• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

चमनगंज में एक बार फिर महिलाएं आई सड़को पर

March 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । शहर के थाना चमनगंज स्थित मो अली पार्क में बीते 61 दिनों सीएए, एनपीआर, एनआरसी का विरोध प्रदर्शन महिलाओं का चल रहा है । इस विरोध प्रदर्शन के 60 दिनों में काफी उतार चढ़ाव आये । एक बार फिर प्रशासन के रवय्ये से ये प्रदर्शन पार्क से रोड पर आ गया है । दो दिन पूर्व डीआईजी के आदेश पर पुरूष एव महिलाओं समेत 35 नामजद एव 400 लोगों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन के खिलाफ चमनगंज थाने में मुकदमा पंजीकृत किया गया है । जिस से महिलाओं में आक्रोश था । जो आज रात लगभग 10 बजे सैकड़ों महिलाएं सड़को पर बैठ गईं।
आप को बताते चलें कि मो. अली पार्क के प्रदर्शन को समाप्त करने के लिए प्रदर्शन का 33वां दिन एव बीते 10 फरवरी की रात को प्रशासन ने बल पूर्वक पार्क खाली करा लिया था । महिलाओं ने लाठी चार्ज, और अभद्रता का आरोप लगाते हुए हज़ारो महिलाए सड़को पर बैठ गईं थीं । जिस से मुस्लिम क्षेत्र को जोड़ने वाली सभी सड़के जाम हो गई थी । काफी मान मनोव्वर के बाद महिलाओं की शर्तों पर की किसी के खिलाफ कोई भी मुकदमा पंजीकृत नही होगा और जिन को भी नोटिस दी गई है सब वापिस ले ली जायेगीं और पार्क में शांतिपूर्ण तरीके प्रदर्शन जारी रहेगा । उस के बावजूद दो दिन पूर्व प्रशासन ने मुकदमा पंजीकृत कर लिया । महिलाओं का ये भी आरोप है की जो महिलाएं शहर में हैं नही उन के खिलाफ भी मुकदमा कर दिया । जिस से महिलाओं में आक्रोश फैल गया । जिस का नतीजा ये हुआ कि बदलते मौसम और बारिश के बावजूद महिलाए सड़को पर बैठ गईं और लिखे मुक़दमे वापिस लेने की मांग करने लगी । समाचार लिखे जाने तक शहर का कोई भी आला अधिकारी प्रदर्शन स्थल नही पहुँचा था ।

” जब हम पार्क के अंदर शांति पूर्वक धरना दे रहे थे तब भी पुलिस प्रशासन ने हमारे साथ अभद्रता की थी । जिस कारण हम को सड़कों पर आना पड़ा था । जब प्रशासन से बात हो गई थी की कोई मुकदमा नही किया जाएगा तो ये मुकदमा कैसे किया गया । जो महिलाएं यहां है ही नही उन के खिलाफ भी फ़र्ज़ी मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया । अब हमारी मांग है जब तक ये मुक़दमे नही हटें गए हमे लिखित में नही मिलेगा जब तक हम सड़को पर बैठे रहें गए” ।
धरने में बैठी महिला

Filed Under: Kanpur News

कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण व फायर ड्रिल में दिया सुरक्षा टिप्स

March 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह के अंतर्गत जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण व नोबल एकेडमी फायर सेफ्टी इंजीयरिंग के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर एडविल्स प्रा लि में कोरोना से बचाव का प्रशिक्षण व फायर ड्रिल लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन कानपुर शुभम त्रिपाठी डारेक्टर फायर कालेज के नेतृत्व में कराया शुभारम्भ मनोज गुप्ता मैनेजिंग डारेक्टर मयूर ग्रुप ने किया ।
लखन शुक्ला ने बताया कोरोना की पहचान जिसके संक्रमण से जुकाम से लेकर सांस लेने में तकलीफ जैसी समस्या हो सकती है । इस वायरस को पहले कभी नहीं देखा गया है। इस वायरस का संक्रमण दिसंबर में चीन के वुहान में शुरू हुआ था। डब्लूएचओ के मुताबिक, बुखार, खांसी, सांस लेने में तकलीफ इसके लक्षण हैं. अब तक इस वायरस को फैलने से रोकने वाला कोई टीका नहीं बना है । संक्रमण के फलस्वरूप बुखार, जुकाम, सांस लेने में तकलीफ,नाक बहना और गले में खराश जैसी समस्या उत्पन्न होती हैं । यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में फैलता है इसलिए इसे लेकर बहुत सावधानी बरती जा रही है

। यह वायरस दिसंबर में सबसे पहले चीन में पकड़ में आया कोरोना वायरस से बचने के लिए दिशा निर्देश जारी किए हैं। इनके मुताबिक, हाथों को साबुन से धोना चाहिए. अल्‍कोहल आधारित हैंड रब का इस्‍तेमाल भी किया जा सकता है। इस अवसर पर जीएम मनोज शर्मा म्रदुलेन्द्र सिंह अभिषेक मिश्रा प्रवेश तिवारी मेराज अहमद सुजल आर्या योगेंद्र आदि उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

जिलाधिकारी ने 18 बिंदुओं पर समीक्षा बैठक की

March 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । जिलाधिकारी के द्वारा कचहरी स्थित कलेक्ट्रेट मैं मुख्यमंत्री द्वारा 18 बिंदुओं पर शासन स्तर पर विकास कार्यों की समीक्षा की जाती है जिसके अंतर्गत जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यो की समीक्षा बैठक करते हुए निर्देशित करते हुए कहा कि सभी विभाग अपनी स्थिति सुधारने के लिए रणनीति बना कर सुधारे उक्त के सम्बंध में मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि उन सभी को कड़ी चेतावनी दी जाये जिनकी वजह से जनपद की रैंकिंग खराब हुई है और उन्हें चेतावनी भी दी जाये कि भविष्य में अगर ऐसी स्थिति रहेगी तो उनकी जिम्मेदारी तय करते हुए कार्यवाही की जायेगी । मुख्य तौर पर गांव में साफ सफाई,शौचालय, मनरेगा के कार्य, गौवंश आश्रय स्थल,आरोग्य योजना के तहत सभी के गोल्ड कार्ड बनने है तथा किसान सम्म्मन निधि योजना के तहत पात्रो के वैरिफिकेशन कार्य समय से कराये। उन्होंने प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड सर्वे कर अपनी रिपोर्ट दे कि औद्योगिक क्षेत्रों में किन किन फैक्ट्रियों से किस तरीके का प्रदूषण निकलता है तथा उसकी रोक थाम हेतु क्या क्या आवश्यक प्राथमिक कार्य किया जा रहा है। उन्होंने समस्त विभागो को निर्देशित करते हुए कहा कि वे अपने विकास कार्यो की विस्तृत कार्य योजना बना कर दे साथ ही गंगा नदी के किनारे बसे गांवो में गंगा नदी को स्वच्छ रखने हेतु विभाग क्या कर रहा है साथ ही गंगा की सहायक नदियों को भी संरक्षित करने हेतु माइको प्लान तैयार किया जाये नालो के ट्रीटमेंट प्लांट हेतु भी कार्य योजना तैयार जी जाये जिसकी रिपोर्ट जिला गंगा समिति को भी दिये जाने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कृषि विभाग प्राकृतिक खेती को वैज्ञानिक तरीके से बढ़ावा देने हेतु वृहद तरीके से कार्य योजना तैयार करें। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि निगरानी समितियों की लगातार बैठक हो जिसकी मॉनिटरिंग कराने के निर्देश दिए तथा उसकी रिपोर्ट भी प्रस्तुत की जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सुनील कुमार सिंह, जिला वन अधिकारी तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद ।

Filed Under: Kanpur News

पत्रकारों के विशाल संगठन आईरा ने बनाया पंचम स्थापना दिवस

March 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 05 मार्च 2020. भारत में पत्रकारों के सबसे विशाल संगठन All Indian Reporter’s Association (आईरा एसोसिएशन) का पंचम स्थापना दिवस आज आईरा कार्यालय गीतानगर में धूम धाम से मनाया गया। पंचम स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित विचार गोष्‍ठी का आगाज़ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। आईरा से जुड़े पत्रकारों ने 5 किलो का केक काट कर खुशियां मनाई और प्रसन्‍नतापूर्वक आईरा का स्‍थापना दिवस सेलीब्रेट किया ।
इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में बोलते हुये आईरा के राष्‍ट्रीय मुख्‍य महासचिव पुनीत निगम, राष्‍ट्रीय संगठन मंत्री योगेन्‍द्र अग्निहोत्री, प्रदेश महासचिव अविनाश श्रीवास्‍तव, प्रदेश उपाध्‍यक्ष उमेश शर्मा तथा अमित निगम, प्रदेश प्रवक्‍ता फैसल हयात, आईरा सलाहकार समिति‍ के प्रदेश अध्‍यक्ष अजय श्रीवास्‍तव, प्रदेश सचिव गोपाल गुप्‍ता एवं डा. विपिन कुमार शुक्‍ला, प्रदेश संगठन मंत्री मोहम्‍मद नदीम, प्रदेश संयुक्‍त मंत्री संजय शर्मा, प्रदेश सलाहकार समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष दीपक पाठक, जिलाध्‍यक्ष आशीष्‍ा त्रिपाठी, जिला महामंत्री दिग्विजय सिंह आदि वक्‍ताओं ने आईरा की स्‍थापना और उद्देश्‍यों के विषय में बताया और कहा कि मात्र 5 वर्ष में आईरा ने जो मुकाम हासिल किया है वो दूसरे संगठन 10 साल में भी नहीं हासिल कर पाते हैं।
कहा कि आईरा एकलौता ऐसा संगठन है तो निस्‍वार्थ भाव से बगैर किसी लाभ की अपेक्षा के पत्रकारों के हित के लिये कार्य करता है। वक्‍ताओं ने पत्रकारों के हितों के लिए संगठन की मजबूती सम्‍बन्‍धी कई अहम सुझाव दिए। इस अवसर पर बंगलुरू निवासी वरिष्‍ठ पत्रकार, समाजसेवी और आईरा के नेशनल चेयरमैन डा. तारिक ज़की जी ने फोन पर गोष्‍ठी को सम्‍बोधित किया और सभी आईरा सदस्‍यों को बधाई दी और आईरा की आगामी योजनाओं तथा कार्यक्रमों के विषय में जानकारी दी।
कार्यक्रम का संचालन उपेंद्र अवस्थी ने किया। स्थापना दिवस के इस कार्यक्रम में आईरा से जुडे सैकडों पत्रकारों ने शिरकत की और अपनी एकता और आपसी प्रेम का परिचय दिया।

Filed Under: Kanpur News

कौमी एकता संविधान बचाओ गोष्ठी का आयोजन

March 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कौमी एकता संविधान बचाओ संगोष्ठी का आयोजन कैंप कार्यालय छोटी पार्क में धनीराम पैंथर की अध्यक्षता में हुआ कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि हजरत मौलाना सलमान हसनी रहे। कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए धनीराम पैंथर ने बताया कि संगोष्ठी का आयोजन वर्तमान में भारत में जो दलितों और अल्पसंख्यकों पर अत्याचार हो रहे हैं के खिलाफ बैठक मैं सरकार के ऊपर अत्याचार विषय पर चर्चा की गई। आए हुए सभी सदस्यों ने अपने अपने विचार अपने अपने शब्दों में प्रकट किए और कहा कि हम सभी दलितों के नेता हैं लेकिन हमारे पीछे दलित समाज नहीं हैं। क्योंकि हमारे पीछे नेताओं के काफिले तो हैं जिस दिन हमारे पीछे दलित समाज खड़ा हो गया उस दिन दलितों पर अत्याचार होना बंद हो जाएंगे उसी प्रकार से अल्पसंख्यकों के साथ अल्पसंख्यक नेता तो हैं लेकिन अल्पसंख्यक समाज नहीं है जिस प्रकार से मंगता गांव में दलितों पर अत्याचार हुआ उसको सभी ने देखा और दलित नेताओं ने विरोध भी किया जिस दिन दलित समाज दलितों के उत्पीड़न के लिए खड़ा होगा उस दिन से दलितों पर उत्पीड़न होना बंद हो जाएगा।मुख्य रूप से धनीराम पैंथर, पादरी जीतेंद्र सिंह, प्रदीप यादव, राजेश गौतम, शाकिर अली उस्मानी, चौधरी जिया उल इस्लाम,अशोक कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

स्व0श्यामलाल पुण्यतिथि पर सपाइयों के छलक आए आंसू

March 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नवीन मार्केट स्थित ग्रामीण कार्यालय में लोहिया वादी नेता सपा के प्रथम नगर अध्यक्ष स्व0 श्याम लाल गुप्ता की 20वीं पुण्यतिथि पर जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह यादव द्वारा उनके चित्र पर माल्यार्पण करके ग्रामीण कार्यालय नवीन मार्केट में श्रद्धांजलि सभा मनाई गई ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए पूर्व एमएलसी लाल सिंह तोमर ने कहा की श्याम लाल गुप्ता सच्चे समाजवादी व ईमानदार नेता थे । लोहिया वादी की विचारधारा से जुड़कर जाति धर्म की राजनीति करने वाले के विरोधी थे। वह कहा करते थे ऐसी राजनीति करने वाले लोग समाज धर्म को बांट कर इस देश व प्रदेश को खंड खंड कर देना चाहते हैं। वे राजनीतिक कार्यकर्ताओं का सम्मान देने से कभी पीछे नहीं रहते थे। आए हुए सभी लोगों ने उनके चित्र पर माल्यार्पण करके पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि दी श्याम लाल गुप्ता के पुत्र नितिन गुप्ता ने आए हुए लोगों का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम मुख्य रूप से सुरेश गुप्ता, अबरार आलम खान , शैलेंद्र यादव मिंटू, धर्मेंद्र यादव, मोहम्मद मुर्तजा, मुमताज अहमद, विक्रम सिंह परिहार आदि लोग मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।

Filed Under: Kanpur News

जामिआ अशरफुल मदारिस गद्दियाना में उर्स सरकार-ए-कलां मनाया गया

March 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । इमाम-ए-अहल-ए-सुन्नत हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ सरकार-ए-कलां र.अ. बहुत बड़े वली थे आप के मुरीदों में बड़ी बड़ी महान हस्तियाँ मौजूद हैं उक्त विचारों को जामिआ अशरफुल मदारिस गद्दियाना में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के तत्वाधान में आयोजित गरीब नवाज़ हफ्ता के तहत उर्स-ए-सरकारे कलां की महफ़िल में राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो. हाशिम अशरफ़ी इमाम ईदगाह गद्दियाना के संरक्षण में मौलाना मोईनुद्दीन अशरफ़ी ने व्यक्त किये।उन्होंने कहा सिलसिला ए चिश्तिया की एक शाखा सिलसिला ए अशरफिया भी है जिस के संस्थापक हज़रत मखदूम अशरफ जहाँगीर समनानी हैं और इसी सिलसिले के एक बड़े सूफी बुज़ुर्ग सरकारे कलां हज़रत सय्यद मो.मुख्तार अशरफ अशरफ़ी उल जीलानी हैं आप ही ने हुज़ूर मुफ़्ती-ए-आज़म हिन्द की नमाज़े जनाज़ा पढाई है आप का जन्म किछौछा शरीफ़ के बहुत शिक्षित एवं सम्मानित खानदान में हुआ आप ने अपना पूरा जीवन दीन के प्रचार प्रसार एवं मानव सेवा में व्यतीत किया और लोगों तक ख्वाजा गरीब नवाज़ के मिशन को पहुँचाया और उस को बढ़ावा दिया आप का मज़ार किछौछा शरीफ़ में लोगों की आस्था का केंद्र है आप के मुरीदीन एवं चाहने वाले केवल भारत ही में नहीं बल्कि यूरोप एशिया समेत पूरी दुनिया में फैले हुए हैं जो ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के मिशन को फैला रहे हैं ।अशरफ़ी ने कहा बुजुर्गों से मुहब्बत करें उनका आदर एवं सम्मान करें । मौलाना फ़तेह मो.कादरी ने कहा जो बंदा अल्ल्लाह का हो जाता है तो अल्लाह उस का हो जाता है लिहाज़ा अल्लाह के हुक्म का पालन करो | इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से कारी उसमान बरकाती ने किया संचालन हाफिज मो.अरशद अशरफ़ी ने किया हदया ए नात व मन्क़बत कारी मो.अहमद अशरफ़ी,हाफिज अख्तर हुसैन ने पेश किये सलातो सलाम एवं मुल्क और आलम ए इस्लाम कि तरक्की व खुशहाली,अमनो अमान के लिए दुआएं कि गयीं तबर्रुक बाँटा गया इस अवसर पर प्रमुख रूप से मौलाना सुहैब मिस्बाही,मौलाना शब्बीर आलम,मौलाना मो.तहसीन रज़ा,मौलाना तौक़ीर आलम कादरी,मौलाना गुलाम अनवर,मौलाना मसूद रज़ा,मौलाना समीउल्लाह,हाफिज़ मो.उस्मान,मास्टर मो.असलम खान,हाफिज़ मो.सबीर अली,मास्टर शाकिर अली,हाफिज़ मसूद अशरफी,हाफिज मो.मुश्ताक आदि उपस्थित थे ।

Filed Under: Kanpur News

पास्टर्स एसोसिएशन व यूनाइटेड क्रिश्चियन यूनाइटेड पास्टर्स की संयुक्त बैठक संपन्न

March 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी आप कानपुर एंड यूनाइटेड पास्टर्स कमेटी की संयुक्त बैठक क्राइस्टचर्च संडे स्कूल हाल माल रोड पर संपन्न हुई जिसमें सभी कमेटियों के पदाधिकारी गण एवं बोर्ड के सभी सदस्य उपस्थित हुए सभा की अध्यक्षता पादरी जान डीएस एवं पादरी एसपी लाल एवं पादरी इमैमनुअल सिंह ने की सभा का संचालन कानपुर पास्टर्स एसोसिएशन के महासचिव एवं यूनाइटेड क्रिश्चियन कमेटी आफ कानपुर के अध्यक्ष पादरी जितेंद्र सिंह ने की सभा का संचालन करते हुए सबसे पहले इन दिनों कानपुर के अलग-अलग क्षेत्रों में चर्चा पर किए गए हमलो के विरुद्ध चर्चा करते हुए सभी पादरियों ने मिलकर ऐसे लोगों के खिलाफ एकजुट होकर मसीह समाज के एवं चर्चों के अधिकारियों व सुरक्षा के लिए हर स्तर पर आवाज उठाने का निश्चय किया पादरी जितेंद्र सिंह ने कहा हम सभी मिलकर अपनी बात को प्रशासन के समक्ष एवं मुख्यमंत्री, राजपाल पाल और देश के कानून मंत्री तक अपनी बात को रखेंगे।
संयुक्त बैठक में प्रमुख रूप से पादरी जानसन डीएस पादरी जितेंद्र सिंह पादरी अजीत एंड सन पादरी एसपी लाल पादरी पजल मशीन पादरी संजय अल्विन पादरी संजय राज सिंह पादरी प्रदीप राव पादरी अजय दयाल पादरी आदि लोग रहे।

Filed Under: Kanpur News

गरीब नवाज़ गरीबों,मोहताजों से मोहब्बत एवं उन की मदद करते इसीलिए गरीब नवाज कहलाये

March 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ख्वाजा गरीब नवाज़ ईरान के इलाके सीस्तान के संजर नामी गाँव में सन 1143 इसवी में पैदा हुए आप के पिता का नाम ख्वाजा गयासुद्दीन हसन है और माता का नाम बीबी माहेनूर है आप 46 साल की उम्र में हज के लिए गए वहां से मदीना पहुंचे फिर बगदाद,चिस्त,बुखारा,अस्फ्हान ,हरात होते हुए हिंदुस्तान आये और आप ने यहाँ से ज़ुलमो सितम भेद भाव छुआ छूत को ख़तम किया और लोगों को अमन शांति भाईचारा आपसी मेलजोल का सन्देश दिया।उक्त विचारों को आल इंडिया गरीब नवाज़ कौंसिल के तत्वाधान में आयोजित जश्ने गरीब नवाज़ हफ्ता के १६वें जश्ने गरीब नवाज़ के प्रोग्राम को नूरी मस्जिद के सामने श्याम नगर में कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत मौलाना मो0 हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने व्यक्त किये । अशरफ़ी ने कहा ने कहा गरीब नवाज़ गरीबों मोहताजों से मोहब्बत करते थे गरीबों की मदद करना आपको बहुत पसंद था गरीबों की मदद करने की वजह से आप गरीब नवाज़ कहे जाते हैं आप के दरबार से कोई मंगता खाली हाथ नही लौटा आप गरीबों के लिए लंगर का इन्तेजाम करवाते जो शहर के तमाम ग़रीबों के लिए काफी होता आप ने इनही बातों का पूरी जिंदगी सन्देश दिया आप के संदेशों का पालन गरीबों बेवाओं की मदद बेसहारो को सहारा देना गरीब बच्चो को शिक्षा के लिए किताबे देना गरीब बच्चियों की शादी कराना भूखों को खाना खिलाना मजलूमों की मदद यतीम बच्चों की देख भाल जैसे भले कामो से ही होगा। मौलाना महताब आलम मिस्बाही ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ अल्लाह के बहुत बड़े वली थे।
मौलाना फ़तेह मो.क़ादरी ने कहा ख्वाजा गरीबा नवाज़ ने सादा ज़िन्दगी गुज़ार कर लोगों को सादगी की तालीम दी है मौलाना मुइनुद्दीन अशरफी ने कहा ख्वाजा गरीब नवाज़ को गरीबों से बहुत मुहब्बत थी। और हाफिज़ नियाज़ अशरफी इमाम नूरी मस्जिद ने उलमा ए किराम का हार व फूल से शानदार इस्तिक्बाल किया।जश्न की शुरूआत कुरान ए पाक से कारी मो0अहमद अशरफी ने किया संचालन हाफिज सुबहानल्लाह ने किया।युसूफ रज़ा कानपुरी ,मौलाना खुर्शीद अहमद,हाफिज मुश्ताक, अख्तर हुसैन,निहाल अहमद ने हम्द व नात व मन्क़बत पेश किये प्रमुख रूप से एम् एच खान, हाफिज मो0 अरशद अशरफी,मौलाना अकील अहमद,मौलाना गुलाम हसन,सयद कमर वकील अशरफी,मो0 शकील,इमरान भाई,अबू उसामा,हाजी सरदार खान,हाजी शरीफ अहमद आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

विक्की सोनी बने एसपी सीए के प्रदेश प्रभारी व विनीत कुमार गुप्ता प्रदेश महासचिव घोषित

March 4, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । जानवरों और पशु पक्षियों पर अत्याचार के खिलाफ कार्य करने वाली संस्था सोसायटी फॉर प्रीवेंशन आफ क्रुएलिटी टू एनिमल्स का विक्की सोनी को उत्तर प्रदेश प्रभारी नियुक्त किया गया जबकि विनीत कुमार गुप्ता को उत्तर प्रदेश का महासचिव नियुक्त किया गया है । छाबड़ा गेस्ट हाउस में आयोजित एक प्रेसवार्ता में विक्की सोनी और विनीत कुमार गुप्ता ने बताया यह संस्था भारत सरकार की सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय के अंतर्गत कार्य करती है । जो प्रदेश में किसी भी प्रकार से जानवर पशु पक्षी के खिलाफ हो रहे अत्याचार और शोषण के विरुद्ध आवाज उठाती है यह मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है कि उत्तर प्रदेश में यह कार्य करने का मुझे मौका मिला है निरीह प्राणियों पर अत्याचार कानूनी अपराध के साथ-साथ सामाजिक अपराध भी है। प्रेस वार्ता में प्रमुख रूप से विक्की सोनी विनीत कुमार गुप्ता के साथ-साथ संस्था के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 162
  • 163
  • 164
  • 165
  • 166
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure