• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

गैंजेस क्लब में होली मिलन समारोह सम्पन्न

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आर्य नगर स्थित गैजेस क्लब क्लब में होली मिलन का कार्यक्रम हर्ष उल्लास के साथ मनाया गया इस अवसर पर बड़ी संख्या में क्लब सदस्यों एवं उनके परिजनों ने एक दूसरे को होली की शुभकामनाएं दी कार्यक्रमों मैं मुख्य अतिथि विजय कपूर के चेयरमैन क्लब विजय कपूर उपस्थित हुए। साथ फूलों की होली खेली और कहा कि होली आपसी प्रेम और सद्भावना का पर्व है हम सबको इससे प्यार से मनाना चाहिए चेयरमैन ने उपस्थित जनों को होली की शुभकामनाएं दी इस अवसर पर इला अरुण वाधवा,नवीन मल्होत्रा,संदीप सिंह,अनूप जैन,सुरेंद्र भगत,डी0सी0 अहूजा, मोहित अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे

Filed Under: Kanpur News

प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना आवासों का जिलाधिकारी ने किया निरीक्षण

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । जिलाधिकारी/केडीए उपाध्यक्ष डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने गंगा गंज पनकी ,महावीर नगर विस्तार योजना के तहत बने प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना के तहत बने आवासो के कार्यो का किया निरीक्षण। निरीक्षण के दौरान उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि आवासों में रहने वाले लोगो की मूल भूत सुविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए उनको और सुव्यवस्थित किया जाये, उन्होंने कहा कि बालकनी में लगी ग्रिल जो 3 फिट की है जिसकी जगह 4 फिट किया जाये ताकि नीचे देखने मे व्यक्ति सुरक्षित रह सके, किचन में बर्तन व अन्य समान को रखने के लिए एक और अलमारी की तरह लोहे का खाना बनवाया जाये, बालकनी में कपडे फैलाने के लिए अलग से बाहर की तरफ लोहे की छड़ लगाने के साथ हुक भी लगाया जाये ताकि उन्हें कपड़े फैलाने में सुविधा रहे ।आवास में अंदर प्रवेश करते हुए लगाए गए टाइल्स कुछ ऊँचे थे जिसको स्लोप बनाने के लिए निर्देशित किया ताकि कमरे में प्रवेश करते समय ठोकर न लगे ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इन आवासों के चारो तरफ ब्लाक वार बाउंडरी कराई जाए और उनमें प्रकाश व्यवस्था भी सुनिश्चित करायी जाये। उन्होंने बाउंड्री के चारो तरफ छायादार पौध रोपण कराने के निर्देश दिये तथा सड़क के किनारे व डिवाइडर के बीच में भी पौधरोपण कराने के निर्देश दिये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां पर भी पार्क बनाया जा रहा है इन पार्को में बच्चों के लिए झूले, ओपन जिम,बैठने की व्यवस्था कराते हुए विशेष तौर पर इन पार्कों में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए पंचवटी वृक्ष लगाने के निर्देश दिये। निरीक्षण के दौरान केडीए के संबंधित अधिकारी गण मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

एम0 ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल में हुआ वार्षिक उत्सव

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । दलेल पुरवा स्थित एम0ए0 सोलंकी मेमोरियल स्कूल के वार्षिक उत्सव के सद्भ भावना से ओतप्रोत रंगारंग कार्यक्रम किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में काजी शहर मौलाना आलम रजा नूरी उपस्थित हुए। मौलाना आलम रजा नूरी ने कहा कि देश की प्रगति में महजबी शिक्षा के साथ-साथ आज की रोजगार तालीम भी उतनी ही आवश्यक है जितनी की दुनिया भी चीजें यह ऐसा धन है जिसका ना कोई बंटवारा कर सकता है और ना ही छीन सकता है मदरसे के माध्यम से पढ़ाने वाले बच्चों में दीनी तालीम की नींव सोलंकी मेमोरियल स्कूल डाल रहा है शिक्षा इंग्लिश मीडियम स्कूल के माध्यम से किफायती कीमत पर दे रहा है इस दौरान कोरियोग्राफी के माध्यम से देश की एकता को बल देने के लिए नाटकों का बड़े ही सुंदर ढंग से बच्चों ने पेश किया इसके अलावा देशभक्ति के गीतों पर बच्चों ने धमाल मचा कर प्रोग्राम को रोचक बना दिया जिससे श्रोताओंगणों की नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी एक के बाद एक प्रस्तुतीकरण तालियां बटोरी आज नगर के सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने विशिष्ट अतिथि के रूप में अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा ईश्वर का अमूल्य वरदान है व्यक्तित्व की पहचान होती है मुक्त जिला उद्योग केंद्र के सहायक आयुक्त एसपी यादव ने व्यवसायिक शिक्षा के महत्व को बताया समाजसेवी संस्था शकर वेलफेयर सोसाइटी की अध्यक्षता नूरी शौकत ने कहा कि मुस्लिम समाज में बेटियों की शिक्षा के प्रति जागरूकता आने लगी है जिस पर उन्होंने स्कूल प्रबंधक के शिक्षा पर उठाए गए कदम की भूरी भूरी प्रशंसा की। स्कूल प्रबंधक हाजी कौशल सोलंकी। ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं से जोरदार स्वागत कर उन्हें स्कूल के स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन मोहम्मद मुर्तुजा ने किया। कार्यक्रम में मोहम्मद मुर्तुजा अबरार अली डॉक्टर शत्रुघ्न सिंह नफीस जीशान अंसारी तौफीक अंसारी सिकंदर सिद्दीकी अजय अवस्थी आदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

होली मिलन समारोह में दिखा सर्व धर्म सद्भाव

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज समाजसेवी पूर्व पार्षद मनोज सोनी के निवास पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया जिसमे आपसी भाईचारे का संदेश दिया।
होली मिलन समारोह में पहुंचे विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।
इस अवसर पर सर्वधर्म के लोगो को अभीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी।
समाजसेवी मनोज सोनी ने कहा कि होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है।
सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर ने कहा कि समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो।इस अवसर पर मुख्य रूप से विधायक आर्य नगर अमिताभ बाजपेई, सिख कल्याण समिति के अध्यक्ष हरप्रीत सिंह बब्बर, मनोज सोनी, हयात जफर हाशमी, महेश गुप्ता, दविंदर सिंह,विभोर शर्मा, पारस गुप्ता,अमर सोनी, करन कोहली, गगन दीप सिंह,सवि गांधी आत्मजीत सिंह, प्रकाश गुप्ता, शिवम गुप्ता आदि लोग रहे।

Filed Under: Kanpur News

दरोगा राम भवन को जौहर एसोसिएशन ने किया सम्मानित

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में कानपुर नगर के थाना बजरिया के चौकी प्रभारी फूलमती तिराहा राम भवन तिवारी की विगत दिनों थाना क्षेत्र के सीसामऊ चौराहे पर चार पहिया वाहनों की टक्कर की सुचना पाकर पहुंचे थे। दरोगा ने ना केवल मानवता की मिसाल पेश की बल्कि पुलिस विभाग की अच्छी छवि को दर्शाया।
राम भवन तिवारी ने घायलों को सबसे अपने निजी वाहन मे बठाया और हैलट अस्पताल ले पहुंचें जहां स्टेचर की कमी होने पर उन्होंने घायलों को अपनी पीठ पर लादकर इलाज शुरू कराया।

उनके इस सरहानीय कार्य को देखते हुए आज जौहर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने थाना बजरिया पहुंच कर उनका सम्मान किया और प्रशस्ति पत्र देकर दरोगा का मनोबल बढाया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के पुलिस कर्मियों को तिवारी जी से सीख लेनी चाहिए और अपनी छवि को जनता की नजर में और बेहतर बनाना चाहिए।
इस मौके पर हयात ज़फ़र हाशमी के अलावा इखलाक अहमद डेविड, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी, डॉ ज़फर खान, मोहम्मद ईशान, मोहम्मद इलियास गोपी, शहनावाज अन्सारी, ज़मीर खान, फैजान डीके आदि थे।

