कानपुर । विशेष संचारी रोग के अंतर्गत आज पी पी एन इंटर कॉलेज कानपुर में जल जनित रोग और सावधानियों के बारे में एक बैठक का आयोजन किया गया।बैठक को संबोधित करते हुए पीपीएन इंटर कॉलेज कानपुर के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि मनुष्य के शरीर में उपस्थित जल ही जीवन दाता है।जल सभी सजीव प्राणियों के लिए अनिवार्य है।जल उन पांच तत्वों में से एक है जिससे हमारे शरीर की रचना हुई है। जल हमारे मन, वाणी,चक्षु, स्रोत तथा आत्मा को तृप्त करती है।शुद्ध जल का अर्थ है कि मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक अशुद्धियों और रोग पैदा करने वाले जीवाणुओं से मुक्त होना।विश्व भर में 80% से अधिक बीमारियां प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से प्रदूषित जल से होती हैं। शिक्षक सूर्यनारायण ने बताया कि शहरों में बढ़ती हुई आबादी के द्वारा उत्पन्न किए जाने वाले मल मूत्र,कूड़े करकट को पाइपलाइन अथवा नालों के जरिए प्रवाहित करके नदियों व अन्य सतही जल को प्रदूषित किया जा रहा है।प्रवक्ता बलराम ने बताया कि ऐसे महत्वपूर्ण जीवनदायी जल को प्रगति एवं विकास की अंधी दौड़ में रोगकारक बना रहे हैं।संचारी रोग नोडल शिक्षक राकेश कुमार कटियार ने बताया कि विषाणु द्वारा पीलिया, पोलियो,जुकाम,चेचक । जीवाणुओं द्वारा अतिसार, पेचिश, मियादी बुखार,कुकुर खांसी,क्षयरोग कृमि द्वारा फाइलेरिया,पेट के विभिन्न कृमि रोग । प्रोटोजोआ द्वारा पायरिया,पेचिश निद्रा रोग,मलेरिया,रुग्णता आदि उत्पन्न हो रहे हैं । डॉ वरुण मेहता ने बताया कि जल में विशेष तत्व लोहा,मैग्नीज, बेरियम, क्रोमियम,बोरान अन्य लवण नाइट्रेट,सल्फेट, बोरेट,कार्बोनेट आदि मानव स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव डाल रहे हैं।बलवीर सिंह, सुनील कुमार पटेल,सुनील कुमार दिवाकर,सूर्यनारायण, हर्षेंद्र कुमार यादव,प्रदीप कुमार शुक्ला,शरद कुमार सविता आदि उपस्थित रहे ।
अनाथ जरूरतमंद व घर से बिछड़े बच्चों ने मनाया भैया दूज
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 11 मार्च।भैया दूज के शुभ अवसर पर आज सुभाष चिल्ड्रन होम में रह रहे अनाज जरूरतमंद घर से बिछड़े बच्चों ने भैया दूज मनाया जिसमें सभी होम में रहने वाली बहनों ने भाइयों का तिलक कर मिठाई खिलाई व चॉकलेट बिस्किट कुरकुरे चिप्स एवं उपहार बांटे।
आज सुभाष चिल्ड्रन होम में भैया दूज कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें होम के बच्चों के बीच बहनों ने होम में उपस्थित भाइयों के तिलक लगाकर उनकी लंबी उम्र एवं योग्य नागरिक बनने की कामना की
कार्यक्रम में उपस्थिति संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने होम में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए बताया कि भैया दूज का पर्व भाई बहनों के प्रेम का अटूट पर्व है और हम सभी इस मान रखते हैं और बहनों की रक्षा का वादा करते हैं हम सभी को चाहिए कि अपनी बहनों भाइयों के साथ सप्रेम रहे।
इस कार्यक्रम में ढाई दर्जन से अधिक बच्चों जोगी अपने घरों से बिछड़े अनाथ बेसहारा छोड़े हुए जो सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर नगर में रह रहे हैं उपस्थित रहे।
इस पर संस्था के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि इन बच्चों के साथ हमारे द्वारा सभी राष्ट्रीय एवं धार्मिक पर्वों को मनाया जाता है ताकि यह पर्व के महत्व को समझते हुए जीवन में अनुसरण करें।
इस अवसर पर मुख्य रूप से रोटेरियन सतीश चंद गुप्ता रोटेरियन विश्वजीत सिंह राठौर उनकी पत्नी अमिता सिंह वी एम मेमोरियल स्कूल के प्रबंधक राजीव उपाध्याय गिरीश अवस्थी संस्था के अध्यक्ष व सुभाष चिल्ड्रन होम के प्रबंधक कमल कांत तिवारी जी,गौरव सचान सहित सुभाष चिल्ड्रन होम की संजुला पांडे आदि उपस्थित रहे।
सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस एक अप्रैल को अशरफुल मदारिस में होगी
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । नमाज़ इशा मदरसा अल जामि अतुल इस्लामिया अशरफुल मदारिस गद्दियाना कानपुर में सालाना अशरफुल अंबिया कान्फ्रेंस व जश्न दस्तार-ए-फ़ज़ीलत बड़े पैमाने पर आयोजित होगा । यह इत्तेला मदरसे के प्रधानाचार्य हज़रत मौलाना मो. हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गद्दियाना ने दी है उन्होंने यह भी बताया कि यु.पी,बिहार समेत देश विभिन्न सूबों से दरजनों उलमा व शोरा 1 अप्रेल को कांफ्रेंस में शिरकत फरमाएंगे । इंशा अल्लाह बहुत जल्द कान्फ्रेंस में शिरकत फरमाने वाले उलमा-ए-किराम के नामों का एलान किया जायेगा ।लिहाज़ा तमामी अवाम अहले सुन्नत से गुज़ारिश है कि भारी तादाद में शिरकत फरमाएं |
जिलाधिकारी ने औचक निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ ब्रह्म देव राम तिवारी ने कलेक्ट्रेट परिसर तथा सदर तहसील का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में बनी खुली नालियों को ढका जाए तथा परिसर की लगातार सफाई हो यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लटकते बिजली के तारों को व्यवस्थित किया जाए तथा बरसात के पानी को संरक्षित करने के लिए रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम कलेक्ट्रेट के पार्क में बनाए जाने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम यहां बन जाने से कलेक्ट्रेट बिल्डिंग व प्रांगण का पानी संरक्षित हो सकेगा। तत्पश्चात उन्होंने सदर तहसील का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने यहां तहसील के दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि दुकान बाहर ना लगाएं जिससे अवस्था हो स्वयं संज्ञान लेते हुए दुकान अंदर ही लगाए इसकी जिम्मेदारी उन्ही की है इसको दृष्टिगत रखते हुए अपनी दुकान का सामान अंदर ही रखें साथ ही सफाई का विशेष ध्यान भी रखें । उन्होंने तहसील सदर रिकॉर्ड रूम का निरीक्षण करते हुए कहा कि सम्पूर्ण बिल्डिंग में अभियान चलाकर सफाई कराई जाए तथा शेष खाली पड़े रिकार्ड रूम में अन्य रिकार्डों को भी यहां शिफ्ट कराने के निर्देश दिये ।
पैग़ंबरे इस्लाम इल्म का शहर है मौला अली इल्म का दरवाजा है
कानपुर । सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने सवार को गिरने नहीं देती न किसी के क़दमों में न किसी की नज़रों से जीवन के हर मोड़ पर समझौता करना सीखो,झुकता वही है जिसमें जान होती है अकड़ना तो मुर्दे की पहचान होती है इल्म दौलत से बेहतर है, इल्म तेरी हिफाज़त करता है और तू दौलत की,दौलत खर्च करने से घटती है और इल्म खर्च करने से बढ़ता है,अच्छा स्वभाव एक बेहतरीन साथी है,नैतिकता बेहतरीन विरासत है, ज़ुबान का वज़न बहुत ही हल्का होता है मगर बहुत कम लोग ही संभाल पाते हैं उक्त विचार मौला अली के प्रसिद्ध विचारों में से हैं ये बातें मदरसा अशरफुल बनत निस्वा में आल इंडिया ग़रीब नवाज़ कौन्सिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हज़रत (मौलना) मो0 हाशिम अशरफ़ी प्रधानाचार्य अशरफुल मदारिस गद्दियाना की संरक्षण में होने वाले प्रोग्राम जश्ने मौला अली में सोगरा बीबी ने कही उन्हों ने बताया की हजरते मौला अली शेरे खुदा 13 रजब यानि 15सितम्बर सं601में मक्का में पैदा हुए आप पैगम्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद मुस्तफा सल्लल्लाहो अलैहे वसल्लम के दामाद होने के साथ साथ इस्लाम के चौथे खलीफ़ा भी थे आप हज़रत सय्यदना इमामे हसन और इमामे हुसैन रजी अल्लाहु अन्हुमा के पिता भी हैं आप का निकाह पैगम्बरे इस्लाम की बेटी हज़रते बीबी फ़ातिमा से हुआ । आप हुज़ूर कि निगरानी में पले और बढ़े । आपके अन्दर ईमानदारी इंसाफ बहादुरी जैसी तमाम खूबियां मौजूद थीं । पैगम्बरे इस्लाम आप से बहुत मोहब्बत करते थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया अली मुझ से हैं मैं अली से हूँ जिस का मै आका हूँ अली उस के आका हैं । अलेमा सबा ने कहा हजरत अली बहुत बड़े इल्म वाले थे । पैगम्बरे इस्लाम ने फ़रमाया मैं इल्म का शहर हूँ और अली उस के दरवाज़ा हैं । आप के फैसले और फतवे बहुत ही अनमोल और अनोखे होते थे । जिसको पढ़ने के बाद बड़े बड़े इल्म वाले आश्चर्य चकित हो जाते थे । आप की ज़ुबान से ऐसे ऐसे अनमोल बोल निकले हैं जिनको सोने के पानी से लिखने के लायक हैं । उन्हों ने बताया की मौला अली का जीवन मर्दों के लिए और हजरत फातिमा का जीवन औरतों के लिए रोल माडल है फरजाना खातून ने वजू का तरीका बताया रोज़ी खातून ने भी तक़रीर की इस से पूर्व जलसे का आरंभ कुरान ए पाक से महकश बानो ने किया संचालन शाफिया खातून ने किया । नातो मन्क़बत के नज़राने तस्मिया सदिय कोसर,शाजिया,परवीन ने पेश किये सलाम और दुआ पर जलसा ख़त्म हुआ शिरीनी बाटी गयी।
झुग्गी झोपड़ियों में बच्चों को होली एवं खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । समाज सेवी संस्था संस्था हेल्प आदर्श फाउंडेशन के नेतृत्व में दादा नगर पुल के पास झुग्गी झोपड़ियों में रहने वाले सैकड़ों ज़रूरतमंद बच्चों को होली के उपलक्ष्य में पिचकारियां,कलर और मिठाइयाँ का वितरण किया गया और उस समय बच्चों के चेहरे पर ख़ुशी देखने को मिली रंगो का त्यौहार होली असत्य पर सत्य की जीत के लिए मनाया जाता है अध्यक्ष सागर यादव ने कहा कि हमारा मानना है गरीबो की सेवा के लिए हम सभी लोगो को आगे आना पड़ेगा तभी उनके जीवन में खुशियाँ लायी जा सकती है।
इस अवसर पर सागर यादव,उपाध्यक्ष शिवम तोमर, प्रबंधक, अंशु ठाकुर,कोषाअध्यक्ष विनय यादव प्रसून,पूजा त्रिपाठी ,ज़ोया सिद्दीकी,मेघा,श्रद्धा,अदिति,कृतिका,आयुषी,अपर्णा, ऐश्वर्या,आकाश यादव,गुड्डू कुमार,अक्षत श्रीवास्तव,अंकित ,प्रदीप,अमरिंद,आशुतोष,आयुष,विपिन,शोभित,सोमिल,सुयश,अभिषेक,क्षितिज,प्रतिक,धर्म,विनय,अनमोल,प्रथम,अभिषेक आदि लोग मौजूद रहे।
होलिका दहन से पूर्व शहर पुलिस ने बाइक मार्च निकाला
कानपुर । शहर में होली पर्व को सकुशल संपन्न कराने और आपसी भाईचारा कायम रखने के उद्देश्य से सोमवार को होलिका दहन से पूर्व शहर पुलिस ने बाइक मार्च निकाला। बाइक मार्च का नेतृत्व एसपी सिटी राजकुमार अग्रवाल कर रहे थे यह बाइक मार्च कोतवाली से शुरू होकर मेस्टन रोड, लाटूश रोड मूलगंज, घंटाघर ,कलेक्टरगंज ,कोपरगंज, बांसमंडी से होता हुआ अन्य क्षेत्रों में घूमा और वापस कोतवाली में समाप्त हुआ। बाइक मार्च का नेतृत्व कर रहे एसपी पूर्वी राजकुमार अग्रवाल ने कहा कि यह बाइक मार्च जनता की सुविधा के लिए होलिका दहन और रंगों के पर्व परेवा पर किसी तरह की कोई अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर मार्च निकाला गया है। इस मार्च के माध्यम से संदेश दिया गया है कि आम जनता की सुरक्षा के लिए पुलिस प्रशासन बेहद सतर्क और किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत एक्शन लेगी। होलिका दहन के आसपास एस 10 सेक्टर वार वार्डन और वॉलिंटियर्स को तैनात किया गया है ताकि किसी भी तरह की अनहोनी होने पर तुरंत सूचना मिल सके इसी तरह से संवेदनशील क्षेत्रों में भी होलिका दहन के आसपास अतिरिक्त पुलिस बल लगाया गया है और आसपास के संभ्रांत लोगों को भी इस बात की ताकीद की गई है कि वह होलिका दहन के दौरान होने वाले हुड़दंग को रोके और त्यौहार को सकुशल संपन्न कराएं।
जशने विलादत मौला अली,खानकाहे हुसैनी में मनाया गया
कानपुर 09 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम रसूल ए खुदा के दामाद, इस्लाम के चौथे खलीफा, शेर ए खुदा हज़रत मौला अली (रजि०अ०) का जशन ए विलादत मौला अली परम्परागत ढंग से धूम-धाम, शान ओ शौकत, अकीदत के साथ खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की दरगाह 96/39, कर्नलगंज ऊँची सड़क मे मनाया गया।
फज़िर की नमाज़ के बाद कुरानख्वानी का एहतिमाम किया गया बाद नमाज़ ए ज़ोहर जशन ए विलादत मौला अली की शुरुआत तिलावते कुरान ए पाक से हुई, शोरा कराम ने नात मनकबत पेश की जिसमें ” अली के नाम का सिक्का जहाँ मे चलता है यह वह चिराग है जो आँधियों मे जलता है”, “अली के नाम से तूफान भी खौंफ खाते है जिन्हें यकीन नही वो डूब जाते है, फरिश्ते कब्र मे कुछ और पूछते ही नही जुबान पे नाम ए अली सुनकर लौट जाते है।” जशन ए विलादत मौला अली को खिताब करते हुए उलेमा ए कराम ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार हज़रत सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) हज़रत अली को अपना दोस्त बताते हुए कहते है कि मै इल्म का शहर हूँ और अली उसका दरवाज़ा।
अली से मोहब्बत करना ज़िक्र करना इबादत है हज़रत अली की पैदाइश काबे शरीफ मे हुई थी सुबहान अल्लाह। अल्लाह ने शेरे खुदा हज़रत अली को इतनी दिमागी कुवत अता की थी के वो किसी भी मसले का हल कुछ ही पल मे कर देते थे ज़ालिम उनके नाम से ही खौफ खाते थे गरीबों मज़लूमों का मसीहा ऐसा न तो हुआ न ही होगा।
ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने हज़रत अली की जिन्दगी और उनके बताए हुए रास्तों पर चलने व नमाज़ की पाबंदी पर ज़ोर दिया बुराइयों को दूर करने का हल अल्लाह का घर चलो नमाज़ पढे। पंजतन पाक से मोहब्बत करना ज़रुरी है, उलेमाओं ने हज़रत अली ज़िंदाबाद, जशन ए विलादत मौला अली ज़िंदाबाद के नारे बुलंद किये यौम ए विलादत हज़रत अली खुशियों और जशन मनाने का दिन है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र मौला अली करम अल्लाह वजहू होने के बाद दुआ हुई।
दुआ मे खानकाहो के सज्जादानशीनो ने अल्लाह की बारगाह मे मदीने वाले आक़ा,हज़रत अली के सदके मे हम सबको हज़रत अली के बताए हुए रास्तों पर चलने,नमाज़ की पाबंदी करने, हम सबके गुनाहों को माफ करने,हमारे मुल्क सूबे व शहर मे अमनो अमान कायम कर तरक्की देने, हमारे मुल्क को कोरोना वायरस से निजात दिलाने,सीरिया पर रहम करने,बेगुनाह जो जेलों मे बंद है उनकी रिहाई होने, मासूम बच्चों बहू-बेटियों के साथ वहशी हरकत करने वालों को तबाह-बर्बाद करने ज़ालिमों के जुल्म से निजात देने की दुआ की। दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों,बच्चों को मिष्ठान वितरण किया गया।
जश्न मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,शारिक वारसी, मोहम्मद रईस,परवेज़ सिद्दीकी,शाहिद चिश्ती,मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद जावेद,मोहम्मद रज़ा अज़हरी,मोहम्मद शाबान, अबरार वारसी,मोहम्मदअसलम,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद तौफीक, इस्लाम खान,इरफान अशरफी,नूर आलम,मोहम्मद शादाब, मोहम्मद मुफीद,जमालुद्दीन,परवेज़ आलम वारसी,मोहम्मद वसीम,अज़हर खान,ज़ियाउद्दीन, शोएब खान,फाज़िल चिश्ती, माबूद खान,नाज़िम हाशमी आदि लोग मौजूद थे।
5वर्षीय मासूम गुड़िया को पाकर परिजनों की खुशी का ठिकाना ना रहा
शावेज़ आलम
कानपुर 8 मार्च आज चाइल्डलाइन कानपुर ने 5 वर्षीय मासूम गुड़िया को अपने परिजनों से मिलाया उसके खोए हुए बच्चे को पाकर पिता गंगाराम वह माता रूपा की खुशी का ठिकाना न रहा । मासूम बालिका गुड़िया पुत्री श्री गंगाराम जो कि ऑटो चालक है और उनकी बालिका उनके साथी जो कि खेलते खेलते वहां से निकल गई । जिससे वह रास्ता भटक गई और कानपुर सेंट्रल स्टेशन भटकने लगी जहां बालिका को अकेला देख थाना कोतवाली में तैनात पुलिसकर्मी कुणाल कुमार ने बालिका को उचित संरक्षण प्रदान करने के उद्देश्य से चाइल्ड लाइन कानपुर को सूचना दी सूचना मिलते ही चाइल्ड लाइन काउंसलर मंजुला तिवारी और कार्यकर्ता शिवकुमार वहां पहुंचे और बालिका को अपनी सुपुर्दगी में लिया चाइल्डलाइन कार्यकर्ताओं द्वारा बालिका के द्वारा बताए गए पते के अनुसार परिजनों का कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर खोज करने का प्रयास किया गया । लेकिन सफलता न मिलने पर बालिका को चाइल्ड लाइन कानपुर में संरक्षण दिया गया था क्योंकि बालिका स्टेशन का नाम बताने में असमर्थ थी बालिका गुड़िया उम्र लगभग 5 वर्ष पुत्र श्री गंगाराम निवासी अनवरगंज स्टेशन की है जो कि अपने माता-पिता के साथ अनवरगंज स्टेशन पर रहती है और पिता के साथ बड़े चौराहे पर आई थी जहां उसकी लापरवाही के कारण पिता से बिछड़ गई जिससे वह सड़क पर अकेले रह गई और लावारिस हालत में पुलिस को मिली बालिका की खोज करते करते बालिका के पिता थाना कोतवाली गए जहां उन्हें ज्ञात हुआ कि बालिका चाइल्डलाइन कार्यालय में है जिसके पश्चात बालिका के पिता चाइल्डलाइन कार्यालय आए यहां समस्त आवश्यक का की कार्रवाई के बाद बालिका को उनके पिता गंगाराम माता रूपा के सुपुर्द कर दिया । चाइल्डलाइन कानपुर के सामान्य प्रतीक धवन ने बताया कि परिजनों की लापरवाही के कारण बच्चे अपने परिजनों से बिछड़ जाते हैं और उनको परिजनों से दूर रहना पड़ता है उसी प्रकार का मामला आज चाइल्ड लाइन कानपुर के प्रकाश में आया जहां पिता गंगाराम की लापरवाही के कारण आज उसकी बालिका उससे बिछड़ गई और अंततः चाइल्ड लाइन कानपुर को बालिका को उसके परिजनों से मिलाने में सफलता मिली साथ ही उन्होंने बताया कि अपनी खोई हुई बालिका को पाकर उनकी खुशी का ठिकाना रहा और उन्होंने चाइल्ड लाइन कानपुर का आभार व्यक्त किया ।
कोरोना से बचाव के लिए मदरसे के बच्चों ने मांगी दुआ
कानपुर । मदरसा समीउल उलूम के तत्वावधान में दलेर पुरवा स्थित हाजी रवि उल्ला मंसूरी की अध्यक्षता में करोना वायरस से बचने की दुआ की गई जिसमें कानपुर भारी संख्या में बच्चों व आम जनता शहर राजनैतिक राजनीतिक पार्टियां भी करोना वायरस से होने वाली बीमारियों से बचाव के लिए कई संस्थाओं से मदद कर रहे हैं । लोगों को जागरूक कर रहे हैं शहर में करोना वायरस से बचाव के लिए जगह-जगह मास्क बांटे जा रहा है । सैनिटाइजर से हाथ धोने के लिए अपील की जा रही है । खांसी जुखाम महिला जैसे बीमारी होने पर मुंह में हाथ रख कर खांसी और जीतने पर भी उनसे दूर रहने की अपील की जा रही है । शहर में होम्योपैथिक दवाइयां मुफ्त बांटी जा रही है जिससे वारिस का कोई असर न हो सके लोग सुरक्षित रहे । गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया इस अवसर पर प्रबंधक हाजी रबीउल्लाह मंसूरी ने कहा कि तमाम लोगों को अपने भेदभाव को भुला कर इस बीमारी से बचने के लिए प्रयास करना चाहिए इस अवसर पर मतीउल्लाह, ईदू,मो अमान,हाफिज,मो सिद्दीक उपस्थित थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 160
- 161
- 162
- 163
- 164
- …
- 188
- Next Page »