• Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

UNT News

Uddhog Nagri Times

UNT NEWS

Breaking News

आइए हम बनाए स्वच्छ भारत
  • Home
  • About
  • Business
  • Crime
  • Entertainment
  • International
  • Special
  • Politics
  • Uttar Pradesh News
  • Legal
    • Terms & Conditions
  • Team
  • News Post

हयात ज़फर हाशमी अपने हाथ से बनाते हैं 2 हजार लोगों का खाना

April 9, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 19 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार से अधिक लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी अपने हाथों से 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 10 महिलाएं रोटियां बेलती है ।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी,हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,फैजान डीके, हाफिज़ बिलाल,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन, बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है।

Filed Under: Kanpur News

गुनाहों और नाफरमानी यों की वजह से आती है बीमारियां: मौलाना हाशिम अशरफी

April 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर । अल्लाह तआला अपने बंदों पर मां-बाप से ज्यादा मेहरबान है बीमारियां और वबाएं हकीकत में लोगों के गुनाहों और नाफरमानीओ की वजह से आती हैं कोरोना वायरस भारत समेत लगभग पूरी दुनिया में फैल चुका है इसलिए हमें चाहिए कि 9 अप्रैल (शबे बरात) की बरकत वाली मुकद्दस रात को अल्लाह की बारगाह में रोकर गुनाहों से तौबा करें इस से हिफाजत के लिए तौबा अस्तगफार, तिलावत और खूब खूब दुआ करें और अपने घरों में पाबंदी से नमाज अदा करें लॉक डाउन पर अमल करें और सरकार के निर्देशों का पालन करें इन खयालात का इजहार ऑल इंडिया गरीब नवाज काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष हजरत मौलाना मोहम्मद हाशिम अशरफी इमाम ईदगाह गदियाना ने किया उन्होंने तमाम मुस्लिम देशों के प्रमुखों प्रमुखों से अपील की है कि वह मदीना शरीफ पैग़ंबरे इस्लाम सल्लल्लाहू अलेही वसल्लम की बारगाह में हाजिरी दे और उन्होंने गुनाहों के जरिए अपनी जानो पर जो जुल्म किया है हुजूर से उसकी माफी मांगे और हुजूर के सदके रो-रो कर दुआ करें इंशा अल्लाह इस अज़ाब से निजात हासिल होगी स्पष्ट हो कि यहूदी,मुस्लिम,गैर मुस्लिम देशों समेत पूरी दुनिया के प्रमुखों को चाहिए कि उनकी जनता,गलत नीतियों,गलत पॉलिसी,बेजा टैक्स,जबरी कानून,सरकारी दबाव से परेशान हैं वह लोग उसकी इस्लाह करें और उनकी तरफ से जो भी कमी हो उसको दूर करें बहुत सी जगहों पर जनता हुकूमत की ना अहली की वजह से भुखमरी का शिकार है गरीब जनता हुकूमत का कर्जा और सूद अदा न कर पाने की वजह से फांसी पर लटक जाती है प्रमुखों इन गलतियों को दूर करें जनता को खुश रखें जनता की खिदमत में अल्लाह की रजा है और अल्लाह की रजा से हर बीमारी का खात्मा है ।

Filed Under: Kanpur News

कानपुर फाइट कोविड19 के हीरो समीर व उन की टीम

April 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

http://www.untnews.in/wp-content/uploads/2020/04/VID-20200407-WA0026.mp4

इखलाक मिर्ज़ा/मो.अनीस
कानपुर । पूरा देश कोविड-19 कोरोना वायरस से लड़ रहा है इस लड़ाई को जीतने की लिए लॉक डाउन चल रहा है ।इस लड़ाई में हर व्यक्ति किसी न किसी तरह से शासन प्रशासन का सहयोग कर रहा है । शहर में भी कोरोना से लड़ता के ब्लाक किदवई नगर निवासी समाज सेवक समीर चतुर्वेदी नामक युवक व उनकी टीम सही मायने में सरकार का सहयोग करते हुए आम शहरी को इस कोरोना फाइट में राहत पहुचाने का कार्य कर रही हैं अपने निजी साधन वा पैसे से जनता को सैनिटाइज व स्क्रीनिंग कर रहे हैं । समीर व इनकी टीम इस महामारी की भयावता को समझते हुए लॉक डाउन से पहले ही सेनिटाइजर मशीन व स्केनर मंगा लिया था । हमारे संवाददाता को समीर ने बताया कि पिछले महीने की 25 तारीख से इस कार्य मे लगे हुए हैं ।

उन् के अनुसार अभी तक लगभग प्रतिदिन 1000 लोगों की स्क्रीनिंग व सैनिटाइज कर रहे है तथा किदवई नगर,बारादेवी,ट्रांसपोर्ट नगर चौराहा,गौशाला चौराहा,रामादेवी, पराग दूध डेयरी आदि क्षेत्रों में सेनिटाइजर कर चुके हैं तथा बिना किसी सरकारी मदद के यह कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रहे है । वो शहर वासियों के साथ पुलिस व पुलिस की गाड़ियों को भी सेनिटाइजर कर रहे हैं । जिस को हमारे सवांददाता ने किदवई नगर की गाड़ी को सेनिटाइजर करते हुए कैद किया

एक सवाल के जवाब में समीर ने बताया कि अगर थर्मामीटर में अगर किसी का टम्प्रेचर 100 के ऊपर आने पर उस के कोरोना के लक्षण हो सकते हैं उन्होंने बताया कि अभी तक केवल एक ही व्यक्ति 104 टम्प्रेचर का मिला था जिस को स्थानीय थाना चकेरी में दे दिया था । वहीं इस का लाभ लेने वाले इन के कार्य से खुश हो रहे हैं वहीं समीर और उन की टीम को दुआएं भी दे रहे हैं । समीर और उन की टीम का कहना है कि जब तक कोरोना वायरस पर नियंत्रण नही हो जाता तब यह कार्य जारी रहेगा।समीर चतुर्वेदी के साथ उनकी टीम में रंजीत,विवेक दिवाकर,राजू,सुन्दर कुशवाहा आदि लोग शामिल है । यूएन टी की टीम इन के जज्बे और कार्य को सलाम करती है ।

Filed Under: Kanpur News, Special

जौहर एसोसिएशन 34 हजार लोगों को खिला चुकी है भोजन

April 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

आखरी दिन तक जारी रहेगी मुहिम-हयात ज़फर हाशमी

कानपुर । आज एमएमए जौहर फैन्स एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी की अगुवाई आज 17 दिनों से लगातार दोनों वक्त का खाना 2-2 हजार लोगों को वितरण किया जा रहा है। काशीराम कालोनी फेस-2,कोपरगंज तलव्वामंडी,बकरमंडी कमेले वाला कब्रिस्तान,इफ्तिखाराबाद, बेगमपुरवा,रावतपुर गांव,कल्याणपुर बस्ती आदि क्षेत्रों में निरंतर खाना पहुंचाकर किसी को भी भूखा ना सोने का संकल्प लिया।
राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी ने बताया कि 22 मार्च को जनता कर्फ्यू के दिन होटलों के बाहर बैठने वालों, ठेले वालों, सड़क पर रहने वाले के लिए खाने की शुरुआत की थी जो आज तक जारी है 200 लोगों के लिए पहले दिन खाना बना था आज 2 हजार लोगों के लिए बन रहा है अल्लाह जौहर एसोसिएशन से काम ले रहा है और यह काम उस वक्त तक चलेगा जबतक मेरा रब चाहेगा।
हाशमी ने कहा कि खाना रोज़ बटेगा जरुरत पडने घर घर भी बेच दूंगा मगर किसी को भूखा नही रहने दूंगा इंशाअल्लाह जौहर एसोसिएशन के मुख्य कार्यालय को इंसानियत का किचन बनाया गया जिसमे एसोसिएशन के 30 पदाधिकारी 2 हजार लोगों के लिये खाना बनाते हैं 15 महिलाएं रोटियां बेलती है।
यहां राष्ट्रीय अध्यक्ष हयात ज़फर हाशमी, हाफिज़ मोहम्मद फैसल जाफरी,मोहम्मद इलियास गोपी,जावेद मोहम्मद खान, सैफी अन्सारी,एहतेशाम बरकाती,साकिब अन्सारी,मोहम्मद ईशान,एहसान अहमद,मोहम्मद शहरोज़,फैजान डीके,हाफिज़ बिलाल,हसीन ज़फर हाशमी,शबीना तबस्सुम,शाहीन,बेबी नाज़,रुखसार,मुश्तरी बेगम,जुल्फी,गुलशन,रुबी आदि की मेहनतों से खाना बनाया जाता है ।

Filed Under: Kanpur News

पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शादी के संस्कार प्रेम पूर्ण हुए-योग गुरु ज्योति बाबा

April 7, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कानपुर 7 अप्रैल । कोरोनावायरस के चलते 21 दिनों के कंप्लीट लॉक डाउन में पान मसाला,तंबाकू,सिगरेट व अन्य नशा छोड़ने वालों में शरीर का बेहतर रक्तचाप व हृदय की स्वस्थ धड़कन होने के साथ शादी के सफल प्रेमपूर्ण संस्कार और आनंदित हुए है उपरोक्त बात विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर सोसायटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ,नशा हटाओ,पेड़ लगाओ अभियान के तहत सबका स्वास्थ्य सबका विकास एकल संगोष्ठी में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कहीं ,ज्योति बाबा श्री ने आगे कहा कि प्रदेश के जनप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पान मसाला,तंबाकू पर प्रतिबंध लगाकर करोड़ों युवाओं को जवानी में बुढ़ापे के दर्शन से ही नहीं बचाया है बल्कि कोरोनावायरस की चेन तोड़ने का काम भी इसके द्वारा किया है । कानपुर में जहां पहले से ही टी बी,दमा व सब म्यूकसफाइब्रोसिस कैंसर की प्रथम अवस्था के रोगी खतरनाक सीमा तक मौजूद हैं ऐसे में उनके शरीर की कमजोर रोग प्रतिरोधक क्षमता कोरोनावायरस का घर बन कर तबाही फैला सकती है,इसीलिए बेहतर परिणाम के लिए आपके द्वारा पान मसाला,तंबाकू पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने के साथ नशे की सभी दुकानें लॉक डाउन कर प्रदेश के 25 करोड़ लोगों के जीवन को बचाने का अलौकिक काम किया है इसके लिए नशा मुक्ति युवा भारत परिवार आपकी कोटि-कोटि प्रशंसा करता है,ज्योति बाबा ने देश के सभी भैया बहनों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचने के लिए पूर्ण रूप से घर पर रहे और सरकार की सभी गाइडलाइंस का पूर्ण पालन करें , क्योंकि जीवन है तो सुख सुविधाएं और पैसा फिर मिल जाएगा । ज्योति बाबा ने अकेलेपन , नशे के विड्रोल सिम्टम्स से बचने व अनचाहे डर को दूर करने हेतु योग ज्योति नशा मुक्त हेल्पलाइन नंबर 8896225064 पर परामर्श हेतु निशुल्क संपर्क कर सकते हैं ।

Filed Under: Kanpur News

आदर्श नागरिक सेवा संस्थान लगातार कर रही पैदल यात्रियों एवं झोपडियो में रहने वाले मजदूरों के भोजन पानी की व्यवस्था

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

👇👇👇👇👇👇👇👇
कानपुर । आदर्श नागरिक सेवा संस्थान एवं एंटी क्राइम कमीशन के द्वारा प्रतिदिन रोज लंच पैकेट गरीबों और लाचार को भी भोजन वितरण किया गया और प्रतिदिन की तरह आज भी कोट से लेकर टाटमिल के पास भोजन वितरण किया गया ।

👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों से अपील करती है कि जिनको खाने की समस्या है वह इस नम्बर- 9473862626 पर संपर्क कर सकते है

👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान के द्वारा प्रतिदिन कुछ भोजन पैकेट अहिरवाह चौकी मे भी दिये जा रहे है जिससे की वह भोजन पैकेट भी पुलिस की मदद से जरुरत मंद लोगों तक पहुंच सके ।

👇👇👇👇👇👇👇👇
संस्थान लोगों को कोरोना के बचाव की जानकारी देती है । और एक दूसरे से सोशल डिस्टैन्सिंग को भी बनाये रखने की अपील करता हूं आपकी सोशल डिस्टेंसिंग कोरोना की महामारी वायरस से निजात दिला सकता है हमारी देशवासियों से अपील है घर पर रहिए स्वस्थ रहिए ।

👇👇👇👇👇👇👇👇
नागरिक सेवा संस्था के संयोजक प्रदीप चौधरी,दिलीप शर्मा, सोनू कठेरिया,पारुल सिंह,आशु प्रताप सिंह,नमो नारायण दीक्षित,संजय कुमार,चंद्र मौली अग्निहोत्री यह सब दिन रात गरीबों की सेवा के कार्य में लंच पैकेट का सहयोग किया।

Filed Under: Kanpur News

जरूरतमंदों की मदद,पुलिस और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बांटा राशन

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

कईं ऐसे संभ्रात परिवार थे जो लंच पेकेट नहीं पसंद कर रहे थे कहते कि हम खाना बना कर खा सकते बस राशन मिल जाए । इसी कडी मे सभी को आटा चावल आलू वगेरह उपलब्ध कराया गया ।

शावेज़ आलम

कानपुर । घंटाघर चौराहा पर जरूरतमंदों के लिए सी ओ कलक्टर गंज श्वेता यादव व इंस्पेक्टर हरबंस मोहाल सतीश कुमार सिंह एवं संजीव दीक्षित के साथ मिलकर लखनपुर निवासी गुलशन आनन्द प्रेम आनन्द कृष्णा आनंद उदित कुणाल प्राची अनुराधा दीक्षित पी के शुक्ला ने घंटा घऱ से राशन देने की शुरुआत की जो हरबंस मोहाल सीता राम मोहाल कुली बाजार जी टी रोड आदि विभिन्न एरीयो मे 400 लोगों को वितरण किया .गुलशन आनन्द ने बताया कि हमारे परिवार के सभी लोगों ने प्रशासन के सहयोग से लॉक डाउन चलते हुए जो परिवार जरूरतमंद थे को खाद्य सामग्री दी और श्वेता यादव जी संजीव दीक्षित जी के सोशल डिस्टेंस के नियमों का ध्यान देते राशन वितरण कराया मुख़्य रूप से कलेक्टर गंज क्षेत्राधिकारी श्वेता यादव थाना हरवंश मोहाल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह एल आई यू संजीव दीक्षित आदि लोग मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

कोरोना मिटाने व नशा के विरुद्ध जंग जीतने के लिए ज्योति बाबा ने देश के 130 करोड़ भारतीयों के साथ दीप प्रज्वलित किया

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आवाहन पर कोरोना को भारत से मिटाने हेतु 130 करोड़ भारतीयों ने दीप प्रज्वलन कर अपनी सामूहिक एकता की रोशनी दुनिया में फैलाई,उपरोक्त बात सोसाइटी योग ज्योति इंडिया के तत्वाधान में कोरोना मिटाओ नशा हटाओ हरियाली बढ़ाओ अभियान के तहत 5 अप्रैल रात्रि 9:00 बजे 9:00 दीपक 9 मिनट तक घरों की रोशनी को बंद कर प्रज्वलित कर एकता प्रदर्शित करने के बाद एकल संबोधन में अंतरराष्ट्रीय नशा मुक्त अभियान के प्रमुख योग गुरु ज्योति बाबा ने कही ,ज्योति बाबा ने कहा कि देश में कुछ लोगों की गलत हरकतों के चलते हमारी जंग कमजोर न पड़कर, बल्कि और तेज होगी।क्योंकि कोरोनावायरस से भारत जीतेगा,130 करोड़ लोगों का सामूहिक प्रकाशपूर्ण बल न सिर्फ भारत से कोरोना को मिटाएगा,बल्कि दुनिया को भी प्रेम और स्वास्थ्य की रोशनी से आलोकित करेगा।

Filed Under: Kanpur News

शबे बारात पर इमाम व मोअज्जिन कब्रिस्तानो में जाकर मोहल्ले के तमाम मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़ें-शहरकाजी

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment

घरों में रहकर शबे बारात की इबादत,नजरों नियाज़ और रात को खुसूसी इबादत कर इस ख़तरनाक मर्ज से निजात की दुआएं करें

हलवा बनाकर उस पर फातिहा करा दें बाकी अपने बाप-दादा के इसाले सवाब के लिए कच्चे खाने दाल,चावल आटा आदि
पर करें

मोहल्ले के इमाम से सम्पर्क करते हुए किसी एक जगह पर कच्चा राशन जमा कराएं ताकि उस राशन से आने वाले दिनों में दिगर लोगों की मदद का इंतजाम किया जा सके

इस संबंध में निशुल्क भोजन वितरण कर रहे लोगों व कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है

कानपुर । शहर काजी ने मुस्लिम समुदाय के महत्वपूर्ण पर्व शबे बारात(शुभ रात) को लेकर शहर के प्रमुख उल्मा व अइम्मा तथा बुद्धिजीवियों के साथ रूपम चौराहा बेकन गंज स्थित गरीब नवाज़ हाल में एक मीटिंग की जिसमें शहर क़ाज़ी कानपुर ने उलेमाओं के साथ शबे बरात से सम्बंधित तमाम पहलुओं पर गौरो फिक्र किया ।
ज्ञात हो कि शबे बारात यानी शुभ रात मुसलमानों के पर्वों में एक महत्वपूर्ण पर्व है जिसमें मुस्लिम धर्म के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर फूल माला चढ़ाकर उन्हें याद करते हैं और शहर भर के कब्रिस्तान में लाखों की तादाद में पहुंचकर अपने अपने पूर्वजों की कब्रों पर रोशनी करते हैं साथ ही रात भर मस्जिद में हजारों की तादाद में लोग नमाज पढ़ते हैं इसी को लेकर लोगों में बेचैनी है कि अब किस तरह से हम कब्रिस्तान पहुंचे अपने पूर्वजों को याद करें इसी के चलते शहर काजी ने प्रमुख लोगों की मीटिंग बुलाकर इस अहम मसले पर चर्चा की जिस पर शहर काजी ने कहा कि दुनिया भर में कोरोना वायरस जैसी महामारी फैली हुई है जिसको देखते हुए देशभर में व शहर में लॉक डाउन है जिसको देखते हुए हमें लॉक डाउन का पालन भी करना है । बैठक में शहर काजी मौलाना मोहम्मद आलम रजा खान नूरी ने यह ऐलान करते हुए शहर के तमाम लोगों से अमल करने की अपील की । इस बार 9 अप्रैल दिन जुमेरात को शबे बारात है उस दिन सभी मुसलमान अपने अपने घरों में रहकर शबे बारात की इबादत,नजरों नियाज़ और रात को खुसूसी इबादत कर इस ख़तरनाक मर्ज से निजात की दुआएं करें । हज़रत उवैस करनी तथा अपने बाप दादा के नाम फातिहा का इंतजाम करें और उस खाने को अपने आस पास के गरीबों में बांटने हेतु पहले से ही जरूरत मंद का चुनाव कर लें,इसमें मोहल्ले के इमाम का सहयोग लें । इस मौके पर ध्यान रखें कि सिर्फ हलवा बनाकर उस पर फातिहा करा दें बाकी अपने बाप-दादा के इसाले सवाब के लिए कच्चे खाने दाल,चावल आटा इत्यादि को मोहल्ले के इमाम से सम्पर्क करते हुए किसी एक जगह पर जमा कराएं ताकि उस राशन से आने वाले दिनों में दिगर लोगों की मदद का इंतजाम किया जा सके ।
इस संबंध में निशुल्क भोजन वितरण कर रहे लोगों व कमेटियों से भी सम्पर्क किया जा सकता है । मस्जिदों के इमाम व मोअज्जिन की जिम्मेदारी है कि अपने क्षेत्र के तमाम लोगों की जानिब से उनके मरहूंमीन के लिए फातिहा पढ़कर एसाले सवाब करने का काम करें । कब्रिस्तानों की साफ सफाई पर मामूर खुद्दाम की जिम्मेदारी है कि वह अपने जिम्मे के कब्रिस्तानों की शबे बरात और इस मोहलक करोना वायरस से बचाव हेतु खूब साफ सफाई सुनिश्चित करें । याद रखें उस रात पटाखे और आतिशबाजी जो शरीयत के लिहाज से भी नाजायज है उससे कतई बचें । मीटिंग में मुख्य रुप से मौलाना मुफ्ती मोहम्मद हनीफ बरकाती,कारी कासिम हबीबी, कारी अब्दुल मुत्तलिब,महबूब आलम खान,कारी सगीर आलम हबीबी,मुफ्ती रफी अहमद निजामी,मौलाना साकिब अदीब , मौलाना गुलाम मुस्तफा,मौलाना शाह आलम,डा.एम ए खान, अफजाल अहमद, इस्लाम खां आज़ाद, सादाब कानपुरी इस्लाम खान चिश्ती,मोहम्मद सरताज,मोहम्मद आमिर खान हाफिज दानिश,अल्ताफ आलम आदि मौजूद रहे ।

Filed Under: Kanpur News

आई0आई0ए0 के चेयरमैन ने गरीबों को भोजन वितरण किया

April 6, 2020 by UNT NEWS Leave a Comment


हफ़ीज़ अहमद खान
कानपुर । विश्व में फैली कोरोना महामारी से जहां विश्व में कोहराम मचा है जिसका आंशिक असर भारत में भी है तो वही देश में हर तरफ गरीबों के मददगारो ने भी अपनी भूमिका का निर्वहन करते हुए गरीबों के खाने की व्यवस्था शुरू की हुई है । गरीबों के लिए सामाजिक संस्थाओं ने हमदर्दी का हाथ बढ़ाया तो वही राजनीतिक व्यक्तियों ने भी इस संकट की घड़ी में देश के गरीबों के लिए अपने द्वार खोल दिए जो यह दर्शाता है कि भारत में आज भी मानवता का राज है । प्राप्त जानकारी के अनुसार,चौबेपुर आईआईए चेयरमैन परिमल बाजपेई सचिव निलेश कुमार एवं शशांक त्रिवेदी ने चौबेपुर क्षेत्र के कालरा भट्टा विष्णु भट्टा सरन भट्टा समेत चौबेपुर के कई इलाकों में मजदूरों,गरीब परिवारों को भोजन वितरण किया । परिमल बाजपेई ने कहा कि कोई भी गरीब परिवार लॉक डाउन के दौरान भूखा नहीं रहेगा ईट भट्टों पर जाकर उन्होंने कहा कि किसी को कोई दिक्कत हो तो सूचना दें तत्काल राहत सामग्री पहुंचाई जाएगी ।

Filed Under: Kanpur News

  • « Previous Page
  • 1
  • …
  • 152
  • 153
  • 154
  • 155
  • 156
  • …
  • 188
  • Next Page »

INTERNATIONAL NEWS

पूर्वजों की मुक्ति को लगाई गंगा में डुबकी

मैप एजुकेशन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा जश्ने परवाज 2022 का हुआ आगाज

वसीम रिज़वी ने मुल्क में बद अमनी इंतेशार व इफ्तेराक़ फैलाने की मज़मूम हरकत की है-ख़ानक़ाह सफ़विया,सफ़ीपुर

उर्स गरीब नवाज पर राजिस्थान सरकार की पाबंदी, हयात ज़फ़र ने मुख्यमंत्री को लिखा खत

साहिल बी० श्रीवास्तव बने नेशनल ह्यूमन राइट्स कॉंफिडरेशेन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी

SPECIAL NEWS

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

ओम जन सेवा संस्थान द्वारा लगाया गया ब्लड डोनेशन कैंप

कानपुर मेट्रो: चुन्नीगंज से लॉन्चिंग को तैयार ‘नाना’ टनल बोरिंग मशीन; लॉन्चिंग शाफ़्ट से नीचे उतारा गया

महिला शिक्षण एवं प्रशिक्षण केंद्र गोरखपुर द्वारा गांधी शिल्प बाजार का किया गया आयोजन

वर्ष 2023 में भारतीयों को हज की यात्रा पर जाने की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरु,अंतिम तिथि 10 मार्च 2023 है

NATIONAL NEWS

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर हाई अलर्ट: महाकुंभ को लेकर सुरक्षा इंतजाम सख्त

डीटीएस में हज यात्रियों के लिए निशुल्क आवेदन की सुविधा

आईरा प्रेस क्लब ने प्रदेश कार्यालय नौबस्ता और घण्टा घर मे किया झंडा रोहण

आईरा प्रेस क्लब कार्यालय में 73वां गणतंत्र दिवस मनाया गया

समाजवादी युवा जन सभा ने योगी सरकार के खिलाफ चलाया हस्ताक्षर अभियान

CRIME NEWS

दिल्ली से लखनऊ जा रही महिला यात्री का चोरी हुआ बैग बरामद, जीआरपी कानपुर सेंट्रल ने दिखाई तत्परता

थाना सेन पश्चिमपारा की रात्रि गश्त की खुली पोल, कई निर्माणाधीन मकानों में हुई चोरी

मंगेतर को गोली मार कर हत्या करने वाला आरोपी पूर्व पुजारी गिरफ्तारी, हरबंश मोहाल पुलिस को मिली सफलता

कानपुर पुलिस ने शातिर चोरों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा

कानपुर: गोल्डी मसाले की दुकान पर लाखों की चोरी, व्यापारियों में आक्रोश

KANPUR NEWS

कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर पुलिस ने गुमशुदा महिला को किया बरामद

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

कानपुर में धूमधाम से मना ऐतिहासिक गंगा मेला, होली के रंग में सराबोर हुआ शहर

प्रवासियों की सुविधा के लिए नई पहल: कानपुर से नई दिल्ली तक होली विशेष रेल सेवा

HEALTH NEWS

गैस्ट्रो लिवर हॉस्पिटल ने आयोजित की प्रथम क्लिनिकल अपडेट कांफ्रेंस, चिकित्सा जगत को मिली नई दिशा

डॉ. साक्षी कुमारी को मिले मानद पीएचडी पुरस्कार

डीटीएस में निशुल्क दंत चिकित्सा कैम्प का आयोजन हुआ

जश्ने ईद ए मिलादुन्नबीﷺ के मौके पर रक्तदान शिविर वा हेल्थ-चेकअप कैम्प का हुआ आयोजन

सामाजिक कार्यों में अग्रणी ओम जन सेवा संस्थान की टीम ने चाय बिस्किट किया वितरण

UTTAR PRADESH NEWS

IKAAI फैशन और लाइफस्टाइल एक्जीबिशन ने कानपुर में बिखेरा जलवा

करौली शंकर महादेव का मेमोरी प्यूरिफिकेशन प्रोग्राम MP2 का प्रथम कार्यक्रम संपन्न

दोबारा काॅपी चेक करने की मांग को लेकर बीएएमएस छात्रों ने किया प्रदर्शन

सड़क दुर्घटनाओं से बचने के लिए साइकिल पर लगाए रिफ्लेक्टिव स्टीकर

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने कक्षा 10वीं, 12वीं परीक्षा की तारीख घोषित की

© 2025 UNT News. All Rights Reserved · Log In

Built on WordPress with the Terragon Child Theme for the Genesis Framework
© Copyright All Rights Reserved. 2017 UNT News Powered By Webcure