कानपुर । एक माह से कानपुर नगर में कोविड संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे है, जिन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है। जिसके फलस्वरुप आक्सीजन की खपत सामान्य दिनों की अपेक्षा वर्तमाना में तीन से चार गुना ज्यादा हो गयी है। इस सम्बन्ध में प्रदेश सरकार व स्थानीय प्रशासन द्वारा आक्सीजन की बढ़ी हुयी मांग को देखते हुये कोविड अस्पतालों, नान-कोविड अस्पतालों एवं होम आइसोलेशन के मरीजों को उपलब्ध हो रहे लिक्वड आक्सीजन स्थानीय स्तर पर उत्पाद किये जा रहे मात्रा को समेकित करते हुये बिना आपूर्ति बाधित हुये आक्सीजन आपूर्ति सुनिश्चित की जा रही है ।
वर्तमान में कोविड संक्रमण के मामले ज्यादा है तथा होम आइसोलेशन में हजारों की संख्या में मरीज है। नये चिन्हित 13 अस्पतालों को कोविड अस्पताल के रुप में परिवर्तित किये जाने हेतु तैयार किया गया है जिसमें 400 से 500 बेडों की उपलब्धता है, जिनमें से 150 आइसोलशन बेड एवं 100 आईसीयू बेड उपलब्ध है, लेकिन आक्सीजन की वर्तमान मांग अनुसार आपूर्ति में कठिनाई होने से मा0 मुख्यमंत्री जी के निर्देश के क्रम में स्थानीय स्तर पर अपने को आत्मनिर्भर बनाने हेतु तथा अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति हेतु ऐसे 100 से ज्यादा बेडों की क्षमता वाले समस्त अस्पतालों में लगभग 200 प्रतिदिन जम्बो सिलेण्डर भरने की क्षमता वाले आक्सीजन जनरेशन प्लांट लगाने के लिए जगह चिन्हित की जा रही है और अन्य आवश्यक संसाधन जुटाने के प्रयास किये जा रहे है ।
इसी क्रम में जनपद कानपुर नगर में जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज जो सबसे बड़े कोविड अस्पताल के रुप में संचालित है वहाॅ वर्तमान में 1000 ली0 क्षमता का लिण्डे कम्पनी का आॅक्सीजन टैंक स्थापित है जो वर्तमान मांग के अनुरुप पर्याप्त नही है। उसी को 2000 लीटर क्षमता के स्टोरेज टैंक में लिण्डे कम्पनी द्वारा परिवर्तित किये जाने हेतु जगह चिन्हित किया गया है और उक्त कम्पनी से लगातार बात कर अनुश्रवण किया जा रहा हैं ।
इसी प्रकार से जी0एस0वी0एम0 मेडिकल कालेज में उपरोक्त के अतिरिक्त 03 आक्सीजन जनरेशन प्लांट, जिनसे प्रत्येक दिन 200 से 220 जम्बो सिलेण्डर भरे जा सकते है, उनको लगाने के लिए जगह चिन्हित कर लिया गया हैं ।
स्व0 हाजी मुस्ताक सोलंकी कब्रिस्तान जनता को समर्पित
कानपुर । अशरफाबाद यू०पी० लाईन जाजमऊ में स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी की याद पन्द्रह (15) वर्ष पहले बना कब्रिस्तान जो स्व० मुश्ताक सोलंकी के सहयोगियों तथा मौलाना स्व० मतीनउल हक ओसामा कासमी की सरपरस्ती से लिया गया था । वह इस महामारी में मृत्यु दर बढ़ने की वजह से मुस्लिम आवाम को समर्पित कर दिया गया है । इस आपदा में शमशान घाटों के साथ-साथ कब्रिस्तानों में भी दफनाने वालों की संख्या बराबर बढ़ रही है जहां पहले चार-पांच जनाजे दफन होते थे औसतन अब संख्या 15 जनाजे दफनाये जा रहे हैं इस हालात को देखते हुए आज से स्व० हाजी मुश्ताक सोलंकी के नाम से जो कब्रिस्तान था वह खोल दिया गया है और आज भी चार लोगों को दफन किया गया है इस मौके पर हाजी इरफान सोलंकी, मौलाना अब्दुल्ला ओसामा, मौलाना फरीद, मो० फारूक खॉ,पप्पू मिर्जा,जावेद इकबाल, साजिद रईस आदि लोग उपस्थित रहे ।
मरकज़ी सुन्नी रमजान हेल्पलाइन में पूछे गए सवालात के जवाबात
16 रमज़ान मुताबिक़ 29 अप्रेल
मरकज़ी सुन्नी रमजान हेल्पलाइन में पूछे गए सवालात के जवाबात
क़ाज़ी ए शहर मुफ़्ती यूनुस रज़ा ओवैसी और मज़कूरह मूफ्तियान ने दिए
1 सवाल – ईशा और तरावीह की नमाज़ नीचे मस्जिद में दो या तीन सफ है बाकी ऊपर मस्जिद में होते हैं क्या ईशा व तरावीह की नमाज़ हो जाएगी
(मोहम्मद आदिल कानपुर )
जवाब – मस्जिद में नीचे जगह रहते हुए जो नमाज़ी ऊपर नमाज पढ़ रहे हैं जमात से उनकी नमाज नहीं होगी जब कि मस्जिद में पहली और पिछली सफ में ईतनी जगह खाली रहे के बैल गाड़ी गुज़र सके नमाज़ नही होगी
2 सवाल – एतिकाफ का शराई मसला क्या है।
जवाब। इसतलाहे शरय में एतिकाफ से मुराद यह है कि इंसान अलाइक़ ए दुनिया से कटकर खास मुद्दत के लिए इबादत की नियत से मस्जिद में ठहरे ताकि खलवत गजीं होकर अल्लाह ताला के साथ अपने ताल्लुक ए बंदगी की तजदीद कर सकें ।
3 सवाल – रमजान के आखिर अशरा का एतिकाफ फर्ज है या वाजिब ।
(गुल मोहम्मद बहराइच)
जवाब – फुकहा ने इसकी 3 सूरतें बयान की है 1 एतिकाफ ए मसनून 2एतिकाफ ए वाजिब 3 एतिकाफ ए नफ़्ल
इतिकाफ मसनून रमजान के अशरा ए आखिर में ईद का चांद नजर आने तक मस्जिद में क़याम करना यह सुन्नते मोअककिदा अलल किफ़या है ।
एतिकाफ ए वाजिब नज़र मान लेना ईतने दिन का एतिकाफ करूंगा या मसनून एतिकाफ को फ़ासिद कर दिया तो इसकी कज़ा इन दोनों एतिकाफ में रोजा शर्त है। एतिकाफ ए नफ़्ल किसी भी वकत किया जा सकता है ।
4 सवाल – हालत ए रोजा में इंटरनेट इस्तेमाल करने में गलत तस्वीर पर नजर पड़ जाने से क्या रोजा नहीं टूटता है।
जवाब – रोजा नहीं टूटता ऐसी तस्वीर देखने से बचना चाहिए।
5 सवाल – ब हालात ए रोज़ा थूक निगल लिया तो क्या हुक्म है
( सादिक कानपुर )
जवाब रोज़ा नहीं टूटता
6 सवाल – क्या लिपस्टिक लगाने से रोजा टूट जाता है।
जवाब – रोजा नहीं टूटाता
7 सवाल – अफतार का वक्त हो गया और मगरिब की अजान देर से हो तो क्या अफ्तार कर लेना चाहिए( सलीम बाकरगंज )
जवाब – अगर अफतार का वक्त हो गया तो अजान का इंतजार ना किया जाए अफतार कर लें।
8 सवाल – वजू बनाने के बाद नाखून काटा तो क्या वज़ू टूट गया (जियाउद्दीन चमनगंज)
जवाब – वजू नहीं टूटा।
सुन्नी मरकाजी रमजान हेल्पलाइन
रमजान के मुबारक मौके पर मरकज़ी सुन्नी दारुल कज़ा वल इफ्ता आप की खिदमत के लिए रमजान हेल्पलाइन लेकर हाजिर है।आप मसाइल ए दीनियां में रहनुमाई हासिल कर सकते हैं। 9:00सूबह से जोहर तकऔर जोहर से नमाज ए असर तक इन नम्बरों पर मुफ्तियान ए केराम
उलमा एज़ाम के मोबाइल नंबरों पर राब्ता कर सकते हैं।
हजरत अल्लामा मुफ्ती शहबाज अहमद नूरी मुफ़्ती ए आजम कानपुर 94 50 14 2632
हजरत मुफ्ती डॉक्टर यूनुस रजा ओवैसी क़ाज़ी ए शहर कानपुर 9027 266 792
हजरत अल्लामा मुफ़्ती कासिम अमजदी मुफ़्ती ए शहर कानपुर
7897134073
हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद अजमल हुसैन मिस्बाही मुफ़्ती ए शहर कानपुर 8423 84 35 72
हजरत अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद आरिफ हुसैन मिस्बाही जाजमऊ शरीफ 8953078 321
हजरत मुफ्ती तहसीन रजा कादरी मुफ्ती ए गंगाघाट उन्नाव 9838 099 786
हजरत मुफ्ती मोहम्मद नदीम मरकज़ी उस्ताद जामिया तुर रजा बरेली शरीफ 8899387535
हजरत मुफ्ती मोहम्मद इरफान मिस्बाही मरकज़ी मुफ्ती ए शहर कानपुर 9005493811
हजरत मौलाना मुजफ्फर हुसैन मिस्बाही सद्र सुन्नी जमीअतुल उलमा कानपुर 9839816916
हजरत मौलाना मोहम्मद ख़ैबर आलम उस्ताद जिया ए मुस्तफा कानपुर 9936 340 875
हजरत मौलाना मोहम्मद उमर कादरी उस्ताद मूबीन उल उलूम कानपुर 8840 4830 94
हजरत मौलाना खैरूद्दीन मिस्बाही उस्ताद जिया ए मुस्तफा कानपुर 737 9144 195
ऐ अल्लाह तेरे इम्तिहान के काबिल नही वबा का खात्मा कर-मोहम्मदी यूथ ग्रुप
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम पैगम्बर ए इस्लाम के नवासे शहज़ाद ए हज़रत अली इमाम हसन (रजि०अन०) की यौम ए विलादत खानकाहे हुसैनी में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सादगी से मनाया गया ।
ज़ोहर की नमाज़ के बाद शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की जशन ए इमाम हसन का आगाज़ हाफिज़ मोहम्मद ज़ाहिद ने कुरान ए पाक की तिलावत से किया । हज़रत इमाम हसन की विलादत की मुबारकबाद देते हुए कहा कि हज़रत इमाम हसन की विलादत मदीना मुनव्वरा मे रमज़ानुल मुबारक महीने मे 15 रमज़ान 3 हिज़री मे हुई इमाम हसन जन्नत के नौजवानों के सरदार है इमाम हसन की सखावत पूरी दुनिया मे एक मिसाल है नौजवानों को उनके नक्शें कदम पर चलना चाहिए । रमज़ानुल मुबारक माह मे कसरत से इबादत कर नेकियों में इज़ाफ़ा करे व अपने गुनाहों की माफी मांगे ।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा रसूल ए खुदा अपने नवासों हज़रत इमाम हसन और इमाम हुसैन से बहुत मोहब्बत करते थे हमे भी अहले बैत से मोहब्बत करना चाहिए अहले बैत से मोहब्बत व उनका ज़िक्र करना भी इबादत है। सलातों सलाम के बाद दुआ हुई ।
दुआ में अल्लाह की बारगाह मे रसूले खुदा, विलादते इमाम हसन के सदके रमज़ानुल मुबारक के पाक महीने की बरकत से भारत पर रहम कर, या अल्लाह तेरे इम्तिहान के काबिल नही भारत से वबा का खात्मा करने, हमारे मुल्क सूबे शहर को वबा से निजात दिला हम सबकी हिफाज़त फरमा, जो बीमार है उनको शिफा दे, गुस्ताखे रसूल को सज़ा देने की दुआ की । दुआ मे इखलाक अहमद डेविड, हाजी मोहम्मद शाबान, हाफिज़ मोहम्मद ज़ाहिद, परवेज़ आलम वारसी, मोहम्मद हफीज़, एजाज़ रशीद, परवेज़ सिद्दीकी, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे ।
स्टेट बैंक यूनियन ने मार्क्स वितरण किया
कानपुर । एआईबीईए के प्लेटिनमजुबली समारोह का आयोजन स्टेट बैंक की यूनियन ने किया सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम स्टेट बैंक आफ इण्डिया इम्प्लाइज यूनियन, लखनऊ सर्किल द्वारा स्टेट बैंक की मुखर्जी बिहार शाखा के समक्ष ए0आई0बी0ई0ए के प्लेटिनिम जुबली पूर्ण होने पर एक सोशल आइडेंटिफिकेशन कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में यूनियन के जनरल सेकेटरी मनोज तिवारी व एडवाइजर रामेन्द्र सहाय ने लोगों को दो गज दूरी मास्क है जरुरी’ का सन्देश देने के उद्देश्य से मास्क, सैनिटाइजर व बिस्कुट इत्यादि का वितरण किया । कार्यक्रम के दौरान ही बैंको के प्रस्तावित निजीकरण के विरोध में ज्ञापन पर हस्ताक्षर भी कराये गये । कार्यक्रम में मनोज तिवारी, रामेन्द्र सहाय के अतिरिक्त शाखा प्रबन्धक कु.बरखा जालान भी प्रमुख रूप से उपस्थित रही जिनका व नितिन आदि कर्मचारियों का काफी सहयोग रहा ।
ईद राशन किट व नए कपड़े पाकर खिल उठे ज़रूरतमन्दों के चेहरे
कानपुर । क़ौमी,मिल्ली व समाजी तंज़ीम फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन,(रजि.)कानपुर का ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को ईद राशन किट व कपड़ा वितरण का चौथा कार्यक्रम 2021 आयोजित हुआ ।
“क़ौमी,मिल्ली,मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों, बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे व कानपुर देहात मे हर साल की तरह इस साल भी राशन का सामान जिसमे आंटा,दाल, चावल,तेल,चना,नमक,शकाकर,सिवईं व पूरे परिवार के लिए नए कपड़े व बच्चों को जूस फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन की टीम के ज़रिये कोविड19 नियमो के साथ सैकड़ो लोगों को बाँटा गया । हमारे साथ जो लोग इस नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात मे शिरकत करने के लिए रमज़ान शरीफ के इस मुकद्दस महीने में रोज़ा रखकर इस शिद्दत की गर्मी मे और जब कोरोना का तांडव फैला हुआ है ऐसे माहौल मे शहर से पचास किलोमीटर दूर गांव में व शहर के अलग अलग इलाकों में जाकर अपने हाथों से तकसीम बांटा उन सबका एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती ने धन्यवाद किया और दुआ की साथ मे ये पैग़ाम दिया कि ऐसे हालात व माहौल में जहाँ लोग कारोबार से व बीमारियों से परेशान हैं इस नाज़ुक वक्त मे ग़रीबों,बेवाओं,मिस्कीनो का भी ख्याल रखा जाए, अपने पड़ोस,मोहल्ले व रिश्तेदारों का भी रमज़ानुल मुबारक के इस मुकद्दस महीने में ख्याल रखा जाए और ऐसे वक्त में इंसानियत की खिदमत करके अपने रब को राज़ी किया जाए । प्रोग्राम मे मुख्य रूप से एसोसिएशन के संस्थापक/महासचिव अयाज़ अहमद चिश्ती, मसूद अहमद,ज़ुबैर खान सक़लैनी,सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मोइन अहमद,मोहम्मद अलीम अशरफ चिश्ती,रियाज़ अन्सारी चिश्ती,इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,सलाहुद्दीन, हाफिज़ मोनिस चिश्ती,मास्टर सुहेल अहमद,मोहम्मद अय्यूब,लेडीज़ विंग से नुसरत इरम चिश्तिया,सबा शहाब,फरज़ाना खान, अकीला बेगम आदि ने शिरकत की ।
सिसकती सासों को रोकने के लिए ऑक्सीजन सिलेंडर नही,अस्पतला कर रहा कमर्शियल यूज
ध्रुव ओमर
◆ नारायणा अस्पताल मरीजों को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
◆ ऑक्सीजन सिलेंडर का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए वीडियो कैमरे में कैद
◆ इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था
◆ इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा
कानपुर । पनकी स्तिथ नारायणा मेडिकल हॉस्पिटल जो कोरोना महामारी से संक्रमित मरीजो के इलाज के लिए कोविड19 अस्पताल बना हुआ है । कोविड मरीजो को राहत पहुचाने के बजाय उन को मुंह चिढ़ाता नज़र आ रहा है
एक तरफ सूबे के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने ऑक्सीजन के इंडस्ट्रियल यूज़ पर प्रतिबंध लगा रखा है वही दूसरी ओर नारायणा हॉस्पिटल के लोग इस आदेश को ताक पर रखे हुए । ऑक्सीजन का इंडस्ट्रियल यूज़ करते हुए तीमारदार ने कैमरे में कैद कर हमारे सवांददाता को भेजा ।
इसी अस्पताल में न जाने कितने मरीजों के तीमारदार ऑक्सीजन सिलेंडर के लिए प्रयत्न शील लेकिन उन को सिलेंडर मिल नही पा रहे न जाने आक्सीजन के सिलेंडर के बिना कितनो को अपनी ज़िंदगी से हाथ धोना पड़ा और दूसरी तरफ इस तरह से खुलेआम सिलेंडर का कमर्शियल यूज़ इस अस्पताल प्रसाशन की मानव के प्रति सवेदना प्रकट करती है । इस कमर्शियल यूज़ होते सिलेंडर से कितने मरीजों की सासों को रोका जा सकता था जब इस सम्बंध में हमारे स्वददाता ने अस्पताल के प्रसंशान से मिलने की कोशिश की तो कोई उपलब्ध नही मिला ।
एक तरफ शहर के उच्चाधिकारी किसी का फोन नही उठाते किसी मरीज को इंजेक्शन नही मिल रहा उसकी कालाबाजारी हो रही उसमे कोई रोकथाम नही हो पा रही लोगो को ऑक्सिजन नही मिल पा रही वहीं दूसरी ओर हॉस्पिटल स्टाफ लोगो की जान से ज्यादा कीमती अपना कार्य करने में लगा हुआ है।
इस परिस्थितियों की जिममेदारी कौन लेगा ।
सर्वेयर की मौत के मामले में कर्मचारी यूनियन ने सीडीओ पर मुकदमा और 50 लाख मुआवजा की मांग
कानपुर । शहर के यशोदा नगर एन ब्लॉक निवासी सिंचाई विभाग के सर्वेयर राजेंद्र सिंह तोमर की 12 अप्रैल को निमोनिया से मौत हो गई । जिंदा रहते हुए वे चुनावी ड्यूटी कटवाने के लिए रोज ही सीडीओ दफ्तर में विनती करते रहे थे । इसी मामले में बुधवार को अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में सिचाई विभाग मिनिस्टीरियल एसोसिएशन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की संस्था के अध्यक्ष मनोज कुमार सचान और उपाध्यक्ष हर गोविंद सिंह ने अपने विभाग के कर्मचारी स्व राजेंद्र सिंह सर्वेयर की मृत्यु पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए सीडीओ कानपुर नगर और उनके पीए कलीम हैदर रिजवी और अस्थाना बाबू पर पैसा लेकर ड्यूटी काटने के गम्भीर आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से मुकदमा दर्ज कर सख्त कार्यवाही की मांग की तथा दिवंगत कर्मचारी के परिवार के लिए पचास लाख मुआवजा की मांग की और मांगे न मानने पर सिंचाई विभाग के कर्मचारी हड़ताल करने की चेतावनी दी है ।
कर्मचारी नेताओं ने बताया कि सात अप्रैल से बीमार राजेंद्र को 10 तारीख को भी ड्यूटी के लिए बुलाया गया । उन्होंने बुखार की हालत में ड्यूटी की । इस मामले से जिला प्रशासन की कोविड हेल्प डेस्क जैसी व्यवस्थाओं की पोल खुल गई। वे अफसरों के पास जाकर अपनी हालत बताते गए लेकिन ड्यूटी से राहत नहीं मिली, 10 को ड्यूटी के बाद वे घर पहुंचे तो उनकी सांसें फूलने लगीं । उन्हें सीएल नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इसके बाद भी राजेंद्र के पास ड्यूटी के लिए फोन आते रहे ऐसे में उनके बेटे विश्वजीत सिंह ने सीडीओ ऑफिस में ड्यूटी कटवाने के लिए गुहार लगाई ।
वहां सीडीओ के पीए कलीम बाबू ने ड्यूटी काटने से इंकार कर दिया वे पॉलिटेक्निक ट्रेनिंग सेंटर गए कि शायद कोई सुन लें। वहां से उन्हें डीआईओएस कार्यालय भेजा गया। डीआईओएस कार्यालय के कर्मचारियों ने कहा कि ड्यूटी ब्लॉक से कटेगी । इस बीच विश्वजीत ने इंटरनेट से मोबाइल नंबर निकालकर सीडीओ को भी फोन किया था। सीडीओ ने बंगले में आवेदन देने की बात कही। विश्वजीत जब बंगले गए तो वहां पत्र लेने से मना कर दिया गया। इसी भागदौड़ के बीच विश्वजीत को खबर मिली कि उनके पिता अब नहीं रहे प्रेसवार्ता में प्रमुख रूप से आदर्श लोकदल के प्रदेश अध्यक्ष मो शाकिर उस्मानी, दलित महापंचायत दल के नेता प्रदीप यादव, कुलदीप सक्सेना, विवेक त्रिवेदी, सोने लाल गौतम मौजूद रहे ।
पृथ्वी दिवस के अवसर पर हरे गुब्बारे दिखाकर पृथ्वी को हरा-भरा करने की गई अपील
कानपुर । सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी व चाइल्ड लाइन कानपुर 1098 के तत्वाधान में सुभाष चिल्ड्रन होम एवं सुभाष चिल्ड्रन दत्तक ग्रहण इकाई 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाली अनाथ एवं जरूरतमंद बच्चों ने हरे भरे गुब्बारे एवं पृथ्वी बचाओ का संदेश देते हुए लोगों से पृथ्वी को हरा भरा बनाने की अपील की । एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कार्यक्रम के संयोजक गौरव सचान ने कन्याओं के पैर छुए टीका लगाया एवं उन्हें भोज भी कराया ।
इस अवसर पर हवन कार्यक्रम में रहने वाले अनाथ, जरूरतमंद एवं विकलांग बच्चों ने पृथ्वी पर ज्यादा से ज्यादा वक्त लगा कर पर्यावरण शुद्ध करने और शुद्ध ऑक्सीजन लोगों को मिले इसलिए पृथ्वी को हरे भरे पेड़ लगाकर हरा-भरा बनाया जाए की अपील की गई ।
इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी एडवोकेट संस्था के 15 स्टाफ और मुख्य रूप से अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए बच्चे जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रह रहे 28 बच्चे उपस्थित रहे सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी ने बताया कि इन बच्चों की प्रगति खेलकूद के साधन चिकित्सा सेवाएं फिजियोथेरेपी की सेवाएं विशेष शिक्षक डांस कार्नल पुस्तकालय पठन-पाठन की व्यवस्था उनके रहने की समुचित व्यवस्था की गई है । इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की इंचार्ज आशा सचान सुभाष चिल्ड्रन होम की इंचार्ज संजुला पांडे सामाजिक कार्यकत्री अनीता तिवारी, यस सचान ,रुचि सचान ,अनीता ,मुन्नी देवी, कुमारी ज्योति, कुमारी सरोज ,शेफाली सचान, रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वयक गौरव सचान चाइल्ड कानपुर समन्वयक प्रतीक धवन आदि लोग उपस्थित रहे ।
अज़ान की सदा से आफत टलती है – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के कौमी सदर हयात ज़फर हाशमी ने लोगों से अज़ान के सम्बन्ध में अपील की है के कोरोना वायरस से हिफाजत के लिए सुबह व शाम अज़ानो का एहतमाम करें, क्योंकि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया है जिस कौम में सुबह को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से शाम तक अमान है और जिनमें शाम को अज़ान हुई उनके लिए अल्लाह के अज़ाब से सुबह तक अमान है, दूसरे मक़ाम पर हज़रत अनस रजि अल्लाहू तआला अन्हो से मरवी है कि रसूलुल्लाह सल्लल्लाहो तआला अलैही वसल्लम ने फरमाया जिस बस्ती में अज़ान कही जाए अल्लाह तआला अपने अज़ाब से उस दिन उसे अमान देता है । इस फरमान ए मुस्तफा पर अमल करके हम 24 घंटे कोरोना जैसी वबा से महफूज़ रह सकते हैं ।
हाशमी ने आगे कहा कि कोरोना वबा (महामारी) खत्म होने तक अज़ानो का सिलसिला जारी रखें, बच्चे, बड़े, बूढ़े, जवान सब रात में 10:00 बजे और सुबह फजर के वक्त अपने घरों से छतों और आंगन से अज़ान की सदा बुलंद करें, और सरकार और माहिरीन ने कोरोना वायरस से बचने के लिए जो उपाय और रास्ते बताएं हैं या बता रहे हैं उन पर भी अमल करें ।
यह अपील हयात ज़फर हाशमी राष्ट्रीय अध्यक्ष एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन ने प्रेम नगर स्थित कार्यालय में आयोजित वर्चुअल बैठक में कही ।
वर्चुअल बैठक में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात जफर हाशमी पदाधिकारियों द्वारा इंसानियत हेल्पलाइन के माध्यम से किये जा रहे आक्सीजन सिलेंडर व्यवस्था की समीक्षा कर रहे थे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 44
- 45
- 46
- 47
- 48
- …
- 188
- Next Page »