• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड गोविन्द नगर,चर्च में गुड फ्राइडे आराधना का आयोजन

April 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । गुड फ्राईडे के अवसर पर न्यू इण्डिया चर्च आफ गॉड के द्वारा 13-ब्लाक. गोविन्द नगर, चर्च में गुड फ्राइडे आराधना सभा का आयोजन किया गया । जिसमें आये हुये सभी लोगों ने मिलकर प्रभु यीशु की अराधना की व उसकी महिमा में गीत गाये । “क्वायर के साथ सभी लोगों ने प्रमुख गीत गाकर होके कुर्बान हर गुनाह से तूने मुझको है बचाया, हर खुशी मिली तुझमें ऐ मसीह जबसे दिल में तू है आया एवं मेरे गुनाहों को धो दिया अपने बदन का लहू दिया । प्रमू यीशु मेरा सच्चा है खुदा इन गीतों को गाकर प्रभु यीशु की महिमा की”। उपस्थित सभी लोगों ने प्रमु के वचनों पर चलने का वादा किया एवं अपने-अपने गुनाहों से पश्चाताप कर प्रार्थना की एवं संकल्प लिया कि हम प्रमु यीशु के बताए हुए रास्तों पर चलकर जीवन को व्यतीत करेंगे । क्रूस पर से प्रभु यीशु मसीह के द्वारा कही गई सात वाणियों को सात पादरियों ने प्रचार किया । जोकि प्रभु यीशु मसीह के सात आशीष वचनों पर संदेश हे पिता । इन्हें क्षमा कर एक तू आज ही मेरे साथ स्वर्गलोक में होगा……..
हे नारी! देख यह तेरा पुत्र है, हे मेरे परमेश्वर! तूने मुझे क्यों छोड़ दिया?..मैं प्यासा हूँ! हे पिता! मैं अपनी आत्मा, तेरे हाथ में सौंपता हूँ !पादरी जितेन्द्र सिहं. पादरी भीम सिंह, पादरी शैमुअल सिंह, पादरी अनिल गिलवर्ट पादरी रवी कुमार,राकेश मसीह, मिसेज हैलीना सिंह, पादरी हरी सिंह, पादरी ब्रजेश कुमार, पादरी पारसनाथ, भाई एस.के. किशोर,भाई मुकेश वर्मा, मिसेज लक्ष्मी शर्मा, इत्यादि बहुत से लोग उपस्थित थे । गीतों का संचालन ब्रदर रोहित जॉन और मनीष जेम्स और भाई विजय सिंह ने किया । चर्च के मुख्य पादरी जितेन्द्र सिंह ने कहा कि प्रभु यीशु मसीह ने पूरी मानवता के उद्धार की कीमत को क्रुस पर जान देकर चुकाया और हमारे सारे पाप व अधर्म के बोझ को अपने ऊपर ले लिया ताकि हम सब पापों से छूट कर मुक्ति प्राप्त कर सकें । और अपने रचना कार परमेश्वर पिता के साथ रह सके व सहभागिता कर सके । सभी सदस्यों ने मिलकर शहर व देश को कोरोना माहमारी से छुटकारे के लिए मिलकर प्रार्थना की।
आराधना सभा के बाद पादरी जितेन्द्र सिंह जी ने लोगों को उत्साहित किया कि प्रभु यीशु मसीह के जी उठने की 56वीं ईस्टर डान सर्विस 04 अप्रैल को भोर को 3 बजे जो क्राईस्ट चर्च इण्टर कालेज ग्राउण्ड, माल रोड, कानपुर में होगी व लोगों के लिये शहर के प्रमुख स्थानों पर लोगो जाने ले जाने के लिए निःशुल्क बसों की व्यवस्था की गयी है। अतः हम सब इस 56 वीं ईस्टर डान सर्विस में सम्मिलित होकर एकता के साथ मिलकर इस ईस्टर पर्व को मनायें साथ ही शासन के द्वारा निदेशित गाइड लाइन का पालन करे और सोशल डिस्टेसिंग का भी ध्यान रखे । अंत में आराधना में उपवास के साथ आये हुए सभी लोगों को मिसेज हैलीना सिंह ने जलपान के पैकेट देकर उपवास समाप्त कराया और सभी ने एकदूसरे को गुड फ्राइडे पर एक दूसरे को बधाई दी ।

Filed Under: Kanpur News

हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल थाना हरबंस मोहाल क्षेत्र

April 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

इस क्षेत्र मे सभी पर्व हमेशा से ही हिन्दू मुस्लिम मिलकर मनाते है और आज भी ऐसा ही नजारा देखने क़ो मिला

सकुशल गंगा मेला व शुक्रवार की नमाज सम्पन कराने हेतु थाना प्रभारी हरबंस मोहाल चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना के साथ पूरी जिम्मेदारी से घंटा घर चौराहे पर मौजूद

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । आपको बताते चले आज गंगा मेला कानपुर मे बड़ी धूम धाम से मनाया जाता है होली वाले दिन से भी ज्यादा आज रंग खेला जाता है साथ ही आज शुक्रवार (जुमा) की नमाज भी है इसी क़ो देखते हुए कानपुर के साथ-साथ हरबंस मोहाल का प्रशासन सुबह से ही एक्टिव मोड पर है ।
घंटा घर चौराहे पर स्तिथ बड़ी मस्जिद जहां पर क्षेत्र के साथ-साथ बड़ी संख्या मे मुसाफ़िर भी नमाज पढ़ने आते है नमाजियो क़ो किसी तरह की कोई दिक्कत न आए और होली खेलने वालो क़ो भी किसी तरह दिक्कत न हो और आपसी शौहार्द बना रहे इसी के लिए थाना प्रभारी हरबंस मोहाल सत्यदेव शर्मा और चौकी प्रभारी प्रभाशंकर सिंह सुबह से ही कर रहे है क्षेत्र मे मेहनत ।

सिविल डिफेंस की भी रहती है हर त्योहार मे अहम भूमिका

किसी भी समुदाय क़ा पर्व हो सिविल डिफेंस से अंकित पांडे,संजय तिवारी, नरेंद्र सिंह, ग़ौरव अग्रवाल, संजय सविता,अपनी टीम के साथ पूरी जिम्मेदारी से प्रशासन क़ा साथ देकर सकुशल सम्पन कराने के लिए तैयार रहते है ।
घंटा घर बड़ी मस्जि़द कमेटी से इश्तियाक अहमद, शमशाद ख़ा, मोहम्मद रफीक (मुन्ना पार्सल) आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जीं.आर.पी पुलिस ने चेकिंग के दौरान पकड़े ₹52लाख

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

◆ चौरी चौरा ऐक्प्रेस मे चेकिंग करते वक़्त संदिग्ध व्यक्ति के बैग मे मिले रुपए

◆ पूछने पर पैसो कि सही जानकरी नही दे पाया व्यक्ति जिसे पुलिस ले आयी थाने

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । शहर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर जी. आर. पी. पुलिस ने चौरी चौरा ट्रेन से प्लेटफर्म नम्बर 9 पर चेकिंग के दौरान पकडे 52 लाख रुपये जो एक व्यक्ति बैग में डाल कर ले जा रहा था पूछताछ के दौरान पुलिस ने इनकम टैक्स और I.B की टीम को भी सूचित कर दिया पहले तो पकड़ा गया व्यक्ति विकास ने पुलिस गुमराह किया की बैग में 20 लाख रुपये है लेकिन जब पैसों क़ो गिना गया तो बैग 52 लाख रुपये निकले पुलिस अब इनकम टैक्स की टीम का इंतजार कर रही है ।
क्षेत्राधिकारी जीं. आर. पी.कमरुल हसन पकड़े गए युवक से पूछताछ कर रहे हैं ख़बर लिखे जाने तक पकड़ा गया युवक नही दे पाया पैसों कि सही जानकरी ।

Filed Under: Kanpur News

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्री ओमर वैश्य जगदीश मण्डल द्वारा सामाजिक होली मिलन समारोह का कार्यक्रम स्वीकृति बैंक्वेट हाल, मालरोड, कानपुर में सम्पन्न हुआ । जिसमें समाज एवं संस्था के सदस्य सपरिवार उपस्थित हुये एवं एक दुसरे को परस्पर पारिवारिक मिलन के पर्व होली की शुभकामनायें प्रेषित की । समारोह में श्री राधा-कृष्ण की झांकी प्रस्तुत की गई जिनके साथ महिला मण्डल सदस्यों ने फूलों की होली खेली । बाल मण्डल सदस्यों द्वारा मटकी फोड़ कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें सदस्यों की टोलियों ने कई प्रयास के उपरान्त मटकी फोड़ने में सफलता प्राप्त की तथा फाल्गुन की मस्ती भरे गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी । उपस्थित बन्धुजनों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर एवं गले मिलकर होली की बधाई दी । मण्डल द्वारा सभी आगन्तुको हेतु मस्त -मस्त ठण्डाई, गुझिया एवं स्वादिष्ट स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई थी । जिसका सभी ने आनन्द उठाया और कार्यक्रम की प्रशंसा की । कार्यक्रम में प्रमुख रुप से मण्डल अध्यक्ष दीपक कुमार गुप्त, अजय गुप्ता राजकुमार, गुरुप्रसाद, रसिक, रमेश चन्द्र, गनेश प्रसाद, सुरेश चन्द्र गुप्ता, अमित, अचल, मुकेश, पंकज, दीपक, सुनील, प्रदीप, अवधेश सहित महिला मण्डल से पद्मा गुप्ता, सुनीता गुप्ता, शिखा, रश्मि आदि सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित हुए ।

Filed Under: Kanpur News

न मिली नौकरी,न मिला रोजगार,मोदी ने बनाया अप्रैल फूल

April 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी की अगुवाई में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क, परेड, कानपुर में हम बन गये अप्रैल फूल प्रदर्शन का आयोजन किया गया । जिसमें युवाओं ने हम बन गये अप्रैल फूल के नारे को बुलन्द किया, और न मिली, नौकरी न मिला रोजगार हुयी नोटबन्दी, आयी जी0एस0टी0 बर्बाद हुआ कारोबार, हम बन गये अप्रैल फूल, न आये 15 लाख, न आये अच्छे दिन, हम बन गये अप्रैल फूल, महंगाई ने तोड़ दी कमर, पेट्रोल की कीमतों ने लगाया शतक, हम बन गये अप्रैल फूल, नौजवान हुये बेरोजगार, कहां गया दो करोड़ नौकरियों का ख्वाब, हम बन गये अप्रैल फूल, रसोई गैस, रसोई से हुयी बाहर, त्योहारों से गुम हुयी बहार, हम बन गये अप्रैल फूल, के नारों के साथ मोदी जी ने खूब बनाया अप्रैल फूल । प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि, विगत 2014 में बी0 जे0 पी0 सरकार आने से पूर्व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से लुभावने वायदे व सपने दिखाने का कार्य किया था । सरकार आने के पश्चात उन्होने अपने सपनों से मुंह मोड़ लिया, और देश की जनता को छलने का काम किया । देश की जनता खुद को अप्रैल फूल/ठगा हुआ महसूस कर रही है । आज तक न तो खातों में 15 लाख आये, न ही युवाओं को रोजगार मिला,अनेक गलत फैसलों से लाखों की संख्या में युवा बेरोजगार जरूर हो गये । पेट्रोल व गैस सस्ती करने का वादा करने वाले मोदी जी ने दोनों के मूल्यों को आसमान छुआने का कार्य किया है । गरीबों के मुंह से निवाला छीनने वाली सरकार, देश की जनता को मूर्ख बनाने में शत-प्रतिशत कामयाब रही है । आज के दिन को कानपुर का युवा, हम बन गये अप्रैल फूल के रूप में मनाकर बेशर्म सरकार को आईना दिखाने का काम कर रहा है । समय आने पर युवा ठगों की सरकार को उनकी हैसियत याद दिलाने का काम करेंगे । प्रदर्शन में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी, जावेद मो0 खान,हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, मो0 फैसल मंसूरी, ज़ीशान अन्सारी, मो0 इलियास गोपी, फिरोज अंसारी बॉबी, जीशान अली, मो0 शारिक सिद्दीकी, शारिक इकबाल, फैज़ बेग, मोहम्मद मोहसिन, मोहम्मद तौफीक, इरफान अहमद आदि मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

बारदाना गोदाम मे लगी भीषण आग क्षेत्र मे मची अफरा तफ़री

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

रिहाइशी इलाक़ो के सक्रिय गलियों मे अवैध तरीक़े से चल रहे है बारदाना (बोरो) के गोदाम

आज हरबंस मोहाल पुलिस व क्षेत्री लोगो की कड़ी मेहनत व सही वक्त पर फ़ायर बिर्गेड के पहुंचने पर बड़ी जनहानि होने से बची

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

गर्मी शुरू होते ही लगातार आ रही है आग लगने की खबरे
हाल ही मे उत्तरप्रदेश के सबसे बड़े हिरदय संस्थान (हॉस्पिटल) मे लगी थी आग जिसमे कुछ मरीजों की गयी थी जान

हरबंस मोहाल थाने पर तैनात हेड कांस्टेबल मुशीर खान आग की सूचना पर सबसे पहले पहुंचे और अपनी जान की परवाह न करते हुए क्षेत्री लोगो के साथ मिलकर आग बुझाने क़ा भरकस प्रयास किया

कानपुर के हरबंश मोहाल थाना क्षेत्र के गड़रिया मोहाल इलाके मे बग्गण साहू के बोरी के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया।

इस दौरान आग की सूचना से इलाके में हड़कंप मच गया जिसके बाद आग ने अगल बगल के कुछ मकानों को भी अपनी चपेट में ले लिया । क्षेत्रीय लोगो ने बड़ी महेनत से आग पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन आग ने इतना विकराल रूप ले लिया था कि आग पर काबू पाना मुश्किल हो गया ।

फिर मौके पर पहुची थाना हरबंश मोहाल पुलिस टीम ने क्षेत्रीय जनता को संभालते हुए व दमकल की कई गाड़ियो ने बड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया मौके पर सिविल डिफेंस से संजय तिवारी अपनी टीम के साथ व कई थानों के फोर्स मौजूद रहा ।

फ़िलहाल ख़बर लिखे जाने तक आग लगने क़ा क़ारण नही हो सका स्पष्ट ।

Filed Under: Kanpur News

शरीफ मौलाना की याद में आयोजित हुआ जलसा खिराज ए अकिदत

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज सद्भावना समिति द्वारा कुलीबाजार स्थित मदरसा ज़याउल उलूम मे जलसा खिराज ए अकिदत पेश किया गया जिसकी अध्यक्षता वरिष्ठ सपा नेता आशोक केसरवानी ने की संचालन संयोजक हाजी मोहम्मद वसी ने किया ।
शोक सभा मे अपने विचार व्यक्त करते हुए समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी ने कहा कि मौलाना बहुत नेक व साफ दिल इंसान थे मौलाना ने हमेशा गरीबों, कमजोरो की मदद की और लोगों को आगे बढ़ाने का काम किया ।
शहर कांग्रेस कमेटी उत्तर के अध्यक्ष नौशाद आलम मंसूरी ने कहा कि मौलाना कांग्रेस के प्रति समर्पित रहे और सदैव पार्टी हित के लिए बड़े पैमाने पर काम किया शहर कांग्रेस कमेटी को हमेशा मौलाना की कमी खलेगी ।
गांधीवादी सुरेश गुप्ता ने कहा कि हिन्दु मुस्लिम एकता की मिसाल थे मौलाना शरीफ और सर्वधर्म के लोगों को एक सूत्र में पियोरने का काम किया ।
जनता दल के वरिष्ठ नेता प्रदीप यादव ने कहा कि शरीफ मौलाना हमदर्द दिल और सच्चे धार्मिक व्यक्ति थे।
शरीफ मौलाना के पुत्र जियाउर्रहमान अन्सारी ने कहा कि पिता ने जो सत्य और प्रेम बडों की इज्ज़त करने का रास्ता दिखाया है उसपर हम सदैव तत्पर रहते हुए जनहित में कार्य करते रहेंगे। पिता को जो प्यार आप लोगों का मिल रहा है उससे साफ है कि मेरे वालिद ने लोगों के दिल को जीतने का काम किया है ।
खिराज ए अकिदत पेश करने वालों मे शाकिर अली उस्मानी, दिलीप शुक्ला, ज़ीशान अन्सारी, हाजी शकील, फरोग आलम, अब्दुल खालिक, फैसल मंसूरी, आमिर जावेद, अताउर्हमान अन्सारी,आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के बीच मनाई गई भैया दूज

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दक्षिणी क्षेत्र स्थित सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार मछरिया रोड नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों के बीच आज भैया दूज का पर्व मनाया गया जिस पर रहने वाली बहनों ने अपने साथ रहने वाले भाइयों के माथे पर तिलक रोचना लगाकर उन्हें मिठाई एवं गुजिया खिलाई और उन्हें खुशहाल रहने की प्रार्थना, बच्चों ने अपनी बहनों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और एक दूसरे की हमेशा मदद करते रहने का भी संकल्प दोहराया ,जीवन में आगे बढ़ने कि भगवान से प्रार्थना भी की इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट , संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं ,फिजियो थेरेपी की सेवाएं, विशेष शिक्षक, डांस कार्नर, पुस्तकालय ,पठन-पाठन की व्यवस्था, उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है ।
कार्यक्रम का संयोजन संजुला पांडे ने किया इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ,सुभाष चिल्ड्रन विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधीक्षिका आशा सचान ,सुभाष चिल्ड्रन होम की अधीक्षिका संजुला पांडे ,सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण एजेंसी की इंचार्ज आशा सचान श्री राम आनंद पाठक संयोजक सुभाष सांस्कृतिक दल ,अनीता, ज्योति ,रुचि, मुन्नी ,यस सचान, प्रतीक धवन समन्वयक चाइल्ड लाइन कानपुर, गौरव सचान समन्वयक रेलवे चाइल्ड कानपुर लोग उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

होलिया मे उडे गुलाल पर फूलो की होली खेली गई

March 31, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । श्री बाला जी सेवा मंडल के तत्वाधान मे आज बाला जी मंदिर, सुमेरपुर महराजपुर मे भव्य होली मिलन समारोह मे फूलों की होली खेली गई । जिसमे बड़ी संख्या मे भक्तो ने होलिया मे उडे गुलाल,रंग बरसे चुनर वाली ,होली खेले रघुवीरा आदि फिल्मी गीतो फिजाओ मे गूज उठे व फूलो की जमकर होली खेली गई । ढोल, मंजीरे पर होली का रंग चढ़ गया ।
बाला जी मंदिर के पुरोहित प्रमोद झा ने बताया की जो भी भक्त सच्ची भावना से मंदिर से दरबार आता है ,उसकी मनोकामना पूर्ण जरूर होती है ।
यह मंदिर शिल्प कला का अद्भुत मंदिर है बड़ी दूर दूर से भक्त अपनी मनोकामना लेकर आते है ।
जिसमे प्रमुख रूप से हरीश माखेजा, राधेश्याम, सुरेन्द्र गुप्ता,संतोष अगवाल, जग महेंद्र अगवाल, अरूण अगवाल,राशि अगवाल ,दिलीप कुमार मिश्रा,ममता मिश्रा,संजय मिश्रा, विनीता मिश्राआदि लोग सकिय भूमिका का निर्वाहन कर रहे थे ।

Filed Under: Kanpur News

जश्ने अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस व दस्तारबंदी कार्यक्रम का आयोजन

March 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रात शबे कद्र की रात में जश्ने अहले सुन्नत कॉन्फ्रेंस वह दस्तारबंदी मदरसा दारुल उलूम वारिसया निजामिया गन शहीदा कब्रिस्तान मस्वान कानपुर में मनाया गया जिसमें शिरकत फरमाते हुए सफीक उल्ला चतुर्वेदी नेपाल की सरजमी से आकर लोगों को बताया अपने बच्चों दिलों में कुरान उतारो किसी की क्या मजाल है कुरान का एक नुक्ता भी नहीं बदल सकता कुरान कल भी था कुरान आज भी है कुरान हमेशा रहेगा । दुनिया से मां बहनों को बचाना है इस्लामी पर्दा कराना है इस्लाम पर चलना सिखाना है कुरान की तालीम जरूरी है दुनिया में भी सही रहेंगे आखरथ भी सही रहेगी हजरत मौलाना अबरार हुसैन वारसी उत्तराखंड सरजमी से चलकर मस्वानपुर गन शहीदा में खीताब फरमाते हुए कहा बच्चों को पढ़ाना जरूरी है आधी रोटी खाई है बच्चों को पढ़ाइए इस्लाम में सबसे पहला काम किसी को भी परेशान न किया जाए नाहक परेशान करना एक गुनाह है इस्लाम एक सच्चा धर्म है शायरों कलाम पेश करते हुए हाफिज लाइव रजा कानपुरी वा शायर चमन वारसी मिर्जापुरी सभी को झूमने पर मजबूर कर दीया । हाफिज शाबान ने कुरान मुकम्मल किया हजरत मौलाना मुस्ताक अहमद मुशाहिदी काजी ए शहर कानपुर हाफिज साबान को दस्तारबंदी कर सर्टिफिकेट दिया और शहर के लिए आमनो अमान के लिए दुआ की तकरीर फरमाते हुए हजरत मौलाना जियाउर रहमान ने फरमाया दुनिया में कामयाब होना है और आखिरत में कामयाब होना है तो अपने मां बाप को फरमा दार बन जाओ शिरकत फरमाते हुए मौलाना असगर या अल्वी, सदारत मौलाना कसीर उद्दीन ने की मौलाना जान मोहम्मद, हाफिज इमरान हाशमी, मौलाना अबू लाइद, हाफिज मौलाना मोबीन साहब ,मौलाना निसार ,हाफिज वकारी रिजवान रजा, हाफिज आसिफ रजा ,मौलाना जाहिर ,हुसैन रजा, मौलाना फुरकान रजा ,हाफिज इमाम सबनूर रजा कादरी ,हाफिज मोईद अहमद मस्जिद व कब्रस्तान कमेटी, सदर मोहम्मद नफीस ठेकेदार ,कलन वारसी ,हाजी वकील मोहम्मद ,शईद जावेद खान ,मोहम्मद रशीद ,खलील फौजी ,सगीर अहमद ,असलम वारसी नूर भाई, हाजी शौकत, नफीस कंप्यूटर डॉ सिद्दीकी ,राजन ,सानू ,रहमत वारिस, रईस बावर्ची ,शकील ,वारसी मेहमान खुशीसी मैं शिरकत फरमाने वाले हकीक पहलवान ,अब्दुल वासित ,डॉ निसार अहमद सिद्दीकी ,इमरान एडवोकेट ,मोहम्मद कलीम राजू ,हमीद भाई, शमशाद, अंसारी बाबू अली अंसारी ,अब्दुल्ला नेता ,समसुद्दीन शाह आलम ,कमर अली ठेकेदार, इबारत भाई, आसिफ खान ,कमरुज्जमां, मुन्ना भाई, शमीम सिद्दीकी ,हाजी उस्मान नफीस ,अलीम अंसारी ,शईद कबाड़ी इश्तियाक पहलवान , शादाब ठेकेदार नसम ,शायद करता अबरार हुसैन, बिस्मिल्लाह राजू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 48
  • 49
  • 50
  • 51
  • 52
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure