• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

शब ए बारात पर 9-10 अप्रैल को रोज़ा रख घर में करें इबादत

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 06 अप्रैल मोहम्मदी यूथ ग्रुप के अध्यक्ष इखलाक अहमद डेविड ने कहा कि कानपुर नगर में कोरोना वायरस को फैलने से बचाने के लिए जिला प्रशासन ने कानपुर नगर में सुबह 4 बजे से 11 बजे तक मिलने वाली छूट को खत्म करने का निर्णय कानपुर नगर मे कोरोना वायरस से संक्रमित मरीज़ो की संख्या मे इज़ाफ़ा को देखते हुए लिया इसमे हम सबकी भलाई है लेकिन इस फैसले से मज़दूरों गरीबों बेसाहरो की परेशानी बहुत बढ़ जायेगी जिला प्रशासन को सामाजिक/धार्मिक संगठनो व राजनैतिक दलो के लोग जो जनता की सेवा मे लगे है उनको मदद करने से सड़को पर रोके न जाने की मांग जिलाधिकारी डा० ब्रह्मदेव राम तिवारी से की साथ ही मुस्लिम भाइयों से गुज़ारिश करते हुए कहा कि शब ए बारात मे 9-10 अप्रैल को रोज़ा रखकर घर पर ही कुरानपाक की तिलावत,सरातुल तस्बीह,नफ्ली नमाज़ो के साथ इबादत कर अल्लाह की बारगाह में कोरोना वायरस जानलेवा बीमारी से पूरे मुल्क को निजात देने, इस जानलेवा बीमारी ने जिसकों भी जकड़ रखा है उनको शिफा तंदुरुस्ती देने की दुआ करे व लाकडाउन का पालन करके अपने व अपने पूरे परिवार की हिफाज़त रखने की गुजारिश की।

Filed Under: Kanpur News

शबे बारात की रात्रि में उस्मानी ने लॉक डाउन में छूट दिए जाने की मांग की

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


कानपुर । लोकदल के राष्ट्रीय महासचिव प्रदेश अध्यक्ष शाकिर अली उस्मानी ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से 9 अप्रैल को शबे बारात की रात्रि में 6:00 बजे से लेकर 9:00 बजे तक लाख डाउन में उत्तर प्रदेश के मुसलमानों को छूट दी जाए जिससे सभी मुस्लिम भाई अपने अपने बुजुर्गों के कब्रों पर जाकर फातिहा पढ़ सकें और उनके मगफिरत की दुआ कर सके । उस्मानी ने आगे कहा कि शबे बारात की रात्रि में कब्रिस्तान में रोशनी करते हैं और कब्रो की सफाई करके उसे दुरुस्त भी करते हैं उत्तर प्रदेश का मुस्लिम समाज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के जनता कर्फ्यू नागरिकों को बचाने की लॉक डाउन मुहिम में कदम से कदम साथ दे रहा है ऐसे में मुस्लिम समाज एवं शबे बारात की रात्रि में लाख डाउन की छूट दिए जाने की मांग की है।

Filed Under: Kanpur News

कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखकर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने किया सघन आबादी क्षेत्र का दौरा

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । चीन के बुहान शहर से शुरू हुआ कोविड-19 पूरे विश्व में मानव जाति के लिए काल बनकर उभरा है,जिसके कारण रोजाना पूरे विश्व में हजारों इंसानों को अपनी जान से हाथ धोना पड़ रहा है । उसी कोविड-19 का असर भारत के अन्य शहरों के साथ कानपुर नगर में भी देखने को मिल रहा है,नगर में कोरोना पॉजिटिव का पहला केस गत दिनों नवाबगंज के एनआरआई सिटी में मिला था । परंतु जिला प्रशासन की लाख कोशिशों के बाद भी नगर में कोरोना पॉजिटिव केस में दिन-ब-दिन वृद्धि देखने को मिल रही है । नगर में कोविड-19 का आंकड़ा वर्तमान में एक दर्जन के पार पहुंच गया है । जिस कारण नगर प्रशासन इस अनदेखी बीमारी के प्रति पहले से और ज्यादा सजग हो गया है । इसीलिए जिला प्रशासन ने पहले से ज्यादा सख्त कदम उठाते हुए उन इलाकों को सील कर दिया है,जहां कोरोना वायरस का ज्यादा खतरा नजर आ रहा है और उन इलाकों में स्वास्थ्य विभाग की टीम लगाकर घर-घर जाकर संदिग्ध कोरोना संक्रमित की पहचान शुरू कर दी है । प्राप्त जानकारी के अनुसार जिलाधिकारी कानपुर ब्रह्म देव राम तिवारी ने स्वास्थ्य विभाग की 120 टीमें बनाई है । जिनको निर्देश दिया गया है कि कोरोना संक्रमित क्षेत्र के साथ-साथ समस्त नगर के घर घर जाकर कोरोना संदिग्ध की जांच करें जिससे विश्व में हाहाकार मचाने वाले इस अनदेखे दुश्मन से मुकाबला किया जा सके । जिलाधिकारी के निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने क्षेत्राधिकारी अनवरगंज सैफुद्दीन बेग के नेतृत्व में गम्मू खां का हाता,बेकन गंज,तलाक़ महल,कर्नलगंज,छोटे मियां का हाता, नीली पोस रोड,कायस्थाना रोड,रहमानी मार्केट आदि क्षेत्रों के निवासियों का घर घर जाकर परीक्षण किया व जानकारी की के उनके घर में किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम,बुखार आदि कोई बीमारी तो नहीं है,अगर किसी व्यक्ति में ऐसा लक्षण पाया जाता है तो उसका समय से इलाज किया जा सके और नगर में पैर पसार रहे अनदेखे दुश्मन को रोका जा सके । क्षेत्र की जनता को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ प्रभारी निरीक्षक कर्नलगंज देवेंद्र विक्रम सिंह व प्रभारी निरीक्षक बेकनगंज नवाब अहमद,उप निरीक्षक आसिफ सिद्दीकी, राजकुमार,सिपाही लुकमान,राहुल,शबाना,मोहम्मद अजहर, शादाब अली आदि लोग रहे ।

Filed Under: Kanpur News

पीएम का पैगाम मुस्लिम इलाके रोशन

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 05 अप्रैल मुल्क के वज़ीर ए आज़म की अपील पर कानपुर शहर के मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में मोमबत्ती, मोबाईल के फ्लैश ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र कर्नलगंज, चमनगंज, बेकनगंज, हीरामनपुरवा, जाजमऊ मेस्टन रॉड तोप खाना बाजार में अतीक अहमद,फातिमा,अब्दुल गनी,अब्दुल सलाम ज़ैद बिलाल शिबू गनी आदि लोगो ने अपने अपने इलाको में मोमबत्ती, मोबाईल ट्रार्च की रोशनी से जगमगा गये। मुल्क के वज़ीर ए आज़म जनाब नरेन्द्र मोदी साहब ने कोरोना वायरस की जंग मे अपने को अकेला महसूस करने वालों के जज़्बे को जगाने देश के नागरिकों को कोराना वायरस की जंग मे एकजुटता के पैगाम को आम किया।

मोहम्मदी यूथ ग्रुप की अपील पर 24 मार्च से रोज़ घरों की छतों, आंगनो व कमरों मे रात 10 बजे अज़ाने दी जा रही है आज भी 10 बजे रात अज़ाने हुई अज़ान की बरकत से अल्लाह कोरोना वायरस से हिंदुस्तान को निजात देने की दुआएं हुई।

इखलाक अहमद डेविड, मोहम्मद मुबश्शीर, परवेज़ सिद्दीकी, मोहम्मद फाज़िल, मोहम्मद हफीज़, मोहम्मद जावेद, मोहम्मद फरीद, मोहम्मद अतहर, अफज़ाल अहमद आदि लोगो ने अपने अपने इलाको को रोशन किया।

Filed Under: Kanpur News

दीप प्रज्वलन अर्थात आत्म दीपो भव: राकेश कुमार यादव

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सिद्धार्थ ओमर
कानपुर । माननीय प्रधानमंत्री के नेतृत्व में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस के इस जंग में स्वास्थ्य कर्मी,पुलिसकर्मी, मीडिया कर्मी,सफाई कर्मी व देशवासियों का मनोबल बढ़ाने के लिए आज रात नौ बजे नौ मिनट के लिए मोमबत्ती,दीया,टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट से नौ मिनट सामाजिक दूरी बनाकर प्रकाश किया गया। इससे करोड़ों देशवासियों ने प्रकाश की ताकत का परिचय दिया । पीपीएन इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य राकेश कुमार यादव ने बताया कि नौ मिनट तक समस्त जनमानस ने एहसास दिलाया कि हम सब अपने अपने घर पर रहकर कोरोनावायरस नाम के अंधकार को नष्ट करने के लिए हमारे देश ने सामूहिक संकल्प का प्रदर्शन किया है । दीप प्रज्वलन अर्थात आत्म दीपो भव: जो दीपक ज्ञान का प्रतीक है। दीपक की रोशनी रक्षा कवच व उर्जा का स्रोत है।वैज्ञानिक अवधारणा अनुसार वातावरण का ताप बढ़ेगा तथा वायरस समूल नष्ट होगा। रासायनिक क्रियाओं में सरसों का तेल में मैग्नीशियम,ट्राइग्लिसराइड तथा एलायल आइसोथायोसाइनेट होता है। एलायल के जलने सेव कीट-पतंगे आकर्षित होते हैं, और लौ की चपेट में वह नष्ट हो जाते हैं।

Filed Under: Kanpur News

शासन प्रशासन की जागरूकता के बीच चमन गंज में हुआ स्वास्थ्य परीक्षण

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

नदीम सिद्दीकी/सैय्यद आरिफ

कानपुर/जिले में कई लोग कोरोना पॉजिटिव पाये जाने से हरकत में आये स्वास्थ्य विभाग ने सामाजिक संस्थाओ द्वारा के साथ कई क्षेत्रों में स्वस्थ्य परीक्षण का अभियान चलाया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज चमन गंज में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिये डॉक्टरों के साथ मिलकर सामाजिक संस्था आशा ज्योति ने लोगो का स्वास्थ्य परीक्षण किया वही क्षेत्रीय लोगो ने थोड़े से संकोच के बाद परिवार सहित स्वास्थ्य परीक्षण कराया टीम के लोगो ने क्षेत्रवासियों को जागरूक करते हुए बताया कि ये जाँच आपको व आपके परिवार को घातक कोरोना संक्रमण से बचाव के लिये की जा रही है जिससे आप परिवार सहित सुरक्षित रहे वही क्षेत्र के कुछ सभ्रांत लोगो ने भी जागरूकता लाते हुए अपने आसपास के लोगो को समझाया कि आप लोग बिना भय बेफिक्र होकर स्वास्थ्य।विभाग की टीम को सपोर्ट करे तभी हम इस महामारी को देश से खदेड़ पाएंगे।एक समय आशा ज्योति टीम के लोगो को गलियों में जाने से भय असहजता भी महसूस हुई जिसकी वजह से उन्होंने सुरक्षा करते हए होहल्ला भी किया था जिसे भापकर क्षेत्रीय सभ्रांत लोगो ने उन्हें बिना डरे बेफिक्र होकर अपना कार्य करने को कहा।
स्वास्थ्य परीक्षण पर चर्चा करते हुए क्षेत्रीय नागरिक हाशिम ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान पुलिस विभाग ने बहुत ही अच्छे से लोगो को समझाया कि आप लोग बिना किसी भय के परीक्षण कराइये आपको कोई नुकसान नही होगा हालांकि लोग पहले से ही घरो से निकलकर परीक्षण करा रहे थे अधिकारियों की सहानुभति से लोगो को और हिम्मत मिली वही आशा संस्था के लोग भी डरे हुए थे उन्हें भी क्षेत्रीय पार्षद व सभ्रांत लोगो ने हिम्मत देकर लोगो के घरों में भेजा ताकि वो निडर होकर कार्य कर सके लोगो ने उन्हें चाय नाश्ता भी कराया।टीम को भी अच्छा फील हो रहा था भीड़ बढ़ने की वजह से स्टाफ में कमी दिखी इसके अलावा मेडिकल से सम्बंधित सामान जो जाच के दौरान जरूरी थे उसकी भी कमी दिखाई दी जिसकी वजह से टीम को कार्य बीच मे रोककर जाना पड़ा जाँच के दौरान लोगो से परिवार के नाम सहित नम्बर नोट किया गए अब तक किन लोगों के सम्पर्क में आये इसकी भी जानकारी ली गई।

मौके पर पहुचे डीएम ब्रह्म देव तिवारी ने लोगो मे जागरूकता लाते हुए कहा जिस किसी के सामने किसी को कोरोना जैसे लक्षण की समस्या आ रही हो हम उसे पहचान ले जिन एरियो में पॉजिटिव पाए गए है उनका अनुकरण कराना है जिससे ये बीमारी कही और न फैल सके क्षेत्र में रहने वाले तभी सुरक्षित रहेंगे जब उन्हें फैलने वाले संक्रमणों से दूर रख जाएगा इसके जरूरी है समाज के ज़िम्मेदार लोग,प्रशासन व हेल्थ टीम आपस मर सामंजस्य बनाकर कार्य करे लोगो मे जागरूक लाये जो लोग विरोध करे उन्हें प्यार से समझाये कि ये हम सबकी भलाई के लिये हो रहा है ब्रह्म देव ने मीडिया की तारीफ करते हुए कहा की मिडिया के द्वारा में लोगो मर जन जगरूकता फैलाना काबिले तारीफ है जो ये कार्य है समाज मे लोगों में इसके को फैलाव को रोकने में मीडिया का अहम रोल है जिसकी जितनी भी तारीफ की जाए कम है

लोगो मे जागरूकता लाने के लिये डीआईजी एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने कहा सर्वे द्वारा जो भी जाचे की जा रही है वो लोगो की भलाई के लिये है अगर कोई कोरोना पॉजिटिव हुए व्यक्ति के संपर्क में आया हो तो उसका समय रहते इलाज कराया जा सके।जिससे कोई अन्य व्यक्ति संक्रमित न हो पाए । जो लोग संक्रमित हुए है उनका इलाज कराया जा रहा है ये भी चेक किया जा रहा है संक्रमित हुए लोगो के संपर्क कौन लोग आए है उनका भी चेकअप किया जाएगा उनके क्षेत्र व घरो को सेनेटाइज किया जाएगा जिससे संक्रमण किसी अन्य को चपेट में न ले सके
उन्होंने आग्रह करते हुए कहा कि आप सभी लोग मुश्किल घड़ी में हमे कोऑपरेट करे अगर कोई ऐसा नही करता है तो वो अपराध की श्रेणी में आएगा उस पर कार्यवाही भी हो सकती है

Filed Under: Kanpur News

जननायक कर्पूरी सेना ने किया स्वच्छता सेनानियों का सम्मान

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

सफाई कर्मियों को सम्मानित कर जननायक कर्पूरी सेना ने पेश की अनूठी मिसाल,खुश हुए सफाईकर्मी

कानपुर । नगर को सफाई कर्मचारियों ने नियमित व एक नई उर्जा के साथ अपना लक्ष्य बनाकर स्वच्छ करने का बीड़ा उठाया है। जननायक कर्पूरी सेना ने भी इस दिशा में एक कदम उठाते हुए सफाई कर्मियों को सम्मानित करने का निर्णय लिया। वहीं अच्छा कार्य करने वाले सफाई कर्मचारियों को सम्मानित किया।
कर्पूरी ठाकुर पार्क केशवपुरम में रविवार को जननायक कर्पूरी सेना के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने सफाई कर्मियों को सम्मानित कर एक अनूठी मिसाल पेश की है। नगर में सार्वजनिक स्थानों पर नियमित सफाई करने वाले व गलियों को बिना किसी आदेश के स्वच्छ रखने वाले व अपनी जिम्मेदारी का पूरी तरह से निर्वाहन करने वाले सफाई कर्मियों को पुष्प माला पहनाकर व शाल भेंट कर सम्मानित किया व भोजन के पैकेट भी दिये गये। इस अवसर पर पहली बार मिले इस तरह के सम्मान से सफाई कर्मचारी इतने खुश हुए कि घंटों तक मिले सम्मान की सराहना करते रहे व चेहरे उत्साहित नजर आए।
सफाई नायक संजय हजारिया ने बताया कि साफ-सफाई में नागरिकों का सहयोग मिल रहा है। सम्मान से हम कर्मियों का उत्साह बढ़ा है। जननायक कर्पूरी पार्क केशवपुरम में 7 महिलाएं व 30 पुरुषों को संस्था के राष्ट्रीय प्रमुख श्याम नारायण सिंह ने विशेष पुरस्कार में ऊनी शाल से सम्मानित किया। शेष कर्मचारियों को मास्क आदि दिया गया। जिसमें सम्मानित किए गए जोन-6, सफाई इंस्पेक्टर राजीव बालियान, सफाई नायक संजय हजारिया, नगर निगम कर्मचारी संघ अध्यक्ष देवी दीन भाऊ व सफाई कर्मी दयाशंकर,शिवम,राज,सुशील,रन्नो,सुनीता,मुन्नी आदि को सम्मानित किया गया है। इसमें मुख्य रूप से अशोक सिंह ‘‘दद्दा’’,रोहित कुमार सिंह,पवन शर्मा,राजीव चैरसिया, दीपिका द्विवेदी,जीतू सविता,विजय निषाद आदि समस्त क्षेत्रीय लोगों उपस्थित रहे।👇👇👇👇👇👇👇

Filed Under: Kanpur News

ह्युमन काइंड वेल्फेयर संस्था के द्वार राशन एवं पके हुए खाने का वितरण

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज दिनांक 5-4-2020 को कानपुर मे सामजिक कार्य एवं समाज में विद्या के प्रति लोगों को जागरुक करने वाली संस्था *ह्युमन काइंड वेल्फेयर* की हेल्पलाइन के द्वारा अनेक कानपुर के छेत्रों में लोगों तक पका हूआ खाना सिविल लाइन्स स्थित रसोई से 475 पैकेट पका हूअ खाना दिया गया एवं ह्युमन काइंड वेल्फयर के कम्मुनीटी किचन से भी मुन्शीपूर्वा एवं जुही लाल कालुनी से खाना बना कर गरीब मजदूरों को बाटा गया एवं जो

लोग इस आपदा के समय में माली हालात से परेशान हैं और वोह किसी से कह नही सकते ,उनके घरों में कच्चा राशन भी दिया गया
इस कार्य मे हमारे साथ श्री अबुल हसन जी,श्री फैज़ बेग जी,अबरार मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

रेड जोन घोषित क्षेत्र में पुलिस कर रही ड्रोन से निगरानी

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । कोविड-19 के बढ़ते खतरे को देखते हुए नगर की सघन आबादी क्षेत्र को रेड जोन घोषित कर दिया गया है,और संबंधित थानों द्वारा उन इलाकों की ड्रोन कैमरे द्वारा निगरानी की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला प्रशासन ने नगर के सघन आबादी क्षेत्र चमनगंज,बेकनगंज,मोहम्मद अली पार्क,कंघी मोहाल,तलाक महल,कर्नलगंज,छिपियाना,गम्मू खां का हाता,छोटे मियां का हाता,नीली पोस्ट रोड,इफ्तिखारबाद,मुन्ना पुरवा,हीरामन का पुरवा आदि क्षेत्रों को रेड जोन घोषित कर दिया है । यहां के निवासियों से जिला प्रशासन ने अपील की है कि वह अपने घरों से बाहर ना निकले और लॉक डाउन का पूर्णतया पालन करें,कानून का पालन न करने वालों को जिला प्रशासन की तरफ से सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई ।

विदित हो कि पिछले दिनों कोरोना संदिग्धों की जांच में चार कोरोना मरीजों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन ने कोरोना महामारी से निपटने के लिए युद्धस्तर पर तैयारी शुरू कर दी थी । इसी क्रम में जिला प्रशासन की तरफ से चमनगंज,मोहम्मद अली पार्क,हलीम प्राइमरी स्कूल की तरफ सेनेटाइजर का छिड़काव भी किया जा रहा है जिससे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके,इसी के साथ थाना बेकनगंज के पुलिसकर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे से पूरे क्षेत्र की निगरानी की जा रही है,जिससे क्षेत्रीय जनता अपने घरों से बाहर न निकल सके।

Filed Under: Kanpur News

डॉ. कंचन ने गरीबो को खाने के साथ किया दवा का इंतेज़ाम

April 5, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है,कोरोना महामारी के कारण देश में गरीब दिहाड़ी मजदूर को एक वक्त का खाना मिलना मुश्किल हो रहा है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू कर दी है । गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है।
करोना वायरस के लॉक डाउन के दौरान डॉक्टर कंचन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बजरंग सेना ने आज जरूरतमंद लोगों को गरीब बस्तियों के बीच जाकर भोजन सामग्री वितरित की,डॉ कंचन शुकला ने कहा मध्यम व गरीब वर्ग लाक डाऊन के चलते परेशान हैं लोग अपने काम पर नहीं जा पा रहे हैं,देश की जनता आज आर्थिक तंगी से जूझ रहे हैं इसी को देखते हुए उन्होंने आज राहत सामग्री के साथ दवा के लिए जरूरतमंद लोगों को आर्थिक मदद भी पहुंचाई इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज देश के लोगों को आगे बढ़कर ऐसे लोगों की मदद करनी चाहिए,किसी भूखे का पेट भरना से बड़ा पूर्णय कोई नहीं है अतः समाज के धनवान लोगों को इस समय देश हित में मानवता की सेवा करनी चाहिए इसी दौरान लाक डाऊन मे निरंतर डॉक्टर कंचन के द्वारा भोजन पैकेट,दूध,आटा,दाल,चावल व अन्य सामग्री मलिन बस्तियों में बांटी जा रही है और जो लोग अपने घरों से दूर हैं रैन बसेरे में रह रहे हैं उनके लिए भी राहत सामग्री का वितरण किया जा रहा है।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 153
  • 154
  • 155
  • 156
  • 157
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure