• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

नमाज़ ज़रुरी मानवता इस्लाम का चेहरा

May 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पैगम्बर ए इस्लाम के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेरे खुदा मुश्किल कुशा हज़रत मौला अली (रजि०अन०) की शहादत पर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह पर यौम ए शहादत मनाकर खिराजे ए अकीदत पेश की गयी।
हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह० अलै०) की मज़ार पर गुलपोशी इत्र केवड़ा संदल पेश किया गया उसके बाद शोरा ए कराम ने नात मनकबत पेश की शेरे खुदा हज़रत अली की शहादत पर खिराज ए अकीदत पेश करते हुए उलेमा ए दीन ने कहा कि खामोश है तो दीन की पहचान अली है अगर बोले तो लगता है कुरान अली है। हज़रत अली की विलादत 13 रजब काबा शरीफ के अंदर हुई थी मौला अली 19 रमज़ान 40 हिज़री फज़िर की नमाज़ पढ़ाने के लिए जामा मस्जिद कुफा पहुंचे मस्जिद में मुंह के बल अब्दुर्रहमान इब्ने मुलजिम नाम का शख्स सोया हुआ था उसको मौला अली ने नमाज़ के लिए जगाया और खुद नमाज़ पढ़ाने के लिए खड़े हो गए इब्ने मुल्जिम मस्जिद के एक ख़म्भे के पीछे ज़हर में डूबी तलवार लेकर छिप गया मौला अली ने नमाज़ पढ़ानी शुरु की जैसे ही सजदे के लिए मौला अली ने अपना सिर ज़मीन पर रखा, इब्ने मुलजिम ने ज़हर में डूबी हुई तलवार से अली के सिर पर वार कर दिया तलवार की धार से ज़हर जिस्म में उतर गया 21 रमज़ानुल मुबारक 40 हिजरी को शहादत हुई आपकी उम्र 63 साल थी आपकी नमाज़े जनाज़ा आपके बड़े शहज़ादे हज़रत ए इमाम हसन ने पढ़ाई ।
खानकाहे हुसैनी के साहिबे सज्जादा इखलाक अहमद डेविड चिश्ती ने कहा कि हज़रत मौला अली कहते है कि कभी कामयाबी को दिमाग मे और नाकामी को दिल मे जगह न देना क्योंकि कामयाबी दिमाग मे तकब्बुर और नाकामी दिल मे मायूसी पैदा कर देती है, नमाज़ हमारे लिए ठीक वैसे ही है जैसे एक भूखे के लिए खाना और प्यासे के लिए पानी ज़रुरी होता नमाज़ इस्लाम के लिए ज़रुरी मानवता इस्लाम का चेहरा है ।
नज़र व दुआ मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ हसन, हाफिज़ कफील हुसैन, हाफिज़ मोनिस चिश्ती, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मोहम्मद शकील,शारिक वारसी, फाज़िल चिश्ती,जावेद कादरी,अफज़ाल अहमद आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

मुख्यमंत्री से अधिवक्ताओं को पांच लाख के स्वास्थ्य बीमा कवर प्रदान किए जाने की मांग

May 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की वर्चुअल बैठक में मुख्यमंत्री से अधिवक्ताओं को सपरिवार रु 500000 के स्वास्थ्य बीमा कवर देने की मांग की गई ।
बैठक में बोलते हुए संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता जो कि न्यायालय का अधिकारी है इस कोरोना महामारी में अन्य के साथ-साथ वह भी गंभीर रूप से प्रभावित है सभी को पता है किं महामारी के इस दौर में अन्य के साथ अधिवक्ताओ का भी न्यायालय परिसर में प्रवेश बंद है जिसकी वजह से हमारी आय भी बंद हो गई है सरकार द्वारा विभिन्न वर्गों के लिए की जा रही सहायता की घोषणाओं में अधिवक्ताओं की पूर्णतया उपेक्षा की जा रही है जो कि अत्यन्त दु:खद है । आज अधिवक्ताओं के एक बड़े वर्ग के समक्ष चिंतनीय आर्थिक संकट के साथ साथ सपरिवार स्वास्थ्य की चिंता भी गंभीर विषय है इस महामारी में विगत वर्ष और इस वर्ष प्रदेश के तमाम अधिवक्ता व उनके परिजन यथोचित इलाज न मिलने के कारण और तमाम अधिवक्ता व उनके परिजन महंगा इलाज न करा पाने के कारण काल के गाल में समा गए । इसकी पुनरावृत्ति रोकने के लिए आज अधिवक्ताओं को सपरिवार तत्काल कम से कम रू 500000 के स्वास्थ्य बीमा कवर की महती आवश्यकता है जिसके लिए हमारी मुख्यमंत्री जी से मांग है कि वो तत्काल अधिवक्ताओं और उनके परिवार को कम से कम ₹500000 की स्वास्थ्य बीमा कवर तत्काल प्रदान करें।मांग का प्रतिवेदन जरिए ईमेल मुख्यमंत्री जी को भेजा गया ।
बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स जीएसटी बार एसोसिएशन ने कहा कि अधिवक्ता ओ को तुरन्त स्वास्थ्य बीमा कवर दिया जाना समय की मांग है ।
प्रमुख रूप से विनय अवस्थी महामंत्री सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन अविनाश बाजपेई पूर्व अध्यक्ष लायर्स एसोसिएशन दिनेश वर्मा अध्यक्ष कमिश्नरी बार एसोसिएशन राम आश्रय त्रिपाठी एस के सचान श्रीकांत मिश्रा सोमेंद्र शर्मा मो कादिर खाअदेश शर्मा मो तौहीद अंकुर गोयल संजीव कपूर नमन गुप्ता राकेश सिद्धार्थ प्रतीक बाजपेई प्रेम शंकर शुक्ला विनय पांडे आनंद गौतम अनुराग मिश्रा नवनीत पाण्डे अनूप शुक्ला मोहित शुक्ला के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

संकल्प सेवा एवं अकिंन स्कूल के संयुक्त तत्वाधान में कोविड मरीजो के लिए एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ

May 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड 19 ने देश एव शहर में त्राहिमाम मचाया हुआ है जहाँ शहरवासी ऑक्सीजन सिलेंडर ,हॉस्पिटलों में बेड एव दवाइयों के लिये परेशान हो रहे हैं तो दूसरी तरफ कोविड मरीजों को लाने ले जाने के लिए एम्बुलेंस भी नही मिल पा रही है । निजी वाहन आपदा में अवसर ढूंढ कर लूट खसोट मचाये हुए है । एम्बुलेंस की समस्या एवं लूट घसूट को देखते हुए संकल्प सेवा समिति एवं अकिंन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल ने संयुक्त तत्वावधान में कोरोना के मरीजो के लिए केवल पेट्रोल खर्चे पर एम्बुलेंस सेवा की शुरुआत की गई । एम्बुलेंस की शुरुआत आज एडिशनल डी सी पी साउथ बसन्त लाल की उपस्थिति में डी सी पी आफिस से की गई । इस सेवा से लोग खुश नजर आए और लोगों ने इस कार्य की प्रशंसा की और कहा कि कोविड मरीजो एव उन के परिवार वालो को कुछ हद तक राहत मिलेगी । संकल्प सेवा समिति के अध्यक्ष सन्तोष सिंह चौहान ने बताया कि एम्बुलेंस में ऑक्सिजन, सेनेटाइजर, ग्लव्स, मास्क उपलब्ध है, एम्बुलेंस के शुभारंभ में संतोष सिंह चौहान, सैय्यद अबरार, अनूप सचान,अशफाक सिद्दीकी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Health News, Kanpur News

कोविड काल में आपदा में अवसर ढूंढते थाना अनवरगंज क्षेत्र के अतिक्रमरकारी,क्षेत्रीय थाना बना गन्धारी

May 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शहर की वर्तमान परिस्थितियों पर नज़र डालें तो किसी का भी मन विचलित होना स्वाभाविक है, इस कोविड काल में चारो ओर त्राहिमाम मचा है। सब कुछ खत्म सा प्रतीत होता है, क्या घर कारोबार क्या मानव जीवन सब के भविष्य पर प्रश्नचिन्ह लगता जा रहा है, एक ठहराव के दौर से गुज़र रहा है वर्तमान में सब कुछ। कब किस पल कोई अपना हमसे दूर हो जाये कल्पना मात्र से ही मन मस्तिष्क व्याकुल हो उठा था है। हर ज़ुबान पर यही प्रार्थना है माफ़ कर दे प्रभु बस तेरा ही सहारा है। परंतु इस विकट परिस्थिति में भी कुछ अवसरवादी आपदा में अवसर ढूढ़ते और अपने त्रियाचरित्र से ग्रसित मानसिकता को अमलीजामा पहनाने से नही चूक रहे। वर्तमान परिवेश में कालाबाज़ारी चरम पर है, थोक दवा व्यापार विशेष रूप से सर्जीकल व्यवसायी, किराना व्यापार, पान मसाला गुटखा व्यापारी, साग सब्ज़ी सब के भाव कालाबाज़ारी के चलते आसमान छू रहे है, मरीज़ इलाज़ के अभाव में तो ज़रूरतमंद मंहगाई की मार झेल इसके बोझ तले दबता जा रहा है अभी कोरोना की चिंता बाद में हर मासिक देनदारी को भरोना का रोना बच्चों की फीस से लेकर बिजली का बिल हो या फिर कोई भी मासिक किश्त कही कोई छूट तो मिलने से रही। वर्ग कोई भी हो आज जिस ओर नज़र घुमाओ चिंता की लकीरें सब के चहेरे पर साफ नजर आ रही है।

बात मुद्दे की

आपदा में अवसर शीर्षक के साथ लेख को प्रारंभ करने का मुख्य उद्देश्य शासन प्रशासन का ध्यान मुख्य समस्या की ओर केंद्रित करने के उद्देश्य से है, जहां कालाबाज़ारी के लिए शासन प्रशासन द्वारा डायल 112 सेवा को माध्यम बनाया गया है जो कि एक सराहनीय पहल है परंतु इस का गलत उपयोग भी संभव है जो कि प्रशासन की लिए विचारणीय है। भविष्य में जनहित में यह कितना उपयोगी होगा यहाँ तो डायल 112 की कार्यप्रणाली ही तय करेगी।

माई बाप कौन?

थाना अनवरगंज अंतर्गत कोपरगंज चौराहा पर कुलीबाज़ार मोड़ से पहले चेक संख्या 80/56 पप्पू चौरासिया पान भंडार के बराबर में थाना हरबंशमोहाल निवासी वीरेंद्र राठौर द्वारा अतिक्रमण कर सड़क किनारे मलबे के ढ़ेर पर अवैध निर्मित चार फिट की दुकान के बाहर सरकारी फुटपाथ पर आठ फिट का तीन शेड डाल मुख्य सड़क का मार्ग एक ओर से अविरुद्ध कर किया गया अवैध अतिक्रमण। तीन थाना क्षेत्रों वाले अतिव्यस्त चौराहा पर पूरा दिन पुलिस पिकेट एवं लगातार पुलिस की गश्त होने के बाद भी निर्भीक हो किया गया मुख्य मार्ग पर अतिक्रमण अपने आप मे कई सवाल उठाते है। आखिर किस की क्षत्रक्षाया में अतिक्रमण कर रहे लोगो के है हौसलें बुलंद, नही शासन प्रशासन का भय कोविड काल में लागू राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन एक्ट (NDMA) के सेक्शन 51/60 एवं आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत क्या होगी ऐसा लोगो एवं इनके हितैषियों पर कार्यवाही।

अतिव्यस्त कोपरगंज चौराहा जहाँ आम दिनचर्या के दिनों में घण्टो का जाम स्वाभाविक है, दर्जनों छोटे छोटे ट्रांसपोर्ट के चलते मिनी ट्रांसपोर्ट नगर के नाम से धीरे धीरे प्रसिद्ध होता कोपरगंज चौराहा जाम के साथ दुर्घटनाओं के लिए भी बदनाम है बीते माह होली मेला की रात अतिक्रमण की बलि लक्ष्मीपुरवा निवासी एक गरीब रिक्शाचालक बना जो कि रोड किनारे किये गए अवैध अतिक्रमण के चलते सड़क पर पूर्ण दिखाव (दोनो और से आने जाने के रास्ते के साफ न दिख पाना) न होने के कारण तेज़ रफ़्तार ट्रक के नीचे दब अपनी जान गवा बैठा और अपने पीछे छोड़ गया तीन मासूम बच्चियां असहाय पत्नी एक सावल के साथ हमारी गलती क्या है क्यो शासन प्रशासन धृतराष्ट्र बन जाता है, मन मर्ज़ी है तो नगर निगम गली में भी अतिक्रमण धराशायी कर देने में सक्षम है अन्यथा इतने व्यस्त रोड पर भी अधिकारी सिर्फ गाड़ियों में बैठ गुज़र मात्र जाते है, नज़रअंदाज़ करते हुए जनता की समस्याओं को जिसका निवारण करना उनका दायित्व है ।

वर्तमान समय तो स्वयं कानपुर मेयर श्रीमती प्रमिला पांडे भी सूत्रों अनुसार कोविड पॉजिटिव है और नगर निगम गेस्ट हॉउस से ही कॉरेन्टीन हो अपने स्वास्थ की देखभाल के साथ बाक़ी कार्यो की औपचारिकता पूर्ण कर रही है। देखते है कब जागेगा नगर निगम एवं क्षेत्रीय प्रशासनिक अमला और निजात दिलाएगा हर ओर से त्रस्त जनता को ।

Filed Under: Kanpur News

धर्म से ऊपर उठकर 20 घंटे लाइन में लगकर जरूरतमंदों को ऑक्सीजन दे रहे हयात ज़फर हाशमी

May 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । देश इस कठिन परिस्थितियों से जूझ रहा कि जहां लोगों को ना अस्पताल मिल पा रहा है ना बेड़, ना ही आक्सीजन ऐसे में मौतों का सिलसिला लगातार बढ़ता जा रहा है हमेशा देश पर आई हर आपदा से डटकर लडने वाले कानपुर के युवा समाजिक कार्यकर्ता हयात ज़फर हाशमी जो कि विगत 14 वर्षों से समाजिक संस्था एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन भी चला रहे हैं । 31 वर्षीय इस युवा ने ना केवल कानपुर के युवाओ बल्कि प्रदेश भर के युवाओं में समाजिक चेतना का संचार कर युवाओ को समाजिक कार्यो के लिए प्रेरित भी किया है ।
इस संकट की घड़ी में रोज़ा किसी आक्सीजन एजेंसी मे खुल रहा है तो सहरी किसी को आक्सीजन देते हुए पानी पीकर हो रही है । हयात ज़फर हाशमी ने युद्ध स्तर आज से 9 दिनों पहले जरूरत मंदो को आक्सीजन दिलाने के लिए प्रयास शुरु किया था । जिसके बाद कानपुर के अलावा लखनऊ, बहराइच, बाराबंकी, मिर्जापुर, बनारस, जौनपुर, झांसी, बलिया समेत अनेको जिलों से फोन आने लगे हर जरुरतमंद तक पहुंचने के लिए हयात ने अपनी पूरी टीम को लगा दिया और अब तक 22 दिनों मे युद्ध स्तर हयात व उनकी टीम दिन रात एक कर 20-20 घंटे लगातार लोगों तक मदद पहुंचा रहे हैं । विभिन्न देशों एंव राज्यों से लोग प्रतिदिन हजारों की संख्या में फोन कर अपने परिजनों के जौहर एसोसिएशन की इंसानियत हेल्पलाइन से आईसीयू, वेंटिलेटर बेड़ आदि मांग रहे हैं मुरादाबाद के डीसीपी मयंक तिवारी ने भी जौहर एसोसिएशन की हेल्पलाइन पर फोन कर आईसीयू बेड़ मांगा जिनको कानपुर में बेड़ दिलाया गया ।
आक्सीजन के काम करने वाली जौहर एसोसिएशन टीम में हयात ज़फर हाशमी के अलावा साकिब मिर्जा, शहनावाज अन्सारी, फैसल मंसूरी, मोहम्मद राहिल, जावेद मोहम्मद खान, यूसुफ़ मंसूरी, जौहर अली, मेहराब अन्सारी, शारिक इकबाल, एहतेशाम खान, सैय्यद जीशान अली, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद तौफीक, नदीम सिद्दीकी, मोहम्मद सुफियान आदि हैं ।

Filed Under: Health News, Kanpur News

जनता ने किया लॉक डाउन का पालन पसरा सन्नाटा

May 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोरोना वायरस से हो रही मौतों को लेकर कानपुर नगर समेत पूरे भारत में हाहाकार मचा है चीन से फैले इस लाइलाज महामारी कोविड-19 के मरीजों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है । इस वायरस के प्रसार को रोकने के उद्देश्य से प्रदेश सरकार ने उत्तर प्रदेश में हफ्ते में 3 दिनों का लॉक डाउन किया है । जिस कारण आज पूरे नगर में हर ओर सन्नाटा पसरा रहा । नगर की जनता कोरोना से बचाव के कारण अपने घरों से नहीं निकल रही हैं तो वहीं दूसरी ओर जनता में कोरोना से हो रही मौतों का भय व्याप्त है । शुक्रवार रात 8 बजे शुरू हुआ लॉक डाउन अब मंगलवार सुबह 7 बजे तक रहेगा जिसके कारण नगर की जनता मंगलवार सुबह 7 बजे तक अपने घरों में ही रहेंगे और इसका पालन करेंगे,ताकि खतरनाक कोरोना वायरस के प्रसार को रोका जा सके।
लॉक डाउन के तहत लोगों से अपील की गई है कि वे स्वेक्षा से कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए घरों में ही रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सिटी मजिस्ट्रेट लापता,सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्रा ने कराई उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट !

May 2, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्विक महामारी में जहां लोगों को बेड दवाई अस्पताल वेंटिलेटर नहीं मिल पा रहे हैं वहीं पर कानपुर के सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता के लापता होने की चर्चा जोरों पर है । कानपुर के सामाजिक कार्यकर्ता राकेश मिश्रा द्वारा उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई जा रही है । राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके एक परिचित को आईसीयू बेड की आवश्यकता थी जिसके लिए उनके द्वारा सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को उनके सीयूजी नंबर पर फोन किया गया फोन नहीं उठा. मरीज के परिजनों द्वारा भी लगातार फोन लगाया गया परंतु फोन नहीं उठा जबकि मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया है कि सभी अधिकारी स्वयं फोन उठाएंगे सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने मोबाइल पर व्हाट्सएप भी नहीं चालू किया है । मिश्रा द्वारा बताया गया कि जिस मरीज को भर्ती कराना था उसका एसपीओ 249 है. राकेश मिश्रा ने सिस्टम से थक हार कर प्रश्न किया है कि यदि कोई व्यक्ति सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाता है तो उसके विरुद्ध अभियोग पंजीकृत हो जाता है परंतु यदि कोई लोकसेवक अपने कर्तव्य का निर्वहन ना करें तो उसके खिलाफ क्या क्या कार्यवाही हो सकती है? यह कार्रवाई कब होगी? कितने लोगों की जान जाने के बाद सिटी मजिस्ट्रेट पर कार्रवाई होगी ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर क्वीर फाउंडेशन करोना महामारी में जनता को दे रही है आर्थिक मदद

May 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । करोना महामारी में एक तरफ जहां लोगों को स्वास्थ की समस्या हो रही वाह उन्हें आर्थिक मदद की भी आवश्यकता पड़ रही है । बताते हुए ग्लानि हो रही है कि जो कार्य जनता के लिए सरकार को करना चाहिए वो कार्य कानपुर क्वीेर फाउंडेशन जैसी संस्था कर रही हैं ये संस्था लोगों को 1500 रूपए देकर उनकी आर्थिक स्थति में सहायता प्रदान कर रही हैं जिससे जनता के सामने प्रतिपल आने वाली समस्याओं का निवारण भी हो रहा है और कानपुर क्वीर फाउंडेशन जैसे संस्था लोगों की मदद करने में भी सक्षम हो रही है । इस संस्था के संस्थापक अनुज पांडेय और को सह संयोजक अहसन अंसारी है इन्होंने बताया कि इस कठिन समय में जहां लोगों को स्वास्थ्य की समस्या हो रही है वहा उन्हें धनराशि की भी आवश्यकता पड़ रही है लोगों का रोजगार छूट जाने के कारण उनकी जमा पूजी ही वो इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे उन्हें आर्थिक तंगी जैसे संकटों से भी सामना करना पड़ रहा है । इसीलिए हम लोगों ने मिलकर ये विचार किया कि जनता को 1500 रूपए की धनराशि वितरित कर उनकी मदद कर सके और उनकी स्वास्थ जैसी समस्याओं का भी निवारण हमारी संस्था द्वारा करवाया जा रहा है । जिससे लोगों को उचित एवं व्यवस्थित ढंग से इलाज मिल रहा है और लोग ठीक भी ही रहे हैं सब का स्वास्थ सब का साथ यहीं कानपुर क्वीर फाउंडेशन का कहना हैं ।
संपर्क सूत्र
अनुज पाण्डेय 8707317467
मोहम्मद शान 7007832729

Filed Under: Kanpur News

तराबीह मुक्म्मल होने के बाद मुल्क में वबा के खात्मे,खुशहाली की दुआ हुई

May 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । रमज़ान का चांद निकलते ही उसी रात से तराबीह (विशेष नमाज़) शुरू होती है । अल्लाह की मुकद्दस किताब कुरआन शरीफ रमज़ान में नाज़िल हुई । ईशा की नमाज़ के बाद 20 रकआत तराबीह की नमाज़ अदा होती है । जिसे रमज़ान में अदा की जाती है । पूरे रमज़ान चलने वाली तराबीह में हाफिज़ पूरा कुरआन शरीफ सुनाते हैं लेकिन इस बार कोरोना वायरस वबा की वज़ह से शासन प्रशासन का धर्म स्थलों में 05 लोग से ज़्यादा प्रवेश करने की अनुमति नही थी तो मस्जिद के पेश इमामों व ज़िम्मेदार ही जा सकते थे। इसलिए तराबीह मस्जिद में हुई लेकिन उसमे चंद लोग ही शामिल हुई घड़ी वाली मस्जिद के पेश इमाम हाफिज़ माज़ हसन सलामी ने कुरआन पाक के 30 पारे सुनाए । शुक्रवार की रात तरावीह मुकम्मल होने के बाद दुआ हुई जिसमें अल्लाह से रमज़ानुल मुबारक महीने की बरकत से मुल्क से खौफनाक वबा के खात्मे व खुशहाली की दुआ की ।
तराबीह में शामिल होने वालों में हाफिज़ माज़ हसन सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, मोहम्मद शाज़ेब, एजाज़ रशीद मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

जागरूकता ही कोरोना से लड़ने का हथियार है-पादरी जितेंद्र सिंह

May 1, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पास्टर्स एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी जितेंद्र सिंह ने कोरोना से जंग में जागरूकता को ही कोरोना से लड़ने का हथियार बताया । उन्होंने कहा जागरूकता से ही कोरोना से जंग जीती जा सकती है ।
जितेंद्र सिंह ने जनता से अपील की और कहा कोरोना महामारी ने पिछले साल से ज्यादा खतरनाक तरीके से देश के साथ हमारे शहर में पांव पसार लिया है,जिसके कारण रोजाना काफी मौतें हो रही हैं,जनता को जिम्मेदार नागरिक का फर्ज निभाना चाहिए और भीड़भाड़ वाली जगहों से बचना चाहिए मास्क लगाने के साथ सैनिटाइजर का प्रयोग करते रहना चाहिए उन्होंने अपने समाज के लोगों से अपील की और कहा प्रार्थना भी चर्च के बजाय अपने घरों में ही करना चाहिए ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 43
  • 44
  • 45
  • 46
  • 47
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure