कानपुर । जब पूरा देश कोरोना महामारी और लॉकडाउन के कारण अपने अपने घरों में कैद था,तब देश के डॉक्टर अपने मरीजों को बचाने में दिन और रात एक किए हुए थे,शायद इसीलिए डॉक्टरों को धरती के भगवान के रूप में पूजा की जाती है यह कहावत फिर एक बार सच साबित हुई ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिनांक 28 अप्रैल को मौदहा (हमीरपुर)निवासी अजय कुमार का कानपुर आते वक्त एक्सीडेंट हो गया था । एक्सीडेंट का कारण उनके सिर में गंभीर चोटें आई,कोरोना महामारी के कारण उनके परिजन उन्हें बड़े-बड़े अस्पतालों में भर्ती कराने हेतु चक्कर लगाते रहे,लेकिन अस्पतालों में जगह की कमी के कारण उनको किसी अस्पताल में भर्ती नहीं किया गया,ऐसे समय में कानपुर नगर के हैलट अस्पताल के सामने क्लीनिक चलाने वाले न्यूरो सर्जन डॉक्टर प्रशांक गोयल देवदूत की तरह मरीज के परिजनो के सम्पर्क में आए ।
डॉ प्रशाकं ने मरीज की गंभीर हालत को देखते हुए अपने व्यक्तिगत प्रयासों से उन्हें तत्काल अस्पताल में भर्ती करवाया तथा समय रहते उस मरीज के मस्तिष्क का सफल ऑपरेशन कर उसे नई जिंदगी दी । इस संदर्भ में मरीज के परिजनों ने डॉ प्रशांक की भूरी भूरी प्रशंशा करते हुए कहा कोरोना महामारी के इस कठिन समय में डॉ प्रशांक हमारे लिए भगवान के दूत बनकर आए और अपने चिकित्सा धर्म का पालन कर अजय कुमार की जान बचा ली ।
न्यू कानपुर मेरठ रोड लाइन ट्रांसपोर्ट ने लाटूस रोड क़े दुकानदार से 2.25 लाख कि धोखा धड़ी का आरोप
2.25लाख क़ा माल हड़प कर बोलता रहा झूट
अखिल भारतीय उधोग व्यापार मंडल क़े मंत्री ऋषि मल्होत्रा ने थाना बाबू पुरवा मे दी तहरीर
कानपुर । आज अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के मंत्री ऋषि मल्होत्रा जिनकी दुकान लाटूश रोड पर यूनिवर्सल मेटल मार्ट वरदान कॉम्प्लेक्स पर है ।
उनके साथ एक ट्रांसपोर्ट कंपनी ने 2.25 लाख की धोखा धडी करी जिसे पकड़ कर आज बाबूपुरवा थाने में एक FIR दर्ज कराई गई ।
हमारे व्यापारी ऋषि मेलहोत्रा ने 20/04/2021 को मेरठ के व्यापारी को कानपुर से मेरठ के लिए 2.25 लाख का माल न्यू कानपुर मेरठ रोड लाइन 133/118 ट्रांसपोर्ट नगर कानपुर के द्वारा बिल्टी no 602 DT 20/04/2021से मेरठ के लिए बुक किया ।
मेरठ के व्यापारी को जब 1 महीने में माल नहीं मिला तो कानपुर पता किया गया।पहले तो *ट्रांसपोर्टर कमल कुमार* ने झूठ बोला कि आप का माल *कन्नौज में लूट लिया गया है और जब FIR ki कॉपी मांगी गई तो उसने कहा* कि आप का माल 30000/- रुपए में मेने कबाड़ी को बेच दिया है ।
आज सुबह जानकारी प्राप्त हुई की ट्रांसपोर्टर अपना सारा सामान समेट कर भाग रहा है तब ऋषि मल्होत्रा ने अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल नगर इकाई के वरिष्ठ पदाधिकारीयो को सूचित किया ।
वरिष्ठ पदाधिकारियों के दिशा निर्देश पर *नगर इकाई* के कुछ साथी और पदाधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और उसको जबरन पकड़ा और तुरंत बाबूपुरवा थाने में पुलिस को सूचित किया उसे पकड़वाया और FIR की तहरीर दी ।
आज उपस्थित लोगों में मुख रूप से नवीन शर्मा राम जी तिवारी, अमरनाथ शुक्ला, असद इमरान, आशू शर्मा, चंद्राकर दीक्षित,नारायण दीक्षित,जलज द्विवेदी जयदीप गुप्ता और ऋषि मल्होत्रा थे ।
कोरोना काल मे जनता कि सेवा करने पर हुलागँज व्यापार मण्डल ने थाना प्रभारी हरबंस मोहाल व उनकी टीम क़ो किया सम्मानित
हरबंस मोहाल थाना क्षेत्र मे अच्छी कानून व्यवस्था से क्षेत्री जनता ने ख़ुश होकर अपने अपने घरों से थाना प्रभारी व उनकी टीम पर कि फूलो कि बारिश
शावेज़ आलम✍️✍️✍️
मेरा यार हँस रहा है बारिश कि जाय य़े गाने क़े बोल आजकल अधिकतर नव युवकों क़े जुबा पर सुनने क़ो मिल जाएगा लेकिन आज इसी गाने से मिलता जुलता नजारा देखने क़ो थाना हरबंस मोहाल क़े हुलागँज क्षेत्र मे मिला कि मेरा क्षेत्र हँस रहा है कानून क़े रखवालों पर फूलों कि बारिश कि जाय ।
कानपुर । वैसे तो अक्सर यह देखा जाता है कि जिले का आम आदमी हो या फिर व्यापारी वर्ग पुलिसिया कार्यशैली से लोग खुश न होकर बल्कि उनकी खामियां निकालते रहते हैं । मगर कानपुर में नजारा कुछ अलग था, यहां पर कमिश्नरी लागू होने के बाद बदली पुलिसिया कार्यशैली से लोग इतना सन्तुष्ट हुए कि जिस पुलिस विभाग के बारे में वह बुरा भला कहते थे, उन्हीं का आज सम्मान समारोह आयोजित कर उनको सम्मानित किया गया । आप को बता दे कि सुपर कॉप कहे जाने वाले हरबंस मोहाल इंस्पेक्टर सत्यदेव शर्मा का हूला गंज व्यापार मंडल ने कोरोना कर्फ़्यू के दौरान जनता की सेवा करने पर उन्हें व उनकी टीम को सम्मानित किया। व्यापारियों ने उनको फूल माला पहनाकर घरो के ऊपर से फूलों की वर्षा की। जिसमे इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल ने सभी व्यापारियों का धन्यवाद करते हुए जनता से अपील की बिना मास्क के कोई बेवजहा सड़को पर मत घूमे बहुत ही आवश्यक कार्य हो तभी घर से बाहर निकले और बिना मास्क के कोई भी दुकानदार, किसी को कोई सामान नही देगा और दो गज की दूरी बना कर कोरोना गाइडलाइन का पालन करेगा ।
शहर काजी ने की थी नगर में गोश्त लाने की शुरुआत-अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी
कमीशनखोरी के चलते आसमान छू रही गोश्त की कीमतें
सार्वजनिक की जाए उन्नाव से लाकर शहर में बिकने वाले गोश्त की कीमतें व फैक्ट्री मूल्य
जनता उठाये आवाज नहीं तो बढते रहेंगे दाम-हाजी अतहर
कल तक शहर क़ाज़ी के साथ रहने वाले ही अब सोशल मीडिया पर कर रहे उन्हें बदनाम
कानपुर । शहर काजी हाफिज अब्दुल कुददूस व जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद के बीच नगर में गोश्त सप्लाई को लेकर छिड़ी जंग में अब मुस्लिम राजनीतिक व सामाजिक संगठन भी मुखर होने लगे हैं।किसी ने शहर काजी का समर्थन किया तो किसी ने गोश्त से मिलने वाले मोटे कमीशन को विवाद का कारण बताया।
इस संबंध में मंसूरी नेशनल कांफ्रेंस के प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी ने कहा शहर काजी का जिस तरह सोशल मीडिया पर अपमान किया गया है वह निंदनीय है,उन्होंने कहा शहर काजी बिना किसी फायदे के समाज सेवा करते रहते हैं,शहर काजी ने 2017 में बंद हुए स्लॉटर हाउस के लिए मुहिम चलाकर नगर में गोश्त सप्लाई का काम किया था,आज वही लोग जो शहर काजी पर निर्भर थे अपने कमीशन के लिए उनके विरोध पर आमादा है।कमीशनखोरी की इस रस्साकशी में गोश्त कारोबारी और मुस्लिम समाज के लोग बुरी तरह पिस रहे हैं।उन्होंने कहा कि कमीशनखोरो ने सस्ती लोकप्रियता व अपनी सियासत चमकाने के लिए एक अलग से संगठन बना रखा है,हालांकि क़ुरैशी समाज का राष्ट्र स्तरीय आल इण्डिया जमीयतुल क़ुरैश संगठन पहले से ही काम कर रहा है,इस संगठन में कमीशन खोरो को कभी शामिल नही किया गया,जिसका परिणाम समानांतर संगठन के रूप में नजर आने लगा है।
कमीशनखोरो पर निशाना साधते हुए अब्दुल रज़्ज़ाक़ मंसूरी ने कहा नगर का स्लाटर बंद होने से सब का चरित्र सामने आ गया है।
उन्होंने गोश्त को लेकर विवाद कर रहे लोगों को सलाह देते हुए कहा,लिल्लाह आपसी विवाद पैदा ना करें मतभेदों से बचें और कौम व समाज को बदनाम होने से भी बचाएं।
इसी के साथ इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग के पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी मोहम्मद अतहर ने कहा कमीशन खोरी के कारण ही आज नगर में गोश्त की कीमतें आसमान छू रही है,उन्होंने सरकार से मांग की उन्नाव से आने वाले और कानपुर के छोटे मझोले दुकानदारों को दिए जाने वाले गोश्त की कीमत को सार्वजनिक करे,जिससे नगर की जनता को भी मालूम हो सके कि गोश्त माफिया कितना कमीशन खा रहे हैं,उन्होंने कहा कि इन्हीं गोश्त माफियाओं की कमीशन खोरी के कारण क़ुरैशी समाज बदहाली की जिंदगी गुजारने को मजबूर है।उन्होंने यह भी कहा उन्नाव से गोश्त लाने वाले दलालो के कारण ही गोश्त कारोबारियों को भी उनका मुनासिब मुनाफा नहीं मिल रहा पा रहा है,साथ ही गोश्त की लज्जत की खातिर आम लोगों को भी अपनी जेबे अधिक ढीली करनी पड़ रही है,उन्होने मुस्लिम समुदाय को जागरूक करते हुए कहा अगर समय रहते मुस्लिम समाज में चेतना ना आई तो गोश्त की कीमतें बढ़ती ही जाएगी,इस पर विराम लगना बेहद जरूरी है और यह तभी संभव हो सकेगा जब मुस्लिम समाज कमीशनखोरो के विरुद्ध आवाज उठाएगा।
चाइल्डलाइन से 440 लोगों ने मांगी मदद, 358 बच्चों सहित 134 परिवारों की मिटाई भूख, साथ ही बच्चों को आश्रय व घर वापसी में की मदद
कानपुर । कानपुर नगर में बच्चों की आकस्मिक मदद के लिए संचालित चाइल्डलाइन कानपुर द्वारा मुसीबत में फंसे बच्चों की निरन्तर मदद की जा रही है जिस क्रम में कोविड-19 महामारी के कारण चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 265 कालें आईं जिसमें 195 बच्चों सहित 52 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 03 बच्चे घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी की मदद की गई जिसके साथ ही रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 175 कालें आईं जिसमें 163 बच्चों सहित 82 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ 14 बच्चों को टिकट की मदद पहुचाकर घर वापसी का प्रबंध किया गया । 09 बच्चे जो घर से भटक कर आ गए थे उनकी घर वापसी व 02 बच्चों को आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई । जिसके साथ ही कुल चाइल्डलाइन कानपुर व रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के पास जनसामान्य की 440 कालें आईं जिसमें 358 बच्चों सहित 134 परिवारों को खाने की मदद के साथ साथ उनकी घर वापसी व आश्रय दिलाने की मदद पहुंचाई गई जिसमें रेलवे चाइल्डलाइन द्वारा कई मामलों मे बच्चों व उनके परिजनों को टिकट सहायता भी दिलवाई गईं ।
जो कि चाइल्डलाइन इण्डिया फाउडेशन एवं महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार, द्वारा संचालित एवं कानपुर शहर में जिलाधिकारी कानपुर नगर की अध्यक्षता में गठित चाइल्डलाइन सलाकार बोर्ड के दिशा निर्देश पर बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के द्वारा चाइल्डलाइन 1098 का क्रियान्वयन किया जा रहा है।
इस अभियान में चाइल्डलाइन कानपुर के उमाशंकर, प्रदीप पाठक, दिनेश सिंह, अमिता तिवारी, विनीता, रामानन्द पाठक आदि लोग उपस्थित रहे ।
अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति साहस वीरता एवं न्याय की अनोखी मिसाल था-डॉ इमरान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में आज भारतीय इतिहास की प्रसिद्ध राजमाता अहिल्याबाई होल्कर की 396 वी जयंती के अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉ इमरान की अध्यक्षता में सपा कार्यालय 7 नवीन मार्केट में विचार गोष्ठी संपन्न हुई गोष्ठी का संचालन नगर उपाध्यक्ष अजय यादव अज्जू ने किया । गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने अपने संगठन के पदाधिकारियों के साथ मिलकर स्वर प्रथम मराठा साम्राज्य की महारानी राजमाता अहिल्याबाई होल्कर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको अपने श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवन पर प्रकाश डाला ।
गोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने राजमाता अहिल्याबाई होलकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जन्म 31 मई 1725 को महाराष्ट्र के औरंगाबाद जिले के चौड़ी नामक गांव में हुआ था अहिल्याबाई होलकर नारी शक्ति साहस वीरता एवं न्याय की अनोखी मिसाल थी उन्होंने महेश्वर को राजधानी बना कर 30 साल तक लगातार शासन किया वाह मराठा साम्राज्य की महारानी थी 31 मई 17 से 25 से 13 अगस्त 1795 तक मराठा साम्राज्य की प्रसिद्ध महारानी तथा इतिहास के प्रसिद्ध सूबेदार मल्हार राव होलकर के पुत्र खंडेराव की धर्मपत्नी थी । अहिल्याबाई ने अपने राज्य की सीमाओं के बाहर संपूर्ण भारत के प्रसिद्ध तीर्थों और स्थानों में मंदिर बनवाए घाट बनवाएं को का निर्माण करवाया मार्ग बनवाए एवं सुधर बाय भूखों के लिए अन्य सत्र खोले प्या सो लिए प्याऊ लगवाए पिथलाई मंदिरों में विद्वानों के लिए नियुक्ति शास्त्रों को मनन चिंतन और प्रवचन हेतु की 10 से 12 वर्ष की आयु में उनका विवाह हुआ 29 साल की उम्र में वह विधवा हो गई और 43 वर्ष की उम्र में उनके पुत्र मालेगांव का देहांत हो गया था । अहिल्याबाई को दार्शनिक रानी के रूप में भी जाना जाता था
गोष्टी में नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला, सुभाष द्विवेदी, अजय यादव अज्जू, वरिष्ठ सचिव टिल्लू जायसवाल उदय द्विवेदी राजू पहलवान, अक्षत श्रीवास्तव अजय श्रीवास्तव, शानू समाजवादी यूनुस बदरे, अमित मिश्रा, अंकित यादव, सचिन यादव, शुभम यादव, सनी निगम, कुणाल जयसवाल, मोहम्मद नसीम, अनुराग मिश्रा, पप्पू साहू पीतम सिंह, बक्शी आर के भारती आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
लाक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान
लॉक डाउन के दौरान लगातार सराहनीय कार्य करने से चर्चा मे ओम जन सेवा संस्थान
कानपुर अपने लिए तो दुनिया मे हर व्यक्ति जीवन जीता है जो जीवन दूसरो के लिए जिया जाये, उसका अपना आनंद होता है,ऐसी ही सोच के साथ ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि (सीमा ) अपनी जान की परवाह न करके करोना जैसी वैश्विक बीमारी में गरीब, असहाय व जरूरत मंदो की मदद करती आ रही है।
आज ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने शिव देवी अगहरि के नेतृत्व मे लाल बंगला ,हरजिंदर नगर, रामादेवी चौराहे के पास बिना मास्क लगाये लोगो को मास्क लगाने के लिये जागरुक किया व मास्क वितरण किया।संस्था के द्वारा मास्क लगाने की वादा करके लोगो को जागरूक किया।
छोटे छोटे बच्चो को बिस्कुट वितरण करके मास्क लगाने के लिए जागरुक भी किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने कहा कि करोना से बचाव के लिए दो गज की दूरी व मास्क है जरूरी।
अभी करोना की दूसरी लहर समाप्त नही हुई है ,हमे खुद जागरूक रहना है व दूसरो को भी जागरूक करना है।
जब तक सभी को वैक्सीन नही लग जाती है ,तब तक बहुत ज्यादा जागरूक रहने की जरूरत है।
इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से लक्ष्मी गुप्ता,धर्मेन्द्र गुप्ता , शिवानी कनौजिया,आदि लोग मौजूद रहे।
करोना की दवा,सेनेटाइजर, मास्क वितरण
कानपुर । हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के द्वारा आज बिधनू ब्लॉक के बाजपुर गांव में 120 लोगों को करोना के प्राथमिक इलाज की दवाइयां तथा सैनिटाइजर साबुन,कॉटन मास्क बांटे गए फाउंडेशन के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने कहा कि गांव के लोगों को करोना महामारी के बारे मे अवगत कराया । बताया कि इससे डरने की जरूरत नहीं है,लेकिन सावधानी की जरूरत है ।
महासचिव माला सिंह ने महिलाओं और बच्चों को साफ सफाई के बारे में विशेष ध्यान देने के जरूरत है।सचिव संध्या दीक्षित कहा कि करोनासे बचने के सभी उपाय बताएं विशेष रुप से बच्चों को भी जागरूक किया गया।फाउंडेशन की वरिष्ठ सदस्य सुरभि द्विवेदी, शिव देवी अग्रहरी (सीमा) ,विनीता अग्रवाल दीप्ति शर्मा तथा फाउंडेशन के संरक्षक गिरिराज अग्रवाल, रामगोपाल, तुलसियान, ओम प्रकाश अग्रवाल आदि लोग मौजूद रहे ।
हाजी सलीस लड़ा रहे हैं कुरैशी समाज को-इम्तियाज रसूल क़ुरैशी
शहर काजी से माफी मांगने पर ही होगा समझौता-अतीक क़ुरैशी
कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग से हो रही लाखों रुपए की अवैध कमाई
स्लाटर से जुड़े लोगों को गोश्त सप्लाई से नहीं मिली राहत
नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली मोटी कमाई है विवाद का कारण
कानपुर । नगर में गोश्त बिक्री के कथित कमीशन को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है,इस संबंध में पूर्व में जमीअतुल कुरेश गरीब नवाज के अध्यक्ष हाजी दिलशाद की दी गई कथित धमकी पर कुरैशी समाज के लोगों ने मिलीजुली प्रतिक्रिया व्यक्त की।कुरैशी समाज के लोगों ने हाजी दिलशाद द्वारा उठाये गए मुद्दे(क़ुरैशी समाज के नाम पर हुए गबन की बात)का समर्थन किया तो वही क़ुरैशी समाज में झगड़े की जड़ हाजी सलीस को बताया ।
इस संबंध में पत्र से वार्ता करते हुए ऑल इंडिया जमीअतुल कुरैश कानपुर इकाई के पूर्व जनरल सेक्रेटरी इम्तियाज रसूल कुरैशी ने हाजी दिलशाद का समर्थन करते हुए कहा दिलशाद ने जो मुद्दा उठाया है वह काबिले तारीफ है,बकर मंडी स्थित तकिया क़ुरैशयान में लगने वाली होर्डिंग का रुपया कौन लेता है ? नगर में गोश्त सप्लाई से होने वाली आमदनी से कितने लोगों को फायदा हो रहा है ?और जितने लोगों को फायदा हो रहा है क्या वह पूर्व में नगर के स्लाटर से जुड़े थे अथवा नहीं ?इसकी जांच होनी चाहिये ।
कुरैशी ने आगे कहा 2017 में भाजपा सरकार बनने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नगर में आधुनिक स्लाटर ना होने के कारण उसके आधुनिकरण होने तक नगर निगम का स्लाटर बंद कर उन्नाव के आधुनिक स्लाटर से नगर में(वैकल्पिक व्यवस्था के तहत)गोश्त सप्लाई का ऑर्डर दिया था,ताकि उस सप्लाई से होने वाली आमदनी से नगर के स्लाटर से जुड़े लोग अपना जीविकोपार्जन कर सकें परंतु ऐसा नहीं हुआ ।
