• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

पापा मेरा क्या कसूर, सडक पर मुझे क्यों छोडा-ज्योति

April 19, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

चाइल्डलाइन ने दिलाया आश्रय

कानपुर । 05 वर्षीय मासूम बालिका ज्योति के अनुसार उसके पिता ने उसे झक्करकटी बस स्टैण्ड पर छोड दिया जो कि झक्करकटी बस स्टैण्ड पर तैनात पूछताछ कर्मिक शीला के माध्यम से चाइल्डलाइन के संज्ञान में आई जिसके पश्चात चाइल्डलाइन कानपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लेकर चाइल्डलाइन कार्यालय लाए व बालिका की काउसलिंग करने का अथक प्रयास किया गया लेकिन बालिका छोटी होने के कारण अपने बारे में पूरी जानकारी नही दे पा रही थी । बालिका ज्योति उम्र 05 वर्ष पुत्री पवन व माता निशा निवासी ग्रा0 मोहम्मदाबाद थाना मीनाबाद जिला फरूखाबाद की चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा काफी समय तक काउसलिंग की गई लेकिन बालिका अपने बारे में कुछ भी जानकारी नही दे पा रही है । बालिका ने हरे रांग की फ्राक, काली इनर व काली पैजामी पहन रखी है बालिका का रंग सांवला है । बालिका के परिजनां को ढूढ़ने के लिए चाइल्डलाइन द्वारा झक्करकटटी बस अडडे पर बालिका के साथ भ्रमण किया गया और परिजनों कों ढूंढने के लिए घंटो प्रयास किया लेकिन बालिका के परिजनों की खोज नहीं हो सकी । बालिका की सूचना कानपुर व फरूखाबाद पुलिस कंट्रोल रूम में दी जा चुकी है । जिसके साथ ही बालिका के बताए गए पते के अनुसार थाना मोहम्मदाबाद फरूखाबाद में भी दी जा चुकी है । चाइल्डलाइन के समन्वयक प्रतीक धवन ने बताया कि इस बालिका की खोज का प्रयास चाइल्डलाइन अपने स्तर से कर रही है और बालिका के परिजनों का पता न लगने पर बाल कल्याण समिति कानपुर नगर के समक्ष प्रस्तुत कर आश्रय दिलाया जाएगा ।
साथ ही उन्होने बताया कि चाइल्डलाइन के संज्ञान मे अक्सर इस प्रकार के छोटे बच्चों के मामले आते रहते है जो कि परिजनों की लापरवाही के कारण अपने अपने घरों से भटकने के लिए मजबूर हो जाते है । हमारे समाज में दिन प्रतिदिन बच्चों के प्रति अपराध व शोषण के मामले प्रकाश में आते है और फिर भी अभिभावक अपने बच्चों के प्रति जागरूक नहीं है और उनकी लापरवाही के चलते मासूम बच्चों को भटकना पड़ता है । चाइल्डलाइन के प्रकाश में प्रत्येक माह ऐसे कई मामले आते है जिसमें परिजनों की लापरवाही से बच्चे घर से भटक जाते है ।
चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक व संस्थााध्यक्ष कमलकान्त तिवारी ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण अक्सर बच्चे बस अडडों व भीड वाले स्थानों से परिजनों से बिछुड जाते है और उन्हे परिजन होते हुए भी परिजनों से दूर रहना पडता है । साथ ही उन्होने बताया कि भारतीय दण्ड संहिता की धारा 317 व किशोर न्याय अधिनियम 2015 की धारा 75 के अन्र्तगत जो बच्चे का संरक्षक है उसके द्वारा यदि बच्चे का परित्यक्त किया जाता है तो उसको अधिकतम 01 वर्ष की सजा व 03 लाख के जुर्माने से दण्डित करने का प्रावधान है और इसमें कानूनी कार्यवाही हो सकती है जबकि चाइल्डलाइन के संज्ञान में बालिका को त्यागने को मामला प्रकाश में आता है तो परिजनां की जानकारी होने पर उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करायी जायेगी । साथ ही उन्होने जन सामान्य से अपील की है कि यदि इस बालिका के परिजनांे के बारे में कोई भी जानकारी हो तो वह चाइल्डलाइन कानपुर निशुल्क नम्बर 1098 पर पर सूचना देकर बालिका को परिजनों से मिला सकते है ।

Filed Under: Kanpur News

या अल्लाह मुल्क से कोरोना वायरस का खात्मा कर नरसिंहानंद को सज़ा दे

April 19, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम खानकाहे हुसैनी कर्नलगंज में हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से मनायी गयी।
हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में हर महीने होने वाली गरीब नवाज़ की छठी शरीफ की शुरुआत हाफिज़ शोएब आलम ने तिलावते कुरानपाक से की। गरीब नवाज़ की बारगाह में इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ की शान मे मनकबत पेश की गयी जिसमें मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तू मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। छठी शरीफ की नज़र सिज़रा शरीफ सलातो सलाम पेशकर दुआ हुई दुआ में अल्लाह से हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), अहले बैत, गरीब नवाज़ की छठी के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने, हम सबके गुनाहों को माफ करने की दुआ की। इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे या गरीब नवाज़ यह हिंदुस्तान आपका बसाया हुआ बाग है इसकी हिफाज़त फरमाएं, हिंदुस्तान से इस वबा का खात्मा कर, उनके दरबार में सभी धर्म के मानने वाले आते है उनके दरबार से सदभाव भाईचारा का पैगाम आम होता है। ऐ अल्लाह गुस्ताखे रसूल नरसिंहानंद को सज़ा दे, आपसी भाईचारा तोड़ने वाले पर कुदरती कहर नाज़िल हो।
दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी से शहर मे अमन शांति बनाये रखने, अफवाहों व किसी के बहकावे में न आने की अपील हुई ।
छठी व दुआ में इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ शोएब आलम, परवेज़ आलम वारसी, अफज़ाल अहमद, हाजी मोहम्मद शाबान, मोहम्मद हफीज़, अबरार अहमद वारसी, नईमुद्दीन फारुकी, मोहम्मद रज़ा खान, जमालुद्दीन खान आदि लोग मौजूद थे ।

Filed Under: Kanpur News

लॉक डाउन से थमी जिंदगी की रफ्तार

April 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चीन से फैली खतरनाक बीमारी कोविड-
19 की गंभीरता को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा जारी आदेश लाक डाउन का नगर के नागरिकों ने सख्ती से पालन किया । जिला प्रशासन ने भी अपनी जिम्मेदारियां बखूबी निभाते हुए जनता को लाक डाउन के प्रति जागरूक किया।
बस अड्डे पर पूरी तरह से सैनिटाइजर का छिड़काव किया जा रहा है,जिससे परिवहन सेवा के कर्मचारी भी करोना वायरस से सुरक्षित रह सके । वही नगर के सबसे व्यस्ततम चौराहे टाटमिल पर पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग कर आने जाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगा रहा इसी बीच अगर कोई आता जाता नजर आया तो उससे पर्याप्त कारण जानने के बाद ही उसको छोड़ा गया । इसके अलावा घंटाघर,मूलगंज चौराहा,परेड,बड़ा चौराहा, माल रोड,नई सड़क,साइकिल मार्केट,हालसी रोड, मेस्टन रोड,लाटूश रोड,नयागंज,हटिया आदि क्षेत्रों में लॉक डाउन के कारण सन्नाटा पसरा रहा ।

Filed Under: Kanpur News

नही रहे आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम

April 17, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पत्रकारिता जगत की महान हस्ती पुनीत निगम कल बैकुण्ड धाम में लीन हो गए । लघु समाचार पत्रों और न्यूज़ पोर्टल तथा पत्रकार हितों की लड़ाई लड़ने वाले आईरा के राष्ट्रीय मुख्य महासचिव पुनीत निगम का इस तरह से आकस्मिक निधन से पत्रकारों को झकझोर दिया है । ज्ञात हो कि दो दिन से हाई बी पी की शिकायत थी कल रात लगभग 3 बजे हार्टअटैक से उन की मृत्यु हो गई । पत्रकार जगत की ये क्षति कभी पूर्ति नही की जा सकती ।
अपना सारा जीवन पत्रकारिता हित मे लगाने वाले पुनीत निगम ने 5मार्च 2015 को ऑल इंडियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन की स्थापना की जो वर्तमान में 25राज्यों में कार्य कर रही है तथा 45000 हज़ार सदस्यों के साथ उन की आवाज़ बन कर उन के लिए सघर्ष कर रहे थे । पब्लिक स्टेटमेंट, खबरदार शहरी,खुल्लासा द विजन समाचार पत्रों के सम्पादक एव पेशे से अधिवक्ता थे । पत्रकारों के लिए 24 घंटें मदद को तैयार रहते थे । लगभग 48 साल की उम्र में इस तरह से इस दुनिया से चला जाना पत्रकारों के लिए पीड़ादायक है ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर का अमन बिगाड़ने वालों पर हो कार्यवाही : इखलाक अहमद डेविड

April 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कानपुर नगर का खुशगवार माहौल खराब करने वाले अमन के दुश्मनों पर कार्यवाही की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण करते हुए कहा कि डासना मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती के बयान से भारत के करोड़ो लोगो की आस्था आहत हुई थी जिसको लेकर कानपुर नगर में धरना-प्रदर्शनों, अनशन व ज्ञापनों के द्वारा नरसिंहानंद पर कार्यवाही की मांग हो रही थी । उसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने हलीम कालेज चौराहा पर आपत्तिजनक-भड़काऊ पोस्टर लगाकर कानपुर का माहौल खराब करने का प्रयास किया था जिसे कानपुर नगर प्रशासन ने त्वरित संज्ञान में लिया व पुलिस की सूझबूझ के कारण मामला शांत हो गया चमनगंज पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर विवेचना भी आरम्भ कर दी है । उसी बीच 13 व 14 अप्रैल 2021 को बजरंग दल व हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारियों ने चमनगंज थाना में बड़ी तादाद में पहुंचकर कोविड-19 में सरकार द्वारा जारी गाइडलाइंस व धारा 144 को तोड़ा साथ ही चमनगंज थानाध्यक्ष से अभ्रद भाषा का प्रयोग कर उनको धमकाने का प्रयास किया व हलीम कालेज चौराहा पर पहुंचकर हुड़दंग किया । आपत्तिजनक पोस्टर प्रकरण पर थानाध्यक्ष पर दोबारा मुकदमा लिखने का दबाव बनाने के साथ वहा मौजूद पत्रकार-छायाकार बंधुओं से अभ्रद व्यवहार के साथ धक्का-मुक्की की । सोशल मीडिया फेसबुक के माध्यम से हलीम कालेज चौराहा पर धरना-प्रदर्शन की पोस्ट सेंडकर कानपुर नगर के खुशगवार माहौल खराब करने में कोई कसर नही छोड़ी । इखलाक अहमद डेविड ने आगे कहा डासना मंदिर के महंत जिसने भारत के करोड़ो लोगो की आस्था को आहत किया भारत की एकता-अखंडता को तोड़ने वाला बयान दिया उसी नरसिंहानंद का बजरंग दल हिंदू ब्राह्मण महासभा के पदाधिकारी मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में आकर आपत्तिजनक नारे व भाषा का प्रयोग कर नरसिंहानंद का समर्थन गुणगान कर मुस्लिमों को भड़काने का कार्य कर रहे है । रमज़ानुल मुबारक माह में मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रो में कई-कई गाड़ियों से आकर जिसमें एक गाड़ी उ०प्र० शासन की थी जिसका नं० UP78 FR 7000 था गाड़ी पर बड़ा भगवा झंडा लगा था और मुसलमानों को सबसे अधिक भड़काने वाला कार्य गाड़ियों पर पोस्टर लगे थे जिस पर नरसिंहानंद की फोटो के लिखा था मै भी नरसिंहानंद वही नरसिंहानंद जिस पर कार्यवाही की मांग मुस्लिम व अमनपसंद कर रहे है उसको मुस्लिम क्षेत्र में हीरो दिखाना मुस्लिमों की भावनाओं को भड़काने के साथ हिंदू सनातन धर्म का भी अपमान है जो किसी भी धर्म के पेशवा के अपमान की इजाज़त नही देता लेकिन अमन के दुश्मनों को धर्म से क्या मतलब उनको तो अमन बिगाड़ना है बस । अमन के दुश्मन लगातार हमारे कानपुर नगर के खुशगवार माहौल को बिगाड़ने के लिए प्रयासरत है उनकी गाड़ियों को चिह्नित कर त्वरित कानूनी कार्यवाही होनी चाहिए व जिसने भी हलीम कालेज चौराहा पर भड़काऊ पोस्टर लगाये थे उन पर भी कार्यवाही लाज़मी है । अमन के दुशमनों पर कड़ी से कड़ी धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर गिरफ्तार कर जेल भेजने के निर्देश देने की मांग कानपुर नगर के पुलिस कमिशनर असीम अरुण से की व इसी से सम्बंधित मांग पत्र भी स्पीड पोस्ट, ईमेल व टिवीटर के माध्यम से भी भेजा है ।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी,नियमों का पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही की जाए

April 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जिलाधिकारी कानपुर नगर,अपर जिलाधिकारी कानपुर नगर, मुख्य चिकित्सा अधिकारी कानपुर नगर तथा ड्रग इंस्पेक्टर की उपस्थिति में जनपद में स्थापित मेडिकल स्टोरों में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध रहे । जिसका मूल्य 1100 रुपए से अधिक ना हो यह प्रदर्शित भी कराया जाए । उक्त के सम्बंध में जिलाधिकारी द्वारा औचक छापेमारी की गई । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि बड़े फ्लेक्स पर होम आइसोलेशन किट उपलब्ध है जिसका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये है यह लिखवाया इससे अधिक मूल बेचने वालों पर कठोरतम कार्रवाई की जाएगी । छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी द्वारा हैलेट स्थित पापुलर मेडिकल स्टोर, मोहन केमिस्ट व मां केमिस्ट में होम में छापेमारी की गई । यहां होम आइसोलेशन किट उपलब्ध नही मिली जिस पर जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को आदेश दिए गए कि सभी को नोटिस दिया जाए । उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि जनपद के मेडिकल स्टोर में होम आईसोलेशन किट उपलब्ध रहे तथा जिन मेडिकल स्टोर में होम आइसोलेशन किट उपलब्ध हो वहां पर बड़े फ्लेक्स बोर्ड में साफ साफ मूल्य व उपलब्धता लिखवाई जाए । जिनका अधिकतम मूल्य 1100 रुपये भी लिखवाने के निर्देश दिए । जिलाधिकारी द्वारा ड्रग इंस्पेक्टर को निर्देशित किया कि जनपद के अन्य मेडिकल स्टोर पर भी छापेमारी कर उक्त नियम का पालन न करने के निर्देश दिए पालन न करने वाले के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही करने के निर्देश दिये ।

Filed Under: Health News, Kanpur News

संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई

April 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । प्रगतिशील समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की 130 वी जयंती के अवसर पर सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम की अध्यक्षता में केक काटकर संगीत टॉकीज भन्नान पुरवा मैं मनाया गया ।संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी में सीसामऊ विधानसभा अध्यक्ष सरवन गौतम ने अपने पदाधिकारियों के साथ सर्वप्रथम डॉक्टर बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला । संविधान रक्षा दिवस एवं विचार गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए सरवन गौतम ने डॉ बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 14 अप्रैल 1891 को महू इंदौर मध्य प्रदेश के एक महार परिवार में हुआ था । इनका पूरा नाम भीमराव रामजी आंबेडकर था इनके पिता का नाम मालोजी सकपाल था । इनकी माता का नाम भीम बाई था 5 साल की उम्र में इन की माता का निधन हो गया था । बाबा साहेब ने दलितों और अछूतों के उत्थान के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित कर दिया था वह एक राजनीतिक नेता कानून विद मानव विज्ञानी शिक्षक एवं महान अर्थशास्त्री थे । 14 अप्रैल का दिन भारतीय इतिहास में बहुत बड़ा महत्व है उन्हें लोग प्यार से बाबा साहेब के नाम से बुलाते थे वह एक महान व्यक्तित्व वाले व्यक्ति थे उन्होंने छुआछूत के साथ साथ जाति प्रथा को समाप्त करने मैं अपना अहम योगदान दिया था । भारत में उनके सर्वोच्च उपलब्धियों के लिए 1990 में उन्हें सर्वोच्च नागरिक सम्मान पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया इस कार्यक्रम के अवसर पर रामबाबू रामअवतार बबलू सोनकर छोटू गौतम सुरेश पासवान आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं”

April 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रोज़े के सम्बन्ध में अल्लाह तआला का क़ानून समस्त इबादतों से अलग क्योंकि समस्त इबादतों का सवाब फरिश्तों के द्वारा 10 से 700 गुना तक दिलवाया जायेगा। लेकिन रोज़ा ही एक ऐसी इबादत है जिसके बारे में अल्लाह का इरशाद है कि “रोज़े का बदला में खुद देता हूं” फरिश्तों का वास्ता नहीं होगा। इन विचारों को व्यक्त करते हुए मुहकमा ए शरिया व दारुल क़ज़ा कानपुर के क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी ने करते हुए कहा कि रोज़ेदारों के लिये इससे ज़्यादा खुशी की बात और क्या हो सकती है कि वह अपनी इबादातों का बदला अपने मालिक और रब के मुबारक हाथों से पायेंगे, किसी ग़ैर का इसमें दखल तक ना होगा ।
मौलाना ने कहा कि रोज़े से अख्लाक़(नैतिकता) और रूहानियत की कुव्वतें(शक्तियां) पैदा होती हैं, दिल व दिमाग़ रौशन हो जाते हैं, भूख व प्यास की तकलीफ गुनाहों का कफ्फारा हो जाती हैं और इंसान ज़ब्ते नफ्स (इंद्रियों पर का़बू) के ऐतबार से पूरा इंसान बन जाता है। रोज़े से मिज़ाज में विनम्रता आ जाती है। भूख की मुसीबत और तकलीफ का अंदाज़ा होता है और इस वजह से दूसरे लोगों की तकलीफ और मुसीबत का अंदाज़ा करके मदद करने का जज़्बा पैदा होता है ।
उन्होंने बताया कि रोज़ेदार हर वक़्त अल्लाह की इबादत में शामिल होता है, क्योंकि जब रोज़ेदार को भूख लगती है, उसका नफ्स(इंद्रिया) खाने व पीने का तक़ाज़ करता है तो उसका दिल बराबर शाम तक यही कहता है नहीं अभी अल्लाह की तरफ से इजाज़त नहीं है। उसका दिल हिम्मत के साथ अल्लाह की तरफ आकर्षित रहता है और दिल का अल्लाह की तरफ आकर्षित होना यही सब इबादतों की जान है ।

Filed Under: Kanpur News

समता आधारित समाज के चिंतक प्रवर्तक और युगदृष्टा थे भारत रत्न डॉ भीमराव अम्बेडकर

April 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति द्वारा संविधान रचयिता,भारत रत्न, डॉ भीमराव अम्बेडकर का जयंती समारोह उनके जन्म दिवस की पूर्व संध्या पर लायर्स एसोसियेशन लान में मनाया गया ।
जयंती समारोह में सर्वप्रथम बाबा साहब के चित्र पर माल्यार्पण करते हुए महामंत्री लायर्स एसोसियेशन राघवेंद्र प्रताप सिंह कहा कि बाबा साहब द्वारा लिखा गया संविधान विश्व का सर्वोत्तम संविधान है । संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि भारतीय संविधान के रचयिता डॉ भीमराव अम्बेडकर सामाजिक समरसता के प्रवर्तक एवम् समता पर आधारित समाज के महान चिंतक और युगदृष्टा थे निर्धनों दलितों कमजोरों पिछड़ों और अल्पसंख्यकों को समाज में समुचित स्थान और सम्मान मिले इसके लिए उन्होंने संविधान में तमाम प्रावधान किए जिससे सामाजिक समरसता कायम हो और सबको बराबरी का अधिकार प्राप्त हो सके । हम बाबा साहब को शत-शत नमन करते हैं और बाबा साहब के बताए रास्ते पर चलकर समता पर आधारित समाज बनाने का संकल्प लेते है । इसके साथ ही मा उच्च न्यायालय इलाहाबाद से मांग करते हैं कि संविधान निर्माता के जन्मदिवस 14 अप्रैल को प्रदेश के सभी जिला न्यायालयों में भी अवकाश रखा जाए । प्रमुख रूप से अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन वेद उत्तम मो कादिर खा, विजय सागर, मो तौहीद, संगीता द्विवेदी, विजय कुमार, कुलदीप सोनकर, अनिल चौधरी, एस जी हसन, दिनेश राम, पंकज गौतम, राज कुमार त्रिपाठी, आंनद गौतम राजेश कुमार, मोहित शुक्ला, अंकुर गोयल, शाहिद जमाल, संजीव कपूर, के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

लेबर कॉलोनी गुरुद्वारे में धूमधाम से वैसाखी पर्व मनाया गया

April 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । धूमधाम से मनाया गया वैसाखी पर्व लोगों की सेवा करना, गरीब के काम आना, असहाय की मदद करना सिख धर्म में बताया गया है । जिस पर पूरा समाज अमल करता है ऐसा ही नजारा वैसाखी के पर्व पर गुरुद्वारा लेबर कॉलोनी में देखने को मिला जहां छोटे-छोटे बच्चे अपने हाथों में लंगर लेकर पग्गत में बैठे सिख समाज के लोगों को लंगर छका रहे थे । इसी दौरान आम आदमी पार्टी के नवनियुक्त जिलाध्यक्ष कवंरदीप सिंह (चिंटू फौजी) को वैसाखी के उपलक्ष्य में गुरुद्वारा कमेटी के प्रधान रणजीत सिंह,गुरदीप सिंह एवं जसवीर सिंह ने सम्मानीत किया ।
सम्मानीत सभा में मुख्य रूप से मनिन्दर सिंह (ज़िला सचिव), सिमरजीत कौर, हरमिंदर सिंह, हर्षवीर सिंह कवलजीत सिंह जस्प्रीत सिंह एवं संगत के रूप में सैकडों लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 45
  • 46
  • 47
  • 48
  • 49
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure