कानपुर । एंटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया एवं इंडियन एक्टिव जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर टीम ने करोना वायरस से पत्रकारो को भी आर्थिक संकट का सामना करना पड रहा है । जिस कारण से आज जिलाधिकारी कार्यालय, सिविल लाइन,कानपुर नगर मे एक ज्ञापन दिया गया । जिसे अपर नगर मजिस्ट्रेट आर पी वर्मा ने लिया । जिसमे एटी करप्शन फाउंडेशन आफ इडिया के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज दिलीप कुमार मिश्रा ने कहा कि पत्रकार लोकतंत्र के चौथे स्तंभ से जुड़े होने के बावजूद अपनी समस्या किसी से कह नही पाते है । आज भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से यह मांग करते है आथिर्क रूप से मदद या चिकित्सा सुविधा कराने की कोई ठोस रणनीति बनाने की मांग करती है ।
एटी करप्शन फाउंडेशन आफ के सीनियर प्रेस सेकेट्ररी कमल सिह यादव ने कहा कि पत्रकार निस्वार्थ भावना से समाज की सेवा करता आ रहा है, केन्द्र सरकार को पत्रकार को आर्थिक रूप से मदद करने के लिए गंभीरता पूर्वक विचार करना चाहिए वह समाज का महत्वपूर्ण अंग है ।
विनय मिश्रा ने कहा की कम से कुछ रुपए प्रधानमंत्री जनधन खातों में भत्ते के रूप में देने की मांग की है ।
वरिष्ठ सदस्य सनी जायसवाल ने कहा कि पत्रकार अपनी जान की परवाह न करके समाज को नयी दिशा देता है
केन्द्र सरकार को गंभीरतापूर्वक विचार करना चाहिए ।
इस ज्ञापन मे मुख्य रूप से जग महेंद्र अगवाल, आदित्य सिंह यादव, कमल सिह यादव, सनी जायसवाल, वीरेन्द्र त्रिपाठी, मोहित श्रीवास्तव, श्रीकांत तिवारी, प्रशांत बाजपाई आदि लोग मौजूद रहे ।
दलित रसोई के द्वारा भोजन वितरण
कानपुर । जिला कॉंग्रेस कमेंटी ग्रामीण कानपुर अनुसूचित जाति विभाग के तत्वावधान में जिला अध्यक्ष सुनील बाल्मीकि वा सुनील बाल्मीकि सेना के द्वारा उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गाँधी जी के आवाहन में प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू के निर्देशानुसार व दलित कॉंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष आलोक प्रसाद के सुस्तकृति से कोविड -19 महामारी की लहर में निर्धन , गरीब व जरूरत मंद तीमारदार लोगो को पंद्रहवें दिन (15) दलित रसोई के द्वारा हैलेट अस्पताल, ऊर्सला हॉस्पिटल, मूलगंज चौराहा, घटाघर, एक्सप्रेस रोड, माल रोड, पर भोजन वितरण किया । ओर शहर से ग्रामीण क्षेत्रो पर किसी को भूखा नही सोने दिया जाएगा ।
सेवा ही धर्म है । भोजन तैयार करते हुए प्रमुख रूप से दिनेश दीक्षित,मुकेश पाण्डेय,छोटे बाल्मीकि आदित्य चौबे,राकेश धीरज ताम्बे,अमरनाथ भाई,रामू गौतम,राहुल कैथेल,विक्की,धीरज ताम्बे,अनिकेत त्रिवेणी, विक्की,रिषभ, अंटू वाल्मीकि,धर्मेंद्र भाई,अभिषेक,सचिन,पाना देवी,चंदा देवी,मीनाक्षी, राजू भाई, मौजूद रहे ।
स्वतंत्रता सेनानी स्व० बाबू जग नारायण सिंह को दी गई भावपूर्ण श्रद्धांजलि
कानपुर । 1915 में जन्मे बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर उनके परिजनों व शहर के कांग्रेस कमेटी के कई कार्यकर्ताओं ने मिलकर स्वर्गी बाबू जगनारायण सिंह की पुण्यतिथि पर विजय नगर स्थित मूर्ति पर धूप,पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि दी । इस मौके पर कांग्रेस पार्टी के शैलेंद्र दीक्षित ने बाबू साहब के परिजनों के साथ मिलकर सर्वप्रथम स्वर्गीय बाबू साहब की मूर्ति पर माल्यार्पण किया और धूप, दीप जलाकर स्वर्गीय बाबू साहब को याद किया और उनके बारे में लोगों को बताया । कि किस तरह 1915 में बिहार के छपरा जिले में जन्म लेने वाले बाबू साहब ने किस तरह संघर्ष किया और देश के स्वतंत्रता सेनानी बने । 1932 में महात्मा गांधी के आवाहन पर स्व० बाबू साहब 20 माह के लिए पहली बार जेल गए और जेल से रिहा होने के बाद बाबू साहब अपने बड़े भाई सतनारायण सिंह के यहां कानपुर रहने आए । जोकि ऑडनेंस फैक्ट्री में कार्यरत थे । जिसके बाद बाबू साहब ने अर्मापुर शॉपकीपर्स एसोसिएशन का गठन किया और 1950 में अर्मापुर से उजड़े हुए दुकानदारों के लिए रामलला ट्रस्ट से जमीन लेकर कैलाश नगर की स्थापना की । साथ ही यह भी बताया कि बाबू साहब कानपुर दक्षिण के भारत सेवक समाज के पूर्व संयोजक भी रहे । स्व० बाबू साहब के द्वारा किए गए ऐसे कई सराहनीय कार्यों के बारे में लोगों को बताया और आगे उनके द्वारा बताए गए सिद्धांतों पर चलने की बात भी कही ।
इस मौके पर डॉक्टर शैलेंद्र दिक्षित,हर्षित सिंह (अरमापुर कार्यवाहक अध्यक्ष),कुनाल सिंह,अतीक अहमद (अरमापुर प्रभारी),हरीकृष्ण भारती,एस०एस० गुप्ता,अयोध्या नाथ मिश्रा,आसिफ खान, रितिक,छेदीलाल,इमरान व कई अन्य साथियों ने मिलकर स्वर्गीय बाबू साहब को पुष्प अर्पित कर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ।
मरियम हलीम हॉस्पिटल को सोई हुई कौम के ठेकेदारों ने उठाया किराए पर
फैसल हयात
कानपुर । वो कौन हैं ? जो स्व. हलीम साहब की दी प्रॉपर्टी की हिफ़ाज़त नहीं करते,सुनते हैं जो कौम से मोहब्बत नहीं करते स्व. हलीम साहब द्वारा कौम की भलाई के लिए दी गई लगभग 17 एकड़ जमीन जो कौम की भलाई के लिए कम उस की हिफाज़त के जिम्मेदाराननो के ज्यादा काम आ रही है । हलीम साहब द्वारा दी गई जमीन पर कौम की भलाई दिखा कर काम शुरू किया जाता है और कुछ समय बाद कौम को फायदा कम इस को संचालित करने वाली एसोशिएशन के कुछ पदाधिकारियों को ज्यादा हो जाता है ।
ऐसे ही कुछ साल पहले कौम का दर्द दिखा कर सियासत रोड भन्नानपुरवा पर स्व. हलीम की पत्नी के नाम से मरियम हलीम चेरिटेबिल अस्पताल खोला गया । खोलने से पहले एसोशिएशन के महामंत्री ने खूब प्रचार किया कि इस हॉस्पिटल में कौम के लोगों को हर सुविधा दी जायेगी । एक्सरे,अल्ट्रा साउंड और खून की जांचे भी बहुत सस्ते दामो में की जायेगीं डाइलिसिस की दो मशीनें अभी चालू ही नही हो पाई वैसे ही पैक रख्खी हैं । लगभग 150ग़ज़ पर बने इस अस्पताल को कानपुर के तीनों शाहरकाज़ियों (अब तीनो मरहूम) ने फीता काट कर शुरू किया था । कुछ समय तो कौम के लोगों को इस अस्पताल का फायदा मिला लेकिन कुछ ही समय बाद इस अस्पताल को एव हलीम साहब की प्रॉपर्टी को अपनी प्रॉपर्टी समझने वालों ने कौम का दर्द भूल कर जो उन में कभी था ही नही इस अस्पताल को 5साल के एग्रीमेंट पर लगभग 50000₹ महीने के हिसाब से डॉक्टर सेवेंद्र पांडेय को किराए पर दे दिया सूत्रों की माने तो इन डॉक्टर साहब का रामादेवी में खुद का एक अस्पताल है कोविड19 कि दूसरी लहर में मरियम अस्पताल को डॉक्टर साहब ने इस लिए बंद कर दिया क्योंकि यहां के निवासी बदतमीज़ हैं और बात करनी नही आती सूत्रों की माने तो इस अस्पताल की बेड आदि सामान डॉक्टर ने अपने रामदेवी वाले महादेवा अस्पताल में शिफ्ट कर दिया है । डॉक्टर साहब से बात करने पर उन्होंने बताया कि कोविड19 की लहर कम होने के बाद इस को फिर से चालू कर देगें । अब सवाल ये उठता है कि इस अस्पताल को जिस मक़सद से बनाया गया था जब इस मकसद में काम न आये तो ऐसे अस्पताल से क्या फायदा ? डॉक्टर साहब की जब कौम और क्षेत्र के लोगों की ज़रूरत है तब वो अस्पताल में ताला डालकर रामदेवी में बैठें हैं ।
एसोशिएशन का इस अस्पताल को बनाने का जो मक़सद था वो शायद उन के लिए कामयाब हो गया क्योंकि 50000₹ महीने के हिसाब से अब तक 3 साल का किराया जोड़ा जाए तो 36×50000=1800000₹ ये रकम किसे के खाते में गई और इस से क्या काम लिया गया । हलीम साहब की प्रॉपर्टी के साथ साथ अब उन की मरहूम पत्नी के नाम के साथ भी अब खिलवाड़ (धोखा) किया जा रहा है ।
स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि पर कोरोना से निधन हुए मृत आत्माओं को दी श्रद्धांजलि
कानपुर । सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र ,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर बाटे गए, कहा गया कि हम कोरोना आंशिक कर्फ्यू से प्रभावित लोगों की मदद कर पाए और भविष्य में लोगो को कोरोना से बचा पाए यही कोरोना से निधन हुए मृत आत्माओं को सच्ची श्रद्धांजलि है । अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के तत्वावधान में प्रदेश महामंत्री ज्ञानेश मिश्र और संग़ठन के युवा अध्यक्ष व टिम्बर उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश महामंत्री सरदार गुरजिंदर सिंह के संयोजन में 26 मई सन 1979 में बिक्रीकर के आंदोलन में लखनऊ में शहीद हुए स्व.हरिश्चंद्र अग्रवाल की पुण्यतिथि के तहत प्रेरणा दिवस की पूर्व संध्या पर कोपरगंज बॉस मंडी में व्यापारी नेता व पूर्व सांसद स्व. श्यामबिहारी मिश्र,ट्रांसपोर्टर नेता व संग़ठन के कोषाध्यक्ष सतीश गांधी और कानपुर में कोरोना संक्रमण से निधन हुए हज़ारों मृत आत्माओं को फूल चढ़ाकर व मोमबत्ती जलाकर श्रद्धांजलि दी गई व श्रद्धांजलि सभा के आयोजन के उपरांत मंदिर के पुजारियों ,महिलाओं व ज़रूरतमन्दों को 100 वेपोराइजर मशीन (भाप मशीन) व आटा, दाल, चावल व तेल की 100 राशन किट,300 एन 95 मास्क ,300 सेनेटाइजर शीशियां बांटी गई ।
श्रद्धांजलि देने वालो में व राशन किट वेपोराइजर मशीन, मास्क व सेनेटाइजर वितरण में प्रमुख रूप से मण्डल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रमाकांत शर्मा व अजय बाजपेयी ,मण्डल के युवा चेयरमैन श्याम शुक्ल,यू पी मोटर ट्रांसपोर्ट एसो के प्रदेश महामंत्री मनीष कटारिया,एग्रो इनपुट डीलर्स एसो के प्रदेश अध्यक्ष व संघठन के युवा महामंत्री अतुल त्रिपाठी ,स्व.सतीश गांधी के पुत्र कमल गांधी गोल्डी,आलोक श्रीवास्तव ,प्रखर श्रीवास्तव ,अश्वनी गुप्ता ,नदीम खान आदि थे।
अध्यक्ष पद से हटाया तो कर दूंगा सब को बेनकाब-हाजी दिलशाद
कानपुर । नगर में गोश्त चालू कराने के विवाद में शहर काजी हाफिज अब्दुल क़ुददूस और जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद के बीच शुरू हुई जुबानी जंग अब धमकियों तक पहुंच चुकी है ।
विदित हो कि गत दिनों नगर में गोश्त बिकने के श्रेय को लेकर हाजी दिलशाद ने शहर काजी पर विवादित टिप्पणी की थी,जिससे क़ुरैशी समाज में आक्रोश उत्पन्न हो गया था । इन्हीं आरोप-प्रत्यारोप को लेकर क़ुरैशी समाज के जिम्मेदारानो काले मियां जी,अतीक क़ुरैशी,हाजी शहंशाह आलम क़ुरैशी, नफीस कुरेशी,अरशद क़ुरैशी आदि ने बैठक कर हाजी दिलशाद से माफी मांगने की मांग रखी थी, माफी ना मांगने की सूरत में हाजी दिलशाद को कमेटी के अध्यक्ष पद से हटाने की धमकी दे डाली थी । इसी के साथ हाजी दिलशाद ने भी पलटवार करते हुए उपरोक्त सदस्यों को कमेटी में शामिल ना करने की धमकी दे डाली ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार वर्ष 2017 में प्रदेश में भाजपा सरकार बनने पर नगर निगम के अवैध स्लाटर बंद कर दिए गए थे । उसके स्थान पर योगी सरकार ने कुरैशी समाज की समस्याओं को देखते हुए उन्हें उन्नाव के आधुनिक स्लाटर हाउस से गोश्त लाकर बेचने की अनुमति दी थी ।
तो यहीं से शुरू हो गया कुरैशी समाज के हक पर डकैती डालने का काम । नगर के क़ुरैशी समाज को विश्वास में लेकर उनकी समस्याओं की लड़ाई लड़ने उतरी जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के पदाधिकारियों ने नगर में गोश्त सप्लाई का काम शुरू कर गोश्त सप्लाई से होने वाली लाखों रुपए रोज की कमाई पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया,जबकि नगर का क़ुरैशी समाज आज भी दयनीय स्थिति में अपना जीवन यापन कर रहा है ।
सूत्रों के अनुसार कुरैशी समाज के नाम पर हो रही लाखों रुपए रोज की कमाई ही इस विवाद का असली कारण है इसीलिए जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष अपना पद छोड़ने को तैयार नहीं है,इसी के साथ कमेटी के अध्यक्ष ने अन्य सदस्यों को धमकी दे डाली है कि अगर उनको अध्यक्ष पद से हटाया गया तो वह कुरैशी समाज के नाम पर कर रहे गबन का पर्दाफाश कर देंगे,जिसमें बकर मंडी स्थित कुरैशी समाज के कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग का अवैध ढंग से लिया जा रहा पैसा भी शामिल है ।
अब प्रश्न यह उठता है कि वह कौन से राज हैं जिनकी धमकी मिलने पर सभी जिम्मेदार एकदम से मौन हो गए हैं?
फैसल के लिये मैदान में उतरी एम.एस.ओ
कानपुर । मुस्लिम स्टूडेंट ओगनाइज़ेशन एम.एस.ओ. कानपुर और एम.एस.ओ. उन्नाव का प्रतिनिधिमंडल काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही के साथ बांगरमऊ में पुलिस हिरासत में जान से मार दिए जाने वाले फैसल के घर गए और फैसल के घर वाले वाले से मुलाकात की । काजी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब ने फैसल के घर वालो को आश्वासन दिया की उनके बेटे को इंसाफ दिलाने के लिए पूरी जी जान से मेहनत करेंगे और दोषियों को सजा जरूर दिलवायेंगे ।
आप को बताते चलें कि विगत दिनों सब्ज़ी बेचने वाले फैसल को बांगरमऊ पॉलिसी हिरासत में मौत हो गई थी जिस पर तीन पुलिसकर्मियों पर 302 का मुकदमा पंजीकृत कर दो लोगों की गिरफ्तारी भी हो चुकी तीसरा अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है ।
वासिक बेग बरकाती ने कहा की अब बहुत हो गया अब ज़ुल्म बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और ज़लिमो को उनके अंजाम तक पंहुचाने में हर मुमकिन कोशिश की जाएगी, इस मौके पर काज़ी ए शहर उन्नाव मुफ्ती निसार अहमद मिस्बाही साहब, मौलाना शोएब मिस्बाही, वासिक बेग बरकाती, अदनान बरकाती, सुहैल कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।
कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा जरूरतमंद लोगों को मोहिया करवा रहा है भोजन वा अन्य जरूरत की सामग्री
कानपुर । शहर में कोरोना हेल्प ग्रुप द्वारा गरीब जरूरतमंद असहाय लोंगो को भोजन वितरण किया जा रहा है,ग्रुप के सदस्यों के सहयोग से बुखार,खांसी,जुकाम,ऐसी छोटी मोटी रोजमर्रा की बीमारियों की दवाइयों को भी प्रतिदिन भोजन वितरण की मुहिम के ही साथ साथ इसको भी चलाया जा रहा है कोरोना जैसी महामारी के चलते वैक्सीन के प्रति लोगों को जागरूक करना व समझाना और साथ ही साथ उनके फोन नंबरों को लेना वह अपने ग्रुप के सदस्यों के नंबर उनको दे कहा जरूरत होने पर नंबर अवश्य मिलाएं और अपनी समस्याएं बताएं कोरोना हेल्प ग्रुप के द्वारा मुफ्त ऑक्सीजन गैस, सैनिटाइजर का छिड़काव,मास्क वितरण आदि चीज़ों का वितरण प्रतिदिन किया जा रहा है । कोरोना हेल्प ग्रुप की ये मुहिम चलाई जा रही है और निरंतर आगे भी चलाई जाएगी मुख्य व्यवस्थापक काकादेव निवासी संजय श्रीवास्तव, अमित गुप्ता (सोनू) ग्रुप के सदस्य सहयोगी प्रिंस निगम, अनिल कटियार, धर्मेंद्र शर्मा, मनीष कठेरिया, राजू, सुनील शर्मा, बाबू खान,रितेश पांडेय,मनोज दिवाकर,अमित दिवाकर, आनंद पत्रकार सहयोगी गढ़ ।
मुख्यमंत्री को ज्ञापन देने जा रहे हयात समेत पदाधिकारियों को किया गिरफ्तार
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश योगी आदित्य नाथ के नगर आगमन पर ज्ञापन देने की घोषणा की थी। सुबह 6 बजे से ही राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी को उनके आवास पर नज़रबन्द कर दिया गया था ।
पुलिस को चमका देकर निकले जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी समेत सभी पदाधिकारियों को थाना चमनगंज समेत अन्य थाने के फोर्स ने रास्ते में रोककर गिरफ्तार कर लिया । डीसीपी और एसीपी ने फोन पर हयात से बात कर ज्ञापन देने की अपील की बड़ी मशक्कत के बाद जौहर एसोसिएशन ने प्रदेश मे अस्पतालों का निर्माण कराए जाने, प्रत्येक जिलों में 500 बेड का 50 आईसीयू बेड का अस्पताल बनाने, कोरोना की तीसरी लहर से बचाव की व्यवस्था करने हेतु बाल रोग विशेषज्ञों को अन्य प्रदेशों से हायर करने, बाराबंकी मे तानाशाही कर मस्जिद शहीद किये जाने की उच्चस्तरीय जांच कराएं जाने,मस्जिद के पुन: निर्माण के आदेश करने पंचायत चुनाव में ड्यूटी पर रहते हुए कोरोना संक्रमित हुए मृतक शिक्षक / शिक्षकाओं के परिवारों को 1-1 करोड़ रुपये की मुआवजा राशि दिये जाने की मांगो का ज्ञापन प्रभारी निरीक्षक चमनगंज बलराम मिश्रा को दिया गया ।
ज्ञापन सौंपते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि हम प्रदेश के अमन के लिए माननीय मुख्यमंत्री को ज्ञापन देना चाहते थे जिससे प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्था सुनिश्चित हो सके और मस्जिद शहीद को लेकर लोगों में जो गुस्सा है मस्जिद के पुनर्निर्माण का आदेश हो दोषियों पर कार्रवाई हो ताकि वो शांत हो सके यदि ऐसा नही होता है तो उससे साफ हो जाएगा कि प्रदेश के मुख्या प्रदेश को लेकर कोई फिक्र नही रखते ।
गिरफ्तारी देने वालों मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, रईस अन्सारी राजू, आमिर जावेद, मोहम्मद राहिल, शारिक इकबाल, मोहम्मद इलियास गोपी, फैसल मंसूरी,मोहम्मद तौफीक, शहनावाज अन्सारी, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद आकिब, सलमान वारसी, सैफी अन्सारी आदि मौजूद रहे ।
शहर काजी के अपमान पर मुस्लिम समाज में आक्रोश,कोरोना उल्लंघन में मुकदमा दर्ज
कानपुर । शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस का जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद द्वारा सोशल मीडिया पर दिए गए अपमानजनक बयान से नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो गया । इसी के साथ नगर के कुरैशी समाज ने हाजी दिलशाद का सामाजिक बहिष्कार कर उनको कमेटी से बाहर कर दिया । इस संबंध में आज नगर के कुली बाजार क्षेत्र में काफी तादाद में मुसलमानों ने निकलकर हाजी दिलशाद व हाजी सलीस मुर्दाबाद के नारे लगाए,और शहर काजी से माफी मांगने की मांग की ।
इसी के साथ जिला प्रशासन ने भी विरोध प्रदर्शन कर रही हैं क्षेत्रीय जनता पर कोरोना कर्फ्यू के उल्लंघन में हाफिज अब्दुल क़ुददूस के साथ 10 नामजद व 60 अज्ञात पर मुकदमा लिख कर अपने कर्तव्य की इतिश्री कर दी ।
विदित हो कि ईद के बाद हाजी दिलशाद द्वारा शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस को सोशल मीडिया पर अपमानित किया गया था,जिसको लेकर नगर के मुसलमानों में आक्रोश उत्पन्न हो रहा था । इस संबंध में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों संग सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीस ने बैठक कर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों का समझौता करा दिया था,समझौते में जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने हाजी दिलशाद से शहर क़ाज़ी से माफी मांगने की मांग रखी,जिसको हाजी सलीस ने ठुकरा दिया,इस पर जमीअतुल कुरेश के पदाधिकारियों ने समझौता रद्द कर दिया ।
इसी के बाद क्षेत्रीय मुसलमानों ने कुली बाजार स्थित मदरसा जामियातुल राइन में पहुंचकर शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस हादी के समर्थन में वह हाजी दिलशाद और हाजी सलीस के विरोध में नारेबाजी की,भीड़ बढ़ती देख जिला प्रशासन ने भी जवाबी कार्रवाई कर 10 नामजद और 60 अज्ञात के खिलाफ कोरोना कर्फ्यू उल्लंघन का मुकदमा लिख दिया ।
इस संबंध में कुरैशी समाज के लोगों ने कहा हाजी दिलशाद और उसके साथ जुड़े लोग गोश्त के कारोबार पर एकक्षत्र राज करना चाहते हैं जिससे क़ुरैशी समाज उनकी गुलामी करता रहे, जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के एक सदस्य ने नाम न छापने की शर्त पर बताया हाजी दिलशाद कहते हैं हम समाज सेवा कर रहे हैं,जबकि वह कोई समाज सेवा नहीं कर रहे वह तो व्यापार कर रहे हैं,नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के मुनाफे में वह और उनके सभी साथी बराबर का हिस्सा लेते हैं,जबकि हक़ीक़त में शहर काजी तो सिर्फ समाज सेवा ही कर रहे हैं।अब प्रश्न यह उठता है कि इस व्यवसायिक लड़ाई को हाजी दिलशाद और उसके किन साथियों ने धार्मिक लड़ाई बनाया,और इससे किन सियासी लोगों को भविष्य में फायदा पहुंचने की उम्मीद है!
- « Previous Page
- 1
- …
- 39
- 40
- 41
- 42
- 43
- …
- 188
- Next Page »