• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

लाक डाउन मे लगातार गरीब असहाय लोगो कि भूक मिटा रहे राजेश्वरी वृद्धा सेवा सीमिति के पदाधिकारी

May 21, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

★ महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह अपनी टीम के साथ कर रही पूरा सहयोग

★ स्नेह लता सिंह ख़ुद सड़क पर उतर अपने हाथो से गरीबों क़ो बाँट रही ख़ाना

शावेज़ आलम✍️✍️

कानपुर । कोरोना कि दूसरी लहर मे आम आदमी के साथ साथ ख़ास आदमी क़ा जीवन भी अस्त व्यस्त कर दिया है ।किसी क़ो इलाज नही मिल रहा तो किसी परिजन क़ो अंतिम संस्कार नही मिला तमाम ऐसी ख़बरे देखने और सुनने क़ो मिली । इस बीच कोई अच्छी ख़बर मिलती है तो वो आप लोगों के बीच जरूर साझा करता हू ऐसा ही एक मामला आज घंटा घर चौराहे पर देखने क़ो मिला जानकारी करने पर पता चला य़े संस्था और महिला थाना प्रभारी स्नेह लता सिंह य़े काम लगातार काफी दिनो से कर रही है ।
सरकार द्वारा लाक डाउन लगाया गया है जिससे कोरोना कि चैन टूट सके इसमे सरकार कुछ हद तक सफ़ल भी हुई है पर इस लाक डाउन मे सबसे ज्यादा परेशान रोड पर रहने वाले गरीब मजदूर है जिनको रोज कमाना ख़ाना रहता है
राजेश्वरी वृद्धा सेवा समिति एनजीओ पुलिस मित्र के माध्यम से 12 वे दिन घंटाघर चौराहे पर बेरोजगार लोगों को भोजन उपलब्ध कराया गया कार्यक्रम का नेतृत्व प्रतिदिन महिला थाना अध्यक्ष स्नेह लता सिंह कर रही हैं संस्था के प्रदेश अध्यक्ष पंडित श्रवण कुमार शर्मा प्रचारक धीरू सविता गौ सेवक अनूप जायसवाल वीके मिश्रा नीरज बाथम सभी लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जौहर एसोसिएशन ने किया हैलट का पुनः सर्वेक्षण, मरीजों से जाना हाल

May 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के निर्देश एवं नेतृत्व में आज पुनः इंसानियत हेल्पलाईन के पदाधिकारियों ने लाला लाजपत राय चिकित्सालय परिसर में बाल रोग विभाग, कोविड-वार्डो, आपातकालीन विभाग सहित अन्य वार्डों का सर्वेक्षण किया और वर्तमान स्थिति का जायजा लिया ।
सर्वेक्षण के दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने मरीजों से उनका हाल चाल जाना और अस्पताल में मिलने वाली सुविधाओं के बारे में जानकारी ली ।
कुछ मरीजों ने जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों को समस्याएं बताई जिसके बाद हैलट सीएमएस और जिलाधिकारी से फोन पर बात की और समस्याओं को हल कराने को कहा जिस अधिकारीयों ने जौहर एसोसिएशन की बात को गम्भीरता से सुनने के बाद निराकरण का आश्वासन दिया ।
हाशमी ने बताया कि अस्पतालों में अब हलात बेहतर है कोविड-19 के मरीजों में कमी आई है और निरन्तर स्वास्थ्य होकर घरो को जा रहे हैं ।
सर्वेक्षण करने वाली टीमों में राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के साथ नगर अध्यक्ष मोहम्मद राहिल, फैसल मंसूरी, शारिक इकबाल, साकिब मिर्जा, यूसुफ़ मंसूरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, मेहराब अन्सारी आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां

May 20, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष को किया जाएगा बर्खास्त-काले मियां

हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं

जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा-अफ़ज़ाल कुरैशी

कानपुर । जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस के संबंध में दिया गया बयान तूल पकड़ता जा रहा है । जिसको लेकर जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के पदाधिकारियों और सदस्यों के साथ नगर के क़ुरैशी समाज ने नाला रोड खलवा स्तिथ अपने कैम्प कार्यालय में बैठक कर हाजी दिलशाद के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पास किया,और साथ ही हाजी दिलशाद को चेतावनी दी गई कि वह हाफिज अब्दुल क़ुददूस से लिखित माफी मांगे अन्यथा की हालत में कोर कमेटी उनको अध्यक्ष पद से हटाकर दूसरे अध्यक्ष का चुनाव करेगी ।
विदित हो कि 2 दिन पूर्व जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद और उनके साथ सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने सोशल मीडिया के द्वारा उन्नाव गोश्त कंपनियों से आने वाले गोश्त को लेकर शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस पर गंभीर आरोप लगाए थे,जिसके संबंध में नगर का क़ुरैशी समाज हाजी दिलशाद के विरोध में खड़ा हो गया और कहा हाजी दिलशाद नगर की जनता और क़ुरैशी समाज की भलाई की जगह राजनीति कर अपनी राजनीतिक दुकान चमकाना चाहते हैं जिससे वह नगर कांग्रेस कमेटी में अपनी पैठ मजबूत कर सके ।
बैठक में जमीअतुल क़ुरैश गरीब नवाज के संरक्षक काले मिया क़ुरैशी ने हाजी दिलशाद को आड़े हाथों लेते हुए कहा हाजी दिलशाद ने जिस तरह शहर काजी की शान में गुस्ताखी की है नगर का कुरैशी समाज उनको कभी माफ नहीं करेगा,अगर दिलशाद ने शहर क़ाज़ी से माफी नहीं मांगी तो उनको अध्यक्ष पद से भी हटा दिया जाएगा ।
ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश के राष्ट्रीय महासचिव हाजी अफजाल कुरैशी ने नगर अध्यक्ष की कड़ी आलोचना की और कहा जिस तरह नगर अध्यक्ष क़ुरैशी समाज को बांट कर अपना हित साधना चाह रहे हैं,ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश उनके मंसूबे कभी पूरे नहीं होने देगा ।
हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी ने तो हाजी दिलशाद को जल्लाद की संज्ञा दी,और कहा हाजी दिलशाद तो हमेशा मरे हुए जानवरों का काम करता रहा है, उसका हलाल गोश्त से कभी कोई वास्ता नहीं रहा,वह आज क़ुरैशी समाज का अध्यक्ष कैसे बन गया । हाजी दिलशाद ने अपने नाम के आगे क़ुरैशी लिखकर कुरैशी बिरादरी के हक पर डाका डाला है ।तो वही हाजी अतीक कुरैशी ने कहा गोश्त बंदी में बेरोजगार हुए क़ुरैशी समाज के लोगों के लिए कमेटी का गठन किया गया था और कंपनी से आने वाले गोश्त के मुनाफे में उन बेरोजगारों को जोड़कर उनके जीविकोपार्जन की बात की गई थी,लेकिन जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष ने कभी उन गरीबों की कोई सुध नहीं ली बल्कि वह खुद अपनी जेब भरने में लग गए ।
अब प्रश्न यह उठता है कि नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त की कमाई ही कहीं इस विवाद का कारण तो नहीं जिस पर माफिया पहले ही से नजर गड़ाए बैठे हैं अगर यह विवाद लंबा खिंचता है तो नगर की मांसाहारी जनता को एक बार फिर गोश्त खाने से वंचित होना पड़ सकता है ।
बैठक में प्रमुख रूप से काले मियां जी कुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी,नफीस कुरैशी अतीक क़ुरैशी,हाजी अफजाल क़ुरैशी,गुलाब कुरैशी,अरशद क़ुरैशी,हाजी मुक़ीम अहमद कुरैशी,वासिफ क़ुरैशी,आफताब क़ुरैशी,रोशन क़ुरैशी,शकील क़ुरैशी,आसिफ क़ुरैशी के साथ नगर का समस्त क़ुरैशी समाज मौजूद रहा ।

Filed Under: Kanpur News

पुलिसकर्मियों को मार्क्स,खाद्य सामग्री वितरण

May 19, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 से बचाव के लिए पुलिसकर्मी अपनी पूरी ड्यूटी दिन-रात निभा रहे हैं बीच-बीच में जनता को जागरूक करने का काम कर रहे हैं इसी दौरान पुलिस की मेहनत को देखते हुए समाजवादी पार्टी की महिला प्रदेश सचिव उजमा सोलंकी के नेतृत्व में कानपुर नगर के सभी चौराहों पर ड्यूटी कर रहे पुलिस कर्मियों को मार्क्स, खाद्य सामग्री वितरण की गई । उजमा सोलंकी ने कहा कि कोविड-19 वैश्विक महामारी के चलते दिन रात पुलिसकर्मी अपने परिवार को छोड़कर दूसरों की परिवारों की सुरक्षा कर रहे हैं यह सराहनीय कार्य है ईश्वर से प्रार्थना करती हूं पुलिसकर्मी स्वस्थ ठीक रहे । कैंट, छावनी चौराहा, रेल बाजार चौराहा चौराहा थाना चकेरी फूलबाग बड़ा चौराहा परेड चौराहा चंद्रिका देवी चौराहे, सीसामऊ चौराहा, जरीब चौकी, टाटमिल संगीता की चौराहा अभी चौराहों पर मार्क्स एवं खाद सामग्री वितरण किया गया । इस अवसर पर सपा महिला प्रदेश सचिव उजमा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एजाज शाह, कमलजीत सिंह मानू आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

फिलीस्तीन की हिफाज़त एव कोरोना से निजात के लिए दुआ की गई

May 19, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । फिलिस्तीन और इज़राइल के बीच चल रहे युद्ध मे मुस्लिम बेक़सूरो की मौते हो रहीं हैं । इज़राइल फिलस्तीन पर बमो व रॉकेट से बराबर हमला कर रहा है जिस में मासूम बच्चे,औरतें बेकसूर लोग मारे जा रहे हैं इसी कड़ी में आज बाद नमाज़ ए जौहर मदरसा अशरफिया गयासुल उलूम हाता छोटे मियां कर्नलगंज मे फिलीस्तीन पर हो रहे इज़राइली जुल्म ओ सितम से एव कोरोना से निजात के लिए आयतें करीमा का विरद किया गया और दुआ की गयी ।
दुआ में मुल्क में फैली महामारी से निजात के लिए द्आ की गयी कार्यक्रम में सोशल डिस्टेंसिंग एव कोविड 19 के नियमो का खास ख्याल रखा गया ।
इस मौके पर खास तौर से कारी क्ययुम ओवैसी साहब, कारी शरीफ ओवैसी मिडिया इनचार्ज अजीज अहमद चिश्ती
और दीगर तलबा मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीनी मुसलमानों के समर्थन पर भारत सरकार के शुक्रगुज़ार – एम.एस.ओ.

May 18, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी मुहम्मद वासिक बेग बरकाती ने एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि फिलिस्तीनी मुसलमानों को अत्याचार के बल पर अपनी ही जमीन से बेदखल करने पर जुटा इस्राइल पिछले एक सप्ताह से फिलिस्तीनीयों पर बमबारी और गोलीबारी कर रहा है। जिसमे 192 लोग शहीद हो चुके है । शहीद होने वालों में 58 बच्चे और 34 महिलाएं भी है । ग्रेटर इस्राइल के नापाक मंसूबे को पूरा करने के लिए इस्राइल की नजर मस्जिद अल-अक्सा के करीब की ज़मीनों पर है। वह आसपास की ज़मीनों को फिलिस्तीनों से छीन रहा है। शेख जर्राह पर काबिज होने के लिए उसने ये खूनी खेल खेला है। लेकिन मानवाधिकार के ठेकेदार मुल्क इस्राइल के इस नरसंहार को सेल्फ डिफेंस का नाम दे रहे है ।
बरकाती ने आगे कहा कि दुनिया के तमाम न्याय और शांतिप्रिय राष्ट्र फिलिस्तीन का समर्थन कर रहे है । दुनिया के कई देशों की अवाम सड़कों पर उतरकर इस्राइल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है । सयुंक्त राष्ट्र में भी भारत की ओर से इस्राइल की जालिमाना कार्रवाई की आलोचना की गई । सयुंक्त राष्ट्र में फिलिस्तीन के समर्थन से भारत को पूरी दुनिया में गर्व की नजरों से देखा गया । फिलिस्तीनी मुसलमानों के अधिकारों के समर्थन में दिया गया भारत का बयान बड़ी अहमियत रखता है । भारतीय मुसलमान फिलिस्तीन के समर्थन करने को लेकर भारत सरकार के शुक्रगुजार है और साथ ही उम्मीद करते है कि फिलिस्तीन के समर्थन का सिलसिला 1948 से लेकर उसके आजाद होने तक जारी रहेगा।
इस दौरान उन्होने सऊदी अरब सहित अरबों मुल्कों की इस्राइल के साथ रिश्तों को लेकर भी आलोचना की । उन्होने कहा कि इस्राइल और अमेरिका के पीछे भागकर अरब मुल्क मुस्लिम अवाम की नजर में न गि रे। उम्मते मुस्लिमा शदीद नफरत का इजहार कर रही है।

Filed Under: Kanpur News

सरकार चलाने वालों की दुकान खुल सकती है, परिवार चलाने वालों की नहीं-राकेश मिश्रा

May 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्विक महामारी को लेकर जहां दवाई, आईसीयू, वेंटीलेटर की मांग को लेकर हाहाकार मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ योगी सरकार द्वारा कानपुर में शराब की दुकान खोलकर वायरस को फैलाने का मौका दे दिया है । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सरकार से प्रश्न किया कि क्या कोरोना का वायरस शराब की दुकान पर नहीं जाएगा । संघ के सदस्यों द्वारा मांगी गई कि सरकार निजी विद्यालयों से बच्चों की फीस, दुकानो का बिजली का बिल, मकान व दुकान का किराया, बैंक का ब्याज माफ करें । राकेश मिश्रा द्वारा आगे कहां गया की जिसके सरकार का पेट पलता है वह शराब की दुकानें तो खोल दी गई परंतु जिससे परिवार का पेट पलता है वह दुकानें बंद है, यह अत्यंत ही शर्मनाक है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा राकेश
अमित जायसवाल,सोहन वर्मा ,विमल जायसवाल,बबलू सोनकर ,द्वारका प्रसाद जायसवाल, आकाश जायसवाल, बच्चा अग्रहरि, सचिन जायसवाल,संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा,निशिश जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण ने दलित रसोई का शुभारंभ किया

May 16, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । शनिवार को जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के द्वारा 15 मई से दलित रसोई का शुभारंभ किया जो कि निरंतर एक सप्ताह तक चलाई जाएगी आज इस दलित रसोई द्वारा शनि देव मंदिर चुन्नीगंज सिविल लाइंस, परमट हैलट अस्पताल, मूलगंज चौराहा आदि स्थानों पर भोजन वितरण किया गया । जिला कांग्रेस कमेटी ग्रामीण अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि के नेतृत्व में किया गया । विभिन्न स्थानों रावतपुर, काकादेव, छपेड़ा पुलिया, एकता चौराहा, विजयनगर चौराहा, झकरकटी बस अड्डा, घंटाघर रेलवे स्टेशन आदि स्थानों पर बाल्मीकियों के द्वारा भोजन कराया जाएगा । कार्यक्रम जिस अवसर पर दिनेश दीक्षित, अमित पांडे, आदित्य चौबे, राहुल कैथल, रामू गौतम, आशीष अमरनाथ, चंदन राजू, अर्जुन बंसीलाल, मनीष, छोटे आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

तेरा कर्म बना तेरी पहचान,तेरा धर्म बना तेरा सम्मान-राकेश मिश्रा

May 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा ने सोनू सूद के विषय में कहा कि वह निश्चित ही पवन देवता बनकर उभरे हैं । सोनू के संबंध में उन्होंने एक शेर कहा कि
हजारों साल नरगिस अपनी बेनूरी पर रोती है । बड़ी मुश्किल से होता है चमन में दीदावर पैदा ।
दुनिया में कोई ऐसा व्यक्ति नहीं है जिसने भगवान को देखा हो, फिर भी लोग की आस्था इतनी प्रगाढ़ है की प्रतिदिन वो ईश्वर की आराधना करते है । ऐसे में कुछ लोग इस धरती पर फरिस्ता बनकर आते है, उस फरिस्ते में एक है सोनू ।
देश में कोरोना वायरस बहुत तेजी से लोगों को अपना शिकार बना रहा है । हर एक गुजरते मिनट के साथ कई ऐसे लोग हैं जो ऑक्सिजन, आईसीयू बेड, वैक्सीन और खाने की व्यवस्था करने में असमर्थ हैं । इस संकट के समय कोरोना वायरस के खिलाफ जंग में देश के कई हिस्सों से ऑक्सीजन कमी की खबरें आई थीं । ऐसे में सोनू ने भारतीयों की परेशानी को कम करने का बीड़ा उठाया है । उन्होंने हाल में ही जारी अपने एक बयान में कहा था कि भारत और दुनिया में इस समय वर्तमान स्थिति चिंताजनक है और कोविड-19 से लड़ने के लिए तुरंत आपातकालीन सहायता की । सोनू अपनी हस्ताक्षर रहित शैली में अपना काम करते हैं।
उनके इस सराहनीय कदम को देखते हुए कानपुर में अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्य राकेश मिश्रा व उनकी टीम के सदस्यों ने फोटो लगाकर पूजा अर्चना की राकेश मिश्रा ने कहा कि सोनू हम सभी के लिए कलियुग के राम है उन्होंने आगे कहा कि हमारी नज़र में वो इंसान बड़ा नहीं है जो करोड़ो रुपये कमाता है ,बल्कि वो बड़ा है जो करोड़ो व्यक्तियों का दिल जीतता है अगर हर हीरो, उद्योगपति व व्यक्ति इस प्रकार की सहायता करेगा तो जल्द ही हम सबको इस महामारी से राहत मिल सकती है । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सहयोग रहा .राकेश मिश्रा,सोहन वर्मा बबलू सोनकर द्वारका प्रसाद जायसवाल अमित जायसवाल आकाश जायसवाल संतोष जयसवाल,आचार्य पंकज शर्मा, सुधीर मिश्रा, आयुष पाठक, नौशाद इदरीसी,बॉबी यादव,सौरभ बाजपेई,परमानंद जी, गौरी शंकर,राजा पांडे, राजू तिवारी आदि लोग सम्मिलित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता की आत्मा को श्रद्धांजलि दी गई

May 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्विक महामारी में दवाई,ऑक्सीजन, वेंटीलेटर के लिए जहां लोग संघर्ष कर रहे थे वहीं दूसरी तरफ कानपुर के जिला प्रशासन के कुछ अधिकारी कुंभकरण की नींद सो रहे थे । ऐसे अधिकारियों को कानपुर के अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ एवं मायरा फाउंडेशन ट्रस्ट के सदस्यों द्वारा उन्हें मृत मानकर उनकी आत्माओं के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की गई । संघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा एडीएम सिटी अतुल सिंह एवं सिटी मजिस्ट्रेट हिमांशु गुप्ता को मरीजों को भर्ती कराने के उद्देश्य संपर्क किया गया था । इन अधिकारियों द्वारा किसी भी प्रकार का सहयोग नहीं प्रदान किया गया एवं इन अधिकारियों के सीयूजी पर व्हाट्सएप तक नहीं चालू है । यदि कोई मरीज का परिजन कोई रिपोर्ट निर्गत करना चाहे तो वह कैसे इनको भेजेगा । योगी जी द्वारा स्पष्ट आदेश दिया गया था कि सभी सरकारी लोकसेवक अपना मोबाइल स्वयं उठाएंगे । श्रद्धांजलि देने वालों में प्रमुख रूप से सम्मिलित रहे राकेश मिश्रा, अमित जयसवाल,द्वारिका प्रसाद जायसवाल, बच्चा अग्रहरि ,आकाश जायसवाल, विमल जायसवाल, सचिन जायसवाल, सन्तोष जायसवाल, आयुष पाठक इत्यादि।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 40
  • 41
  • 42
  • 43
  • 44
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure