कानपुर । मदरसों से फारिग हुए उलमा का अंग्रेजी साहित्य और आधुनिक शिक्षा से लैस करने वाली संस्था हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन कानपुर के दो वर्षीय डिप्लोमा इन इंग्लिश लैग्वेज एण्ड लिटरेचर कोर्स के लिये प्रत्येक वर्ष इस्लामिक महीने शव्वाल में नये बैच के लिये प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाती है । इस वर्ष भी हक़ एजुकेशन में नये बैच के लिय प्रवेश परीक्षा आयोजित हुई जिसके बाद 30 छात्रों का चयन किया गया । हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी और नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने संयुक्त रूप से इसकी जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष संक्रामक रोग कोरोना के कारण चूंकि शैक्षिक संस्थान बन्द है जिसकी वजह से आफलाइन प्रवेश परीक्षा का आयोजन संभाव नहीं था इसलिये संस्थान ने आनलाइन प्रवेश परीक्षा आयोजित की । वाट्सएप और ईमेल के द्वारा फार्म मंगवाये गये। एक-एक परीक्षार्थी की परीक्षा वीडिया काल के द्वारा ली गयी । परीक्षा में कुछ किताबों के अलावा सामान्य ज्ञान के प्रश्न पूछे गये । आनलाइन की मजबूरियों के कारण पूरी परीक्षा मौखिक रूप से ली गई। जिसके बाद मेरिट के आधार पर 33 छात्रों का चयन किया गया ।
चेयरमैन मुफ्ती अब्दुर्रशीद क़ासमी ने कहा कि हक़ एजुकेशन एण्ड रिसर्च फाउण्डेशन के लिये आनलाइन तरीक़े से प्रवेश परीक्षा का आयोजन हमारे लिये बिल्कुल नया अनुभव था, लेकिन यहां के शिक्षकों की मेहनत, लगन और हौसले के कारण यह परीक्षा कार्यक्रम सफलतापूर्वक आयोजित हुआ ।
नायब चेयरमैन मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने कहा कि इस वर्ष की प्रवेश परीक्षा सफलतापूर्वक आयोजित हुई, जल्द ही विधिवत रूप से शिक्षणकार्य आनलाइन तरीके से शुरू किये जायेंगे और जब तक शासन की तरफ से स्कूल व कालेज खोलने के सिलसिले में कोई अनुमति नहीं मिलती तबतक इसी प्रकार आनलाइन शिक्षण कार्यक्रम जारी रहेगा ।
सनी गुप्ता बने इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला मंत्री
कानपुर । इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन की कानपुर इकाई में भारत ए टू जेड समाचार के पत्रकार सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर नियुक्त किया गया है ।
इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन के जिला महामंत्री हफ़ीज़ अहमद खान की संस्तुति पर संस्था के जिलाध्यक्ष मुकीम अहमद कुरैशी ने सनी गुप्ता को जिला मंत्री के पद पर मनोनीत किया ।
विदित हो कि पत्रकारों के हित की लड़ाई लड़ने वाली इंडियन जर्नलिस्ट एसोसिएशन एकमात्र अंतरराष्ट्रीय संस्था है ।
संस्था में सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया इस मौके पर जिला उपाध्यक्ष नाजिम अली खान ने सनी गुप्ता के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा युवा पत्रकार सनी गुप्ता पत्रकारों के हित के लिए कभी पीछे नहीं रहेंगे ।
संस्था के संरक्षक अश्विनी दीक्षित ने युवा पत्रकार सनी गुप्ता को आशीर्वाद दिया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की सनी गुप्ता को जिला मंत्री बनाए जाने पर संस्था के सदस्यों अमित त्रिवेदी,असलम अंसारी,अमन खान,दुष्यंत सिंह,इरशाद सिद्दीकी,ज़ीशान खान,रोशन क़ुरैशी,मो0 शमीम खान,उमर खान,दिलशाद खान,मोहित वर्मा,राकेश टंडन, ऋषि,अनिल अग्रवाल आदि पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया ।
थाना प्रभारी हरवंश मोहाल सत्यदेव शर्मा व हेड कांस्टेबल सुधीर यादव ने अपनी जान की परवाह किए बग़ैर बड़ी दुर्घटना होने से बचाया
★ तेल क़े टैंकर(मालगाड़ी) मे आग लगने की सूचना पर
अविलंब घटना स्थल पर टीम लेकर पहुंचे
★ सम्बन्धित अधिकारी क़ो सूचना कर कटवाई एचO टीO
लाइन
★ एचO टीO लाइन कटने क़े बाद आग लगे डिब्बे पर ख़ुद
चड़ गीला बोरा डाल बुझाई आग
★ क्षेत्री लोगो ने भी की भरपूर मदद
कानपुर । थाना हरवंशमोहाल पुलिस टीम द्वारा ट्रेन मालगाड़ी तेल टैंकर में लगी आग को बुझाया दिनांक 06.06.2021 को समय शाम 18:15 बजे आकर्षण गुप्ता पुत्र अनिल कुमार गुप्ता नि0 64/213 गड़रिया मोहाल थाना हरवंश मोहाल कानपुर नगर द्वारा सूचना दी गई कि एक तेल से भरी ट्रेन (मालगाड़ी) कानपुर सेंट्रल से लखनऊ की तरफ जा रही थी । लखनऊ फाटक पार करते ही उसके तेल के टैंकर मे आग की लपट दिखाई देने लगी । इसकी सूचना पर प्र0 नि0 हरवंश मोहाल मय पुलिस टीम के साथ बिना बिलम्ब किये कन्ट्रोल रुम व अपने उच्च अधिकारियो को अवगत कराया तथा एच0 टी लाइन को कटवाया अदम साहस एवं सूझ बूझ का परिचय देते हुये गीले बोरो एवं पानी लेकर अपने सहयोगियो के साथ आग लगी टैकंर के ऊपर चढ़ कर आग निकलने वाले स्थान को गीले बोरो से ढ़क कर आग बुझाने का प्रयास किया जिससे आग बिकराल रुप नहीं ले पाई इसी बीच फायर ब्रिगेड के अधिकारी कर्मचारी अपने उपकरणो सहित पहुचं गये । जिससे सम्पूर्ण आग बुझा कर स्थिति को नियन्त्रित कर लिया गया जिससे बड़े हादसे को रोका गया मौके पर अपर पुलिस उपायुक्त पूर्वी, सहायक पुलिस आयुक्त कलक्टरगंज चौकी प्रभारी सुतर ख़ाना प्रभा शंकर सिंह मौजूद रहे । इसके पश्चात गाडी को रेलवे के अधिकारियो से सम्पर्क कर गन्तव्य की ओर रवाना कराया गया एवं ट्रैक खाली कराई गई समस्त पुलिस टीम व सूचना कर्ता आकर्षण गुप्ता की मौके पर उपस्थित जनता ने भूरि – भूरि सरहना किया ।
मानव सेवा के कार्य का हौसला कायम रहे-इखलाक अहमद डेविड
कानपुर । देश में जब भी कोई आपदा संकट आया उसमें मानवता के कार्यों में सदैव देश व मानवता की सेवा करने वाली सामाजिक व धार्मिक संस्था का नेतृत्व करने वाले मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कोरोना काल के संकट में कानपुर में ज़रुरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडरों, मरीज़ों को दवाएं, गरीबों को राशन व भूखों को भोजन का वितरण किया । कानपुर नगर के विभिन्न क्षेत्र कर्नलगंज, ग्वालटोली, फेथफुलगंज, चमनगंज, बेगमपुरवा, सुजातगंज, मछरिया, जूही लाल कालोनी, कुली बाज़ार, बाँसमण्डी, मूलगंज, सीसामऊ, शिवाला, बादशाहीनाका, बेकनगंज, दलेलपुरवा, डिप्टी पड़ाव, ओम पुरवा, जाजमऊ, जरीब चौकी, रावतपुर आदि क्षेत्रों में मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम ने मानवता के कार्यों में हिस्सा लिया । इखलाक अहमद डेविड ने कहा बहुत खुशनसीब हूँ अल्लाह ने मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम को मुल्क इंसानियत की खिदमात का मौका दिया ऐसी हिम्मत हौसला जज़्बा हमेशा कायम रहे व अल्लाह से पूरे आलम से कोरोना वायरस का खात्मा करने की दुआ की । मोहम्मदी यूथ ग्रुप की टीम में इखलाक अहमद डेविड, जमालुद्दीन फारुकी, हबीब आलम, गुफरान मजीद, मोहम्मद राहिल, मोहम्मद शाबान, नईमुद्दीन, मोहम्मद इदरीस, मोहम्मद वसीम, शफाअत हुसैन डब्बू, कौसर अंसारी, मोहम्मद अशरफ, एजाज़ रशीद, अबरार अहमद, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ वारसी, शाह आलम, कासिम मंसूरी, एहसान खान, मोहम्मद अकील, शाहिद अखतर, शाहबुद्दीन खान, मोहम्मद शाहिद, परवेज़ सिद्दीकी, रिज़वान खान मुख्य रुप से मानवता के कार्यों में लगे है ।
विश्व पर्यावरण दिवस पर वृक्षारोपण व खाद्य सामग्री वितरण समारोह
भारतीय प्रकृति से प्यार का संकल्प लेना चाहिए
स्वस्थ मानव जीवन के लिए प्रकृति से संतुलन बनाये रखने के लिये पेड़ लगाकर उसकी देखभाल करना बहुत जरूरी है , यह बात ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा) ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित वरछारोपण व खाद्य सामागी वितरण के दौरान कही,उन्होंने यह भी कहा कि करोना महामारी ने हमे यह सीखा दिया कि आक्सीजन सिलेंडर की क्या वैल्यू होती है।स्वस्थ, संयमित व सारगर्भित जीवन जीने के लिए प्रकृति से संतुलन बनाना बहुत आवश्यक है। पर्यावरण को संतुलन बनाये रखने के लिये हमें अपने घर में, रोड के किनारे, ऑफिस आदि जगह पर पेड़ लगाकर हरियाली सुरक्षित रखकर स्वस्थ व सुरक्षित रहने में सफल हो सकते हैं ।रायपुरवा थाना इंस्पेक्टर रामकुमार ने कहा विश्व पर्यावरण दिवस पर सरकार की ओर मुंह ना देख कर घर के प्रत्येक सदस्य को कम से कम एक पेड़ जरूर लगाएं व उसकी देखभाल जरूर करनी चाहिए सम्मिलित प्रयास इस पर्यावरण दिवस पर शुरू करें l हमारे वेद पुराणों में प्रकृति से संतुलन बनाने का सर्व हितकारी संदेश दिया गया है हमने पढ़ा जरूर लेकिन उस संदेश को अपने क्रियाकलापों में नहीं लिया परिणाम स्वरूप आज पूरी दुनिया प्रदूषण के रोग की चपेट में आ चुकी है इस बार प्रदेश सरकार ने विशेष रूप से हरियाली लाने हेतु 30 करोड़ से ज्यादा पेड़ लगाने का संकल्प लिया है। हमें माननीय योगी जी के प्रदूषण मुक्ति की दिशा में उठाए गए ठोस कदमों में कदम से कदम मिलाकर चलना है l जो पेड़ हमें ऑक्सीजन देते हैं उन्हें ही हमने कोरे विकास के चलते काट डालते है।
ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने गरीबो को खाद्य सामगी,मास्क व सेनेटाइजर का भी वितरण किया।
ओम जन सेवा संस्थान की अघ्यक्ष शिव देवी अगहरि ने रायपुरवा इंस्पेक्टर रामकुमार को तुलसी का पौधा व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस समारोह मे प्रमुख रूप से कार्यक्रम में मौजूद रहे थाना रायपुरवा इंस्पेक्टर राजकुमार एसआई विद्या सागर शुक्ला ओम जन सेवा संस्थान की अध्यक्ष शिव देवीअग्रहरि (सीमा) सीमा शुक्ला पूर्वी दीक्षित रोशनी केसरवानी संजू तिवारी शकुंतला शर्मा सरिता तिवारी धर्मेन्द्र गुप्ता धीरज मोहन पांडे धोनी तिवारी अंकित आदि लोग मौजूद रहे
पर्यावरण दिवस पर जौहर एसोसिएशन के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू द्वारा किया गया वृक्षारोपण
कानपुर । एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के तत्वावधान में विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर पर अजीतगंज कालोनी में वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया गया ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने अपने हाथों से वृक्षा लगाकर पर्यावरण को मानव जाति के लिए पर्यावरण के फायदे बताए और पेड़ लगाने व पेड़ से होने वाले लाभ को बताकर लोगों को पर्यावरण संरक्षण के जागरूक किया ।
प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अन्सारी राजू ने कहा कि वर्ष 2018 मे जौहर एसोसिएशन द्वारा अजीतगंज में लगाए गए पेड़ आज फलफूल रहे हैं और छांव व आक्सीजन दे रहे हैं ।
आज लगाए गए पेड़ो का संरक्षण कर उन्हें भी बड़ा होने तक पूरी देखभाल की जाएगी ।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,रईस अन्सारी राजू, मौलाना हस्सान कादरी, मोहम्मद इलियास गोपी, मोहम्मद मोहसिन सिद्दीकी, शारिक इकबाल, शहनावाज़ अन्सारी, असद सफी, आरिफ अन्सारी मिन्टू आदि मौजूद रहे ।
विश्व पर्यायवरण दिवस पर वृक्षारोपण, पृथ्वी को सुरक्षित रखने की अपील
कानपुर । विश्व पर्यायवरण दिवस चाइल्डलाइन कानपुर एवं सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के तत्वाधान में बाबूपुरवा कालोनी स्थित चाइल्डलाइन कार्यालय में वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी ने वृक्षारोपण कर कार्यक्रम आरम्भ किया ।
कार्यक्रम में चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमलकान्त तिवारी द्वारा अपने हाथों से वृक्ष लगाया और उपस्थित लोगों ने 20 से अधिक पेड़ लगाये जिसमें मुख्य रूप से पठरछठा, एलोवेरा, मीठी नीम ,अश्वगंधा, गुलाब, बेल, गेंदा, कन्हैल, गुडहैल, सदाबहार, रात की रानी आदि शामिल है ।
हम सबको मिलकर पर्यावरण बचाने हेतु काम करना चाहिए, इसमें हमें अधिक से अधिक वृक्षारोपण साथ ही अनावश्यक वस्तुओं को न जलाये क्योकि इससे उत्पन्न धुआं हमारे वायुमण्डल को प्रदूषित करता है साथ ही वायुमण्डल के तापमान को भी प्रभावित करता है । प्रथ्वी के अस्तित्व को बचाना है तो पर्यावरण को सुरक्षित करना होगा । कार्यक्रम में मुख्य रूप से संस्थाध्यक्ष व चाइल्डलाइन के निदेशक कमलकान्त तिवारी, समन्वयक प्रतीक धवन, शिवानी सोनवानी, नारायण दत्त त्रिपाठी, अंजु वर्मा, आलोक चन्द्र वाजपेयी, सोनाली धुसिया आदि उपस्थित रहें ।
कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों की पुण्य स्मृति में हुआ वृक्षारोपण,कोरोना योद्धा के रूप में होंगे अमर
कानपुर । शुक्रवार।विश्व पर्यावरण दिवस (5जून) की पूर्व संध्या पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ कानपुर नगर के पदाधिकारियों द्वारा बी एस ए कार्यालय प्रांगण में कोरोना काल में दिवंगत शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित करते हुए विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की गई । बताते चलें कि सत्र 2021 में मार्च माह से अब तक 27 प्राथमिक शिक्षक कोरोना से संघर्ष करते हुए दिवंगत हो गए ।जिनमें से कुछ चुनाव ड्यूटी के दायित्व का निर्वहन करने या इलाज के दौरान या ऑक्सीजन के अभाव में नहीं रहे ।
वृक्षारोपण अभियान को सुरेन्द्र मैथानी विधायक गोविंद नगर ने बीएसए कार्यालय प्रांगण में प्रारंभ किया उन्होंने कहा शिक्षकों के सामाजिक योगदान को भुलाया नहीं जा सकता और यही वजह जो कि हम सभी मिलकर उन शिक्षकों की स्मृति में वृक्षारोपण के इस पुण्य कार्य को निरंतर करेंगे । जिससे इस धरती पर प्राणवायु की कोई कमी न हो और प्राकृतिक संतुलन बेहतर हो सके । दिवंगत शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण अभियान के प्रेरणस्रोत शैलेन्द्र द्विवेदी प्रांतीय संयुक्त महामंत्री ने बताया कि यह अभियान पूरे प्रदेश में एक साथ आज ही के दिन से प्रारंभ हो गया है और यह निरंतर चलता रहेगा इस क्रम में सोमवार 7 जून को जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में दिवंगत माध्यमिक शिक्षकों की पुण्य स्मृति में वृक्षारोपण किया जाएगा । द्विवेदी ने मांग की कि शिक्षकों के परिवारों को अनुग्रह राशि हाईकोर्ट के निर्देशानुसार 1 करोड़ रुपए की दी जाए और अंतिम देयकों के भुगतान तत्काल किए जाएं । द्विवेदी ने बताया कि यह अभियान शिक्षा कार्यालयों से प्रारंभ होते हुए संबंधित शिक्षकों के ब्लॉक और उनके विद्यालयों तक जाएगा । उन्होंने समाज के प्रत्येक व्यक्ति को आवाहन किया कि जो लोग इस महामारी में नहीं रहे उनकी स्मृति में वृक्ष अवश्य लगाएं । कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डीएफओ अरविन्द सिंह,बीएसए पवन तिवारी,संगठन के वरिष्ठ नेता,प्रताप कटियार, डॉ मनोज अवस्थी, मो शाहिद, आदित्य द्विवेदी, अम्बरीष ,सर्वेश त्रिवेदी,राजेश कुमार यादव, जय सिंह,अरविंद सिंह ,राहुल कुमार मिश्रा,रमेश चंद्र पांडेय, शैलेन्द्र अवस्थी, डॉ ए बी जायसवाल, डॉ विपिन कौशिक आदि लोग मौजूद रहे ।
महिला दरोगा पर इल्ज़ाम,कोर्ट का स्टे होने के बावजूद सपा पार्षद से मिलकर दुकान पर करा दिया जबरन कब्जा
कानपुर । पुलिस महकमें में सुधार के लाख दावे किए जाए लेकिन कोई न कोई पुलिस कर्मी ख़ाकी को बार-बार दागदार कर देता है । ताज़ा मामला शहर के फीलखाना थाने का है । जहाँ चौकी इंचार्ज निशा यादव पर आरोप लगा है कि उन्होंने सपा पार्षद के साथ साठ-गांठ करके पीड़ित को डकैती में जेल भेजने की धमकी देकर जबरन दुकान पर कब्जा करवा दिया बल्कि पीड़ित हाई कोर्ट का स्टे दिखाता रहा, लेकिन पुलिस ने पीड़ित की एक भी न सुनी और अब पीड़ित इंसाफ़ के लिए पुलिस अधिकारियों के कार्यालयों की परिक्रमा करता घूम रहा है । अशोक नगर स्थित कानपुर जर्नलिस्ट क्लब में शुक्रवार को प्रेसवार्ता कर फीलखाना थाना क्षेत्र के मनीराम बगिया इलाके में रहने वाले राहुल जैन ने बताया कि उनके पुस्तैनी मकान संख्या 32/89 मनीराम बगिया पर विवाद चल हर है । मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है और इस पूरे मकान पर हाईकोर्ट की ओर स्टे मिला है । यानि की न तो कोई सम्पति क्रय हो सकती और न ही कोई सम्पति विक्रय हो सकती है । लेकिन बीते एक जून को फीलखाना की चौकी इंचार्ज निशा यादव ने उनके मकान पर पहुंचकर जमकर अभद्रता की और विवादित दुकान जिस पर हाईकोर्ट से यथास्थिति बना रखने का निर्देश है उसपर दूसरे पक्ष आंनद वर्मा को जबरन दुकान पर कब्जा करवा दिया, पीडित पक्ष ने बताया कि जब मामला हाईकोर्ट में चल रहा है तो पुलिस उसपर कैसे हस्तक्षेप कर सकती है । इसपर चौकी इंचार्ज ने काफी गलत शब्द प्रयोग करते हुए थाना पहुंचने की धमकी दी । राहुल जैन ने बताया कि थाना पहुंचकर चौकी इंचार्ज ने धमकी देते हुए कहा कि एसीपी कोतवाली ने उसपर डकैती का मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया है जल्दी दुकान की चाभी लाओ नही तो जेल भेज देंगे, वहीं दूसरा पक्ष आनंद वर्मा है वह थाने के बाहर काफी संख्या में अराजकतत्वों और सपा पार्षद को बुला रखा था। पुलिस ने जबरन दुकान की चाभी लेकर आनंद वर्मा को कब्जा करवा दिया। राहुल जैन का आरोप है कि चौकी इंचार्ज निशा यादव ने न्यायालय की अवेहलना की है। स्टे के आदेश के बाद भी स्वयं को जज कहते हुए जबरन दुकान की चाभी दूसरे पक्ष को सौंप दी । वहीं इस संबंध में जब एसीपी कोतवाली को बताया गया तो उन्होंने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की ।
राहुल जैन ने बताया कि पत्नी कोरोना पाजिटिव है और एक महीने से मधुराज नर्सिंग होम में भर्ती है । उसके लंग्स 88 प्रतिशत डमैज है और काफी गंभीर स्थिति में है । राहुल ने पत्नी के भर्ती होने की जानकारी भी दी उसके बाद भी पुलिस उसे प्रताडित करती रही । हाईकोर्ट स्टे के आदेश ऊपर हैं अफसर, राहुल जैन ने कहा कि जब उक्त दुकान पर हाईकोर्ट ने स्टे दे रखा है तो अफसर कैसे उसे किसी को सौंप सकते हैं । हाईकोर्ट के आदेश के ऊपर हैं यह अफसर जो अपनी मनमानी कर रहे हैं । आनंद वर्मा को बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने किया है डिबार राहुल जैन ने बताया कि अधिवक्ता आनंद वर्मा क्षेत्र में गलत गतिविधियां चला रहा था । जिसकी शिकायत के बाद बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश ने आनंद वर्मा को 5 साल के लिए डिबार घोषित कर दिया है ।
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पौधारोपण
कानपुर । प्राकृतिक आपदा किसी एक पर नहीं आती । इस वक्त पूरा विश्व कोरोना से जूझ रहा है । यह वास्तविक खतरा है । विश्व पर्यावरण दिवस हमें हर साल एक रिमाइंडर देता है कि यह लड़ाई एक दिन की नहीं बल्कि रोज सुबह उठकर लड़नी है । जरूरत से ज्यादा गर्मी,ठंड,बरसात इशारा है कि पर्यावरण के साथ सब सही नहीं है । आज इसकी देखभाल करेंगे तो हमारे आने वाली पीढ़ी एंजॉय कर सकेगी अन्यथा मास्क से पीछा कभी नहीं छूटेगा शायद ऑक्सीजन सिलेंडर लेकर घूमने की नौबत आ जाए । इसलिए आज से ही शुरुआत करें देर नहीं हुई है प्लास्टिक का इस्तेमाल अपने रोजमर्रा के जीवन में कम करें पानी बर्बाद ना करें । यह बहुत छोटी चीजें लेकिन हमारी आबादी बढ़ी है इसलिए बदलाव बड़ा ही होगा । अखिल भारतीय पीड़ित अभिभावक महासंघ के अध्यक्ष राकेश मिश्रा ने विश्व पर्यावरण दिवस की पूर्व दिवस पर अपने पुत्र हृदयांश चाणक्य के साथ पौधा रोप कर शुरुआत की एवं सभी को पर्यावरण दिवस की अग्रिम शुभकामनाएं प्रेषित की ।
अभिभावक महासंघ के सदस्य नवीन अग्रवाल,बरखा आहूजा, अमित जायसवाल ने बताया कि पर्यावरण के प्रति हमें प्रतिदिन सजग रहने की जरूरत है युवा पीढ़ी पर्यावरण के महत्व को समझ चुकी है वह जानती है कि आपके पास कितना भी पैसा हो, वह प्रकृति की जगह नहीं ले सकता सिर्फ इंटरनेट पर हैशटैग चलाने से कुछ नहीं होगा । अपने ग्रह को बचाने के लिए हमें कदम उठाने की जरूरत है ।
मायरा फाउंडेशन के शबाब हुसैन ने कहा कि जन्मदिन पर महंगे उपहार देने के बजाय उसके नाम से पौधे लगाए जाएं ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 37
- 38
- 39
- 40
- 41
- …
- 188
- Next Page »