• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित कर वकीलों ने मनाया विश्व युवा कौशल दिवस

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान अधिवक्ता समाज का अभिमान है

कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर कानपुर के युवा अधिवक्ताओं को सम्मानित किया गया । कानपुर कचहरी स्थित संघर्ष समिति के कार्यालय में विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर आयोजित युवा अधिवक्ता सम्मान समारोह में सर्वप्रथम मुख्य अतिथि अजय शर्मा वरिष्ठ उपाध्यक्ष कानपुर बार एसोसिएशन ने प्रमुख युवा अधिवक्ताओं संजय सिंह शिवाकांत दीक्षित कमर रूमी विजय सागर और लोक अदालत में एक ही दिन में 2200 मुकदमों को निस्तारित कराने वाले अम्बरीष मिश्रा का माला पहनाकर सम्मानित करते हुए कहा आज के युवा अधिवक्ताओं में बढ़ते हुए विधिक ज्ञान को देख संपूर्ण अधिवक्ता समाज अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा है पं रवीन्द्र शर्मा संयोजक अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति ने कहा कि युवा अधिवक्ताओं का बढ़ता ज्ञान हमारा अभिमान है युवा अधिवक्ताओं में विधि का अधिकाधिक ज्ञान और नित नई आने वाली विधि व्यवस्थाओं की जानकारी के प्रति बढ़ती लालसा युवा अधिवक्ताओं के उज्जवल भविष्य को इंगित कर रही है युवा अधिवक्ताओं के सम्मान समारोह का उद्देश्य आने वाले नवागंतुक अधिवक्ताओं को ज्ञान के प्रति प्रेरित करना है
सम्मान समारोह में प्रमुख रूप से रामाश्रय त्रिपाठी, बी एल गुप्ता, मो तौहीद, द्वारिका नाथ त्रिवेदी, फरोग आलम, संजीव कपूर, अंकुर गोयल, दानिश कुरेशी, मो इम्तियाज, मोहित शुक्ला, के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जनविरोधी नीतियों, बिगड़ी कानून व्यवस्था बढ़ती महंगाई के विरोध में सपा का प्रदर्शन

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । 15 जुलाई समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव के निर्देश पर उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों जिला पंचायत और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में भाजपा के गुंडों द्वारा की गई गुंडई पुलिस प्रशासन द्वारा भाजपा एजेंट के रूप में कार्य करने महिलाओं के ऊपर अत्याचार बिगड़ी कानून व्यवस्था पेट्रोल डीजल रसोई गैस के दामों में बेतहाशा मूल्य वृद्धि बेतहाशा बढ़ती महंगाई बढ़ती बेरोजगारी किसानों को पर जबरन किसान विरोधी काले कानून थोपना पार्टी कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे लगाकर पूर्ण करने एवं नगर की समस्याओं के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में हजारों कार्यकर्ताओं एवं नेताओं ने शिक्षक पार्टनर में मार्केट से नारेबाजी करते हुए जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करने के लिए जुलूस निकालकर जोरदार विरोध दर्ज करवाया।

इस अवसर पर नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश मैं विगत दिनों संपन्न हुई पंचायत चुनाव के अंतर्गत जिला पंचायत अध्यक्ष ब्लाक प्रमुखों के चुनाव में भाजपा सरकार के सारे पर भाजपा के गुंडों द्वारा गुंडागर्दी और लोकतंत्र की हत्या भाजपा राज में हुई है विपक्षी पार्टियों के प्रत्याशियों प्रस्ताव को समर्थकों महिलाओं के साथ शर्मनाक घटना और अभद्रता और पूर्व स्पीकर श्री माता प्रसाद पांडे के साथ धक्का-मुक्की और उन्हें पहचाने की कोशिश इन घटनाओं से प्रतीत होता है कि भाजपा सरकार में स्वतंत्र निष्पक्ष चुनाव की बात बेमानी होगी।

समाजवादी पार्टी के नगर अध्यक्ष डॉ इमरान ने देश के महामहिम राष्ट्रपति महोदय के नाम एक संबोधित ज्ञापन डीसीपी को माध्यम से निम्नलिखित मांगों की मांग की है किसानों को उनकी फसलों का लाभकारी मूल्य दिया जाए एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य समर्थन मूल्य की गारंटी दी जाए प्रदेश में किसानों का गन्ने का बकाया भुगतान 15000 करोड़ रुपए तत्काल दिए जाएं किसानों को पर जो काला कृषि कानून थोपा जा रहा है उसे तत्काल वापस लिया जाए बढ़ती महंगाई डीजल पेट्रोल रसोई गैस खाद बीज कीटनाशक दवाएं कृषि यंत्र इत्यादि पर रोक लगाई जाए बेरोजगार नौजवानों को रोजगार दिए जाएं उत्तर प्रदेश में बिगड़ी कानून व्यवस्था दुरुस्त की जाए महिलाओं के साथ हो रहे अपराध पर रोक लगाई जाए समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को पर फर्जी मुकदमे दर्ज करना तत्काल बंद किया जाए तथा उत्पीड़न पर रोक लगाई जाए उत्तर प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किए जा रहे संगठित अपराध को अभिलंब बंद किया जाए उत्तर प्रदेश की बधा स्वास्थ्य व्यवस्था को तत्काल दुरुस्त किया जाए बढ़ते भ्रष्टाचार पर रोक लगाई जाए कोरोना का हाल में सरकार द्वारा किए गए भ्रष्टाचार की जांच कराई जाए और मृतकों के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाए जिला पंचायत क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों के चुनाव में हुई धांधली एवं हिंसा की जांच कराई जाए जांच में पाए गए दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए और पुनः मतदान कराया जाए पत्रकारों को पर लगातार हो रहे हमले और हत्याओं पर रोक लगाई जाए दलित वर्ग तथा अल्पसंख्यक वर्ग पर हो रहे अत्याचार बंद किए जाएं पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण में कटौती बंद हो कानपुर शहर में अघोषित बिजली कटौती बंद की जाए शहर की जनता को शुद्ध पेयजल की सप्लाई की जाए शहर में विकास के नाम पर खोदी गई सड़कें व खोदे गए गड्ढों को तुरंत भरवा का सड़क बनवाई जाएं शहर में साफ सफाई की संपूर्ण व्यवस्था की जाए तथा कूड़े के ढेर को रात में उठाए जाएं शहर की सबसे बड़ी समस्या जाम की है इसका अभिलंब समाधान किया जाए शहर के बड़े चौराहों व माल रोड पर टेंपो संचालन बंद किया जाए यहां ऑटो चलाए जाएं शहर में जलभराव की समस्या का तुरंत निस्तारण किया जाए अब बरसात होने से पहले शहर के सभी नालों नालियों की साफ-सफाई सही ढंग से कराई जाए तथा नालों और नालियों से निकलने वाली सीट को तुरंत उठाया जाए शहर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को तुरंत सही किया जाए बढ़ावा सेवक टैक्स तुरंत वापस लिया जाए नमामि गंगे के नाम पर हो रही लूट बंद की जाए शहर में स्मार्ट मीटर भी नहीं लगाए जाएं स्मार्ट मीटर के नाम पर हो रहे अवैध वसूली रोककर जनता को राहत पहुंचाई जाए वाहन चेकिंग के नाम पर चौराहों पर हो रहे अवैध वसूली की जाए शहर की महिलाओं पर हो रहे अत्याचार बंद करे जाएं ।

प्रदर्शन में प्रमुख रूप से विधायक श्री इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपई नगर महासचिव अभिषेक गुप्ता मोनू पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू जमालुद्दीन जुनैदी, सैफ चिश्तिया गोपाल अग्रवाल ओम प्रकाश मिश्र, टिल्लू जायसवाल, दीपक खोटे, मधु यादव कुलवंत सिंह गिल निजाम कुरेशी आसिफ कादरी निखिल यादव मोहम्मद अरशद दद्दा रणवीर यादव आसिफ खान ज़ीशान इदरीस सैयद जुनैद शिवराम बालवीर मधु यादव पुष्पेंद्र वेदी केके मिश्रा जितेंद्र जयसवाल विजेंद्र यादव अर्पित त्रिवेदी मुनाफउद्दीन मोहम्मद सारियां सम्राट विकास यादव इंद्रजीत यादव रईस अंसारी ज़फरुल आबिद हसन सोनू रिंकू सिंह शरद पांडे राहुल शुक्ला वारसी राजू पहलवान राजू सुनार राजीव प्रमोद यादव अन्नू गुप्ता संतोष पांडे शकील सिद्दीकी जकी उद्दीन अनिल मिश्रा, इशरत मोहम्मद नसीम अच्छा श्रीवास्तव मोनू वर्मा गोपाल ठाकुर सादिक अली नौशाद अली शोएब फारूकी गोविंद सिंह चौहान फहीमुद्दीन सिद्दीकी मोहम्मद इब्राहिम मोहम्मद इकबाल प्रमोद यादव चांद बारिश उदय द्विवेदी विकास मिश्रा आनंद पांडे जीशान अहमद राजू भाटिया सानू समाजवादी उजमा सोलंकी शशि शर्मा दीपा यादव कमल बालवीर फखरे आलम अंसारी अमित गुप्ता अबरार हुसैन पप्पू मिर्जा रितेश सोनकर सरला शुक्ला बलवंत सिंह गौर राशिद इदरीसी सगीर अहमद शेषनाथ यादव रिंकू केसरवानी दुर्गेश यादव मुन्ना बरकातीआदि हजारों लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News, Politics

नो इन्ट्री मे घुसा ट्रक लील गया माँ बेटे की जिन्दगी

July 15, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

बाइक क़ो टक्कर मारते हुए चड़ाया माँ बेटे पर दोनो की दर्दनाक मौत

घर वालो क़ो पता चलते मचा कोहराम

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

कानपुर । थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत नरौना चौराहे क़े पास तेज़ रफ़्तार से आ रहें ट्रक नम्बर UP78AT5617 ने बाइक नम्बर UP78CE8164 से जा रहें माँ बेटे क़ो टक्कर मारते हुए दोनो क़े ऊपर ट्रक चड़ा दिया माँ बेटे दोनो की मौक़े पर ही मौत हो गयीं ।

हादसा इतना भीषण था की देखने वालो की रूह कांप गयीं और हर किसी क़े आँखो मे आंसू आ गए

माँ क़े ऊपर से ट्रक चड़ता हुआ निकल गया बेटा ट्रक क़े पहिए क़े बीचों बीच फंस गया माँ बेटे दोनो क़े शव जमीन मे चटनी की तरह पिस गए जानकारी पाकर पहुंची पुलिस ने घंटो बाद क्रेन द्वारा ट्रक उठा कर बेटे क़ा शव बाहर निकाला ।

जानकारी पाकर तीन थाने की फ़ोर्स मौक़े पर पहुंची भीड़ क़ो बड़ता देख आलाधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंचे और भीड़ क़ो कन्ट्रोल करते हुए शव क़ो बटोर कर पोस्टमार्टम क़े लिए भेजा ।

मृतक महिला उषा देवी क़े भाई बबलू राठौर क़ा कहना है की जिस चौराहे से य़े ट्रक नो इन्ट्री मे आया है वहा पर तैनात ट्राफिक पुलिस वाले पर भी मुक़दमा होना चाहिए जिसनें इस ट्रक क़ो नो इन्ट्री मे आने दिया और मेरी बहन और भांजे की जिन्दगी ख़त्म कर दिया अपने बयान मे बबलू राठौर ने क़हा कोई मेरी बात क़ो मेरे इस दर्द क़ो मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक पहुंचा दो ताकि आरोपियों क़ो सजा मिल सके और मेरे घर वालो क़ो इंसाफ मिले ।

क्या कहना है पुलिस क़ा नो इन्ट्री मे ट्रक क़े प्रवेश पर

ए. सी. पी. कैंट निखिल पाठक ने बताया प्रथम दृष्टि जाँच मे य़े पता चला है की नो इन्ट्री मे प्रवेश क़े लिए इस ट्रक पर वैलिड पास था जिसकी समय सीमा 5बजे शाम तक होती है आगे जाँच चल रहीं है जाँच क़े बाद कार्यवाही की जाएगी मृतक माहिला की पहचान उषा देवी निवासी शांतिनगर व बेटे शौरभ क़े रूप मे हुई मृतक माहिला उषा देवी क़ा मायका थाना हरबंस मोहाल अन्तर्गत सुतर ख़ाने मे है ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

कानपुर मे बैठकर इंजीनियर ने अमेरिकी लोगों क़ो लगाया चूना कालसेंटर खोल हजारों लोगो क़ो ठगा

July 14, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

नौ लाख डालर के ट्रांजेक्शन के मिले बैंक स्टेटमेंट से प्रमाण खुद वायरस भेजकर हेल्प करने के नाम पर कर लेते थे डाटा हैक

काकादेव थाना क्षेत्र में करीब एक साल से चल रहा था कालसेंटर अंतराष्ट्रीय काल सेंटर से अब तक 12 हजार लोगों को ठग चुके हैं

शावेज़ आलम✍️✍️✍️

मैनेजर समेत चार लोगों को क्राइम ब्रांच व काकादेव पुलिस ने पकड़ा नोएडा के मास्टर माइड ने पुणे के इंजीनियरिंग कालेज से की है पढ़ाई साइबर ठगों ने अंतराष्ट्रीय कालसेंटर की आड़ में किया ठगी का बड़ा खेल

कानपुर । अंतराष्ट्रीय काल सेंटर की आड़ में चल रहे ठगी के बड़े नेटवर्क का पुलिस कमिश्नरेट की क्राइम ब्रांच ने खुलासा किया है । काल सेंटर के नाम पर अमेरिकी लोगों के सिस्टम और डेटा का हैक करके ठगों के इस गिरोह ने करीब नौ लाख डालर की ठगी कर डाली है । पुलिस ने काल सेंटर के मैनेजर व मास्टर माइंड समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है । थाना काकादेव क्षेत्र में चल रहे इस काल सेंटर को नोयडा निवासी मुनेंद्र चला रहा था । मुनेंद्र ने पुणे विश्वविद्यालय से इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है । पिछले साल लाकडाउन में मुनेंद्र दिल्ली की एक कंपनी के संपर्क में आया और इसके बाद काकादेव में काल सेंटर की स्थापना कर डाली । अंतराष्ट्रीय कालसेंटर से लोगों की मदद की जगह ठगी का धंधा तेजी से चल रहा था ।

इस प्रकार करते थे ठगी अंतराष्ट्रीय काल सेंटर के द्वारा वह लोगों को बिल्कुल अनोखे अंदाज में फंसाते थे । किसी भी साइट पर आने वाले विज्ञापन जैसे 10 दिन में मोटापा घटाएं , पेट कम करें , घुटनों को मजबूत करें , लंबाई बढ़ाए , झड़ने वाले बालों को रोके आदि को जैसे ही अमेरिका में बैठा कोई व्यक्ति क्लिक करता था । वैसे ही मालवेयर जो कि एक प्रकार का वायरस होता था उसके सिस्टम में आ जाता था । बार – बार आता था पापअप मैसेज एक बार मालवेयर सिस्टम में जाने के बाद बार – बार पाप अप मैसेज स्क्रीन पर आता था । इसके साथ ही एक हेल्पलाइन नंबर जो कि इस कालसेंटर का होता था वह भी ब्लिंक करता था । लोग टेक सपोर्ट के लिए जब इस पर फोन करते थे वह कुछ ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे । जैसे ही लोग कालर की बातों में आकर ऐप डाउनलोड करते थे वैसे ही उनका सारा डेटा यह हैक कर लेते थे ।

सर्विस के नाम पर बेचते थे प्लान मालवेयर हटाने और सर्विस देने के नाम पर काल सेंटर द्वारा प्लान बेंचा जाता था । यह प्लान छह माह और सालभर का होता था । जब कभी सर्विस सही नहीं मिलती थी तो पैसा वापस करने के नाम पर लोगों को ठगने का खेल शुरू होता था । कालसेंटर पर आने वाली विदेशी काल को भी साफ्टवेयर से अलग अलग समय पर अलग अलग लोगों को ट्रांसफर कर दिया जाता था ।

Filed Under: Crime, Kanpur News

बिल्हौर, घाटमपुर के न्याय क्षेत्र की नगर वापसी की मांग,ज्ञापन सौपा

July 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । बिल्हौर घाटमपुर न्यायिक क्षेत्राधिकार वापस लाओ संघर्ष समिति ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन दे मांग की कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने के गजट का शीघ्र क्रियान्वन कराए।
आज अधिवक्ता गण बिल्हौर घाटमपुर न्याय क्षेत्र नगर वापसी गजट का क्रियान्वयन हो- क्रियान्वन हो मुख्यमंत्री जारी गजट लागू कराएं लागू कराए।बिल्हौर घाटमपुर की पत्रावलियां नगर में लाएं -नगर में लाएं आदि नारे लगाते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे जहां पर बोलते हुए बी एल गुप्ता अध्यक्ष इनकम टैक्स बार एसोसियेशन ने कहा कि दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार की नगर वापसी हेतु संघर्ष समिति वर्ष 2013 से निरंतर आंदोलनरत थी वर्षों चले आंदोलन पर दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्र को वापस नगर में जोड़े जाने का गजट जारी हुए 2 वर्ष हो चुके हैं जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन होना चाहिए । संयोजक पं रवीन्द शर्मा ने बताया कि जुलाई 2013 में कानपुर नगर की तहसीलो बिल्हौर एवं घाटमपुर का न्यायिक क्षेत्राधिकार माती कानपुर देहात भेज दिया गया था । क्षेत्राधिकार की नगर वापसी के लिए संघर्ष समिति के निरंतर 7 वर्षों तक चले संघर्ष को जनहित में पाते हुए प्रदेश सरकार की संस्तुति पर 14 जून 2019 को दोनों तहसीलों के न्यायिक क्षेत्राधिकार को माती से वापस कानपुर नगर में जोड़े जाने का गजट महामहिम राज्यपाल ने जारी कर दिया गया था किंतु जारी गजट का क्रियान्वयन ना होने से आज भी दोनों तहसीलों की वादकारी जनता और हम अधिवक्ताओं को प्रतिदिन 220 से 240 किलोमीटर की दरूह यात्रा करनी पड़ रही है । गजट का क्रियान्वन कराने के लिए हम निरंतर संघर्षरत है संघर्ष के क्रम में हमने मुख्यमंत्री को कई प्रतिवेदन दिए किंतु कुछ नहीं हुआ हां महामहिम राज्यपाल ने हमारे प्रतिवेदन पर प्रमुख सचिव न्याय को आवश्यक कार्रवाई हेतु पत्र भेजा था फिर भी अभी तक क्रियान्वयन नहीं हुआ जो अत्यंत दुखद है हमारी मुख्यमंत्री से मांग है कि जारी गजट का शीघ्र क्रियान्वयन कराते हुए दोनों तहसीलों के मुकदमों की पत्रावलियों को शीघ्र माती कानपुर देहात से वापस कानपुर नगर भिजवाने की व्यवस्था कर दोनों तहसीलों की जनता को राहत प्रदान करें ।
ज्ञापन जिलाधिकारी के प्रतिनिधि गुलाब सिंह ए सी एम सप्तम कानपुर नगर ने प्राप्त कर कहा तत्काल आपका ज्ञापन आवश्यक कार्रवाई हेतु मुख्यमंत्री जी को भेज दिया जाएगा।प्रतिनिधिमंडल में प्रमुख रूप से के पांडेय शेष कुमार बाजपेई रामाश्रय त्रिपाठी, पी के चतुर्वेदी, एस के सचान, फरोग आलम अविनाश बाजपेई, मो कादिर खा, मो तौहीद, संजीव कपूर, मोहित शुक्ला, विजय सागर, शिवम् अरोड़ा, अंकुर गोयल, अनिल सक्सेना, राकेश सिद्धार्थ, सतीश त्रिपाठी, मो जावेद, अरुण दीक्षित, शहीद जमाल, के के यादव आदि रहे ।

Filed Under: Kanpur News

स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि मनाई गई

July 13, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । स्वतन्त्रता आन्दोलन से लेकर समाजवादी आन्दोलन को आगे बढ़ाने में अपना सारा जीवन न्योछावर करने वाले पुर अमन बगावत के अमर सेनानी प्रख्यात लोहियावादी विचारक स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की पुण्यतिथि के अवसर पर लोहिया प्रतिमा स्थल, फूलबाग में वृक्षारोपण व गोष्ठी का आयोजन हुआ। डा० राम मनोहर लोहिया स्मारक समिति, कानपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता प्यारे लाल गुप्त व संचालन अम्बर त्रिवेदी ने किया । जिसमें सबसे पहले समिति की महिला सदस्यों सहित सभी ने पर्यावरण संतुलन बनाये रखने के लिये वृक्षारोपण किया ।

गोष्ठी में प्यारे लाल गुप्ता ने बताया कि स्व० रेवा शंकर त्रिवेदी की स्वतन्त्रता आन्दोलन की भूमिका मुलाई नहीं जा सकती। अंग्रेजों के पुलिस के कपड़ों की गाठ जो मैसा ठेला से जाती थी, उसमें स्व० त्रिवेदी जी अंग्रेजों के समय डी०ए०वी० कालेज लैब से चोरी की गई । फासफोरस अपने मुख में रखते थे क्योंकि फासफोरस गीली रहने तक सही और सूखते ही आग पकड़ लेती थी। उसे मुख से निकाल कर कपड़ों की गाँठों में रगड़ देते थे जिसके सूखते ही अंग्रेजों के मंगाये गये कपड़े जलकर राख हो जाते थे और नये-नये तरीके निकाल कर अंग्रेजों को हर वक्त देश छोड़ने पर मजबूर करते थे। इसी क्रम में अंग्रेजों ने उन्हें कड़ी सजा के लिये उस समय की सबसे खतरनाक जेल चुनार के किले में 18 माह तक कैद रखा था ।सुरेश गुप्ता ने कहा कि स्व० रेखा शंकर त्रिवेदी जी ने स्वतन्त्रता समान के रास्ते पर चलते हुए डा कभी समझौता नहीं किया। लोहिया के विचारों को अपनाया सिद्धान्तों से कार्यक्रम में प्रमुख रूप से भी प्यारे लाल गुप्ता, आम्बर त्रिवेदी (महामंत्री), अनुराग वर्मा, सुरेश गुप्ता, सतीश चन्द्र शुक्ला, सी०पी० ओमर, अनिल चौबे, मानू गुप्ता, विजय गुप्ता, बिल्लू माल्मीकि, रिकू केसरवानी, आदर्श शुक्ला, अनिल राठौर (भतीजे), विक्रम अवस्थी, पीयूष दीक्षित, शशी शर्मा, अनुराग अग्रवाल (ख) गोपी बाजपेई, अशोक गुप्ता (गुरु), आशीष त्रिवेदी (अनुज निगम, मो० ताहिर, राजू, खोपड़ी, राजेश शर्मा, बब्लू पाण्डे, बन्टी शर्मा, मुमताज मसूरी, राकेश दीक्षित, मनुज निगम, राजकुमार गुप्ता, श्याम तिवारी, राजू, योगेश साहू (सोनू) प्रभात सवाल के मिश्रा, अनूप हजारिया, चन्द्र प्रकाश ओझा, रवीन्द्र तिवारी, उमाकान्त तिवारी, मो० इमरान (प्यारे), नूर आलम, सन्तोष दीपा यादव, दीपिका मिश्र, नगर अध्यक्ष इमरानी अव भन्दा सवाल, कृपाशंकर त्रिवेदी आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी का किया स्वागत

July 11, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ प्रशासनिक न्यायमूर्ति ने किया । प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी और जिला जज आरपी सिंह ने कचहरी परिसर में पौधारोपण और दीप जलाकर राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ किया तथा कानपुर बार एसोसिएशन के राम अवतार महाना हाल में कानपुर बार एसोसिएशन की तरफ से मंत्री अरिदमन सिंह ने प्रशासनिक न्यायमूर्ति सूर्य प्रकाश केसरवानी को माला पहनाकर और गुलदस्ता देकर स्वागत किया। इस मौके पर कानपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष बलजीत सिंह यादव, महामंत्री राकेश कुमार तिवारी, लायर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेंद्र शुक्ला, महामंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह, बार कार्यकारिणी वरिष्ठ उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा, कनिष्ठ उपाध्यक्ष मधु कुमार यादव, मंत्री अरिदमन सिंह, संयुक्त मंत्री मयूर सैनी, आशीष दीवान, यशु शुक्ला, लायर्स कार्यकारिणी संयुक्त करण पाल सिंह, हिमांशु दीक्षित, आलोक मिश्रा, राहुल कनौजिया, पूर्व उपाध्यक्ष सैयद सिकंदर आलम, मुमताज रसूल, मोहम्मद जावेद मोहम्मद इमरान खान आदि लोग व अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

ब्रिटिश संसद में तौहीन ए रिसालत कानून की मांग करने वाली सांसद को एम.एस.ओ. ने पेश की मुबारकबाद

July 10, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ब्रिटेन की संसद में सोमवार को हाउस ऑफ़ कॉमन्स में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) की शान में गुस्ताखी करने वालों के खिलाफ सख्त सज़ा से जुड़े कानून की मांग करने वाली विपक्षी लेबर पार्टी की सांसद नाज़ शाह को एम.एस.ओ. कानपुर यूनिट के प्रेसिडेंट मुहम्मद वासिक बेग बरकाती साहब ने मुबारकबाद पेश की ।
नाज़ शाह ने यूरोप में बार-बार प्रकाशित होने वाले हुज़ूर के आपत्तिजनक कार्टून और कैरिकेचर को लेकर आपत्ति जताई और ऐसे लोगों के खिलाफ कानून की मांग की। उन्होने इस दौरान जार्ज बनार्ड के शब्दों को पेश किया। जिसमे उन्होने कहा था कि हज़रत मुहम्मद (ﷺ) ज़मीन पर कदम रखने वाली अब तक की सबसे काबिल जिक्र शख्सियत है। उन्होने एक मज़हब की तबलीग की एक रियासत की बुनियाद रखी। जिसमे इंसानी जज़्बात और अखलाक का इस्तेमाल किया। अपनी तालिमात पर अमल पेश होने के लिए एक ताकतवर मुआशरे का कयाम किया और पूरी दुनिया में इंसानी फिक्र व अमल का इंकलाब बरपा दिया।
हाउस ऑफ़ कॉमन्स को संबोधित करते हुए नाज़ शाह ने कहा कि “एक मुसलमान के रूप में, मेरे लिए और इस देश के लाखों मुसलमानों के लिए और दुनिया की एक चौथाई आबादी के लिए, जो कि मुस्लिम है, हर दिन और हर सांस के साथ, हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के अलावा दुनिया में कोई भी चीज़ नहीं है जिसे हम अपने से ज़्यादा याद और सम्मान करते हैं। ऐसे में हज़रत मुहम्मद (ﷺ) के सम्मान के लिए भी कानून लाया जाना चाहिए।

Filed Under: Kanpur News

सपाइयों ने बाबा आनंदेश्वर मंदिर में कब्जे को लेकर पुलिस कमिश्नर से की मुलाकात

July 9, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल ने अमरकंटक गिरी महाराज उर्फ रामदास के साथ पुलिस कमिश्नर असीम अरुण से मुलाकात कर कहा की लाखों भक्तों की आस्था के केन्द्र बाबा आनन्देश्वर मन्दिर में कब्जे को लेकर साधू सन्तों में विवाद चल रहा है, उक्त मन्दिर में गुरु शिष्ट महन्त परम्परा व्यवस्था काफी पहले से कायम है, जिसके प्रमाण भी मौजूद है, लगभग 12 वर्ष पहले मन्दिर के महन्त श्याम गिरि महाराज ने अस्वस्थ होने और अपने शिष्य रामदास से विवाद होने पर स्वयं पद से हट गये थे और उनके ही बुलावे पर मन्दिर का काम काज जूना अखाड़े ने सम्भाला था । अभी कुछ समय पहले जूना अखाड़े ने चार नवजवान सन्तों को मन्दिर की व्यवस्था सम्भालने के भेजा। जिन्होंने मन्दिर में अव्यवस्थाओं का रेला लगा दिया तो मन्दिर के सभी कर्मचारियों, पुजारियों रामदास समेत भक्तों के मत पर नियम स्वरूप निर्णय लेते हुए पुनः श्याम गिरि महाराज को महन्त मानकर उनके संचालन में कार्य करने लगे। चूंकि उत्तर प्रदेश के मन्दिरों में सबसे ज्यादा चढ़ावा लगभग आनन्देश्वर से ही आता है, जिसकी वजह से मन्दिर के नियमों को दरकिनार कर जूना अखाड़ा मन्दिर पर कब्जा करना चाहता है। इस अनैतिक कार्य में उ०प्र० सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या जी पूरा साथ दे रहे हैं जो कि कहीं से भी न्यायोचित नहीं है। क्योंकि मन्दिर के पुजारी एवं कर्मचारी जब उनसे मिलने लखनऊ गये और जूना अखाडे द्वारा आपका नाम लेकर मन्दिर में कब्जे के बावत बताया तो उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य उग्र हो गये और उन लोगों से कहा कि मन्दिर का कब्जा जूना अखाड़े को दे दो नहीं तो तुमको जेल भिजवा दूंगा । अभी कुछ दिन पूर्व मन्दिर में डी०एस०पी० संजीव त्यागी जी, सी0ओ0 त्रिपुरारी पाण्डेय जी महन्त श्याम गिरि महाराज एवं जूना अखाड़े के सन्त प्रेम गिरि जी के मध्य वार्ता हुई थी, जिसमें प्रशासन ने अखाड़े के कुछ सन्तों को मन्दिर में लिए महन्त जी से कहा तो महन्त जी ने रुकने की आज्ञा दे दी थी और उक्त बैठक के बीच कहीं पर भी चोरी की घटना लूटपाट की घटना का जिक्र नहीं हुआ था। लेकिन एक दिन उपरान्त किसी षड्यन्त्र के तहत मन्दिर के पुजारियों एवं क्षेत्रीय मददगार भक्तों पर झूठा चोरी का मुकदमा लिख दिया गया। पूरे मामले की जांच कराएं मिलने वालों में सुशीला अगम बादन, सुनील शुक्ला उपाध्यक्ष, नगर कोषाध्यक्ष गोपाल अग्रवाल अजय यादव अज्जू उपाध्यक्ष, नरेंद्र सिंह (पिन्टू ठाकुर) उपाध्यक्ष राहुल शुक्ला वारसी, सचिव, सनी निगम आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

मरहूम आजम शाह बरकाती के एसाले सवाब व दुआए मगफिरत का एहतेमाम किया

July 8, 2021 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । मदरसा जामिया अशरफुल मदारिस गदियाना कानपुर में एक ताजियती प्रोग्राम आयोजित हुआ जिस की सदारत आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दी याना ने की ।जिस में आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल के मीडिया प्रभारी मो शाह आजम बरकाती के इंतिक़ाल पर गहरे रंजो गम का इजहार किया गया और नात ख्वानी,क़ुरान ख्वानी,फातिहा ख्वानी व दुआए मगफिरत का एहतेमाम किया गया । मौलाना अशरफी ने कहा बरकाती साहब सादा मिज़ाज,नेक दिल और बहुत ही मिलन सार शख्स थे लगभग 18 साल तक काउंसिल के मीडिया प्रभारी रहे काउंसिल को पॉपुलर बनाने में उनका बड़ा योगदान था । जब 6 रजब उर्स ख्वाजा गरीब नवाज के मौके पर छुट्टी के मुतालबे का आगाज़ किया गया था उस वक़्त सब से पहले काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ प्रेस क्लब में शरीक थे । सोशल मीडिया में काउंसिल के तमाम कामों को बखूबी अंजाम देते रहे,शराब के खिलाफ तहरीक,सबील लगाने का एहितेमाम,हरियाली मुहिम,गरीबों की मदद,गरीब बच्चों को बस्ता व किताबें फराहम कराने,मरीजों को फल तकसीम करने और काउंसिल के तमाम प्रोग्रामों में शामिल रहते थे बरकाती साहब का इंतकाल आल इंडिया गरीब नवाज़ काउंसिल व शहर कानपुर और जमाते अहले सुन्नत के लिए बहुत बड़ा खसारा है मौला तआला अपने हबीब पाक के सदके में मरहूम के दर्जात में बुलंदियां अता फरमाए और उनकी अहलिया व अहले खानदान व अजीजो अकारीब को सब्र अता फरमाए । खुसूसी दुआ पर महफ़िल का इख्तिताम हुआ जिस में प्रमुख रूप से खुर्शीद आलम मिंबर काउंसिल, हाफ़िज़ अख्तर रजा, कारी मो आज़ाद अशरफी,इमाम मस्जिद महाराजपुर,हाफ़िज़ मसूद रजा इमाम अक्सा जामा मस्जिद गद्दीयाना,हाफ़िज़ मो अरशद अशरफी इमाम हसन हुसैन मस्जिद सनिगावां कालोनी,हाफ़िज़ नियाज़ अशरफी इमाम नूरी मस्जिद श्याम नगर,हाफ़िज़ मो मुश्ताक आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 32
  • 33
  • 34
  • 35
  • 36
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure