कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा एवं प्रभात शिशु शिक्षा सदन पी रोड कानपुर के अभिभावकों द्वारा बगैर अध्यापक अभिभावक समिति की बैठक बुलाए बगैर फीस वृद्धि किए जाने से स्कूल के अंदर जमकर हंगामा काटा । हंगामे की सूचना पाते ही भारी पुलिस बल तैनात कर दिया गया। संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा संबंधित क्षेत्रीय मजिस्ट्रेट को बुलाए जाने की मांग करते रहे जब पुलिस प्रशासन ने उनकी नहीं सुनी तो अभिभावकों ने रोड जाम कर दिया ।
तब पुलिस प्रशासन ने घबराकर के स्कूल के प्रबंधन से संवाद स्थापित कराया एवं प्रबंध तंत्र द्वारा आश्वासन दिया गया कि जो फीस वृद्धि की गई है उस पर वह पुनर्विचार करेंगे। संवाद करने वालों में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा, आयुष पाठक, सरवन शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के साथ बाटी खुशियां
कानपुर । दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच पथराही देवी मंदिर के महंत स्वामी शिव स्वरूप उर्फ शंकर बाबा ने सुभाष चिल्ड्रन होम पहुंच कर बच्चों के बीच अपना समय बिताया तथा बच्चों के लिए संस्था द्वारा की जा रही सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की बच्चों को बिस्कुट फल इत्यादि भी बांटे और बच्चों को आशीर्वाद भी प्रदान किया तथा भविष्य में अनाथ एवं जरूर बच्चों के सुभाष चिल्ड्रन होम से जुड़े रहने का संकल्प भी लिया । इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट, संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल, अनीता, ज्योति ,रुचि, मुन्नी,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।
कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल ने कि पीड़ित परिवार की मदद
कानपुर । कानपुर ग्रामीण उद्योग व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के साथ जाकर जीटी रोड गोवा गार्डन क्रॉसिंग के पास झोपड़ी बनाकर रहने वाले जसवंत लोहार के घर पर उनके परिजनों को दो माह का घर का राशन एवं ₹10000 नगद भेंट किए ।
ज्ञात हो जसवंत लोहार को क्षेत्र के दबंगों ने बंधक बनाकर पीटा था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया था और किसी भी प्रकार का कार्य नहीं कर पा रहा था ।
जिससे उसके परिवार के ऊपर भरण पोषण की चिंता आ गई थी घर में भोजन न बन पाने की स्थिति उत्पन्न हो रही थी इस बात की सूचना संगठन के कार्यालय मे पहुंची तो तत्काल उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने पदाधिकारियों के साथ मिलकर इस परिवार की आर्थिक सहायता की तथा इलाज के लिए एक्सरे करवाए गए और क्षेत्र के एक बड़े नर्सिंग होम से दवा दिलाई गई और सहयोग करते समय उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने परिवार को आश्वासन देते हुए कहा कि आप लोगों को किसी भी प्रकार की आवश्यकता पड़े तो वह संगठन के किसी भी पदाधिकारी को याद कर सकते हैं । उनकी मदद की जाएगी तथा आप लोगों को किसी से भी भय, आक्रांत होने की आवश्यकता नहीं है हम सब आपके साथ हैं और होली के त्यौहार में अभी आप लोगों को होली मनाने का पूरा सामान भिजवाया जाएगा ।
आगे बोलते हुए संदीप पांडेय ने कहा क्षेत्र में संगठन के द्वारा हमेशा गरीब और जरूरतमंदों की मदद की जाती रही है और जहां भी संगठन के किसी पदाधिकारी को इस तरीके की मदद की आवश्यकता प्रतीत होती है तो वह संगठन के कार्यालय में सूचित करता है और जरूरतमंदों की मदद संगठन के माध्यम से की जाती रही है और आगे भी की जाती रहेगी जसवंत लोहार की हर वाजिब जरूरत में संगठन इनके साथ है तथा इनके इलाज में जो भी खर्च आएगा वह भी संगठन वहन करेगा ।
साथ मे प्रमुख रूप से राजेश दुबे पीयूष त्रिपाठी संजय गुप्ता पुत्तन ठाकुर रमन द्विवेदी आदि लोग रहे ।
इंकलाब जिंदाबाद ,साम्राज्यवाद मुर्दाबाद-राकेश मिश्रा
कानपुर । शहीद दिवस के अवसर सीओडी फुल का नामकरण मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा द्वारा शहीद सेतु नाम रख कर के किया गया । प्रशासन द्वारा सतर्कता बरतते हुए आज राकेश मिश्रा के घर को छावनी में तब्दील कर दिया गया था परंतु कृत संकल्पित मिश्रा ने पुलिस प्रशासन को गच्चा देकर सीओडी पुल का नामकरण कर दिया । कार्यकर्ताओं द्वारा भगत सिंह सुखदेव राजगुरु के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई एवं भगत सिंह अमर रहे, सुखदेव अमर रहे, राजगुरु अमर रहे, इंकलाब जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाए गए ।
राकेश मिश्रा ने कहा कि निकम्मी सरकारों ने इन क्रांतिकारियों को शहीद का दर्जा न दिला पाई तो भारत रत्न मिलना तो बहुत दूर की कौड़ी है । हम लोग वोट देकर पांच साल के लिए सरकार चुन लेते हैं और चुने हुए लोग सदन में पहुंच कर जनता की समस्याओं व प्रत्यावेदओं को भूल जाते हैं एवं जनता के पास मोबाइल जैसा कोई माध्यम नहीं है इन राजनेताओं को वापस बुलाया जा सके । प्रधानमंत्री रहते हुए स्वर्गीय इंदिरा गांधी एवं स्वर्गीय राजीव गांधी ने स्वयं से भारत रत्न ले लिया, मायावती ने मुख्यमंत्री रहते हुए स्वयं की मूर्तियां लगा ली एवं वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सामने सरदार पटेल स्टेडियम का नाम परिवर्तित कर नरेंद्र मोदी स्टेडियम रख दिया गया । इसलिए आने वाली पीढ़ियां शहीद भगत सिंह को भूल जाए मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों ने अपनी नैतिक जिम्मेदारी निभाते हुए इस सेतु का नाम शहीद सेतु रखकर, शहीदों के प्रति विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करने का प्रयास किया है । मिश्रा द्वारा आगे बताया गया कि उनके द्वारा पूर्व में नगर निगम को प्रस्ताव प्रेषित किया गया था परंतु नगर निगम द्वारा उस पर कोई निर्णय ना लेकर प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया । उनके द्वारा आगे कहा गया कि नगर निगम व नगर आयुक्त में शहीदों के प्रति तनिक भी सम्मान हो तो वह परेड चौराहे का नामकरण शहीद भगत सिंह के नाम हो चुका है उस चौराहे पर शहीद भगत सिंह की भव्य प्रतिमा लगाकर कानपुर की जनता पर उपकार करने का कष्ट करें। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से शामिल रहे। राकेश मिश्रा सतीश रघुवंशी, मुन्ना बाबू ,आयुष पाठक, शारिक मिर्जा, सरदार इंदरजीत सिंह, पंकज यादव, विकास यादव इत्यादि ।
दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज उर्दू विभाग में निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण
कानपुर । दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज के उर्दू विभाग में निबंध प्रतियोगिता पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया । प्रधानाचार्य डॉ साधना सिंह अध्यक्षता में कार्यक्रम किया गया मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर जगदंबा दुबे उर्दू विभाग हलीम मुस्लिम पीजी कॉलेज ने अपनी उपस्थिति दर्ज करा कर कार्यक्रम की शोभा में चार चांद लगा दिए । विशिष्ट अतिथि सैयद अली जफर आबदी और इंजीनियर अब्बास आबिदी रहे 11 फरवरी 2021 को एम ए प्रथम एवं द्वितीय वर्ष की छात्राओं द्वारा विषय इस्लामी नुक़त ए नजर से तालीम निस्वा कि जेरे असर बेटी बचाओ और बेटी पढ़ाओ मुनीम की तंजिया और दिल्ली व पंजाब की बातों को कहा गया कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते देश की जनता को जो फायदे नुकसान के बारे में नहीं बताया गया । पुरस्कार एम ए प्रथम वर्ष की छात्र तनवीर फातिमा, फिरदोस फातिमा, एम ए द्वितीय वर्ष शीबा अंसारी, हमीदुल निशा, अंजुमन बानो, सभा तौफीक आयशा खातून नूर अनमता, आदि छात्राओं को दिया गया । इस अवसर कॉलेज की प्रधानाचार्य साधना सिंह विभागाध्यक्ष नगीना, डॉ0 हिना अफ्शा लोग मौजूद रहे ।
मनदीप किट्टी क्लब की महिलाओं ने फूल व गुलाल से खेली होली
कानपुर । मनदीप किट्टी क्लब के तत्वावधान में सोनिया अरोरा की अध्यक्षता में लश गार्डन मोतीझील में होली मिलन समारोह आयोजित हुआ । जहां संस्था की महिलाओं ने जमकर फूल व गुलाल से होली खेली और एक दूसरे को होली बधाई दी गुलाब के फूल व गुलाल से एक दूसरे को सराबोर किया गया लोगों ने होली मिलन का खूब लुफ्त उठाया । होली मिलन समारोह मे कानपुर वासियों को अपना संदेश देते हुए कहा कि होली रंगो का पर्व है और विभिन्न रंगो का मिलन ही दिलो को मिलाने का काम करता है ।
इस पर्व पर टूटे हुए दिलो को जोड़ने का अवसर मिलेगा सर्वधर्म के लोगों को चाहिए कि होली महोत्सव को हर्षोल्लास के साथ मिलकर मनाएँ ।
मात्र शक्ति ने ठांन ली है कि हम भारतीय संस्कृति को जीवित रखने के लिए हमेशा आपसी सौहार्द को बल देगे और सभी पर्वो को मिलकर मनाएंगे होली की गुझिया व पापड़ खिलाकर सभी को गुलाल लगाया गया एंव आने वाले रंगों के पर्व की अग्रिम बधाईयाँ दी गयी ।
शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की समस्याओं का हो निराकरण – हयात ज़फ़र हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के नेतृत्व में एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल मंडल नगर आयुक्त से मिलने नगर निगम पहुंचा जंहा नगर आयुक्त की अनुपस्थिति में अपर नगर आयुक्त भानु प्रताप सिंह को ज्ञापन सौंपा और शबे बरात से पूर्व मुस्लिम कब्रिस्तानो की दशा सुधारने की मांग की ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने बताया कि जौहर एसोसिएशन ने 19-20 मार्च को मुस्लिम कब्रिस्तानो का निरीक्षण किया था और वहां के हालात का जायज़ा लिया था जिसमें बहुत खामियां और गंदगी मिली थी । आज एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नगर आयुक्त को ज्ञापन देकर मांग की कि मुस्लिम कब्रिस्तानो जुही परमपुरवा, जुही लाल कालोनी, उस्मानपुर कालोनी, मछरिया, बगाही कब्रिस्तान बाबूपुरवा, अजीतगंज जहूर आलम शाह, नवाबगंज, मसवानपुर कब्रिस्तान, दर्शनपुरवा, काकादेव कब्रिस्तान, जाजमऊ ईदगाह कब्रिस्तान, ढकनापुरवा, सुजातगंज, विजयनगर, चांदमारी कब्रिस्तान लालबंगला, नब्बू शाह कब्रिस्तान बकरमंडी, छेदी तकिया, कमेला कब्रिस्तान बकरमंडी, नगर निगम कब्रिस्तान बकरमंडी, बिसाती कब्रिस्तान बकरमंडी, ईदगाह के सामने बेनाझाबर कब्रिस्तान सहित समस्त कब्रिस्तानो मे गंदगी व्याप्त है । झाड़ियों ने आने जाने का रास्ता रोक रखा है कब्रें भी खराब हो रही है कब्रिस्तानो मे कोई रोक थाम की व्यवस्था ना होने की वजह से गंदे व अवारा जानवरों ने अपना बसेरा जमा रखा है मार्ग प्रकाश के खम्भे भी सफेद हाथी का काम कर रहे हैं ।
हाशमी ने पत्र आगे कहा कि 28 मार्च को शबे बरात का पर्व है इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग लाखों की संख्या में अपने पूर्वजों की कब्रों पर फातिहा के लिए कब्रिस्तानो मे देर रात जाते हैं । ऐसे नगर निगम अपनी जिम्मेदारियों को निभाते हुए 28 मार्च से पूर्व शहर के समस्त मुस्लिम कब्रिस्तानो की साफ-सफाई और मार्ग प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित कराने का काम करे ताकि कब्रिस्तान आने वालो को किसी प्रकार की कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े ।
ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी के अलावा रईस अन्सारी राजू, इमरान खान छंगा पठान, फैसल मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, युसुफ मंसूरी, असलम अन्सारी, शारिक मंत्री, शफीक मंसूरी आदि मौजूद रहे ।
बिहार स्थापना दिवस के अवसर पर परिवार मिलन समारोह संपन्न
कानपुर । बिहार समाज सेवा समिति द्वारा कानपुर में पहली बार ‘बिहार स्थापना दिवस’ के अवसर पर “परिवार मिलन समारोह” मनाया गया । जिसमें बिहार के सैंकड़ो परिवार ने अपनी सहभागिता दी जिसमें मुख्य अतिथि श्री जनार्दन प्रसाद सिंह, प्रधानाचार्य विद्युत प्रशिक्षण केंद्र कानपुर के द्वारा समिति की डायरी, लोगो एवं कैलेंडर को लांच किया गया । समिति सदस्य परिवारों के द्वारा बहुत सुंदर सुंदर सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई । सचिव कुन्दन सिंह वीरू ने बताया बिहार समाज सेवा समिति का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंदों की सेवा करना है एवं सदस्य परिवारों में परस्पर आपसी प्रेम विकसित करना है । कार्यक्रम में मुख्य रूप से चीफ टीएलसी उपेन्द्र श्रीवास्तव चीफ लोको इंस्पेक्टर रंजीत राय, यू के सिंह वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट शैलेंद्र सिंह, मनोज तिवारी, एम के झा, एस के ठाकुर, आर एन पी सिंह, आर के राम, वी के राय, लोको पायलट ए के सत्यार्थी, श्रवन कुमार, कुणाल किशोर, सुनिल कुशवाहा, अनिल कुशवाहा, कोषाध्यक्ष राजेश रंजन, उपाध्यक्ष पप्पू कुमार, सुजीत, रवि शास्त्री, संजीत कुमार, मनिहरण, राकेश रंजन, कुन्दन, प्रवीण, अमित, दुर्गेश, ओसिहर प्रसाद, निरंजन वर्मा, संतोष, गणेश, पवन, मनोज, आकाश, साकेत, चंदन, मुकेश, राजीव, आकाशदीप, आलोक बाबा, पंकज, हरेकृष्ण, सुनिल विश्वकर्मा आदि सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे ।
भगत सिंह को शहीद घोषित करते हुए भारत रत्न देने की मांग
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने शहीदे आजम भगत सिंह का शहीद दिवस (पूर्व संध्या पर) पुराने कानपुर देहात न्यायालय परिसर में मनाया गया । इस अवसर पर सरदार मोहकम सिंह पूर्व प्रधान गुरुद्वारा बन्नो साहब, सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसियेशन बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसिएशन ने संयुक्त रुप से भगत सिंह के चित्र पर माल्यार्पण किया और सभी ने पुष्पांजलि अर्पित की ।
कार्यक्रम में बोलते हुए सरदार मोहकम सिंह ने कहा कि विश्व के अद्वितीय बलिदानी भगत सिंह को आजादी की इतने वर्षों बाद भी अभी तक शहीद घोषित नहीं किया गया । हम भगत सिंह को शहीद घोषित कराने के लिए जन आंदोलन चलाएंगे । संयोजक पं० रवीन्द शर्मा ने शहीद-ए-आजम के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि 23 वर्ष की कम उम्र में देश की आजादी के लिए शहीद हो जाने वाले भगत सिंह की जैसी शहादत का विश्व में दूसरा कोई उदाहरण नहीं है । भगत सिंह के विचार आज भी प्रासंगिक हैं जिनपर चलकर हम दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति कर सकते हैं हमारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मांग है कि महान क्रांतिकारी विचारक चिंतक और अद्वितीय बलिदानी सरदार भगत सिंह को शहीद घोषित करते हुए भारत रत्न से
विभूषित कर करोडों देशवासियों की भावनाओं का आदर करें । जिन्होंने भगत सिंह को शहीद ए आजम का दर्जा दिया है । प्रमुख रूप से सरदार गुरमीत सिंह अध्यक्ष उपभोक्ता बार एसोसिएशन हरप्रीत सिंह शरबप्रीत सिंह विजय सागर, पुनीत राज शर्मा, निशा सिंह, प्रीति त्रिपाठी संगीता पी के चतुर्वेदी, अवधेश कश्यप, मो जावेद, अनूप शुक्ला, वेद उत्तम, सतीश त्रिपाठी, संजय सिंह, मोहित शुक्ला, राहुल के के यादव आदि रहे ।
ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा जूही टायर मंडी अकादमी में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन
कानपुर । बीते रविवार को ह्यूमन काइंड वेलफेयर परिवार द्वारा जूही टायर मंडी अकादमी(झुग्गी बस्ती में लगने वाली ओपन स्कूल) में चित्र कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । संस्था अध्यक्ष अबुल हसन ने बताया “इन आयोजन का उद्देश बच्चों का रुझान पढ़ाई के साथ साथ कला/पेंटिंग/स्पोर्ट्स जैसे दूसरे क्षेत्रों में उनका विकास हो इसलिए करना ज़रूरी है”।
प्रतियोगिता में तीन सर्वश्रे्ठ कलाओ को सम्मानित करने के साथ ही उन्हें उपहार भी दिया गया । अकादमी के सभी बच्चों को कलर्स वितरित किए गए । कार्यक्रम की अध्यक्षता हबीब खान एवं संचालन अयाज़ वाजी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में विशेष रूप से संस्था अध्यक्ष अबुल हसन, डॉक्टर जीशान अंसारी,हबीब खान, अयाज़ क़ाज़ी, अदनान,अक्षत श्रीवास्तव,रूबा खान,स्नेहा,सौरभ गुप्ता,सिमरन,साबिया,अर्शी आदि उपस्थित रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 50
- 51
- 52
- 53
- 54
- …
- 188
- Next Page »