कानपुर । लॉक डाउन के कारण शहर में ज़रूरतमंद लोगो की मदद कर रही हैं । ऐसे ही ज़रूरतमंद लोगो को आज पुष्कल सेवा समिति द्वारा हाईवे से गुज़रते ज़रूरत मन्द लोगो राहगीरों को 350 लंच पैकेट जिसमे सब्ज़ी पूरी बिस्कुट पानी की बोतलें वितरित की गई जिसमें संस्था के अध्यक्ष श्री राम नाथ गिरी चार्टेड अकॉन्टेड जय प्रकाश सिंह सुशील कुमार मनु कुमार निखिल वर्मा प्रियांशु आयुष आदि लोग मौजूद रहे। लॉकडाउन तक प्रतिदिन यथासामर्थ्य विवरण का संकल्प लिया ।
सभी लोग पहले अपने आसपास वालों की मदद करें, लॉक डाउन का पूर्ण पालन करें – शहर क़ाजी मौलाना रियाज़
शाह मोहम्मद
कानपुर । आज पूरी दुनिया को कोरोना वायरस का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में हमारे मुल्क की हिफाजत के लिए मुल्क पूर्ण रूप से लॉक डाउन कर दिया गया। जिसका हम सभी देशवासियों को पूर्ण पालन करना चाहिए। और ऐसे समय में रोज कमा कर अपना पेट पालने वाले गरीब, मजदूर वर्ग के लोगों को काज़ी ए शहर कानपुर नगर मौलाना रियाज़ अहमद हशमती साहब की अपील पर अवाम की खिदमत से 1133 परिवार को नई जामा मस्जिद, बाबु पुरवा, कानपुर नगर से राशन बांटा गया जिसमें आटा, दाल, चावल, तेल तकसीम किया गया। काज़ी शहर मौलाना रियाज़ साहब ने दूसरे लोगो को गरीबों की मदद करने के लिए आगे आने को कहा और कहा कि मिस्कीनो की मदद करना हमें हमारा इस्लाम सिखाता है। इसलिए अपने गरीब रिस्तेदारो, अपने पड़ोसियों की सबसे पहले मदद करे। जो तन्जीमें, लोगो को खाना खिलाने का काम कर रही हैं वो बहुत काबिले तारीफ है, साथ ही साथ घरों में नमाज़ कायम करे, कुरान की तिलावत करे, आका पर दुरूद ओ सलाम पेश करें और अल्लाह से दुआ करे और अपने गुनाहों से तौबा करे।
झोपड़पट्टी मे रहने वालों को खाद्य सामग्री वितरण
कानपुर । कोरोना महामारी के प्रकोप के कारण फजलगंज वार्ड स्थित गडरियन पुरवा क्षेत्र में विगत कई दिनों से कोई खाद्य सामग्री ना पहुँचने तथा भूख से व्याकुल दैनिक मजदूर रिक्शा चालक व फुटपाथ पर तथा झोपड़पट्टी आदि में रहने वाले लोगों को आज गोविन्द नगर विधानसभा के सपा नेता विनय गुप्ता व समाजसेवी संस्था (युवा सामाजिक संगठन) द्वारा भोजन हेतु लंच पैकेट की व्यवस्था की गयी संगठन के लोगों ने बताया कि हमें यहाँ पर लोगों तक कोई मदद ना पहुँचने की जानकारी होने पर हमने सपा नेता से सहायता हेतु अनुरोध किया जिस क्रम आज उनके द्वारा जिला प्रशासन की अनुमति तथा सामाजिक दूरी का पालन करते हुए कई परिवारों हेतु भोजन की व्यवस्था की गयी संगठन द्वारा कई अन्य परिवारों की दयनीय स्थिति से उन्हें अवगत कराया गया जिस पर उनके द्वारा शीघ्रातिशीघ्र ही कई गरीब परिवारों को खाद्यान्न उपलब्ध कराने हेतु आश्वसन दिया गया संगठन की ओर से वितरण में संस्था के अध्यक्ष राकेश सिद्धार्थ महासचिव चन्दन गुप्ता विनय कुमार व मोहित कुमार आदि उपस्थित थे।
जिलाधिकारी एवं डीआईजी ने चकरपुर मण्डी ,कानपुर देहात बॉडर तथा सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया
कानपुर । जिलाधिकारी डॉ0 ब्रह्म देव राम तिवारी,डीआईजी /एसएसपी अनन्त देव ने चकरपुर मण्डी ,नौबस्ता गल्ला मंडी कानपुर देहात बॉडर तथा शहर के अन्य विभिन्न क्षेत्रों की सरकारी खाद्यान दुकानों का निरीक्षण किया।निरीक्षण करते हुए शहर के विभिन्न थाना क्षेत्रों के अंतर्गत बैरिकेडिंग को भी देखा। सबसे पहले जिलाधिकारी चकरपुर मंडी पहुंचे जहां उन्होंने फलों सब्जियों आदि के दामो के विषय में यहां आने वाले व्यापारियों से बात की जिस पर उनके द्वारा बताया गया कि उन्हें उचित दामो पर फल सब्जी आदि आसानी से उपलब्ध हो रहा है।जिलाधिकारी ने सचेंडी थाना क्षेत्र की सरकारी खाद्यान्न की दुकानों का निरीक्षण किया।जहां पर लोगों को सोशल डिस्टेंस नीति अपनाते हुए खाद्यान्न का वितरण किया जा रहा था इस पर जिलाधिकारी ने वहां उपस्थित श्यामलाल से कहां की अपने घरों पर रहे सोशल डिस्टेंस मेंटेन रखें लगातार 20 सेकेंड तक अपने हाथों को धोए सावधानी ही बचाव है और मास्क लगाकर रखें सावधानी ही बचाव है। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से कहा कि सभी को राशन मिलेगा यह वितरण पूरे माह तक किया जायेगा सुबह से रात्रि 8 बजे तक परेशान होने की आवश्यकता नहीं है सभी को खाद्यान्न की आपूर्ति की जाएगी, खाद्यान्न की कोई कमी नहीं है। तत्पश्चात जिलाधिकारी महोदय नौबस्ता थाना क्षेत्र के अंतर्गत केमिस्ट की दुकानों का भी निरीक्षण किया। जहां पर लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए मेडिसिन खरीदी जा रही थी इस पर जिलाधिकारी महोदय ने दुकानदारों व उपस्थित ग्रहको से कहा कि इसी तरह सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए अपनी आवश्यकता की वस्तुओं को अन्य जगहों पर भी अमल करें। जिलाधिकारी महोदय ने नौबस्ता गल्ला मंडी का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने वहां पर आटा, दाल, चावल आदि का रेट पूछा जो निर्धारित मूल पर ही विक्रय दिया जा रहा था इस पर उन्होंने दुकानदारों को निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी प्रकार से कालाबाजारी व भंडारण नहीं होना चाहिए यह सुनिश्चित किया जाए ऐसा करने वाले पर कठोर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
उठा दे हिंद पर करम की नज़र मेरे गरीब नवाज़
कानपुर 01 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के ज़ेरे एहतिमाम हज़रत ख्वाजा सैय्यद मोईनुद्दीन हसन चिश्ती गरीब नवाज़ (रह०अलै०) की छठी शरीफ व उर्स मुबारक शाहबज़ादे गरीब नवाज़ हज़रत ख्वाजा सैय्यद फखरुद्दीन अबुल खैर चिश्ती (रह०अलै०) खानकाहे हुसैनी, कर्नलगंज में मुल्क से कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से बचाने की दुआ व गरीब नवाज़ की हिंदुस्तान की खिदमात के पैगाम को आम करने के संदेश के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी मे गरीब नवाज़ की छठी शरीफ व
गरीब नवाज़ का उर्स मुबारक लाकडाउन का पालन करते हुए कोरोना वायरस से सावधानियां-सतर्कता को बरतने की गुज़ारिश करने व सादगी के साथ मनाया गया।
खानकाहे हुसैनी हज़रत ख्वाजा सैय्यद दाता हसन सालार शाह (रह०अलै०) में उर्स की शुरुआत हाफिज़ मुशीर अहमद ने तिलवते कुरानपाक के साथ की। हुज़ूर की शान में मोहम्मद की गुलामी बड़ा सिला देगी, चेहरे को गुलाब की तरह खिला देगी, मत छोड़ना कभी दामन ए मुस्तफा, ये मोहब्बत तुम्हें अल्लाह से मिला देगी।
ख्वाजा गरीब नवाज़ व शाहबज़ादे गरीब नवाज़ सैय्यद फखरुद्दीन चिश्ती की बारगाह में चादर इत्र गुलाब व संदल पेश किया गया गरीब नवाज़ जिंदाबाद, ख्वाजा का हिंदुस्तान ज़िंदाबाद या मोईन हक मोईन के नारे बुलंद किये गये। गरीब नवाज़ की शान मे मेरे गमों की तुझको खबर या गरीब नवाज़, उठा दे मुझपे करम की नज़र गरीब नवाज़, तु मेरे दिल मे नही रुह मे रहता है, मै तुझे छोड़़कर किधर जाऊँ या गरीब नवाज़। हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी ने सलातो सलाम पेश किया हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी ने अल्लाह से आका मौला हुज़ूर सरकार हज़रत मोहम्मद मुस्तफा (स०अ०व०), गरीब नवाज़ के सदके मे मुल्क सूबे व शहर को कोरोना वायरस के कहर से बचाने की दुआ की।
मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कोरोना वायरस से हिफाज़त के लिए आपकी सावधानियां सतर्कता व अल्लाह की बारगाह मे अपने गुनाहों की माफी-तौबा कर कोरोना वायरस से गिड़गिड़ा-गिड़गिड़ा कर उसके खात्मे की दुआ करें इंशाअल्लाह हिंद के सुल्तान अपना करम हिंदुस्तान पर बनाए रखेगे हिंदुस्तान मे उनके खिदमात के पैगाम को आम करना होगा उनकी खिदमात का नज़ारा उनके दरबार में पूरी दुनिया के लोग देखते है जहां सभी मज़हब के मानने वाले उनके दरबार जा कर फरियाद करते है और दरबार से फैज़ पाते है।
उर्स मे इखलाक अहमद डेविड चिश्ती,हाफिज़ मुशीर अहमद हाफिज़ सैफ रज़ा,हाफिज़ मोहम्मद शोएब अज़हरी,हाफिज़ मोहम्मद कफील हुसैन,हाफिज़ सैय्यद मोहम्मद फैसल ज़ाफरी,मोहम्मद शाहिद चिश्ती,गौस रब्बानी,परवेज़ वारसी, मोहम्मद फाज़िल चिश्ती,मोहम्मद अतीक अंसारी,परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद तारिक,अफज़ाल अहमद,मोहम्मद आसिफ खान,मोहम्मद जावेद,जमालुद्दीन,मोहम्मद हफीज़,हबीब आलम इराकी आदि लोग मौजूद थे।
श्री दिगम्बर जैन समाज के तत्वाधान में लगातार की जा रही है गरीबों के खाने की व्यवस्था
कानपुर । भारत देश मे कोरोना महामारी के चलते 21दिन तक देश को लॉकडाउन किया गया है । ऎसे में कानपुर शहर के रोज कमाकर अपनी रोजी रोटी चलाने वाले गरीब और असहाय लोग भूखे न सोये इस लिए जैन समाज ऐसे लोगो के लिए दिनांक 27अप्रैल से 6मई महावीर जयंती तक प्रतिदिन एक हजार लंच पैकेट वितरण कर रहा है। गत चार दिनों में 4400लंच पैकेट का वितरण किया जा चुका है ।
संजीव जैन ने बताया कि हम लंच पैकेट बनवाने में बहुत सावधानी बरत रहे हैं सेनिटाइजर,ग्लब्स का प्रयोग कर रहे हैं जूते, चप्पल बाहर ही उतारने का पालन किया जा रहा है
इस भोजन वितरण में मुख्य रूप से रोहन जैन ,संजीव जैन बबलू, अनिल जैन,सुनील जैन बैंक, सौरभ जैन सौरभ जैन टिंकू,वीरेंद्र जैन,मनीष जैन,राजेश जैन,मयंक जैन, अर्पित जैन,शैलेन्द्र जैन,रोहित जैन ,बिनय जैन,हर्षित जैन,पुष्कर जैन,पार्थ जैन आदि का सहयोग सम्मिलित है। जैन समाज के सदस्यों ने देश में फैली इस महामारी में सभी देश वासियों को एक संदेश देते हुऐ कहा के सभी से आग्रह है के जो जहां है वही रहें इस बिमारी की फिलहाल यही दवा है के हम संक्रमित लोगों के सम्पर्क में ना आये इस लियें लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें।
जन विहीन रैली के द्वारा योग गुरु ज्योति बाबा ने कोरोना से बचने के लिए घर पर रहने का संदेश दिया
कानपुर 1 अप्रैल । जन विहीन रैली के द्वारा कोरोना महामारी से देश व स्वयं को बचाने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग की नीति का पालन जरूरी है उपरोक्त बात सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में नशा हटाओ कोरोना मिटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत फर्स्ट अप्रैल पर जन विहीन रैली में अपने एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने आगे कहा कि मेडिकल फैसिलिटी के क्षेत्र में अव्वल देश इटली ,ब्रिटेन और अमेरिका की शुरुआती अनदेखी के कारण आज चीन से भी ज्यादा कोरोनावायरस से मौतों का कारण बन रहा है ,इसीलिए 21 दिनों के भारत लॉक डाउन को हमें हर हालत में सफल बनाने का काम पूर्ण मनोयोग से कर सरकार को कोरोना विनाशाय सदिच्छा हेतु सफल बनाना है ।
ज्योति बाबा ने कहा कि प्रदेश सरकार के मुखिया माननीय योगी जी ने लाखों बहनों व बच्चों को कैंसर से बचाने के लिए पान मसाला ,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर स्वर्णिम काम किया है और जिस प्रकार से मुख्यमंत्री योगी जी करोना के विरुद्ध अपनी दिव्य क्षमता से काम कर रहे हैं वह उत्तर प्रदेश के जन जन को प्रोत्साहित कर रहा है नशा मुक्त अभियान के ज्योति बाबा ने कोरोनावायरस से बचने हेतु शासन व प्रशासन की नीतियों का पालन कर देश सेवा करने हेतु शपथ भी दिलाई ।
अंत में देश की आजादी के समस्त क्रांतिवीर को नमन करते हुए जन विहीन रैली के द्वारा देश की जनता के नाम ज्योति बाबा ने संदेश दिया कि प्रधान सेवक ने हमारे जीवन को बचाने के लिए जो कड़ा फैसला लिया है उसे हम पूरा करने के लिए हर पल संकल्पित रहे।
सोशल डिस्टेंसिंग नीति के तहत उपस्थित रैली आयोजक राकेश चौरसिया,रवि शुक्ला,अजीत खोटे,मुन्ना चौरसिया,महंत राम अवतार दास थे ।
सब्ज़ी ठेले का पास बना कर जनता को राहत देने का काम शुरू
कालाबाजारी को रोकने की जिला प्रशासन ने की तैयारी
कानपुर । शहरी नागरिकों की आवश्यकताओं के मद्देनजर प्लंबर,इलेक्ट्रिशियन,केबल सेवा,घरेलू एवं कृषि उपकरण के कारीगर,कोल्ड स्टोर व फूड के सेवादारों को थाना स्तर पर पास जारी करने की व्यवस्था की गई थी । इसी क्रम आज थाना स्तर पर राशन वितरण के लिए ठेले का पास बना कर जनता को राहत देने का काम शुरू कर दिया है । कोरोना वायरस को देखते हुए बढ़ रही सब्जी की बढ़ती कीमतों को रोकने के लिए जिला प्रशासन ने थाना स्तर पर जनता को सब्जी मुहैया कराने के लिए ठेलो पास देकर जनता को राहत देने का काम किया । शहर के सभी थानों में ठिलिया पर सब्जी फैरी लगाने वालों को लॉक डाउन में पास जारी किया है । जो रोजाना गली गली मोहल्लों में जाकर डोर टू डोर लोगों को सब्जी मुहैया कराएंगे जिससे नगर की जनता लॉक डाउन का बखूबी पालन कर सकें और सब्जी एवं खाद्य सामग्री उसको घर में ही और सब्जी उपलब्ध हो जाए प्रशासनिक अधिकारियों की पहल से जनता में खुशी का माहौल है लॉक लॉक डाउन का पालन कर रहे हैं पार्षद भोलू ने बताया कि समय के अनुसार सभी सब्जी की ढिलिया क्षेत्रों में सब्जियां पहुंचा रही हैं,थाना प्रभारी कर्नल गंज देवेंद्र विक्रम सिंह ने बताया कि प्रशासन द्वारा निर्देशों का पालन किया गया है आम आदमी लॉक डाउन मे अनुशासन बनाए रखें। क्षेत्रीय जनता के लिए सुविधाएं दी गई हैं।
फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन(रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को राशन किट बाँटी गई
“जो उनका काम है वह अहले सियासत जानें,
अपना पैग़ाम मोहब्बत है जहाँ तक पहुँचे।”
कानपुर । अल्हम्दुलिल्लाह अल्लाह उसके रसूल के करम,ख़्वाजग़ाने चिश्त ख़ुसूसन सरकार ग़रीब नवाज़ के फैज़ाने से क़ौमी,मिल्ली, मज़हबी व समाजी संस्था फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन (रज़ि.)उ.प्र.के तत्वाधान मे ग़रीबों,बेसहारा व ज़रूरतमन्द लोगों को इस नाज़ुक वक्त मे उन घरों मे जहाँ न तो राशन का इन्तेज़ाम है और न ही पैसों का इंतेज़ाम है जो तस्दीक शुदा हैं उन 46 मुस्तहक और ज़रूरतमन्द परिवार के लोगों की खिदमत के लिए शहर के अलग अलग इलाकों मे राशन के सामान की किट पहुँचायी गयी।राशन किट मे 5 किलो आटा,3 किलो चावल,एक एक किलो दो तरह की दालें,एक किलो तेल,एक किलो नमक,ढाई सौ ग्राम चाय पत्ती,2 किलो आलू व एक किलो प्याज़ *फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन* की टीम ने बाँटा।
*Thanks a lot to Dr.Jawed Akhtar Ashrafi(President),Mohammad Aleem Ashraf Chishti(Treasurer/Cashier),Syed Faiz Azizi(Sangathan Mantri),Tanveer Raza Beg(Publishing Head),Masood Ahmad(Vice Preident),Dr.Daud Ahmad(Sangathan Mantri),Mohammad Athar(Financial Advisor),Mohamad Ahsan(Sr.Member),Moin Ahmad,Taufeeq Ansari,Haji Abrar Ahmad,Inayat Chishti,Israr Ahmad,Mohammad Ibrahim Ashraf,Mohammad Islam,Hafiz Mohammad Talha Gulzar,Mohammad Wasif,Mrs.Afaq Chishtiya(President-Ladies wing),Mrs.Ayaz Chishtiya(Secretory-Ladies wing),Khurshida Khan(Carrier Counsellor-Ladies Wing) to big,kind,and precious contribution of money time and energy in its crucial time..
इन हज़रात की मेहनत व ताउन से ये काम कामयाबी के साथ अंजाम तक पहुंचा।
अल्लाह अपने हबीब के सदके,मेरे ग़रीब नवाज़ के सदके फैज़ाने ग़रीब नवाज़ एसोसिएशन के इन मेम्बरों,पदाधिकारियों को सरकारे मदीना व सरकार ग़रीब नवाज़ के सदके ख़ूब कामयाबी,तरक्की,इज़्ज़त,अज़मत,सेहत,दौलत,औलाद अता फरमा और सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए दीनो सुन्नियत की,मख़लूक़े ख़ुदा की और मुसतहकीन की खिदमत की तौफीके़ रफीक़ अता फरमा आमीन।
हमारे साथ जो लोग सिर्फ और सिर्फ अल्लाह उसके रसूल की रज़ा के लिए इस नाज़ुक वक्त मे मख़लूक़े ख़ुदा की और इंसानियत की इन खिदमात मे शिरकत करने के लिए हमसे जुड़ना चाहें जुड़ सकते हैं ।
जरूरतमंदों को प्रेस क्लब अध्यक्ष ने बांटी भोजन सामग्री
कानपुर । इस समय सारा देश कोरोना वायरस के प्रकोप से फैली महामारी से जूझ रहा है केंद्र सरकार द्वारा पूरे देश को 14 अप्रैल तक के लिए लॉक डाउन किया गया है लॉकडाउन के कारण प्रभावित होने वालों में वह तबका सबसे ज्यादा परेशान है जो रोज कमाने और खाने वाला है आज उनके पास काम नहीं है जिस कारण उनके पास पैसा नहीं है इसलिए उन घरों के चूल्हे बड़ी मुश्किल से जल पा रहे हैं इसको देखते हुए प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित और कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई ने नवीन मार्केट स्थित शिक्षक पार्क के सामने जरूरतमंदों को निशुल्क भोजन सामग्री वितरित की इसमें दाल चावल आटा सब्जी आदि शामिल रहा इस अवसर पर अवनीश दीक्षित ने कहा की कोरोना वायरस से देश ही नहीं बल्कि पूरा विश्व जूझ रहा है इससे लड़ने की जिम्मेदारी हम सब की है हम सबको यह देखना है कि इस कठिन परिस्थिति में किसी भी घर का चूल्हा ठंडा ना रहे इसलिए प्रेस क्लब द्वारा जरूरतमंदों को भोजन सामग्री वितरित की गई है और आगे भी की जाती रहेगी मैं लोगों को बताना चाहता हूं कि इस कठिन घड़ी में कानपुर प्रेस क्लब हर उस व्यक्ति के साथ है जो जरूरतमंद है यदि किसी को किसी प्रकार की दिक्कत है तो वह किसी भी समय प्रेस क्लब में संपर्क कर सकता है भोजन सामग्री वितरण के अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष अवनीश दीक्षित कोषाध्यक्ष अभिलाष बाजपेई कार्यकारिणी सदस्य हनुमंत सिंह पिंटू,भानु प्रताप,इरशाद सिद्दीकी,मणि,एमएम मालवीय साथ-साथ अन्य पत्रकार उपस्थित रहे।
- « Previous Page
- 1
- …
- 156
- 157
- 158
- 159
- 160
- …
- 188
- Next Page »