• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

वार्ड नंबर82 बर्रा के पार्षद संतोष साहू कर रहे भेदभाव भरा विकास

April 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

http://www.untnews.in/wp-content/uploads/2021/04/VID-20210410-WA0028.mp4

कानपुर । भयंकर कॅरोना की स्थिति उत्पन्न होने के बाद भी कई बार अवगत कराने पर भी कानपुर बर्रा क्षेत्र के वार्ड नंबर82 के सभासद संतोष साहू क्षेत्र मे भेदभाव के साथ कार्य कर रहे है क्षेत्र गलियो में सर्वप्रथम नालियों की ब्यवस्था करवानी चाहिए वही चहेतों की गलियां बनवाई जा रही है और वास्तव में जहाँ विकास होना चाहिए वहाँ कोई ध्यान नही दे रहे । उक्त वीडियो में आप देख सकते है किस प्रकार घरों की नालियों का गंदा पानी भरा है कई बार समस्या से अवगत कराने के बाद भी क्षेत्रीय भाजपा सभासद संतोष साहू ध्यान नही दे रहे । अब ऐसे में क्या मास्क लगाने के बाद भी महामारी से बचा जा सकता है । नाला रोड रुचि लॉन के सामने बनी इस गली का ये हाल पिछले3माहीनो से है अभी कुछ दिन पहले पीछे गली का निर्माण कराया गया पर मुख्य गली पर कोई ध्यान नही दिया गया अब ऐसे में कुछ माह बाद जब बरसात होगी तब यहाँ क्या स्थिति होगी ये बताने की आवश्कता नही ।

Filed Under: Kanpur News

नामूसे रिसालत पर आवाज़ बुलंद करना पूरी क़ौम की जिम्मेदारी हैं-मुफ्ती हनीफ बरकाती

April 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

मदरसा रज़विया गौसुल उलुम मे जशने तकमीले क़ुरान मनाया गया

कानपुर । कोपरगंज तलव्वामंडी स्थित मदरसा रजविया गौसुल उलूम मे जशने तकमीले कुरान का जलसा हुआ जिसकी सरपरस्ती मुफ्ती सैयद मोहम्मद अकमल अशरफी सदारत हाफिज़ व क़ारी सैयद मोहम्मद फैसल जाफरी और कयादत मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने की मदरसा अहसनुल मदारिस कदीम के सदर दारूल इफ्ता मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती ने कहा कि जिसने कुराने मुकद्दस को हिफ्ज़ कर लिया और फरमूदाते कुरान पर अमल किया तो मैदान महशर मे उसके वालदैन के सर पर उमदा किस्म का ताज रखा जाएगा ।जिसपर अहले महशर रश्क करेंगे और पूछेंगे यह कौन हैं और इनकी नेकी क्या है जिसके बिना पर अल्लाह ने इन्हें यह ईनाम अता किया है । मलाईका कहेंगे यह वह लोग हैं जिन्होंने दुनिया मे अपने बच्चो को हाफिज़े कुरान बनाया था आज अल्लाह ने उन्हें हश्र मे इज्जत अता की है मुफ्ती हनीफ बरकाती ने नामूसे रिसालत का जिक्र करते हुए कहा कि जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी ने नामूसे रिसालत पर जो काम किया है । उसकी हौसला अफज़ाई करते हुए कहा कि यह बहुत अहम मसला है हमारी जान माल सब उन पर कुर्बान पूरी कौम के लोगो को इस मसले के लिए बेदार हो जाना चाहिए और पुर अमन तरीके से कानूनी तौर पर नामूसे रिसालत की हिफाज़त के लिए जो भी मुम्किन हो वह करें उन्होंने यह भी कहा कि इन बच्चो को नामूसे रिसालत पर जहाँ कहीं मेरी ज़रूरत महसूस होगी जहाँ इनका पसीना बहेगा वहाँ हम अपना खून बहा देंगे । जलसे को मौलाना ज़हूर आलम अज़हरी ने भी खिताब किया इससे पहले जलसे का आगाज़ तिलावते कुरान पाक से हाफिज़ सैयद अज़ीम अशरफी ने किया और निज़ामत हाफिज़ वाहिद अली रज़वी ने की मौलाना मुबारक अली,मोहम्मद फरमान ने नात पाक पेश की इस मौके पर मदरसा से फारिग होने वाले 4 बच्चो की गुलपोशी की गई जलसा सलातो सलाम व दुआ के साथ खत्म हुआ जलसे के बाद शीरनी तकसीम हुई मेहमाने खुसूसी मौलाना मोहम्मद अली जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी रहे इस मौके पर शादाब रज़ा कानपुरी,मोहम्मद अनीस,मोहम्मद निज़ाम,मोहम्मद इसराईल, मोहम्मद नफीस, मोहम्मद खतीब आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही – इखलाक अहमद डेविड

April 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । डासना यति नरसिंहानन्द सरस्वती ने पैगंबर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी कर भारत के करोड़ों लोगों की धार्मिक आस्था को भड़काने भारत की एकता भाईचारा को तोड़ने का काम किया इसके खिलाफ कार्यवाही की मांग को लेकर मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर कानूनी कार्यवाही को लेकर कार्य कर रहा है उसी कड़ी में आज मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड व घड़ी वाली मस्जिद के इमाम हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन के नेतृत्व में मोहम्मद अली पार्क के पास सहायक पुलिस आयुक्त सीसामऊ निशांत शर्मा को ज्ञापन देकर यति नरसिहानंद सरस्वती पर मुकदमा लिखकर कड़ी कार्यवाही की मांग की ।
इखलाक अहमद डेविड व हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन ने कहा कि नरसिंहानंद सरस्वती ने दिनांक 02 अप्रैल, 2021 को नई दिल्ली में दिल्ली प्रेस क्लब में मीडिया प्रेस कांफ्रेंस में पैगंबर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में भ्रामक/असत्य अशोभनीय भाषा का प्रयोग कर भारत के करोड़ों लोगो की धार्मिक आस्था को भड़काने, भारत की एकता-अखंडता, भाईचारा को तोड़ने, देश प्रदेश व कानपुर नगर की कानून व्यवस्था को बिगाड़ने का कार्य किया। उनके बारे में ऐसी टिप्पणी जिसे दोहराया नही जा सकता भारत के शांतिप्रिय नागरिक बिल्कुल बर्दाश्त नही पैगम्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी बर्दाश्त नही करेगे उनका कृत्य क्षमा योग्य नही है। उस पर त्वरित देशद्रोह का मुकदमा लगाकर जेल भेजना अति आवश्यक है ।
स०पुलिस आयुक्त ने ज्ञापन लेकर यति नरसिंहानंद सरस्वती के प्रकरण की जानकारी लेने के बाद मुकदमा पंजीकृत करने का आशवासन दिया ।
प्रतिनिधि मंडल में इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, अयाज़ अहमद चिशती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब आलम, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ अहद, मेराज अहमद, मुख्तार अहमद, मोहम्मद सईद, हाजी असगर अली, चाँद मियाँ, अब्दुल कलाम, मोहम्मद ताहिर, नौशाद अली, अब्दुल वाहिद, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, हाजी अब्दुल करीम, शाज़ेब अहमद, आदि लोग मुख्य रुप से मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

गिरफ्तारी कर लो वरना हम रमज़ान हाईवे पर ही मनाएगे-हयात ज़फ़र हाशमी

April 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

लखनऊ कानपुर हाईवे जाम

कानपुर । मुल्क को तोड़ने और नफरत की आग में झोंकने की साजिश के तहत पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सललल्लाहु अलैहे वसल्लम की शान में म नरसिंहमानन्द सरस्वती द्वारा की गई तौहीन के खिलाफ एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के बैनर तले राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर लखनऊ हाईवे जाजमऊ चेक पोस्ट पर बाद नमाज़ जुमा चक्का जाम किया गया । जिसमें कसीर तादाद में आशिके रसूल ने हिस्सा लिया । नरसिंहमानन्द की अभी तक गिरिफ्तारी ना होने पर लोगों ने गम और गुस्से का इज़हार यति नरसिंहमानन्द का पुतला फूंक कर किया चेक पोस्ट के चारों ओर भारी फोर्स तैनात थी प्रदर्शन कर महामहिम राष्ट्रपति व माननीय गृह मंत्री भारत सरकार के नाम संबोधित ज्ञापन पुलिस कमिश्नर कानपुर के माध्यम से भेजा गया । प्रदर्शन मे नरसिंहानन्द को गिरफ्तार करो,तौहीने रिसालत बर्दाश्त नहीं, पैगम्बरे इस्लाम का यह अपमान नही सहेंगे नही सहेंगे, नफरत फैलाने वालो को रासूका लगाओ गुस्ताख रसूल की एक सज़ा सर तन से जुदा, सर तन से जुदा के ज़बरदस्त नारे लगा कर अपने गुस्से का इजहार करते नज़र आए ।
आखिर क्यों अभी तक योगी सरकार सोई हुई है किया चाहती है योगी सरकार उत्तर प्रदेश में इसी तरह आंदोलन होते रहें इन सवालों का जवाब योगी सरकार को देना चाहिए ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा 13 अप्रैल तक गिरिफ्तारी ना होने पर पूरा रमज़ान इसी चेक पोस्ट पर गुज़ार देंगे । इस मौके पर दस हजार से अधिक की तादाद में लोग मौजूद थे ।

यहां मौलाना हस्सान कादरी, हाफ़िज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,नासिर खान, इखलाक अहमद डेविड, उमर मारुफ, सैफ खान, नेहा खान, हाफ़िज़ मोहम्मद नदीम, जावेद मोहम्मद खान, मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, आदिल कुरैशी,आमिर जावेद,शाज़ेब खान,शहाब आलम, मोहम्मद ईशान, युसुफ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद शारिक सिद्दीकी, फैज़ बेग, अरसलान अहमद, सोनू अहमद, वैस सलमानी, सैय्यद सुहेल, नूर आलम, शहनावाज अन्सारी,प्रदीप यादव, शावेज खान, नवेद अन्सारी, सैफी अन्सारी, अनुज पाण्डेय, आमिर खान, शारिक इकबाल, शहनावाज अहमद, शारिक सोलंकी, राहुल वर्मा, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, सैय्यद जीशान अली, साकिब मिर्जा, एजाज रशीद, मोहम्मद सुफियान, वैस कुरैशी, हामिद खान, मेहराब अन्सारी आदि थे ।

Filed Under: Kanpur News, Popular News

जुम्मे के बाद शहर काजी साकिब अदीब की मस्जिद से किया गया प्रदर्शन

April 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बाद नमाज जुम्मा मस्जिद शहर काजी कारी अब्दुल समी कुली बाजार से शहर काजी साकिब अदीब की अध्यक्षता में व कुल हिंद जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान के नेतृत्व में गुस्ताख नरसिंहानंद के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया । जिसमें भारी संख्या में लोग मौजूद रहे प्रदर्शन को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि गाजियाबाद स्थित मंदिर के महंत नरसिंहआनंद ने पैगंबर इस्लाम के बारे में अभद्र टिप्पणी कर मुसलमानों के जज्बातों से खेला और देश के माहौल को खराब करने का काम किया नबी की तौहीन बर्दाश्त नहीं कर सकते प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जो कि खुद भी एक धार्मिक व्यक्ति हैं और महंत हैं उन्हें इस मामले में एक्शन लेना चाहिए महामंत्री महबूब आलम खान ने कहां हम यह मांग करते हैं की इस मुद्दे पर प्रदेश व देश के अंदर कानून बनाया जाना चाहिए जिस से कोई भी शख्स किसी भी धर्म के महापुरुष की शान में गुस्ताखी ना करें । देश व प्रदेश का माहौल खराब करने वाले नरसिंहआनंद सरस्वती के खिलाफ कार्रवाई कर सख्त से सख्त सजा होनी चाहिए जिससे दोबारा इस तरह की बयान बाजी करने वाले लोगों को सबक मिले । प्रदर्शन में लोगों नारे लगा रहे थे लब्बाईक या रसूल अल्लाह लब्बाईक या रसूल अल्लाह तोहीन ए रिसालत करने वाले को सजा दो सजा दो नरसिंह आनंद सरस्वती मुर्दाबाद आदि मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब, महबूब आलम खान, इस्लाम खान आजाद, कारी साबिर हुसैन, मौलाना आसीरुद्दीन, मौलाना अली मोहम्मद, जावेद आफाक सिद्दीकी, अखलाक सिद्दीकी, हाजी अफजाल चौधरी, मोहम्मद आरिफ खान, मोहम्मद दानिश, राजा वसीम, शमी अहमद, नजमुद्दीन मोहम्मद, रफीक आदि सैकड़ों की तादाद में मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

मुस्लिम महिलाओं में पैग़म्बर ए इस्लाम की शान में गुस्ताखी को लेकर आक्रोश -आलिमा रुखसार अमज़दी

April 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज जामिया रियाजुल बनात बाबू पुरवा की आलिमा रुखसार अमजदी व मोहतरमा तहसीन अज़हरी के नेतृत्व मे ख़्वातीन इस्लाम ने हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहू अलैही वसल्लम की शान में आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले नरसिंभानन्द सरस्वती के खिलाफ सख्त से सख्त कारवाही करने की मांग की। आलिमा रुखसार ने कहा कि हम अपने नबी से अपनी जान से ज़्यादा मोब्बत करते हैं उनकी शान में एक हर्फ़ भी बर्दाश्त नहीं कर सकते।इसलिए सरकार इस पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश का अमन व चैन बरक़रार रहे। अगर इन्हें गिरफ्तार नहीं किया जाता तो हम ख़्वातीन इस्लाम क़ानून के दायरे में रहते हुए धरना प्रदर्शन करेंगे और हर क़ानूनी लड़ाई लड़ेंगे ।
जामिया की मोहतरमा आलिमा महमूदा अजहरी ने बताया कि यति नरसिम्हानन्द सरस्वती पिछले कई सालों से पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की शान में आपत्ती जनक बातें कर रहें हैं। और इन दिनों वो रोज़ कभी इस्लाम पर तो कभी मुसलमानों पर और कभी हमारे पैगम्बर पर गलत बयान दे रहे हैं जिससे पूरे मुस्लिम समाज मे रोष है। ज्ञात रहे कि नरसिम्हानन्द सरस्वती पे इससे पहले भी कई FIR हो चुकी है। मगर वो समाज में द्वेष फैलाने से बाज़ नहीं आ रहे है, इसलिए हम सभी ख़्वातीन की तरफ से अपील करते हैं कि सरकार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त करवाई करे ताकि देश के अमन ओ अमान में खलल न आए । खुसूसी तौर से आलिमा बुशरा रियाज़, आलिमा इमराना, आलिमा सकीना, आलिमा गुलफ्सा, आलिमा फरहीन, अलीमा सना, हुस्ना रजवी, सफिया, उमरा अंजुम आदि मौजूद रही ।

Filed Under: Kanpur News

मंगल पांडे को याद कर पालकों ने गदर काटी

April 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 1857 की गदर के नायक पंडित मंगल पांडे के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करने के उपरांत माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित ज्ञापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय के माध्यम से प्रेषित किया गया । अभिभावकों के पहुंचने की सूचना से पूर्व ही जिला विद्यालय निरीक्षक अपने कार्यालय से खिसक गए । अभिभावकों ने उनके कार्यालय गेट पर ही ज्ञापन चस्पा कर दिया । अभिभावकों ने आज सुनिश्चित किया था कि जिला विद्यालय निरीक्षक को चूड़ियां लिपस्टिक व साड़ी भेंट करेंगे । अभिभावकों का मानना है कि जिला विद्यालय निरीक्षक की सभी निजी विद्यालयों से गहरी सांठगांठ है इसीलिए जिला विद्यालय निरीक्षक, निरीक्षण के नाम पर लक्ष्मी लेकर चले आते हैं । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने बताया कि कानपुर जनपद के कतिपय विद्यालय कोरोना से वैश्विक महामारी में भी फीस वृद्धि कर रहे हैं । जैसा कि आपको अवगत ही है फीस वृद्धि के लिए अध्यापक अभिभावक समिति के अनुमोदन व जिला शुल्क नियामक समिति की अनुमति से ही निजी विद्यालय फीस वृद्धि कर सकते हैं । वहीं आपके संज्ञान में लाना जरूरी है कि कानपुर जनपद में किसी भी निजी विद्यालय ने नियमपूर्वक शिक्षक अभिभावक समिति का गठन नहीं किया है । वरन बिना वांछित अभिभावकों की सहमति के फर्जी तौर पर P T A (अध्यापक अभिभावक समिति) का गठन कर फीस निर्धारण किया है व न ही जिला शुल्क नियामक समिति कानपुर की अनुमति ही ली है जबकि उत्तर प्रदेश में स्व वित्तपोषित स्वतंत्र विद्यालय शुल्क विनयम अधिनियम 2018 लागू है. अधिनियम के अंतर्गत जिला शुल्क नियामक समिति होती है जिसमें जिलाधिकारी महोदय को अध्यक्ष व जिला विद्यालय निरीक्षक को पदेन सदस्य सचिव नियुक्त किया गया है । कोविड-19 के समय में निजी विद्यालयों द्वारा ऑनलाइन कक्षाएं संचालित की जा रही हैं । जिसकी वजह से स्कूलों के तमाम खर्च कम हो गए हैं । व अभिभावकों के खर्च बढ़ गए हैं वैश्विक आपदा के समय निजी विद्यालयों की फीस वृद्धि किसी भी प्रकार से उचित नहीं है ।

Filed Under: Kanpur News

नरसिंहानंद पर कार्यवाही में देरी देश की कानून व्यवस्था के लिए खतरा – मोहम्मदी यूथ ग्रुप

April 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम मानवता की सीख देने के लिए धरती पर जन्म लेने वाले हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) के बारे में डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती ने अमर्यादित-भ्रामक बाते कर उनकी शान मे गुस्ताखी की मोहम्मदी यूथ ग्रुप निरंतर नरसिंहानंद पर कानूनी कार्यवाही के लिए जद्दोजहद कर रहा है उसी कड़ी में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की नरसिंहानंद के खिलाफ एक मीटिंग चमनगंज में हुई जिसकी अध्यक्षता इखलाक अहमद डेविड ने की मीटिंग में गरीब नवाज़ अजमेर शरीफ दरबार के गद्दीनशीन सैय्यद मोइनुद्दीन चिश्ती ने शिरकत की ।
मीटिंग में वक्ताओं ने कहा देशभर में उस पर सख्त कार्यवाही की मांग पर देश व प्रदेश की खामोश रहकर करोड़ों लोगो का गुस्सा बढ़ाने का कार्य कर रही है । नरसिं हानंद ने मुस्लिम समाज के परम प्रिय शांति दूत के नाम से विश्वविख्यात पैगंबर मुहम्मद सल्लल्लाहो अलैही वसल्लम का अपमान किया उसने मुस्लिम वर्ग विशेष की धार्मिक भावनाओं का अपमान कर गंगा जमुनी तहजीब वाले देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंकने का कार्य किया, दंगा भड़काने का षडयंत्र किया है जो गंभीर अपराध है। नरसिंहानन्द के खिलाफ पूर्व में भी 2005 में गाजियाबाद पुलिस स्टेशन कवि नगर, 2010 गाजियाबाद पुलिस स्टेशन मसूरी,2014 पुलिस स्टेशन निवाड़ी में भी अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। किसी भी धर्म-आस्था का अपमान करने की भारतीय संविधान इजाज़त नही देता ब्लकि ऐसा करने वाले के खिलाफ कड़ी सज़ा देने का प्रावधान है फिर भी वह खुले आम घूमकर संविधान का मज़ाक बना रहा है जो देश की कानून व्यवस्था के खिलाफ खतरा है । नरसिंहानंद व उसके द्वारा आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में उपस्थित अन्य लोगों के विरुद्ध आईपीसी की धारा 120बी, 295, 295ए, 505, 153ए व भारतीय साक्ष्य अधिनियम की धारा 67एके अंतर्गत एफआईआर दर्ज करने ऐसे लोगों पर कार्यवाही करना न्याय हित व देश की शांति के लिए अति आवश्यक बताते हुए नरसिंहानंद पर रासुका लगाकर गिरफ्तार कर जेल भेजने की मांग देश के गृहमंत्री व उ०प्र० पुलिस महानिदेशक से की व पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व ट्विटर के माध्यम से भेजे गये। मीटिंग के बाद मुल्क में अमनो अमान व कोरोना वायरस से हिफाज़त की दुआ हुई ।
विरोधी मीटिंग में इखलाक अहमद डेविड, सैय्यद मोईनुद्दीन चिश्ती गद्दीनशीन अजमेर शरीफ, हाफिज़ मोहम्मद माज़ हसन, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, हाफिज़ मोहम्मद मोहनिश, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, अयाज़ अहमद चिश्ती, हाफिज़ शाहनिहाल, हाफिज़ मोहम्मद अहद, हाफिज़ शाज़ेब अहमद, हाजी असगर अली, हाजी अब्दुल करीम, हाजी अब्दुल खालिक, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ आदिल इरफान, मोहम्मद सईद, मोहम्मद अनवर, मोहम्मद मुख्तार, शकील अहमद, मोहम्मद इश्तियाक, सलीम अहमद, अब्दुल हफीज़, अलीमुद्दीन, मोहम्मद शरीफ, फैज़ अज़ीज़ी, मुन्ना, एजाज़ रशीद, मोहम्मद अनीस, नूर आलम, उबैद चिशती, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News, Popular News

रात्रि लॉकडाउन को देखते हुए डिलीवरी बॉय एवं वाहन पास की अनुमति दी जाए-विधायक इरफान सोलंकी

April 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कानपुर महानगर में रात्रि 10:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक कोविड-19 महामारी से बचाव के लिए प्रदेश सरकार द्वारा कर्फ्यू लगाया गया गया है । जिसको देखते हुए आज सीसामऊ विधायक इरफान सोलंकी ने अपर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था कानपुर नगर आकाश कुलहरी को ज्ञापन सौंपा । विधायक ने बताया कि कानपुर महानगर में तमाम होटलो पर ऑनलाइन ऑर्डर पर खाने पीने की चीजें घर तक पहुंचाई जाती है रात्रि कर्फ्यू लगा दिए जाने से खाने-पीने की चीजों पर भारी असुविधा होगी लेकिन ऑनलाइन आर्डर पर जो खाने-पीने की चीजें घरों तक पहुंचाई जाती है । डिलीवरी ब्वॉय व वाहन पास की अनुमति के लिए दिए जाएं जिससे रास्ते में किसी प्रकार की असुविधा ना हो तथा कानपुर महानगर की जनता को राहत मिल सके इस प्रकार की व्यवस्था इससे पूर्व मैं भी की गई थी । अप्पर पुलिस आयुक्त कानून एवं व्यवस्था आकाश कुलहरी ने आश्वासन दिया ।

Filed Under: Kanpur News

पास्टर्स एसोसिएशन ने पुलिस आयुक्त को सम्मानित किया

April 7, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के महासचिव पादरी जितेन्द्र सिंह, के नेतृत्व में सभी पादरियों के साथ कानपुर में कमिश्नरी लागू होने पर पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात की एवं उनको पुष्प देकर सम्मानित किया । जितेंद्र पादरी ने कहा कि आशा करते हैं कि कानपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्थाओं को दूर करने का काम करेंगे कमिश्नरी कानपुर में लागू होने पर सभी पादरी गण आपका स्वागत करते हैं । इस अवसर पर उपाध्यक्ष पादरी संजय, पादरी अनिल, पादरी वेद प्रकाश, पादरी रवि कुमार आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 46
  • 47
  • 48
  • 49
  • 50
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure