कानपुर । शहर की सांस्कृतिक धरोहर गंगा ज़मुनी तहजीब का पर्याय गंगा मेला आज दिनांक 15 मार्च 2020 को मनाया गया । परंपरागत रूप से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी ऑल इण्डियन रिपोर्टर्स एसोसिएशन (आईरा) परिवार ने सरसैया घाट पर अपना होली मिलन कैम्प लगाया । इस अवसर पर आए हुए गंगा मेला में समस्त पत्रकार साथियों एवं नगर वासियों का कैम्प में हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन आईरा परिवार की ओर से किया गया । आईरा कैम्प में आईरा प्रदेश एव जिले के पदाधिकारी एव सदस्य मौजूद रहे ।
बच्चों के साथ राक्षसों जैसा नहीं मानव जैसा करे व्यवहार कानपुर
शावेज़ आलम✍✍✍
कानपुर 15 मार्च आज कानपुर के सरसैया घाट स्थित गंगा मेले के अवसर पर हजारों लोगों के सामने सुभाष चिल्ड्रन होम के बच्चों के द्वारा आम जनमानस से राक्षसों जैसा व्यवहार बच्चों के साथ न कर मानव जैसा व्यवहार करने की अपील की गई गंगा मेला में लगाए गए कैंप में सुभाष चिल्ड्रन सोसाइटी एवं चाइल्डलाइन कानपुर तत्वधान में आयोजित कैंप में बच्चों ने राक्षसों एवं डरावने और भयानक मुखोटे लगाकर आगंतुकों से अपील की गई कि अपने व्यवहार में राक्षसों की वजह मानव जैसा व्यवहार करें बच्चों के प्रति बढ़ती हुई बाल मजदूरी ,भीख मांगने की प्रवृत्ति, नन्हे-मुन्ने बच्चों से बलात्कार, कन्या भूण हत्या , नवजात बालिकाओं को सड़क फेंक देना जैसे मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यान खींचा कार्यक्रम के संयोजक श्री गौरव सचान ने बताया इस अवसर पर सुभाष चिल्ड्रन होम के आधा दर्जन बच्चे एवं संस्था के कार्यकर्ता श्री उमाशंकर श्रीमती रीता सचान शिवजी संगीत सहित दर्जनों स्वयंसेवक उपस्थित थे कार्यक्रम का निर्देशन कमल कांत तिवारी निदेशक चाइल्डलाइन एवं अध्यक्ष सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी द्वारा किया गया कार्यक्रम में श्री सतीश गुप्ता रोटरी क्लब कानपुर त्रिमूर्ति के पूर्व अध्यक्ष श्री सतीश गुप्ता भी उपस्थित थे ।
आम आदमी पार्टी ने गंगा मेले में किया स्वागत
कानपुर । आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अरविंद कटिहार के नेतृत्व में सरसैया घाट पर होली मेले का कैम्प लगाकर जनता का स्वागत किया गया पार्टी के पदाधिकारियों ने मेले में आई जनता का स्वागत किया और बधाई दी इस मौके पर बलवंत सचान राजेश गौड़ अमित खोटे भारत राज योगी ओ पी सैनी मनीष झा अखिलेश यादव अयोध्या प्रसाद आदि लोग मौजूद रहे ।
राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद द्वारा होली मिलन समारोह
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । होली के पावन पर्व पर राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद उदय राज सिंह मंत्री के नेतृत्व में सरसैया घाट स्थित गंगा मेला में शहर वासियों को गले लगा कर होली की मुबारकबाद दी उदय राज सिंह ने कहा कि समाज में भेदभाव ऊंच-नीच जात पात को दरकिनार करके आपकी दूरी को दूर करने के लिए होली का पर्व मनाया जाता है यह एक ऐसा पर्व है जिसमें सभी धर्मों एवं जाति के लोगों को गले लगा कर त्योहार की मुबारकबाद दी जाती है मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी है हम वतन हिंदुस्तान हमारा सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।
इस अवसर पर देवांशी दुबे उदय राज सिंह प्रभात मिश्रा मोहम्मद परवेज आलम अजय बाल्मीकि सचिन मित्तल बीएल गुलरिया आदि लोग मौजूद रहे।
गंगा मेले पर कानपुर प्रेस क्लब का हुआ होली मिलन समारोह
कानपुर । कानपुर के ऐतिहासिक गंगा मेले पर कानपुर प्रेस क्लब में सैया घाट पर कैंप लगाकर में होली मिलन समारोह किया जिसमें कानपुर प्रेस क्लब के संरक्षक सरस वाजपेई के साथ अध्यक्ष अवनीश दीक्षित महामंत्री कुशाग्र पांडे के साथ क्लब के पदाधिकारी व सदस्य शामिल हुए।
क्लब के पदाधिकारियों ने मेले में आए हुए लोगों का गुलाल लगाकर स्वागत किया तो वहीं राजनीतिक व सामाजिक पार्टियों के लोगों ने क्लब के पदाधिकारियों को होली की बधाई दी सभी ने मिलकर होली मिलन समारोह का आनंद लिया । गंगा मेले के मौके पर कानपुर प्रेस क्लब की तरफ से प्रमुख रूप से कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपाई,इख़लाक़ अहमद,सुनील साहू माया प्रसाद,इब्ने हसन जैदी,फैसल हयात,उपेंद्र अवस्थी अंकित शुक्ला,हनुमंत सिंह,दीपक,फरहान खान,शारिक,चंदन जयसवाल,के.के.साहू,दानिश के साथ कानपुर प्रेस क्लब के समस्त पदाधिकारी व सदस्य मौजूद रहे।
भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन ने मेले में की गुलाल वर्षा
कानपुर । भारतीय मानवाधिकार एसोसिएशन के संस्थापक स्व0 राजा चंद्रवंशी की याद में संस्था के सदस्यों ने होली गंगा मेले में सरसैया घाट पर कैंप लगाया।मेले में कैंप लगाकर संस्था के सदस्यों ने संस्थापक के चित्र पर माल्यार्पण किया। अनिल शर्मा ओम प्रकाश चंद्र मोहन शुक्ला वीरेंद्र सैनी डॉ अशोक शुक्ला विशाल अरोड़ा मोहम्मद आसिफ रमा तिवारी मंजू लता शुक्ला शशि बाजपेई आदि लोगों ने मेले में आए हुए लोगों का गुलाल लगाकर अभिवादन किया मेले में आए लोगों ने संस्था के पदाधिकारियों को धन्यवाद दिया।
सपाइयों ने गंगा मेला पर पंडाल लगाकर दी मुबारकबाद
कानपुर । समाजवादी पार्टी कानपुर नगर अध्यक्ष अब्दुल मोईन खान के नेतृत्व में होली के पावन पर्व के अवसर पर सरसैया घाट में आयोजन गंगा मेले पर सभी धर्मों के लोगों ने एक दूसरे को होली एवं गंगा मेला की मुबारकबाद दी। नगर उपाध्यक्ष संजय सिंह ने कहा कि होली के अवसर पर ऐसे कार्यक्रमों से आपसी भाईचारे को बल मिलता है और समाज में अच्छा संदेश जाता है।इस अवसर पर सर्वधर्म के लोगो को अभीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी होली का पर्व गले लगाकर पुरानी कहासुनी को भूलने और एक नई शुरुआत की पहल है। समाज में सर्वधर्म सद्भाव के साथ ही देश को विकसित किया जा सकता है आज नफरतों को खत्म करने के लिए आवश्यकता है कि सबको साथ लेकर ऐसे कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन हो ।
इस अवसर पर मोईन खान,आशु खान,वरुण मिश्रा,फ़ज़ल महमूद,अजय शुक्ला, गीता यादव, सम्राट यादव,आदि लोग रहे।
युवा शक्ति के नशे के रंग में रंगते ही देश गुलामी की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है-ज्योति बाबा
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रेम,शांति और मिठास के पर्व होली में शराब ने जहर घोलने का काम किया है जो भारत की संस्कृति और परंपरा के खिलाफ है, युवा शक्ति के नशे के रोग से पीड़ित होते ही देश गुलामी की पहली सीढ़ी चढ़ जाता है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ युवा बचाओ गंगा प्रदूषण मुक्त कराओ अभियान के तहत ऐतिहासिक गंगा मेला सरसैया घाट में आयोजित नशा मुक्ति युवा भारत शपथ व समाज सेवी सम्मान समारोह के अवसर पर अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही,बाबा श्री ने जोर देकर कहा कि भारतीय पर्वों को नशे के वायरस से दूषित होने से बचाने हेतु गंभीर जनचेतना फैलाने का सामूहिक कार्य हम सबको करना ही होगा,इस अवसर पर शहर के सभी मंत्री सांसद, विधायक और सभासदों के साथ समाजसेवियों ने नशामुक्ति युवा भारत शपथ लेकर भारत के राष्ट्रपति के शहर को स्मोक फ्री स्मार्ट सिटी बनाने हेतु सभी का आव्हान किया l ज्योति बाबा ने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि शराब बेचने वालों ने यह अखबारों में निकलवा दिया कि दो पैक करोना वायरस से दूर रखेगा ,परिणाम स्वरूप अकेले कानपुर के शराब मुक्त युवाओं ने भी शराब की चुस्कियां ली l समाज सेवी सम्मान समारोह में कानपुर के 9 लोगों को भारत नौ रत्न सम्मान से सम्मानित किया गया जिनमें प्रमुख विजय सिंह मरतोलीया,शिव बोधन मिश्रा,आलोक मिश्रा, सुरेंद्र गेरा, राकेश चौरसिया,पास्टर सत्येंद्र श्रीवास्तव मिथिलेश गुप्ता सुनील ब्रह्मचारी,किरण साहू आयुर्वेदाचार्य अन्य प्रमुख समाजसेवी दीप कुमार मिश्रा,सीए गीता पाल संपादक, दिलीप कुमार सैनी,रजनी गुप्ता,विकास गौड़ एडवोकेट, रवि शुक्ला,मुन्ना चौरसिया इत्यादि लोग रहे।
भारतीय क्रांतिकारी सेना ने गंगा मेले पर्व पर शहर वासियों को शुभकामनाएं दी
कानपुर । भारतीय क्रांतिकारी सेवा के राष्ट्रीय महासचिव सिंह सिंटू के नेतृत्व में सरसैया घाट स्थित गंगा मेला के पावन पर्व पर शहर वासियों को होली मुबारकबाद दी राजेंद्र सिंह ने कहा कि समाज में बढ़ती महंगाई महिलाओं के साथ हो रहे अन्याय गरीबों पिछड़ों के साथ हो रहे शोषण के विरोध में भारतीय क्रांतिकारी सेना सदैव लड़ाई के लिए खड़ी है आजादी के बाद देश में सभी धर्मों को भारत में समानता दी जाती है लेकिन कुछ फिरका परस्ती ताकतें हमारे देश को बाजे का कार्य कर रही है ऐसी फिरका ताकतों को मुंहतोड़ जवाब देने का कार्य केवल भारतीय क्रांतिकारी सेना दे सकती है। समाज के सभी वर्ग के लोगों ने आयोजित पंडाल में एक दूसरे को होली मेला की शुभकामनाएं दी । इस अवसर पर राष्ट्रीय महासचिव राजेंद्र सिंह सिंटू,पटेल कन्हैयालाल,प्रदीप कॉल,विजयपाल,इंद्र लता शुक्ला,सुधा पांडे संजय अरोड़ा,मीनू सचदेवा,अनिल अग्निहोत्री आदि लोग मौजूद रहे।
चर्चित नीलम ग्लैक्सी संचालकों के खिलाफ धोखाधड़ी के मुकदमे की तैयारी!
◆ 26 फ्लैट बेचकर छह वर्ष पूर्व डकारे करोड़ों रुपये
◆ लाखों रुपये की वसूली के लिए बैंक ने लगाया नीलामी का नोटिस
◆ के.डी.ए अधिकारियों से सांठ-गांठ कर रिहायशी के नाम पर लिया गया था नक्शा
◆ बिल्डरों की दुनिया में बड़ी साफ है नीलम फर्म की
भ्रष्टाचार को मिलाने के कितने भी बड़े बड़े प्रयास योगी-मोदी सरकारे क्यों न कर ले किन्तु सरकारी विभागो की सरकारी मिशनरी में भ्रष्टाचारी नम्बर वन बनने की होड़ मची सी पड़ी है। जिसमें कम समय से अधिक से अधिक सम्पत्ति कमाने का अभियान चल रहा है। बाद में भले ही उसका किसी तरह का परिणाम क्यों न हो क्योंकि कमाऊ सीटों पर बैठे अधिकारियों के दिलो दिमाग में यह बात बैठी पड़ी है की पहली बात जांच आई तो जांच में बाबू या अधिकारियों पर गाज गिरेगी किसी तरह उनका नम्बर आया तो ज्यादा से ज्यादा निलंबन उसके बाद जांच में होना ही क्या है? ऐसे ही एक विभाग कानपुर विकास प्राधिकरण जो विभाग खुद इतना अधिक कीमती है। जिसे संभाल कर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने पास रख रखा है। उस संवेदन शील विभाग के यह हालात हैं कि महीनों से यहां उपाध्यक्ष की नियुक्ति नहीं हो सकी है। जिससे बिल्डरों व अधिकारियों की सांठ-गांठ से हुए लम्बे-लम्बे हेरफेरो का आए दिन खुलासा होता जा रहा है। हालांकि अभी तक पूर्व की विपक्षी सरकारों में हो रहे भ्रष्टाचार के खुलाशे हो रहे हैं। जबकि सीज बिल्डिंगों को निर्माणाधीन कराकर व्यवसाकीकरण के मामले अभी भी दबे हुए हैं। ऐसे ही एक मामला यहां उस समय खुला जब तीन मंजिला मकान बहुमंजिली इमारत में तब्दील होकर पार्ट टू पार्ट फ्लैट बनाकर बेचकर करोड़ों रुपया इक्ट्ठा करके बिल्डर भूमिगत हो गया। जिसमे बैंक की ओर से नीलामी की नोटिस के बाद के.डी.ए. अधिकारियों व बिल्डर की सांठगांठ का खुलासा हुआ इसे पढ़िए विस्तार से :-
कानपुर विकास प्राधिकरण में अधिकारियों व बिल्डर्स की सांठ-गांठ की बातें अक्सर सुर्खियां बनती रहती हैं। ऐसा ही एक मामला शहर के चर्चित बिल्डर्स का खुला। जिसकी बिल्डरों में अपनी एक बड़ी साख है। इन्होंने पांच-छह वर्ष पूर्व केशव नगर में नीलम ग्लैक्सी के नाम पर बहुमंजिली इमारत बनवाकर लगभग 26 फ्लैट बनाकर करोड़ो रुपये इकट्ठा कर लिए गये। उसके बाद बैंक की वसूली नहीं दी गई। लिहाजा अपने पास गिरवी खड़ी बिल्डिंग में नीलामी का नोटिस लगा दिया। जिससे बिल्डिंग के 26 फ्लैट मालिकों का स्वामित्व खतरे में है। इसी संकट से घबराए लोगों ने जब पता लगाया तो पता चला कि इस बहुमंजिली इमारत में मामूली रिहायश के नाम पर तीन मंजिल का ही नक्शा बनवाया गया था। जिसकी पड़ताल जूनियर सीनियर इंजीनियरों ने कैसे की थी। जो व्यवसायिक भूखंड में कैसे स्थापित हो गया। यह जांच का मुख्य विषय है। आपको बताते चलें कि शहर के चर्चित बिल्डर समरजीत श्रीवास्तव ने 127/529 केशव नगर में नीलम ग्लैक्सी के नाम से एक व्यसायिक इमारत बनाकर 26 फ्लैट बनाए थे। चूकि नीलम के नाम के शहर में बड़ी ख्याति है। लिहाजा यहां फ्लैट लेने वालों की होड़ सी मच गई। लोगों ने 30 लाख मिनिमम रेत लेकर से अलग-अलग रेटो के फ्लैट बुक कर लिए। जिसके पैसे की अदायगी भी हो गई। कम्पनी सूत्र बताते हैं कि 5 सितम्बर 2013 को केशव नगर की 376 गज की 127/529 में समरजीत श्रीवास्तव ने गुमटी स्थित बैंक ऑफ बड़ौदा से प्लाट के कागज गिरवी रखकर 39 लाख रुपये का लोन मकान बनवाने के नाम पर ले लिया था। चूकि बैंक के पास जमीन के कागज थे। लिहाजा उसने पेमेंट कर दिया। दूसरी तरफ इस बिल्डिंग को रिहायशी आवाज दिखाकर कानपुर विकास प्राधिकरण के अधिकारियों की सांठ-गांठ से नक्शा लेकर नीलम गैलेक्सी बनाकर 26 फ्लैट बेच डाले। जिनकी मिनिमम कीमत 30 लाख रूपये थी। इस तरह से गिरी हाल में 26 फ्लैटों से सात करोड़ रुपए वसूल लिये गये। जबकि नीलम नामक यह फर्म अगर चाहती तो बैंक की अदायगी उसी समय कर दी होती। किन्तु अब ऐसा नही हुआ। अब सात वर्ष बाद समयावधि पर बैंक को पूरी तरह से पैसा देना तो दूर दसवां भाग भी अदायगी में नही दिया तो इक्कतीस में नही दिया तो 31 लाख रुपये और अतरिक्त ब्याज की अदायगी के लिए बैंक ने उस कैम्पस के बाहर 19 मार्च को नीलामी की नोटिस लगा दी। जिससे 26 फ्लैट नीलम ग्लैक्सी के निर्माता को तलाशने में जुट गये है। किन्तु वह भूमिगत हो गये है। लिहाजा 19 मार्च को अगर नीलामी की कार्यवाही होती है तो फ्लैट स्वामित्व आर पार की लड़ाई पर अमादा है।
- « Previous Page
- 1
- …
- 158
- 159
- 160
- 161
- 162
- …
- 188
- Next Page »