Filed Under: Kanpur News

रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति कराएगा 500 गरीब बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में निशुल्क प्रवेश

March 14, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

शावेज़ आलम
कानपुर 14 मार्च अक्सर देखा जाता है कि आर्थिक रूप से कमजोर परिजन अथवा अन्य कारणों से ऐसे बच्चे जो शिक्षा से वंचित हैं उनको शिक्षा से जोड़ने के लिए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा बच्चों का मान्यता प्राप्त स्कूलों में मुफ्त दाखिला कराने की योजना बनाई है जिस क्रम में कानपुर नगर में 500 गरीब बच्चों को शिक्षा से जोड़ा जाएगा शिक्षा के अधिकार अधिनियम के बारे में बताया के शिक्षा के अधिकार अधिनियम में उल्लेखित हैं कि स्कूलों द्वारा 25 फ़ीसदी गरीब बच्चों को प्रवेश दिया जाएगा जबकि ऐसे स्कूलों द्वारा गरीब बच्चों को ना तो प्रवेश दिया जा रहा है और ना ही इसके लिए कोई भी प्रयास किया जा रहा है जिससे ऐसे बच्चों को प्रवेश मिल सके जिस कारण इन स्कूलों में गरीब बच्चों के प्रवेश की संख्या शून्य है जिसको ध्यान में रखते हुए रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति द्वारा अलाभित समूह व दुर्बल वर्ग के बच्चों को मान्यता प्राप्त स्कूलों में प्रवेश दिलाने की योजना बनाई गई है । रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के अध्यक्ष कमल कांत तिवारी ने बताया कि अगर परिजन अलाभित समूह अथवा दुर्बल वर्ग से है और उनके बच्चे की उम्र अप्रैल 2020 को 3 वर्ष से अधिक एवं 6 वर्ष से कम है जो नर्सरी केजी एवं कक्षा 6 वर्ष से अधिक और 7 वर्ष से कम हो तो कक्षा 1 में निशुल्क एवं अनिवार्य बाल शिक्षा अधिनियम की धारा 12 (1) ग के अंतर्गत मान्यता प्राप्त स्कूलों में फ्री शिक्षा पाए और काफी किताबें हेतु अभिभावकों के खाते में ₹5000 वार्षिक अनुदान भी दिया जाएगा साथ ही उन्होंने बताया कि अलाभित समूह के लिऐ योग्यता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति विकलांग विधवा पेंशन प्राप्त करता निराश्रित बेघर हुआ निशक्त बच्चा पात्र हैं इसके लिए उपरोक्त का लाभ लेने के निवास लिए प्रमाण पत्र जाती प्रमाण पत्र बच्चे का जन्म प्रमाण पत्र उपलब्ध करना होगा रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के चार्टर अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता ने शिक्षा का अधिकार अधिनियम की विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि भारत सरकार द्वारा देश मैं प्रत्येक 6 से 14 वर्ष छोटे बच्चों को शिक्षा से जोड़ने एवं उसे मुफ्त एवं अनिवार्य रूप से शिक्षित करने के उद्देश्य से मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम वर्ष 2009 मैं बनाया गया । साथ ही उन्होने बताया कि देश मैं बच्चों को शिक्षित करने हेतु भारत सरकार द्वारा मुफ्त एवं अनिवार्य शिक्षा अधिनियम लागू हुए कई वर्ष बीत गये लेकिन हमारे देश के बच्चे अभी भी शिक्षा से वंचित है जिससे कई प्रमुख कारण हैं इनमें से एक गरीबी और जागरूकता कि कमी भी है और स्कूलों तक बच्चों कि पहुंच ना बन पाने मैं प्रत्यक्ष रूप से अभिभावक भी जिम्मेदार हैं ऐसे क्षेत्र मैं शिक्षा से वंचित बच्चों के मामले को चाइल्ड लाइन तक पहुंचना है ताकि ऐसे बच्चों और उनके परिजनों की काउंसलिंग करके उन्हें शिक्षा से जोड़ना और उनका पुनर्वासन करना है ।

Filed Under: Kanpur News

उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के विरोध में अपर जिलाधिकारी को दिया ज्ञापन

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ खान

सड़कों पर उतरेगा देश का अधिवक्ता
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति के नेतृत्व में अधिवक्ताओं को केन्द्र सरकार द्वारा उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के दायरे में लाए जाने के प्रस्तावित संशोधन के विरोध में अधिवक्ता गण जिलाधिकारी कार्यालय पर पहुंचे । वहां पर बोलते हुए संयोजक पं०रवीन्द्र शर्मा ने कहा कि अधिवक्ता न्यायालय का अधिकारी है और न्याय प्रक्रिया में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है प्रस्तावित संशोधन के द्वारा अधिवक्ताओं की स्वतंत्रता को जंजीरों में बांधने का प्रयास किया जा रहा है जिसे अधिवक्ता समाज कभी स्वीकार नहीं करेगा । प्रस्तावित संशोधन के दूरगामी प्रभाव भारत की संवैधानिक व्यवस्था पर विपरीत रूप से पड़ेंगे।यदि अधिवक्ताओं को सेवा प्रदाताओं के दायरे में शामिल कर उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के अंतर्गत लाया जाता है तो देश का संपूर्ण अधिवक्ता सड़कों पर उतरेगा और आंदोलन करेगा जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी भारत सरकार की होगी है । प्रस्तावित संशोधन को तत्काल वापस लिए जाने हेतु रामविलास पासवान उपभोक्ता संरक्षण मंत्री भारत सरकार नई दिल्ली को संबोधित ज्ञापन विवेक कुमार श्रीवास्तव एडीएम सिटी कानपुर नगर को दिया गया । ज्ञापन प्राप्त कर उन्होंने कहा कि आपका ज्ञापन तत्काल आवश्यक कार्रवाई हेतु भारत सरकार को भेज दिया जाएगा।प्रमुख रूप से पं0रवीन्द्र शर्मा,अजय श्रीवास्तव,एस0के0सचान,मो0 कादिर खा,फिरोज आलम,करीम अहमद,संतोष अग्निहोत्री,अर्जुन द्विवेदी,मधु यादव,अमित शुक्ला,अनिल धानिया,मोहित राजपूत,सुधीर बाजपेई,अनूप शुक्ला,शाहिद जमाल,आदि रहे।

Filed Under: Kanpur News

व्यापारियों ने गौरैया बचाओ,चलाया अभियान

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । ग्रामीण उद्योग व्यापार मण्डल द्वारा गौरैय्या बचाओ के अंतर्गत संगठन के पदाधिकारियो द्वारा स्वरुप नगर थाने में प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाने का अभियान प्रारम्भ किया गया । कोतवाल अश्वनी पाण्डेय को गौरैय्या बचाओ गौरैय्या बढ़ाओ की शपथ दिलाई गयी ।व्यापारियो ने अभियान को इन गर्मियो में जोर शोर से चलाने का संकल्प लिया।कार्यक्रम के दौरान बोलते हुए उत्तर प्रदेश युवा उद्योग व्यापार मण्डल के प्रदेश महामन्त्री संदीप पाण्डेय ने कहा कि व्यापारियो के द्वारा गौरय्या को बचाने का अभियान प्रत्येक वर्ष चलाया जाता है।इस वर्ष संगठन के द्वारा प्रदेश के प्रसिद्ध व्यक्तिओ को घोसले भेंट कर गौरैय्या बचाओ अभियान चलाया जायेगा।
हम सब लोगो का फर्ज बनता है कि बेजुवान् पक्षियो को दाना और पानी दे तथा अपने अपने घरो में घोसले लगा कर पक्षियोको आसरा प्रदान करे घोसले लगा देने से गौरैया सहित अन्य पक्षियो को रहने तथा उनको अंडे देने में सहूलियत होती है । जिससे उनका वंश बढ़ता है।विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए सरकार के मंत्रीओ से भेंट उनसे विलुप्त हो रही गौरैय्या को बचाने के लिए कार्य योजना बनाने की मांग करेंगे ।कानपूर सहित पूरे प्रदेश में गौरैय्या हाउस बनाने की मांग करेंगे। व्यापारियो से अपील करेंगे की ओ अपने प्रतिष्ठान में घोसले लगाए तथा दाना पानी की व्यवस्था रखे।आने वाले ग्राहकों को भी इस अभियान से जोड़ कर जनता को जागरूक करने का कार्य करे ।घोसला भेंट करने में प्रमुख रूप से प्रशांत मौर्य संजय मौर्य सौरभ मिश्रा अनूप यादव लकी कुशवाहा अदि लोग मौजूद रहे।

Filed Under: Kanpur News

चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में जिलाधिकारी ने की बैठक

March 13, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चिन्हितकरण,पंजिकरण एवं नामांकन कार्यक्रम के सम्बंध में कलेक्ट्रेट सभागार में कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी महोदय ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मेरी बैठकों में केवल जिला स्तरीय अधिकारी जिनको बैठक में बुलाया गया हो वो ही उपस्थित रहे,अपने प्रतिनिधि को बिना मुझे अवगत कराएं न भेजे आज बैठक में अल्पसंख्यक अधिकारी,पंचायत राज विभाग ,समाज कल्याण विभाग तथा ए0एल0सी0 द्वारा स्वयं न उपस्थित हो कर अपने प्रतिनिधि को बैठक में भेजने पर सभी का स्पस्टीकरण मांगने के निर्देश दिये।बैठक के दौरान समस्त अधिकारी उपस्थित हो गए थे।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि परिषदीय विद्यालयों के बच्चों तथा पब्लिक स्कूलों के बच्चों को 2 माह में एक बार इन बच्चो के आपस मे स्कूलों का भ्रमण कार्यक्रम बनाया जाए जिससे बच्चों की कुछ मानसिकता बदलेगी जैसे परिषदीय स्कूल के बच्चों को पब्लिक स्कूलों का भ्रमण कराया जाए,पब्लिक स्कूलों में किस तरीके से बच्चे पढ़ते है बैठते है वहा कैसा वातावरण है उसके लिए उनका भ्रमण कराया जाए ।इसी तरह पब्लिक स्कूलों के बच्चों को परिषदीय स्कूलो व ग्रामीण क्षेत्रों का परिवेश उन्हें पता चल सके इसके लिए उनको,खेल,खलियान,बाग,बगीचों ,तालाबों,कुओं नहरों आदि प्राकृतिक संसाधनों का भ्रमण कर उन्हें विस्तार से बताया जाये कि उनकी धरोहर हमारी संस्क्रति के एक रूप यह भी है जिसका हमारे जीवन मे कितना महत्व है उन्हें पता चल सके साथ ही उन्होंने कहा कि यह विजिट प्रतिकूल मौसम में ही कराया जाए,इसके लिए एक कार्य योजना बनाने के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को निर्देशित किया।जिलाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त पब्लिक स्कूलों में यह सुनिश्चित किया जाए कि गरीब बच्चों के लिए जो सरकार द्वारा योजना चलाई जा रही है उनको अपने विद्यालय में पंजीकरण कराना सुनिश्चित किया जाये जिसके तहत गरीब बच्चों का एडमिशन पब्लिक स्कूलों किया जाना है जिसे समस्त स्कूल प्रबंधन कराना सुनिश्चित करें यदि जिन भी विद्यालय की शिकायत प्राप्त होती है कि उनके द्वारा एडमिशन नही लिया गया तो उनका पंजीयन निरस्त कर दिया जाये उक्त निर्देश जिला विद्यालय निरीक्षक को दिये समस्त स्कूलो को यह अवश्य जानकारी रहे कि सरकार की योजना का पालन न करने वाले विद्यालयों की मान्यता निरस्त करा दी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त एबीएसए अपने-अपने क्षेत्रों में बृहद अभियान चलाकर बिना मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को तत्काल बंद कराए यदि बिना मान्यता के स्कूल चलते मिले तो उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज करायी जाये।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए प्रदेश सरकार विभिन्न लाभकारी योजनाएं चला रही है जिसके तहत कायाकल्प योजना के अंतर्गत समस्त विद्यालयो में बेहतर वातावरण करते हुए उनका कायाकल्प कराये जाने के निर्देश दिये।समस्त विद्यालय में वृहद वृक्षारोपण कराते हुए उनमें शौचालय,पेयजल व्यवस्था तथा समस्त विद्यालयों में बच्चों के लिए लाइब्रेरी बनाई जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि अभियान चलाकर बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करते हुए उनकी टैगिंग करते हुए उनका पंजीकरण कराया जाये साथ ही उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि ईट,भट्टो,खदानों,कंस्ट्रक्शन क्षेत्रों में श्रमिकों के बच्चों के लिए एक क्लास रूम बनाया जाये जिसमे प्राथमिक विद्यालय के अध्यापको द्वारा उनको बढ़ाया जायेगा ।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि शिक्षा मित्र,अध्यापक,प्रधानाचार्य घर घर जाकर पंजीकरण हेतु अभिभावकों को जागरूक करें ग्रामीण क्षेत्रों में अभिभावकों , ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम प्रधान के साथ बैठक करते हुए उन्हें शिक्षा के महत्व के विषय में बताएं और छुटे बच्चों की उपस्थिति कराते हुए पंजीकरण कराना सुनिश्चित कराएं। उन्होंने कहा कि शारदा ऐप व प्रेरणा ऐप के माध्यम से विद्यालयों में कराई जाने वाली एक्टिविटी की जानकारी उसमें अपलोड की जाए तथा समस्त अध्यापकों की ट्रेनिंग भी कराई जाये जिन अध्यापकों की ट्रेनिंग हो उनका टेस्ट पेपर भी अवश्य कराया जाए ताकि यह पता हो सके कि उन्होंने किस गुणवत्ता का प्रशिक्षण प्राप्त किया है।उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि समस्त सरकारी विद्यालयों के बच्चों का आधार कार्ड बनाया जाए यह सुनिश्चित किया जाए साथ ही प्राइवेट स्कूलों में भी बच्चों के आधार कार्ड बनाने हेतु कैंपों का आयोजन किया जाए। सभी प्राथमिक विद्यालयों में खेलों का आयोजन होता रहे यह सुनिश्चित किया जाए ताकि बच्चों में खेल की भावना भी रहे। उन्होंने कहा कि परिषदीय स्कूलों व प्राइवेट स्कूलों के बच्चों में आपसी तालमेल हो इसके लिए बच्चों को एक दूसरों के विद्यालयों का भ्रमण कराया जाए ताकि उन्हें एक दूसरे के विद्यालयों के विषय में पता चल सके। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के बच्चों में मूलभूत जानकारी उन्हें प्राकृतिक विषय की नहीं होती है इसके लिए इन बच्चों को प्राइमरी स्कूलों में भ्रमण कराया जाए तथा उन्हें खेत खलियान बाग बगीचा तालाबों आदि में घुमा कर उन्हें प्राकृतिक संसाधनों के विषय में उन्हें बताया जाए। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि इसी क्रम में प्राइमरी बच्चों को भी शहरी परिवेश हेतु उन्हें भी प्राइवेट स्कूलों का भ्रमण कराया जाए ताकि उनका मस्तिक विकसति हो सके। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि कायाकल्प योजना के तहत स्कूलों को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जाए जिसमें प्राइवेट स्कूलों की सुविधाए बधाई जाये जिसके क्रम में प्रथम फेस में फाइव स्टार स्कूलों का निर्माण कराया जाए इसके बाद धीरे-धीरे समस्त विद्यालयों को इसी आधार पर विकसित किया जाएगा। उन्होंने निर्देशित करते हुए कहा कि प्राइवेट स्कूल और परिषदीय स्कूलों के अध्यापकों का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया जाए ताकि आपस में सामंजस्य भी रहे। उन्होंने कहा कि दीक्षा ऐप के माध्यम से बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा देने के लिए समस्त अध्यापक इस ऐप को डाउनलोड करते हुए इसको देखें और उसी आधार पर बच्चों को आधुनिक तरीके से शिक्षा दे । बैठक में मुख्य विकास अधिकारी श्री सुनील कुमार सिंह,जिला विद्यालय निरीक्षक बेसिक शिक्षा अधिकारी,समस्त एबीएसए, तथा प्राइवेट स्कूलों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Filed Under: Kanpur News

मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो,मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो-मोहम्मदी यूथ ग्रुप

March 12, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 12 मार्च मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम आले नबी औलादें अली हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती अजमेरी संजरी गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की यौम ए विलादत पर जशन ए गरीब नवाज़ परम्परागत ढंग से खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) की ऊँची सड़क स्थित दरगाह पर भाईचारे का संदेश देकर मनाया गया।जशन ए गरीब नवाज़ की शुरुआत तिलावते कुरान-ए-पाक से हुई शोरा ए कराम ने नात-मनकबत पेश की जिसमें “तेरी शान ख्वाजा ए ख्वाजगा तुझे बेकसो का ख्याल है, मेरा बिगड़ा वक्त सवार दो, मेरे ख्वाजा सबको नवाज़ दो तेरी एक निगाह की बात है, यहां भीख मिलती बेगुमा ये बड़े सखी का आस्तां यहा सबकी भरती है झोलियां ये बड़े गरीब नवाज़ है, हिंद के सारे वली तेरी रियाया”।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि पैगम्बर ए इस्लाम हुज़ूर सरकार सैय्यद मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०) ने गरीब नवाज़ से कहा था कि ऐ मोईनुद्दीन तू हमारे दीन का मोईन (मददगार) है। हमने हिन्द की खिलाफत तुझे अता की है। मुख्तार ए कायनात का हुक्म पाकर 586 हिजरी मे ख्वाजा गरीब नवाज़ हिंदुस्तान मे आये हिंदुस्तान की सरज़मीं से गरीब नवाज़ ने मोहब्बत, अमन, इंसानियत का 900 साल पहले दिये पैगाम की वज़ह से आज भी सभी मज़हबों के करोड़ो लोगो मे उनमे आस्था है उनके दरबार मे सभी मज़हबों के मानने वाले हाज़री देते है। खिताब के बाद दरुदों सलाम का नज़राना पेश कर नज़र व दुआ हुई दुआ के बाद खानकाहे हुसैनी के बाहर राहगीरों, बच्चों को मिष्ठान का वितरण किया गया।
ko
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के मेम्बरों ने गरीब नवाज़ के यौम ए विलादत की पूरे हिंदुस्तान की आवाम को मुबारकबाद दी व हिंदुस्तान जिंदाबाद के नारे बुलंद किये। माँ बाप व इंसानियत जन्नत की पहली सीढ़ी है आओं इसे मज़बूती से थाम ले। गरीब नवाज़ के खिदमात के पैगाम को आम करना ज़रुरी है।
जशन मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती, हाफिज़ माज़ सलामी, हाफिज़ शोएब आलम, हाफिज़ मुशीर अहमद, परवेज़ आलम वारसी, फाज़िल चिश्ती, ज़मीर खान, एजाज़ अहमद, इस्लाम खान चिश्ती, बब्लू खान, शमशुद्दीन खान, इरफान अशरफी, आफताब अहमद, माबूद खान, मोहम्मद अकील, एजाज़ रशीद, मोहम्मद नाहिद, रईस अहमद, मोहम्मद आरिफ, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद तौफीक, अफज़ाल अहमद आदि लोग मौजूद थे।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 159
  • 160
  • 161
  • 162
  • 163
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure