कानपुर । होली के पावन अवसर पर उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय के नेतृत्व में कल्याणपुर उद्योग व्यापार मंडल के व्यापारी भाइयों एवं पदाधिकारियों ने राजकीय बाल गृह जाकर तथा क्षेत्र की गरीब बस्तियों में घूम घूम कर बच्चों को पिचकारी रंग गुलाल अबीर पेय पदार्थ चिप्स बिस्किट लड्डू मिठाई तथा नमकीन आदि बांट कर अपने ढंग से होली मनाई ।
बच्चों के चेहरे पर खुशी लाने का ये कार्यक्रम हर वर्ष होली के दिन किया जाता है इस दौरान क्षेत्र के व्यापारी भाई अपने-अपने सहयोग से सामान लेते हैं और फिर एक साथ एकजुट होकर क्षेत्र की गरीब बस्तियों झोपड़पट्टी में जाते हैं और वहां के बच्चों को सामान वितरित किया जाता है तथा होली खेलने के दिन कल्याणपुर स्थित राजकीय बाल गृह में बच्चों को होली का संपूर्ण सामान दिया जाता है ।
इस अवसर पर बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री संदीप पांडेय ने कहा कि हमारा संगठन क्षेत्र में व्याप्त बुराइयों के खिलाफ तो संघर्षरत रहता ही है साथ ही साथ सामाजिक कार्यों में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करता है तथा हमारे क्षेत्र के व्यापारी इन सब कार्यों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं । चाहे वह किसी कन्या का विवाह कराना हो चाहे किसी गरीब की बीमारी में मदद करनी हो या फिर अनाथ बच्चों के लिए व्यवस्था करनी हो भोजन आदि की व्यवस्था करनी हो किसी के लिए किसी भी कार्य में संगठन के व्यापारी पीछे नहीं हटते और वह बढ़-चढ़कर हिस्सेदारी करते हैं यह पूरे प्रदेश के लिए एक मिसाल है कि हमारे व्यापारी बंधु कितने जागरूक हैं और सच्चे हृदय से संगठन के लिए तथा गरीबों के लिए एक दूसरे से कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहते हैं और लोगों के लिए यह प्रेरणा का स्रोत है कि अन्य लोग भी इससे प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर इस प्रकार के कार्य करें ताकि उनके क्षेत्र के अगर कुछ गरीब भाइयों को भी इससे लाभ मिलता है तो यह उनके लिए एक विशेष बात होगी और अगर आप किसी बच्चे के चेहरे पर मुस्कान लाते हैं तो यह कई मंदिरों में जा कर पूजा करने से बेहतर फल होता है क्योंकि बच्चे तो भगवान का रुप होते हैं निश्चल और निष्कपट होते हैं इनके चेहरे पर मुस्कान का मतलब है आपने भगवान का सीधा सीधा आशीर्वाद प्राप्त कर लिया । हमारी इस होली के अवसर पर सभी से अपील है अनुरोध है निवेदन है कि आप सब लोग एक बार इस कार्य को अवश्य करें अगली होली या अगली दीपावली से निश्चित ही आपके बने का मुंह में जो रोड हटके हैं उन से आपको निजात मिलेगी ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विवेक अवस्थी पीयूष त्रिपाठी मंटू गुप्ता रोहित यादव लकी वर्मा रमन द्विवेदी जागृत मिश्रा कृष्ण नारायण कटिहार विक्की बाजपेई राजेस दुबे पवन बाजपेई आदि लोग उपस्थित रहे ।
डॉ0 नगमा जायसी को किया गया साहिर 2021 अवार्ड से सम्मानित
कानपुर । ऑल इंडिया कैफी आज़मी एकेडमी लखनऊ ने साहिर लुधियानवी की जन्म शताब्दी के मौके पर नेशनल सेमिनार का आयोजन किया गया । जिसमें शहर के बुद्धिजीवी लोगों ने पहुंच कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई इस अवसर पर दयानंद गर्ल्स पीजी कॉलेज की प्रवक्ता डॉ नगमा जायसी की पुस्तक साहिर लुधियानवी का विमोचन हुआ एवं डॉक्टर नगमा जायसी को कार्यक्रम के आयोजन एवं एकेडमी के सेक्रेटरी सैयद मेहंदी द्वारा साहिर अवार्ड 2021 से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मनीष शुक्ला एवं मुख्य वक्ता प्रोफेसर अली अहमद फातमी इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के बुद्धिजीवी कार्यक्रम संचालन डॉक्टर हिना आफशा ने किया ।
होली पर बच्चों को रंग,पिचकारी,मुखौटे,गुब्बारे का ‘पनाह’ ने किया वितरण
कानपुर । उत्तर प्रदेश आज समाज सेवी संस्था पनाह के द्वारा यशोदानगर स्थित सैनिक चौराहे पर होली त्योहार के उपलक्ष्य मे 135 बच्चों को रंग, पिचकारी, मुखौटे, गुब्बारे का वितरण वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा के नेतृत्व में किया गया । कार्यक्रम मे मुख्य अथिति के रूप मे मौजूद संस्था प्रबंधक ने कहा कि संस्था का उद्देश्य भाई चारे की भावना समाज मे बनाना और सबके बीच खुशियो को बांटना । इससे समस्त मानव जाति संगठित होती है और एक मजबूत स्वस्थ विचार के समाज का निर्माण होता है । पनाह कोई राजनीतिक लाभ के लिए नही बनी है । संस्था का मुख्य उद्देश्य समाज सेवा करना है और समाज सेवा के लिए अन्य संस्थाओं को प्रेरित करना है । वार्ड अध्यछ विभा मिश्रा जी ने बच्चों को कोरोना से बचे रहने के उपाय भी बताये और कार्यक्रम मे सबसे पहले बच्चों को मास्क वितरित किया । कार्यक्रम से पहले बच्चों ने देश भक्ति के गीत और कविताये सुनाई । कार्यक्रम मे मुख्यरूप से संस्था चेयरमैन रतनिका भदौरिया, कोषाध्यछ इशांश तिवारी, आराधना दुबे,विनीत जी,अजय शुक्ला, सुमित गुप्ता, ओम शंकर मिश्रा, हेमा मिश्र,राघव तिवारी,पिंकू विश्कर्मा,कुल्वेंद्र शेखावत,सूर्यकांत अवस्थी इत्यादि लोग सम्मिलित थे ।
लघु कथाओं की पुस्तक का विमोचन कार्यक्रम का हुआ आयोजन
कानपुर । अंग्रेज़ी भाषा में लिखी इस पुस्तक का नाम ‘Modern Fables’ है जो कि विद्यालय की कक्षा 10 की छात्रा इशिता सहाय (पुत्री डॉक्टर कुणाल सहाय तथा डॉक्टर शालिनी मोहन) के द्वारा रचित हुई । इन लघुकथाओं के द्वारा छात्रा ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को जिसमें रोमांच / रहस्यमय पलों को मानव संवेदनाओं के साथ एक माला के रूप में पिरोकर बहुत सुंदर कथाओं के रूप में संकलित किया है । इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती मुसद्दी जी ने गर्व से कहा कि उन्हें अपनी छात्रा इशिता सहाय की रचना को विमोचन करने में हार्दिक प्रसन्नता का अनुभव हो रहा है और यह एक प्रेरणा है दूसरे छात्र एवं छात्राओं के लिए कि वे भी अपनी भावनाओं को इसी प्रकार से रचनाओं के रूप में प्रस्तुत करें ।
इस अवसर पर इशिता सहाय ने कहा की कक्षा छह में प्रथम बार अपने शिक्षक एवं शिक्षिकाओं की प्रेरणा स्वरूप लेखन की कक्षा में भाग लिया और उसके बाद दिन प्रतिदिन हुनर को निखारा जिसमें स्कूल की शिक्षक/ शिक्षिकाओं और माता पिता का प्रमुख रूप से योगदान रहा । इसके साथ ही उसने कहा कि अपने माता पिता की प्रेरणा एवं आशीर्वाद सदैव ही उस के साथ रहा जिससे कि वह यह कार्य कर पाई और कोरना पीरियड के लॉकडाउन में समय का उचित उपयोग कर पाई । इस अवसर पर इशिता सहाय के पिता डॉक्टर कुणाल सहाय तथा माता डॉक्टर शालिनी मोहन ने कहा कि वे इस अवसर पर हार्दिक खुशी की अनुभूति कर रहे हैं और आशा करते हैं कि उनकी बेटी इसी प्रकार से आगे भी लेखन के क्षेत्र में अपना योगदान देती रहे और प्रगति के पथ पर आगे बढ़ती रहे । इस अवसर पर स्कूल की अन्य शिक्षक एवं शिक्षिकाएं, शालू मनचंदा, पूजा, पायल मेहरोत्रा,छवि निगम, विकास, शेफर्ड तथा अन्य छात्र एवं छात्राएँ मौजूद रहे और सभी ने इशिता को हार्दिक बधाइयाँ दी ।
यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक विशेष बैठक सम्पन्न
कानपुर । यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी ऑफ कानपुर की एक बैठक क्राइस्ट चर्च सन्डे स्कूल हाल में संपन्न हुई । नाइटी क्रिश्चियन कमेटी के अध्यक्ष पादरी नितिन सिंह ने आए हुए लोगों को बताया कि 50 वी ईस्टर डॉन सर्विस के लिए रात में लोगों को कार्यक्रम स्थल तक लाने के लिए पूरे शहर से निशुल्क बसों की व्यवस्था की गई है । कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने के लिए 300 लोगों की विभिन्न प्रकार की कमेटियों का गठन जैसे कि स्पीच कमेटी ग्राउंड कमेटी वाली वालटर कमेटी तैयार की गई है । आए हुए सभी लोगों से आग्रह किया कि सरकार द्वारा निर्देशित कोविड-19 नियमों एवं डिस्टेंस का पालन करते हुए अपने दो चर्च ऐसे लोगों को लेकर आएं और अपने साथ मोमबत्ती अवश्य लाएं । इस अवसर पर अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह महासचिव सी डेनियल चौधरी एसपी लाल पादरी जानसन, अनिल गिलबर्ट, पादरी सैमुअल, पादरी जगराम सिंह, पादरी पारसनाथ आदि लोग मौजूद रहे ।
दुश्मन की गोलियों का,हम सामना करेंगे आजाद ही रहे हैं, आजाद ही रहेंगे-चन्द्रशेखर आज़ाद
कानपुर । डॉ उत्तम पचारणे के नवीन दृष्टिकोण के अंतर्गत अमर शहीद क्रांतिकारी चन्द्रशेखर आज़ाद के जन्मस्थान पर कलाकारों द्वारा उपस्थित होकर स्पॉट पेंटिंग बनाने व उन्हें स्मरण करने का आयोजन हुआ । डॉ उत्तम पचारणे (अध्यक्ष ललित कला अकादमी ) शहीदों,क्रन्तिकारियों के विस्मृत वैभव को अमरता प्रदान करने के लिए नित नए प्रयास कर रहे है ,उसी क्रम में आज प्रातः 5 बजे सभी कलाकार व ललित कला के सभी सदस्य बस से सड़क मार्ग से बदरका पहुचे । कानपुर से 21 किलोमीटर की दूरी पर कानपुर मंडल में उन्नाव जिले के बदरका गांव में अमर शहीद क्रांतिकारी चंद्रशेखर आजाद की अमिट यादें आज भी समाहित हैं । यहां घर-घर आजाद पूजे जाते हैं । इन्हीं की दो पुत्रियों में बड़ी जगरानी से सीताराम तिवारी का विवाह हुआ था । वह ससुराल में ही रह कर ससुर के पैतृक दूध के कारोबार में हाथ बटाती थीं । ननिहाल में ही सात जनवरी 1906 को आजाद का जन्म हुआ था । जब आजाद नौ वर्ष के हुए तो पिता सीताराम तिवारी मां जगरानी के साथ रोजगार के लिए मध्य प्रदेश के झबुआ गए थे । आजाद का बचपन गरीबी में बीता गांव में कक्षा चार तक शिक्षा ग्रहण की । इसके उपरांत संस्कृत विद्या पीठ काशी पढ़ने गए। आजाद के बाल सखा रहे इच्छा शंकर शुक्ल अब इस दुनिया में नहीं हैं, मगर वह अपने जीवन काल में जो बताते थे, उन्हीं स्मृतियों और बुजुर्गों के अनुसार बदरका में 82 वर्ष से तीन दिवसीय आजाद जयंती समारोह होता आ रहा है।उनके क्रांतिकारी साथियों में कानपुर के राम दुलारे त्रिवेदी, दुर्गा भाभी जिसे आजाद अपनी बहन मानकर रखी बंधवाते थे, के साथ रामचंद्र मुसद्दी व तारा अग्रवाल रहे हैं ।
ऐसी क्रांतिकारियों के भूमि पर पहुच कर सभी कलाकारों ने नमन स्वरूप अपनी कलाकृतियों से अमरत्व प्रदान किया । सभी ने वहां की मिट्टी का आलिंगन कर स्वयं का धन्य किया ।वहां आजाद से जुड़े विभिन्न स्थानों का अवलोकन करके ह्रदय देशभक्ति से ओतप्रोत हो गया । निश्चित ही ये ललित कला अकादमी व डॉ उत्तम पचारणे के वृहद सोच की वजह से संभव हो पाया ।
नेत्रदान हेल्प लाइन नम्बर का हुआ लोकार्पण
कानपुर । नेत्र रोग विभाग गणेश शंकर विध्यार्थी मेडिकल कॉलेज कानपुर में प्राचार्य डा० आर बी कमल ने नेत्रदान हेल्प लाइन नम्बर का लोकार्पण किया । प्राचार्य डा० कमल ने बताया की विभाग ने नेत्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत सराहनीय कार्य किया है । कोविड महामारी के समय में भी विभाग ने 33 दानियों से नेत्रदान करा कर 59 रोगियों को रोशनी दी है । फ़ोन नम्बर 7275254503 से नेत्रदानियों के परिवार के सदस्य नेत्ररोग विभाग से सम्पर्क कर पाएंगे । इससे नेत्रदान कार्यक्रम को गति मिलेगी । विभागाध्यक्ष डा० परवेज़ खान ने सभी से उक्त नम्बर का ज्यादा से ज्यादा प्रसार करने की अपील की, जिससे विभाग एवं दानियों के परिवार के बीच संवाद एवं समन्वय बना रहे, तथा समाज से अंधता को समाप्त किया जा सके । डा० परवेज़ ने बताया कि भेंगापन एवं ओक्कूलोप्लासटी (occuloplasty) के रोगियों को अब इलाज के लिए उच्चकेंद्र नहीं जाना पड़ेगा क्योंकि इसकी शल्य चिकित्सा की सुविधा विभाग में प्रारंभ हो गयी है । साथ ही विभाग में प्रीमॉचयोर (premature) नवजात शिशुओं की अंधता निवारण हेतु लेज़र तथा इंजेक्शन से निशुल्क इलाज किया जा रहा है । रेटिनिटिस पिग्मेंटोसा जैसी लाइलाज बीमारी का भी प्लेटलेट रिच प्लाज्मा के द्वारा सफल इलाज किया जा रहा है । इस उपलक्ष पर डा० पारुल सिंह, डा० अंकिता एवं समस्त जेआर उपस्थित रहे ।
अभिनेत्री ऋचा चड्ढा पर राष्ट्र द्रोह का मुदकमा दर्ज करने की मांग
कानपुर । उत्तर प्रदेश वैश्य महासंगठन द्वारा फ़िल्म अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निर्देशक सुभाष कपूर के खिलाफ राष्ट्र द्रोह समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की तहरीर थाना कैंट में संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता द्वारा दी गई । वैश्य महासंगठन के संस्थापक अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि सुभाष कपूर द्वारा निर्देशित व भूषण कपूर द्वारा निर्मित फ़िल्म मैडम चीफ मिनिस्टर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा ने एक सीन में डायलॉग बोला है की तिलक,तराजू और तलवार इनको मारो जूते चार । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की यह वैश्य व व्यापारी समाज के साथ साथ ब्राह्मण व ठाकुर समाज समेत हर जाति के लोगों के लिए अति अपमानजनक व असहनीय है । तिलक, तराजू व तलवार के प्रतीक हमारे समाज को बांधते हैं और समाज को आगे बढ़ाते हैं । इस तरह का समाज को तोड़ने वाला ज़हरीला डायलॉग अपनी फिल्म की टीआरपी बेहतर करने के लिए इस्तेमाल करना पूरे देश के साथ अपराध है । इससे वैश्य व व्यापारी समाज भयंकर आहत है । अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की इंटरनेट के माध्यम से फ़िल्म का सीन और डायलॉग देखा जिसके बाद से वे व उनके साथी बेहद आहत हैं । अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि थाने में दी गई तहरीर में अभिनेत्री ऋचा चड्ढा,निर्माता भूषण कपूर व निदेश सुभाष कपूर पर राष्ट्र द्रोह का मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की माँग की गई है । अभिमन्यु ने कहा कि यदि कार्यवाही नहीं हुई तो उग्र प्रदर्शन के साथ साथ न्यायालय की शरण में भी जाएंगे । अभिमन्यु गुप्ता,शुभ गुप्ता,किशन जायसवाल समेत वैश्य व व्यापारी समाज के साथी मौजूद रहे ।
नीम करोना की वर्षगांठ बच्चों द्वारा मनाई गई
कानपुर । लिटिल्स हैवेन स्कूल में नीम करोना नामक वृक्ष की वर्षगांठ मनाई गई । जन्मदिन के शुभ अवसर पर कुमारी रिया और विद्यालय प्रबंधक उपेंद्र दुबे द्वारा केक काट कर वर्षगांठ मनाइ गई । विद्यालय प्रांगण में देवदार का वृक्ष आरोपित किया गया बच्चों द्वारा नीम का पेड़ वितरित कर सीमा दुबे द्वारा पेड़, प्रकृति, पर्यावरण, प्रदूषण के विषय में महत्वपूर्ण जानकारी दी गई बच्चों ने नीम करोना नामक पेड़ को गुलाल लगाकर मास्क पहन कर एक दूसरे को गुलाल लगाकर हर्षोल्लास से होली का शुभारंभ किया । प्राप्त जानकारी के अनुसार नमक पेड़ को करोना वैश्विक महामारी के चलते पेड़ लगाया गया था । इस पेड़ की पत्ती कॉल लगाने से कारोना वैश्विक महामारी से बचा जा सकता है । इस शुभ अवसर पर शगुन, निशा, इकरा, पीयू,आलोक, रौनक, प्रिंस,तनीषा,प्रियंका, सिंथिया ,भूमि, राशि, गौरी, बरिस्ता, स्वाति, आदि बच्चे उपस्थित रहे ।
कुरआन की 26 आयतों मे जिहाद का सही महफूम पर सेमिनार 28 को
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले 28 मार्च 2021 को बासमण्डी के इकबाल लाइब्रेरी में सुबह 10 बजे से कुरआन की 26 आयतों मे जिहाद का सही महफूम विषय पर सेमिनार आयोजित किया जा रहा है ।
जिसमे जयपुर से हज़रत अल्लामा मौलाना मुफ्ती खालिद अय्यूब मिस्बाही कुरआन की आयतों मे जिहाद का सही मायने पर विस्तार से चर्चा करेंगे और पवित्र किताब कुरआन की अज़मत, और उसका सही संदेश की व्याख्या करेगें यह जानकारी आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने प्रेस विज्ञप्ति में दी ।
जबकि सेमिनार की शुरुआत तिलावते कुरआन पाक से हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी करेगें सदारत शहर के मशहूर ह्दय रोग विशेषज्ञ डॉ मोहम्मद शाहिद करेगें । निज़ामत मौलाना हस्सान कादरी करेगें मौलाना सालिम मिस्बाही, सुरेश गुप्ता, धनीराम बौद्ध, महंत अरुणपुरी महाराज, सरदार हरप्रीत सिंह, सरदार कंवलजीत सिंह मानू कार्यक्रम में भाग लेंगे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 49
- 50
- 51
- 52
- 53
- …
- 188
- Next Page »