एस. पी.पूर्वी -ए डी एम सिटी – एस पी ट्राफिक कई थाने के फोर्स ने एक साथ घंटाघर के अतिक्रमण पर चलाया डंडा
औचक निरीक्षण से इतने अधिकारियो औऱ पुलिस बल को देख अतिक्रमण करने वाले
ट्रक टेम्पो वा ई रिक्शा लेके भागे
शावेज़ आलम
कानपुर । अवैध टैम्पो स्टैंड पर वसूली करते शिव प्रशाद नाम के व्यक्ति को टेम्पो वालो की शिकायत पर एस पी पूर्वी ने रंगे हाथ पकड़ा पूछने पर बताया सुधान पाण्डे का स्टैंड है उसी के कहने पर हमलोग वसूली करते है अब कौन है ये सुधान पाण्डे किसकी शह पर करवाता है वसूली क्या अब सुधान पाण्डे पर कोई कारवाही होगी या नहीं ये तो वक्त बताएगा
कानपुर का दिल कहे जाने वाले घंटाघर चौराहे के आसपास फैले अतिक्रमण टेम्पो की अराजकता की शिकायत पर अव्यवस्था दुरुस्त करनें को एडीएम सिटी,एसपी ट्रैफिक एसपी सिटी व टी आईं- थाना प्रभारी हरबंश मोहाल.थाना प्रभारी कलक्टर गंज औऱ कई थानो के फोर्स ने मिलकर अतिक्रमण हटवाया।
ए डी एम सिटी ने दिया सख्त आदेश 👇👇👇👇👇
आगे से अतिक्रमण ना करनें तथा टेम्पो चौराहे पर ना भरने का क्षेत्री पुलिस को सख्त आदेश दिया ।
अवैध वसूली पर इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल कलक्टर गंज व टी आईं तथा एलआईयू संजीव दीक्षित क़ो कड़ी नजर रखने का आदेश दिया। कहा कि कोई व्यक्ति घंटा घर मेँ वसूली करते ना दिखे
06/01/2019 के कार्यक्रम शराब बंदी के लिए रैली निकाली,अखिल भारतीय ज्योतिषी दिवस,निशुल्क दवा वितरण
प्रशासनिक अधिकारियों समेत विभिन्न गणमान्य हस्तियों का स्वर्णकार समाज ने किया सम्मान
शावेज़ आलम
कानपुर । स्वर्णकार समाज एसोसिएशन द्वारा एक बहुत विशाल सम्मेलन और सम्मान समारोह रखा गया। इस प्रोग्राम में ( केंद्रीय मंत्री ) साध्वी निरंजन ज्योति ,डॉ राकेश वर्मा( कार्डियोलॉजी)
डॉ आलोक वर्मा (न्यूरो विसेसज्ञ) हीरालाल सोनी डी आईं जी (विजिलेंस) केबिनेट मंत्री सतीश महाना जी एवं ए एस पी विजय त्रिपाठी मौजूद रहें। भव्य समारोह में अपर पुलिस अधीक्षक प्रज्ञान विजय त्रिपाठी का फूल माला बुके एवं स्म्रति चिह्न मोमेण्टो देकर साल पहना कर सम्मानित किया। इस मौके पर विधायक महेश त्रिवेदी
प्रदेश महामंत्री सलिल बिश्नोई जिलाध्यक्ष सुरेंद्र मैथनी जिलाध्यक्ष अनीता गुप्ता महिला आयोग की सदस्य पूनम कपूर राष्ट्रीय महामंत्री कमलावती सिंह व्यापार मण्डल महामंत्री विनोद गुप्ता राष्ट्रीय अध्यक्ष अरुण चेतन पुरी महाराज जीएवं प्रशासन के सभी वरिष्ठ पदाधिकारी और प्रशासनिक पदाधिकारी भी रहे। समाज के लिए एक गौरव की बात है कि हम सभी एक समाज में और सभी की नजर में एकता का परिचय देँगे तथा पहेली बार महिला इकाई का गठन हुआ संस्था का गठन करने के मुख्य उद्देश्य महिलाओ में जागरूकता लाना हें
बिधनु थाने का खेल निराला दलितों की ज़मीन पर भू माफ़िया सुरेन्द्र यादव ने कब्ज़ा कर डाला
शावेज़ आलम
कानपुर बिधनू थाना
पीड़ितो का आरोप है
माननीय न्यालय द्वारा दिए गए स्टे के बाद भी लगातार निर्माण कार्य जारी
✒✒✒✒✒✒✒
वर्तमान सरकार चाहे जितने जतन कर ले पर भू माफियाओं पर शिकंजा नही कस पा रही हैं इसका सिर्फ एक कारण हैं प्रशासनिक अधिकारियों में फैला भ्रष्टाचार भू माफियाओं से मिलीभगत कर गरीबों की जमीनों में कब्जा करना अब आम बात हो गई हैं। ऎसा हीं एक मामला मौजा बिनगवां तहसील व परगना जिला कानपुर के रहने वाले महावीर .भूरा व बंसी के
परिवार क़ा कहना हैं की अराजी संख्या 273/0.8190,277/मि /0.3690, 278/0.6450हेक्टेयर मौजा बिनगवां तहसील व परगना जिला कानपुर पर पिछले 60साल से उनके पूर्वज कल्लू पुत्र फगुनी क़ा कब्जा व दखल रहा हैं उक्त जमीन पर उसके पूर्वजों द्वारा बाग लगाये थे. धीरे धीरे बाग समाप्त हो गये और खुली जमीन पर उनके पूर्वज कल्लू के देहांत के बाद से उक्त परिवार क़ा कब्जा रहा हैं। उक्त जमीन पर एक जगह उक्त परिवार का एक परिवारिक मंदिर रहा हैं। जमीन खाली व उपजाऊ न होने व परिवार की माली हालत कमजोर होने के कारण परिवार जमीन पर कोई कार्य नही कर सका।परिवार क़ा आरोप हैं की 6/12/2013को संस्क्रत ग्रह निर्माण समिति के सचिव भगवान दास दीक्षित पुत्र स्व.राम चरण दीक्षित निवासी 22ए राम पुरम पी ए सी मोड श्याम नगर एवं सुरेंद्र यादव पुत्र अज्ञात अपने 8साथियों के साथ मय फावड़ा आये और उनकी जमीन पर परिवारिक मंदिर की दीवाल के बगल में नींव खुदवाने लगे जब इसका पता महावीर के परिवार को लगा तो परिवार के सभी सदस्यों ने इसका विरोध किया उस समय तो सभी लोग चले गये पर कुछ दिन बाद ये लोग फिर वापस आये और जमीन पर पुनः कब्जा करने लगे जब महावीर के परिवार ने पुनः विरोध किया तो ये सभी उग्र हो गये और मारपीट पर आमदा हो गये महावीर क़ा परिवार असहाय था इसलिये महावीर के परिवार ने सन 2014को कानून क़ा सहारा लेते हुए उक्त जमीन को हथियाने वालों पर मुक़दमा दायर कर दिया जिसपर मामला न्यायालय पर विचारधीन हैं महावीर के परिवार को न्यायालय ने उक्त जमीन पर स्टे ऑर्डर दे दिया पर सुरेंद्र यादव पर स्टे क़ा कोई फ़र्क नही पड़ा और जमीन पर लगातार निर्माण कराया जा रहा हैं महावीर और उसके परिवार के सभी लोग न्याय के लियें दर दर की ठोकरें खा रहे हैं यहां तक़ पीड़ित परिवार ने वर्तमान मुख्य मंत्री योगी के जनता दरबार में अर्जी लगाई पर वहां से भी कोई कार्यवाही नही हुई चूंकि महावीर दलित हैं सो उन्होंने परिवार समेत लखनऊ स्थित अनुसूचित जनजाती के दफ्तर में भी फरियाद लगाई पर अभी तक़ वहां से भी कोई मजबूत कार्यवाही नही हुई जिससे भू माफियाओं के हौसले और बुलंद हो गये भूमाफियाओं क़ा इतना खौफ हैं के बिधनू थाने से लेकर क्षेत्र के लेखपाल तक़ पीड़ित की एक भी नही सुनते ऎसी स्थिति में ये कहना ग़लत न होगा की भू माफियाओं के हाथों सब बिके हुए हैं तभी तो गरीब परिवार के लियें कोई कुछ करता नही अब ऎसी स्थिति में दलित परिवार पर हो रहे अत्याचार क़ा कौन जिम्मेदार हैं ?कौन महावीर और उसके परिवार को न्याय दिलायेगा ?योगी जी द्वारा चलाये जा रहे भूमाफियाओं के खिलाफ अभियान की सच्चाई क़ा पता इसी से चलता हैं की एक फरियादी जिसने योगी जी की चौखट पर दो बार नाक रगड़ी फिर भी योगी जी के कर्मचारियों ने कोई कार्यवाही नही की अब ऎसे में आने वाले2019 के चुनाव में ये परिवार तो कतई योगी जी को नही चुनना चाहेगा और ऎसे कई दलित पीड़ित हैं जो अपने दिल में गुबार लियें बैठे हैं ।
शहर की सड़कों पर दुकानदारों का कब्जा
आज़म महमूद
कानपुर । अतिक्रमण ने कानपुर शहर की सूरत बिगाड़ दी है। फुटपाथों पर दुकानदारों ने कब्जा कर लिया है तो सड़कों पर सामान रखा है। कानपुर नगर की ओर से अतिक्रमण मुक्त शहर का दावा सिर्फ जुमला साबित हुआ। शहर के कई मुख्य बाजारों में दुकानदारों ने अतिक्रमण कर रखा है। ऐसे में लोगों का यहां से निकलना भी दूभर हो जाता है।
कानपुर नगर प्रशासन द्वारा शहर को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बाजार में ना ही कोई पट्टी बनाई गई है। जिसके आगे सामान रखने वाले दुकानदार पर कार्रवाई की जा सके। नाही चालान काटने की कोई प्रतिक्रिया की जाती है। कानपुर प्रशासन की ओर से कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया जाता।
फुटपाथ पर दुकान लगने से यहां आने वाले ग्राहक सड़क पर अपनी गाड़ी आड़ा-तिरछा खड़ी कर जाम के कारक बनते हैं। कुछ दुकानदारों ने फुटपाथो की जगह पर पोस्टर बैनर, काउंटर, कपड़े,डैमी लगाकर कब्जा कर रखा है।
फुटपाथ पर जहां दुकानदारों का अवैध स्थाई कब्जा है वही दिन ढलते ही ठेले वाले शाम को सड़कों पर अपनी दुकान सजा लेते हैं *हम बात कर रहे हैं किदवई नगर मार्केट की* इस रोड से रोजाना सैकड़ों लोग गुजरते हैं। यह रोड किदवईनगर से साइड नम्बर 1 को जाने का रास्ता है।
फुटपाथ पर अतिक्रमण की वजह से अराजकता है। लोगों को यहां से शाम के वक़्त गुजरना मुश्किल होता है। इस दुर्दशा के लिए कानपुर प्रशासन पूरी तरह जिम्मेदार है। प्रशासन को अतिक्रमण के खिलाफ सख्ती से निपटना होगा।
बच्चों के बीच में हिना अहमद पहुंची बनकर सेंटा क्लाज उपहार बाट कर बनाया क्रिसमस
शावेज़ आलम
कानपुर
आज दिनांक 25/12/2018
प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया की युवा नेत्री क्रिसमस दे मनाने गरीब बस्ती मे बच्चों के बीच जब पहुंची तो बच्चों के चेहरे ख़ुशी से खिल उठे
हिना अहमद ने गरीब बच्चों के साथ केक काटा और उपहार स्वरूप खाने की वस्तुयें देकर बच्चों के साथ क्रिसमस मनाया
एक तरफ उपहार पाकर जहां बच्चे खुश थी वही दूसरी तरफ हिना अहमद उनके सुनहरे भविष्य को लेकर चिंतित नजर आई।हिना अहमद ने कहा कि हमारे देश में आज भी गरीब बच्चे शिक्षा से वंचित रह जाते है इस पर सरकार को एक सार्थक पहल करनी चाहिए।
हिना अहमद ने कहा कि हमारा देश आज भी गरीबी,भूखमरी से जूझ रहा है ये हम सब के लिए शर्म की बात है सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।
युवा नेत्री हिना अहमद ने इन बच्चों की शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने को लेकर शीघ्र ही हर स्तर पर प्रयास करेगी।
उन्होंने कहा कि ऐसे कार्य करके दिल को सुखद अनुभूति होती हैं।
इस मौके पर प्रगतिशील सामाजवादी पार्टी लोहिया के कार्यकर्ता एवं बस्ती के लोग और बच्चे मौजूद रहे क्षेत्रीय लोगों ने हिना अहमद के इस कार्य की कंठमुक्त प्रशंसा की
खानकाहे हुसैनी मे यौम ए दुआ हुई
आज़म महमूद
कानपुर । मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम बाबरी मस्जिद की शहादत व दंगों मे कत्ल किये गये बेगुनाहों की मगफिरत/एहसाले सवाब के लिए कुरानख्वानी व यौम ए दुआ मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब साहब की सदारत मे कर्नलगंज खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) मे हुई।
ज़ोहर की नमाज़ अदा करने के बाद मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बर खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की 96/39 कर्नलगंज ऊँची सड़क स्थित दरगाह मे पहुँचे उनके साथ दरगाहों के सज्जादानशीन भी थे जिसमें हकीम सिकंदर शाह के सज्जादानशीन सैय्यद शहज़ाद मियाँ, खानकाहे कश्फी के सज्जादानशीन अबुल हाशिम कश्फी, सूफी गुलाम मोहम्मद के सज्जादानशीन सूफी मोहम्मद हारुन चिश्ती थें।
खानकाहे हुसैनी मे कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया उसके बाद हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०)
की दरगाह मे चादर पेश की गयी व सलातों सलाम के बाद यौम ए दुआ हुई जिसमेँ अल्लाह से अपने हबीब के सदके मे हमारे मुल्क, सूबे व शहर मे अमनों अमान कायम रहने, बाबरी मस्जिद की शहादत के बाद मारे गये बेगुनाह लोगों की मगफिरत करने, बाबरी मस्जिद की शहादत के ज़िम्मेदारों को सज़ा देने, हमारे मुल्क मे दहशतगर्दो का खात्मा करने, दहशतगर्द के ज़िम्मेदारों को तबाह और बर्बाद करने, नमाज़ की पाबंदी करने, हमारे मुल्क सूबे शहर मे खुशहाली देने, फिरकापरस्त ताकतों को नेस्तनाबूद करने, भाईचारा को मज़बूत करने, नफरत का ज़हर घोलने वालों को कुदरती कहर नाज़िल करने, हमारी खानकाहों, मस्जिदों व मदारिसों की हिफाज़त करने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दुआ मे *ऐ अल्लाह हुज़ूर सरकार मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०)*, मौला अली, हसन हुसैन, हिंदुस्तान के सुल्तान गरीब नवाज़ के सदके मे शहर मे अमनो व अमान कायम रहने, हमारे शहर मे आपसी भाईचारा कायम रहने, अमन के दुश्मनों को नेस्तनाबूद करने, बुराइयों से बचने, नफरत फैलाने व दहशतगर्दों के नापाक मंसूबो को नाकाम करने की दुआ की दुआ मे मौजूद लोगो ने आमीन आमीन आमीन कहा।
दुआ के बाद कानपुर नगर की आवाम से अमन के दुश्मनों से होशियार रहने, अफवाहों से दूर रहने, जिला प्रशासन का सहयोग करने, सोशल मीडिया मे किसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, वीडियों को लाईक व शेयर करने से बचने व अफवाह फैलाने वाले की सूचना तत्काल अपने क्षेत्र के सम्बंधित थाना प्रभारी/चौकी प्रभारी को देने की अपील की गयी।
यौम ए दुआ मे *मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब, इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद इस्लाम चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन, शफाअत हुसैन, महबूब आलम, शारिक वारसी, हाफिज़ मोहम्मद हसीब, अयाज़ अहमद, एजाज़ रशीद, मोहम्मद शादाब, फाज़िल चिश्ती, हाफिज़ मोहम्मद शोएब, अब्दुल रहमान, मोहम्मद जमशेद खान, मोहम्मद नासिर खान, मोहम्मद काशिफ, अलीमुज़्ज़फर, मोहम्मद अशफाक खाँ, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद अज़हर, शारिक सूफी, कमालउद्दीन* आदि थे।
जमीअत उलमा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष ने बुलन्दशहर मे हुए बवाल मे सख्त से सख्त सजा देने की मांग की
शावेज़ आलम
कानपुर :- बुलन्दशहर के स्याना चौकी में हुए भयानक बवाल और माब लिंचिंग के द्वारा इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह के कत्ल पर बेहद अफसोस का इज़हार करते हुए जमीअत उलमा के उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष मौलाना मुहम्मद मतीनुल हक़ ओसामा क़ासमी काज़ी ए शहर कानपुर ने रजबी रोड में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि आज इंस्पेक्टर का कत्ल हुआ है। अगर नफरत की इस मुहिम को फौरन रोका ना गया तो भविष्य में आला अधिकारी और माननीय मंत्री लोग भी इसका शिकार बनने से बच नहीं पायेंगे। मौलाना ने हुकूमत से मांग की कि बुलन्दशहर में जो मामला हुआ उसकी उच्च स्तरीय जांच कराकर दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा दिलाकर जनता को यह पैग़ाम दे कि जो भी शांति भंग करेगा या क़ानून अपने हाथ में लेगा उसका अंजाम बिल्कुल भी अच्छा नहीं होगा। उन्होंने कहा कि हमारा प्यारा देष भारत विश्व के सर्वाधिक शांतिप्रय देशों की श्रेणी में आता है, साम्प्रदायिक सौहार्द और विभिन्नता में एकता यहां की पहचान है, हम सभी ने बहुत सी कुर्बानियां देकर इसको अपने खून से सींचा है, लेकिन जिस तरह से हाल के वर्षां में बुलन्दशहर के अलावा और भी विभिन्न शहरों में असामाजिक तत्वों ने लोगों के दिलों में प्लानिंग के साथ नफरत का ज़हर घोलकर यहां के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने का प्रयास किया है उसकी जितनी निन्दा की जाये कम है। यहां के आपसी एकता और साम्प्रदायिक सौहार्द को क़ायम रखना यहां के सरकारों की ज़िम्मेदारी है। मौलाना ने ताज़ा मामले बुलन्दशहर में पुलिस चौकी में हुए जानलेवा हमले पर कहा कि अगर रक्षक ही सुरक्षित नहीं रहेंगे तो जनता की जान, माल, इज्ज़त, आबरू की हिफाज़त कौन करेगा, न्याय कौन दिलायेगा। अगर साम्प्रदायिकता , भीड़ हिंसा और कत्ल का यह संक्रमण इसी तरह बढ़ता रहा और दोषियों को कानून की गिरफ्त में ना लिया गया तो आने वाले वक्त में कोई भी नहीं बचेगा, सत्ता और सरकारें तो अस्थायी हैं लेकिन इसको हासिल करने के लिए यहां के लोगों को विभाजित ना किया जाये, इनके दिलों में नफरत ना भरी जाये और अगर इस पर फौरन नियंत्रण ना लगाया गया तो वह दिन दूर नहीं जब पूरा देश अफरा तफरी का शिकारकार होगा।
मौलाना ने कहा कि इस समय बहुत तेज़ी से सरकारों विशेषकर प्रषासन से लोगों का भरोसा उठ रहा है। इसलिये बुलन्दशहर के साथ जहां जहां भी असामाजिक तत्वों बल्कि बदमाशों ने धर्म का चोला पहन कर नफरत फैलाने और भीड़ को हिंसा के लिए उकसाने का काम किया है उनकी जांच करवाकर सख्त सज़ा दिलाकर लोगो के ऐतबार को बहाल किया जाये। इसमें सरकारें अपना और पराया ना करें , कानून के रक्षकों पर अप्रत्यक्ष रूप से दबाव ना बनायें बल्कि उन्हें अपना काम पूरी ईमानदारी से करने दें और न्याय की अपेक्षाओं को पूरा करते हुए इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के तमाम क़ातिलों और पुलिस पर आक्रमण करने और आग लगाने वाले अराजक तत्वों पर सख्त धारायें लगायी जायें।
मौलाना उसामा ने इंस्पेक्टर सुबोध कुमार के परिजनों से शोक व्यक्त करते हुए कहा कि अगर उनका कत्ल दादरी केस के कारण योजनाबद्ध तरीक़े से हुआ है तो मामला और भी संगीन हो जाता है और यह अपेक्षा करता है कि पूरी ईमानदारी के साथ इंक्वायरी करके कातिलों और योजना बनाने वालों की पहचान करके उन पर क़ानूनी कार्यवाही की जाये।
- « Previous Page
- 1
- …
- 174
- 175
- 176
- 177
- 178
- …
- 188
- Next Page »