• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई! साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई! इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी, आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Business, Kanpur News

उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन की कमेटी घोषित

July 6, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । उत्तर प्रदेश ज्वेलर्स एसोसिएशन के नेतृत्व में कंचन ज्वेलर्स एसोसिएशन का गठन प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा द्वारा किया गया । इसमें बेगमगंज की कार्यकारिणी घोषित की गई अब्दुल मुख्तार अंसारी उर्फ हाजी रियाज अंसारी मरहबा ज्वेलर्स को अध्यक्ष घोषित किया गया एवं ज्वेलर्स के प्रति जो भी जानकारियां हैं अब उनके द्वारा सभी तक भी पहुंचाई जाएंगी सभी ज्वेलर्स कारोबारियों के लिए आए दिन हो रही समस्याओं का समाधान अध्यक्ष द्वारा किया जाएगा । महामंत्री में मोहम्मद मेराज राईनी ने बताया कि ने बताया कि सरकार द्वारा ज्वेलर्स कारोबारियों पर नई गाइडलाइन आ रही होलमार्ग कारीगर के लिए बाद हो गई है ऐसे में व्यापारियों को दिक्कत हो रही है जो दैनिक आवश्यकताओं से जूझ रहे हैं संसाधनों की कमी से जूझ रहे। अध्यक्ष ने कहा कि इसी विषय में प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने पदाधिकारियों को बुलाकर इसकी जानकारी दी भविष्य की रणनीति तय की गई साथ ही साथ कमेटी की घोषित की गई । इस अवसर पर अग्रवाल लक्ष्मी शंकर गुप्ता, अरविंद गुप्ता कृष्णा वर्मा अजय वर्मा, अफ्फान, मोहम्मद परवेज अंसारी आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Business, Kanpur News

वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित

July 4, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । पंथ दरदी विचार मंच (यूपी) का पंथ सेवी बीबीगों का जया दुनिया में आई वैश्विक महामारी से लाखों मृत आत्माओं के लिये सामूहिक अरदास व कीर्तन समागम के द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की। सुबह से ही गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ में भक्तों का आना शुरू हो गया। पंथ सेवी बीबीयों के जत्थे द्वारा सहज पाठ साहब की समाप्ति कर गुरुवाणी कीर्तन प्रारम्भ किया व प्रेमी जत्ने भी कीर्तन करके संगों को निहाल किया पंथ दरदी विचार मंच (यू.पी.) के अध्यक्ष राजिन्दर सिंह नीटा ने कहा कि आज हम सब गुरु ग्रंथ साहब जी के सम्मुख हाजिर होकर पूरी दुनिया की सलामती की अरदास करने के लिये गुरुद्वारा पहुंचे हैं। वाहे गुरू जी सबकी भूलों को माफ कर दीन दुनिया को रक्षा करें व कोरोना की आने वाली तीसरी लहर से दुनिया को बचायें। गुरुद्वारा कीर्तनगढ़ गुमटी नं0-5 के अध्यक्ष हरजोत सिंह कालरा जी ने श्रद्धांजलि अर्पित की अरदास के बाद गुरु के लंगर अटूट बांटे गये। मुख्य रूप से राजिन्दर सिंह नीटा, कृपाल सिंह बिल्ला, मनप्रीत सिंह, हरभजन सिंह, जसपाल वोहरा, गोविन्द सिंहलाडी बिरला, नीना बहन जी, सुविन्दर कौर, हरजीत कौर रिन्कू जसबीर कौर रोजी, हरजीत कौर कीर्ति, गुरदीप कौर सोनी, हरप्रीत सिंह सनी, चरनजीत सिंह सोनी, राजिन्दरपाल सिंह मनी शरनजीत सिंह, मनजीत सिंह, रविन्दर सिंह एड0, पृतिपाल सिंह काका, करनजीत कौर, हरप्रीत कौर विंकी आदि सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Filed Under: Kanpur News

अपर पुलिस उपायुक्त राहुल मिठास व उनकी टीम ने किया अच्छा कार्य

July 3, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

★ जनता व व्यापारियो का दिल जीता

★ व्यापारियो ने कोरोना वारियर्स के लिए किया सम्मान

शावेज आलम

कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अपर पुलिस उपायुक्त इंटेलिजेंस राहुल मिठास का आज भव्य सम्मान समारोह कर सम्मानित किया इस मौके पर उन्हें शॉल उड़ाकर प्रतीक स्मृतिचिन्ह भेंट कर माल्यार्पण कर हौसला फजाई की। कोरोना काल में राहुल मिठास व उनकी टीम के अफसरों द्वारा व्यापारी के परिवारों की बहुत मदद की बीमारों को होम कोरेना टाइम में मदद तथा ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्ध कराए अस्पतालों में भर्ती कराने में मदद की। निर्धन असहाय लोगों को भोजन व्यवस्था उपलब्ध कराने मे प्रशंसनीय सहयोग किया इन्ही सराहनीय कार्यों के लिए आज अपर पुलिस उपायुक्त को कानपुर व्यापारी एसोसिएशन द्वारा अध्यक्ष संजय टण्डन के नेतृत्व मे बड़ी संख्या मे व्यापारियो द्वारा सम्मानित किया गया आज के कार्यक्रम में प्रमुख रुप से संजय टण्डन, पुष्पेन्द्र जायसबाल कपिल सब्बरवाल, सरबजीत सिंह, हरजीत सिह, रोमी, इंदर पाल सिंह, महेन्द्र सिंह खनूजा, महेश केसवानी, दर्शन सिंह, गौरव बजाज, संजीव दीक्षित प्रदीप सिंह अमरपाल सिंह प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

नीतू सिंह को कानपुर प्रांत का संरक्षक, आशुतोष बाजपाई को प्रांत उपाध्यक्ष बनाया गया

June 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीनदयाल शोध केंद्र में संपन्न

कानपुर । सक्षम कानपुर प्रांत का विस्तार छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय परिसर स्थित दीनदयाल शोध केंद्र में संपन्न हुआ कार्यक्रम का शुभारंभ सक्षम के ब्रांड एंबेसडर संत सूरदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन नीलिमा कटियार उच्च शिक्षा राज्य मंत्री प्रोफेसर विनय पाठक कुलपति डॉक्टर जय शंकर पांडे संयोजक पूर्वी उत्तर प्रदेश एवं डॉक्टर बी एन त्रिपाठी द्वारा किया गया कानपुर प्रांत के नए अध्यक्ष के रूप में डॉ शरद बाजपेई की घोषणा की गई नीतू सिंह प्रख्यात समाज सेविका को कानपुर प्रांत का संरक्षक बनाया गया आशुतोष बाजपाई को प्रांत उपाध्यक्ष डॉक्टर आरती लालचंदानी को नगर अध्यक्ष डॉक्टर पल्लवी शुक्ला को दृष्टिबाधित प्रकोष्ठ का जिला संयोजक अभिषेक मिश्रा को जिला सचिव डॉ अंजलि दीक्षित को जिले का एडवोकेसी प्रमुख बनाया गया इस अवसर पर प्रोफेसर बी एन त्रिपाठी ने करो ना से बचने के लिए दिव्यांग बंधुओं को संक्रमण से बचाव के विषय में बताया डॉक्टर जय शंकर पांडे ने सक्षम द्वारा किए गए कार्यों की चर्चा की मुख्य अतिथि श्रीमती नीलिमा कटियार ने करोना महामारी से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रभावित हुआ है तो वह दिव्यांग समाज हमें इनके समाज शिक्षा स्वावलंबन के साथ-साथ चिकित्सा पर भी ध्यान देना चाहिए इस मौके पर सक्षम से प्रशांत मिश्रा सचिन पांडे बृजेश कटिहार मनमोहन मिश्रा इमरान प्रवीण पासवान संजय चौधरी शुभम कुशवाहा आदि लोगों की उपस्थिति रही

Filed Under: Kanpur News

जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के तहत सैकड़ों पौधे लगाये गये

June 30, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । हरे वृक्षों, पौधों की हिफाज़त और अधिकाधिक वृक्षारोपण कर मानवता और समस्त प्राणियों को लाभ पहंुचाने के लिये जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा नगर अध्यक्ष डा. हलीमुल्लाह खां के संरक्षण और महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी की निगरानी में प्रदेश के औद्योगिक नगर कानपुर में चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों, मुहल्लों, पार्काैं और सार्वजनिक स्थानों पर बड़ी संख्या में पौधे लगाये गये, जिससे शहर के अवाम में पर्यावरण को लेकर जागरूकता पैदा हुई ।
नगर महासचिव मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने जमीअत उलमा कानपुर के द्वारा चलाये गये वृक्षारोपण अभियान के सम्बन्ध में बात करते हुए पत्रकारों से कहा कि वृक्षारोपण जमीअत उलमा की बराबर मुहिम रही है, वर्षों से पूरे देश में समय-समय पर इस तरह के अभियान चलाये जाते रहे हैं। शहर कानपुर में भी बड़े स्तर पर वृक्षारोपण अभियान चलाये जा चुके हैं, लेकिन जिस तरह की ज़रूरत है उस तरह अभी जागरूकता नहीं आयी है । अल्लाह के नबी हज़रत मुहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम वृक्षों को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया है और इसको सद्क़ा ए जारिया कहा है। हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि ज़्यादा से ज़्यादा पौधे लगायें और जहां वृक्ष मौजूद हैं उनकी हिफाज़त का इंतेज़ाम करें । इस तरह से सैंकड़ों पौधे जो इस मुहिम के दौरान लगाये गये वह भविष्य में वृक्ष का रूप धारण करने लग जायेंगे, यह मानवता की बेहतरीन सेवा होगी। मौलाना ने कहा कि शहर कानपुर के अलावा आस-पास के जिलों उन्नाव, हरदोई, फरूखाबाद, क़न्नौज, फतेहपुर, बांदा आदि से भी व्क्षारोपण अभियान के तहत पौधे लगाने की खबरें प्राप्त हुईं हैं। मौलाना अमीनुल हक़ अब्दुल्लाह क़ासमी ने वृक्षारोपण अभियान में भाग लेकर लोगों को जागरूक करने वाले मौलाना मुहम्मद अनीस खां क़ासमी, क़ाज़ी ए शरीअत मौलाना मुहम्मद इनामुल्लाह क़ासमी, मौलाना अंसार अहमद जामई, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. मुहम्मद फारूक, मुफ्ती इज़हार मुकर्रम क़ासमी, मौलाना मुहम्मद फरीदुद्दीन क़ासमी, क़ारी मुहम्मद ग़ज़ाली खां, मौलाना मुहम्मद शाहिद क़ासमी, मौलाना मुहम्मद शुऐब मुबीन मजाज़िरी, हाफिज़ शारिक, मौलाना अमीर हमज़ा, मौलाना शरफे आलम साक़िबी, मौलाना मुहम्मद जावेद क़ासमी, मौलाना असग़र हक़्क़ानी, मौलाना अयाज़ साकिबी, मुफ्ती हारून क़ासमी, क़ारी मुहम्मद हुजैफ़ा नक्शबंदी, क़ारी बदरुज्ज़मां कुरैशी, का़री मुहम्मद तौफीक़ महमूदी, मौलाना मुहम्मद अनस क़ासमी, सादिक़ अमीनी, ऐजाजुल हसन, शारिक़ नवाब समेत तमाम लोगों का शुक्रिया अदा किया ।

