदर्शन हेतु बाध्य होगी जिसकी जिम्मेदारी क्षेत्रीय पार्षद नगर निगम प्रशासन की होगी ।

Filed Under: Kanpur News

निवर्तमान संगठन मंत्री सत्या की विदाई समारोह का हुआ आयोजन

March 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर महानगर द्वारा निवर्तमान महानगर संगठन मंत्री सत्या चौधरी का विदाई समारोह जय नारायण विद्या मंदिर विद्यालय में आयोजित किया गया ।
सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के द्वारा कानपुर महानगर में किए गए उल्लेखनीय कार्यों को बताया एव उनके व्यक्तिगत जीवन हेतु शुभकामनायें प्रदान की गयी । आपके कार्यकाल में कानपुर महानगर में सैकड़ों कार्यक्रम एवं आंदोलन हुए, जो कि आपकी एक कुशल नेत्रत्व क्षमता को दर्शाता है आपके मार्गदर्शन में कानपुर महानगर ने उत्तरोत्तर प्रगति की है । सभी कार्यकर्ताओं ने सत्या के साथ बिताए हुए सुखद पलो को साझा किया ।
इस अवसर पर प्रांत संगठन मंत्री कमलनयन,प्रांत अध्यक्ष यतींद्र, डा प्रियांका सिंह,जिला संयोजक मृत्युंजय चौहान, विश्वविध्यालय अध्यक्ष सृजल तिवारी, वर्षा सिंह, साहिल चौरसिया, हिमांशु पाल, अमन सिंह, दिनेश यादव, अविनाश शुक्ला, प्रखर मिश्रा, ऋतुराज मिश्रा, जागृति तिवारी, ज्योति ,सौम्या राय, ईयांशी, ऋषभ साहू ,अंकित पटेल, अजय, जनमेजय, सहित कानपुर महानगर के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मृतक होटल संचालक के परिवार को दिलासा देने पहुंचे व्यापारी

March 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल, उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल विगत दिनों लोहे की रॉड से पीटकर मारे गए युवा होटल व्यवसाई अमन बाजपेई के परिजनों से मिला तथा संगठन के पदाधिकारियों ने उनको यह आश्वस्त कराया कि जल्द से जल्द असली हत्यारे पकड़े जाएंगे । इसके लिए हम 3 दिन बाद कानपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर कार्यवाही की मांग करेंगे तथा परिवार में पिता पैरालाइसिस के अटैक से पीड़ित है तथा माता भी चल फिर नहीं सकती बेटी 4 साल की है इनके लिए संगठन के द्वारा आर्थिक सहयोग किया जाएगा तथा बेटी की पढ़ाई का खर्च भी संगठन उठाएगा ।
तथा इस परिवार को किसी भी प्रकार की दिक्कत नही होने दी जाएगी संगठन हर सम्भव मदद करेगा ।
उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने बताया व्यापारिक प्रतिस्पर्धा के चलते यह निर्मम हत्या की गई है जो कि सरासर अनैतिक है इन लोगों ने बिना सोचे समझे मां-बाप का लाल छीन लिया तथा एक छोटी सी बच्ची को अनाथ कर दिया संगठन पूर्ण तरीके से पीड़ित परिवार के साथ है तथा शासन प्रशासन से जो भी मदद होगी वह मिलकर कराई जाएगी । संगठन राष्ट्रीय नेतृत्व को यह बात बता कर इनकी आर्थिक मदद की गुहार पूरे उत्तर प्रदेश के व्यापारी भाइयों से लगाएगा । प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से आशु शर्मा, नवीन शर्मा, आलोक मिश्रा, पीयूष त्रिपाठी, पृथ्वी रमन द्विवेदी, राहुल साहू तथा महिला जिला अध्यक्ष मिथिलेश गुप्ता सहित कई व्यापारी मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सख्त नारी सुरक्षा कानून हेतु विशाल शांति प्रदर्शन के लिए हुई समीक्षा बैठक

March 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्य महासंगठन एवं अन्य सहयोगी सामाजिक संगठनों के तत्वाधान में विष्णुपुरी थाना कोहना के समीप 9 मार्च को प्रस्तावित सख्त नारी सुरक्षा कानून हेतु विशाल शांति प्रदर्शन के लिए समीक्षा बैठक एवं कार्य वितरण बैठक आयोजित हुई । बैठक की अध्यक्षता मेजबान राष्ट्रीय सलाहकार सुनील अग्रवाल ने करी । बैठक में सख्त नारी सुरक्षा कानून का पोस्टर रिलीज किया गया एवं ज़ोर दिया गया कि कानपुर नगर में जितने भी सामाजिक संगठन और राजनीतिक दल हैं उन सब को इस शांति प्रदर्शन में जोड़ा जाए ! मुख्य रूप से प्रमुखता दी जाये कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाओं की इस प्रदर्शन में उपस्थिति दर्ज हो । बैठक में विभिन्न कार्यों हेतु टीम गठित की गई और विभिन्न जन प्रतिनिधियों, राजनीतिक दलों एवं सामाजिक संगठनों को जोड़ने हेतु तैयार किए गए आमंत्रण पत्र दिए गये । ये भी सुनिश्चित किया गया कि सर्व समाज, सर्वधर्म की इस प्रदर्शन मे सहभागिता रहे । इसके अलावा प्रचार टीम, स्थल व्यवस्था टीम, फंड टीम एवं मंच व्यवस्था टीम की तैयारियों की समीक्षा करी गयी । बैठक में पुनः इस बात का प्रण लिया गया कि 9 मार्च को एक विशाल एवं वैभवशाली शांति प्रदर्शन किया जाएगा और सख़्त नारी सुरक्षा कानून के लिए ज्ञापन संविधान के संरक्षक को भेजा जाएगा और अपील की जाएगी की शीघ्र अति शीघ्र सख्त नारी सुरक्षा कानून अमल में लाया जाए ।
बैठक का संचालन राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने किया बैठक में मुख्य रूप से अरविंद गुप्ता राष्ट्रीय महासचिव, दीपक गुप्ता कोषाध्यक्ष, अजय प्रकाश तिवारी, सन्दीप गुप्ता सत्य कुमार गुप्ता, मालू गुप्ता, गौरव गुप्ता, अंकुर गुप्ता, वीरेंद्र गुप्ता, विराट गुप्ता, हर्षल अग्रवाल, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन के इमरान शेख़, मोहम्मद शमीम, सुरेश गुप्ता
मोहम्मद अय्यूब आदि उपस्थित रहे और अपनी अपनी जिम्मेदारी गृहण करी ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 55
  • 56
  • 57
  • 58
  • 59
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure