हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के तत्वावधान में दिव्यांगजनो के लिए समस्या समाधान शिविर स्थान शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे आयोजित किया गया!शिविर मे रेलवे यूनिक कार्ड,यू डी आई डी कार्ड,दिव्यांग पेशन, दुकान निर्माण व संचालन हेतु ॠण,दिव्यांग विवाह पुरस्कार योजना,ट्राईसाइकिल,बैसाखी, कान की मशीन,व्लाइन्ड स्टिक व चस्मा आदि योजनाओ के फार्म भरे गये|
राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा की प्रत्येक रवीवार को दिव्यांगजनो की समस्याओ के समाधान के लिए शास्त्री नगर सेन्टर पार्क मे शिविर का आयोजन किया जाता है|
आज शिविर में प्रमुख रूप से राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी,अरविन्द सिंह,बंगाली शर्मा,जौहर अली आदि शामिल रहे।
सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर विरोध दर्ज किया
=========================================
कानपुर 04, जनवरी सीएए/एनआरसी का विरोध देश-विदेश में हो रहा है छात्र/छात्रा, व्यापारी, शिक्षक/शिक्षिकाएं, नौजवान, बुज़ुर्ग, महिलाएं सभी सड़कों पर विरोध कर रहे है लेकिन मुल्क की आवाम की आवाज़ दबाने के लिए सरकार के सारे हथकंडे अपनाने के बावजूद विरोध की आग फैलती जा रही है। मुल्क की सोयी सरकार को जगाने के लिए मोहम्मदी यूथ ग्रुप ने महामहिम राष्ट्रपति जी को नागरिकों के हस्ताक्षरों के द्वारा इस काले कानून सीएए को वापस करने व एनपीआर/एनआरसी लागू न करने को लेकर हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण में व्यापारियों ने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज कराया।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के पदाधिकारी तलाक महल रेडीमेड मार्केट पहुंचे जहा हस्ताक्षर अभियान के दूसरे चरण मे व्यापारियों ने हस्ताक्षर अभियान से जुड़कर अपने हस्ताक्षर कर अपना विरोध दर्ज किया। मोहम्मदी यूथ ग्रुप के हस्ताक्षर चरण के दूसरे दिन 1345 हस्ताक्षर हुए। व्यापारियों मे सीएए/एनपीआर/एनआरसी के खिलाफ गुस्सा था उन्होंने कहा मोदी सरकार ने मुल्क की आवाम की बेज्जती व मुल्क के संविधान के साथ तौहीन की है।
हस्ताक्षर अभियान इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद रफीक, मोहम्मद शाहनवाज़, फैसल खान, शीबू अली, मोहम्मद अंसार, हमज़ा खान, रज्जन अहमद, मोहम्मद जावेद, मोहतशिम अली, मोहम्मद सरताज, मोहम्मद सलीम, अशफाक आलम आदि लोग मौजूद थे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
समाजवादियों ने पाकिस्तान का झंडा जलाया
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । पाकिस्तान में ननकाना साहिब गुरुद्वारे में कल हुए हमले के लिए पाकिस्तान सरकार की लापरवाही को ज़िम्मेदार मानते हुए समाजवादी पार्टी व्यापार सभा ने आज मारियमपुर चौराहे पर पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारों के साथ पाकिस्तान का झंडा जलाया।सपा व्यापार सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता व सपा व्यापार सभा कानपुर नगर के अध्यक्ष हरप्रीत भाटिया लवली के नेतृत्व में आयोजित विरोध प्रदर्शन में पाकिस्तान सरकार से वहां मौजूद सिखों, हिन्दू ,पारसियों ,ईसाइयों को सुरक्षा देने व उपद्रवियों पे सख्त कार्यवाही करने की मांग रखी।प्रदर्शन में काफी संख्या में हर वर्ग हर धर्म के व्यापारी व मज़दूर शामिल हुए।प्रदर्शन में कहा गया की पाकिस्तान सरकार को इसमें शामिल उपद्रवियों को गिरफ्तार करना चाहिए। साथ ही तीर्थयात्रियों को सुरक्षा प्रदान की जानी चाहिए।यह पाकिस्तान सरकार की लापरवाही है।सरकार का कर्तव्य है कि वह धार्मिक स्थल की सुरक्षा, पवित्रता और सुरक्षा सुनिश्चित करे और इससे तीर्थयात्रियों और सिख समुदाय के लोगों की सुरक्षा करे।अभिमन्यु गुप्ता ने बताया की गुरुद्वारे ननकाना साहिब पर बेकाबू भीड़ ने कल हमला कर दिया था। इस दौरान सिख श्रद्धालु मंदिर के अंदर फंस गए थे। भीड़ ने सांप्रदायिक और घृणित नारे लगाए और धर्मस्थल पर पथराव किया।भारत सरकार को मजबूती से पाकिस्तान सरकार को सिख समाज के सम्मान के किये पाकिस्तान को संदेश देना चाहिए।हरप्रीत सिंह लवली ने कहा कि सिखों के इतने महत्वपूर्ण पवित्र स्थान पर उपद्रवियों का हमला दिखाता है कि पाकिस्तान में कानून व्यवस्था शून्य है और सरकार आम जनता विशेषकर सिख व हिन्दू समाज की सुरक्षा के प्रति संवेदनहीन है।सपा प्रदेश उपाध्यक्ष अभिमन्यु गुप्ता, सपा व्यापार सभा अध्यक्ष कानपुर नगर हरप्रीत भाटिया लवली,संजय बिस्वारी,हरिओम शर्मा,गौरव बकसारिया,हरमीक सिंह,हरपाल सिंह,कुलदीप सिंह,सोनू सिंह,अनमोल सिंह,जसविंदर सिंह,सुखप्रीत सिंह आदि मौजूद रहे।
सपा प्रदेश अध्यक्ष ने बाबू पुरवा पहुंचकर मृतक परिवारों से की मुलाकात
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । सीएए के विरोध में प्रदर्शन के दौरान उपद्रव में हुई थी मौत नागरिक संशोधन कानून को लेकर बेगम पुरवा में हुए उपद्रव मैं जान गवाने वाले तीन युवकों के घर अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल उनके दुखों में शामिल हुए! प्रतिनिधिमंडल पहुंच प्रदेश अध्यक्ष ने पीड़ित परिवारों का दर्द सुनकर आर्थिक मदद और न्याय दिलाने का आश्वासन दिया कहा कि दोषियों पर मुकदमा दर्ज करवाने में कानूनी मदद करेंगे! नगर अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान विधायक इरफान सोलंकी व अमिताभ बाजपेई पूर्व विधायक सतीश निगम मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद के साथ सपा महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत रईस के पिता मोहम्मद शरीफ से मिले! रईस के पिता ने न्याय और आवास की मांग रखी जज जज मृतक सबकी पिता तकी और मां कमर जहां तथा मृतक आफताब के भाई मोहम्मद साहेब मां नजमा बानो से मिलने पहुंचे! न्याय दिलाने का आश्वासन देकर कहा कि सरकार से जांच कराकर दोषियों को जेल भेजने की मांग की इसके साथ ही कहा कि कराने में पीड़ित परिवारों की कानूनी मदद की जाएगी सपा प्रदेश अध्यक्ष ने पत्रकारों को बताया कि मृतक के घर वालों से हुई बातचीत की अखिलेश यादव के देंगे! महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत ने मृतक सैफ की मां कमर जहां को पूरा आश्वासन दिया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को यहां की हुई गतिविधियों को लेकर पूरी रिपोर्ट दी जाएगी दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा उनके ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी। जिस तरह पुलिस द्वारा बर्बरता महिलाओं के साथ की गई है महिलाओं पर अत्याचार किए गए हैं इसकी भी रिपोर्ट महिला प्रदेश अध्यक्ष को देकर बैठक की जाएगी! पूरी मदद का आश्वासन दिया! प्रतिनिधिमंडल में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल अध्यक्ष अब्दुल मोइन खान, विधायक अमिताभ बाजपेई, इरफान सोलंकी, पूर्व विधायक सतीश निगम महिला प्रदेश सचिव नूरी शौकत मोहम्मद हसन रूमी फजल महमूद डॉक्टर इमरान, आदि लोग मौजूद रहे!
यात्रियों को छोड़ अब SR पैलेस जैसे होटलो के दरवाजे अय्याशी के लिए खुलते
नदीम सिद्दीकी/अमित कश्यप
कानपुर । शहर के ज्यादातर होटल असल कार्य को त्यागकर अय्याशी के अड्डे में तब्दील होकर रह गए है प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना हरवंश मोहाल।स्थित SR पैलेस होटल में जमकर अय्याशी करवाई जा रही है सुबह होते ही SR पैलेस में युगल जोड़ो की लाइन लग जाती है यात्रियों को रूम मिले न मिले लेकिन युगल जोड़ो को रूम मिलना सौ प्रतिशत तय है कारण है यात्री 24 घण्टे के 500 रुo देगा वही युगल जोड़ा मात्र एक से दो घण्टे के सात सौ से लेकर हजार रुo देता है ऐसा नही है कि सिर्फ SR पैलेस में ही रूम दिए जा रहे है क्षेत्र में 90%होटलो में अय्याशी के लिए रूम दिए जाते है आने जाने वाले युगल जोड़ो में ज्यादतर स्कूल कालेज में पढ़ने वाले स्टूडेंट होते है जिसमे।नाबालिक किशोर व किशोरियों की शामिल है पैसों के लालच में अंधे होते होटल संचालक ये भी नही देख रहे है कालेज से होटलो का सफर तय कर रही इस पीढ़ी का भविष्य क्या होगा
सूत्र बताते है कई बार क्षेत्रीय लोगो ने होटलो के खिलाफ आवाज बुलंद कर कारवाही की मांग की परन्तु हर बार होटल संचालक ये कहकर बचते आ रहे है कि क्या वयस्क जोड़ो को होटल में रूम देना जुर्म है परन्तु।सच्चाई तो ये है वयस्को को रूम देना जुर्म नही है परंतु नाबालिक अय्याशी बिना आईडी लोकल आईडी एवं देह व्यापार को पैसों के लालच में बढ़ावा देने के लिए रूम देना अपराध की क्षेणी में आता है इसके बावजूद नियमो को ताक पर रख होटलो के कमरे चौबीसो घण्टे अय्याशी के लिए खुले रहते है फुल सिक्योर्ड होने का सर्टिफिकेट पाए होटलो पर बिना डर के युगल जोड़े अय्याशी करने पहुच जाते है ऐसा नही है कि इस गोरखधंधे की पुलिस को खबर नही है कहीं ना कही क्षेत्रीय पुलिस की ढील कहे या संलिप्तता की वजह से भी होटल संचालक के पाँव बाहर निकले हुए है वरना क्षेत्रीय लोग शोर मचाए और पुलिस के कानों तक ना जाए ये तो नामुमकिन है
अभी हाल ही माह जनवरी में उच्चधिकरियो के मामला संज्ञान में आने के बाद बी डी पैलेस नामक होटल में छपामारी की गई थी जिसमे आठ युगल जोड़ो को आपत्ति जनक स्थिति में पाया गया था जिन्हें वार्निंग देकर अभिभावको को सौप दिया गया था होटल पर कार्यवाही का असर ये हुआ कि संचालक ने बीडी पैलेस का नाम बदलकर सनराइज गैलेक्सी रखकर फिर से अय्याशी का कारोबार चालू कर दिया जबकि नियमानुसार नई नस्लो का भविष्य बर्बाद कर रहे ऐसे होटलो के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें सील कर देना चाहिए ताकि बिगड़े युवक युवतियों के भविष्य सुधर सके
कार्यकर्ताओ में जोश भर गए योगी
कानपुर । शहर में होने वाले उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के समर्थन में जनसभा करने पहुंचे मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी ने जनता से अपील करी कि वो भाजपा प्रत्याशी को भारी बहुमत से जिताये | चुनावी जनसभा में मुख्यमंत्री ने सरकार द्धारा कराये गए विकास कार्यो को जनता के बीच रक्खा | उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने कहा था कि चप्पल पहनने वाला हवाई जहाज की यात्रा करेगा | इसलिए कानपुर में बंद हुयी हवाई सेवा को चालू किया गया | मुख्यमंत्री ने बताया कि 11 नए एअरपोर्ट को बनाने का काम चल रहा है जिसमे तीन इंटरनेशनल एअरपोर्ट बनाये जा रहे है | कानपुर में मेट्रो सेवा काम चालू कर दिया गया है चुनाव के बाद किसी भी दिन मेट्रो कार्य का शुभारम्भ किया जाएगा | आने वाले दो सालो में आगामी विधानसभा के पहले कानपुर के लोगो को मेट्रो की सवारी करने का काम किया जाएगा | मुख्यमंत्री ने कहा कि यह केवल भाजपा पार्टी में ही संभव है कि एक सामान्य कार्यकर्ता भाजपा में प्रधानमंत्री के साथ साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष व जिलाअध्यक्ष भी बन सकता है | भाजपा में ना तो परिवारवाद है और न ही जातिवाद | कांग्रेस पार्टी पर तंज कसते हुए योगी ने कहा कि राहुल गांधी ने हार के बाद इस्तीफा दे दिया और बाहर का कोई अध्यक्ष ना बन जय इसलिए उन्होंने अपना अध्यक्ष ही नहीं बनाया | कांग्रेस पार्टी बिना पायलेट वाली कार हो गयी है उसमे ना नेता है और ना नीति है साथ ही उसमे देश के प्रति उनकी नियति भी अच्छी नहीं है |
कश्मीर में धारा 370 हटाने का कांग्रेस पार्टी ने विरोध किया था , कांग्रेस पार्टी पकिस्तान की भाषा बोल रही है इसलिए इससे बेशर्मी की बात कोई हो ही नहीं सकती | देश का सबसे पुराना राजनैतिक दल कांग्रेस पार्टी इस प्रकार की भाषा बोले जो देश के हित में ना हो इसलिए देश की जनता इसको स्वीकार नहीं कर सकती है | तीन तलाक के मामले पर मुख्यमंत्री ने कहा कि सदियों से चली आ रही तीन तलाक की कुप्रथा को भाजपा ने समाप्त कर दिया,लेकिन सुप्रीम कोर्ट के फैसले को कांग्रेस पार्टी ने संसद में बदलने का कार्य किया | लेकिन तीन तलाक का कानून बनकर के नारी की गरिमा का सम्मान करने का काम भाजपा पार्टी ने किया |
मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी के बारे में कहा कि उन्होंने जिलाअध्यक्ष को विधायक पद का प्रत्याशी बनाया है | उन्होंने गोविन्द नगर विधानसभा की जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि जब एक कार्यकर्ता चुनकर जाएगा तो वो जनता के विचारो को उचित मंच पर रखने का कार्य करेगा | अपने अंतिम भाषण में मुख्यमंत्री ने जनता से अपील करी और उनसे प्रण लिया कि वो भाजपा प्रत्याशी सुरेंद्र मैथानी को भारी मतों से विजई बनाये |
अवैध दुकानों का गण बना मेजर सलमान झकरकटी बस अड्डा
मो0 नदीम सिद्दीकी
कानपुर । एक तरफ परिवहन मंत्री स्वतन्त्र देव सिंह बस अड्डो का सुंदरीकरण करके बस यात्रियो को विदेशों जैसी सेवा मुहैया करवाने के लिए कोई कसर नही छोड़ रहे है वही इसके उलट उनके मातहत चंद पैसों के लालच में पड़कर बस परिसर में अवैध कब्जा करवा कर अतिक्रमण फैलाए ठेकेदारो पर कार्यवाही के बजाए संरक्षण देने से बाज नही आ रहे है
बताना चाहेंगे मेजर सलमान अंतरराज्जीय झकरकटी बस अड्डा अवैध दुकानों का गण बना हुआ है खुलेआम कई दुकाने अवैध रूप से सजी हुई है जिसके कारण परिसर का हाल बद से बदतर होता दिख रहा है पान मसाला खुले पानी के पाउच घटिया ब्रांडो के चिप्स मूंगफली के साथ दुकानों पर तैनात सैकड़ो अवैध वेंडर परिसर की शोभा बढ़ा रहे है अवैध दुकानों पर लगती भीड़ के कारण बस अड्डा अवैध अतिक्रमण का मकड़जाल सा प्रतीत हो रहा है रोज़ाना आने जाने वाले यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है सैकड़ो यात्री खड़े होकर बसों का इंतजार करने पर मजबूर है नियमानुसार बस परिसर में वही दुकाने लग सकती है जिसका परिवहन विभाग से टेंडर द्वारा ठेका पास हुआ हो इसके अलावा अन्य कोई भी परिसर में दुकान लगाता है तो विभाग उसके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करता है परन्तु कई सालो से परिसर के अंदर दुकाने लगा रहे दुकानदारों को लेकर विभाग कतई गम्भीर नही दिख रहा है
सूत्र बताते है बस परिसर में लगने वाली दुकाने किसी और की नही बल्कि उन्ही ठेकेदारो की है जो सालो से परिसर में काबिज है मात्र एक दुकान का ठेके लिए ठेकेदार विभाग में छेद कर परिसर में कई दुकानें चला रहे है इसमे एक नाम बनारस के ठेकेदार का भी शामिल है सूत्र बताते है ठेकेदार दुकानों पर खुद ना बैठकर अपना एक डमी कैंडिडेट को बैठा देता है जो।अपनी और अपने आकाओ की जेबें खूब अच्छी तरह से भरता है अब इसके लिए उसे यात्रियों से ओवर चार्जिंग के नाम पर ठगी भी करनी पड़े तो इससे उन्हें कोई फर्क नही पड़ता है अभी हाल ही में मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने बस परिसर का निरीक्षण किया था जिसमें ढेर सारी अनियमितताए निकलकर सामने आई थी जिसे जल्द ही दूर करने के लिए बस विभाग को आदेशित भी किया था निरीक्षण के दौरान ही एक दुकानदार से बस परिसर में दुकान लगाने की परमिशन के कागज मांगे गए थे दुकानदार बगले झांकता हुआ रफूचक्कर हो गया था मण्डलायुक्त सुभाष शर्मा ने सभी दुकानदारों के लाइसेंस चेक करने के लिए विभागीय अधिकारियों को सख्त निर्देश भी दिए थे लेकिन उसके बाद ढाक के तीन पात अभी तक किसी भी ठेकेदार के खिलाफ़ विभाग ने कोई कार्यवाही नही की है इससे साफ पता चलता है ये प्रोपागेंडा विभागीय अधिकारियों की मिलीभगत से फैलाया गया है
उच्चाधिकारियों की आहट से ही बदल जाता है कानपुर सेंट्रल
*कानपुर 04 अक्टूबर 2019 (नदीम सिद्दीकी)*
अतिथि देवोभवःअर्थात अतिथि ईश्वर का रूप होता है उसके आहट मात्र से ही घर का पूरा वातावरण ही बदल जाता है जैसे घर के पर्दे चादर का बदल जाना गोलू मोलू को शिष्टाचार की सीख देना अतिथि के आने पर कैसे व्यवहार करना है ये सब परिवार के सभी सदस्यों को बारीकी से सिखाया दिया जाता है ताकि अतिथि को घर का असल वातावरण न दिखाई दे जाए अगर कोई परिवार अतिथि के आगमन से अनभिज्ञ हो और अचानक उसके द्वारे कोई अतिथि पधारे तो सोचिए क्या होता होगा उसकी तो कलई खुल जाती होगी यही हाल आजकल सरकारी विभागो में भी देखने को मिल रहा है अगर किसी उच्चाधिकारी के आने की भनक विभाग को लगती है तो विभागीय अधिकारी से लेकर कर्मचारी तक खुद को गंगा जल से ज्यादा स्वच्छ व शुद्ध कर लेते है जैसे कभी अशुद्धता के निकट गए ही ना हो
यही हाल देश के सबसे अव्वल में शुमार कानपुर सेंट्रल रेलवे का भी हो रहा है उच्चधिकरियो के आने की आहट मात्र से ही रेलवे में हड़कम्प सा मच जाता है देखते ही देखते रेलवे परिसर में सफाई कमियों की लाइन लगा दी जाती है फर्शों को आईने की तरह चमका दिया जाता है अवैध वेंडरों से लेकर फल व छिले खीरे बेच रहे खोमचे वालो को बाहर का रास्ता दिखाती जी0आर0पी0 व आर पी एफ एक साथ नजर आती है टीसी भी पूरी ईमानदारी से अपना काम करते नजर आने लगते है यही नही रेलवे परिसर में बने रेस्टोरेंट व स्टाल के वैध होने का प्रमाणपत्र लेकर घूम घूमकर खानपान सामग्री बेच रहे वेंडर भी गायब हो जाते है जिन अवैध वेंडरों व ठेकेदारो को रेलवे जबरन वैध का तमगा दिए होता है वो तमगा मण्डल अधिकारियों के आने की धमक से धुआं बनकर उड़ जाता है
उच्चाधिकारी के सामने अपने कॉलर खड़ा करने के लिए रेलवे विभाग यही पर नही रुकता है देखते ही देखते रेलवे के आसपास खोमचे ठेले चाय वालो की दुकानों को पल भर में ही लाठी की नोक पर मिस्टर इंडिया कर दिया जाता है जो चंद घण्टे पहले रेलवे पुलिस की सरपरस्ती की बदौलत आबाद थे वो सब गायब कर दिए जाते है अवैध वेंडरों व ठेकेदारो को भी बाहर का रास्ता दिखा दिया जाता है साथ ही सख्त हिदायत भी दी जाती है कि उच्चधिकरियो के सामने न दिखाई पड़े वरना दुबारा
परिसर में ना घुस पाओगे उच्चधिकरियो के आने की सूचना मात्र से हड़बड़ाया रेलवे विभाग अगर इसी तरह से गम्भीरता पूर्वक अपने कार्यो को अंजाम देने लगे तो किसी भी अधिकारी को शायद ही किसी विभाग का दौरा करना पड़े
लेकिन किसी ने सही कहा है पल भर की हरियाली उसके बाद फिर वही रात काली अधिकारियों की ट्रेन छूटते ही स्टेशन फिर पुराने ढर्रे पर आ जाता है अवैध फिर से वैध हो जाते है फलो के टोकरे छिले खीरे के साथ सजा दी जाते है खानपान की बिक्री मनमानी हो जाती है स्टेशन फिर से किसी उच्चाधिकारी के आने की राह तकने लगता है ताकि फिर से विभागीय अधिकारियो की बदले चाल
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर मंडलायुक्त ने दिया स्वच्छता का संदेश
28 सितंबर 2019 कानपुर नगर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की 150 वीं वर्षगांठ के अवसर पर
मंडलायुक्त शिविर कार्यालय में मंडलायुक्त सुभाष चन्द्र शर्मा ने
स्वच्छता के प्रति दृढ़ संकल्पित होने के लिए व स्वच्छता शपथ का संदेश जन जन तक पहुचाने के लिए हस्ताक्षर अभियान के तहत हस्ताक्षर बोर्ड पर संकल्प लेने के पश्चात हस्ताक्षर किया
स्वच्छता शपथ ” का संदेश जन-जन तक पहुचाने के लिए तदविष्यक बैनर में हस्ताक्षर करते हुए मंडलायुक्त श्री सुभाष चंद्र शर्मा एवं अन्य अधिकारी/कर्मी गण।
- « Previous Page
- 1
- …
- 168
- 169
- 170
- 171
- 172
- …
- 188
- Next Page »