उन्होंने आगे कहा क़ुरैशी समाज के चन्द दबंगों के साथ अन्य समाज के लोगों ने नगर में सप्लाई होने वाले गोश्त के कमीशन पर एकछत्र राज स्थापित कर लिया, इसी कड़ी में सुन्नी उलेमा काउंसिल के महामंत्री हाजी सलीम ने हाजी दिलशाद को गुमराह कर कुरैशी समाज को लडाना शुरू कर दिया ।
तो वही जमीअतुल कुरैश गरीब नवाज के कथित सदस्य अतीक क़ुरैशी ने समझौते को सिरे से नकारते हुए कहा कि हाजी सलीस समाज को गुमराह कर रहे हैं,हमारा हाजी दिलशाद से कोई समझौता नहीं हुआ है,उन्होंने आगे कहा हाँ समझौते की बात चल रही है लेकिन जब तक हाजी दिलशाद शहर काजी से माफी नहीं मांगेंगे कोई समझौता नहीं होगा ।
उन्होंने कब्रिस्तान में लगने वाली होर्डिंग की कमाई से अपना पल्ला झाड़ते हुए कहा वह इस कमेटी का मामला नहीं है ।
लक्षद्वीप के प्रशासक का फैसला सरासर गैर लोकतांत्रिक-वासिक बेग
कानपुर । हाल ही में लक्षद्वीप के प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा लिये गए फैसलों की मुस्लिम स्टूडेंट आर्गेनाइजेशन (एम.एस.ओ.) कानपुर यूनिट ने आलोचना की है । एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के पदाधिकारी वासिक बेग बरकाती ने लक्षद्वीप के प्रशासक के फैसलों को ग़ैरलोकतांत्रिक क़रार दिया है । बरकाती ने एक बयान जारी कर कहा है कि लक्षद्वीप में 96 प्रतिशत मुस्लिम आबादी है, वहां पर बीफ पर प्रतिबंध नहीं था, लेकिन शराब पर प्रतिबंध था, लेकिन अब लक्षद्वीप के प्रशासक ने बीफ को प्रतिबंधित करते हुए शराब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है । यह लक्षद्वीप की संस्कृति और संघीय ढ़ांचे को चुनौती देने वाला अलोकतांत्रिक क़दम है ।
एम.एस.ओ. ने प्रफुल पटेल की नियुक्ति पर भी सवाल उठाया है । वासिक बेग ने बताया कि प्रफुल पटेल पहले मोदी सरकार में मंत्री थे, उसके बाद उन्हें प्रशासक बनाया गया । उन्होंने कहा कि प्रफुल पटेल की छवि विवादित रही है, उन पर इस साल की शुरुआत में, दादर और नगर हवेली के सांसद मोहन डेलकर की आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला भी दर्ज हुआ था । सांसद मोहन डेलकर ने अपने 15 पन्नों के सुसाइड नोट में पटेल का नाम लिखा था । 22 जनवरी को डेलकर अपने होटल के कमरे में लटके पाए गए थे ।
बरकाती ने आगे कहा कि प्रफुल पटेल लक्षद्वीप के प्रशासक हैं, लेकिन उनके द्वारा लिये गए फैसले भाजपा की सियासत से प्रेरित हैं । उत्तर भारत में बीफ के नाम पर जिस तरह नफ़रत की सियासत परवान चढ़ी है वह सबके सामने है, अब ग़ैर हिंदी भाषी राज्यों में भी भाजपा इसी ऐजेंडा को बढ़ाने में लग गई है । उन्होंने कहा कि जानवरों के संरक्षण के नाम पर प्रफुल पटेल द्वारा लक्षद्वीप की जनता पर थोपे जा रहे अलोकतांत्रिक और जनविरोधी नियम, लोगों की जिंदगी और पसंद के खाने की आजादी के खिलाफ है, इन अलोकतांत्रिक नियमों के चलते लक्षद्वीप में लोगों की आजीविका ख़तरे में पड़ जाएगी ।
वासिक बेग बरकाती ने कहा कि लक्षद्वीप में बीफ बैन करने और शराब से प्रतिबंध हटाने की मांग कभी नहीं उठी लेकिन इसके बावजूद लक्षद्वीप के मौजूदा प्रशासक ने ऐसा अलोकतांत्रिक फैसला लिया है जिससे राज्य की सामाजिक-सांस्कृतिक नष्ट हो जाएगी । उन्होंने कहा लक्षद्वीप में भाजपा का ऐजेंडा लागू करने वाले प्रशासक प्रफुल पटेल द्वारा लिये गए फैसले आपसी सद्धभाव के लिये भी ख़तरा हैं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 38
- 39
- 40
- 41
- 42
- …
- 188
- Next Page »