कानपुर । देशभर में कोहराम मचा रहे कोरोना वायरस के कहर से कानपुरवासियो को बचाने के लिए कानपुर नगर निगम द्वारा जागरूकता अभियान शुरू किया गया शहर में कूड़ा उठाने वाली लगभग 200 कूड़ा गाड़ियां अब कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक करेंगी । इन गाड़ियों को आज महापौर प्रमिला पांडेय ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया इस दौरान मेयर प्रमिला पांडेय ने बताया कि लोग कोरोना वायरस से डरे नहीं बल्कि जागरूकता एव सुरक्षा साधनों का प्रयोग कर इससे लड़े सरकार द्वारा कई अहम कदम उठाए गए हैं और लोग जागरूक होकर इस बीमारी का शिकार होने से बचे नगर निगम द्वारा शहर में तीन जगह अस्पतालों की व्यवस्था की गई है जहां पर इसके लक्षण दिखाई देने पर लोग अपना उपचार फ्री में करा सकते हैं ।
दो एटीम हैकर गिरफ्तार 1 फरार
कानपुर । अगर आप एटीएम से पैसे निकाल रहे है तो रहिए होशियार क्योंकि पैसा निकलते वक्त अगर कोई आपके पीछे खड़ा है तो वो बड़ी सफाई से आपका अकाउंट पलक झपकते साफ़ कर सकता है । हम आपको डरा नहीं रहे है बल्कि ऐसी कई घटनाएं आप के सज्ञान में होगी । इसी तरह की एक घटना का खुलासा चौबेपुर पुलिस और साइबर क्राइम ने दो ऐसे ही शातिर अपराधियों को गिरफ्तार कर किया है । पकडे गए दोनों शातिर अपराधी एटीएम से पैसे निकाल रहे लोगो के पीछे खड़े होकर उनका पासवर्ड देखकर बहाने से एटीएम बदल लेते थे,जिसके बाद दुसरे शहर में जाकर पैसा निकाल लेते थे एसपी ग्रामीण प्रदुम्न सिंह ने बताया कि चौबेपुर थाना क्षेत्र में रहने वाले रिटायर्ड बैंक कर्मी का भतीजा एटीएम से पैसा निकालने गया था | एटीएम में मदद के नाम पर एक व्यक्ति ने उनका कार्ड बदल कर लगभग नौ लाख की धनराशि निकाल ली | जनपद की पुलिस और साईबर सेल की टीम ने उपेश सिंह भदौरिया,दीपक कुमार दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया है मुख्य आरोपी अभिजीत सिंह फरार है । इन के एकाउंट से चार लाख पचास हज़ार₹ मिले है । और रकम से जो सामान खरीदा गया है वो भी बरामद किया है । इन के पास से एक रिवाल्वर का लाइसेंस भी मिला है
डंकन के निदेशक ने संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मारी,मौत
कानपुर । शहर के फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के डायरेक्टर ने बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में खुद को गोली मार ली । कैंट स्थित रेस्ट हाउस में हुई इस घटना के बाद गंभीर हालत में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई वहीं, इस मामले में अभी कोई खुलकर बातचीत करने तैयार नहीं है ।
स्वरूपनगर में रहने वाले सुनील कुमार जोशी पनकी स्थित कानपुर फर्टिलाइजर एंड केमिकल लिमिटेड (डंकन) के निदेशक के पद पर कार्यरत हैं बताया जा रहा है कि बुधवार सुबह वह घर से नवशील अपार्टमेंट के पास स्थित विभागीय रेस्ट हाउस गए थे ऐसी चर्चाएं हैं कि वहां पर कंपनी के अन्य अफसर भी थे रेस्ट हाउस में सुनील कुमार जोशी ने वेटर से पानी मांगकर पिया और फिर बाथरूम चले गए बाथरूम में जाने के बाद तेज आवाज लोगों को सुनाई दी लेकिन किसी ने इस बात पर ध्यान नहीं दिया जब काफी देर तक बाथरूम का दरवाजा नहीं खोला तो यहां के कर्मचारियों ने किसी तरह दरवाजा खोला कर्मियों ने देखा कि बाथरूम के अंदर सुनील कुमार जोशी खून से लथपथ पड़े हुए थे और पास में ही उनकी पिस्टल पड़ी हुई थी । इससे यहां पर हड़कंप मच गया बताया जा रहा है कि सुनील कुमार जोशी की कनपटी पर गोली लगी है आनन फानन में उन्हें सर्वोदयनगर स्थित नर्सिंग होम लाया गया । यहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं घटना की जानकारी पाकर मौके पर कैंट पुलिस ने भी पहुंचकर जांच पड़ताल की फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच की है । सुनील कुमार जोशी ने खुद को गोली क्यों मारी,इस बारे में अभी कोई खुलकर बात करने को तैयार नहीं दिखा ।
कोरोना विनाशाय महायज्ञ का हुआ समापन्न
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । प्रकृति का दोहन हमने निर्ममता से कर मानव जाति को समाप्त करने हेतु कोरोना समेत भावी वायरस को पल्लवित और पोषित करने का काम किया है । उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योत इंडिया व गणेश लक्ष्मी मूर्ति विसर्जन सेवा संस्थान के संयुक्त तत्वाधान में नशा हटाओ शाकाहार अपनाओ मानव जाति बचाओ अभियान के तहत महाराणा मंदिर रावतपुर कानपुर में आयोजित कोरोना विनाशाय महायज्ञ के समापन सभा में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहा आगे जोर देकर कहा कि अब केवल अंतिम उपाय मानव जाति को कोरोना समेत भावी वायरसों से बचने हेतु प्रकृति को संरक्षित ही करना होगा वरना आने वाली पीढ़ियां हमें किताबों में रिसर्च करेंगी, इससे पूर्व को रोना विनाशाय महायज्ञ को विधि-विधान से महंत राम अवतार दास ने संपन्न कराया महंत ने सभी साधकों से कहा कि हम सबको जीवन में 11 पेड़ लगाने हैं और शाकाहारी प्रकृति पूजक बनना होगा l समाजसेवी राकेश चौरसिया ने कहा कि हमारी भोग वादी प्रवृत्ति ने जल ही नहीं बल्कि भू और वायु को भी जहरीला बना दिया ,और तो और रोगों पर दवाइयां बेअसर हो रही हैंl यज्ञ के बाद जोरदार नारे मुन्नालाल ने लगाए , कोरोना वायरस को मिटायेंगे भारतीय जीवनशैली अपनाएंगे जल जंगल और जमीन को बचाएंगे मानव जीवन खुशहाल बनाएंगे ।
योग गुरु ज्योति बाबा ने सभी को शपथ कराने से पूर्व कोरोना वायरस से कैसे बचें और लोगों को भी बचाएं इस पर विस्तार से प्रकाश डाला और नमस्ते भारत कहने और कहलाने का संकल्प भी दिलाया अन्य भाग लेने वाले प्रमुख स्वास्थ्य प्रेमी उमेश शुक्ला,रवि शुक्ला,अजीत,मुन्ना चौरसिया, राकेश चौरसिया,अनिल सैनी इत्यादि लोग रहे।
लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार पर विचार गोष्ठी का आयोजन
कानपुर । समाज कल्याण सेवा के अध्यक्ष पैंथर धनीराम बौद्ध की अध्यक्षता में नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क में लावारिस लाशों के अंतिम संस्कार पर विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक अमिताभ बाजपेई, पवन गुप्ता, करिश्मा ठाकुर, शाकिर अली उस्मानी, पास्टर जितेंद्र सिंह उपस्थित हुए ।धनीराम पैंथर ने कहा कि समाज कल्याण सेवा समिति विगत वर्ष 2009 से कानपुर नगर तथा वर्ष 2010 से कानपुर देहात में दवाई लाशों का सम्मान उनके धर्म अनुसार अंतिम संस्कार करता रहा है लावारिस लाशों का अंतिम संस्कार कराना विचार में कब आया जब लखनऊ आते जाते समय देखने में आया कि गंगा नदी के पुल पर एक ठेले में तीन से चार लाशें नदी के अंदर पुल से दी जाती है पानी में छपा की आवाज होते ही उन लाशों पर कुत्ते व कीड़े मकोड़े लाशों को नदी घाट के किनारे तक ले जाते हैं और नोच नोच कर खाते हैं इंसानों के साथ जानवर से भी बदतर व्यवहार देख कलेजा मुंह को आ गया यही से मन में जागृति उत्पन्न हुई कि ना तो कोई लावारिस पैदा हुआ और ना ही कोई लावारिस मरेगा। विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि मानवता इंसानियत भाईचारा बने और इंसान इंसान के काम आए इंसान का इंसान से हो भाईचारा यही यही संदेश हमारा । गोष्टी के दौरान मौलाना क़ुददूस हादी , हरविंदर सिंह लॉर्ड, विधायक अमिताभ बाजपेई,पास्टर जितेंद्र सिंह,सुलेमान,राजेश सिंह,करिश्मा ठाकुर,पवन गुप्ता,आनंद गुप्ता,श्रवण कुमार, गुड़िया आदि लोग मौजूद रहे।
इस्लाम,व धार्मिक स्थल पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने पर डीएम//डीआईजी को दिया ज्ञापन,रासुका की मांग
कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई में आज एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमंडल जिलाधिकारी बह्रम देव तिवारी व पुलिस उप महानिरीक्षक अंनत देव तिवारी को ज्ञापन सौंपा और इस्लाम धर्म, पैगम्बरों, मुस्लिम औरतों के विषय में फेसबुक पर अभ्रद टिप्पणी करने वाला आसमाजिकतत्व तेजस्वी बघेल सहित उसकी फेसबुक पोस्ट पर समर्थन करने वाले शुभम तिवारी, हिंदू विवेक विश्वकर्मा, रजत पंडित बादशाह, अवि शुक्ला, पं अनुराग मिश्रा, अलोक साहू, कृष्णा वर्मा पर मुकदमा पंजीकृत किये जाने की मांग की।
प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी व मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने बताया कि साम्प्रदायिक मौहोल खराब करने, दंगा, बलवा, धर्म विशेष की भावनाओं को आहत करने, जान से मारने की धमकी देने आदि, नफरत फैलाने वाला तेजस्वी पर तत्काल रासुका के तहत कार्यवाई की जाए।
हाशमी ने कहा कि इस्लाम धर्म, अल्लाह, पैगम्बरों पर अशोभनीय टिप्पणी व खुलेआम धमकी दिये जाने पर कार्यवाही करते हुए रासुका लगाई जाए।
ज्ञापन देने वालो मे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, इखलाक अहमद डेविड,जावेद मोहम्मद खान,रईस अन्सारी राजू, मोहम्मद ईशान, शहनावाज अन्सारी,आदिल कुरैशी, मोहम्मद फैसल, मोहम्मद फुजैल, नदीम सिद्दीकी, इमरान खान छंगा पठान आदि लोग मौजूद थे।
कानपुर की डिजिटल हज ट्रेनिंग रद्द
कानपुर 17 मार्च हिंदुस्तान में कोराना वायरस के बढ़ते प्रकोप से लोगो में संक्रमण के फैलाव/बचाव को ध्यान में रखते हुए कानपुर नगर के जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी के भीड़भाड़ वाली जगहो व समारोहों सेमिनारों से परहेज़ करने की गुज़ारिश के कारण एम०एन०के० फांउडेशन के तत्वावधान में कानपुर नगर में 2020 की प्रथम डिजिटल हज ट्रेनिंग 21 मार्च 2020 मर्चेंट चेम्बर हाल, सिविल लाइंस मे आयोजित होने वाले प्रोग्राम को रद्द कर दिया है । यह जानकारी एम०एन०के० फांउडेशन के अध्यक्ष मोहम्मद नासिर खान और मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने दी और कहा कि फिलहाल डिजिटल हज ट्रेनिंग का प्रोग्राम रद्द कर दिया गया है । प्रोग्राम के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जायेगी ।
वार्ड 110 में दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा
कानपुर । क्षेत्रीय चुनाव जब आता है तो बहुत से सेवक, बेटा नुमा नेता सामने आते हैं । परंतु चुनाव के बाद हारे हुए प्रत्याशी तो नज़र आ जाते हैं लेकिन उन के पास बहाना होता है कि हम हार गए परन्तु क्षेत्रीय जनता जिस पर भरोसा दिखा कर जीताती है वो ईद का चांद हो जाता है ये समस्या जब और घातक हो जाती है जब मुस्लिम क्षेत्र में परिसीमन के कारण वो सीट महिलाओं सीट हो जाती है जिस के कारण क्षेत्रीय नेता अपनी पर्दानशी घर की औरतों को अपने नाम से मैदान में उतारते हैं । पर्दानशी होने के कारण ये महिलाएं न नगर निगम के सदन में अपनी आवाज़ उठा पाती न क्षेत्रीय समस्या और समस्याओं से जूझना पड़ता है क्षेत्रीय जनता को ऐसा ही एक वार्ड जो क्षेत्रीय समस्या से जूझ रहा है । इन क्षेत्रीय लोगों की समस्या सुनने वाला कोई नही । इस क्षेत्र के विधायक के गुमशुदा के पोस्टल चमनगंज में भी लग चुके हैं । वहीं पार्षद पति जो अपने क्षेत्र में सब से ज्यादा विकास का दम भरते हैं लेकिन इन के इस दम को चिराग तले अंधेरा वाली कहावत चरितार्थ करती है ।
हम बात कर रहे हैं वार्ड 110 हाता गमम्मू खान अज़ीम बनिया का मैदान की जहाँ रोड इतनी खराब है कि पैदल चलना भी मुश्किल है जिस के कारण आये दिन कोई न कोई घायल हो रहा है हाते के अंदर आये दिन होने वाली दुर्घटनाओ से परेशान जनता ने जब देख लिया के कोई ज़िम्मेदारी नही ले रहा है और आये दिन इस मार्ग से गुजरने वाली सैकड़ों महिलाएं और स्कूल जाने वाले नंन्हे नंन्हे मासूम बच्चे आये दिन दुर्घटनाओ के शिकार हो रहे हैं । आज फिर एक महिला का पैर मुड़ने से उनके फ्रैक्चर हो गया तो
हर दिन होने वाली दुर्घटनाओ से त्रस्त जनता ने स्वयं उठाया पैच वर्क का ज़िम्मा समाज सेवी अरशद रिज़वी जिनका मकान बन रहा है उन्होंने खुले दिल से एलान किया के जितना मेटीरियल चाहिए सब मेरे वहां से लीजिये और सारा रिपेरिंग का काम कीजिये जिस पर मोहल्ले के सम्मानित लोगो ने एकजुट होकर आज ही सारा काम करने बीड़ा उठाया लिया और इस समस्या को अपने स्तर से कुछ हद तक कम कर लिया है ।
अरशद रिज़वी,अब्दुल अजीज मास्टर,हमज़ा जावेद,शेरू अंसारी,आरिफ अंसारी,बन्ने भाई ,नॉशाद अंसारी आदि लोग अपना काम छोड़ कर क्षेत्रीय पेचवर्क में लगे रहे ।
न्यायालय प्रवेश में सी०ओ०पी०कार्ड मान्य करने की मांग
हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । अधिवक्ता कल्याण संघर्ष समिति की बैठक दि लायर्स एसोसिएशन में आज प्रदेश भर की हड़ताल और हाथों में लाल पट्टी बांधकर अधिवक्ताओं द्वारा किए जा रहे विरोध प्रदर्शन के संबंध में हुई जिस में बोलते हुए संयोजक पं० रवीन्द्र शर्मा ने बताया कि सर्वोच्च न्यायालय के दिशा निर्देश पर पूरे देश में अधिवक्ताओं का सीओपी0कार्ड बना था किन्तु जिला न्यायालयों में सुरक्षा के नाम पर अलग से कार्ड बनाया जाना अनुचित है । सी0ओ0पी0कार्ड को ही मान्यता दी जानी चाहिए उसके लिए और अधिवक्ता सामूहिक बीमा योजना का प्रतिवर्ष मिलने वाला 40 करोड़ समय से जारी न करने से 500 से अधिक दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को मिलने वाली हितलाभ धनराशि प्राप्त नहीं हो पा रही है । प्रदेश सरकार ने सामूहिक बीमा योजना की उम्र 60 से 70 वर्ष कर दी किंतु उसके अनुपात में धन जारी न करने से दिवंगत अधिवक्ताओं के परिजनों को समय से हित लाभ प्राप्त नहीं हो पा रहे हैं सरकार तत्काल सामूहिक बीमा योजना का धन 80 करोड़ जारी करें और जिला न्यायालयों में प्रवेश हेतु सी0ओ0पी0 कार्ड को मान्यता प्रदान हो । इसके लिए हम कानपुर के अधिवक्ताओ ने लाल पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया । प्रमुख रूप से एस० के० सचान ,बनवारी लाल पाल,विनय मिश्रा,मनोज द्विवेदी,राकेश तिवारी,अनूप सचान,सुरेश सचान,मो० कादिर खा,एस०टी ०हुसैन,मो० इमरान,यशू शुक्ला,हरि शुक्ला,सुधीर बाजपेई ,फिरोज आलम आदि रहे।
दस्तारबंदी में मुल्क में कोरोना वायरस से हिफाज़त की दुआ हुई
कानपुर 16 मार्च मदरसा इस्लामियां अशरफियां ग्वालटोली में सालाना जलसा व दस्तारबंदी जोशोखरोश के साथ मनाया गया। जलसे में 4 बच्चों के सर पर पगड़ी बाँध उनको सार्टिफिकेट दिये गये दस्तारबंदी के साथ ही इम्तियाजी नंबर हासिल करने वाले तलबाओं को इनामात से नवाज़ा गया। मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश की गई और दीनी तालीम की अहमियत को बताया गया।
जलसे में मुख्य अतिथि कछौछा शरीफ से सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ रहे और सदारत काजी ए शहर मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी ने की। जलसे का अगाज़ हाफिज़ मुशीर अहमद ने तिलवते कुरानपाक के साथ किया।
जलसे मे हुज़ूर सरकार की शान में शोएब अज़हरी ने मनकबत पढ़ी। मंच पर उलेमा ए दीन के हाथों मदरसे से फारिग हुए हाफिज़ ए कुरान बच्चों की दस्तारबंदी कर शिक्षा को उच्चतर स्तर तक ले जाने पर लोगो ने चर्चा की और इसे विस्तरित करने मे सहयोग देने का संकल्प दर्शाया। काज़ी ए शहर ने इल्म व हिकमत के फजाइल बयान किया मदरसे के प्रिंसिपल कारी मेंहदी हसन ने मदरसे की सालाना रिपोर्ट पेश कर दीनी तालीम की अहमियत को बताया। जलसे के आखिर मे सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ ने शांति, भाईचारा एवं सद्भावना के साथ मुल्क से कोरोना वायरस से सभी हिंदुस्तान के बाशिंदों की हिफाज़त की दुआ की।
जलसे मे मुख्य रुप से सैय्यद अबू बकर शिबली मियाँ, मौलाना मोहम्मद आलम रज़ा खाँ नूरी,कारी मेंहदी हसन, हाफिज़ मुशीर अहमद, मौलाना जुनैद अख्तर, हाफिज़ जावेद, मोहम्मद आसिफ, अहमद रज़ा, शोएब अज़हरी थे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 157
- 158
- 159
- 160
- 161
- …
- 188
- Next Page »