कानपुर । शहर के प्राचीन श्री ज्वालेश्वर बाबा के मंदिर प्रांगण मे नववर्ष के उपलक्ष्य मे प्रभु श्री राम का आगमन हुआ।बगांली मोहाल मे स्थित बाबा ज्वालेश्वर भोले नाथ का लगभग 100 वर्ष पुराना मंदिर है जहां नए साल पर क्षेत्रीयो के सहयोग से बाबा का भव्य श्रंगार व सगींतमय सुंदरकांड का आयोजन कराया गया जिसमे भक्तों ने सुंदरकांड का पाठ करके भगवान भोले नाथ के दर्शन करके अपने आप को भाग्यशाली कहते हुए कहा कि बाबा ज्वालेश्वर सभी पर कृपा बनाए रहते हैं जो भी भक्त बाबा के आगे प्रभु श्री राम का गुणगान करता है उसकी हर मनोकामनाएं पूर्ण होती है भक्तों ने बताया कि आगे भी ऐसे दैविक कार्यक्रम होते रहेंगे संगीतमयी सुंदरकांड का पाठ संपन्न कराने के लिए बाबा ज्वालेश्वर भजन मंडल के माध्यम से संगीत में तरीके से सुंदरकांड का पाठ संपन्न हुआ।इस अवसर हरिशंकर, शिवम,अमरजीत, नमन,बुद्धु,छोटू,राजू,उमगं,गोविंद, विष्णु आदि भक्त मौजूद रहे ।
हाजी सुहैल ने पकड़ा पंजा,आशुतोष को याद आये हाफिज हलीम
फैसल हयात
कानपुर । यू पी विधान सभा के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं । चुनाव आयोग ने भी तय सीमा में ही चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी है । कानपुर में छोटे बड़े नेता घरों से निकल कर अपनी गोटियां फिट करने के साथ पार्टी छोड़ने,पकड़ने में लग गए हैं होर्डिंगों की होड़ सी लग गई है इस सर्द मौसम में शहर की राज नीति गर्म माहौल बनाये हुए है । सब से ज्यादा गर्म माहौल 213 सीसामऊ विधान सभा मे है । जहाँ चुनाव तिथि घोषित होने से पहले टिकट के आश्वासन पर पार्टी छोड़ पकड़ का दौर चालू है । वर्तमान समीकरण को देखते हुए विरासत में मिली सीसामऊ विधानसभा इस साल इरफान सोलंकी का समीकरण बिगाड़ सकती है घनी आबादी वाली सीसामऊ सीट पर सपा की साइकिल छोड़ कर पंजा पकड़ने वाले दो बार के पार्षद हाजी सुहैल को कांग्रेस का उम्मीदवार का चहेरा देखा जा रहा है अगर ऐसा होता है तो इस बार इरफान की घर बैठू राजनीति को झटका लग सकता है वही दूसरी ओर भाजपा के रनर प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के साथ दुसरी मुख्य दावेदारी आशुतोष त्रिपाठी ने भी थोक दी है । मिली जुली आबादी वाला वार्ड 41 अब 59 से पार्षद रह चुके आशुतोष को भी कम नही आका जा सकता हिन्दू,मुस्लिम में मजबूत पकड़ रखने वाले आशुतोष ने मुस्लिम क्षेत्रों में अपनी होल्डिंगों में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद एवं हलीम साहब को जगह दे कर मुस्लिमो का ध्यान अपनी ओर खींचने का कार्य किया है जो घनी आबादी में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
हाजी सुहैल ने पकड़ा पंजा,आशुतोष को याद आये हाफिज हलीम
फैसल हयात
कानपुर । यू पी विधान सभा के चुनाव की सरगर्मियां बढ़ गई हैं । चुनाव आयोग ने भी तय सीमा में ही चुनाव कराने की हरी झंडी दे दी है । कानपुर में छोटे बड़े नेता घरों से निकल कर अपनी गोटियां फिट करने के साथ पार्टी छोड़ने,पकड़ने में लग गए हैं होर्डिंगों की होड़ सी लग गई है इस सर्द मौसम में शहर की राज नीति गर्म माहौल बनाये हुए है । सब से ज्यादा गर्म माहौल 213 सीसामऊ विधान सभा मे है । जहाँ चुनाव तिथि घोषित होने से पहले टिकट के आश्वासन पर पार्टी छोड़ पकड़ का दौर चालू है । वर्तमान समीकरण को देखते हुए विरासत में मिली सीसामऊ विधानसभा इस साल इरफान सोलंकी का समीकरण बिगाड़ सकती है घनी आबादी वाली सीसामऊ सीट पर सपा की साइकिल छोड़ कर पंजा पकड़ने वाले दो बार के पार्षद हाजी सुहैल को कांग्रेस का उम्मीदवार का चहेरा देखा जा रहा है अगर ऐसा होता है तो इस बार इरफान की घर बैठू राजनीति को झटका लग सकता है वही दूसरी ओर भाजपा के रनर प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के साथ दुसरी मुख्य दावेदारी आशुतोष त्रिपाठी ने भी थोक दी है । मिली जुली आबादी वाला वार्ड 41 अब 59 से पार्षद रह चुके आशुतोष को भी कम नही आका जा सकता हिन्दू,मुस्लिम में मजबूत पकड़ रखने वाले आशुतोष ने मुस्लिम क्षेत्रों में अपनी होल्डिंगों में पूर्व राष्ट्रपति अब्दुल कलाम आजाद एवं हलीम साहब को जगह दे कर मुस्लिमो का ध्यान अपनी ओर खींचने का कार्य किया है जो मुस्लिम घनी आबादी में चर्चा का विषय बनी हुई है ।
प्रधानमंत्री कल 28 दिसंबर, 2021 को कानपुर मेट्रो के प्राथमिक कॉरिडोर में यात्री सेवाओं का करेंगे शुभारंभ
आईआईटी-कानपुर से मोतीझील तक 9 किलोमीटर लंबे प्रयोरिटी कॉरिडोर में यात्री सेवाएं होंगी शुरू
माननीय प्रधानमंत्री आईआईटी-कानपुर मेट्रो स्टेशन से गीता नगर मेट्रो स्टेशन तक करेंगे मेट्रो में यात्रा
निराला नगर स्थित रेलवे मैदान से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी कानपुर मेट्रो को दिखाएंगे हरी झंडी
उत्तर प्रदेश की राज्यपाल, श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं केंद्रीय शहरी एवं आवास मंत्री हरदीप सिंह पुरी रहेंगे उपस्थित
कानपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 28 दिसंबर, 2021 को कानपुर मेट्रो के 9 कि.मी. लंबे प्रायोरिटी कॉरिडोर में यात्री सेवाओं का शुभारंभ कर कानपुर की जनता को ‘नए साल’ का तोहफा देंगे। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल, मुख्यमंत्री, श्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय आवास और शहरी मामलों के मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी सम्मानित उपस्थिति के साथ इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।
15 नवंबर,2019 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा कानपुर मेट्रो के सिविल निर्माण कार्य की शुरूआत की गई थी। इसके बाद 2 साल के भी कम समय में विगत 10 नवंबर, 2021 को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा श्री दुर्गा शंकर मिश्रा, सचिव, आवास एवं शहरी कार्य की गरिमामयी उपस्थिति में आईआईटी कानपुर से मोतीझील के बीच 9 कि.मी. प्रायॉरिटी कॉरिडोर में कानपुर मेट्रो के ट्रायल रन की शुरूआत की गई। इस दौरान दीपक कुमार, प्रमुख सचिव, आवास एवं शहरी नियोजन, कुमार केशव, प्रबंध निदेशक, यूपीएमआरसी सहित अन्य गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे थे।
प्रायोरिटी कॉरिडोर के सभी 9 स्टेशनों को इंडियन ग्रीन बिल्डिंग काउंसिल (IGBC) की प्लेटिनम रेटिंग से प्रमाणित किया गया है। कानपुर मेट्रो के पूरे 9 किमी के हिस्से को ग्रीन बिल्डिंग कोड के अनुसार विकसित किया गया है जो इसे पर्यावरण के लिए सुरक्षित बनाता है। ग्रीन बिल्डिंग कोड और मापदंडों के कड़े अनुपालन के कारण, इसे पर्यावरण प्रबंधन के लिए ISO-14001 प्रमाणन और सुरक्षा प्रबंधन के लिए ISO-45001 प्रमाणन के साथ प्रमाणित किया गया है।
हाल ही में मेट्रो रेल सुरक्षा आयुक्त (सीएमआरएस) ने कानपुर मेट्रो के अपने तीन दिवसीय निरीक्षण के दौरान वाया-डक्ट, ट्रैक, स्टेशन परिसर, साइनेज, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल सुविधा आदि का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण के तीसरे दिन सीएमआरएस ने मेट्रो ट्रेन की गति की जांच की, जो कि संतोषजनक पाई गई। सीएमआरएस का दौरा सफल रहा और कानपुर मेट्रो को प्रायोरिटी कॉरिडोर पर कॉमर्शियल रन के लिए एनओसी दी गई।
उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के प्रबंध निदेशक श्री कुमार केशव ने कहा कि कोविड जैसे कठिन समय के बा्वजूद, कानपुर मेट्रो रेल परियोजना ने निर्माण कार्य की गति को तेज बनाए रखा और सभी बाधाओं और चुनौतियों को पार कर लिया। यूपीएमआरसी की टीम, ठेकेदारों, मजदूरों, कामगारों और सलाहकारों ने 2 साल से भी कम समय में प्रायोरिटी कॉरिडोर के सिविल निर्माण कार्य को पूरा किया है। इसके परिणामस्वरूप, यूपीएमआरसी द्वारा 2 साल से भी कम समय में कानपुर मेट्रो का ट्रायल रन शुरू किया गया। इसके साथ ही यूपीएमआरसी की टीम 2 साल 1 महीने एवं 15 दिन में कानपुर मेट्रो की राजस्व सेवाएं शुरू करने की उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल करने में सफल रही है।
कुमार केशव ने कहा, “कानपुर मेट्रो तीन डिब्बों के साथ ‘आईआईटी-कानपुर से मोतीझील’ तक प्राथमिकता खंड पर चलेगी। माननीय प्रधानमंत्री द्वारा संचालन के उद्घाटन के बाद, जनता के लिए यात्री सेवाएं 29 दिसंबर, 2021 से खोली जाएंगी। दैनिक मेट्रो सेवाएं सुबह 6:00 बजे से रात 10:00 बजे तक उपलब्ध रहेंगी। शुरुआत में क्यूआर कोड से टिकट की सुविधा होगी, इसके बाद लोगों के लिए स्मार्ट कार्ड भी शुरू की जाएगी। प्रौद्योगिकी में प्रगति के साथ, हमारे द्वारा पेश किया गया टिकटिंग मॉडल कानपुर शहर में दैनिक आवागमन के अनुभव को विश्व स्तर के स्तर तक बढ़ा देगा।
कुमार केशव ने कहा, “मेट्रो आवागमन का सबसे सुरक्षित तरीका है, ऐसे में कानपुर मेट्रो न केवल एक आरामदायक, सुगम और सुरक्षित यात्रा का अनुभव प्रदान करेगा बल्कि लोगों के हर दिन आने-जाने के तरीके को भी बदल देगा। यह निश्चित रूप से महिलाओं, बच्चों, वरिष्ठ नागरिकों और ‘दिव्यांगजनों’ को आरामदायक यात्रा अनुभव के साथ सुविधा प्रदान करेगा। कानपुर मेट्रो शहरी परिवहन के अन्य साधनों की तुलना में सस्ती है। यह दैनिक ट्रैफिक जाम में फंसे बिना यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचने में मदद करके समय और धन की बचत करेगा।
उन्होंने कहा कि यूपीएमआरसी आने वाले दिनों में GoSmart कार्ड भी पेश करेगी जो एकल यात्रा पर 10% की छूट प्रदान करेगा। यह यात्रियों को संपर्क रहित यात्रा अनुभव प्रदान करेगा। कानपुर मेट्रो सेवाओं की शुरुआत लोगों के जीवन को बदल देगी और शहर में परिवहन के बुनियादी ढांचे में सुधार करेगी।
प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने कहा, “यात्रियों को निश्चित रूप से कानपुर मेट्रो में विश्व स्तरीय यात्रा का अनुभव मिलेगा। प्रायोरिटी कॉरिडोर को निर्धारित समय सीमा के भीतर पहुंचाने का श्रेय पूरी तरह से UPMRC की मेहनती और समर्पित टीम, ठेकेदारों, मजदूरों, श्रमिकों और सलाहकारों को जाता है। मैं कानपुर मेट्रो के प्राथमिकता वाले खंड को वितरित करने में धैर्य, समर्थन और सहयोग दिखाने के लिए कानपुर के लोगों को भी धन्यवाद देता हूं। स्थानीय नागरिक एजेंसियों, यातायात और पुलिस विभागों ने भी इस मील के पत्थर को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।”
उल्लेखनीय है कि कानपुर मेट्रो रेल परियोजना में 2 कॉरिडोर शामिल हैं, जिसकी कुल लंबाई 32.5 किमी है। पहला कॉरिडोर ‘आईआईटी कानपुर से नौबस्ता’ 23.8 किमी लंबा है जबकि दूसरा कॉरिडोर ‘चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय से बर्रा-8’ 8.6 किमी लंबा है। 9 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशनों वाले पहले कॉरिडोर का ‘आईआईटी-कानपुर से मोतीझील’ का प्राथमिकता खंड अब राजस्व संचालन के लिए तैयार है।
बता दें कि कानपुर मेट्रो की ट्रेनें ‘रीजेनरेटिव ब्रेकिंग’ तकनीक से लैस होंगी जिससे ट्रेन संचालन में 35 फीसदी तक ऊर्जा की बचत होगी। रीजेनरेटिव ब्रेकिंग प्रणाली की मदद से मेट्रो ट्रेन की ब्रेकिंग प्रक्रिया के जरिए उर्जा का उत्पादन करती है उसे वापस सिस्टम में भेज देती है। इसके जरिए कानपुर की मेट्रो ट्रेने न सिर्फ उर्जा की बचत करेंगी बल्कि इसका उत्पादन भी करेंगी। इसके अलावा स्टेशनों और डिपो पर लगे लिफ्ट भी रीजेनरेटिव ब्रेकिंग तकनीक से ऊर्जा बचाने में सक्षम होंगे। इनमें 34% तक की ऊर्जा दक्षता होगी। ऊर्जा की बचत के लिए सभी मेट्रो परिसरों में 100% एलईडी लाइटिंग होगी। इसके अलावा मेट्रो डिपो और स्टेशनों पर सोलर पैनल लगाने की भी योजना तैयार की गई है।
कानपुर मेट्रो को खूबसूरती से डिजाइन किया गया है और इसे ओएचई (ओवर हेड इलेक्ट्रिफिकेशन) के बजाय तीसरी रेल द्वारा संचालित किया जाएगा। इसमें मेट्रो ट्रेनों के नियमित रखरखाव और रखरखाव के लिए डिज़ाइन किया गया एक ग्रीन डिपो होगा। मेट्रो की संरचना ‘ग्रीन बिल्डिंग’ अवधारणा पर विकसित की गई है जिसमें ऊर्जा की बचत के साथ-साथ वाटर रिचार्जिंग की सुविधा भी होगी। कानपुर मेट्रो शहर में सार्वजनिक परिवहन का सबसे सुरक्षित, सबसे आरामदायक और विश्वसनीय साधन होगा।
आवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा सर्व जातीय सामूहिक विवाह पर हुई प्रेस वार्ता
दानिश खान
कानपुर । अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन द्वारा 16 जनवरी 2022 को संकल्पित सामूहिक विवाह कि आज एक प्रेस वार्ता रखी गई संस्था के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया की संस्था ऐसे आर्थिक अशक्त सात जोड़ों का विवाह के लिए संकल्पित हुई है जिसमें ऐसे जोड़ों का चयन किया गया है जिनका विवाह पारिवारिक आर्थिक तंगी एवं कोरोना काल में माता-पिता के देहान्त हो जाने के कारण उनके अभिभावक विवाह करने में असमर्थ हो गए हैं ऐसे में संस्था सात जोड़े का 16 जनवरी 2022 को किदवई नगर स्थित अग्रसेन भवन में भव्य आयोजन करके विवाह संपन्न कराएगी आज संस्था के सदस्यों ने सातों जोड़ों को बुलाकर कन्याओं को लहंगा चुनरी तथा वर वर्ग को गर्म सूट का कपड़ा दिया, जिससे 16 जनवरी को वह सिलकर तैयार हो जाए 15 जनवरी को कन्याओं का मेहंदी रचने का कार्यक्रम भी किया जाना सुनिश्चित किया गया है प्रेस वार्ता में शामिल होने वाले ओम प्रकाश अग्रवाल ने बताया हम लोग कोरोना गाइडलाइन के तहत ही सारे कार्यक्रम करेंगे प्रेस वार्ता में संस्था के उपाध्यक्ष अशोक जोहरी कोषाध्यक्ष वेद अग्रवाल, महासचिव माला सिंह, सचिव सुरभि द्विवेदी सचिव इला बाजपेई मीडिया प्रभारी विनीता अग्रवाल उपेंद्र यादव, अनिरुद्ध पोद्दार, राजीव अग्रवाल, गोपाल तुलसियान, जया गुप्ता, प्रियंका श्रीवास्तव, रश्मि विश्वकर्मा सहित तमाम सहयोगी उपस्थित रहे ।
मुस्लिम शादी बारात में नई नई रस्मे बनाकर कौम को रुसवा किया जा रहा – महबूब आलम खान
इसकी रोकथाम के लिए उलमा का सहयोग लेकर चलाया जाएगा बड़ा अभियान
दानिश खान
कानपुर 12 दिसंबर 2021 को कुल हिंद जमीअतुल आवाम उत्तर प्रदेश के तत्वधान में इसलाह ए माशार के संबंध में कुली बाजार स्थित कार्यालय में मीटिंग का आयोजन किया गया जिसमें मुस्लिम समाज की शादी बारात मे लगातार बढ़ती नई-नई रस्म व रिवाज के ताल्लुक से चर्चा की गई जिसमें बताया गया कि शादी और बारात में रस्मो के नाम पर बुराइयां फैलाई जा रही है लाखों रुपया फिजूल खर्च कर गुमराही को दावत दी जा रही है अब तो हद हो गई औरतें रोड पर बारात के साथ साथ चल रही है वक्त रहते इस को रोका जाए नहीं तो पूरी मुस्लिम कौम रुसवाई का सामना करेगी मीटिंग में मौजूद संस्था के महामंत्री महबूब आलम खान ने कहा कि लगातार मुस्लिम समाज के अंदर बढ़ती कुरीतियों और नई नई रस्मों के कारण शादी बारात मे फिजूलखर्ची कर निकाह को मुश्किल बनाया जा रहा है इस्लाम निकाह को आसान बनाने का संदेश देता है इसी तरह लगातार शिकायतें मिल रही है कि अब एक नई रस्म चल पड़ी है कि कुछ ना समझ लोग बारातों में मुस्लिम समाज की औरतों को भी रोडो पर लेकर घूम रहे हैं हद तो यह है कुछ बारातो में देखने को मिला है औरतें बारात के साथ साथ रोडो पर डांस कर रही हैं यह हमारे समाज के लिए बहुत ही शर्मसार करने वाला काम है इसके लिए शहर काजी का सहयोग लेते हुए उलेमाओं के साथ बैठक कर मस्जिदों के इमामो को साथ लेकर बड़ी मुहिम चलाई जाएगी इसको लेकर कुल हिंद जमीअतुल आवाम के लोग शहर के अलग-अलग इलाकों मे जाकर लोगों को जागरूक करेंगे जल्द ही इस पर बड़ा ऐलान भी किया जाएगा मीटिंग में मुख्य रूप से महामंत्री महबूब आलम खान मोहम्मद आरिफ अत्तारी रजवी आमिर कुरेशी शाहिद रजा फैजान अत्तारी मोहम्मद अजीम आरिफ रजा हाफिज शरीफ मोहम्मद नसीम शीशे वाले इस्लाम खान चिश्ती मौलाना जाकिर हुसैन ताशिफ खान शाहिद खान लालू मोहम्मद शारिक शमी अहमद पप्पू हाफिज दानिश बरकाती आदि लोग मौजूद रहे|
राज जिम द्वारा आयोजित हुआ चौथा भव्य ऑडिशन

राज जिम के बैनर तले कानपुर में हुआ MR. MISS & MRS KANPUR GLAMOUR 2022 सीजन 02 का चौथा ऑडिशन
दानिश खान
कानपुर । मिडास परिवार के बैनर तले 09/01/2022 को आयोजित हो रहे मिडास परिवार की चतुर्थ वर्षगांठ के बैटल रॉउन्ड भव्य कार्यक्रम / फिनालय का आठवा ऑडिशन आज बर्रा -2 स्थित मिडास मल्टीट्रेड प्राइवेट लिमिटेड ऑफिस में राज जिम द्वारा सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम का शुभारंभ मिडास ग्रुप के चेयरमैन उपेंद्र मिश्रा, मुख्य अतिथि के रूप मे सत्येन्द्र अंदाज , शोभा मिश्रा, कृष्णा शर्मा, आयोजक राज झा, सुरेन्द्र शर्मा, दिवा मौर्या, अशोक श्रीवास्तव आदि ने किया।
मॉडलिंग के जज़ अमन शिवहरे एवं खुशबू सिंह डांसिंग के जज आशिक राने और सिंगिंग में जज आकांक्षा गुप्ता ।
एंकर के रूप मे देव नेगी जी ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई….
कानपुर से हर्ष यादव ने अपनी सुरीली गायकी से सबका मन मोह लिया।
डांसिंग मे सिमरन मिश्रा, सलोनी, प्रगति शर्मा, विशाल गौतम एवं गरिमा सिंह आदि ने ख़ूब तालियां बटोरीं।
वहीं मॉडलिंग में सत्यम सिंह, प्रीति सिंह, राधिका एवं सिमरन मिश्रा आदि ने रैंप पर अपना जलवा बिखेरा। शाम 04:30 बजे तक चले ऑडिशन में लगभग 30 से ज्यादा प्रतिभागियों ने भाग लिया। इवेंट डायरेक्टर राज झा ने अतिथियों और निर्णायकों का स्वागत और सम्मान करते हुए सभी टैलेंट्स का उत्साहवर्धन किया।
थैलीसीमिया से पीड़ित बच्चों हेतु रक्तदान शिविर का हुआ आयोजन

दानिश खान
कानपुर । जहाँ में जिधर देखो गम ही ग़म दिखता है,हर कोई परेशान नज़र आता ह,कभी ज़िम्मेदारियों से तो कभी बीमारियों से इसी को देखते हुए पुलिस कमिशनरेट के आदेशानुसार प्रत्येक सप्ताह जिले के किसी न किसी थाने को अपने थाने स्तर पर रक्तदान शिविर लगाना है । इसी कड़ी में आज थाना चमन गंज ने अमर उजाला फाउंडेशन और ह्यूमनकाइंड वेलफेयर एसोसिएशन के साथ मिलकर हिना मेर्रिज हाल चमन गंज में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। जिसमें गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज की ब्लड बैंक टीम ने रक्तदान करवाया इसमें चमन गंज थाना प्रभारी बलराम मिश्रा व उनके सहयोगीयो ने रक्तदान किया डी.सी.पी.वेस्ट बी बी जी टी एस मूर्ति ने सभी रक्तदाताओं की सराहना की ।
इस मौके पर उपस्थित थाने के सभी सब इंस्पेक्टर सिपाही और ह्यूमन काइंड वेलफ़ेयर से अबुल हसन ,डॉकटर मोहम्मद शकील ,शराफत खान,कपिल सहित संस्था के तमाम सदस्य मौजूद रहे ।
जुलूस ए गौसिया को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
कानपुर । हजरत बड़े पीर साहब गौसे आज़म की याद में मरकजी जुलूस जुलूस-ए- गौसिया अपनी शानो शौकत के साथ कर्नलगंज तिकुनिया पार्क से आल इण्डिया सुन्नी जमीयतुल उलमा के नेतृत्व व अंजुमन गौसिया के तत्वाधान में आरम्भ हुआ। मुख्य अतिथि के रूप में कर्नलगंज क्षेत्राधिकारी त्रिपुरारी पांडे, पार्षद भोलू, और कमेटी के लोगों ने जुलूस ए गौसिया को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जुलूस शहर के विभिन्न क्षेत्रों जैसे तिकुनिया पार्क लकरमंडी यतीमखाना तलाक महल बेकन गंज रूपम चमन गंज हलीम कॉलेज तिकुनिया पुरवा आलम मार्केट बाँसमण्डी इफ्तिखारबाद नई सड़क आदि इलाकों से होता हुआ लकड़ मंडी में समाप्त हुआ । जगह जगह अकीदत मन्दो ने जुलूस का इस्तकबाल किया फूलों से वर्षा करी और लंगर भी तक्सीम किया जुलूस के साथ भारी मात्रा में पुलिस फोर्स उपस्थित रहा ।
संवादाता दानिश खान।
बाल दिवस के अवसर पर आज ओम जन सेवा संस्थान द्वारा सिद्धनाथ घाट के पास गरीब बच्चों को कपड़े वितरण किए गए
आज बाल दिवस के मौके पर समाजसेवी संस्था ओम जन सेवा संस्थान के द्वारा गरीब बस्ती में रहने वाले बच्चों के लिए सर्दी से बचने के लिए कपड़े जूते चप्पल जैकेटऔर स्वेटर बांटे गए दरअसल कानपुर के सिद्धनाथ घाट के किनारे रहने वाले ऐसे बच्चे बस्ती में रहते हैं और समाज सेवी संस्था के द्वारा अक्सर कभी चिप्स बिस्किट लंच पैकेट बच्चों के खाने की चीज बाटती रहती है गर्म कपड़े पाकर बच्चे बहुत खुश हुए ओम जन सेवा संस्थान लगातार 4 सालों से काम कर रही है और गरीब परिवार को जो मदद हो सके वह संस्था द्वारा की जाती है इस कार्यक्रम में ओम जन सेवा संस्थान की संस्थापक/ अध्यक्ष शिव देवी अग्रहरि (सीमा), लक्ष्मी गुप्ता अर्पणा ,धर्मेंद्र गुप्ता, सचिन आदि लोग मौजूद रहे
- « Previous Page
- 1
- …
- 23
- 24
- 25
- 26
- 27
- …
- 188
- Next Page »