Filed Under: Health News, Kanpur News

महाराज भामाशाह की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाया गयी

June 29, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । वैश्य महासंगठन के तत्वाधान में फूल बाग , अग्रसेन प्रतिमा पर वैश्य समाज के महानतम पूर्वज महादानी – परम प्रतापी- वैश्य शिरोमणि- महाराज भामाशाह की जयंती हर्षोल्लास के साथ करोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करते हुए मनाया गयी । वक्ताओं ने कहा की आदि काल से दो पूर्वजों का नाम हमेशा किसी भी दानी और समाज के लिए निस्वार्थ भाव से रत रहने वाले भारतीय को एक उपमा के स्वरुप मे दी जाती है । या तो उसको दानवीर कर्ण कहा जाता है या उसको समाज का भामाशाह कहा जाता है । भामाशाह की उपाधि सर्वस्व दान करने वाले महादानी प्रतापी और राष्ट्र को सर्वोच्च रखने वाले व्यक्ति के लिए उपमा बन गई है ।
महाराज भामाशाह ने सम्राट महाराणा प्रताप को उस समय मदद करी थी जब उनका राजपाट , उनका समस्त वैभव चला गया था और वह जंगलों में सपरिवार छुपे हुए थे । उस वक्त भामाशाह ने जो बेहद धनाढ्य पृष्ठभूमि से आते थे उन्होंने अपना सर्वस्व बेचकर महाराणा प्रताप को दे दिया जिससे राणा प्रताप के 25000 सैनिकों का 12 साल तक लालन पोषण किया गया और उसके बाद महाराणा प्रताप ने पुनः अपना राज्य और खोया हुआ वैभव प्राप्त किया ।
इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने घोषणा करी कि अब वैश्य महासंगठन हर साल दिवंगत संदीप गुप्ता जो वैश्य महा संगठन के प्रमुख स्तंभ थे की याद में हर साल भामाशाह सम्मान समाज के किसी ऐसे व्यक्ति को देगा जिसने समाज के लिए एक सीमा से बाहर जाकर सेवाभाव का प्रदर्शन किया । उन्होंने बताया कि इस वर्ष के कई दान वीरों के नाम शॉर्टलिस्ट किए जा चुके हैं और करोना प्रोटोकोल हटते ही बेहद विराट और वैभवशाली ढंग से यह सम्मान दिया जाएगा ।प्रमुख बनिया नेता पवन गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि 500 साल में भारत में जब किसी व्यक्ति ने दान पुण्य और राष्ट्र के लिए सर्वस्व दान किया तो उस व्यक्ति को महाराज भामाशाह जी की उपाधि दी जाती है ।
वक्ताओं ने कहा कि भामाशाह जी आज के युग में एक प्रतीक बन चुके हैं दान के , सेवा के और राष्ट्रप्रेम के और सबसे आवाहन करते हैं हर बनियों को अपील करते हैं कि कभी भी अपने अंदर इस इस महान दानी पूर्वज की भावना को अपने अंदर समाप्त ना होने दें ।यह आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार , सुनील अग्रवाल ,जोयेश किशोर अग्रवाल , अरविंद गुप्ता , सुरेश गुप्ता , सत्य कुमार गुप्ता ,नवीन गुप्ता , विजय गुप्ता , नीरज अग्रहरि , मुकुल साहू , अंकुर गुप्ता , सुशील कुमार गुप्ता ,जय नारायण गुप्ता आदि संगठन के प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

राष्ट्रपति क़े लखनऊ जाते वक़्त जैतीपुर रेलवे क्रासिंग क़े बीचो बीच फसा ट्रक, पुलिस अधिकारियों क़े फूले हाथ पैर

June 28, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

पुलिस रेल कर्मचारियों व स्थानीय लोगो ने दम ख़म लगा कर फंसे ट्रक क़ो रेल पटरी से हटाया-सभी ने ली राहत की सांस

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की स्पेशल ट्रेन महाराजा एक्सप्रेस उन्नाव के जैतीपुर रेलवे क्राॅसिंग पर पहुंचने से करीब 30 मिनट पहले ट्रक फंसने से अफरातफरी मच गई। मौके पर मौजूद पुलिस ने धक्का देकर ट्रैक्टर खींच कर ट्रैक खाली कराया।

लखनऊ । पुलिस ने दिया अदम्य साहस का परिचय हुआ कुछ यूं जब देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद की प्रेसिडेंशियल ट्रेन लखनऊ जा रही थी ! कुछ ही देर पहले एक ट्रक जैतीपुर रेलवे क्रासिंग पर बीचो-बीच आकर फंस गया ! यह देख कर पुलिस सहित रेल प्रशासन की सांसें थम गई ! अजगैन पुलिस ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए स्थानीय लोगो के सहयोग से “जोर लगा के हईशा ” कहते हुए पूरे दमखम के साथ ट्रक को पीछे किया ! और गेट मैन ने फाटक बंद किया ! फाटक बंद होते ही उन्नाव प्रशासन ने राहत की सांस ली ! जिस वजह से प्रेसिडेंशियल ट्रैन कुछ देर के लिए लेट हो गई !

Filed Under: Kanpur News, Uttar Pradesh News

यू0 पी0 एस0 जे की बैठक संपन्न

June 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर, आज उत्तर प्रदेश सिद्दीकी जमात (रo) यू0पी0एस0जे शाख़ कानपुर नगर कमेटी की एक अहम बैठक गरीब नवाज़ गेस्ट हाउस बांस मंडी में रखी गई, जिसमे मुख्य अतिथि के स्टेट जनरल सेक्रेटरी,रियाज़ अहमद सिद्दीकी थे, बैठक की अध्यक्षता शाख़ कानपुर के अध्यक्ष तौसीफ़ अहमद सिद्दीकी ने की,यू0 पी0 एस0 जे मीटिंग में सर्वसम्मति से तय किया गया कि मरकज़ के तयशुदा प्रोग्राम डाटा कलेकशन (मर्दुमशुमारी) को यू0पी0एस0जे के पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर कानपुर में शुरू कर दिया गया है । जिसका शुभारंभ स्टेट जनरल सेक्रेटरी जनाब रियाज़ अहमद सिद्दीकी साहब ने अपने परिवार के 6 फार्म भर कर और नगर कमेटी को आज ही सौंप कर कर दिया है, कानपुर मे फार्म वितरण केन्द्र नगर व केंद्रीय पदाधिकारियों के निवास या व्यवसायिक स्थलों को कर दिया जायगा, जिसकी सूचना बाद मे दे दी जायेगी,
साथ ही मर्कज़ी दफ्तर को खोलने पर सहमति बन गई है, और फिलहाल अस्थायी रूप से कानपुर शाख़ को भी अपने काम के लिये उनके अनुरोध पर कुछ जगह दिये जाने पर एडवाइजरी बोर्ड के साथ मशवरा करने का आस्वाशन रियाज़ भाई ने दिया है, जिसके बाद कानपुर शाख़ का भी काम मर्कज़ी दफ्तर मूलगंज से होने लगेगा । साथ ही यू0 पी0 एस0 जे0 के कौम की भलाई, मदद और फलाह व बहबूदी के एजेंडे को रफ़्तार दी जायेगी, बैठक का संचालन ख़ालिद सफवी सिद्दीकी साहब ने की । मीटिंग में प्रमुख रूप से रियाज़ अहमद सिद्दीकी हनीफ़ फ़ैज सिद्दीकी साहब, शाहिद हबीब सिद्दीक, हाजी जमील सिद्दीकी, हाजी चाँद मोहम्मद चंदू , इमरान ज़रदारी एडवोकेट, अब्दुल हामिद सिद्दीकी, ख़ालिद सफवी सिद्दीकी, नफीसुललाह सिद्दीकी, मोहम्मद फ़ैज सिद्दीकी (फ़ैजू भाई), सलामतउल्ला सिद्दीकी मौज़ूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

परिषद के जिला अध्यक्ष को मातृ शोक रोडवेज कर्मचारियों में शोक की लहर

June 27, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

फाइलफ़ोटो

कानपुर । परिषद के जिला अध्यक्ष को मातृ शोक
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष अरविंद कुरील की माता सुभद्रा देवी (शांती देवी)का दिनांक 25 जून 2021को देर रात्रि को निधन हो गया । तीन पुत्र दो केंद्रीय कर्मचारी तथा एक राज्य कर्मचारी एक नातिन पी सी एस पूरा शिक्षित व खुशहाल परिवार छोड़ कर गईं अंतिम संस्कार आज दिनांक 26/6/21 को भैरोघाट कानपुर में किया गया जिसमे केन्द्रीय व राज्य कर्मचारियों , यूनियनो के पपदाधिकारियों सहित तमाम अधिकारी व अन्य गणमान्य लोग कोविड 19 के नियमों निर्देशों का पालन करते हुए सम्मिलित हुए ।अरविंद कुरील जिला अध्यक्ष राज्य कर्मचारी संयुक्त कानपुर नगर ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 33
  • 34
  • 35
  • 36
  • 37
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure