कानपुर । बुज़ुर्गाने दीन (औलिया) अल्लाह पाक के नेक और महबूब बन्दे हैं । दिन रात उसी की इबादत में लगे रहते हैं । कुरान पाक मे कहा गया कि अल्लाह के वालियों को न कोई डर है न किसी चीज़ का गम । वह सिर्फ अल्लाह से डरते हैं इसी लिए वः किसी से नहीं डरते ।जो एक (खुदा) से डरता है वह हर एक से नहीं डरता ।उक्त विचार हज़रत सय्यद बाबा के सालाना उर्स में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना मो.हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह ने फातिमा स्कूल चमन गंज में व्यक्त किये। अशरफी ने कहा आज समाज में चोरी,जुआ,बलात्कार,रिश्वत,सूद,माँ बाप को तकलीफ देना,पड़ोसियों से झगड़ा करना,रिश्तेदारों से मेल जोल बंद करना,नमाज़ छोड़ना आम हो चूका है लोगों को चाहिए अल्लाह के वलियों के जीवन अनुसार ज़िन्दगी गुजारें और हर तरह की बुराइयों से बचें और अल्लाह के वालियों का अदब हम पर ज़रूरी है किसी भी हाल में उनकी शान में गुस्ताखी न होने पाए हदीस का मफहूम है जिस ने किसी वली से दुशमनी की उस को अल्लाह की तरफ से जंग का एलान है।इस से पूर्व जलसे की शुरूआत तिलावते कुराने पाक से मो.अहमद अशरफी ने की।और नतिया मुशायरा हुआ कव्वाला हजरात न्र रंग पढ़ा हाफिज अब्दुर रहीम व् अन्य हाफ़िजो ने कुल पढ़ा सलातो सलाम और मुल्क में अमान व तरक्क़ी की दुआओं के साथ जलसा का समापन हुआ।इस मौक़े पर प्रमुख रूप से मौलाना नूर आलम, मो0 शाह आज़म बरकाती,सोनू बाबा,मो0साजिद कढ़ाई वाले,अतीक अन्सारी,राजू,बब्बू,शकील भाई,आरिम हुसैन,अख्तर हुसैन, आतिफ हुसैन,आदिल हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।
सफाई कर्मचारियों का सत्याग्रह
कानपुर । कानपुर में सफाई कर्मचारियों ने सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता के नेतृत्व में संविधान की प्रस्तावना,बापू और बाबा साहेब के पोस्टर हाथों में लेकर सत्याग्रह किया और कहा की संविधान के तहत अनुसूचित व दलित समाज को मिले अधिकारों की हत्या ठेकेदारों के इशारे पर की जा रही है।छावनी परिषद के 200 से ज़्यादा सफाई कर्मचारी विभाग के अधिकारियों व ठेकेदारों पर प्रताड़ना का आरोप लगा कर 7 दिनों से हड़ताल पर हैं।संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद व शाखा छावनी परिषद कानपुर के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया की समय से वेतन न मिलने और तमाम कर्मचारियों को नौकरी से हटाए जाने के विरोध में छावनी परिषद कानपुर के 200 से ज़्यादा संविदा सफाई कमर्चारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं।दलित व सफाई कर्मचारी संविधान के तहत आज अपने अधिकार व सम्मान की लड़ाई लड़ रहे हैं।आज दलित व सफाई कर्मचारी समाज को संविधान के तहत अधिकार की बात करने पर प्रताड़ित किया का रहा है।दलित समाज को धमकी दी जा रही है कि घर तोड़ दिए जाएंगे।छावनी शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ ने बताया की छावनी परिषद के अधिकारी व ठेकेदार मिलकर सफाई कर्मचारियों का उत्पीड़न कर रहे हैं।1 महीने का वेतन भी नहीं मिला और दो पालियों में काम करने का दबाव दिया जा रहा है।धर्मेंद्र सेठ ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री तो चुनाव से पहले कुम्भ में आए थे तब वो सफाई कर्मचारियों के पैर धो गए थे और आज ये हाल है की हमारी सुनी नहीं जा रही।हमारे बच्चे भूखे मर रहे हैं और उल्टा अधिकारी ठेकेदार की मदद करने के लिए हमारे घर तोड़ने की धमकी दे रहे हैं।धर्मेंद्र सेठ ने बताया की जब सफाई कर्मचारियों ने नियमानुसार वेतन की मांग की तब से ही अधिकारी व ठेकेदार उनका उत्पीड़न कर रहे हैं।सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता ने बताया कि लगातार कानपुर में कूड़ा व आवारा जानवरों की समस्या से त्राहिमाम है क्योंकि सफाई कर्मचारी समाज को उनका उचित अधिकार नहीं मिल रहा।बापू,भगत सिंह,सुभाष चंद्र बोस,बाबा साहेब व लोहिया के सपनों के संविधान का अपमान किया जा रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने मांग रखी की बीमारियां फैल रही हैं और ऐसे वक्त में अधिकारियों को संवेदनहीनता का परिचय न देकर जन हित में सफाई कर्मचारी समाज की उचित मांगों को मान लेना चाहिये।संविधान के तहत सभी शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे हैं और अपना अधिकार मांग रहे हैं।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा की सर्व समाज इनके साथ है क्योंकि इनकी वजह से समाज चलता है और इनके साथ अन्याय हो रहा है।अभिमन्यु गुप्ता ने कहा कि इस बात की तकलीफ है कि जाति सूचक संज्ञाओं के साथ इनको दो दिनों से अपमानित व भयभीत किया जा रहा है।सपा नेता अभिमन्यु गुप्ता, अखिल भारतीय सफाई मज़दूर संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ,छावनी शाखा अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ, प्रमोद,मुकेश,मनोज, दुलीचंद, सुधीर,विक्की मास्टर,सोनू मंत्री,सन्नो देवी, मधु, माया, रेखा,रत्ना,सुनितु आदि थे।
माध्यमिक शिक्षक प्रतिनिधिमंडल ने मंडलायुक्त को ज्ञापन सौंपा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक शिक्षणेत्तर संयुक्त संघर्ष मोर्चा ने शिक्षक समस्याओं का ज्ञापन तथा वेतन घोटाले की जांच उच्च स्तरीय जांच कराने हेतु अपर आयुक्त कानपुर मंडल को मांग पत्र सौंपा उक्त सूचना संयुक्त मोर्चा के प्रधान संयोजक श्री प्रेम मोहन मिश्रा ने एक विज्ञप्ति में दी विज्ञप्ति के अनुसार मोर्चे के निर्णय के अनुसार आज तय सुधा तिथि व समय पर मोर्चे के प्रधान संयोजक प्रेम मोहन मिश्र की अगुवाई में 13 सदस्य पदाधिकारियों का प्रतिनिधि मंडल विभिन्न ज्ञापन अपर आयुक्त राजाराम जी से मिलकर विस्तृत वार्ता की और विभिन्न मांग पत्र सौंपा मांगो में प्रमुख रूप से फरवरी का वेतन होली के पूर्व दिए जाने मुनि हिंदू इंटर कॉलेज सहित तीन माध्यमिक विद्यालयों में हुए वेतन घोटाले की कार्यवाही पर असंतोष व्यक्त करते हुए उच्च स्तरीय जांच कराने की मांग की तथा जांच के दौरान परोक्ष अथवा प्रत्यक्ष रूप से शामिल लोगों को कार्यालय से मुक्त करके जांच करने की मांग की ज्ञापन में आदर्श हायर सेकेंडरी स्कूल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों दिनेश कुमार का दिसंबर तथा जनवरी का वेतन बहाल कराए जाने हर सहाय जगदंबा सहाय इंटर कॉलेज के प्रवक्ता राजेश श्रीवास्तव का सुनियोजित कर तरीके से कराए जाने वाले उत्पीड़न को समाप्त करने तथा 30 दिसंबर 2019 को दिए गए ज्ञापन में अंकित समस्याओं को समाधान कराने की मांग की गई अपर आयुक्त राजाराम जी ने ज्ञापनों को स्वीकार करते हुए आयुक्त महोदय से वार्ता करके कार्यवाही हेतु आश्वस्त किया अपर आयुक्त से मिले प्रतिनिधिमंडल में माध्यमिक शिक्षकों के नेता व मोर्चे के संयोजक हरीश चंद्र दीक्षित विजय सिंह यादव कुलदीप यादव राकेश मिश्रा राजेश श्रीवास्तव राजाराम शिव बहादुर यादव पंकज वर्मा राधा कृष्ण पाठक अफजाल अहमद आर पी यादव अनिल कटियार शामिल थे प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त महोदय से मिलकर स्पष्ट घोषणा की है कि होली से पूर्व फरवरी 2020 का वेतन भुगतान नहीं होता है तो मोर्चे के सभी पदाधिकारी व सदस्य होली नहीं मनाएंगे इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक व उनका कार्यालय उत्तरदाई होगा
गरीब नवाज के उर्स में हुआ लगर ए आम अकीदत मंदो ने मांगी दिल की मुराद
कानपुर । गरीब नवाज उर्स कमेटी के तत्वाधान में बेकन गंज पानी की टंकी के पास ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 808 वां वर्ष का आयोजन किया गया जिसमें अकीदत मंदो ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
उर्स मौके पर जमील अकमल द्वारा पढ़ा गया कलाम तेरा नाम ख्वाजा मोईनुद्दीन तू रसूले पाक की आल है पर अकीदतमन्द झूम उठे। कुल शरीफ के बाद लंगर आम का आयोजन किया गया लाखों लोगों को लंगर दिया गया
हाफिज जहीर कानपुरी द्वारा पढ़ा गया कलाम,है जमाने में नाम ख्वाजा का देखिए तो मकाम ख्वाजा का,जोगी जयपाल हो के राजा हो सब करे एतराम ख्वाजा का।सुनकर उर्स में आए हुए जायरीन मंत्रमुग्ध हो गए।
उर्स के बाद मौलाना ने देश में अमन चैन की दुआ की उर्स का आयोजन क्षेत्र के निवासी सलीम अहमद उर्फ पप्पू ने किया । सलीस अहमद पप्पू ने बताया ख्वाजा का उर्स वह उसके साथ कमेटी के लोग काफी सालों से करते आ रहे हैं । जिसमें क्षेत्रीय पार्षद सोहेल अहमद की अहम भूमिका रहती है उन्होंने बताया सोहेल अहमद के संरक्षण में कमेटी के मेंबरान को काफी हौसला मिलता है उर्स का संचालन माजूर कानपुरी ने किया व अध्यक्षता सलीस अहमद ने की उर्स के मौके पर प्रमुख रूप से मोहम्मद नईम,आकिल उर्फ बबलू, मुन्ना भाई,गुड्डू,शकील निजामी,रशीद मोहानी,हाशिम रजा, जमील अकमल,अकमल कानपुरी के साथ क्षेत्र की जनता बड़ी तादाद में मौजूद रही।
सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवें दिन भी रही जारी
कानपुर । अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के आह्वान पर छावनी परिषद के सफाई कर्मियों की हड़ताल सातवे दिन भी जारी रही। संघ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने बताया कि छावनी के सीईओ और ठेकेदार कंपनी के संचालक लगातार कर्मचारियों को धमकी देकर हतोत्साहित कर रहे हैं लेकिन सफाई कर्मचारी निर्भीक होकर जब तक मांगे नहीं मानी जाती, तब तक आंदोलन जारी रखने का दृढ़ संकल्प लिये है और अपनी हड़ताल को जारी रखा है। हड़ताल को विभिन्न राजनैतिक दलों का समर्थन भी प्राप्त हो रहा है। इसी कड़ी में डेमोक्रेटिक फ्रंट के अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने चेतावनी देते हुये कहा कि छावनी के मुख्य अधिशासी अधिकारी अरविंद द्विवेदी ने हड़ताली नेता पप्पू ताराचंद्र को उल्टा लटकाकर मारने व छावनी एरिया में न घुसने देने की धमकी देते हुये शाखा छावनी परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र सेठ का मकान तुड़वाने की धमकी दी है। इसलिये उनके विरूद्ध एससीएसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कराया जायेगा। साथ ही पीपुल्स एसोसिएशन फार टोटल हेल्थ यूथ एप्लाउज तथा इनके संचालक सभी कंपनियों के ठेके तत्काल समाप्त किये जाये। ठेकेदार फर्म और अधिशाषी अधिकारी जातीय भावना से प्रेरित होकर दलितों का घोर अपमान व उत्पीड़न कर रहे हैं जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। हड़ताल के दौरान प्रदेश अध्यक्ष पप्पू ताराचंद ने सफाई कर्मियों का हौसला बढ़ाते हुये संघर्ष को जारी रखने का आह्वान किया। हड़ताल में मलिन बस्ती महापंचायत के अध्यक्ष प्रदीप यादव, भाजपा अनुसूचित मोर्चा के पूर्व जिला अध्यक्ष व लोकतंत्र सेनानी इंद्रपाल भारती, दलित रक्षा प्रहरी के प्रदेश अध्यक्ष राकेश कठेरिया, अनिल कठेरिया, कल्याणपुर विधानसभा अध्यक्ष मालती यादव आदि ने हड़ताल का समर्थन करते हुये उन्हें हड़ताल जारी रखने का आह्वान किया।
सौर्हाद व सद्भाव की होलिका जलाएंगे प्रेमनगर के हयात ज़फर हाशमी
कानपुर । शहर की गंगा जमुनी संस्कृति को जिन्दा रखते हुए पिछले 13वर्षों से प्रेमनगर में रहने वाले हयात ज़फर हाशमी प्रेम नगर चौराहे पर होलिका दहन की व्यवस्था देखते हैं। इस क्षेत्र में मात्र 5 हिन्दु परिवार हैं परन्तु उनको किसी बात की कमी ना रहे इस सोच के साथ हयात ज़फर हाशमी व स्व. मोहम्मद शोएब शिबली ने इस चौराहे पर होलिका दहन की जिम्मेदारी संभाली थी और आज तक यह परम्परा चली आ रही है। यंहा की सजावट लकड़ी डीजे रंग गुलाल की सारी व्यवस्था हयात ज़फर हाशमी द्वारा की जाती है।समय समय पर सद्भावना के कार्यक्रमो के साथ ही दिपावली के अवसर पर सौहार्द के दीप भी प्रज्योलित किये जाते हैं। हाशमी द्वारा शिक्षा के क्षेत्र में 256 बच्चों को गोद लिया गया है जिसमे 107 हिन्दु बच्चे हैं। अब तक 71 शादियां कराई जिसमे 31 हिन्दु बहनें हैं हयात की माने तो उनकी नजर में धर्म जाति से बढ़कर इंसानियत है उनका कहना है क्योंकि पैगम्बर ए इस्लाम ने भी यह कहा कि पडोसी को नराज मत करो, पडोसी भूखा ना रहने पाये, उन्होने शब्द पडोसी का इस्तेमाल किया यह नही कहा पडोसी आपकी जाति का तो ही उसकी मदद करो।
“तुम्हारे सदक़े दरो बाम घर के रोशन हैं, चरागे ताक़े दिले चिश्तियाँ ग़रीब नवाज़”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह बेफज़लेही ता आला उसके महबूब के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसियत के साथ सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ान से आज 6 रजब शरीफ मुताबिक 02 मार्च, 2020 बरोज़ सोमवार को सरकार ख़्वाजा ग़रीब नवाज़ का उर्स सिर्फ हिन्दुस्तान मे ही नही बल्कि सारी दुनिया मे पूरी शानो शौक़त के साथ मनाया गया।अल्हम्दुलिल्लाह सरज़मीने कानपुर मे भी हर गली हर मोहल्ले मे कु़ल की महफिलें मुनअक़िद(आयोजित)हुईं।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.)कानपुर उ.प्र.की जानिब से हर साल की तरह इस बार भी सबीले ग़रीब नवाज़ व इस्तकबाले जुलूसे ग़रीब नवाज़ का कैम्प लगाकर एहतिमाम व इंतिज़ाम अपनी तमाम तर रानाईयों से चमन गंज,मेहम्मद अली पार्क,स्टेट बैंक के पास कानपुर मे हुआ।जिसमे सैकड़ों लोगों ने सबीले ग़रीब नवाज़ मे शरबत पिया और गुलपोशी व फूलों की बारिश करके जुलूस का इस्तकबाले किया गया।
जिसमे मुख्य रूप से फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रजि.) कानपुर के निगराँ सय्यद अमीन मियाँ क़ाज़मी,संस्थापक/महासचिव-अयाज़ अहमद चिश्ती,संगठन मंत्री सय्यद फैज़ अज़ीज़ी, मास्टर मोहम्मद यूसुफ,संगठन मन्त्री ज़ैद खान बरकाती,वरिष्ठ सदस्य अब्दुल वहीद क़ादरी,मोहम्मद एहसान,मोहम्मद सैफ,मेहम्मद हमज़ा,मेहम्मद परवेज़,सगीर अहमद,व सदस्य गण मौजूद रहे।अल्लाह हम सबको एक नेक बनाए और फैज़ाने ग़रीब नवाज़ से मालामाल करे।आमीन।
विधायक ने लुक्का सैलून का किया उद्धघाटन
कानपुर । नई सड़क स्थित छोटी ईदगाह के निकट “लुक्का” सैलून का उद्घाटन बीते रविवार को विधायक अमिताभ बाजपाई ने रिबिन काट कर किया । उन्होंने दुकान मालिक मोहम्मद आकिब को शुभकामनाएं दी मो.आकिब ने बताया कि सैलून में नागरिकों को उच्चकोटि की सुविधाएं उचित मूल्यों पर प्रदान की जाएगी उन्होंने कहा सैलून में कॉस्मेटिक समान ब्रांडेड इस्तेमाल किया जा रहा है । इस अवसर पर मो.अज़ीम रेहान मो.मोहसिन आदि लोग उपस्थित रहें।
बाबू पुरवा से निकाला गया जुलूस-ए-चिश्तिया
कानपुर । अबु बकर मस्जिद के पास बाबू पुरवा से सुल्तान उल हिंद गरीब नवाज मस्जिद हिंदू कमेटी नेतृत्व में काजी शहर मौलाना रियाज अहमद हशमती की अध्यक्षता में जुलूस ए चिश्तिया उठाया गया । शहर काज़ी ने खिताब करते हुए कहा कि गरीब नवाज़ की जिंदगी से हमें हक बोलने और इल्म हासिल करने की सीख दी है । जुलूस मुकम्मल तौर पर इस्लामिक तहजीब का नमूना रहता है जुलूस में लोग सरकार गरीब नवाज की शान में हक मोईन या मोईन नारो सदा बुलंद हुई जुलूस ए चिश्तिया जिंदाबाद हिंदुस्तान जिंदाबाद इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगाते हुए बाबू पुरवा, शगुन गेस्ट हाउस, मुर्गा मार्केट, बेगम पुरवा, लोको कॉलोनी आदि इलाकों में जुलूस निकाला गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मौलाना हाशिम अशरफी उपस्थित हुए। इस अवसर पर मौलाना सलाउद्दीन अजहरी मोहम्मद अहमद मुफ्ती इरफान मिस्बाही मुन्ना खान सतीश शर्मा समसुल अंसारी मौलाना आसिफ इकबाल मोहम्मद शाह आजम बरकाती, हाफिज मोहम्मद रहीम बहराइची अली अहमद वाहिद अजहरी आदि लोग मौजूद रहे।
साड़ ने सपा नेता को किया घायल
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर के नगर सचिव राजू पहलवान को उनके घर के पास आवारा जानवर साड ने घायल कर दिया। नगर सचिव राजू पहलवान सुजातगंज चंदारी निवासी ने बताया कि कानपुर शहर में आवारा जानवरों से जनता परेशान है आए दिन घटनाएं हुआ करती हैं कभी बच्चों कभी बुजुर्गों को आवारा जानवर घायल करते रहते हैं लेकिन नगर निगम इस बात को मानने को तैयार नहीं है की आवारा जानवरों को नगर निगम काबू नहीं कर पा रहा है आए दिन आवारा जानवरों से जनता कितनी परेशान है। नगर निगम के अधिकारियों को अपने कार्य में तेजी लानी चाहिए ताकि लोगों को घायल होने से बचाया जा व अप्रिय घटना होने से बचाया जा सके।
- « Previous Page
- 1
- …
- 163
- 164
- 165
- 166
- 167
- …
- 188
- Next Page »