• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

महिला दिवस पर सम्मानित हुई उजमा सोलंकी

March 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर जूही टायर मंडी में ह्यूमन काइंड वेलफेयर संस्था द्वारा आयोजित सम्मान एवं स्वच्छता जागरूकता समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर समाजवादी पार्टी की महिला नेत्री एवं कैंट विधानसभा से तैयारी कर रही समाज सेविका उजमा सोलंकी का समाज में एवं समाज की सेवा के लिए उनके द्वारा किए जा रहे विशिष्ट कार्यों के लिए सम्मान किया गया । संस्था के अध्यक्ष अबुल हसन ने उन्हें प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया इस अवसर पर उजमा इकबाल सोलंकी ने कहा कि मैं सम्मान को पाकर काफी अभिभूत हूं एवं जीवन पर्यंत आपकी आभारी रहूंगी एवं मैं यह विश्वास दिलाती हो कि जिस तरह से मैं अभी तक समाज की सेवा कर रही हूं आगे भी उसी सेवा भाव से और भी ज्यादा में समाज एवं देश के लिए तन मन धन से समर्पित रहूंगी । महिलाओं के लिए आवाज उठाती रहूंगी और उनके सशक्तिकरण के लिए कार्य करती रहूंगी सम्मान समारोह के उपरांत बस्ती की महिलाओं में सेनेटरी पैड का वितरण भी किया गया इस अवसर पर अबुल हसन, फैज बैग, डॉक्टर जीशान अंसारी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया

March 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

नारी ही नारायणी
ओम जन सेवा संस्थान द्वारा अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया

कानपुर महिलाये न केवल अपने हक के लिये लड रही है,बल्कि अपनो की उडान भरने के लिये सजग है
आज ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि सीमा के नेतृत्व मे साई काम्प्लेक्स, डबल रोड, डिफेंस कालोनी केडीए लाल बंगला मे अन्तराष्ट्रीय महिला दिवस समारोह मनाया गया,मुख्य अतिथि स्कान्डर लीडर स्व० शिवदास बाजपेई पत्नी कुसुम लता देवी जी ने अपने संबोधन मे कहा कि नारी मेहनत,लगन,इच्छाशक्ति से जीवन के हर क्षेत्र मे अपना वर्चस्व कायम किया है, 21 वी सदी मे नारी की भूमिका राष्ट्र व समाज की पगति मे पुरूष के बराबर है,नारी की तुलना नारायणी से की गई है , समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाली 15 महिलाओ को प्रमाण पत्र व माला पहना कर स्वागत किया
इस कार्यक्रम मे महिलाओ की समस्या पर भी विचार व्यक्त किये गये,इस समारोह मे शिव देवी अग्रहरि सीमा मीना सिंह यादव, प्रीति सिंह, डॉ शांति सिंह, अनीता श्रीवास्तव, सीमा शुक्ला, पूर्वी दीक्षित ,मोनिका द्विवेदी, प्रीति सलूजा ,आरती सिंह सेंगर, निर्मला चौहान, संगीता शर्मा आदि लोग मौजूद रहे।
मां, बेटी, पत्नी, बहन नारी रूप हजार,
नारी से रिश्ते सजे, नारी से परिवार।
मातृ शक्ति को नमन

Filed Under: Home Post, Kanpur News

दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज में उर्दू विभाग ने गोष्ठी का आयोजन

March 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग द्वारा एक विभागीय साप्ताहिक गोष्टी का आयोजन किया गया । जिसमें एम ए द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा पाठ्यक्रम पर आधारित विभिन्न विषयों पर लेख प्रस्तुत किए गए । संगोष्ठी की अध्यक्षता विभागाध्यक्ष डॉ नगीना जबी ने किया । कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर नगमा जायसी ने किया, वरिष्ठ प्रवक्ता डॉ हिना अफशा के विषयों पर सहयोग से कार्यक्रम सफल हुआ । डॉ हिना ने कहा कि समाज में उर्दू अल्फ़ाज़ मीठे और मधुर माने जाते हैं इस भाषा को सीखने के बाद छात्र हो या छात्रा हृदय में प्रेम भाव उत्पन्न होता है सामने वाले से बात करने पर उसको यह एहसास होता है कि मुझे सम्मान मिल रहा है । कार्यक्रम में उर्दू की समस्त छात्राओं ने भारी मात्रा में अपनी संख्या दर्ज कराई ।

Filed Under: Kanpur News

दहेज़ प्रथा समाज के लिए कोरोना वायरस से भी ख़तरनाक-शहर क़ाज़ी कानपुर

March 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शरई दारूल कज़ा रजबी रोड़ कानपुर में शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही की अध्यक्षता में उल्मा ए किराम ने समाज में बढ़ता दहेज़ चलन शादियों में बैंड बाजा नाच गाना आदि फुजूल खर्ची एवं समाज को शर्मसार करने वाली बुराईयों की रोकथाम कैसे हो पर विचार विमर्श करते हुए कहा कि
मुसलमानों में दहेज का बढ़ता चलन इस कदर नासूर बनता जा रहा है कि आज बेटे के लिए दुल्हन तलाशने वाले मुस्लिम वाल्देन लड़की के गुणों से ज़्यादा दहेज को प्राथमिकता दे रहे हैं । जबकि ‘इस्लाम’ में दहेज प्रथा नाम की कोई चीज़ ही नहीं है । जिस तरह से आज दहेज़ लिया और दिया जा रहा है वह कतई तौर पर इस्लाम में हराम है । अफसोस आज मुस्लिम समाज में ऐसी हज़ारों लड़कियां मिल जाएगी । जिनकी खुशियां दहेज रूपी लालच निग़ल चुकी है । शहर क़ाज़ी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही ने मुस्लिम समाज में बढ़ती दहेज की कुप्रथा पर चिंता ज़ाहिर करते हुए इसे रोकने हेतु मुहिम शुरू करने का फ़ैसला किया । उन्होंने कहा कि दहेज़ प्रथा शादियों पर बैंड बाजा गोला तमाशा यह इस्लामी तरीका नहीं है इसे करने वाले शरीयत का मज़ाक उड़ा रहें हैं इस पर मुहिम चलाकर समाज को जागरूक किया जाएगा । निकाह सिर्फ़ मस्जिदों में ही हो ताकि फिजूलखर्ची रोकी जा सके इसकी भी कोशिश की जाएगी साथ ही लड़के वाले अपनी हैसियत के हिसाब से वलीमें करें । साथ ही इस बात का भी ख़्याल रखा जाए कि लड़की वालों पर ख़र्च का ज़्यादा बोझ न पड़े, जिससे ग़रीब परिवारों की लड़कियों की शादी आसानी से हो सके । इस्लाह-ए-मुआशिरा (समाज सुधार) की यह मुहिम शहर के उल्मा व अइम्मा को साथ लेकर चलाई जाएगी जरूरत पड़ने पर मैं खुद हर मस्जिद में सिलसिले वार पहुंचकर इन बुराईयों के खिलाफ तकरीर करूंगा सोशल मीडिया पोस्टर बैनर तथा जगह जगह कैंप लगाकर भी लोगों को जागरूक करेंगें ।
कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि अगर यह समाजिक बुराईयां दूर हो जाए और फिजूलखर्ची रूक जाए तो मुसलमान भी तरक्की और खुशहाली की राह पकड़ सकता है और हर गरीब के बेटी के घर बसाने का सपना साकार हो सकता है ताकि कि दहेज की वजह से आयशा जैसी दूसरी बेटियां आत्महत्या करने पर मजबूर ना हो ।

Filed Under: Kanpur News, Special

महिला दिवस पर महिला चौपाल,शपथ व सम्मान कार्यक्रम हुआ आयोजित

March 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अंतराष्ट्रीय महिला दिवस पर आज कानपुर प्राथमिक विद्यालय सीओडी गंगागंज में महिला चौपाल व शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ सपा व व्यापारी नेता अभिमन्यु गुप्ता व वशिष्ठ अतिथि पूर्व पार्षद मदन भाटिया मद्दी मौजूद रहे । कार्यक्रम में बेटी के पैदा होने पर खुशियां मनाने की शपथ के साथ कोरोना काल में ज़रूरतमन्द बच्चों को पढ़ाने वाली महिलाओं को सम्मानित भी किया गया । कोरोना काल में लोगों की मदद करने वाली महिलाओं को भी सम्मानित किया गया । मुख्य अतिथि अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की महिलाओं की उपलब्धियों का सम्मान करने के लिए अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है । इस वर्ष महिला दिवस 2021 की थीम ‘चूज टू चैलेंज’ रखी गई है । इस थीम का अर्थ है स्वयं के कार्यों के लिए स्वयं जिम्मेदार होना । महिला माँ, बेटी,बहन,पत्नी और साथ ही अफसर, डॉक्टर, राजनेता के रूप में हर चुनौती का सामना करने में सक्षम है ।
अभिमन्यु गुप्ता,मदन भाटिया मद्दी,प्रधानाचार्य नीरू भाटिया जी,पूर्व प्रधानाचार्य सायरा बेगम,सरिता सोनी,परिधि,सोनू वर्मा मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

बी एल स्मारक स्कूल हरदेव नगर मे हुआ महिलाओं का सम्मान

March 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के द्वारा महिलाओं दिये गये प्रशस्ति पत्र

कानपुर । नगर के बी. एल. स्मारक इन्टर कालेज जरौली मे अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ महिलाओं का सम्मान और बच्चों को भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किय गया । इस मौके पर मुख्य अतिथि के रूप मे अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की कानपुर कार्यकारिणी टीम उपस्थित रहे वही संस्थान संचालन एड. मनोज कुमार पाल ने बताया की प्रतिवर्ष की भाति इस वर्ष भी महिला दिवस के अवसर पर महिला शिक्षकों का सम्मान किया गया और संस्थान की प्रधानाचार्या नम्रता पाल ने बताया कि हाल ही मे हुई कला प्रतियोगिता में जिन बच्चों ने प्रतिभाग लिया था उन्हें भी मेडल और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया । जिसे पाकर छात्रों मे खुशी की लहर आ गयी इस मौके पर अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष कुलदीप सिंह जी और मंडल सचिव विजय शंकर की उपस्थिति छात्रों को संबोधित करते हुए बोले कि बच्चों को लगन और मेहनत से पढाई करनी चाहिए और नारी सदैव पूज्यनीय रही है और हम सबको भी नारी का सम्मान करना चाहिए नारी से मान और सम्मान है । अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद की टीम द्वारा बच्चों का उत्साहवर्धन किया गया और जिला कार्यकारिणी द्वारा यह भी बताया गया की संगठन जल्द ही गरीब असहाय और बेसहारा बच्चों पढाई लिखाई सहित समस्त सामाग्री उपलब्ध कराने का कार्य करेगी । इस कार्यक्रम मे संस्थान संरक्षक,मनोज पाल, नम्रता पाल, ज्योति एवं अन्य शिक्षक गण के साथ साथ मानवाधिकार न्यायिक सुरक्षा परिषद से अतिथि के रूप में कुलदीप सिंह, शिवम शर्मा, पं विजय शंकर, सुमित कुमार, अंकित मिश्रा, प्रशांत बाजपेयी, सहित समस्त गणमान्य लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही ।

Filed Under: Kanpur News

मौलाना रियाज अहमद हशमती का उर्स चहल्लुम 8 मार्च 2021 को

March 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आबरू अहले सुन्नत मुहाफिज ए मसलक ए आला हजरत हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिर रहमाँ का उर्स चहल्लुम 8 मार्च 2021 बरोज सोमवार बाद नमाज इशा आजाद पार्क बाबू पुरवा कानपुर में कायदे मिल्लत काजीउल कुज़ात फिल हिन्द हजरत अल्लामा असजद रजा खान कादरी की शिरकत यकीनी है । आबरू एअहले सुन्नत मुहाफिज ए मसलक ए आला हजरत हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिर रहमाँ ने बतारीख 26 जनवरी 2021 दिन मंगलमवार को दाइऐ अजल को लबबैक कहा था और अपने मालिके हकीकी से जा मिले थे । रब ताला उनकी तुरबत पर रहमत व अनवार की बारिश फरमाऐ और जनत्तूल फिरदौस में आला मुकाम अता फरमाऐ । हज़रत रियाज़े मिल्लत के जनाजे में शहर के मशाहीर व उल्लमा ए किराम सियासि व समाजी शखशियात व कुरबो जवार के उल्लमा ए किराम व काज़ीयाने शहर व मोतकिदीन में करीब सवा लाख लोगों ने शिरकत फरमाई थी ये मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साबिक काजी ए शहर कानपुर की अहले सुननत व जमाअत के अलावा अवाम में मकबूलियत की दलील थी ।
‘आसमा उनकी लहद पर शबनम अफशानी करे, हशर तक शाने करीमी नाज़ बरदारी करे’
हजरत मौलाना रियाज अहमद हशमती अलैहिररहमाॅ का उर्स चहललुम 8 मार्च 2021 बरोज़ सोमवार बाद नमाज ए ईशा आजाद पार्क बाबू पुरवा में मुनअकिद हो रहा है । जिसकी सदारत काज़ीउल कुज़ात फिल हिन्द जानशीने हुज़ूर ताजुश शरीअह काइदे मिललत हज़रत मुफ्ती असजद रज़ा कादरी फरमाए गे और महमाने खुसूसी नाइबे काज़ीउल कुज़ात फिल हिन्द अमीरुल मोमिनीन फिल हदीस मुमताज़ुल फुकहा मुहद्वीसे कबीर हज़रत मुफ्ती ज़ियाउल मुस्तफा अमजदी जानशीने आसताने आलिया सदरुश शरिअह होगे जिसकी सरपरस्ती जानशीने फातिहे बिलग्राम रईसुल अतकिया पीरे तरिकत हज़रतअल्लामा सैयद उवैस मुस्तफा साहब किबला वासती सज्जादा नशीन बड़ी सरकार बिलग्राम शरीफ व पीरे तरिकत हज़रत अल्लामा सैयद गयास मियाँ तिरमिजी सज्जादा नशीन आसतान ए आलया कालपी शरीफ व सज्जादा नशीन सरकारे मसौली गुलज़ारे मिल्लत हज़रत अल्लामा सैयद गुलज़ार इसमाईल साहब किबला सज्जादा नशीन आसताने आलिया इसमाईलिया मसौली शरीफ फरमाए गे , इसके अलावा दामादे काइदे मिल्लत नाज़िशे इलम व फन हज़रत अल्लामा आशिक हुसैन कशमीरी रिज़वी नाज़िमे तालीमात जामियतुर रज़ा बरेली शरीफ व दामादे रियाजे मिल्लत हज़रत अल्लामा अहमद शाह अबदाली नागपुर व दीगर मशाइखे किराम व उलामा ए किराम प्रदेश के व दिगर शहरो के काज़ीयाने शहर व उलामा ए किराम व शोरा ए किराम भी शिरकत फरमाऐ गे, इनके अलावा शहर के मुकतदर उलमा ए किराम व आलमे उलमा ए बलद हज़रत अल्लामा मुफ्ती इलयास खाँन नूरी मुफती शहबाज अनवर नूरी मुफती ए आजम कानपुर व सय्यद मोहम्मद अकमल अशरफी मौलाना मोहम्मद जकरिया अशरफी मौलाना मुशताक अहमद निजामी मिसबाहुल फुकाह खलीफे हुजूर ताजुश्शरिया वा उवैसे मिल्लत हजरत अल्लामा डाक्टर मोहम्मद युनूस रजा ओवैसी नायब काजी शहर कानपुर हजरत मौलाना मुफ्ती शमीम अहमद नूरी नायब सदर सुन्नी जमीअतुल उल्मा उत्तर प्रदेश हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही सदर सुन्नी जमीअतुल उल्मा कानपुर व मुफ्ती कासिम अमजदी मुफ्ती मुमताज अहमद मिस्बाही मुफ्ती मोहम्मद इरफान मिस्बाही मुफ्ती मोहम्मद अजमल मिस्बाही मुफ्ती काजिम रजा ओवैसी मौलाना मोहम्मद उमर कादरी मौलाना तहसीम रजा कादरी मौलाना कारी सय्यद मोहम्मद अहमद इमाम ईदगाह बहागाही हाफ़िज़ वा कारी नौशाद रजा अजहरी मौलाना शहाबुद्दीन कारी अब्दुल कय्यूम ओवैसी कारी सैय्यद अब्दुल हबीब रज़वी हाफ़िज़ व कारी इसरार अहमद रज़वी मदरसा जमालिया फैठफुलगंज मौलाना सलाहुद्दीन अजहरी कारी मोहम्मद असलम बरकाती मौलाना आसिफ इकबाल हबीबी मौलाना मोहम्मद फारूक मौलाना हम्माद अनवर बरकाती कारी हफिजुल्ला अजहरी प्रिंसिपल मदरसा अहले सुन्नत फरिदुल उलूम हाफ़िज़ मोहम्मद तारिक अजहरी मौलाना शारिक रजा नूरी नाजमे तलिमात मदरसा अहले सुन्नत फरीदुल उलूम हाफ़िज़ अजहर नूरी कारी सहुद रजा कारी अलहाज हाफ़िज़ मोहम्मद यूनुस मौलाना अबरार अहमद हबीबी हाफ़िज़ इम्तियाज़ अहमद महखदूमी हाफ़िज़ मोहम्मद इदरीस हाफ़िज़ मोहम्मद शोएब अजहरी कारी मोहम्मद आजम हाफ़िज़ सफी अहमद हाफ़िज़ मोहम्मद जकी हाफ़िज़ फैजुद्दीन सैय्यद मोहम्मद आमिर मोहम्मद मुस्तकीम जमात रजा ए मुस्तफा शखा कानपुर के अराकीन वा दीगर उल्मा ए इकराम वा आइम्मा मसजिद वा शोराए अजाम भी शिरकत फरमाएंगे ।
काजी सहर कानपुर मौलाना रेयाज अहमद हशमाती अलै हिर्रमाॅ के नुमाइंदा शमलसु कमर रहमानी नाजिम नशर अशाअत सुन्नी ज्यमतुल उल्मा उत्तर प्रदेश ने अपनी प्रेस रिलीज़ में कहा कि हजरत मौलाना रेयाज मिल्लत के चेहल्लुम में इंसाल्लाह अताला मौलाना रेयाज अहमद हाशमती के जाॅनाशनीन व काजी शहर का ऐलान मरफजे अहले सुन्नत बरेली शरीफ की तरफ से कायदे मिल्लत काजीउल कुजात फिल हिन्द हजरतुल अल्लाम मुफ्ती असजाद रजा खान कादरी तमामी मशाईखे किराम वा असातीने उल्मा अहले सुन्नत वा शहर के अल्माए अहले सुन्नत वा दानिश वाराने मिल्लत की मौजूदगी में फरमाएंगे ।
खनावादाए हुजूर रियाजे मिल्लत व डाक्टर सैय्यद सुल्तान अहमद हाशमी सदर सुन्नी इस्लामिक मिशन अल्हाज अब्दुल अजीज अजहरी वा सदर नई जामा मस्जिद बाबुपुरवा नियाजुद्दिन्न खाॅ मुन्ना मौलाना तनवीर बिलाल ईमाम नई जामा मस्जिद बाबू पुरवा वा मोहम्मद कलीम अनवर वा सुफिए बा सफा सूफी लाल मोहम्मद सेक्रेट्री काजी ए शहर कानपुर वा शमसुल कमर रहमानी नुमाइंदा काज़ी ए शहर कानपुर ने तामामी उल्मा अहले सुन्नत वा आइम्मा मसाजिद वा मुहिब्बाने अहले सुन्नत वा मुहबाने साबिक काज़ी ए शहर से अपील की है वो उरसे चेल्लुम में शिरकत फरमाकर मशाईखे किराम वा अकाबिर उल्माये अहले सुन्नत के खिताबात वा फियुजो बरकात से मस्तफीज हो वा दारैन की सदातों से मालामाल हो ।

Filed Under: Kanpur News

वैश्य महासंगठन की नारी सुरक्षा कानून के अभियान एवं कार्यक्रम के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित

March 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्य महासंगठन द्वारा सख्त नारी सुरक्षा कानून के अभियान एवं कार्यक्रम के सन्दर्भ में प्रेस वार्ता आयोजित हुई । वार्ता में बताया की वैश्य महासंगठन हैदराबाद की डॉक्टर रेड्डी के लोमहर्षक बलात्कार एवं हत्याकांड के बाद से अनवरत एक 17 सूत्रीय सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए आंदोलनरत है । सब अवगत है की महिलाओं पर होने वाले अपराध का मुख्य कारण है – कानून का भय न होना । वैश्य महासंगठन इस आधार पर एक क्रांतिकारी बदलाव के लिए प्रयासरत है जिससे की कानून का अपराधियों में भय बने और किसी भी महिला पर बलात्कार, एसिड अटैक या कोई भी गलत नियत से उठा हाथ दुष्कर्म करने के बाद की सजा का सोच के सिहर जाए और हमारी भारतीय नारों एक सुरक्षित माहौल और परिवेश में स्वतंत्रता से जीवन यापन करे । सबसे महत्वपूर्ण बात ये है की केवल कुछ दिन तक रोष प्रकट करके महासंगठन खामोश नहीं हो गया । वो भारत की हर नारी की सुरक्षा के लिए पूर्ण रूपेण ढंग सगन से वचन से- कर्म से प्रतिबद्ध और कटिबद्ध है और निर्बाध रूप से इस कानून के लिए महासंगठन कई प्रदर्शन एवं आंदोलन कर चुका है और अनवरत अभी भी कानून के लिए प्रयासरत है और संकल्पित है । सख्त नारी सुरक्षा कानून के लिए 2019 में महासंगठन ने वृहद स्तर पर चर्चा करके आम महिलाओं से उनकी सुरक्षा में रोज़ाना पेश होने वाली दिक्कतों को समझा और किस प्रकार उन दिक्कतों का निवारण हो उस पर कार्य किया ।
उसके आधार पर महासंगठन ने पाया की मूल रूप से 17 बिंदुओं पर कानून में बदलाव की सख्त ज़रूरत है । इस दौरान करोना लॉकडाउन की वजह से कुछ महीने इस आंदोलन को स्थगित करना पड़ गया परन्तु लॉक डाउन ख़त्म होते ही महासंगठन पुनः इस महायज्ञ में रत हो गया है । सबसे पहले महासंगठन ने भारत के समस्त सांसदों ( लोक सभा एवं राज्य सभा ) को भारतीय डाक द्वारा 17 सूत्रीय मांग का ज्ञापन भेजा 1 इस ज्ञापन अभियान की शुरुआत महापौर प्रमिला पांडेय के कर कमलों द्वारा की गया । अब उसी क्रम में विश्व महिला दिवस के अवसर पर दिनांक 9 मार्च को घंटा घर कानपूर में एक वृहद शांति सभा का आयोजन किया गया है । इसमें महासंगठन का पूर्ण प्रयास है की ज्यादा से ज्यादा संख्या में महिलाएं उपस्थित हों । इस शांति सभा में हर धर्म के प्रमुख लोगों को आमंत्रित किया गया है और साथ ही साथ हर राजनैतिक दल के प्रमुख नेताओं को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । इसके साथ ही रोटरी, लायंस, कानपुर चार्टर्ड एकाउंटेंट्स, विभिन्न व्यापार संगठन और समस्त प्रमुख सामाजिक संगठनों को भी जोड़ने का प्रयास किया गया है । हमारा उद्देश्य है कि जितना ज्यादा सर्व समाज इससे जुड़ेगा तो उतनी ही जल्दी ये कानून बनेगा।प्रेस वार्ता में वैश्य महासंगठन का इस महाभियान हेतु लोगो भी जारी किया गया जिसको सख्त नारी सुरक्षा कानून त्रिशूल का नाम दिया गया है । प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से सिद्धार्थ काशीवार – राष्ट्रीय अध्यक्ष, अरविन्द गुप्ता – राष्ट्रीय महासचिव , सुनील अग्रवाल – राष्ट्रीय सलाहकार, जोएश किशोर अग्रवाल – राष्ट्रिय प्रशासक, संदीप गुप्ता, सत्य कुमार गुप्ता, हिन्दू मुस्लिम एकता संगठन से इमरान शेख – महामंत्री अजय प्रकाश तिवारी उपाध्यक्ष ने सम्बोधित किया ।

Filed Under: Kanpur News

नव निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी का नगर में प्रथम आगमन पर भव्य स्वागत

March 5, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ लो0 नि0 वि0 उ0 प्र0 की नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी के जनपद कानपुर नगर में प्रथम आगमन पर सिविल लाइन्स स्थित संघ भवन के सभागार में कानपुर नगर इकाई द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में भव्य स्वागत किया गया । संघ के नव-निर्वाचित युवा एवं ऊर्जावान प्रान्तीय अध्यक्ष इं० एन० डी0 द्विवेदी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं० श्रवण कुमार यादव, महामंत्री इं0 प्रकाश चन्द्र एवं चेयरमैन संघर्ष समिति इं० एस० के० त्रिपाठी का समारोह में उपस्थित समस्त पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा फूल-मालाओं/बुके आदि से भव्य स्वागत किया गया । संघ के प्रान्तीय अध्यक्ष ने अपने ओजस्वी सम्बोधन में सदस्यों को यह भरोसा दिलाया कि यह नव-निर्वाचित प्रान्तीय कार्यकारिणी कानपुर नगर ही नही बल्कि प्रदेश के समस्त सदस्यों की सेवा सम्बन्धी समस्त समस्याओं के सम्मानजनक त्वरित निराकरण हेतु दिन-रात सतत मेहनत कर सुखद नतीजा दिलायेगी साथ ही यह भी कहा कि पुरानी पेंशन की बहाली एवं रू० 4800/- ग्रेड पे दिलाने, फ्रीज डी0ए0 एवं अन्य कटौती किये गये भत्तों को शीघ्र दिलाने हेतु उच्च निरन्तर एक ठोस कार्य योजना एवं संघर्ष की रूपरेखा तैयार की जा रही है ।शीघ्र ही चरणबद्ध ढंग से इसे प्रारम्भ किया जायेगा जिसके लिये प्रदेश के समस्त सदस्यों को अभी से तैयार रह कर प्रभावी सहयोग की अपेक्षा है । स्वागत सभा में प्रान्तीय वरिष्ठ उपाध्क्ष, महामंत्री एवं चेयरमैन संघर्ष समिति ने भी अपने सम्बोधन में सदस्यों की समस्याओं के प्राथमिकता पर निराकरण करने का आश्वासन दिया तथा खण्डों में नियमित मासिक बैठकों का आयोजन कर संघ को खण्ड/जनपद / प्रदेश एवं प्रान्त स्तर पर और अधिक मजबूती प्रदान करने की अपेक्षा की । स्वागत समारोह की अध्यक्षता जनपद पूर्व महामंत्री एल०एन० सचान एवं संचालन जनपद अध्यक्ष इं० आरoपी0 यादव द्वारा किया गया । कार्यक्रम में इं0 आर0 एस0 यादव, मण्डल अध्यक्ष महासंघ, इं० कमलेश कुमार यादव, क्षे0अ0 इं0 राजपाल, जनपद सचिव, इं० नीरज पाण्डेय, प्रोन्नत सहायक अभियन्ता, इं० आर०एस0 सेंगर स0अ0 इं० एन द्विवेदी, इं०आर०के० डिमरी प्रोन्नत स0अ0 एवं डिoइं० संघ जनपद कानपुर नगर के विभिन्न खण्डों के खण्डीय अध्यक्ष, खण्डीय सचिव एवं सम्मानित सदस्य द्वारा सहभागिता की गई ।

Filed Under: Kanpur News

भागवत आचार्य अभिनव महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां

March 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । नगर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच भागवत कथाचार्य अभिनव जी महाराज ने सुभाष चिल्ड्रन होम पहुंच कर बच्चों के बीच अपना समय बिताया तथा बच्चों के लिए संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की । महाराज ने बच्चों को बिस्कुट फल इत्यादि भी बांटे और बच्चों को आशीर्वाद भी प्रदान किया तथा भविष्य में अनाथ एवं जरूर बच्चों के सुभाष चिल्ड्रन होम से जुड़े रहने का संकल्प भी लिया ।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट, संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे । सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियो थेरेपी कीसेवाएं, विशेष शिक्षक,डांस कार्नर,पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांड,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान, नेशनल इंश्योरेंस गोविंद नगर शाखा के शाखा प्रबंधक राजेंद्र जी गौरव सचान, श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल अनीता,ज्योति,रुचि,मुन्नी,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 54
  • 55
  • 56
  • 57
  • 58
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure