कानपुर । शहर के रोशन नगर (रावतपुर) इलाके में स्थित मस्जिद ए गौसिया में एक कंपटीशन रक्खा गया । जिसमें 40 दिन लगातार 5 वक्त नमाज़ पढ़ने वाले बच्चों को कई इनाम बांटे गए जिसमें 6 हरक्यूलिस साइकिल, 45 स्कूल बैग, 17 घड़ियां और कई इस्लामी किताबें जैसे सीरते मुस्तफा, अनवारे शरीयत, पयामे बरकात बांटी गई l
इस मौके पर बच्चों की हौसला अफ़ज़ाई करने के लिए मुकर्रिरे खुसूसी हज़रत मुफ्ती हनीफ बरकाती साहब तशरीफ लाए और इस कंम्पटीशन को एक बेहतरीन पहल बताते हुए ऑर्गेनाइज करने वाली टीम को खूब दुआओं से नवाज़ा , मुफ्ती साहब ने फरमाया कि यह बच्चे हमारी कौम का मुस्तकबिल है और अगर यह इस उम्र में नमाज़ी और नेक बन गए तो इन्हें कामयाबी से कोई नहीं रोक सकता l
दूसरे मुकर्रिरों में मौलाना असगर अली साहब और मौलाना गुलाम हसन साहब मौजूद रहे और इस प्रोग्राम में बच्चों को तोहफे बांटने के लिए और भी बहुत सारे उलेमा तशरीफ लाए जिसमें मौलाना जियाउर रहमान, मौलाना आफताब आलम, हाफिज़ मुबीन, मौलाना रज़ी अहमद शामिल रहे I
इस तरह का प्रोग्राम कानपुर में पहली बार देखा गया जिसे ऑर्गेनाइज़ करने के लिए मस्जिद ए गौसिया के इमाम मौलाना नज़र मोहम्मद जामेइ, हाफिज़ रिजवान साहब और रोशन नगर के बुजु़र्ग और नौजवान साथियों ने बेहतरीन पहल की I
ऑर्गेनाइजर ने बताया की 40 दिनों में जो बच्चे लगातर मस्जिद में हाज़िर रहे उनमे से ज़्यादातर 40 दिन बाद भी अल्हम्दुलिल्लाह नमाज़ के पाबन्द दिखाई दे रहे हैं और इस बीच मौलाना नज़र मोहम्मद ने बच्चों को रोज़ मस्जिद में तालीम भी दी जिसमे , सूरत, अक़ाईद, नमाज़ और शरई मसाईल भी पढ़ाये गए I
कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश ने पुलिस आयुक्त के माध्यम से राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा
कानपुर । कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश द्वारा भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश कि महामहिम राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन पुलिस आयुक्त कानपुर आसिम अरुण को उनके कैंप कार्यालय मे सौंपा गया । जिस में कहा गया कि हमारा मुल्क हिंदुस्तान लोकतांत्रिक देश है भारतीय संविधान के अनुसार हमारे मुल्क में सभी धर्म के लोग अपनी पूरी धार्मिक स्वतंत्रता के साथ रहते हैं और हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई सभी धर्म के लोग सद्भावना का संदेश देते हुए आपस में मिल जुल कर रहते हैं जिसकी मिसाल पूरी दुनिया में दी प्रधानमंत्री राज्यपाल महोदय उत्तर प्रदेश हम मुसलमानाने कानपुर कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में शहर काजी कानपुर मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही के नेतृत्व में 6 बिंदुओं पर आधारित ज्ञापन के माध्यम से आपसे मांग करते हैं। राजधानी दिल्ली में गैंगरेप पीड़ित साबिया सैफी की निर्मम हत्या कर हैवानियत की सारी हदें पार की गैंग रेप कर लगभग 50 जगह चाकू मारी गई । दिल्ली के जंतर मंतर पर पैग़म्बरे इस्लाम व मुसलमानों पर अभद्र टिप्पणी करने वाले व टीवी चैनल पर बैठकर गलत बयानी करने वाले लोगों पर रासुका की कार्रवाई की जाए । क्योंकि उन्होंने देश का माहौल खराब करने की कोशिश की है कुछ वर्षों से साजिश के तहत महापुरुषों पर अभद्र टिप्पणी की जा रही है जो लोग भी किसी के धर्म हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई के महापुरुष की शान में गुस्ताखी करें उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए साथ ही केंद्र सरकार और देश की राज्य सरकारे इस पर विशेष कानून बनाएं महत्वपूर्ण मुद्दा है ।
इस मौके पर मुख्य रूप से शहर काजी साकिब अदीब मिस्बाही जमीअतुल आवाम के महामंत्री महबूब आलम खान नायब काजी कारी सगीर आलम हबीबी मुफ्ती रफी अहमद निजामी इस्लाम खान आजाद, मौलाना गुलाम मुस्तफा रजवी, मौलाना असगर यार अल्वी, मौलाना जियाउर रहमान, अखलाक अहमद डेविड, डॉ निसार अहमद सिद्दीकी, मौलाना तहसीन रजा कादरी, कारी अब्दुल मुततलिब, हाजी सलाउद्दीन वसीक बेग, कारी एहसान कारी मतलूब आदि मौजूद थे ।
बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया
अनीस खान
कानपुर । आज दिनांक 07.09.2021 को सार्वजनिक क्षेत्र की अग्रणी बैंक, बैंक ऑफ इंडिया का 116वा स्थापना दिवस कानपुर अंचल में पूरे हर्सोल्लास के साथ मनाया गया । आंचलिक प्रबन्धक श्री नीरज तिवारी ने बताया की बैंक ने इस अवसर पर अजीतगंज स्थित जवाहर नेहरू पार्क (द्वितीय) में जिला वन अधिकारी श्री अरविंद कुमार की अगुवाई में 116 पौधे रोपण किए गए । साथ ही आंचलिक प्रबन्धक ने बताया की इस कड़ी में बैंक वर्ष भर पौधे रोपण का कार्य अपने 11 जिलों में फैली शाखाओंके द्वारा कराता रहेगा। साथ ही श्री नीरज तिवारी की अगुवाई में सीएसआर के तहत श्याम नगर स्थित वृद्धाश्रम “स्नेहलाय”में पंखे तथा रोज़मर्रा की आवश्यक उपभोग की वस्तुए दी गई। इस अवसर पर कानपुर आंचलिक कार्यालय स्थित एस एम एसई सिटि सेंटर तथा आर बी सी द्वारा करोड़ों का लोन वितरित किया गया। इसके साथ ही बैंक ने इस अवसर पर कोरोना से कालग्रसित कर्मचारियों के परिवारों को सम्मानित किया तथा सेवानिवृत अधिकारियों को सम्मानित किया गया ।
प्रेस वार्ता में आंचलिक प्रबन्धक नीरज तिवारी, उप आंचलिक प्रबन्धक श्री मनोज कुमार सिंह तथा उप आंचलिक प्रबन्धक (वसूली) सत्य प्रकाश, सहायक महाप्रबंधक विवेक चन्द्र शर्मा, मुख्य प्रबन्धक श्री प्रवीण श्रीवास्तव, मुख्य प्रबन्धक संजीवा माहेश्वरी, मुख्य प्रबन्धक बी यस नाबियाल, मुख्य प्रबन्धक, पंकज सिंह, वरिष्ठ प्रबन्धक हेत राम वर्मा तथा प्रबन्धक श्री सर्वेश सिंह,पार्क-संयोजक मोहम्मद,आसिफ बृजेश भदोरिया, सुनील (अप्पा)मोहम्मद मोहसिन,दिलीप शाहरुख, जगदीश मौजूद रहें।
राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान से पीड़ित ने लगाई न्याय के लिए गुहार
कानपुर । भाजपा समर्थक संघ अल्पसंख्यक के तत्वाधान में राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश प्रभारी अकील अहमद खान को उनके कैंप कार्यालय में पीड़ित नसीम आरिफ निवासी कंघी मोहाल ने ज्ञापन दिया । आरोप लगाते हुए नसीम आरिफ ने कहा कि सपा विधायक इरफान सोलंकी व उनके चाचा इश्तियाक सोलंकी ने उसका जाजमऊ वाजिदपुर में 200 वर्ग गज का प्लाट है । जिसमें विधायक इरफान सोलंकी उसके चाचा इश्तियाक सोलंकी 2016 में कब्जा कर लिया था । तथा जब पीड़ित नसीम आरिफ ने विरोध किया तो उसको जान से मारने की धमकी दी । वही अकील अहमद खान ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार है । भू माफिया और गुंडे बदमाशों का शासन खत्म हो चुका है । पीड़ित की आवाज को मुख्यमंत्री तक पहुंचाया जाएगा और उसको न्याय दिलाया जाएगा ।
डॉ0 कुणाल साहय को ऑनरेरी प्रोफ़ेसरशिप अवार्ड से हुए सम्मानित
कानपुर । राष्ट्रीय शिक्षक दिवस के उपलक्ष में राष्ट्रीय इंडियन मेडिकल एसोसिएशन द्वारा दिल्ली में कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि हेल्थ सेक्रेटरी राजेश भूषण रहे और इस अवसर पूरे भारत वर्ष से मेंडिकल डॉक्टर और शिक्षकों का सम्मान समारोह किया गया । जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर आई0एम0ए0 का कार्य कर रहे तथा विभिन्न शोध पत्रों के प्रकाशन और शोध पत्रों के प्रस्तुतिकरण को ध्यान में रखते हुए सम्मान अवार्ड तथा ऑनरेरी प्रोफ़ेसर शेप अवार्ड दिया गया। इस अवसर पर कानपुर से डॉक्टर कुणाल साहय को ऑनरेरी प्रोफ़ेसरशिप अवार्ड दिया गया । इसमें मुख्य रूप से उनके आयोजित आई0एम0ए0सी0जी0पी0 में उत्कृष्ट नॉर्थजोंन कांफ्रेंस तथा उनके द्वारा प्रकाशित विभिन्न शोध पत्रों के आधार पर उनका चयन किया गया है । कार्यक्रम में यह सम्मान राष्ट्रीय आई0एम0ए0अध्यक्ष डॉक्टर जयलाल तथा सेक्रेटरी डॉक्टर जयंत ले ले एवं अन्य सम्मानित सदस्यों के समक्ष हुआ ।
विकास प्राधिकरण सदस्य ने लगाया विभागीय अधिकारियों पर भ्र्ष्टाचार का आरोप
कानपुर । केडीए बोर्ड सदस्य राम लखन रावत ने अवर अभियंता संघ के अध्यक्ष एवं सचिव के ऊपर भ्र्ष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए गए थे, जिसमें उन्होंने बिल्डरों से महीना बांधकर पैसा लेकर अवैध निर्माण को बढ़ावा देना एवं छोटे रिहायशी मकान (जो कि 100 वर्ग मीटर के नीचे हैं) के कई मकानों पर पर नजराना न मिलने पर सील की कार्रवाई की गई है को बोर्ड सदस्य द्वारा कई ऐसे निर्माण को चिन्हित किया गया था।
इस भ्र्ष्टाचार की शिकायत विकास प्राधिकरण के सदस्य राम लखन रावत द्वारा कई बार प्रधिकरण के अध्यक्ष/उपाध्यक्ष से कई बार करने के बाद भी उन भृष्ट अधिकारियों पर कोई कार्यवाही न होने से छुब्ध राम लखन रावत के सब्र का बांध आज टूट गया।
राम लखन रावत ने अपनी प्रेस विज्ञप्ति में कहा विकास प्राधिकरण के अधिकारी ही अभियंता व अवर अभियंताओं के भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं उन्होंने कहा कई बार अधिकारियों से भ्रष्टाचार की शिकायत करने के बाद भी आज तक उन अभियंताओं को दूसरी जगह तबादला तक नहीं किया गया। जिससे प्रतीत होता है अधिकारी ही इस भ्रष्टाचार को संरक्षित कर रहे हैं ।
उन्होंने प्रवर्तन विभाग में तैनात अभियंता पर आरोप लगाते हुए कहा यहाँ के अभियंता/अवर अभियंता जिस निर्माण का पैसा मिलता है उसके खिलाफ कोई कार्यवाही नहीं करते,और गरीब लोगों को जिन से सौदा नहीं तय हो पाता है उनको तत्काल प्रभाव से सील कर दिया जाता है नंबर बढ़ाने के चक्कर में यह तक भूल जाते हैं कि कितने वर्ग मीटर की बिल्डिंग को सील करना है कितने को नहीं करना है ऐसे अवर अभियंताओं को जल्द से जल्द चिन्हअंकित कर उनको परिवर्तन से हटाया जाये,उन्होंने यह भी कहा प्रवर्तन के अधिकारी न तो कमिश्नर का आदेश मानते हैं और न ही उपाध्यक्ष का यह सब विभाग के सचिव के संरक्षण में एक गिरोह बना कर शहर में बड़ी मात्रा में अवैध उगाही कर रहे हैं। बोर्ड सदस्य ने कहा कि अभी हाल ही में एक ऐसा सच सामने आया है जहां बंदरों से बचने के लिए प्लास्टिक सेट पर निर्माण किया गया उसको नंबर बनाने के लिए सील कर दिया । उन्होंने मांग की ऐसे जेई के खिलाफ तत्काल प्रभाव से कार्रवाई सुनिश्चित होनी चाहिए एवं तत्काल प्रभाव से उसको कार्यमुक्त किया जाना चाहिये,उन्होंने कहा उनके द्वारा दिये गये 230 अवैध निर्माण पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गई अलबत्ता यह लोग उन निर्माण पर कार्रवाई ना करके अवैध वसूली की तरफ ध्यान बना रहे हैं।उन्होंने उपाध्यक्ष कानपुर विकास प्राधिकरण का ध्यान आकर्षित करते हुए तत्काल प्रभाव से उन अवैध निर्माण का समन कराये जाने की मांग की है।
नेशन टीचर अवार्ड सम्मान समारोह ,100 शिक्षक व शिक्षकाओ की सम्मानित किया गया
कानपुर । रोटरी क्लब आफ कानपुर इंडस्ट्रियल के तत्वाधान ने आज जी एन के इंटर कालेज, सिविल लाइन मे नेशन बिल्डर अवार्ड सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसमे जी एन के इंटर कालेज, जी एन के विघा मंदिर, सरस्वती शिशु मंदिर सहित विभिन्न विधालय के 100 शिक्षक व शिक्षकाओ को सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम की शुरुआत माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित करके किया गया । समाज मे उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक व शिक्षकाओ मे प्रमुख रूप से अजय मिश्रा पुरूषोत्तम अवस्थी,कृष्ण मोहन शुक्ला,श्री नारायण मिश्रा,वीरेंद्र सिंह यादव सहित 100 शिक्षको को प्रमाण पत्र व उपहार देकर सम्मानित किया मंच का संचालन सुधीर कपूर ने किया । इस कार्यक्रम मे प्रमुख रूप से गोपाल संथोलिया,वरूण मेहरोत्रा, अमित अग्रवाल, नीरज कनोदिया, अवधेश कटियार, एम डी द्विवेदी, आर सी मिश्रा, दिलीप कुमार, राजीव शुक्ला, एम डी द्विवेदी,अशोक शुक्ला, भगवत जोशी,वीरेंद्र सिंह यादव, दिलीप कुमार मिश्रा,आत्माराम, राजीव शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे ।
स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर हवन का आयोजन किया गया
कानपुर । दयानन्द शिक्षा संस्थान के संरक्षक एवं महाविद्यालय के प्रेरणाश्रोत स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप की प्रथम जयन्ति पर 01 सितम्बर, 2021 दिन बुद्धवार को एक हवन का आयोजन किया गया । जिसमें वीरेन्द्र स्वरूप फाउन्डेसन की अध्यक्षा कुमकुम स्वरूप, महाविद्यालय के सचिव गौरवेन्द्र स्वरूप, अनन्ता स्वरूप एवं मेधना श्रीवास्तव एवं अन्य परिजनों ने सहभागिता की। संस्थान के अन्य महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने बड़ी संख्या में उपस्थित होकर स्व० नागेन्द्र स्वरूप जी के प्रति अपनी श्रद्धान्जलि व्यक्त की। हवन का समापन एक सामूहिक प्रार्थना के साथ किया गया जिसमें उपस्थित सभी लोगों ने स्व० डा० नागेन्द्र स्वरूप के आदर्शों को आगे बढाने का संकल्प लिया।
जयपुरिया स्कूल में विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेगा उत्सव का होगा आयोजन
कानपुर । सेठ आनंदराम जयपुरिया स्कूल में विगत 21 वर्षों से विद्यार्थियों द्वारा कॉम्फेस्ट मेघा उत्सव आयोजित किया जा रहा है । जहां एक ओर देश कोरोना से जूझ रहा है ऐसी विपरीत परिस्थितियों में भी जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों ने पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी तकनीकी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन 2 सितंबर से 5 सितंबर तक आभासी पटल पर करवाने का निर्णय लिया है । 5 सितम्बर तक चलने वाले इस फेस्ट मे देश-विदेश के सुप्रसिद्ध 50 विद्यालयों के प्रतिभागियों ने भाग लेने का निर्णय किया। अतिथि के रूप में पूर्व लोकसभा अध्यक्षा सुमित्रा महाजन, होंगी। जयपुरिया प्रधानाचार्य शिखा बनर्जी ने बताया कि दिन का शुभारंभ जयपुरिया कंप्यूटर क्लब के सदस्यों द्वारा आयोजित अनेक प्रतियोगिताओं द्वारा किया जाएगा इस कार्यक्रम मैं अतिथि पुलकित त्रिवेदी जोकि गूगल पर के डायरेक्टर होने जयपुरिया विद्यालय के भूतपूर्व छात्र भी रहे उपस्थित होंगे।
जौहर एसोसिएशन की नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा का कानपुर में समापन
नफरतों खाई पाटने, प्रेम बांटने निकले हैं – हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । आज एमएमए जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी के नेतृत्व में 28 अगस्त को प्रदेश की राजधानी लखनऊ के रूमी गेट से शुरू हुई नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा 7 जनपदो मे सद्भाव भाईचारे का पैगाम देते हुए आज कानपुर के बाकरगंज चौराहे पर पहले चरण का समापन हुआ ।
यात्रा लखनऊ, उन्नाव, कानपुर हाईवे के रास्ते बिंदकी, फतेहपुर, खागा,अजुहा, सैनी, पहाड़पुर, कड़ा, कौशाम्बी, कुंडा, प्रतापगढ़ होते हुए कानपुर में आज पहले चरण का समापन हुआ । लखनऊ में खदरा, आलमबाग, दुबग्गा, गोमती नगर, हज़रतगंज मे सद्भावना यात्रियों का स्वागत किया गया । उन्नाव मे भी अलग अलग स्थानों व्यपारियो, समाजिक कार्यकर्ताओं, राजनीतिक दलों के लोगो द्वारा जौहर एसोसिएशन की यात्रा का स्वागत किया गया ।
प्रतापगढ़ में महफूज़ सिद्दीकी, उमर सिद्दीकी, शहर काज़ी मुफ्ती फहीम, युसुफ नक्शबंदी, नज़म हसन, ज़फर सिद्दीकी द्वारा भव्य स्वागत किया गया एंव नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो चौपाल लगाकर दोनों समुदायों से भाईचारे को बढ़ाने की अपील की गयी । कौशाम्बी के कड़ा मे मशहूर सूफीसंत हज़रत कड़क शाह बकदाल की दरगाह पर जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा चादर पेश कर मुल्क व प्रदेश के अमन सलामती के लिए दुआ की गयी । कौशाम्बी के करनपुर, पहाडपुर, मधवामायी, नगियामयी आदि क्षेत्रों में सद्भावना यात्रियों की इस पहल की सरहाना करते हुए लोगों द्वारा अभिनन्दन किया गया ।
मधवामयी मे सविंधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी द्वारा मालार्पण किया गया ।
करनपुर मे भी चौपाल मे मौजूद हजारों की संख्या सर्वधर्म के लोगों को सम्बोधित किया गया ।
फतेहपुर मे प्रेस क्लब के अध्यक्ष, खागा चेयरमैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष, सहित सैकडों ने बड़ी तादाद में जौहर एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व समस्त यात्रियों का स्वागत किया ।
यात्रा संयोजक राष्ट्रव्यापी सद्भावना यात्री हयात ज़फर हाशमी यात्रा 7 चरणों में पूरे उत्तर प्रदेश में नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा करेगी जिसका पहला चरण आज सम्पन्न हुआ है दूसरा चरण 05 सितंबर से शुरु होकर 11 सितंबर को समापन होगी जिसमे कानपुर देहात, कालपी, उरई, जालौन, कन्नौज, गुलसहायगंज, फर्रुखाबाद कायमगंज आदि क्षेत्रों में जाकर भाईचारे और आपसी सौहार्द के लिए प्रचार प्रसार कर आपसी नफरतों को खत्म करने की गुहार प्रदेश वासियों से लगाई जाएगी।
हाशमी ने आगे बताया कि नफरतों की खाई पाटने के लिए जौहर एसोसिएशन पूरे प्रदेश में घूम रही है देश की तरक्की के लिए जरूरत है कि हिन्दु मुस्लिम एकता को मज़बूत किया और साथ मिलकर देश के विकास और भारतीय संविधान को बचाया जा सके।
नफरत छोड़ो-भारत जोड़ो यात्रा में शामिल जावेद मोहम्मद खान, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, हाजी इखलाक मिर्जा, अरसालान अहमद, मोहम्मद आसिफ कादरी, रईस अन्सारी राजू, फिरोज़ अन्सारी बाॅबी, मोहम्मद राहिल, सैय्यद सुहेल, मोहम्मद शारिक मंत्री, राजा अन्सारी, सैय्यद ज़ीशान अली, शहनावाज अन्सारी, आमिर जावेद अन्सारी, मोहम्मद मोहसिन, फहद जावेद, फैज़ बेग, अफज़ल खान, आदिल कुरैशी, फैसल मंसूरी, जम्मू खान, सलमान अली, मोहम्मद आकिब नदीम सिद्दीकी, अलतमश अन्सारी शादान आरिफी आदि मौजूद रहे ।
- « Previous Page
- 1
- …
- 28
- 29
- 30
- 31
- 32
- …
- 188
- Next Page »